Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 28, 2020

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


SBI PENSION SEVA: रिटायर कर्मचारियों के लिए वेबसाइट की ऑफिशियल लिंक एवं जानकारी

Posted: 28 Jul 2020 08:25 AM PDT

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 54 लाख रिटायर कर्मचारियों के लिए SBI PENSION SEVA WEBSITE लॉन्च कर दी है। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए हम नहीं ऑफिशल वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में उपलब्ध कराई है। इस वेबसाइट के माध्यम से पेंशनर्स घर बैठे पेंशन के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

SBI PENSION SEVA के फीचर्स

कैलकुलेशन शीट्स को डाउनलोड करना
पेंशन स्लिप/फॉर्म 16 को डाउनलोड करना
पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स निकालना
निवेश संबंधी डिटेल्स निकालना
लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस पता करना
ट्रांजेक्शंस डिटेल्स निकालना
इसका इस्तेमाल करना काफी आसान

पेंशन सेवा वेबसाइट का लाभ लेने के लिए ग्राहक को पहले रजिस्टर करना होगा इसके लिए https://www.pensionseva.sbi/ पर जाना होगा। (कृपया यहीं से क्लिक करें या फिर फिर साइट के URL को कॉपी कर ले, ध्यान रखें नोट ना करें क्योंकि उसमें स्पेलिंग की गलती हो सकती है। कृपया वेबसाइट के नाम को ध्यान से देखें अंग्रेजी में पेंशन सेवा के बाद सिर्फ एक बार डॉट लगाया गया है और उसके बाद एसबीआई है।)
यहां टॉप पर दिए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
मिनिमम 5 कैरेक्टर वाली यूजर आईडी बनाएं।
अपना पेंशन अकाउंट नंबर, जन्मतिथि, बैंक ब्रांच कोड और ब्रांच में रजिस्टर अपनी ईमेल आईडी डालें।
इसके बाद नया पासवर्ड डालकर उसे कन्फर्म करें।
2 प्रोफाइल प्रश्न चुनकर उसका जवाब दें और भविष्य में रेफरेंस के लिए सेव करें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद पेंशनर की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक मेल भेजा जाएगा। इसमें अकाउंट एक्टिवेशन के लिए एक लिंक रहेगा।
अकाउंट एक्टिव हो जाने पर पेंशनर रजिस्टर्ड आईडी व पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉग इन कर सकता है।

इनकम टैक्स रिफंड नहीं आया तो इसे ध्यान से पढ़ें, पता चलेगा कहां अटक गया / INCOME TAX REFUND

Posted: 28 Jul 2020 08:11 AM PDT

भारत के आयकर विभाग ने लॉकडाउन के दौरान 21 लाख से ज्यादा लोगों के इनकम टैक्स रिफंड उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए हैं लेकिन कई लोगों का रिफंड अब तक उनके बैंक में नहीं आया है। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो कृपया इसे ध्यान से पढ़ें। शायद आप पता लगा पाएंगे कि आपका रिफंड कहां अटक गया है:-

कंफर्म करें क्या आपका बैंक अकाउंट प्री-वैलिडेट है

जिस बैंक खाते में इनकम टैक्स रिफंड आना है उस बैंक खाते को प्री-वैलिडेट (पहले से सत्यापित) करा लें। इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) फाइल करने के बाद यदि आपका कोई रिफंड बनता है तो वह आपको इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) के जरिए मिलता है। इसके लिए जरूरी है कि आपका बैंक अकाउंट प्री-वैलिडेट हो ताकि आपको रिफंड मिलने में देरी न हो।

रिटर्न वैरिफाई नहीं करने पर भी लगता है ज्यादा समय

आपने रिटर्न समय पर फाइल कर दिया। आपने बाकी बातों का भी ख़याल रखा लेकिन हो सकता है कि आपने ITR का वैरिफ़िकेशन नहीं किया। जब तक आप वेरिफाई नहीं करेंगे, आपका रिटर्न प्रोसेस नहीं होगा। यानी, जो ITR आपने दाखिल किया है, उसको वेरिफाई करना आवश्यक है। यह भी रिफंड मिलने में देरी का कारण बन सकता है।

आयकर विभाग के ईमेल का जवाब न देना

सीए अभय शर्मा (पूर्व अध्यक्ष इंदौर चार्टर्ड अकाउंटेंट शाखा) के अनुसार आयकर विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल का जवाब न देने के कारण भी रिफंड अटक सकता है। आयकर विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल में करदाताओं से उनकी बकाया मांग, उनके बैंक खाते तथा रिफंड में किसी तरह के अंतर के बारे में जानकारी मांगी जाती है। इसकी जानकारी सही समय पर न देने पर भी आपका रिफंड अटक सकता है।

आमतौर पर 2 से 3 महीने में आ जाता है रिफंड

आईटीआर प्रोसेसिंग के बाद लगभग टैक्स रिफंड आने में करीब एक महीने का समय आमतौर पर लगता है। सामान्य रूप से सेंट्रलाइज प्रोसेसिंग सेक्टर से आईटीआर के प्रोसेसिंग को पूरा होने में 2 से 3 महीने का समय लग जाता है।

8 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच 71,229 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए

आयकर विभाग ने 8 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच 21.24 लाख करदाताओं को 71,229 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए हैं। जारी किए गए रिफंड में 24,603 करोड़ रुपए का रिफंड 19.79 लाख इंडिविजुअल टैक्‍सपेयर्स को जारी किया गया। वहीं, कॉरपोरेट टैक्‍स के तहत 1.45 लाख करदाताओं को 46,626 करोड़ रुपए दिए गए। कोरोना के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जल्दी रिफंड लौटाने का काम चल रहा है।

इस तरह चेक कर सकते हैं अपने रिफंड का स्टेटस

करदाता refundstatuslogin.html पर जा सकते हैं।
रिफंड स्टेटस पता लगाने के लिए यह दो जानकारी भरने की जरूरत है – पैन नंबर, जिस साल का रिफंड बाकी है वह साल भरिए।
अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
इसके बाद Proceed पर क्लिक करते ही स्टेटस आ जाएगा।


28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

हाई प्रोफाइल पार्टियों वाले प्यारे मियां का वकील गिरफ्तार / BHOPAL NEWS

Posted: 28 Jul 2020 07:57 AM PDT

भोपाल। हाईप्रोफाइल लोगों के लिए प्राइवेट पार्टियों का आयोजन करने वाले प्यारे मियां के वकील एस जमाली को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्यामला हिल्स पुलिस का कहना एडवोकेट एस जमाली ने प्यारे मियां द्वारा बनाई गई एक सोसाइटी कि फर्जी ऑडिट रिपोर्ट तैयार की थी। 

राजधानी भोपाल की श्यामला हिल्स पुलिस ने 4 दिन पहले ही सोसाइटी बनाकर ₹600000 की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में प्यारे मियां की पत्नी और बेटे को भी नामजद किया है। यह मामला लेक व्यू इन्क्लेव अपार्टमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। 

आरोप हैं कि प्यारे मियां ने ई-ब्लाक लेक व्यू इन्क्लेव अपार्टमेंट वेल फेयर सोसायटी बनाई थी। उसने सोसायटी के अन्य लोगों को बिना कोई जानकारी दिए ई-ब्लाक वेल फेयर सोसायटी गठित की। उसने अंसल अपार्टमेंट के ई-ब्लाक की छत पर भारती एयरटेल लिमिटेड का टावर साल 2011 में लगवाया था। इसके लिए उसे आज तक लगभग 60 लाख रुपए कंपनी की तरफ से मिल चुके हैं। इसकी ऑडिट रिपोर्ट वकील एस जमाली ने बनाई थी। 

कोहेफिजा पुलिस के पास तीन दिन की रिमांड पर

प्यारे तीन दिन की रिमांड पर कोहेफिजा पुलिस के पास है। पुलिस उससे 30 जुलाई तक पूछताछ करेगी। इससे पहले वह 27 जुलाई तक शाहपुरा पुलिस की रिमांड पर था। प्यारे को पांच-पांच दिन की दो बार रिमांड पर शाहपुरा पुलिस ले चुकी थी। इधर, इंदौर और श्यामला हिल्स पुलिस भी उसे रिमांड लेने की तैयारी में है। अब तक भोपाल में ही प्यारे पर तीन थानों शाहपुरा और कोहेफिजा में यौन शोषण और श्यामला हिल्स में अबकारी के बाद धोखाधड़ी समेत 4 एफआईआर हो चुकीं हैं। इस मामले में वन विभाग समेत अन्य एजेंसियां पहले से ही जांच कर रही हैं। इसके अलावा इंदौर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया है।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

मध्य प्रदेश कोरोना: एक्टिव केस 8000 से ज्यादा, 830 की मौत / MP CORONA UPDATE NEWS

Posted: 28 Jul 2020 07:17 AM PDT

भोपाल। मध्यप्रदेश में महामारी से पीड़ित नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 28 जुलाई 2020 को यह संख्या 8000 से ज्यादा (8044) हो गई। इसका अर्थ होता है नागरिकों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जबकि उनके स्वस्थ होने की संख्या कम है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से पीड़ित 10 नागरिकों की मृत्यु हो गई। मध्य प्रदेश के 3226 इलाके संक्रमित पाए गए हैं। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 28 JULY 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 28 जुलाई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
12691 सैंपल की जांच की गई। 
199 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 
12063 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 
628 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
10 मरीजों की मौत हो गई। 
552 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 29217
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 830
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 20343
28 जुलाई 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 8044
28 जुलाई 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3226 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

भोपाल की स्थिति संभाले नहीं संभल रही है। लॉकडाउन के चौथे दिन 170 पॉजिटिव दर्ज करने पड़े। लोगों का कहना है कि पॉलिटिकल कार्यक्रमों के कारण शहर में संक्रमण फैल गया और सिचुएशन कंट्रोल करने के लिए बाजार बंद करा दिया गया है। 
आज की रिपोर्ट में इंदौर अंडर हंड्रेड आ गया है। इंदौर कलेक्टर ने इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। 
ग्वालियर में नए मामलों की तुलना में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 
जबलपुर की स्थिति गंभीर होती जा रही है। एक्टिव केस 305 हो गए हैं। 
मध्य प्रदेश के 14 जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस दिखाई दे रहे हैं।


28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

एक पहाड़ पर 11 शिवलिंग लेकिन कभी कोई मंदिर नहीं बना पाया / SHIV KA SAWAN

Posted: 28 Jul 2020 06:52 AM PDT

दक्षिण बिहार का एक खूबसूरत जिला है नवादा। यहां एक पहाड़ पर एक साथ 11 शिवलिंग स्थापित किए गए हैं। कोई विशाल मंदिर नहीं है। सभी शिवलिंग की पूजा साल में सिर्फ एक बार होती है। मंदिर क्यों नहीं बनाया गया इसके पीछे भी एक चमत्कारी कथा है।

कई बार मंदिर बनाने का प्रयास किया लेकिन हर बार ध्वस्त हो गया 

ये 11 शिवलिंग नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के धनवा गांव के पहाड़ पर स्थित हैं। कहा जाता है कि यहां भोलेनाथ को खुला वातावरण ही पसंद है। बुजुर्ग बताते हैं काफी पहले कई बार यहां मंदिर बनाने की कोशिश की गई लेकिन सुबह होते ही ढांचा अपने आप ध्वस्त हो गया। इसीलिए लोगों ने यहां मंदिर बनाने का विचार ही छोड़ दिया।

प्रत्येक शिवलिंग में एक नई छवि दिखाई देती है

एक और विशेषता इस शिवलिंग समूह के साथ जुड़ी हुई है और वो ये कि साल में सिर्फ एक दिन ही यहां पूजा होती है और वो दिन होता है महाशिवरात्रि का। इन ग्यारह शिवलिंगों में एक में तो भगवान शंकर, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की छवि भी दिखती है।

जबलपुर में नगर निगम की वार्ड आरक्षण की कार्यवाही स्थगित / JABALPUR NEWS

Posted: 28 Jul 2020 06:30 AM PDT

जबलपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौजूदगी की संभावना के मद्देनजर 30 जुलाई को मानस भवन में होने वाली नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सीहोरा एवं नगर परिषद मझौली के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। इस बारे में कलेक्टर भरत यादव ने आज आदेश जारी कर दिये हैं। 

दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी को लॉकडाउन में छूट

भोपाल। Social Justice and Disabled Welfare Department ,Madhya Pradesh मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने समस्त विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों से कहा है कि लॉकडाउन के दौरान दिव्यांग अधिकारियों और कर्मचारियों विशेषकर दृष्टिबाधित को उपस्थिति में छूट प्रदान करें। अति आवश्यक होने पर ही उन्हें कार्यालय बुलाया जाये।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। साथ ही बहुत बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। परिस्थितियों को देखते हुए जिलों में आवश्यकतानुसार लॉकडाउन लगाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से दिव्यांगजनों के संक्रमित होने के खतरे को देखते हुए उन्हें छूट मिलनी आवश्यक है। केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

राज्य शैक्षणिक संवर्ग की संवैधानिकता पर सवाल उठाने वालों को तंग क्यों कर रही है सरकार: हाईकोर्ट ने पूछा / EMPLOYEE NEWS

Posted: 28 Jul 2020 06:22 AM PDT

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है। पूछा गया है कि मध्यप्रदेश राज्य शैक्षणिक संवर्ग की संवैधानिक ता को चुनौती देने वाले शिक्षकों को उनके समकक्ष कर्मचारियों के समान मिलने वाले लाभों से वंचित क्यों कर दिया गया है। जवाब पेश करने के लिए 26 अगस्त तक का समय दिया गया है।

सोमवार को मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता मोहम्मद आरिफ अंजुम सहित अन्य की ओर से अधिवक्ता केसी घिल्डियाल ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ताओं की ओर से एक याचिका के जरिए राज्य शैक्षणिक संवर्ग के प्रावधान की संवैधानिकता को कठघरे में रखा गया है। वह याचिका विचाराधीन होने के कारण राज्य शासन द्वारा दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करते हुए उनके लाभ रोक लिए गए हैं। इसीलिए अंतरिम आवेदन के जरिए रोके गए लाभ दिलवाए जाने की मांग की गई है।

सुनवाई के दौरान राज्य की ओर से उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने नोटिस हासिल किए। साथ ही जवाब पेश करने के लिए समय ले लिया। हाई कोर्ट ने निवेदन मंजूर करते हुए अगली सुनवाई तक जवाब पेश करने के निर्देश दे दिए।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

हमने तो आदेश जारी कर दिया, कोई शिकायत करेगा तो कार्रवाई करेंगे: स्कूल फीस मामले में MP GOVT ने HC में कहा

Posted: 28 Jul 2020 06:13 AM PDT

जबलपुर। प्राइवेट स्कूल फीस मामले में हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए सरकार ने कहा कि 'केवल ट्यूशन फीस' से संबंधित आदेश हमने 2 बार जारी कर दिया है। अब यदि कोई प्राइवेट स्कूल इसके अलावा वसूली कर रहे हैं तो शिकायत मिलने पर हम कार्रवाई करेंगे। हालांकि मुद्दा यह नहीं है कि स्कूल संचालक ट्यूशन फीस के अलावा दूसरे शुल्क मांग रहे हैं बल्कि बल्कि मुद्दा यह है कि स्कूल संचालकों ने ट्यूशन फीस 4 गुना तक बढ़ा दी है।

सोमवार को मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष उक्त जवाब पेश किया गया। कोर्ट ने जवाब को रिकॉर्ड पर लेने के साथ ही CBSE सहित अन्य आवेदकों को नोटिस का जवाब पेश करने के लिए 10 अगस्त तक की मोहलत दे दी।

कक्षा एक से पांच तक ऑनलाइन क्लासेस पर प्रतिबंध

राज्य शासन की ओर से हाई कोर्ट में प्रस्तुत जवाब में यह भी स्पष्ट किया गया कि कोरोना काल में कक्षा एक से पांच तक ऑनलाइन क्लासेस पर प्रतिबंध लगाया गया है। लिहाजा, निजी स्कूलों को इस दिशा-निर्देश का पालन करना चाहिए। ऐसा न करने पर कार्रवाई से इनकार नहीं किया जा सकता। 

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने जनहित याचिका लगाई है

मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली के खिलाफ नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के प्रांताध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे व रजत भार्गव की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। इसके अलावा इंदौर बेंच से ट्रांसफर होकर आई याचिका भी संयुक्त रूप से सुनी जा रही है। मुख्यपीठ जबलपुर और इंदौर बेंच के स्कूल फीस संबंधी आदेश परस्पर विरोधाभासी होने के कारण एकरूपतापूर्ण आदेश के लिए नए सिरे से सुनवाई जारी है। एक आदेश ट्यूशन फीस सहित अन्य तमाम शुल्क वसूलने की आजादी दे रहा है, तो दूसरा राज्य शासन के आदेश की रोशनी में सिर्फ ट्यूशन फीस लिए जाने पर बल दे रहा है।

भारी भरकम फीस स्ट्रक्चरः

जनहित याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि प्रदेश के कई निजी स्कूल ऑनलाइन कोचिंग के जरिए पढ़ाई संचालित कर रहे हैं। कोरोना काल में इसकी आड़ में भारी भरकम फीस स्ट्रक्चर तैयार कर अभिभावकों को लूटा जा रहा है। निजी स्कूल फीस वसूलने के चक्कर में मोबाइल फोन के जरिये छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए विवश कर रहे हैं। बावजूद इसके कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की रिपोर्ट्स के अनुसार इस तरह का रवैया मासूमों की आंखों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। यही नहीं मस्तिष्क पर भी बुरा असर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता। 

पेरेंट्स चाहते हैं पिछले साल के बराबर ट्यूशन फीस 

पेरेंट्स फीस देने से मना नहीं कर रहे लेकिन वह चाहते हैं कि ट्यूशन फीस उतनी ही हो जितनी पिछली साल थी। स्कूलों ने बड़ी ही चतुराई के साथ ट्यूशन फीस को 4 गुना तक बढ़ा दिया है। पहले जो शुल्क लाइब्रेरी, कंप्यूटर और सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर लिए जाते थे अब उनका टोटल ट्यूशन फीस में जोड़ दिया गया है। पेरेंट्स चाहते हैं एक स्पष्ट आदेश जिसमें लिखा होगी शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए उतनी ही ट्यूशन फीस ली जा सकती है जितनी की शिक्षा सत्र 2019-20 में ली गई थी।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

इंदौर में 12th पास स्टूडेंट्स के लिए COLLEGE ADMISSION की जानकारी / INDORE EDUCATION NEWS

Posted: 28 Jul 2020 05:51 AM PDT

इंदौर। Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। इससे पहले CBSE के रिजल्ट आ गए थे। अब कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। कॉलेजों में ऑनलाइन-ऑफलाइन एडमिशन का रास्ता साफ हो गया है। अगस्त के पहले सप्ताह से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। 

बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए, बीए एलएलबी और उनसे जुड़े सभी स्पेशलाइजेशन कोर्स के लिए यह प्रक्रिया होगी। तैयारी 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की है। ज्यादा से ज्यादा त्योहारों के कारण 4 या 5 अगस्त से शुरू की जा सकती है। पहली सूची अगस्त में ही आ जाएगी। ऑनलाइन कॉलेज अलॉटमेंट के बाद छात्रों को शुरुआत में आधी फीस ही जमा करना होगी। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुरेश सिलावट का कहना है कि रजिस्ट्रेशन से ठीक पहले गाइडलाइन जारी होगी।

इस बार कैसे होगी प्रक्रिया

दस्तावेज सत्यापन नहीं होगा।
गाइडलाइन जारी होगी, जिसमें सारे बिंदुओं पर जानकारी होगी।
रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा।

पीजी के लिए अभी इंतजार

एमकॉम, एमए और एमएससी जैसे पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन अभी नहीं होंगे। ग्रेजुएशन के रिजल्ट का इंतजार करना होगा।
एमबीए में एडमिशन के लिए भी तकनीकी शिक्षा विभाग अलग से शेड्यूल जारी करेगा। पहला दौर सीमेट के आधार पर तथा दूसरा ग्रेजुएशन के अंकों की मेरिट से होगा।
बीएड के लिए जल्द उच्च शिक्षा विभाग शेड्यूल जारी करेगा। ग्रेजुएशन के रिजल्ट का इंतजार। 1 नवंबर से कॉलेज खुलेंगे, तब तक यूजी-पीजी की एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

103 में ऑनलाइन, 36 में ऑफलाइन प्रवेश

छात्रों को होलकर साइंस, जीएसीसी, जीडीसी, न्यू जीडीसी, शासकीय लॉ, शासकीय निर्भयसिंह पटेल सहित करीब 103 कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश का विकल्प मिला है, जबकि इंदौर क्रिश्चियन, गुजराती (चारों), जैन दिवाकर, रेनेसां, अरिहंत, एलिक्जिया, विशिष्ट, इसबा, आईपीएस, अक्षय और आईआईएल सहित 36 कॉलेजों में ऑफलाइन प्रवेश का विकल्प मिला है।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

भोपाल के प्रसिद्ध कोरोना विशेषज्ञ डॉक्टर के घर में 3 और परिजन संक्रमित, टोटल 7 हुए / BHOPAL NEWS

Posted: 28 Jul 2020 08:12 AM PDT

भोपाल। 1000 से ज्यादा कोविड-19 से पीड़ित मरीजों का इलाज कर चुके चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर एवं मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कोरोना विशेषज्ञ डॉ अजय गोयनका के घर में 3 नए मामले मिले हैं। इससे पहले 4 सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे। इस प्रकार अब तक डॉक्टर अजय गोयनका के घर में 7 सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। श्री गोयनका उस समय देश भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे जब सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हुआ कि उनके अस्पताल में 1000 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और फिर एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए क्या क्या किया जाए। यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। 

राजधानी में 7 दिन में रिकॉर्ड 1300 मरीज मिले

भोपाल में 7 दिन में 1300 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। ये अपने आप रिकॉर्ड है। इसमें सबसे ज्यादा केस शनिवार को 221 आए हैं। बीते सात दिनों में हर रोज 150 से ज्यादा और 200 के करीब कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मरीजों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। 

शहर के हर कोने से मिल रहे मरीज

भोपाल में 7 दिन में 1300 मरीज मिले हैं। इसमें बुधवार- 196 गुरुवार- 190, शुक्रवार- 145, शनिवार-221, रविवार- 199, सोमवार- 177 और मंगलवार- 199 मरीज शामिल हैं। इसमें टोटल लॉकडाउन के 4 दिनों में ही 796 केस मिले हैं। इसमें हर थाना क्षेत्र, कालोनी और इलाकों से के मरीज शामिल हैं। पुराने भोपाल से लेकर नए भोपाल तक संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। भोपाल में अब ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3610 हो गई है। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 2102 हो गए हैं।

राजधानी में कोरोना: कम्युनिटी संक्रमण बढ़ा

मंगलवार को अरेरा कालोनी से 4, गोयनका परिवार से जुड़े 3, चार इमली से 2, बैक ऑफ इंडिया कालोनी-अरेरा कालोनी से 1, पुरुषोत्तम नगर सेमराकलां से एक ही परिवार के 3 सदस्य, कैलाश नगर सेमराकलां से 4, फतेह अली कॉम्प्लेक्स शिफा मंजिल से 3, जेपी नगर से एक ही परिवार के 2 सदस्य, पुलिस कंट्रोल रूम से 1 जवान, अयोध्या नगर थाने से 1 जवान, सूबेदार कालोनी से 5 लोग और सहयाद्रि परिसर से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके साथ ही गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) से 2, साईं नगर राधे कृष्ण मंदिर के समीप नीलबड़ क्षेत्र से 3, बैरागढ़ क्षेत्र से 7, श्रीकृष्ण सोसायटी चुना भट्टी से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इब्राहिम पुरा क्षेत्र से 3 और दुर्गा चौक तलैया से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

सरकारी इंतजाम खत्म, प्राइवेट होटलों में क्वारंटाइन किया जाएगा 

भोपाल के अस्पतालों में अब महामारी से पीड़ित मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं है। आधे मध्य प्रदेश के वीआईपी भोपाल के अस्पतालों में भर्ती हैं। पिछले कुछ दिनों से भोपाल जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन करना बंद कर दिया था क्योंकि भोपाल में बनाए गए सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जगह नहीं बची थी लेकिन अब प्रशासन ने कुछ होटलों के साथ अनुबंध किया है। लोगों को इन होटलों में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और इसके बदले लोगों को होटल का किराया अदा करना पड़ेगा।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन | MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 28 JULY 2020

Posted: 28 Jul 2020 05:53 AM PDT

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में देश की पहली वर्चुअल केबिनेट की बैठक हुई। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मंत्रियों ने विभिन्न स्थानों से भागीदारी की।

मंत्रि-परिषद की बैठक में 'चंबल एक्सप्रेस-वे' का नाम बदलकर 'चंबल प्रोग्रेस-वे' करने निर्णय लिया गया। साथ ही भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत चंबल प्रोग्रेस-वे के निर्माण की स्वीकृति दी गयी। योजना के अन्तर्गत मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा से मुरैना होते हुए भिण्ड जिले तक 309 किलोमीटर की फोरलेन ग्रीन फील्ड सड़क के निर्माण को अनुमोदन प्रदान किया गया। परियोजना के लिए राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करायी जाएगी। अर्जित की जाने वाली निजी भूमि को यथासंभव शासकीय भूमि से अदला-बदली के माध्यम से किया जायेगा।

कोविड संक्रमित व्यक्तियों के इलाज की व्यवस्था का अनुसमर्थन

मंत्रि-परिषद ने कोविड संक्रमित व्यक्तियों के इलाज की व्यवस्थाओं का अनुसमर्थन किया, जिसमें जन आरोग्य योजना के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों में कोविड का इलाज कराने पर निर्धारित पैकेज के मान से आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश द्वारा 40 प्रतिशत व्यय भार राज्य वहन करेगा। इसी प्रकार जन आरोग्य योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों में कोविड का इलाज कराने पर निर्धारित पैकेज के मान से आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश द्वारा शत-प्रतिशत व्यय भार राज्य वहन करेगा। जो व्यक्ति उपरोक्त दोनो श्रणियों में पात्रता नहीं रखते है उनका शासकीय अस्पतालों/ अनुबंधित निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज होगा। गैर अनुबंधित अस्पतालों में इलाज स्वयं के व्यय पर करवाया जा सकेगा।

कोविड अस्पताल/ कोविड हैल्थ केयर सेंटर के लिए निजी चिकित्सालयों के साथ राज्य स्तरीय समिति की उपसमिति के अनुमोदन के बाद अनुबंध निष्पादन किया जायेगा। अस्पतालों को देय राशि का भुगतान जन आरोग्य योजना के अंतर्गत निर्धारित बेड्स की संख्या के आधार पर होगा। देय राशि का 60 प्रतिशत मासिक स्थाई लागत के रूप में और 40 प्रतिशत परिवर्तनशील लागत के रूप में देय होगा। कोविड अस्पताल/ कोविड हैल्थ केयर सेंटर में जन आरोग्य योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों के इलाज पर होने वाले व्यय के 60 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति भारत सरकार द्वारा की जायेगी। प्रस्ताव उप समिति द्वारा अनुमोदित किया जायेगा। निजी चिकित्सालयों के साथ अनुबंध 3 माह की अवधि के लिये है और उन्हें आवश्यकता पड़ने पर ही बढ़ाने का प्रावधान होगा।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना में होगें लगभग 14 करोड़ व्यय

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना को अनुसमर्थन प्रदान किया। योजना के तहत 18 से 55 वर्ष आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों को व्यवसाय के लिए 10 हजार रूपये तक की कार्यशील पूंजी बैंक से ऋण के रूप से उपलब्ध करायी जायेगी। जुलाई 2020 से मार्च 2022 तक लागू होने वाली इस योजना में एक लाख ग्रामीण गरीबों को लाभांवित करने का लक्ष्य है। योजना से लगभग 14 करोड़ रूपये का वार्षिक वित्तीय भार आएगा ।

फसल बीमा योजना के लिए 12 हजार 799 करोड़ से अधिक की राशि

मंत्रि-परिषद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को खरीफ 2020-21 से रबी 2020-22 तक लागू किए जाने के प्रस्ताव को कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया। ‍ योजना में तीन वर्ष के प्रीमियम के लिए राज्य सरकार पर 6494 करोड़ 15 लाख रूपये का वित्तीय भार आएगा। केन्द्र सरकार से योजना में 6305 करोड़ रूपये प्राप्त होने की संभावना है। इस प्रकार योजना 12,799 करोड़ से अधिक की होगी। खुली निविदा के माध्यम से बीमा कंपनी का चयन किया जायेगा ।

कैम्पा निधि के अन्तर्गत वार्षिक प्रबंधन

मंत्रि-परिषद ने कैम्पा निधि के अन्तर्गत वार्षिक प्रबंधन स्कीम के तहत वर्ष 2020-21 के अनुमोदित कार्य योजना के लिए 833 करोड़ 54 लाख तथा वर्ष 2019-20 के अतिरिक्त अनुमोदित कार्य योजना के लिए राशि रूपये 149 करोड़ 14 लाख रूपये के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया। कैम्पा राशि से वन क्षेत्र में विगत वर्षो के कार्यो के रख-रखाव, बफर क्षेत्र में रहवास का विकास, बिगडे वनों को सुधार, नदियों का पुनर्जीवन, जल संरक्षण के कार्य, गांव की सीमा में वन क्षेत्रों में बांस का रोपण, वन्य प्राणी संरक्षित क्षेत्रों में ग्रामों का स्वैच्छिक विस्थापन, क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, नगर वनों की स्थापना तथा अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्यो की प्राथमिकता निर्धारित की गयी है।

नगर परिषदों संबंधी निर्णय

मंत्रि-परिषद ने 21 नगर परिषदों संबंधी अधिसूचना निरस्त कर उन्हें यथावत नगर परिषद रखने के प्रस्ताव को कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया। (Reporting by: राजेश दाहिमा/दुर्गेश रायकवार/संदीप कपूर)

मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए / MP WEATHER REPORT

Posted: 28 Jul 2020 08:11 AM PDT


भोपाल। पिछले कुछ 200 सालों में मनुष्य ने प्रकृति के साथ काफी खिलवाड़ किया, अब प्रकृति मनुष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। भीषण गर्मी के बावजूद कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता रहा। वर्षा के मौसम में सावन का महीना खत्म होने को है और मध्य प्रदेश की जमीन प्यासी तड़प रही है। जून के महीने में औसत से ज्यादा बारिश हुई थी परंतु जुलाई के महीने में जमीन की प्यास बुझाने के लिए जरूरी बारिश नहीं हुई है। 24 जुलाई से बादलों ने आसमान में डेरा डालना शुरू किया था परंतु अब वह बिना बरसे ही वापस लौट रहे हैं।

52 में से 34 जिलों में औसत से कम वर्षा 

मध्य प्रदेश राज्य के अलग-अलग जिलों की बात की जाए तो 52 जिलों में से 34 जिलों में तो सामान्य बारिश से बहुत कम बारिश हुई है। एक्का-दुक्का जिलों को छोड़कर शेष में तो वर्षा का औसत 50% से कम है। इसे सूखे की स्थिति कहते हैं।

मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बारिश के लिए तरस रहे हैं खेत

मौसम विभाग मध्यप्रदेश में मानसून को पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में बांटकर आकलन करता है। अब तक पश्चिमी मध्यप्रदेश की अपेक्षा पूर्वी मध्यप्रदेश में ज्यादा बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी कारण प्रदेश में बारिश की स्थिति ठीक नहीं है। पूर्वी हिस्से में इस समय तक 447.5 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन यह 13% कम 389.9 मिमी ही हुई है। इधर अगर पश्चिमी हिस्से की बात की जाए तो 363.2 मिमी बारिश की तुलना में 8% कम 332.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

मध्य प्रदेश के 5 जिले जहां सबसे कम बारिश हुई 

छतरपुर, होशंगाबाद, टीकमगढ़, ग्वालियर, मंदसौर 

मध्य प्रदेश के 5 जिले जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई 

सिंगरौली, बड़वानी, आगर मालवा, रीवा और देवास

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

बैतूल में जज को जहर देकर मारा गया है, भोपाल समाचार का संदेह सही निकला / BETUL MP NEWS

Posted: 28 Jul 2020 06:32 AM PDT

भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के न्यायालय में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज श्री महेंद्र त्रिपाठी की मौत फूड प्वाइजनिंग से नहीं बल्कि जहर से हुई थी। घटना के समय बैतूल के डॉक्टरों ने श्री त्रिपाठी को फूड प्वाइजनिंग का शिकार बताया था परंतु भोपाल समाचार ने घटना के विवरण को ध्यान में रखते हुए श्री त्रिपाठी को फूड पॉइजनिंग नहीं बल्कि पॉइजनिंग का शिकार बताया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भोपाल समाचार का संदेह सही निकला। पुलिस ने इस मामले में एक हाई प्रोफाइल महिला को हिरासत में लिया है।

बैतूल में जज के आटे में जहर मिलाया गया था

बैतूल पुलिस के हवाले से खबर आई है कि उनके आटे में जहर मिलाया गया था। श्री त्रिपाठी के पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश थी। इत्तेफाक से एडीजे श्री महेंद्र त्रिपाठी की पत्नी ने घटना वाले दिन रोटी नहीं बल्कि चावल खाए इसी कारण वह बच गई। 

रीवा की एक महिला आटे में मिलाने के लिए एक पदार्थ देकर गई थी

मामले में पूछताछ के लिए रीवा निवासी एक महिला को बैतूल लाया गया है। पुलिस ने 5 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। इस महिला ने ही जज को आटा नुमा कुछ दिया था और कहा था कि इसे घर के आटे में मिला देना। घटना के बाद से ही महिला का फोन बंद आ रहा था। 25 जुलाई को संदेहास्पद आटे की रोटी खाने से बैतूल एडीजे त्रिपाठी और उनके बेटे की मौत हो गई थी।

अनिष्ट निवारण के लिए चूर्ण दिया था, जिसे आटे में मिलाया गया था

शुरुआती जांच में सामने आया कि 19 जुलाई की दोपहर में एडीजी की संध्या नाम की महिला से मुलाकात हुई। उसी दौरान अनिष्ट निवारण के लिए विशेष आटा दिया गया। 20 जुलाई को त्रिपाठी के घर में पत्नी को छोड़कर परिवार के बाकी तीन सदस्यों ने इसी आटे से बनी रोटी खाई थी। छोटे बेटे को तत्काल उल्टी हो जाने से उस पर असर नहीं हुआ। 

महेंद्र त्रिपाठी से 10 साल से संपर्क में थी महिला

इधर, 20 जुलाई के बाद से रीवा निवासी महिला का फोन बंद आ रहा था। 25 जुलाई को उसने जैसे ही फोन ऑन किया, पुलिस को उसकी लोकेशन रीवा में मिली। स्थानीय पुलिस की टीम ने देर रात महिला को ढूंढ निकाला। यह महिला छिंदवाड़ा में एनजीओ से जुड़ी रही। उसका एडीजे से आर्थिक लेन-देन भी रहा है। महिला एडीजे से करीब 10 साल से संपर्क में थी।

महिला की कार में मिली तंत्र-मंत्र की किताबें और सामान

सूत्रों के मुताबिक, एडीजे त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभियान राज की मौत की गुत्थी लगभग सुलझा ली है। रीवा से हिरासत में ली गई महिला कपड़ा व्यवसायी भी है। उसे देर रात ब्लैक कलर की कार समेत थाने लाया गया। महिला की कार में रखे बैग और अन्य सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया। कार से बरामद पर्स से पुलिस ने तंत्र-मंत्र की सामग्री की कई छोटी-छोटी पुड़िया भी जब्त कीं। सूत्रों का कहना है कि परिवार के सदस्य अभी भी कुछ छिपा रहे हैं। घर में ऐसा क्या था कि एडीजे महिला के चक्कर में आ गए।

एडीजे के छोटे बेटे ने कहा- पापा को आटा दिया गया था

एडीजे त्रिपाठी के छोटे बेटे आशीष राज का कहना है कि संध्या सिंह नामक महिला ने पापा को आटा दिया था, जिसकी रोटी खाने के बाद उन तीनों की तबीयत बिगड़ी। संध्या सिंह पिछले 10 सालों से उनके पापा के संपर्क में थी। कई तरीकों से उनके परिवार को खत्म करने की पहले भी साजिश रच चुकी है। उसने कहा- 'पापा ने मुझे बताया था कि बेटा यह आटा एक संध्या सिंह नाम की लेडी ने दिया है। उसने बोला कि इसे अपने घर के आटे में पूरा मिला दीजिए। इससे सबका स्वास्थ्य अच्छा होगा और समृद्धि होगी। पापा ने इस आटे को मिक्स करवा दिया था।'

आखिर पूरे परिवार को क्यों मारना चाहती थी महिला

बैतूल पुलिस महिला और उसके 5 सहयोगियों से पूछताछ कर रही है। महिला से पुलिस को जो जानकारी अब तक मिली है वो गले नहीं उतर रही है। पुलिस उससे ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसी कौन-सी वजह थी कि वो जज के पूरे परिवार को खत्म करना चाह रही थी। फिलहाल, महिला पुलिस को गुमराह कर रही है। सूत्रों से ये भी पता चला है कि महिला की लाइफस्टाइल भी हाई सोसायटी जैसी है। आशंका जताई जा रही है कि जज और उनके बेटे की हत्या के मामले में कई बड़े लोगों का हाथ भी हो सकता है।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

बुरहानपुर एसपी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप / MP NEWS

Posted: 28 Jul 2020 04:34 AM PDT

भोपाल। मध्य प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स, डॉक्टर और शिवराज सिंह सरकार के मंत्री कोरोनावायरस के संक्रमण के लिए आम जनता को दोषी बताते हैं परंतु पिछले कुछ दिनों में उनकी लापरवाही प्रमाणित हुई है। आधा दर्जन से ज्यादा विधायक, 50 से ज्यादा डॉक्टर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों सहित प्रमुख पदों पर पदस्थ लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। इस लिस्ट में नया नाम है बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा।

मंगलवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोमवार को ही एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की थी। संक्रमित होने पर स्वास्थ्य विभाग ने एसपी को होम क्वारैंटाइन कर दिया। बताया जा रहा है कि एसपी बॉर्डर में स्थित चौकी, सभी थाने और अस्पताल स्थित चौकी में लगातार दौरा कर रहे थे। संभवत: इसी दौरान वे संक्रमित के संपर्क में आए होंगे। 

भोपाल में मरीजों के लिए जगह नहीं, प्राइवेट होटलों को क्वारेंटइन सेंटर बनाया

भोपाल: शासन स्तर पर क्वारेंटइन सेंटर में भी सभी के लिए व्यवस्था की गई है। जो कोई अपनी सुविधा अनुसार निजी होटल में क्वारेंटाइन होना चाहते है, उसके लिए स्वयं के व्यय पर चिन्हित  होटल में क्वारेंटइन हो सकते हैं, सभी एसडीएम से संपर्क कर निजी होटल की सूची उपलब्ध है। 

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा / INDORE NEWS

Posted: 28 Jul 2020 04:33 AM PDT

इंदौर। शहर के चर्चित वेदांश इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ शिकवे-शिकायतों का दौर चलता रहता है। इस बार व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप है कि कोरोनावायरस के जानलेवा संक्रमण का खतरा होने के कारण सरकार ने ही प्राइमरी के स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की पढ़ाई से मुक्त किया है परंतु यहां कक्षा 5 तक की नियमित क्लास लगाई जा रही है। वायरल वीडियो में कुछ बच्चे स्कूल बैग के साथ स्कूल में दाखिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सोमवार को वायरल हुए वीडियो से इसका खुलासा हुआ। इसमें पालक अपने बच्चों के साथ स्कूल परिसर में जाते दिख रहे हैं। बच्चे बैग और पानी की बॉटल के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसकी शिकायत डीईओ को भी की गई है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने एडमिशन के लिए बच्चों के स्कूल आने की बात कही। यह जानकारी भी सामने आई है कि प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पालकों को मैसेज भेजा था। स्कूल खोलने के पीछे का कारण पालकों ने फीस वसूली बताया है।

डीईओ राजेंद्र कुमार मकवानी का कहना है कि मामले की जांच के लिए एक दल स्कूल भेजेंगे। लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक मनीष वर्मा का कहना है कि यह गंभीर मामला है। जांच के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने कलेक्टर मनीष सिंह को पत्र लिखकर स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने का कहा है।

स्कूल प्रिंसिपल ओम शुक्ला ने बताया कि जिन छात्रों को पढ़ाई में परेशानी है उन्हें बुलाकर पढ़ाया जा रहा है। बच्चों की परेशानी हल करने पालकों की सहमति से बुला रहे हैं। एक-दो बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं। बाकी तो एडमिशन के लिए आ रहे हैं।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे

रक्षाबंधन 2020 का शुभ मुहूर्त एवं अभिजीत मुहूर्त / RAKSHABANDHAN KA SHUBH OR ABHIJIT MUHURAT

Posted: 28 Jul 2020 01:37 AM PDT

श्रावण शुक्ल पूर्णिमा सोमवार 3 अगस्त 2020 को भारत में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक करीब पांच घंटे का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। हालांकि दोपहर में अभिजीत मुहूर्त रहेगा, जो 53 मिनट दोपहर 12ः06 से 12ः59 बजे तक रहेगा। इस दौरान बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेंगी तो शुभ फलदायी होगा।

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का टाइम कब से शुरू होगा / RAKSHABANDHAN KE DIN RAKHI BANDHNE KA TIME 

पंडित रामजीवन दुबे, पंडित जगदीश शर्मा व रत्नेश शास्त्री ने बताया कि राखी अपराध काल व्यापिनी और प्रदोष युक्त मुहूर्त में बांधना सर्वश्रेष्ठ होती है। सुबह उपाक्रम व ऋषि तर्पण किया जाता है। इसके बाद श्रावण पूजन होती है और भद्रा निकलने के बाद राखी बांधना शुरू किया जाता है। इस बार तीन अगस्त सुबह 9ः29 बजे के बाद भद्रा समाप्त हो जाएगी। इसके बाद राखी बांधी जा सकेगी।

चौघड़िया के अनुसार राखी के शुभ एवं अभिजीत मुहूर्त / CHOGHADIYA KE ANUSAR RAKHEE KA SUBH OR ABHIJEET MUHURT

- शुभ चौघड़िया : सुबह 9ः29 से 10ः54 बजे तक।
- अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12ः06 से 12ः59 बजे तक।
- चर का चौघड़िया : दोपहर 2ः12 से 3ः51 बजे तक।
- लाभ का चौघड़िया : दोपहर 3ः51 से 5ः30 बजे तक।
- अमृत का चौघड़िया : शाम 5ः30 से 7ः10 बजे तक।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी 
कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण
ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश
हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत

पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER / INSPIRATIONAL STORY WITH MORAL

Posted: 28 Jul 2020 01:06 AM PDT


मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा क्षेत्र में बसा है जिला श्योपुर, नक्शे में तो यह मध्य प्रदेश में आता है परंतु वास्तविकता यह है कि यहां के नागरिक आधे मध्य प्रदेश के हैं आधे राजस्थानी। सीमा क्षेत्र में घने जंगलों के बीच बसे इस जिले में स्वाभाविक है, सुविधाओं का काफी अभाव है। इसी श्योपुर में जूते बनाने वाले एक व्यक्ति की बेटी ने रिकॉर्ड बना डाला। उसने 12th क्लास में 97% अंक हासिल करके मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

साइंस बायोलॉजी ग्रुप मध्य प्रदेश स्टेट लेवल मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर मधु आर्य

साइंस बायोलॉजी ग्रुप मध्य प्रदेश स्टेट लेवल मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर दर्ज मधु आर्य की माताजी बताती है कि "हम बहुत खुश हैं, हमने उसे बड़ी मुश्किल से पढ़ाया और उसने भी पूरी रात बहुत कड़ी मेहनत की। मधु ने बताया कि मैंने कड़ी मेहनत की है। मैं सुबह 4 बजे उठती थी और हर दिन 8-10 घंटे पढ़ाई करती थी। मैं डॉक्टर बनना चाहती हूँ। मैं NEET की तैयारी कर रही हूं। 

MORAL of THE STORY 

मोरल ऑफ द स्टोरी यह है कि यदि परिस्थितियां खराब हो और सुविधाओं का अभाव हो तो निराश होकर पेरेंट्स या भगवान को दोष देने से अच्छा है मेहनत का प्रतिशत बढ़ा दिया जाए क्योंकि कड़ी मेहनत से तो रूठे हुए देवता भी प्रसन्न हो जाते हैं। वैसे भी दूसरों को दोष देने से अपना फ्यूचर स्ट्रांग नहीं होता।

SOME POPULAR INSPIRATIONAL STORY

ऐसे में लड़कियां TikToker बन जाती हैं लेकिन भोपाल की कर्णिका मिश्रा 10th टॉपर बनी है 
पिता के अपमान ने बनाया PSC टॉपर 
गांव में स्कूल खोलना था, इसलिए IAS बन गया
राजस्थान का बाल मजदूर IPS बन गया

क्या ‘हर्ड इम्यूनिटी’ की बात भी बेमानी ? / EDITORIAL by Rakesh Dubey

Posted: 27 Jul 2020 10:40 PM PDT

"कोरोना काल के पहले दिन से 'हर्ड इम्यूनिटी' की बात चल रही है | कुछ विशेषज्ञ दावा करते थे कि आबादी के बड़े हिस्से के वायरस से संक्रमित होने पर लोगों में सामुदायिक इम्यूनिटी उत्पन्न हो जाएगी और वायरस का प्रकोप कम हो जाएगा|" इसकी सम्भवना कम है, लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन से जाहिर है कि तथाकथित हर्ड इम्यूनिटी का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल ही नहीं, असंभव है। पत्रिका ने स्पेन में कोरोना वायरस पर किए गए एक अध्ययन के हवाले से लिखा है कि सिर्फ पांच प्रतिशत लोगों में ही वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी उत्पन्न हुई। यानी आबादी के 95 प्रतिशत हिस्से पर अब भी वायरस का खतरा बरकरार है। वैसे हर्ड इम्यूनिटी उस समय हासिल होती है जब आबादी का बड़ा हिस्सा वायरस या बैक्टीरिया से संक्रमित होता है अथवा उसे वैक्सीन दी जाती है।

यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने कहा है कि हर्ड इम्यूनिटी के विचार को परखने के लिए स्पेन में किया गया अध्ययन बड़े स्तर पर हुआ है। इसमें करीब 610000 लोगों को शामिल किया गया। इससे पहले कुछ यूरोपीय देशों में इस विषय पर छोटे- मोटे अध्ययन हो चुके हैं। इससे पहले लैंसेट ने अपने 11 जून के अंक में जिनेवा में 2766 लोगों पर किए गए एंटीबॉडी अध्ययन का ब्योरा छापा था। चीन और अमेरिका में भी इस तरह के अध्ययन हुए हैं। इन सभी अध्ययनों का मुख्य निष्कर्ष यही है कि आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा वायरस के संपर्क में नहीं आया है। इन अध्ययनों में वे क्षेत्र भी शामिल हैं जहां वायरस व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है।

जिनेवा सेंटर फॉर इमर्जिंग वायरल डिजीज की प्रमुख इसाबेल एकरल और यूनिवर्सिटी ऑफ जिनेवा के वायरोलॉजिस्ट बेंजामिन मेयर ने लैंसेट में अपनी टिप्पणी में कहा है कि नए अध्ययनों की रोशनी में कुदरती संक्रमण से हर्ड इम्यूनिटी हासिल करने का विचार अनैतिक है और विनाशकारी प्रभावों के बगैर ऐसे लक्ष्य को हासिल करना नामुमकिन है। डॉक्टर अभी यह तय नहीं कर पाए हैं कि वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी किस हद तक और कितने समय तक व्यक्ति का बचाव करेगी। अभी यह भी नहीं कहा जा सकता कि एंटीबॉडी की मौजूदगी से व्यक्ति दोबारा संक्रमित नहीं होगा। स्पेन में अध्ययन अप्रैल में शुरू हुआ था। तब वहां बहुत ही कड़ा लॉकडाउन था। स्पेन में किए गए अध्ययन का निष्कर्ष उन सभी देशों के लिए महत्वपूर्ण है जो इस समय वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। स्पेनी अध्ययन की प्रमुख लेखक मैरीना पोलान ने कहा कि कुछ विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि 60 प्रतिशत लोगों में वायरस रोधी एंटीबॉडी उत्पन्न होने से हर्ड इम्यूनिटी हासिल हो जाएगी। एक अन्य अनुमान के अनुसार हर्ड इम्यूनिटी हासिल करने के लिए 70 से 90 प्रतिशत लोगों में इम्यूनिटी होनी चाहिए। हम अभी इस संख्या से काफी दूर हैं।

इस बीच, एक अध्ययन से एक विचलित करने वाली बात यह सामने आई है कि कोविड-19 के खिलाफ इम्यूनिटी कुछ ही महीनों के बाद गायब हो सकती है। दूसरे शब्दों में, एक बार बीमार होने वाला व्यक्ति दोबारा सामान्य खांसी-जुकाम की तरह कोविड की चपेट में आ सकता है। किंग्स कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने 90 मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों के इम्यून रेस्पांस का अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है। इस खोज से सामुदायिक इम्यूनिटी के विचार को धक्का लगा है। किंग्स कॉलेज के वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि मरीज में लक्षण दिखने के बाद शरीर में एंटीबॉडी का स्तर शीर्ष तक पहुंचा लेकिन इसके बाद उसमें गिरावट शुरू हो गई। इस अध्ययन की प्रमुख लेखक डॉ. कैटी डूरेस ने कहा कि लोग वायरस के खिलाफ समुचित एंटीबॉडी उत्पन्न कर रहे हैं लेकिन समय के साथ एंटीबॉडी का स्तर धीरे -धीरे कम होने लगता है। जो व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होते हैं, वे सबसे ज्यादा एंटीबॉडी उत्पन्न करते हैं। उनमें एंटीबाडी का स्तर ज्यादा समय तक बना रहता है। इस अध्ययन से एक बात साफ है कि वैक्सीन भी स्थायी सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकती। व्यक्ति को हर साल वैक्सीन की नई डोज देनी पड़ेगी।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

भोपाल में 1 चोर के कारण 4 पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, 13 क्वॉरेंटाइन / BHOPAL NEWS

Posted: 27 Jul 2020 10:28 PM PDT

भोपाल। वाहन चोर के संपर्क में आए शाहजहांनाबाद थाने के चार पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है। वहीं, संक्रमित पुलिसकर्मी एसआई, एएसआई, हवलदार और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। साथ ही संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरंटीन कर दिया गया है।

जिला प्रशासन के मुताबिक शाहजहांनाबाद थाने से बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए एक चोर की रिपोर्ट 24 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद चोर के संपर्क में आने वाले 17 पुलिसकर्मियों के सैंम्पल्स कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया था। इनमें 13 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट जांच में नेगिटिव मिली है लेकिन 4 पॉजिटिव पाए गए।

संक्रमित पाए गए पुलिस अधिकारियों में पहला सब इंस्पेक्टर, दूसरा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, तीसरा हेड कांस्टेबल और चौथा कॉन्स्टेबल शामिल है। चारों के पॉजिटिव आते ही उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया जबकि शेष 13 पुलिस कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी 
कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण
ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश
हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत

भोपाल कोरोना: आधी रात को लड़की को लेने आए, पड़ोसी को क्वॉरेंटाइन कर दिया, एडवोकेट 1 घंटे सड़क पर लेटे रहे

Posted: 28 Jul 2020 01:36 AM PDT

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केवल संक्रमित मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही बल्कि संक्रमण को रोकने के लिए तैनात प्रशासनिक अमले की लापरवाही संक्रमण को फैलने में मददगार साबित हो रही है। 3 मामले सामने आए हैं। पहला: कोरोना पॉजिटिव लड़की को 48 घंटे तक अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। कलेक्टर से शिकायत की तो आधी रात को एंबुलेंस भेज दी। दूसरे मामले में पॉजिटिव के परिवार को छोड़कर पड़ोसी का परिवार क्वॉरेंटाइन कर दिया। तीसरे मामले में एंबुलेंस के लिए एक एडवोकेट को 1 घंटे तक सड़क पर लेट कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।

घरवालों को क्वॉरेंटाइन कर गए लेकिन पीड़ित मरीज को नहीं ले गए

दरअसल मामला संतोषी विहार कॉलोनी का है। यहां रहने वाले मदन विश्वकर्मा ने 24 जुलाई को अपनी बेटी की कोरोना जांच करवाई। 25 जुलाई को पॉजीटिव आने पर जिला प्रशासन की टीम घर आकर मदन और घर के तीन अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन करने ले गई। मदन के पूछने पर टीम ने कहा कि बाद में अस्पताल की टीम आएगी वो बेटी को ले जाएगी। यह कहकर पॉजीटिव युवती को घर पर ही छोड़ गए।

लड़की को लेने के लिए 48 घंटे बाद आधी रात को एंबुलेंस भेजी

मदन ने बताया कि चिरायु अस्तपाल की टीम 25 जुलाई की रात करीब साढे 12 बजे घर पहुंची और बेटी को अस्पताल जाने को कहने लगी। रात ज्यादा होने पर बेटी ने सुबह तक अस्पताल जाने की बात कही। लेकिन इसके बाद टीम अगले पूरे दिन युवती को लेने नहीं आई। जब परिजनों ने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को शिकायत की तब सोमवार दोपहर को युवती को अस्पताल में भर्ती कराया जा सका।

कोरोना पॉजिटिव के घर को छोड़कर पड़ोसी के परिवार को क्वारंटाइन कर दिया

इधर, सहयाद्री परिसर स्टाफ क्वाटर में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया। अगले ही दिन जिला प्रशासन की टीम उनके पड़ोसी के घर पहुंची और सभी को क्वारंटाइन करने की बात करने लगी। पड़ोसी ने कहा कि पीडित का पूरा परिवार घर पर है जब उन्हें क्वारंटाइन नहीं कर रहे तो हमें क्यों। इस टीम ने नियम का हवाला देते हुए पूरे परिवार को मैनिट में क्वारंटाइन कर दिया, जबकि मरीज का परिवार अब भी घर में ही है।

भोपाल में एडवोकेट 1 घंटे तक रोड पर लेटा रहा, तब एंबुलेंस आई

शारदा नगर बैरागढ़ कलां में रहने वाला एक एडवोकेट कोरोना पॉजिटिव निकले। उसे सोमवार दोपहर 12 बजे फोन आया कि एम्बुलेंस उन्हें लेने घर पहुंच रही है। दोपहर दो बजे तक इंतजार करने के बाद उसे घबराहट होने लगी तो वह घर से बाहर निकलकर रोड पर लेट गया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को लगी तो तत्काल एम्बुलेस को लेकर पुलिस की टीम दोपहर साढ़े 3 बजे मौका स्थल पर पहुंची और मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया।

मेरी नजर में अब तक इस तरह के मामले नहीं आए लेकिन इस तरह की लापरवाही गंभीर है। मैं इन मामलों को दिखवाता हूं ।
डॉ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी 
कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण
ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश
हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत

इंदौर में जीतू पटवारी सहित 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज / INDORE NEWS

Posted: 27 Jul 2020 09:56 PM PDT

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोविड-19 महामारी पर सियासत भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल कोरोना के इस बुरे दौर में भी सियासत चमकाने में जुटे हैं। कांग्रेस विधानसभा-2 ने परदेशीपुरा चौराहे से लेकर पाटनीपुरा चौराहे तक पैदल मार्च निकाला। सीएम के पुतले जलाए। पुलिस से झड़प भी हुई। जिसके चलते पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित 200 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया।  

कोरोना संक्रमण (corona virus) काल के बावजूद राजनीति का दौर जारी है। आलम यह है कि व्यापारियों की समस्याओं के नाम पर कांग्रेस (congress) ने ना सिर्फ सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी कर ली बल्कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सरकार को खुली चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री का पुतला तक जला दिया। प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। पुलिस ने 200 से ज़्यादा लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। बाकी की फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है। 

सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यापारी क्षेत्रों में प्रतिबंध को लेकर प्रशासन पर निशाना साधते हुए परदेसी पुरा चौराहे पर बिना अनुमति प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए पैदल मार्च निकालकर एक के बाद एक 5 पुतले भी जला दिए। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात तो था, लेकिन पुलिस अधिकारी तमाशबीन बने नजर आए। 

प्रदर्शन का आयोजन करने वाले कांग्रेस नेता ने प्रशासन को आम लोगों की मज़बूरी समझने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने अपनी मनमानी बंद नहीं की तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करेंगे। पुतला दहन करने के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हलकी फुल्की झड़प देखने को मिली। लेकिन फिर भी कार्यकर्ता प्रदर्शन करने में सफल हुए। बिना अनुमति प्रदर्शन और भारी भीड़ जुटाने के कारण परदेशीपुरा थाना पुलिस ने आयोजकों समेत दो सौ से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. लगभग आधा दर्जन गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। 

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी 
कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण
ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश
हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत

शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी / GK IN HINDI

Posted: 28 Jul 2020 01:37 AM PDT

नानी या दादी की कहानियों में हमने हमेशा जंगल के राजा शेर को सुना है, शेर जो जंगल के कमजोर शाकाहारी जानवरों का शिकार करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कहानी और रियलिटी में काफी अंतर है। आज हम आपको बताएंगे कि शेर की भी फैमिली होती है। जिसमें सबके काम बंटे हुए होते हैं। 

जंगल में जानवरों का शिकार कौन करता है, शेर या फिर शेरनी

वाइल्डलाइफ के प्रसिद्ध ब्लॉगर Kinan Hamasha बताते हैं कि शेर का परिवार और परिवार के सदस्यों के बीच कार्य का विभाजन काफी कुछ मनुष्य जैसा होता है। भोजन का प्रबंध करने की जिम्मेदारी मादा शेर (शेरनी) की होती है अतः जंगल में शाकाहारी जानवरों का शिकार शेर नहीं बल्कि शेरनी द्वारा किया जाता है। यह शिकार पूरे परिवार के लिए होता है लेकिन पुरुष प्रधान समाज की रूढ़िवादिता यहां भी देखने को मिलती है। शिकार का पहला हिस्सा नर शेर को मिलता है। उसका पेट भर जाने के बाद जो झूठा और बचा-खुचा रह जाता है उसे शेरनी (मादा शेर) खाती है।

जंगल का राजा शेर अपने परिवार के लिए क्या करता है

नर शेर अपने परिवार को को दुश्मनों से बचाते हैं, हालांकि वे कभी-कभी जब शिकार बहुत बड़ा होता है, मादा शेरों की मदद भी करते हैं। उनके अयाल दुश्मनों से लड़ते हुए उनकी गर्दन को सुरक्षा प्रदान करते हैं। तो कुल मिलाकर, प्रकृति ने नरों को लड़ने के लिए, जबकि मादाओं को शिकार करने के लिए डिज़ाइन किया हुआ है। वैसे समान उम्र में मां का शेर अपने नर साथी की तुलना में ज्यादा चुस्त और फुर्तीली होती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

बाजार में खोटे सिक्के चलाना कितना गंभीर अपराध है, यहां पढ़िए / ABOUT IPC

Posted: 27 Jul 2020 02:11 PM PDT

खोटे सिक्के यानी ऐसे सिक्के जिनकी धातु में परिवर्तन किया गया, यदि कोई व्यक्ति बाजार में चलाता है तो यह एक गंभीर अपराध होता है। सिखों के मामले में भारतीय और विदेशी के बीच का अंतर यहां भी उपलब्ध है। सिक्के का मूल्य कुछ भी हो लेकिन यदि वह विदेशी है तो सजा धारा 250 के तहत निर्धारित की जाएगी और यदि सिक्का भारतीय है तो धारा 251 के तहत सजा दी जाएगी।

भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 250 एवं धारा 251 की परिभाषा:-

1. धारा 250 की परिभाषा:- अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी विदेशी खोटे सिक्कों को चलाता है, किसी को देता है या अपने पास रखता है। ऐसा व्यक्ति धारा 250 के अंतर्गत दोषी होगा।
2.. धारा 251 की परिभाषा:- अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी भारतीय खोटे सिक्कों को चलाता है, किसी को देता है या अपने पास रखता है। ऐसा व्यक्ति धारा 251 के अंतर्गत दोषी होगा।

भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 250 एवं 251 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-

1. धारा 250 के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं होते है। यह अपराध संज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध होते हैं। इनकी सुनवाई का अधिकार प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट को होता है। सजा- पाँच वर्ष की कारावास एवं जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है।
2.धारा 251 के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं होते है। यह अपराध संज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध होते हैं। इनकी सुनवाई का अधिकार सेशन न्यायालय को होता है। सजा- दस वर्ष की कारावास और जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है।

बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

ग्वालियर में पिज्जा डिलेवरी की तरह टाइम लिमिट में मिलेगा बिजली कनेक्शन / GWALIOR NEWS

Posted: 27 Jul 2020 01:59 PM PDT

ग्वालियर। शहरवासियों के लिए एक राहत भरी यह है कि अब उन्हे बिजली कनेक्शन के लिए बिजलघरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, साथ ही वह उन दलालों से भी बच जाएंगे जो इस काम को कराने के एवज में आवेदक की जेब ढीली करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे और लोगों को मोटी रकम देने के बाद भी कनेक्शनके लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। 

यह संभव होगा पोर्टल शुरु होने के बाद, इसकी घोषणा कम्पनी के सीएमडी ने तो कर दी है, साथ ही स्थानीय स्तर पर भी बिजली विभागकी पूरी तैयारी है। आदेश मिलते ही इस पर काम शुरु हो जाएगा। यही नहीं दूसरा लाभ उपभोक्ता को यह होगा कि उसे यदि समय सीमा में कनेक्शन नहीं मिला तो फिर कंपनी पैनल्टी देगी।

इस तरह योजना लेगी अंजाम
पोर्टल शुरु होने के बाद उपभोक्ताओं को एक दिन के भीतर बिजलाी कनेक्शन देने का जिक्र कपनी ने किया है। यही नहीं समय सीमा बाकायदा तय होगी। सारा काम ऑनलाइन होगा। जिसके तहत कनेक्शन पाने वालों को अपने इससे संबंधित आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर डालने होंगे। होंगे और इसका फोटो कैप्चर करना होगा घरेलू कनेक्शन जहां 24 घंटे में मिल जाएगा। वहीं व्यवसायिक कनेक्शन के लिए 72 घंटे का समय लगेगा। आवेदन फीड होते ही कर्मचारी मौका मुआयना करने रवाना हो जाएंगे और सारी जानकारियां हासिल कर कनेक्शन सेल को सौंप देंगे। इस दौरान यदि बीच में अवकाश पड़ता है तो फिर उसके अगले रोज कनेक्शन की कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी. इस दिन को 24 घंटे में नहीं जोड़ा जाएगा। यह प्रक्रिया काफी जटिल है, जिसके चलते उपभोक्ता कनेक्शन के लिए परेशान होते रहते थे। इसके लिए कौनसे दस्तावेज देने होंगे यह जानकारी भी पोर्टल पर विस्तृत रूप से उल्लेखित रहेगी।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी 
कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण
ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश
हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत

ग्वालियर में बेरोजगारी से तंग मजदूर एवं डॉक्टर वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली / GWALIOR NEWS

Posted: 27 Jul 2020 01:54 PM PDT

ग्वालियर। लॉकडाउन और कोरोना काल में मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार ने टैक्स बढ़ाए, आमजन की कई सुविधाएं बंद कर दीं, कर्मचारियों के वेतन भत्ते रोक लिए परंतु मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं हुआ। बेरोजगारी से परेशान एक युवा मजदूर ने यहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

गिरवाई थाना क्षेत्र के तुलाराम का पुरा निवासी बैजनाथ सिंह (45) पुत्र तुलाराम मजदूरी करता था।  वह बाजार से आया और अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद पत्नी प्रीती को पड़ोस में और बच्चों को खेलने भेज दिया और फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब छोटा बेटा घर पहुंचा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। तुरंत ही उसने इसकी सूचना अपने चाचा धारा सिंह को दी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। 

परिजनों ने बताया कि मृतक के चार बच्चे हैंं, जिनमें बड़ा बेटा रवि 11 साल, बेटी मुस्कान 9 साल, उससे छोटा बेटा छोटू 6 साल तथा सबसे छोटी बेटी गुडिय़ा ढाई साल है। कुछ समय से काम ना मिलने से वह काफी परेशान चल रहा था, संभवत: उसने इसी के चलते फांसी लगाकर जान दी है। 

डॉक्टर राजीव कुमार वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

बिजौली थाना क्षेत्र के मुगलपुरा निवासी राजीव कुमार वर्मा (42) पुत्र छोटे लाल वर्मा डॉक्टर है और गांव में ही प्रायवेट क्लीनिक चलाता है। वह सुबह से ही शराब पी रहा था और दोपहर में उसके भाई मदन मोहन उसे लेकर घर पहुंचे और बैठक में सोने की बोल कर चले गए। कुछ देर बाद राजीव ने एक बार फिर कमरे में शराब पी और उसके बाद रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। हादसे का पता उस समय चला जब परिजन कमरे में पहुंचे तो वह फांसी पर लटका हुआ था। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि मृतक का एक बच्चा है और करीब आठ साल पहले उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या की है। फिलहाल पता नहीं चला है कि उसने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दी है। 

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी 
कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण
ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश
हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत

Post Bottom Ad

Pages