प्राइमरी का मास्टर ● इन |
- संविदा खत्म करने के विरोध में कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों का धरना प्रदर्शन
- महिला सम्मान की दिशा में बड़ा कदम, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा महिला सशक्तीकरण
- 69000 शिक्षक भर्ती : टीईटी के संशोधित अंक मान्य होने से 31277 अभ्यर्थियों ने ली राहत की साँस
- फतेहपुर : पहले दिन 120 नवनियुक्त शिक्षकों को आवंटित हुए विद्यालय
संविदा खत्म करने के विरोध में कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों का धरना प्रदर्शन Posted: 29 Oct 2020 06:33 PM PDT संविदा खत्म करने के विरोध में कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों का धरना प्रदर्शन लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन ने संविदा समाप्ति के विरोध में गुरुवार को शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। संगठन के सुनील तिवारी ने बताया कि 2005 से सेवारत संविदा कर्मी शिक्षक/ शिक्षिका ओ की संविदा सितंबर 2020 में जारी एक आदेश के आधार पर खत्म की जा रही है। इसके विरोध में बीते दिनों आमरण अनशन किया गया। प्रदर्शन के दौरान उच्च अधिकारियों नेशिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 26 अक्टूबर से दोबारा धरना पर बैठ गए हैं। |
Posted: 29 Oct 2020 06:30 PM PDT महिला सम्मान की दिशा में बड़ा कदम, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा महिला सशक्तीकरण मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार कई नए कदम उठाने जा रही है। इसी क्रम में अब बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में महिला सशकक््तीकरण को विषय के रूप में शामिल किया जाएगा। मुख्य सचिव ने इसके लिए विचार करने के निर्देश दिए हैं। महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैया कराने की जिम्मेदारी कौशल विकास विभाग को दी है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन के लिए विशेष अभियान 'मिशन शक्ति" का प्रथम चरण 25 अक्तूबर को सम्पन्न हो चुका है। द्वितीय चरण का माइक्रो प्लान तैयार कर विभाग अपनी कार्ययोजना 30 अक्तूबर तक गृह विभाग को सौंपदें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं तथा अध्यापिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण और शारीरिक / मानसिक यौन शोषण के विषय में विधिक के प्रति भी जागरूक किया जाए। 30 लाख अभिभावकों को जागरूक किया समग्र शिक्षा अभियान के तहत 34 लाख छात्राओं ने मिशन शक्ति में सहभागिता दर्ज कराई। डेढ़ लाख हाट्सएप ग्रुप के जरिए 30 लाख अभिभावकों को जोड़ा गया। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ 6 लाख से ज्यादा बच्चों को cal कर जागरूक किया गया। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र इस दौरान 5.50 लाख बेसिक शिक्षकों के जरिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी ! मिशन शक्ति का पहला चरण 17 से 25 अक्टूबर तक चलाया गया। इन कार्यक्रमों में रिकार्ड संख्या में छात्राओं व महिलाओं ने सहभागिता दर्ज की । |
69000 शिक्षक भर्ती : टीईटी के संशोधित अंक मान्य होने से 31277 अभ्यर्थियों ने ली राहत की साँस Posted: 29 Oct 2020 06:16 PM PDT 69000 शिक्षक भर्ती : टीईटी के संशोधित अंक मान्य होने से 31277 अभ्यर्थियों ने ली राहत की साँस 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित 31277 अभ्यर्थियों के संशोधित टीईटी अंक को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने मान्य कर दिया है। सचिव परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से बताया गया कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के आवेदन के बाद सचिव परीक्षा नियामक की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अंकों में संशोधन किया गया था। ऐसे में आवेदन के बाद प्रमाणपत्र में संशोधन को मान्य घोषित कर दिया गया है। टीईटी के प्रमाणपत्र संशोधन के पहले अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए थे। टीईटी के संशोधित प्रमाणपत्र लेकर यह अभ्यर्थी जब शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग से लेकर नियुक्ति के लिए बीएसए सहित चयन समिति के सामने रिपोर्ट करते हैं तो उनके प्रमाणपत्र और आवेदनपत्र में अलग अंक को लेकर सवाल उठाकर उन्हें चयन से बाहर कर दिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस प्रकार के चयनित अभ्यर्थियों के संशोधित प्रमाणपत्रों को मान्य घोषित कर दिया है। |
फतेहपुर : पहले दिन 120 नवनियुक्त शिक्षकों को आवंटित हुए विद्यालय Posted: 29 Oct 2020 06:54 PM PDT फतेहपुर : पहले दिन 120 नवनियुक्त शिक्षकों को आवंटित हुए विद्यालय। फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों के नवनियुक्त 120 सहायक अध्यापकों को स्कूल का आवंटन किया गया। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्राचार्य नसरुद्दीन अंसारी, डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह और बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में 107 महिला अभ्यर्थियों ने स्कूलों का चयन किया। स्कूल चयन करने वालों में तीन महिला और 10 पुरुष निःशक्त अभ्यर्थियों ने भी स्कूलों का चयन किया। इसके बाद यह स्कूल लॉक कर दिए गए। दो दिनी स्कूल आवंटन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को 27 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके पहले शासन से मिली 1086 स्कूलों की सूची में 1900 रिक्तियों की सूची का अधिकारियों ने विधिवत अवलोकन कर स्कूल आवंटन प्रक्रिया शुरू कराई। कमेटी अध्यक्ष डायट प्राचार्य नसरुद्दीन अंसारी ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित करने के बाद 328 पुरुष अभ्यर्थियों को रोस्टर से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। कमेटी के समक्ष रिक्त स्कूलों की सूची और अभ्यर्थियों के नामों की सूची शासन को भेज दी जाएगी। यहां से रोस्टर बनाकर स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे। इसमें जिले स्तर का कोई भूमिका नहीं होगी। |
You are subscribed to email updates from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |