आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमग़ढ़ : सपा ने प्रशासन से कहा राजापुर (हुब्बीगंज) में पुलिस ने नग्न ताण्डव किया
- आजमगढ़: साले व उसके मित्र के साथ सगे भाई को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
- आजमगढ़ : यह गैंग अंगूठे का क्लोन तैयार कर बैंक खाते से उड़ाता था धन,साइबर कॉप ने दबोचा
- आजमगढ़ : पत्नी ने शराब पीने का किया विरोध तो पति ने दे दी जान
- आजमगढ़ : अवैध शराब की मोबाइल फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
- आजमगढ़ : 50 हजारी इनामी घोषित होते ही पकड़ा गया 04 सालों से फरार हत्या का आरोपी
- आजमगढ़ : अनलॉक में जारी लापरवाही पड़ रही है भारी, 10 और कोरोना मरीज मिले
- आजमगढ़ : वृक्ष लगाने के साथ ही उनका संरक्षण भी करना चाहिए - दारा सिंह चौहान,वन मंत्री
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस -वे परियोजना के अन्तर्गत जमीन के बैनामे की प्रगति अत्यंत खराब,दिखाएं तेजी -डीएम
- आजमगढ़ : बाढ़ पूर्व तैयारियों एवं आपदा प्राधिकरण समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
- अनलॉक -02 के नियम के खिलाफ खुली थी टीवीएस एजेंसी,एसडीएम ने दर्ज कराया मुकदमा
आजमग़ढ़ : सपा ने प्रशासन से कहा राजापुर (हुब्बीगंज) में पुलिस ने नग्न ताण्डव किया Posted: 09 Jul 2020 09:55 AM PDT इस मामले में पुलिस भेदभाव पूर्ण कार्यवाही कर रही है- आदिल शेख, पूर्व विधायकसपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपाआजमगढ़: समाजवादी पार्टी जिले के थाना-दीदारगंज ग्राम-राजापुर (हुब्बीगंज) में पुलिस द्वारा नाजायज कार्यवाई करने का आरोप लगा पुलिस के विरोध में उतर गई है । बुधवार को क्षेत्र के पूर्व विधायक आदिल शेेेख के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल पर पंहुच कर मामले की जहां जानकारी ली वहीं इसके बाद पूर्व विधायक आदिल शेख ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस मामले में वह भेदभाव पूर्ण कार्यवाही कर रही है । वहीं इस मामले को आगे बढ़ाते हुए आज सपा के नेताओं ने जिला प्रशासन से मिल कर कहा कि गाॅव में घुसकर पूरे गाॅव में पुलिस ने नग्न ताण्डव किया। यहाॅ |
आजमगढ़: साले व उसके मित्र के साथ सगे भाई को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार Posted: 09 Jul 2020 08:54 AM PDT शहर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तारआजमगढ़। शहर कोतवाली के बागलखराव पुल के पास सगे भाई को गोली मारने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने बृहस्पतिवार को जुनैदगंज चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। घटना में युवक का साला व उसका एक मित्र भी शामिल था। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए थे। घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने सगे भाई, साला और साले के दोस्त के साथ ही स्कार्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। |
आजमगढ़ : यह गैंग अंगूठे का क्लोन तैयार कर बैंक खाते से उड़ाता था धन,साइबर कॉप ने दबोचा Posted: 09 Jul 2020 08:31 AM PDT जालसाज ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने के बहाने आधार कार्ड संग लेते थे फिंगर प्रिंट -त्रिवेणी सिंह , एसपीआजमगढ़ : अंगूठे के निशान का क्लोन तैयार कर बैंक खाते में पड़ी लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ाने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। साइबर कॉप के नाम से विख्यात एसपी आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में उनकी साइबर सेल टीम और मेंहनगर पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े तीन बदमाशों को दबोचा तो सनसनीखेज सच्चाई सामने आ सकी। गिरोह के जड़ तक पहुंचने को पुलिस ने घंटों पूछताछ के बाद आरोपितों का चालान कर दिया। मेंहनगर क्षेत्र के पिथौरपुर गांव निवासी अनमोल सिंह के खाता से 10-10 हजार कर 30 हजार रुपये साइबर अपराधियों ने निकाले थे। पीड़ित ने मंगलवार को मेंहनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई |
आजमगढ़ : पत्नी ने शराब पीने का किया विरोध तो पति ने दे दी जान Posted: 09 Jul 2020 08:03 AM PDT निजामाबाद थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव में युवक का पेड़ से लटका मिला शवआजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव में एक युवक का गुरुवार की सुबह पेड़ से लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने कहा कि शराब पीने का प्रतिरोध करने पर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। निजामाबाद पुलिस घटना का सच जानने में जुट गई है। अहमदाबाद गांव निवासी |
आजमगढ़ : अवैध शराब की मोबाइल फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार Posted: 09 Jul 2020 07:51 AM PDT सिधारी थाना पुलिस ने शराब, पैकिग मशीन, तमंचा कारतूस इत्यादि से भरी स्कॉर्पियों बरामद कीआजमगढ़ : सिधारी पुलिस के हाथ बुधवार की देर शाम बड़ी सफलता हाथ लगी। जब दो बदमाशों को गिरफ्तार कर शराब, पैकिग मशीन, तमंचा कारतूस इत्यादि से भरी स्कॉर्पियों बरामद की गयी । पूछताछ में दोनों ने शराब की मोबाइल फैक्ट्री चलाने की बात कही है। आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। सिधारी इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्र को मुखबिर ने शराब की मोबाइल फैक्ट्री के बारे में जानकारी दी। उसके बाद पुलिस टीम ने बुधवार की देर शाम को बेलहथा गांव स्थित सैय्यद बाबा मजार के पास पहुंच घेराबंदी कर लिए। कुछ देर बाद स्कार्पियो को आती देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। स्कॉर्पियो के रुकते ही |
आजमगढ़ : 50 हजारी इनामी घोषित होते ही पकड़ा गया 04 सालों से फरार हत्या का आरोपी Posted: 09 Jul 2020 07:46 AM PDT
|
आजमगढ़ : अनलॉक में जारी लापरवाही पड़ रही है भारी, 10 और कोरोना मरीज मिले Posted: 09 Jul 2020 07:14 AM PDT अब तक कुल 337 कोरोना पाजीटिव मरीज मिले, वर्तमान समय में 122 एक्टिव केस हैं- सीएमओआजमगढ़ 09 जुलाई-- अनलॉक-02 लागू होते ही जहाँ सार्वजनिक गतिविधियां और परिवहन में छूट मिली तो वही कोरोना महामारी भी आम लोगों की लापरवाही का लगातार फायदा उठाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण |
आजमगढ़ : वृक्ष लगाने के साथ ही उनका संरक्षण भी करना चाहिए - दारा सिंह चौहान,वन मंत्री Posted: 09 Jul 2020 07:38 AM PDT सर्किट हाउस परिसर में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री ने आम, हरसिंगार सहित 05 पौधों का रोपण कियाआजमगढ़ 09 जुलाई-- वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश, दारा सिंह चौहान द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्किट हाउस परिसर में आम, हरसिंगार सहित 05 पौधों का पौधरोपण किया गया। इसी के साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वृक्षों की सुरक्षा करें। मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं, वृक्ष हमे प्राणवायु प्रदान करते हैं, इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना चाहिए, इसके साथ ही लगाये गये पौधों का संरक्षण भी करना चाहिए। |
Posted: 09 Jul 2020 06:56 AM PDT सभी लेखपाल परियोजना के लिए बैनामा करने में आ रही समस्याओं का तत्काल निराकरण कराएं -डीएमआजमगढ़ 09 जुलाई-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में देर रात्रि कलेक्ट्रेट सभागार में गोरखपुर लिंक एक्सपे्रस-वे परियोजना के अन्तर्गत 24 जून 2020 से अब तक किये गये जमीन के बैनामे के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। |
आजमगढ़ : बाढ़ पूर्व तैयारियों एवं आपदा प्राधिकरण समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश Posted: 09 Jul 2020 06:44 AM PDT प्रतिदिन जल स्तर की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय करें और लेखपालों की ड्यूटी लगाएं - राजेश कुमार , डीएमआजमगढ़ 09 जुलाई-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारियों एवं आपदा प्राधिकरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय करा लें, उन बाढ़ चैकियों पर संबंधित लेखपालों की ड्यूटी 8-8 घण्टे की रोस्टवार लगाते हुए उसकी सूची कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। |
अनलॉक -02 के नियम के खिलाफ खुली थी टीवीएस एजेंसी,एसडीएम ने दर्ज कराया मुकदमा Posted: 09 Jul 2020 06:37 AM PDT शहर के अराजीबाग क्षेत्र स्थित ऑटोमोबाइल शोरूम बंदी के बावजूद आधा शटर गिरा कर कार्य कर रहा थाआजमगढ़ 09 जुलाई-- कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में 31 जुलाई तक अनलाॅक-2 लागू है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि 01 जुलाई के अनुसार आजमगढ़ क्षेत्र के बाजारों में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सड़कों के उत्तर व पूरब पटरी की दुकानें खोली जायेंगी तथा दक्षिण व पश्चिम पटरी की दुकानें बन्द रहेंगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा शहर क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानों के संचालन के |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |