तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 30, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


GORAKHPUR 30 की कटी बिजली,एक लाख अठारह हजार की हुई वसूली

Posted: 29 Oct 2020 10:46 PM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

30 की कटी बिजली,एक लाख अठारह हजार की हुई वसूली

गोरखपुर। 33/11  मोतीराम अड्डा विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत कुसम्ही फीटर क्षेत्र में विद्युत विभाग एस डी ओ- जितेंद्र नाथ एवं जूनियर इंजीनियर- रविन्द्र कुमार के अगुआई में बाईपास मीटर सर्जरी से विद्युत चोरी करने वाले 30 लोगों की बिजली काटा गया और एक लाख अठारह हजार रुपए की राजस्व वसूली गई।
एस डी ओ जितेंद्र नाथ ने बताया कि वसूली में जनता का सहयोग ठीक ढंग से नहीं मिल रहा है चुकी राजस्व वसूली जरूरी है इस लिए विभाग द्वारा यह निरंतर जारी है। जनता के लिए उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए और प्रतिमाह 11 और 25 तारीख को लगने वाले कैंप में आकर बिल संम्बंधित समस्याओं का निराकरण कराना चाहिए इसके अलावा बिजली चोरी जैसे कार्य से बचना चाहिए यह अपराध है इस अभियान में जेई रवीन्द्र सहित नगीना महेंद्र मौजूद थे।

BASTI ट्रैक्टर और बाइक की हुई भीषण टक्कर, बाइक सवार दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, बाइक के उड़े परखच्चे

Posted: 29 Oct 2020 01:52 AM PDT

राजित राम यादव बस्ती

ट्रैक्टर और बाइक की हुई भीषण टक्कर, बाइक सवार दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, बाइक के उड़े परखच्चे


बस्ती।वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में आज एक ट्रैक्टर और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक बाइक के साथ ट्रैक्टर के इंजन के नीचे घुस गए जिस से उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना जैसी आपात स्थिति के लिए बनाई गई एम्बुलेंस सेवा की पोल आज फिर खुल गई और गंभीर रूप से घायल युवकों को डायल 112 और पिक अप से हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।
बुधवार लगभग ढाई बजे गनेशपुर कस्बा निवासी विजय उर्फ राजन पुत्र बाबूलाल और विजय की मौसी का लड़का बाइक से करौंजी गाँव की तरफ से आ रहे थे। अभी वे नहर के पास तिराहे पर पहुँचे ही थे कि ईंट लाद कर आ रहे ट्रैक्टर से भीषण टक्कर हो गई और दोनों युवक ट्रैक्टर के इंजन के बीच में घुस गए। बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर सीताराम यादव के भट्टे का बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को बाहर निकाला। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँचे गनेशपुर चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने घायलों को डायल 112 और पिक अप की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। आपात स्थितियों के लिए बनी एम्बुलेन्स सेवा एक बार फिर हवा हवाई साबित हुई जिसकी वजह से घायलों के परिजनों ने हंगामा भी किया। खबर लिखे जाने तक घायलों का इलाज जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा था और पुलिस को कोई तहरीर नही दी गई थी


Post Bottom Ad

Pages