सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 9, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


प्रदेश मे कोविड-19 की जांच में 10 लाख का आकड़ा पार

Posted: 09 Jul 2020 06:16 AM PDT


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल 30,000 सैम्पल प्रतिदिन जांच के लक्ष्य को पार करते हुए 32,826 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार प्रदेश ने कोविड-19 की जांच में 10 लाख का आकड़ा पार करते हुए अब तक कुल 10,36,106 सैम्पल की जांच की गयी है। इससे प्रदेश कोरोना टेस्ट में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10,373 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 21,1271 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2328 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1964 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 364 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। श्री प्रसाद ने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1,62,438 सर्विलांस टीम द्वारा 1,18,15,327 घरों के 6,03,32,201 से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 1,56,783 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि सी0एम0 हेल्प लाइन से भी निरन्तर फोन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा 35,809 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 14,763 लक्षणात्मक लोगों का चिन्हाकंन किया गया है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में गोण्डा, मिर्जापुर, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ में कोविड-19 की 7 नयी प्रयोगशाला सक्रिय हो जायेगी। उन्होंने कहा कि आपस में साथ-साथ रहने अथवा बैठने वालों में संक्रमण की सम्भावना अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगाये तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे।

एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

Posted: 09 Jul 2020 05:49 AM PDT


सुलतानपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि दिनांक 7 जुलाई 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पालियोबॉटनी लैब लखनऊ को भेजे गए सैम्पलों के परिणाम आज दिनांक 9 जुलाई 2020 को प्राप्त हुआ है, जिसमें 311 सैम्पलों के परिणाम निगेटिव पाये गये है, किन्तु 2 व्यक्तियों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जो मुरारीदास गली सुलतानपुर की निवासिनी  33 वर्षीय गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। ओमनगर सुलतानपुर के एक 32 वर्षीय व्यक्ति जो यूको बैंक में असिस्टेन्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। कोविड़ केयर सेन्टर के0एन0आई0टी0 सुलतानपुर से 4 व्यक्तियों को पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहे।

घर में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

Posted: 09 Jul 2020 01:08 AM PDT


सुल्तानपुर।घर में फंदे से लटकता मिला युवक का शव। पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास।दो माह पूर्व सिलीगुढ़ी से लौटा था युवक। सूचना पर बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस। बल्दीराय थानाक्षेत्र के बेसारा मजरे ऐंजर गांव की घटना।

पुलिस विभाग ने दिया अपना एक दिन का वेतन मृतक के परिजनों को

Posted: 09 Jul 2020 12:57 AM PDT

सुलतानपुर। कोतवाली नगर में उपनिरीक्षक रहे सच्चिदानंद पाठक व मुख्य आरक्षी मणिशंकर दूबे के असामयिक निधन पर एकजुट हुआ पुलिस परिवार। पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्ष कांस्टेबल समेत सभी पुलिस कर्मियों ने दिया मृतक परिजनों को अपना एक दिन का वेतन।
स्वैच्चिक सहयोग के तौर पर 11.77 लाख की दोनों को दी गई पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा की तरफ से धनराशि का चेक। परिजन पुलिस सहायता कार्यक्रम में हुए शामिल आंखें हुई नम।

वाराणसी के NGO से संवाद किया पीएम मोदी ने

Posted: 09 Jul 2020 12:40 AM PDT


नई दिल्ली । कोरोना लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद और सेवा करने वाले काशी के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद किया। पीएम मोदी ऐसे लोगों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिये बात की, जो कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान शंकर का ही आशीर्वाद है कि कोरोना के इस संकट काल में भी हमारी काशी उम्मीद से भरी हुई है, उत्साह से भरी हुई है।
ये सही है कि लोग बाबा विश्वनाथ धाम नहीं जा पा रहे
ये सही है कि मानस मंदिर, दुर्गाकुंड, संकटमोचन में सावन का मेला नहीं लग पा रहा है।लेकिन ये भी सही है कि इस अभूतपूर्व संकट के समय में और मेरी काशी, हमारी काशी ने, इस अभूतपूर्व संकट का जटकर मुकाबला किया है।
आज का ये कार्यक्रम भी तो इसी की एक कड़ी ही है।संक्रमण को रोकने के लिए कौन क्या कदम उठा रहा है, अस्पतालों की स्थिति क्या है, कहां क्या व्यवस्थाएं की जा रही हैं, क्वारंटीन को लेकर क्या हो रहा है, बाहर से आए श्रमिक साथियों के लिए क्या प्रबंध हो रहे हैं, ये सारी जानकारियां मुझे मिल रही थीं।पुरानी मान्यता है कि एक समय महादेव ने खुद मां अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी।तभी से काशी पर ये विशेष आशीर्वाद रहा है कि यहां कोई भूखा नहीं सोएगा, मां अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ, सबके खाने का इंतज़ाम कर देंगे।आप सभी के लिए, तमाम संगठनों के लिए, हम सभी के लिए ये बहुत सौभाग्य की बात है कि इस बार गरीबों की सेवा का माध्यम भगवान ने हमें बनाया।एक तरह से आप सभी मां अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ के दूत बनकर हर ज़रूरतमंद तक पहुंचे:जब इस बार महामारी आई, तो सभी भारत को लेकर डरे हुए थे।इतनी आबादी, इतनी चुनौतियां, बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स निकल आए थे भारत पर सवाल खड़े करने के लिए।इसमें भी 23-24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को लेकर तो शंकाएं-आशंकाएं और भी ज्यादा थीं।आज स्थिति ये है कि उत्तर प्रदेश ने न सिर्फ संक्रमण की गति को काबू में किया हुआ है बल्कि जिन्हें कोरोना हुआ है, वो भी तेज़ी से ठीक हो रहे हैं।इसकी बहुत बड़ी वजह आप सभी लोग हैं।हमारे बुनकर हों, नाव चलाने वाले हमारे साथी हों, व्यापारी-कारोबारी हों, सभी को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि, हमारा निरंतर प्रयास है कि सभी को कम से कम दिक्कत हो और बनारस भी आगे बढ़ता रहे।इस समय काशी में ही लगभग 8 हज़ार करोड़ रुपए के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम तेज़ी से चल रहा है।जब स्थितियां सामान्य होंगी तो काशी में पुरानी रौनक भी उतनी ही तेजी से लौटेगी।इसके लिए हमें अभी से तैयारी करनी होगी।सरकार के हाल के फैसलों के बाद यहां की साड़ियां, यहां के दूसरे हस्तशिल्प के लिए, यहां के डेयरी, मत्स्य पालन और मधुमखी पालन के व्यवसाय के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।मैं किसानों से, युवा साथियों से भी ये आग्रह करूंगा कि इस प्रकार के व्यवसाय में बढ़चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करें।हम सभी के प्रयासों से हमारी काशी भारत के एक बड़े Export Hub के रूप में विकसित होगी।

एसपी ने चलाया टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध अभियान

Posted: 08 Jul 2020 11:11 PM PDT


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वरिष्ठ उच्च अधिकारियों के निर्देश में थाना वार और जनपद वार टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई जा रही है जिसमें से पुराने टॉप टेन अपराधी जेल में हैं थाना वार और जनपद वार नए टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई जा रही है जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

उज्जैन में महाकाल मंदिर से गिरफ्तार विकास दुबे

Posted: 08 Jul 2020 10:54 PM PDT


मध्यप्रदेश पुलिस ने कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 5 लाख के इनामी विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया है। विकास दुबे पर आठ पुलिसवालों की हत्या करने का आरोप है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और दिल्ली में दबिश दे रही थी। यूपी पुलिस विकास दुबे के पांच साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। वहीं कई साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है।मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बुलाकर विकास दुबे की जानकारी दी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट किया ।जिनको लगता है की महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएँगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं। हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्श्ने वाली नहीं है।विकास दुबे की गिरफ़्तारी के लिए उज्जैन पुलिस को बधाई।मैंने यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से बात कर ली है। शीघ्र आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी।मध्यप्रदेश पुलिस, विकास दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी।

जनपद के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया पुलिस ने

Posted: 08 Jul 2020 10:11 PM PDT


सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने अपराधियों को दिया संदेश या तो अपराध छोड़ दे, या जिला,

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देश में  रात्रि के समय  पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया था अभियान के तहत   बल्दीराय पुलिस ने और क्राइम ब्रांच की टीम ने मोटरसाईकिल  से दो व्यक्ति आते हुये दिखाये दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागे बदले में पुलिस ने फायर किया। तो एक अपराधी को गोली लगी व दूसरा अपराधी रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल अपराधी से नाम पता पूछा गया तो ये तत्व निकल कर आये कि जनवरी माह में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँजा सुलतानपुर में अशफाक हत्या काण्ड का वांछित अपराधी व 25,000रुपये का ईनामिया,जिला व थाना-कोतवाली नगर का टाँप 10 अपराधी गुलाम गौश उर्फ बब्लू पुत्र फखरुद्दीन उर्फ फत्तुल निवासी-ओदरा,थाना-कोतवाली देहात उम्र-32वर्ष पुलिस फायरिंग से घायल हुआ। जिसे वास्ते ईलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है। शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।


Post Bottom Ad

Pages