ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Jamshedpur News: आदिवासी रैयत जमीन पर अवैध कब्जा
- Dumka News : वरिष्ठ पत्रकार सियाराम शरण सिंह बने प्रदेश सलाहकार
- GoddaNews: 18 एससी, एसटी पिड़ितों को अनुदान भुगतान किया गया
- Rewari News : ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के आरोपियों को किया गिरफ्तार
- Pakur News: हिरणपुर प्रथम वर्गीय के पशु चिकित्सक पदाधिकारी कार्यालय से गायब रहने से ग्रामीणों ने विरोध जताया।
- Rewari News : लेखक रणबीर सिंह की कलम से...... आर्टिकल..... अर्धसैनिक यानि आधा अधूरा
- Rewari News : कोविड-19 हैल्थ बुलेटिन : 26 सितंबर : शनिवार को 92 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 72 नए पॉजिटिव मिले :
- Bhagalpur News:बिहपुर विधानसभा के चुनाव में चेहरे पर नहीं मुद्दे पर होगी बात
- Bhagalpur News:
- Bhagalpur News:विदेशी शराब के 150 बोतल के साथ ओटो चालक गिरफ्तार
- Godda News: नबालिक बच्चों के लिए सड़क पर वाहन चलाने पर प्रतिबंध
- Jamshedpur News : जीएसटी एवं खनिज राजस्व के मांग पर उपायुक्त कार्यालय में प्रर्दशन सौंपा ज्ञापन।
- Dumka News: सालतला में सेंगेल अभियान का पुतला दहन कार्यक्रम
- Rewari News : जरुरतमंद सामाजिक सुरक्षा योजनायो का लाभ उठाए- जसवंत कसाना
- Rewari News : कंपनी ने सुठाना में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 490 लोगों ने कराया हेल्थ चेकअप कैम्प
- Rewari News : भाजपा सरकार एक के बाद एक जन विरोधी कानून पास करने में लगी : कैप्टन अजय
Jamshedpur News: आदिवासी रैयत जमीन पर अवैध कब्जा Posted: 26 Sep 2020 10:43 PM PDT
ग्राम समाचार संवाददाता, जमशेदपुर: भूमि माफिया एंव राजस्व पदाधिकारी के मिलीभगत से आदिवासी रैयत जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखणड-2 के नाचोसाई गांव के सुंडी डुगरी के 10 एकड़ 60 डीसमिल जमीन तथा सदन डुगरी के 6 एकड़ जमीन लिडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं श्री मेटल्स दवद्वा फर्जी ग्राम सभा कर अवैध रूप से रैयत जमीन को लीज लेकर उत्खनन कार्य किया जा रहा है। उतखन कार्य से आदिवासी भूमिज गांव के परंपरागत पिरकाड़ सूसून आखड़ा, माग बुरू आंकड़ा एंव मासना घाट प्रभावित है तथा 500 से अधिक पेड़ काटे गए जिसमें साल, महुआ,सागवन,शीशम एवं अनेक फलदार पौधे भी शामिल है। गांव वालों के माने भूमि माफिया भोले भाले गांव वाले को पहले वरगला कर अपने जाल में फंसाकर इस प्रकार के काम के पृष्ठ भूमि तैयार करते हैं, फिर राजस्व कर्मचारी व कंपनी मिलकर काम को अंज़ाम तक पहुंचते हैं। पदाधिकारी पांचवीं अनुसूची , छोटा नागपुर काश्तकारी अधिनियम एंव पैसा जैसे आदिवासी के जमीन को सुरक्षा प्रदान करने वाली नियमों को आड़ में रखते कर यह काम निजी स्वार्थ व लालच में करते हैं। इससे लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। वे यह सब देख कर खिलाफ आंदोलन करने के लिए संगठित व उग्र हो रहे है। कालीदास मुर्मू, ग्राम समाचार, जमशेदपुर। | ||
Dumka News : वरिष्ठ पत्रकार सियाराम शरण सिंह बने प्रदेश सलाहकार Posted: 26 Sep 2020 10:30 PM PDT
ग्राम समाचार दुमका । AISM जर्नलिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार सियाराम शरण सिंह को दुमका जिले से ऐसोसिएशन का प्रदेश सलाहकार मनोनित किया है.वरिष्ठ पत्रकार सियाराम शरण दुमका के दैनिक जागरण समाचार पत्र से हैं और इससे पूर्व वे अन्य समाचार पत्रों में भी काम कर चुके हैं. इस बात की जानकारी प्रदेश कमिटी को संथाल परगना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय ने दी है. बधाई देने वाले :- प्रदेश सलाहकार बनने पर ऐसोसिएशन की ओर से सियाराम सिंह को प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया,सह प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,उपाध्यक्ष मो.सईद,प्रदेश सलाहकार राघव सिहं,दुमका जोन के प्रभारी मृत्युंजय पांडेय ,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,अमित मिश्रा,राजेश जैसूका समेत अन्य सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है. | ||
GoddaNews: 18 एससी, एसटी पिड़ितों को अनुदान भुगतान किया गया Posted: 26 Sep 2020 10:24 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 26.09.2020 को उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं मॉनिटरी समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में विधायिका महागामा अनुमंडल क्षेत्र दीपिका पांडे सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन, सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, , सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे| बैठक में उपायुक्त के समक्ष जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा बताया गया कि कुल 16 पीड़ितों को राहत अनुदान देने की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसमें से पीड़िता भुनेश्वरी देवी का खाता देना बैंक छत्तीसगढ़ का होने के कारण पे/ आईडी नहीं खुल रहा है, शेष 15 एवं पूर्व मे स्वीकृत 3 कुल 18 पीड़ितों को राहत अनुदान राशि का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से कर दिया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा को उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि भुवनेश्वरी देवी के खाता के संबंध में एलडीएम कोऑर्डिनेट कर मुआवजा राशि का भुगतान करने की कार्यवाही करेंगे।* *जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा यह भी बताया गया कि पुलिस अधीक्षक गोड्डा से द्वितीय किस्त राशि का भुगतान हेतु आरोप पत्र की प्रति पत्रांक 3273 दिनांक 22.09.2020 से 49 पीड़ितों का प्राप्त हुआ है परंतु आरोपपत्र की प्रति अपठनीय है। पुलिस अधीक्षक गोड्डा द्वारा पुनः स्पष्ट प्रति जिला कल्याण पदाधिकारी को भेज देने का आश्वासन दिया गया है।जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा कुल 10 अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति पीड़ितों को राहत अनुदान स्वीकृत हेतु थाना वार कांड संख्या धारा सहित अंकित कर सरकार के प्रावधान के अनुसार देय राशि से संबंधित सूची समर्पित की गई जिसपर उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए सर्वसम्मति से राहत अत्याचार अनुदान राशि भुगतान की राशि स्वीकृति प्रदान की गई` | ||
Rewari News : ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के आरोपियों को किया गिरफ्तार Posted: 26 Sep 2020 08:25 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : माडल टाउन थाना पुलिस ने थाना ईलाका के तीन जगहों से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अलवर के रामचंद्पुरा निवासी दीपक उर्फ दीपू, गर्वित उर्फ गोलू निवासी कठुवास जिला अलवर और चोरी किये हुए ट्रेक्टर ट्राली को खरीदने वाले कबाडी अब्दुल गफ्फार निवासी अलीबाग कॉलोनी हाल आबाद श्री सुख सागर वैष्णो होटल/कबाडी की दुकान जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। जांच कर्ता ने बताया कि 4/5 सितंबर की रात को गांव कालाका निवासी जय सिंह के घर के सामने से ट्रैक्टर व अशोक कुमार के घर के सामने से प्रेशर ट्राली लोहा के टायर चोरी हो गए थे और सितम्बर की रात्री को विजय पाल निवासी मांढैयां कलां से ट्रेक्टर और उसी रात्रि अजित सिंह निवासी खलीलपुरी के घर के सामने से पानी का टैंकर चोरी करने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू की थी। जो जांच में पुलिस ने गांव काठूवास निवासी आरोपी गर्वित को पहले ही गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया था और वीरवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी दीपक उर्फ दीपू को भी गिरफ्तार कर लिया था. थाना मॉडल टाउन पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने बतलाया की उन्होंने चोरी की हुई ट्राली को बिलासपुर में कबाड़ी की दुकान पर बेच दिया है. जिस पर पुलिस ने कबाडी को शुक्रवार को गिरफ्तार करते हुए कबाडी की दुकान से चोरीशुदा ट्राली बरामद की और आरोपियों से चोरी में प्रयोग की गई मोटर साइकिल, मोबाइल फोन और ट्राली को बेचने पर बचे हुए 30 हजार रूपये बरामद किए है. तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा चुका है. जहाँ से उनको नायायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ थाना धारूहेड़ा ने की कार्यवाही जांचकर्ता ने बतलाया की थाना धारूहेड़ा में सुचना मिली की OCCL कम्पनी के पीछे नेपाली कालोनी के पास खाली जगह पर अवैध शराब बेची जा रही है. जिस पर जांचकर्ता ने रेडिंग पार्टी तैयार करके उस जगह रेड की और मौका से एक आरोपी को अवैध शराब सहित काबु किया. आरोपी की पहचान गोविन्द उर्फ ज्योति निवासी गोठडा के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जा से चार पेटी देशी शराब और एक थैला मे 9 बोतल देशी अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही शुरू कर दी है. पिस्टल पॉइंट पर कम्पनी कर्मी से मोबाईल और मोटर साईकिल छिनने के आरोपी को किया गिरफ्तार धारूहेड़ा थाना पुलिस ने रात्रि बाईक से अपने घर जा रहे मिलकपुर जिला गुरुग्राम निवासी एक कम्पनी कर्मी को रोककर मारपीट करने और पिस्टल पॉइंट पर मोबाइल और मोटर साइकिल छिनने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जांचकर्ता ने बतलाया की थाना धारूहेड़ा में रविन्द्र कुमार निवासी मिलकपुर जिला गुरूग्राम ने शिकात देकर बतलाया की वह DGFC कम्पनी मे प्राईवेट नौकरी करता है. जो प्रतिदिन की तरह अपनी डयुटी से फारिक होकर अपनी मोटर साईकिल पर अपने घर जा रहा था। जब वह गांव ढाकिया के पास पहुँचा तो उसके सामने से एक अन्य मोटर साईकिल आई और उस मोटर साइकिल से एक नौजवान लडका उतरा और सड़क के बीच मे खडा हो गया. जिस पर शिकायतकर्ता ने अपनी मोटर साइकिल को रोक लिया और उस नौजवान लडके ने पिस्तोल के बल पर उसकी मोटर साइकिल और उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. जिस पर थाना धारूहेड़ा ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही शुरू की. जांच में पुलिस को सुचना मिली की वारदात में ढाकिया निवासी धर्मेन्द्र शामिल था. इस सुचना के बाद थाना धारूहेड़ा पुलिस ने शुक्रवार को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गाँव मनेठी में तीन लोगों पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार गाँव मनेठी में कुछ दिन पूर्व तीन लोगों पर गोली चलाते हुए जानलेवा हमला करने के मामले में सीआइए रेवाडी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान तरुण एवं श्यामसुन्दर निवासी मनेठी के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की दिंनाक 09-09-2020 को सुबह श्यामू निवासी मनेठी सुबह स्टेडिय़म मे सैर करने गया था तभी वहां जितेन्द्र उर्फ टोनी, तरुण उर्फ मोनी, श्यामसुन्दर उर्फ भाला निवासी मनेठी वहां आऐ और उस पर गोली चलाई जिसमे वो बाल बाल बच गया और फिर वो हवाई फायर करते हुऐ वहां से फरार हो गये. जिस पर खोल थाना पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की. जिसमें एक आरोपी जितेन्द्र उर्फ टोनी को थाना पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस अधीक्षक रेवाडी द्वारा उपरोक्त मामले का संज्ञान लेते हुए अन्य आरोपियों की धरपकड के लिए सीआइए रेवाडी को निर्देश दिए. जिस पर सीआइए रेवाडी ने उपरोक्त आरोपियों के सभी छिपने की जगहों पर रेड की. जिस पर सीआइए रेवाडी ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. | ||
Posted: 26 Sep 2020 08:16 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड के तोराई अन्तर्गत बिपतपुर गांव के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय कार्यालय के पदाधिकारी डॉ मो. कलीमुद्दीन अंसारी कार्यालय से गायब होने का मामला प्रकाश में आया हुआ है। गांव के ग्राम प्रधान होपना मुर्मू व ग्रामीणों का कहना है। कि गांव में पशु चिकित्सालय कार्यालय में डॉ. अंसारी कई दिनों से आ उपस्थित है। जिससे गांव में पशुओं का इलाज सही समय मे नही होने के कारण बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पशुओ के लिए दवाई भी उपलब्ध नहीं होता है। गांव के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि पशु चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित हो अन्यथा गांव के लोग उसका कड़ी विरोध करने का चेतावनी दिए। वहीं कार्यालय में सहायक चिकित्सा महेश मुर्मू ही उपस्थित थे।मौके पर श्रीराम मरांडी , जिसु हेंब्रम , ढेना मरांडी, कालिदास टुडू, मरांग मुर्मू मौजूद थे। ग्राम समाचार, राजीव किस्कु हिरणपुर | ||
Rewari News : लेखक रणबीर सिंह की कलम से...... आर्टिकल..... अर्धसैनिक यानि आधा अधूरा Posted: 26 Sep 2020 08:17 AM PDT *अर्धसेनिक यानी आधा-अधूरा* चाहे वो अर्ध कुंवारी, अर्ध चंद्र, अर्ध नग्न, अर्ध निर्मित, अर्ध शिक्षित, अर्ध विलिप्त, अर्ध नारीश्वर इस तरह के भेदभाव वाले शब्द डिक्शनरी में ओर बहुत मिलेंगे जिनमें बू कहें या विशेष प्रकार की गंध आती है जो कि अपने को दबा कुचला अछूता सा महसूस होने का आभास होता है । इनमें से एक हम हैं जिनको *अर्ध-सेैनिक* कहते हैं जोकि सुविधाओं से महरूम ! ये अर्ध सत्य नहीं बल्कि हकीकत है। एक ओर शब्द *पैरामिलिट्री* का चलन हो रहा था ओर अब भी है । इसके लिए एक ही उदाहरण काफी है जब आदमी को पैरा या फालिज या अधरंग हो जाए तो उसका शरीर का आधा या सवाया हिस्सा काम करना बंद कर देता है , *पैरा ओलम्पिक* उदाहरण आपके सामने है जिसमें विकलांग व्यक्ति हिस्सा लेते हैं। जहां तक वर्दी भी की बार बदलाव आया। खाकी से सिलसिला शुरू हुआ , चितकबरी, डांगरी, सफारी, टाई , कभी कॉम्बैट विभिन्न कैमोफ्लाज रूप देखने को मिले। लेकिन खाकी की पहचान खत्म कर कॉम्बैट ड्रेस करना हमारे लिए घातक सिद्ध हुआ। आज सरहदों से लेकर संसद तक,पोर्ट, एयरपोर्ट, मैट्रो, परमाणू घरों, महत्वपूर्ण औधोगिक संस्थानों व देश के हर राज्यों के गली मुहल्ले कस्बों शहरों चाक चौराहों पर चाक-चौबंद चौंकिदारी करते अर्धसेनिक बलों के जवानों को चौकस देखा जा सकता है। लेकिन देशवासियों को लगता है कि ये सेना के जवान हैं। फिर ऐसे क्या कारण रहे कि तृतीय वेतन आयोग में यही अर्धसेनिक सेना से 10 रू ज्यादा वेतन पाते थे और आज डेढ़ गुना ज्यादा तन्खवाह सेना जवान ले रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण आईपीएस अधिकारियों का सुरक्षा बलों पर थौंपा जाना ये सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। *आईपीएस तूं चल में आया* मस्ती के लिए आए ओर चल दिए। जिस तरहां से 2004 से *एनपीएस* अर्धसेनिक बलों पर थौंपा गया , कोई आईपीएस डीजी बचाव में नहीं आया बल्कि दुसरी ओर सेना के जनरल विरोध में आए। *सरकारें आई ओर गई हम आधे-अधूरे ओर सुविधाओं के नाम पर ठगे से*। हम अक्सर देश के लिए शहीद होते रहते हैं , आजादी के बाद आज़ तक 34 हजार जवानों ने देश के लिए सुप्रीम शहादत दी , कोई देखने वाला नहीं कि आज वो शहीद परिवार किस हाल में हैं । कहते हुए हैरानी होती है कि पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांगे गए ओर राष्ट्रवाद की लहर फ़ैला सत्ता की सीढ़ियां चढें आज हमें भूल गए। 2001 आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लोकतंत्र मंदिर संसद भवन को आतंकी हमले से बचाया। ओर बदले में सरकार ने इन्हीं सुरक्षा बलों की पैंसन बंद कर दी। अब सवाल उठता है कि *ढाई दिन के सांसद को पैंशन ओर जिन सुरक्षा बलों ने देश की संसद को बचाया उनकी पैंसन बंद*। माफ किजिएगा सेना का हम मुकाबला नहीं कर रहे हैं लेकिन अब समय की मांग कि सुविधाएं बैरकस में रहने वालों को मिले या बार्डर पर चाक चौबंद चौकिदारी करने वाले बीएसएफ आईटीबीपी एसएसबी को मिले। एक तरफ सेना को सियाचिन भत्ते के नाम पर 30000-42000 रु प्रति माह जबकि 20 हजार फीट बर्फीले हिमालय के हिमवीरों को इस तरह का भत्ता नहीं इसे आप क्या कहेंगे ? दोस्तों जब भी संसद में हमारे बेहतर सुविधाएं देने का प्रश्न उठता है तो माननीय ग्रह राज्य मंत्री का सालों से एक ही रटा रटाया जवाब होता है कि केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तो सीसीएस रूलस के तहत आते हैं । साहब जब नोटबंदी, जीएसटी, धारा 370, 35ए , सीएए जैसे अध्यादेश एवं विधेयक पारित कर सकते हैं तो इस काले कानून को खत्म कर अलग से पैरामिलिट्री चौकीदारों के पैरा मिलिट्री सर्विस रूल्स बनाए जाएं ताकि जवानों की सेवा शर्तें, सहुलियते एवं सुविधाओं में इजाफा हो। जब माननीय प्रधानमंत्री जी योजना आयोग को निति आयोग में, विकलांग को दिव्यांग,7 आरसीआर को लोक कल्याण में तब्दील कर सकते हैं तो फिर अर्धसेनिक बलों को पुर्ण सैनिक का दर्जा क्यों ना दिया जाए* ताकि जवानों की सेवा शर्तें, पदोन्नति , वेतन विसंगति , बेहतर स्वास्थ्य आ सुविधाएं व अन्य कल्याण संबंधी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके। याद दिलाना चाहेंगे कि 7वें वेतन आयोग लागू होने से पहले श्री किरण रिजिजू तब के ग्रह राज्य मंत्रीजी ने संसद में बयान दिया कि सेना की तर्ज पर अर्ध सैनिक बलों को भी पैरामिलिट्री सर्विस-पे दिया जाएगा लेकिन आज़ सरकार इस बारे में चुप्पी साधे हुए है। *जब मंत्री जी इस प्रकार की झूठी बयानबाजी संतरी के प्रति संसद में करें तो सरहदों की चाक-चौबंद चौंकिदारी व नक्सलवाद एवं काश्मीर आंतकवाद से लड़ रहे अर्धसेनिक बलों के जवानों पर क्या असर पड़ेगा* लम्बी कानुनी लड़ाई के बाद *माननीय उच्च एवं उच्चतम न्यायालय के द्वारा ऑर्गेनाइज्ड ग्रुप "ए" सर्विस का महत्वपूर्ण फैसला व कैबिनेट कमेटी द्वारा पारित करने के बाद भी लागू न किया जाना इस देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा* ग्रह मंत्रालय में कुंडली मारकर बैठे एक विशेष लॉबी द्वारा तरह तरह के रोड़े अटकाए जा रहे हैं जो कि चिंतनीय विषय। दिनांक 23.11.2012 ग्रह मंत्रालय के आदेश में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को एक्समैन स्टेटस दिया गया । दुःख की बात आज़ तक गोवा को छोड़कर किसी भी राज्य ने लागू नहीं किया। सुरक्षा बलों के कल्याणार्थ हेतु ग्रह मंत्रालय द्वारा कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड WARB की स्थापना की गई थी जो कि कल्याण के नाम पर आज एक सफेद हाथी सिद्ध हो रहा है जिसकी आज तक एक मौक़े को छोड़कर पैरामिलिट्री वेटरन्स के साथ कोई बैठक ही नहीं हुई ऐसे बोर्ड से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं। आज देश के विभिन्न राज्यों में लाखों पैरामिलिट्री फोर्स के जवान व उनके परिवार स्वास्थ्य सुविधाओं के ना होने से तिल-तिल कर मरने को मजबूर हैं जैसा कि ज्ञातव्य है कि उपरोक्त फोर्स के परिवार सीजीएचएस डिस्पेंसरी से इलाज व दवाइयां लेते हैं लेकिन जब दूर दूर सैकड़ों किलोमीटर तक डिस्पेंसरी ही नहीं तो इलाज के लिए जाएं कहां ? एक तरफ सरकार तीन जिलों को मिलाकर मेडिकल कॉलेज की बात करती है क्यों ना सीजीएचएस डिस्पेंसरियों का विस्तार किया जाए ताकि जवानों के परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। देशभर में सेना परिवारों के बेहतर शिक्षा वास्ते सैनिक स्कूल, एयरफोर्स, मिलिट्री एवं नेवी स्कूल बनें है लेकिन क्या किसी ने किसी राज्य में अर्धसेनिक स्कूल या पैरामिलिट्री स्कूल सुना है जहां हमारे बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। एक तरफ तो सरकार सरदार पटेल के नाम पर 3500 करोड़ की लागत से मूर्ती निर्मित किए हैं क्या ही अच्छा होता अगर सरदार पटेल के नाम पर अर्धसैनिक बलों के बच्चों वास्ते स्कूल खोले जाते। *समय की मांग कि राज्यों में जिला स्तर पर सैनिक बोर्ड की तर्ज पर अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन, पैरामिलिट्री बहुल इलाकों में सीजीएचएस डिस्पेंसरियां का विस्तार, बेहतर शिक्षा वास्ते अर्धसेनिक स्कूलों की स्थापना, अर्धसेनिक बलों की सैंट्रल पुलिस कैंटीन पर 50% जीएसटी छूट मिले, जवानों को फिर से पुरानी पैंशन बहाली, पैरामिलिट्री सर्विस पे एवं वन रैंक वन पेंशन जैसी सुविधाएं सरकार मुहैया कराई जाए ताकि सरहदों के वास्तविक चौकीदारों के परिवारों के जीवन स्तर में इजाफा हो एक नई उमंग एवं ऊर्जा का संचार उपरोक्त सुरक्षा बलों में होगा जिससे देश के अंदरूनी एवं बाहरी सुरक्षा में जवान तन मन से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे* कॉनफैडरेसन आफ़ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन इन सभी जायज मसलों को लेकर जंतर-मंतर राजघाट संसद मार्ग व अन्य व अन्य राज्यों के विभिन्न हिस्सों में शांतिपूर्ण आंदोलन के जरिए सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी, राजनाथ सिंह जी, अमित शाह जी श्री नित्यानंद राय ,केंद्रीय गृह सचिव व अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे गए यहां तक कि सैकड़ों मैमोरंडम माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला । आज के हालात जहां आए दिन जवान आत्महत्याएं कर रहे हैं आपस सिनियर जुनियर में सूट-आउट हो रहें हैं सरकार को कोई फ़िक्र नहीं ऐसा लगता है। *कॉनफैडरेसन आफ़ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन का सर्वसम्मति से फैसला कि आने वाले 13 दिसंबर को हजारों की संख्या में पुर्व अर्धसैनिक बलों के परिवार वन रैंक वन पेंशन, पुरानी पैंशन बहाली व अन्य जायज मांगों को लेकर बापू की समाधि राजघाट से राष्ट्रपति भवन तक शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकालकर महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपेंगे* *एक भेदभाव पूर्ण रवैए की लिस्ट शेयर कर रहा हूं शायद आप सहमत हों*! सैनिक स्कूल सैनिक आरामगाह सैनिक कल्याणबोर्ड सैनिक अस्पताल सेना छावनी सेना कमांड सैनिक पुनर्वास सेना मैडिकल कालेज सेना OROP सेना OPS सेना msp सेना CSD-GSTफ्री सेना कैडर Genl सेना फ्री राशन सेना डिफेंसकालोनी सेना शहीद दर्ज़ा सेना बोगी सेना झंडादिवस *अर्धसेना का सरकार बताएं....* लेखक *रणबीर सिंह* | ||
Posted: 26 Sep 2020 08:08 AM PDT
रेवाड़ी, 26 सितंबर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 66492 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5394 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4905 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 28 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 461 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 60584 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 514 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 461 एक्टिव केस हैं, इनमें 42 विभिन्न अस्पतालों में व 22 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 397 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 72 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 30 रेवाड़ी शहर, 14 धारूहेड़ा, 4-4 बावल व कोसली, 3 लिसान, 2 जोनावास तथा एक-एक केस बोलनी, धामलावास, ढोकिया, नागंल तेजू, जलियावास, जाट सायरवास, पातुहेड़ा, राजगढ़, राजपुरा, तिहाड़ा, डहीना, कवाली, लखनोर, लोधाना व सीहा से संबंधित हैं। शनिवार को 92 कोविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए है जिनमें 31 रेवाड़ी शहर, 30 धारूहेड़ा, 5 बावल, 4 पीथड़ावास, 3 गोल्डन हट, 2-2 भाकली, संगवाड़ी व प्राणपूरा तथा एक-एक भाँडोर, फतेहपुरी, जलालपुर, जुड़ी, मालपुरा, नांन्धा, राजपुरा इस्तमुरार, निमोठ, लाधुवास, मीरपुर, दुल्हेड़ा कलां, कनुका व खडगवास शामिल है। | ||
Bhagalpur News:बिहपुर विधानसभा के चुनाव में चेहरे पर नहीं मुद्दे पर होगी बात Posted: 26 Sep 2020 08:07 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। हरिओ (महेशपुर) युवाओं-ग्रामीणों की बैठक में आज किसान-मजदूर विरोधी कानूनों, निजीकरण, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा के साथ बाढ़-कटाव व अन्य स्थानीय मसलों पर चर्चा हुई। स्थानीय युवाओं ने कहा कि 7 हजार आबादी के इस गांव में न तो गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा की व्यवस्था और न ही चिकित्सा का इंतजाम है। बाढ़-कटाव से निपटने के नाम पर भी केवल लूट चलता है। नौजवानों के लिए खेल का एक मैदान तक नहीं है। स्थानीय जनप्रतिनिधि-विधायक व सांसद का वास्ता भी केवल वोट लेने भर का हैं। उसके बाद उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है। राजद के स्थानीय विधायक ने भी 5साल में कुछ नहीं किया। पता ही नहीं चला कि इस क्षेत्र का कोई विधायक भी है। बैठक में उपस्थित नौजवानों-ग्रामीणों ने कहा कि इस बार चुनाव में चेहरा पर नहीं मुद्दे पर बात होगी और सब से हिसाब-किताब होगा। बैठक को गौतम कुमार प्रीतम ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में आपदा को अवसर में बदलते हुए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ब्राह्मणवाद व पूंजीवाद के गठजोड़ का हमला तेज है। आर्थिक तबाही के दौर में किसानों-मजदूरों पर बड़ा हमला बोल दिया गया है। | ||
Posted: 26 Sep 2020 08:03 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह कटिहार जिला प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुंगेर और भागलपुर जिला को जोड़ने वाला एकमात्र घोरघट पुल पर 14 साल से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि सुशासन का राज्य है। राज्य में विकास हो रहा है। लेकिन दुर्भाग्य है कि 14 साल में 50 मीटर का घोरघट पुल जो कि भागलपुर एवं मुंगेर जिला के बॉर्डर पर है वह नहीं बना है। बड़े वाहनों को लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय करने के कारण यात्री को किराया भाड़ा अधिक लगता है एवं समय भी 2 घंटे अधिक लगता है। श्रावणी मेला जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेला को देखते हुए भी घोरघट पुल अभी तक नहीं बना है। घोरघाट से मिर्जाचौकी रोड की स्थिति बद से बदतर है। भागलपुर से मिर्जाचौकी रोड निर्माण में हो रहा है वृहद स्तर पर घोटाला। जनता सड़क मार्ग खराब रहने के कारण यात्रा सड़क मार्ग से नहीं करते हैं। सबौर से पीरपैंती रोड की स्थिति इतनी भयावह है कि वहां की जनता त्राहिमाम है। सड़क पर रोज ट्रक का जाम है। सड़क कितना गड्ढा है कि जमीन दिखाई नहीं पड़ता जिससे ट्रक प्रति दिन उलट रहे हैं। घोरघट पुल 14 साल से बन रहा है। अभी तक नहीं बन पाया है। इससे बड़ा दुर्भाग्य की बात क्या हो सकता है। | ||
Bhagalpur News:विदेशी शराब के 150 बोतल के साथ ओटो चालक गिरफ्तार Posted: 26 Sep 2020 08:01 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि मधुसूदनपुर थाना अंतर्गत बाइपास से बिहारीपुर जाने वाले रास्ते पर एक लाल रंग के बिना नम्बर के टेम्पु से विदेशी शराब रायल स्टैग 180 एमएल के 10 बोतल, 375 एमएल के 78 बोतल, एवं 750 एमएल के 24 बोतल, रषॆयाल चैलेंज 750 एमएल के 10 बोतल, इमपेरीयल ब्लू 750 एमएल के 16 बोतल, सिंगनेचर 375 एमएल के 10 बोतल एवं 100 पाइपरस 750 एमएल के 02 बोतल सहित कुल 150 बोतल कुल शराब की मात्रा 75.08 लीटर के साथ टेम्पु चालक पंकज यादव पिता- स्वर्गीय लुखो यादव ग्राम- नयाटोला मिर्ज़ापुर थाना- मधुसूदनपुर जिला- भागलपुर को गिरफ़्तार किया गया। जिसके संदर्भ में मधुसूदनपुर थाना बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज किया गया। | ||
Godda News: नबालिक बच्चों के लिए सड़क पर वाहन चलाने पर प्रतिबंध Posted: 26 Sep 2020 07:52 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 26.09.2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा आयोजित की गई। उपायुक्तके द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक का मुख्य बिंदु तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों पर अंकुश लगाने पर जोर दिया गया। उपायुक्त द्वारा अस्सिस्टेंट Engg NH/RCD को हंसडीहा से पीरपैंती तक NH-133 सड़क की जांच करने तथा मरम्मती करने के उपरांत प्रतिवेदन उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने बताया कि जिले में सड़कों की स्थिति में सुधार यथाशीघ्र किए जाए ताकि आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सके। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सड़कों पर वाहन का परिचालन प्रतिबंधित किया जाए साथ ही साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। जिले के अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा को निर्देश दिए गए कि अपने स्तर पर निरंतर सड़कों पर चलने वाले वाहनों एवं उनके आवश्यक कागजातों की जांच अवश्य करें साथ ही साथ उनके द्वारा बताया गया कि जिले में ऐसे वाहनों का उपयोग हो रहा है जिनका की फिटनेस सर्टिफिकेट की वैधता समाप्त हो गई है उनके निरंतर जांच कर संबंधित वाहन मालिक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र परिचालन बंद करें। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि हेलमेट/ मास्क आदि की जांच निरंतर कर सख्ती से कार्रवाई करें।अस्सिस्टेंट Engg NH को सभी मरमत कराए गए गड्ढों को अति शीघ्र भरने का निर्देश दिया गया साथ ही कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग गोड्डा को निर्देश दिए गए कि सड़क के किनारे बिजली के झूले हुए तार तथा अनावश्यक खड़े खम्बे हटाएं जाए। उपायुक्त के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा को निर्देश दिए गए बसों के सख्ती से COVID -19 के तहत विभागीय आदेश के अनुसार कार्यवाही करें एवं दैनिक रूप से सभी स्थानों पर हेलमेट / ट्रिपल लोड की सख्ती से जांच निरंतर किए जाए। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ,सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर गोड्डा कामेश्वर प्रसाद सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र रजक, अस्सिस्टेंट Engg NH/अस्सिस्टेंट Engg RCD तथा DPIU कर्मी (सड़क सुरक्षा गोड्डा) एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे। | ||
Jamshedpur News : जीएसटी एवं खनिज राजस्व के मांग पर उपायुक्त कार्यालय में प्रर्दशन सौंपा ज्ञापन। Posted: 26 Sep 2020 07:45 AM PDT ग्राम समाचार संवाददाता, जमशेदपुर। .जमशेदपुर संस्थाओं और संगठनों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने आज उपायुक्त कार्यालय के सामने देश में जनतंत्र एवं संघीय ढांचे पर लगातार हो रहे हमले एवं राज्यों का बकाया जीएसटी एवं खनिज रॉयल्टी के अविलंब भुगतान के पक्ष में एक प्रदर्शन आयोजित किया।प्रदर्शन के द्वारा प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा।इस ज्ञापन में कहा गया है कि जीएसटी एवं खनिज रॉयल्टी का राज्यों के हिस्से की रकम का केंद्र सरकार अविलंब भुगतान करें।झारखंड का केंद्र सरकार के पास इन मदों में लगभग 80 हज़ार करोड़ रु बकाया है। ज्ञापन में साथ ही यह भी मांग उठाई गई है कि जीएसटी संघीय संरचना पर हमला है, इसलिए इस कर संग्रह पद्धति को निरस्त किया जाए।ज्ञापन में राज्य सभा द्वारा ध्वनि मत से पारित किसान संबंधी विधेयकों तथा विपक्ष की अनुपस्थिति एवं बिना बहस के पारित श्रम कानून संशोधनों पर राष्ट्रपति से हस्ताक्षर नहैं करने का आग्रह किया है। प्रदशंकरियों का कहना है कि केंद्र सरकार सभी जनतांत्रिक संस्थाओं,परम्पराओं,मान्यताओं और अधिकारों को कुचलने पर उद्धत है। भीमा-कोरेगांव तथा दिल्ली दंगे के नाम पर सामाजिक कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवियों,पत्रकारों,अधिवक्ताओं को फर्जी मुकद्दमों में जेल भेज जा रहा है। राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन के मुख्य विंदु:- 1..कृषि और कृषि व्यापार का कारपोरेटीकरण बंद किया जाय। 2.किसान विरोधी विधेयकों को रद्द किया जाय और.MSP सुनिश्चित किया जाय। 3.केंद्र सरकार, प्रांतों के हिस्से का बकाया जीएसटी व खनिज रॉयलटी का अविलंब भुगतान करे। 4.कोयला खनन की व्यापारिक नीलामी रद्द हो। 5.शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार सबकी गारंटी सरकार सुनिश्चित करे। 6.बैंक, बीमा, रेल,बीएसएनएल आदि सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद हो। 07.UAPA, NSA,राजद्रोह पकानून जैसे जनविरोधी कानूनों को रद्द ककिया जाय। 8.सभी राजनैतिक बंदियों को बिना शर्त रिहा किया जाय। 9.GST देश के संघीय ढांचे पर हमला है,इसे रद्द किया जाय। 10.केंद्र का समवर्ती व प्रांतीय सूची में मनमाना हस्तक्षेप हो। 11.ग्राम सभा की सहमति के बिना खदानों की नीलामी बंद किया जाय। 12.खनिज,शिक्षा,स्वास्थ्य का निजीकरण बंद हो। 13. विरोधी श्रम कानूनों के संशोधन निरस्त किया जाय। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निशांत अखिलेश ,अरविंद अंजुम, मदन मोहन ,मंथन, कपूर बागी, सुजय राय ,विश्वजीत देव, जगत ,काशीनाथ प्रजापति,रविन्द्र प्रसाद,प्रो सुभाष चंद्र गुप्ता,बिन्नी,ए एस फ़ातिमी,इब्राहिम नवाब,कमलेश साहू,बलराम प्रसाद,ओमप्रकाश,एस सी हलधर,विजेंद्र शर्मा,घनश्याम प्रसाद, अमरेंद्र,श्याम किशोर,मुरारी प्रसाद,अंकित,ऋषभ,विकास, एस के अस्थाना,गणेश राम,डेमका सोय,सुख चंद्र झा,प्रो अख्तर हसनैन,शंकर नायक,बाबलु मुखर्जी,धर्मराज हेम्ब्रम,आदि शामिल हुए। कालीदास मुर्मू, ग्राम समाचार, जमशेदपुर। | ||
Dumka News: सालतला में सेंगेल अभियान का पुतला दहन कार्यक्रम Posted: 26 Sep 2020 05:52 AM PDT
ग्राम समाचार,दुमका । आदिबासी सेंगेल अभियान के बैनर तले सालतला में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने अपने मांगो के समर्थन में आबाज बुलंद किया ।अभियान के प्रखंड अध्यक्ष वर्नाड हांसदा के नेतृत्ब में कार्यकर्ताओं में राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिरोधी दल के नेता बाबूलाल मरांडी ,अलचिकी लिपि बिरोधी विधायक नलिन सोरेन,दिनेश विलियम मरांडी का पुतला दाहन किया हैं ।इनका मुख्य मांग हैं, संताली भाषा को हिंदी के साथ प्रथम राज भाषा घोषित किया जाय ।संताली भाषा की लिपि अलचिकी में अधिसूचना जारी शुरू किया जाय। दुमका विधानसभा के उप निर्बचन में संताली भाषा एबं उस भाषा का लिपि बनेगा चुनावी मुद्दा : जनगणना में आदिवासियों के लिये सरना धर्म कोड लागू किया जाय।1932 के अंतिम सर्वे रेकर्ड को स्थानीय नीति का आधार निर्धारित किया जाय।सिधो कान्हू के बंशज रामेश्वर मुर्मू के हत्या की मामले की सीबीआई जांच कराया जाय।सिधो- कान्हू एबं बिरसा मुंडा के बंशजो के लिये दो अलग अलग ट्रस्ट गठन किया जाय ।पुतला दाहन में प्रधान मुर्मू,सुनील हांसदा, हराधन किस्कु ,श्रितन सोरेन, शिबान सोरेन शिव मरांडी,भादू हेम्ब्रम,रंजीत मुर्मू, बिभूति बास्की,प्रेमलता मुर्मू,सरस्वती टुडू,मोनी मुर्मू, शीलबन्तिकिस्कु ने हिस्सा लिया हैं । ग्राम समाचार के लिये। गौतम चटर्जी, रानीश्वर (दुमका ) । | ||
Rewari News : जरुरतमंद सामाजिक सुरक्षा योजनायो का लाभ उठाए- जसवंत कसाना Posted: 26 Sep 2020 04:57 AM PDT संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया एवं ''यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम'' के सहयोग से संचालित "सामाजिक सुरक्षा योजना लिंकेज" परियोजना के तत्वाधान में "सामुदायिक सखीयो" का सामाजिक सुरक्षा योजना एवं कोरोना जागरूकता तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया है जिसमे 13 सामुदायिक सखीयो ने विभिन्न गावो से भाग लिया ! संस्था परियोजना अधिकारी जसवंत कसाना ने बताया की सामुदायिक सखीयो के प्रशिक्षण का उदेश्य है सरकार की हर योजना का ग्रामीण स्तर पूर्ण जागरूकता हो एवं लोग लाभ उठाए , यह परियोजना सरकार द्वारा घोषित सरकारी योजनाओ की जानकारी दी जा रही सामाजिक सुरक्षा स्कीम लिंकेज परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ और प्रवासी आबादी ,रिटर्निंग प्रवासी और अन्य कमजोर परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की पहुच को मजबूत करना है और प्रवासी श्रमिको ,महिलाओ और अन्य समूह के बीच जागरूकता पैदा करना है और मौजूदा समुदाय –आधारित राज्य और जिला सरकार विभाग संस्थानों से लोगो को जोड़ना है .यह योजना हरियाणा के 7 जिलो में 7000 महिलाओ और प्रवासी कामगारों को सामुदायिक सखी और स्थानीय संस्थानों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की सुचना साझा करना एव पहुचाना है .पात्र परिवार को कोविड-19 के तहत हकदारी से आगे निकलने की सुविधा प्रदान ,ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन के सहयोग से कल्याणकारी पैकज और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से जोड़ना है प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद एड्वोकेट ने प्रशिक्षण सामुदायिक सखीयो को अभी प्रेरित करते हुए सरकारी योजनाओं से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी हैं जैसे मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर काफी फायदे ले सकता है मजदूर रजिस्ट्रेशन के लिये भाड़ावास रोड पंचायत घर मे भवन निर्माण मजदूर रजिस्ट्रेशन कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करके 85 रुपए जमा करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है कैलाश चंद एड्वोकेट से निषुल्क सहायता प्राप्त कर सकता है, इसके लिये आधार कार्ड, बैंक अकाउंट कॉपी व पासपोर्ट फ़ोटो लेकर आये मजदूर चाहे किसी भी राज्य का स्थाई निवासी हो बशर्ते रेवाड़ी में मजदूरी करता हो वह रजिस्ट्रेशन करवा कर सरकारी योजनाओं के फायदे ले सकता है जैसे !" जिसमे मातृत्व लाभ 36000, पितृत्व लाभ 21000, कन्यादान योजना लाभ एक लाख रुपए कन्या के विवाह पर व, लड़के के विवाह पर 21000, बच्चो की शिक्षा के लिये 8000 से 51000, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना 5100, सिलाई मशीन योजना 3500, औजार के लिये 8000, साईकल के लिये 3000, पत्रक घर जाने का किराया , मुफ्त भृमण योजना, स्वास्थ्य योजना 50000, घातक बिमारिओ के लिये सहायता, अक्षम बच्चो के लिये सहायता, पेंशन स्कीम, अपंगता सहायता योजना, म्रत्यु ओर मजदूर को सहायता राशि विधवा पेँशन, वर्ध जनों की पेंशन, निःसक्त पेंशन, असहाय बच्चो की पेंशन, किन्नर पेंशन, BPL कार्ड, बैंक सम्बंधित लोन व योजनाओ बारे, गरीब परिवारों के लिये मकान बनाने हेतु सहायता राशि, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग हेतु रोजगार सहायता राशि, भारतीय दंड सहिंता की धारा 326ख (1860 का 45) स्वेच्छा अम्ल फेंकना या प्रयत्न करना, पर सहायता राशि व अन्य, मोटर व्हीकल नियमो बारे, समाज मे किसी को सामाजिक आर्थिक बहिष्कार पर कानून बारे, बलात्संग, या सामूहिक बलात्संग, अंतरजातीय विवाह समरसता अंतरजातीय विवाह सगुन योजना, पंचायत प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विवाह सगुन योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, सिलाई प्रशिक्षण योजना, अनुसूचित जाति से सम्बंधित संस्थाओं व समितियो हेतु वितीय सहायता, डॉ बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना, अनुसूचित जाति के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवर्ती योजना, अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवर्ती योजना, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को विभीन्न उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं किं तैयारी हेतु आर्थिक सहायता, सफाई एवम जान जोखिम वाले व्यवसायों में लगे लोगो के बच्चो के लिये प्री-मैट्रिक छात्रवर्ती योजना, बच्चो के अधिकार सुरक्षा हेतु नियमो व अधिकारों बारे, वर्द्धजनो के अधिकार व सुरक्षा हेतु योजना, महिलाओ की सुरक्षा व अधिकारों बारे, निःसक्त गरीब परिवारों हेतु, घुमंतू परिवारों हेतु योजनाओ बारे, अल्पसंख्यक धर्म के लोगो के लिये, व गरीब परिवारों के बच्चो हेतु निजी स्कूलों में निषुल्क शिक्षा कक्षा पहली से 12 तक RTE एक्ट व नियम 134-ए के तहत निषुल्क शिक्षा योजना, सड़क सुरक्षा हेतु नियम, गांव समाज मे एकता भाईचारे हेतु विचार व्यक्त होंगे व, कार्यक्रम में ह्यूमना पुपिल टू पुपिल इंडिया संस्था की ओर से क्षेत्र अधिकारी श्री फूलचन्द एवं सामुदायिक सखी श्रीमती ममता देवी , पुष्पा देवी ग्राम डबना, विमला देवी बग्थला, कलावती देवी, सुमन देवी चांदावास, रजनेश , शीतल देवी सहबाजपुर खालसा, रेखा देवी, अनीता देवी रालिय्वास, कविता, पूनम बावल, ललिता देवी दमलाका ने प्रशिक्षण में भाग लिया | ||
Posted: 26 Sep 2020 04:53 AM PDT रेवाड़ी : बावल औद्योगिक क्षेत्र के गांव सुठाना के सचिवालय में राने एनएसके कंपनी द्वारा एक स्वास्थ्य चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 490 लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई। कंपनी के एच आर हेड दिनेश कुमार चैधरी ने बताया कि रेवाड़ी के गंगा सहाय हस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हेमेश्वर गुप्ता ने अपनी टीम के साथ बीपी, शुगर, खांसी, जुकाम, जोड़ों का दर्द, थाइराइड, आदि रोगों की जांच के साथ ही आंखों की भी जांच की व उन्हें निःशुल्क चश्में वितरित किये। दिनेश चैधरी ने बताया कि उनकी कंपनी सीएसआर के तहत समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन के साथ स्वच्छता का आयोजन भी करती रहती है। डॉ हेमेश्वर गुप्ता ने बताया कि राने एनएसके कंपनी के द्वारा लगाए गए इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए व लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया। सुठाना गांव के प्रमुख समाजसेवी ईश्वर सिंह ने बताया कि राने एनएसके कंपनी गांव के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कई बार स्वास्थ्य जांच शिविर लगा चुकी है। गांव की ओर से उन्होंने राने एनएसके कंपनी व गंगा सहाय हस्पताल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कंपनी के सेफ्टी हेड प्रवीन यादव, असिस्टेंट मैनेजर मोहम्मद जफर, असिस्टेंट मैनेजर प्रोडक्शन दलीप मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। | ||
Rewari News : भाजपा सरकार एक के बाद एक जन विरोधी कानून पास करने में लगी : कैप्टन अजय Posted: 26 Sep 2020 04:51 AM PDT भाजपा सरकार एक के बाद एक जन विरोधी कानून पास करने में लगी हुई है। पहले किसानों के हितों के खिलाफ तीन काले बिल पास किए और अब मजदूरों पर वार करते हुए नए मजदूर विरोधी कानून को मंजूरी दे दी है। संसद मेंं पास हुए नए बिल के अनुसार अब 300 मजदूरों वाली कंपनी कभी भी उनकी छुट्टी कर सकती है। उक्त बातें कहते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया कि कृषि विधेयकों व श्रम विधेयकों के खिलाफ आगामी 28 सिंतबर सोमवार को कांग्रेस पार्टी चंडीगढ में माननीय राज्यपाल हरियाणा से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपेगें। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा, विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक सभी इस दौरान उपस्थित रहेगें। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि नए श्रम विधेयकों से अब जिन कंपनियों में कर्मियों की क्षमता अधिकतम 300 होगी, वह कंपनी बिना सरकार की अनुमति के अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकेगी। अब कोई भी कर्मचारी बिना 60 दिन पहले नोटिस दिए हडताल पर भी नही जा सकता। श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के बाद अब निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मियों के लिए काले कानून संसद में पास करा दिए हैं। यह कानून कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला है। इसके अलावा भाजपा सरकारी विभागों का भी निजीकरण करने में लगी हुई है। देश की जनता को मोदी सरकार पर रत्ती भर भी भरोसा अब नही रहा है। आज पूरा देश किसान विरोधी और श्रम विरोधी कानून का विरोध कर रहा है। जिस तरह से जीएसटी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्दोग को बर्बाद कर दिया, उसी तरह से ये नए कानून किसानों और मजदूरों को गुलाम बना देगें। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |