तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 22, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की देवा रोड इकाई का गठन हुआ

Posted: 21 Jan 2021 09:59 AM PST

प्रत्युष गुप्ता

लखनऊ । दिनांक 21.1. 2021 को संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे व राष्ट्रीय महासचिव नीलेश सिंह ने देवा रोड की पुरानी इकाई को भंग करते हुए, नई इकाई का गठन किया । मार्केट के सभी व्यापारियों के साथ बैठक करके सर्वसम्मति से हुआ चुनाव ।  व्यापारियों ने सामूहिक रूप से लिया निर्णय देवा रोड के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। अजय कुमार जैन को संरक्षक, प्रदीप यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोम कुमार यादव उपाध्यक्ष, महेंद्र यादव महासचिव, श्री प्रकाश मिश्रा कोषाध्यक्ष, संदीप ओझा सलाहकार ,अवनीश तिवारी मीडिया प्रभारी , संतोष कुमार संगठनसचिव, प्रमोद यादव संयुक्त सचिव, रंजीत शर्मा सचिव, अखिलेश प्रचार मंत्री, मुकेश रावत मंत्री , प्रमोद विश्वकर्मा इत्यादि व्यापारियों ने पदभार संभालते हुए अन्य व्यापारियों को सदस्यता दिलाई । इस मौके पर बैठक के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या को भी गिनाई बताया प्रशासन द्वारा की गई साप्ताहिक बंदी नियमित लिस्ट नहीं जारी की गई है। अगर सप्ताहिक बंदी की जाती है तो मार्केट मे उस क्षेत्र के सारे व्यापार बंद होना चाहिए ,चाहे वह छोटी दुकान हो य बड़े माल स्पेंसर यदि। प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो छोटे व्यापारियों के कस्टमर बड़े व्यापारियों से जुड़ जाते हैं। इसका बड़ा असर हमारी सेल पर पड़ता है इसी बहाने कुछ पुलिस के अधिकारी चालान के नाम पर व्यापारियों को पीड़ित भी करना शुरू कर दिए हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए बताया मैं लखनऊ जिलाधिकारी से मिलकर आप लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराऊंगा ।

राजधानी। बी०के०टी में पुजारी की हत्या, दहशत का माहौल

Posted: 21 Jan 2021 09:49 AM PST

प्रत्युष गुप्ता

लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह अज्ञात हत्यारों ने रन बाबा शिव मंदिर के पुजारी को लूटपाट कर विरोध में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करके मौत की नींद सुला दिया। रोज की तरह मंदिर के पास में स्थित खेत देखने गए एक किसान ने पहले बाबा को आवाज लगाई। लेकिन कोई आवाज ना आने पर वह मंदिर में गया और जब बाबा की झोपड़ी में देखा तो पुजारी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था जिसको देखकर किसान के होश उड़ गए। आनन फानन में इसकी सूचना किसान ने ग्रामीणों को दी जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बख्शी का तालाब हृदेश कुमार कठेरिया, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन मे जुट गए। पुलिस को मौके से कुल्हाड़ी और भी धारधार हथियार बरामद हुए है। फिलहाल पुलिस ने पुजारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, घटना बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र की है। यहां कठवारा और शिवपुरी सीमा पर प्राचीन रन बाबा का शिव मंदिर है। मंदिर की देखरेख 80 वर्षीय पुजारी फकीरे दास करते थे। पुलिस ने बताया कि बाबा फकीरा दास मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं। वह पिछले कई सालो से  शिव मंदिर में पूजा पाठ और देखरेख किया करते थे। बताया जा रहा है कि रोज की तरह बाबा मंगलवार की रात भोजन करने के बाद मंदिर में बनी अपनी कुटिया में सो गए थे।

जिसके बाद सुबह उनका शव उन्हीं की झोपड़ी में रक्त रंजित  स्थिति में पाया गया  लोगों का कहना था कि देर रात अज्ञात बदमाशों ने पुजारी के  हत्या की है और लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया है विरोध पर बदमाशों ने पास में रखी लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी से बाबा पर प्रहार कर दिया। कुल्हाड़ी सिर में लगने से बाबा की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश मंदिर का घंटा दानपात्र और सामान लूट कर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


वहीं अगर पुलिस की माने तो पुलिस का कहना है कि  पुजारी की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई है और पास में ही कुल्हाड़ी के साथ कई अन्य धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं। लेकिन अभी यह कहना सही नहीं होगा के पुजारी की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है। वहीं पुलिस लूट की घटना से भी इतेफाक नहीं रखती है। पुलिस का कहना है कि मंदिर में लगे हुए घंटे अपनी जगह है और दान पेटी में भी पढ़े हुए सभी पैसे सुरक्षित हैं। इसलिए यह कहना अभी सही नहीं है कि पुजारी की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है और लूटपाट के इरादे से पुलिस सारे मामले की छानबीन कर रही है। आपको बताते चले कि बक्शी का तालाब में पुजारी की हत्या का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पुजारी की हत्या हो चुकी है।


बस्ती के खाकी पर लगा लूट का दाग, हुई त्वरित कार्रवाई

Posted: 21 Jan 2021 09:31 AM PST

राजित राम यादव बस्ती

बस्ती के खाकी पर लगा लूट का दाग, हुई त्वरित कार्रवाई

गोरखपुर, जेएनएन। बस्‍ती जिले में तैनात दारोगा व सिपाहियों ने महराजगंज जिले के रहने वाले सर्राफ व उनके मुनीम से लूट की थी। सीसी कैमरे की फुटेज व सर्विलांस की मदद से गोरखपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह दारोगा समेत तीन आरोप‍ितों को दबोच लिया। उनके कब्‍जे से घटना में इस्‍तेमाल हुई बोलेरो, लूटी गई रकम व गहने बरामद हुए। वारदात में शामिल एक अन्‍य सिपाही की तलाश चल रही है। सभी आरोप‍ितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

घटना में इस्‍तेमाल गाड़ी, लूटी गई नकदी व गहने बरामद

महराजगंज जिले के निचलौल के निवासी सराफा कारोबारी तारकेश्वर वर्मा के भाई दीपक और दूसरे कारोबारी गौतम वर्मा के कर्मचारी रामू वर्मा बुधवार को गहनों की खरीददारी करने बस से लखनऊ जा रहे थे। दीपक के पास 11.10 लाख रुपये नकद व करीब पांच लाख रुपये का सोना व रामू के पास 6 लाख रुपये नकद व करीब 8 लाख रुपये सोना(जेवरात गलाकर तैयार किया गया सोना) था। दोनों एक ही बैग में रुपये व सोना लेकर जा रहे थे। गोरखपुर में रेलवे बस स्‍टेशन पर वर्दीधारी में मिले दारोगा व दो सिपाहियों ने उन्‍हें पकड़ लिया। तस्‍करी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कार्मल स्कूल की तरफ ले गए। पूछताछ करने के बहाने वहां से टेंपों में बैठाकर नौसढ़ ले गए। जहां पिटाई करने के बाद गहने व रुपये से भरा बैग छीन लिया।

पुरानी बस्‍ती थाने में तैनात थे सभी, एक की चल रही तलाश

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर कैंट पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच व नौसढ़ चौकी प्रभारी बदमाशों की तलाश में थे। रेलवे बस स्‍टेशन, कार्मल रोड, नौसढ़ व सहजनवां में सीसी कैमरे की जांच में मिले फुटेज के आधार पर टीम बस्‍ती पहुंची। सर्विलांस की मदद से पुरानी बस्‍ती थाने पहुंच घटना में इस्‍तेमाल बोलेरो के साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दारोगा व दो सिपाहियों को दबोच लिया। दीपक व रामू ने फोटो देखकर वारदात को अंजाम देने वाले दारोगा व सिपाहियों को पहचान लिया। आरोप‍ितों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्‍होंने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट काण्ड में शामिल पुरानी बस्ती थाने पर तैनात एसआई धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल महेन्द्र यादव व कांस्टेबल संतोष यादव को बर्खास्त कर दिया है, लापरवाही में पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष अवधेष राज सिंह समेत समेत 9 पुलिस कर्मियों को भी निलम्बित कर दिया गया है।


आजमगढ़: किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत स्थानीय ब्लाक परिसर में किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का किया गया अयोजन

Posted: 21 Jan 2021 08:38 AM PST

उपेन्द्र पाण्डेय आजमगढ़

किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत स्थानीय ब्लाक परिसर में किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का किया गया अयोजन    

आजमगढ़, अतरौलिया। किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत स्थानीय ब्लाक परिसर में किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का अयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिभान पांडे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधानसभा प्रभारी  बाल्मीकि तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा एवं उप कृषि निदेशक डॉ उमेश कुमार गुप्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम यादव ने किया। कार्यक्रम  की शुरुआत  मे मुख्य अतिथि द्वारा लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर  उप कृषि निदेशक द्वारा लोगों को  जानकारी दी गई । कार्यक्रम में बोलते हुए रमाकांत मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के हित के लिए सर्वथा तत्पर हैं इस तरह के आयोजन से किसानों को जागरूक करके जहां उनके आमदनी दोगुनी करने की तैयारी है तो वहीं पर किसानों को तकनीकी खेती करने का भी अनुभव प्राप्त हो सकेगा। किसान जब  सुखी होगा तो देश भी सुखी होगा। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर किसानों के साथ धोखा देने का आरोप भी लगाया। उप कृषि निदेशक डॉ उमेश कुमार गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं किसानों के कल्याण से संबंधित चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार में पति पत्नी मे एक ही को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना है। बहुत सारे लोग पत्नी दोनों इस योजना का लाभ ले रहे हैं या भूमिहीन भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं ऐसे लोग स्वेच्छा से अब तक प्राप्त की गई किसान सम्मान निधि को वापस कर दें अन्यथा उनसे वापस कराई जाएगी। 

बढ़ता अपराध और अपराधियों के बुलंद हौसले का कारण एवं निवारण

Posted: 21 Jan 2021 08:04 AM PST


बढ़ता अपराध और अपराधियों के बुलंद हौसले का कारण एवं निवारण

लेखक- कृपा शंकर चौधरी


किसी परिवार में बेटी हैं तो उसके बाहर जाने पर लोग तब तक चिंतित रहते हैं जब तक वह वापस नहीं आ जाती। मजदूरी और व्यापार से पैसा कमाकर घर आने पर संदेह रहता है कि मैं सकुशल पहुंचूंगा या नहीं। दूसरी ओर मजबूरी में या शौक से अपराध का रास्ता अख्तियार करने वाले नित अपराध का नया रास्ता चुन रहे हैं और अपने काम को बेझिझक अंजाम देते नजर आ रहे हैं। प्रश्न उठता है सरकार प्रशासन और न्याय पालिका द्वारा क्या झूठ में अपनी पीठ थपथपाई जा रही है ? या लोगों को अंधेरे में रख राजनीति के नये नये आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। जीरो टॉलरेंस, भ्रष्टाचार रहित सरकार,सबका साथ सबका विकास क्या यह राजनीतिक शगूफा मात्र है। लाखों में बैठे बौद्धिक सम्पदा से चल रही सरकार के उच्च पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों ने क्या सरकार को वास्तविक कारण और निवारण से अवगत नहीं कराया? 
वास्तविकता पर गौर किया जाए तो  हम नि:संदेह कह सकते हैं कि वास्तव में सरकार नहीं चाहती है कि लोग सुरक्षित रहे और देश अपराध मुक्त हो। सरकार बदलती है तो परिवर्तन बस इतना होता है कि अपराधियों की जगह दूसरा अपराधी ले लेता है और यही हाल प्रशासनिक अमले में भी देखा जाता है।  अपराध और भ्रष्टाचार पर गौर करें तो इसके निम्न वजह मुख्य हैं।

 दोगली राजनीति

हर रात के बाद सबेरा होता है इसी उम्मीद के साथ शोषित आम जनता भी नयी सरकार चुनती है कि नई सरकार उनके आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नीतिगत फैसले लेंगी लेकिन चिकनी चुपड़ी बातों से सरकार बनाने वाली पार्टियां कुर्सी पाते ही   काम की जगह जातिगत,धर्मगत समीकरण तैयार करने लगती है और पूंजीपतियों की रखैल बन उनके हितों में कार्य को अंजाम देती हैं। इससे जिस स्वच्छ राजनीति का सपना गरीब और असहाय के द्वारा देखा गया रहता है वह चूरचूर हो जाता है।

 भ्रष्ट प्रशासनिक तंत्र
 
जिस प्रकार बबूल के पेड़ पर आम नहीं उगते उसी प्रकार अच्छी व्यवस्थापिका न होने से कार्यपालिका भी अपना खेल खेलती है। जिससे लोकतांत्रिक देश में पब्लिक सर्वेंट कहे जाने वाले लोग वास्तव में आमजन का शोषण करते हैं और जनता के चूसे गये  खून की बंदरबांट व्यवस्थापिका में बैठे लोगों तक होती है। इसी बंदरबांट का नतीजा है कि जिम्मेदार इनके उपर अंकुश लगाने में सक्षम नहीं रहते और जनता का शोषण निरंतर जारी रहता है। इसी शोषण का नतीजा होता है कि आमजन के बीच का कोई अपराध का रास्ता अख्तियार कर लेता है और उसके अनुवायी अपराधियों की संख्या बढ़ती जाती है।

 लचर न्यायपालिका

भारतीय कानून में कहा जाता है कि भले ही सौ मुजरिम छूट जाए किन्तु एक बेगुनाह को सजा नहीं होनी चाहिए किन्तु होता उल्टा है।  सौ मुजरिम को सजा भी नहीं हो पाती और एक बेगुनाह को मुजरिम भी सावित कर दिया जाता है। दोष न्यायालय का नहीं बल्कि सिस्टम का है कहा जाए तो उपयुक्त होगा। न्याय मिलने में देरी , उच्च पदों पर एक विशेष वर्ग का अधिपत्य यह सब न्याय पालिका के उपर से लोगों का विश्वास उठने के मुख्य कारण है। इसके अलावा दंड प्रक्रिया के लचर होने से अपराधियों में न्याय पालिका का खौफ नगण्य साबित हो रहा है और अपराध निरंतर बढ़ता जा रहा है। सोचिए क्या एक एकड़ जमीन के किसान की जमीन को जब किसी के द्वारा कब्जा किया जाता है तो वह थाने से लेकर जिला अदालत तक ही जाते जाते टूट जाता है और तिकड़मबाज अपराधी के खिलाफ उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचने की हिम्मत ( आर्थिक दृष्टिकोण से ) नहीं रहती और वह अपनी ही सम्पत्ति गंवा देता है जिससे या तो एक किसान का पतन हो जाता है या एक नये अपराधी का उदय होता है। तर्क में कुछ लोग यह भी कहेंगे कि सरकारी वकीलों की व्यवस्था है तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि इन वकीलों द्वारा कितने केस जीते गए हैं , सब सेटिंग का खेल है।

 पूंजीवादी व्यवस्था

अपराध की जननी पूंजीवाद और पूंजीवादी व्यवस्था है कहा जाए तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्योंकि अधिकांश सभी अपराध का मुख्य संबंध धन से होता है और धन को अर्जित करने के लिए नेता, पूंजीपति, अपराधी , अधिकारी द्वारा सभी निरीह जनता का आर्थिक, समाजिक, बौद्धिक शोषण किया जाता है। इससे अपराध और अपराधी दोनों की वृद्धि होती है।

 निराकरण

एक स्वच्छ समाज और देश को बनाने के लिए समाज के निचले पायदान से उपर तक अच्छे व्यक्तित्व के लोगों को जगह देने की आवश्यकता है । इनके चयन प्रक्रिया के लिए समाजिक मानदंड अपनाने की जरूरत होनी चाहिए। किताबी ज्ञान के अलावा सभ्य समाजिक होना भी मानदंड का भाग होना चाहिए। चयन प्रक्रिया वातानुकूलित कमरे में बैठने वाले सिर्फ न करें बल्कि लोकल लोगों की कमेटी से भी उस व्यक्ति को पास होना जरूरी होना चाहिए। इस प्रकार से होने से भ्रष्ट और निकम्मेपन लोगों के प्रवेश पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस तरह के लोग जब जिम्मेदार पदों पर आसीन होंगे तो शोषण में कमी आएगी। इसके अलावा नेताओं के लिए भी मानदंड की आवश्यकता है ताकि नेतागिरी समाजसेवा हो न कि आर्थिकोपार्जन का साधन। संविधान में भी कुछ हिस्सों में संशोधन के अलावा पूंजीवादी व्यवस्था पर कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है।

KANPUR सरवनखेडा में किसान मेले/गोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया शुभारंभ

Posted: 21 Jan 2021 04:52 AM PST

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

सरवनखेडा में किसान मेले/गोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया शुभारंभ 


कानपुर देहात।कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, राज्य कर विभाग आलोक सिन्हा ने सरवनखेडा ब्लाक के योगा पार्क परिसर में किसान सम्मान मिशन का समापन समारोह कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों/ प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा विभिन्न योजनाओं से लाभांवित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरित कर सम्मानित किया। 
कृषि उत्पादन आयुक्त ने सड़क सुरक्षा माह हेतु प्रचार वाहन का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, दिलायी शपथ 
इस मौके पर जालौन गरौठा सांसद भानू प्रताप वर्मा, अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चैहान, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, कृषि निदेशक एपी श्रीवास्तव, संयुक्त कृषि निदेशक डीके सिंह, कृषि उप निदेशक मुख्यालय एके श्रीवास्तव आदि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कम्बल भेट किये। वहीं प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह का मा0 मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ से शुभारंभ किया जिसके क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सड़क सुरक्षा के जागरूकता/प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा शपथ भी दिलायी।  वहीं गलुआपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पीटी व योगा का हुनर दिखाकर सभी का मन मोह लिया। वहीं जिलाधिकारी ने भी कार्यक्रम में योगा का प्रर्दशन कर लोगों का मन मोहा तथा सभी को योगा करने के लिए प्रेरित किया। 
कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने 25 पानी की टंकी व आवारा जानवरों के लिए गौशाला बनाये जाने की दी मंजूरी 
कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण, ओडीओपी योजना, स्वयं सहायता समूह के तहत ड्राईफूड वितरण, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड, वरासत अभियान के तहत मृतक वारिसानों के परिजनों को निःशुल्क खतौनी, मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कम्बल देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में सदी से बचाव हेतु सैकड़ों ग्रामीण पात्र वृद्धजन व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गये। 
वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी किसानों के लिए अनेकों योजनायें चलाकर किसानों को लाभाविंत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए सरकार अनेकों कदम उठाये है तथा किसानों को लाभांवित किये जाने का कार्य भी किया जा रहा है किसानों की आय को दो गुना करने के लिए योजनायें चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान आचार, मुरब्बा आदि तैयार कर बाजारों में बेच कर अपनी आय बढ़ा सकते है। वहीं जनपद में पानी की समस्या को लेकर शासन स्तर से 25 पानी की टंकियां मंजूरी दिलाने की बात कही। वहीं आवारा जानवरों से हो रहे फसलों के नुकसान को लेकर गौशाला बनवाये जाने की भी बात कही। इस मौके पर वहीं वृक्षारोपण भी किया गया तथा बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन भी किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम सदर राजीव राज, एसडीएम सिकन्दरा आरसी यादव, एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, एसडीएम भोगनीपुर दीपाली भार्गव, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी सरनखेडा अशोक कुमार, बीएसए सुनील दत्त, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह आदि अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में किसान आदि लोग उपस्थित रहे।

BASTI शोभयात्रा निकालकर की राम मंदिर में सहभागिता देने की अपील

Posted: 21 Jan 2021 04:45 AM PST

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

शोभयात्रा निकालकर की राम मंदिर में सहभागिता देने की अपील

क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में भाजपा व राम मंदिर ट्रस्ट के सहयोगियों की संयुक्त शोभयात्रा 

बस्ती रुधौली। गुरुवार को रुधौली नगर पंचायत में क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के साथ श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोगी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भव्य शोभायात्रा निकालते हुए प्रत्येक जन से राम मंदिर निर्माण में अपनी इच्छा अनुसार सहभागिता देने की अपील की। इस दौरान यात्रा में भगवान श्री राम के साथ माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान की प्रतीकात्मक झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
      शोभयात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अयोध्या में सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि विश्वभर के हिंदुत्व और हिंदुओं की आस्था का केंद्र बन रहा है। ऐसे में सभी सनातन धर्म के मानने वालों के कर्तव्य है कि वह राम मंदिर निर्माण में अपनी इच्छा अनुसार व अपनी क्षमता अनुसार सहयोग अवश्य करें। यात्रा मुड़ियार तिराहे के पास स्थित विधायक जन सहयोग कार्यालय से निकलकर मुड़ियार तिराहा, तहसील मार्ग, भानपुर तिराहा, बैंक गली तिराहा, डुमरियागंज तिराहा होते हुए बखिरा तिराहा होते हुए वापस थाना शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुई। जहां क्षेत्रीय विधायक व अन्य के द्वारा श्रीराम-सीता की झांकी की आरती उतारा गया, जिसके बाद प्रसाद वितरण कराया गया।
        इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड प्रचारक दिनेश राम त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश पांडेय, जोखान प्रसाद शर्मा, आनंद कुमार पांडेय, महेंद्र कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार पांडेय, राजू पांडेय, महेंद्र सिंह, रवि प्रताप सिंह, विजय नारायण तिवारी, सुनील पांडेय, रवि जायसवाल, गोपाल सिंह, विपिन पांडेय, शशांक कुमार, सुजीत सोनी, आदित्य दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे।

VARANSHI बंदरों ने मचाया उत्पात, मचा हड़कंप

Posted: 21 Jan 2021 04:43 AM PST

कैलाश सिंह विकास रिपोर्ट अन्नू श्रीवास्तव वाराणसी

बंदरों ने मचाया उत्पात, मचा हड़कंप

वाराणसी। कोतवाली थाना अन्तर्गत मैदागिन पेट्रोल पम्प के सामने तेज आवाज के साथ बिजली का खम्भा गिरने से अफरा तफरी मच गया दो ऑटो रिक्सा टूट गया वही आजमगढ़ निवासी प्रमोद गोड़ नामक 48 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया जिसे छेत्रिय लोगो ने कबीरचौरा अस्पताल पहुचाया जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीरता को देखते हुए टांका लगाया मौके पर लाइन कटवाने के बाद एस, डी, ओ,रवीआनन्द और जे,ई,गुलाब चन्द पहुँचे उन्होंने बताया कि बंदरो के आतंक के कारण खम्भा मिट्टी में होने के कारण गिरा अक्सर बंदर हिलाते रहते है खम्भे को ऑटो चालकों में काफी रोष है उन्होंने बताया कि हमारा जो गाड़ी टूटा है उसकी भरपाई कौन करेंगा।

Post Bottom Ad

Pages