सुल्तानपुर टाइम्स |
- धर्मार्थ स्थल के निकट रखे गए क्रंक्रीट के फर्नीचर को अराजकतत्वों ने तोड़ा
- अगले 48 घण्टे तक नगर कोतवाली का कार्य शाहगंज चौकी से होगा संचालित
- हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव
- लॉकडाउन/अनलॉकडाउन का पालन न करने वाले 735 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0
- 48 घंटे के लिए बंद होगा नगर कोतवाली एक कांस्टेबल कोरोना संक्रमित
- भूतपूर्व सैनिको, आश्रितों/शहीद सैनिकों की वीर नारियों कंप्यूटर प्रशिक्षण नि:शुल्क
- मुख्यमंत्री के घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों पर विशेष ध्यान दें अधिकारी सीडीओ
- COVID-19 के 24 घंटे में सामने आए 22752 मामले
| धर्मार्थ स्थल के निकट रखे गए क्रंक्रीट के फर्नीचर को अराजकतत्वों ने तोड़ा Posted: 08 Jul 2020 06:43 AM PDT सुलतानपुर। लोलेपुर मोहल्ले में अराजक तत्वों द्वारा शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है ।लोलेपुर मोहल्ले अंतर्गत स्थित इबादत गृह के समीप लगी कंक्रीट के फर्नीचर को तोड़ दिया गया ।मस्जिद के निकट लगी इस कंक्रीट के फर्नीचर पर बूढ़े बुजुर्ग नमाजी बैठकर आराम करते थे। यही बात कुछ अराजक तत्वों को नागवार लगी। उन्होंने लोहे के भारी रॉड से इसको छतिग्रस्त कर दिया । क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे अराजकतत्वों को तलाश करके उन्हें मानवता का कड़ा पाठ पढ़ाये जिससे वह दुबारा इस तरीके की गलती ना करें ।बताया जाता है कि यह कंक्रीट की फर्नीचर तकरीबन 8,000/-₹ की है ।जिससे राजस्व को नुकसान भी हुआ है। |
| अगले 48 घण्टे तक नगर कोतवाली का कार्य शाहगंज चौकी से होगा संचालित Posted: 08 Jul 2020 06:41 AM PDT सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पी0आर0पी0 2833 पर नियुक्त हेड कांस्टेबल अजय कुमार पाण्डेय कोरोना पॉजिटिव आया है । जिनको तत्काल एल0-1 हास्पिटल कुडवार में क्वारेंटाइन किया गया । नज़दीकी संपर्क को ट्रेस किया जा रहा है उनका जल्द ही सैम्पिलिंग करवाया जाएगा । अगले 48 घण्टे तक थाना को0नगर को मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाइजेशन व हाइजैनिक बनाया जाएगा और थाना को0नगर के समस्त सरकार कार्य शाहगंज चौकी से सम्पन्न किया जाएगा। |
| Posted: 08 Jul 2020 05:35 AM PDT सुलतानपुर।/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि दिनांक 6 जुलाई, 2020 को बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पालियो बाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 289 सैम्पल जाॅच हेतु भेजे गये थे, जिनका परिणाम प्राप्त हुआ, जिसमें 288 व्यक्ति कोरोना निगेटिव पाये गये हैं, किन्तु 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जो थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर के 38 वर्षीय हेड कांस्टेबल में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में टूनेट मशीन द्वारा एक 50 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि की गई है जो ग्राम कोइरीपुर पी०पी० कमैचा का निवासी है। कोविड केयर सेन्टर के0एन0आई0टी0 में स्वास्थ्य लाभ ले रहे 4 व्यक्ति का परिणाम भी निगेटिव प्राप्त हुआ है, जो पूर्ण रूप से स्वस्थ है एवं इनको डिस्चार्ज किया जा रहा है। मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ्य रहें। |
| लॉकडाउन/अनलॉकडाउन का पालन न करने वाले 735 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 Posted: 08 Jul 2020 03:12 AM PDT सुलतानपुर।अपर जिलाधिकारी (वि0/र0) उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया है कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद में मेडिकल क्वारंटाइन में रखे गये 2044 व्यक्तियों में 2013 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया तथा 31 व्यक्ति शेष हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 123389 व्यक्तियों एवं शहरी क्षेत्रों 1728 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया, जिसमें से क्रमशः 1544 व 160 व्यक्ति निगरानी में हैं। जनपद में विभिन्न स्थलों पर कुल 49 आश्रय स्थल( शेल्टर होम) बनाये गये हैं, जिसमें चिकित्सीय/शौंचालय/विस्तर/सेनेटाइजर/साबुन/भोजन/साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमें से अब तक 2789 व्यक्तियों को आश्रय स्थल में रखा गया था, जिसमें 2770 व्यक्तियों को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हें मुक्त किया जा चुका है। 19 व्यक्ति अभी आश्रय स्थलों में क्वारंटाइन हैं तथा 1 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदों से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हें स्क्रीनिंग के पश्चात उनको होम क्वारंटाइन किया गया। उक्त सभी आये प्रवासी श्रमिकों को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में होम क्वारंटीन किये गये सभी व्यक्ति निगरानी में है। नगरीय क्षेत्रों में कुल 56 वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों 986 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियों की निगरानी करायी जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में कुल 1 सामुदायिक रसोई संचालित है, जिसमें आज तक सरकारी कुल 714319 फूड पैकेट का वितरण निराश्रित असहाय व्यक्तियों के मध्य किया गया है। जनपद में कोई भी व्यक्ति इस संकट की घड़ी में पका भोजन/ सूखा राशन से वंचित नहीं है। जनपद में नियमित खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत माह जुलाई में 236050 राशन कार्ड लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण किया गया है। शासन की मंशानुसार जनपद में अनलाकडाउन-2 पालन का कराया जा रहा है। जनपद में कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेण्ट जोन बनाया गया है तथा कोई भी हाटस्पाट के रूप में चिन्हित नहीं हैं। अब तक लॉकडाउन/अनलॉकडाउन का पालन न करने वाले 735 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 करायी गयी है, 210 वाहन सीज किये गये हैं तथा 2345 यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 433 एफ0आई0आर0 तथा अब तक 1164 गिरफ्तारी की गयी है जनपद सुलतानपुर में कोरोना वायरस की जॉच हेतु अब तक कुल 8396 नमूना लिया गया, जिसमें से 7783 नमूना की जॉच प्राप्त हुई। 613 नमूनों की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 208 है, जिसमें से 170 मरीज ठीक हो गये तथा 5 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 33 मरीज का इलाज चल रहा है। |
| 48 घंटे के लिए बंद होगा नगर कोतवाली एक कांस्टेबल कोरोना संक्रमित Posted: 08 Jul 2020 03:04 AM PDT सुलतानपुर। जनपद के नगर कोतवाली के एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव मिला 48 घंटे के लिए बंद होगी जिला मुख्यालय की नगर कोतवाली। नगर कोतवाली के कांस्टेबल के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद पुलिस विभाग ने लिया निर्णय। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा बोले, 48 घंटे सेनीटाइज समेत अन्य गतिविधियों के लिए बंद की जाएगी कोतवाली। नगर कोतवाली अस्थाई व्यवस्था के लिए की जा रही कार्रवाई। |
| भूतपूर्व सैनिको, आश्रितों/शहीद सैनिकों की वीर नारियों कंप्यूटर प्रशिक्षण नि:शुल्क Posted: 08 Jul 2020 01:58 AM PDT सुलतानपुर।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद सुलतानपुर के भूतपूर्व सैनिको, आश्रितों/शहीद सैनिकों की वीर नारियों को सूचित किया है कि इनफारमेशन टेक्नोलॉजी (DIT 480 घण्टे) का कम्यूटर प्रशिक्षण, टैली प्रशिक्षण एवं एस0एस0बी0 प्रशिक्षण निःशुल्क जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय सुलतानपुर/निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0 लखनऊ द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक, आश्रितों/शहीद सैनिक की वीर नारियों जो कक्षा-12 की परीक्षा उत्तीर्ण हो अपने पिता/पति के सेना की डिस्चार्ज बुक एवं शैक्षिक प्रमाण-पत्र की छाया प्रति के साथ अपना आवेदन पत्र 25 जुलाई, 2020 तक कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास सुलतानपुर में जमा कर सकते हैं। |
| मुख्यमंत्री के घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों पर विशेष ध्यान दें अधिकारी सीडीओ Posted: 08 Jul 2020 01:53 AM PDT बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाये। उन्होंने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जाति शादी अनुदान, विभिन्न पेंशन, 181 महिला हेल्पलाइन योजना, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, खाद्य एवं रसद, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों की अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, सड़कों की गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति, नगरीय स्ट्रीट लाइट, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रांफार्मरो का प्रतिस्थापन, सौभाग्य योजना, कृषि विभाग, फसल ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी) बाल एवं पुष्टाहार आदि विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी ने राजस्व विषयक समीक्षा की। समीक्षा में जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि गत वर्ष 52 करोड़ की तुलना में वर्तमान वर्ष में 28.14 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है। अपर जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को अवैध शराब बिक्री एवं निर्धारित से अधिक मूल्य पर विक्री व्यक्तियों के प्रति सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिये। सचिव मण्डी समिति ने अवगत कराया कि यार्ड के बाहर व्यापार को निःशुल्क कर देने के कारण राजस्व में वृद्धि कर पाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। उक्त के अतिरिक्त एन्टी भू-माफिया, सार्वजनिक तालाब, आपदा प्रबंधन आदि को राजस्व वृद्धि सम्बन्धी आवश्य निर्देश दिये गये।बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल ने करते हुए विभागवार योजनाओं/निर्माण कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के लक्ष्य एवं प्रगति तथा प्राप्त आवंटन एवं उसके सापेक्ष अब तक व्यय धनराशि के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र कुमार शेखर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेयी, जिला पंचायत राज अधिकारी के0के0 चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। |
| COVID-19 के 24 घंटे में सामने आए 22752 मामले Posted: 07 Jul 2020 10:27 PM PDT |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |






