सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 28, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


नहीं रहे अवधी कवि मदन मोहन पाण्डेय 'मनोज'

Posted: 28 Jul 2020 04:23 AM PDT

सुलतानपुर ।  जयसिंहपुर तहसील के बौराजगदीशपुर गांव निवासी अवधी के चर्चित साहित्यकार मदन मोहन पाण्डेय 'मनोज' का सोमवार की रात निधन हो गया । वे पिछले सप्ताह से लखनऊ के एक हास्पिटल में पक्षाघात के कारण कोमा में थे ।बेसिक शिक्षा परिषद सुलतानपुर के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक और एन पी आर सी रहे कवि मनोज ने दो दर्जन से अधिक कृतियों की रचना की है । आकाशवाणी लखनऊ के विभिन्न कार्यक्रमों में लगातार उनकी कविताएं प्रसारित होती रही हैं ‌ । कवि  मनोज  काव्य मंचो पर अपनी विशिष्ट प्रस्तुति के लिए भी  सराहे जाते रहे हैं । अवधी मंच के सचिव व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने बताया कि -'उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा दिया जाने वाला अवधी भाषा का सर्वोच्च सम्मान 'मलिक मुहम्मद जायसी सम्मान' मनोज जी को दो बार मिल चुका है ‌। सन 1989 में उनके अवधी काव्य संग्रह 'गऊंवा हमार' पर संस्थान के सभागार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने प्रशस्ति पत्र ,सम्मान राशि , अंगवस्त्र आदि देकर  व 2015 में अवधी दोहा संग्रह  'मनोज सतसई' पर  तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने प्रशस्ति पत्र, सम्मान राशि व अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया था ।  उ.प्र.हिंदी संस्थान से ही 2001 में मनोज जी को उनके  खण्डकाव्य 'कौत्स' पर  सर्जना पुरस्कार मिला था । इसके अलावा देश भर की अनेक चर्चित संस्थाओं से 'कबीर सम्मान' , अवधी वारिधि सम्मान' , 'अवधी काव्य प्रवीण सम्मान' , ' 'अवधी रत्न सम्मान ' ,  'जायसी पंचशती सम्मान ' ' साहित्य मनीषी ' समेत लगभग दो दर्जन सम्मानों व पुरस्कारों  से समय समय पर उन्हें सम्मानित किया गया था । मंगलवार को दियरा घाट पर हुई कवि मनोज  की अंत्येष्टि पर वरिष्ठ साहित्यकार आद्या प्रसाद सिंह'प्रदीप' ,मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' , डॉ .सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येंदु , डॉ शिव प्रसाद मिश्र  व पवन कुमार सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे ।कवि मनोज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' ने  कहा - 'जगतगुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में पिछले वर्ष 'गोस्वामी तुलसीदास सम्मान' पाने वाले अवधी साहित्यकार मनोज जी का तुलसी जयंती के दिन प्रयाण करना अद्भुत संयोग है ।'
कवि मदन मोहन पाण्डेय'मनोज' की प्रमुख रचनाएं - काव्य संग्रह - गीत गुंजन ,लोक लहर , दारुन दहेज , गउंवा हमार ,देसवा हमार,  मनोज गीतमाला, मनोज सतसई  महाकाव्य - सरवन ,गंगा महिमा खण्ड काव्य - कौत्स , अग्नि परीक्षा ,ध्रुव ,आंचल के आंसू बालगीत संग्रह - नाची झूम झूम कर बिल्ली , हमारा प्यारा हिंदुस्तान  । आदि हैं ‌।

आगामी त्यौहार देखते हुए धर्म गुरुओं के साथ बैठक की डीएम और एसपी ने

Posted: 28 Jul 2020 04:12 AM PDT

सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोविड-19 के भयंकर संक्रमण काल के दौरान आगामी 1 अगस्त को  कुर्बानी के त्यौहार ईद-उल-अजहा तथा 3 अगस्त को भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के मद्देनजर कलेक्टेट सभागार में धर्मगुरूओं के साथ शांति समिति की बैठक कर विचार-विमर्श किया तथा शासन को मार्गदर्शी नियमों की जानकारी दी जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से उनके द्वारा अनेक अवसरों पर किये गये प्रशासन के सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अवगत कराया कि जनपद इस समय कोविड-19 के भयंकर संक्रमण से गुजर रहा है। इसलिये हम सब का प्रथम कर्तव्य स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज की रक्षा करना है। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों/धर्मगुरूओं से अपील किया है कि आप लोग अपने समाज का पथ-प्रदर्शक होने के नाते इस बात का संदेश दें कि जिस व्यक्ति में सर्दी, खॉसी, जुकाम, बुखार, सॉस फूलना आदि लक्षण प्रकट हो उसका तुरन्त एन्टीजेन टेस्ट करायें। विलम्ब जानलेवा साबित हो रहा है। उन्होंने धर्मगुरूओं से सर्वे टीम का सहयोग तथा निगरानी समिति को सक्रिय करने की अपील की।  उन्होंने अवगत कराया कि आगामी 1 अगस्त को ईद-उल-अजहा का त्यौहार प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए पूरी अकीदत के साथ मनायें, किन्तु 05 या अधिक व्यक्तियों की एक साथ उपस्थिति, सामूहिक कुर्बानी एवं प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। किसी नवीन परम्परा का आगाज भी नहीं होना चाहिये।उन्होंने धर्मगुरूओं से कहा कि जश्नें ईद-उल-अजहा की कार्य योजना बिना विलम्ब किये हुए उप जिलाधिकारी सदर को उपलब्ध करायें। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर तथा सीओ सिटी को निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति से अवगत करायें। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने कहा कि आपका सहयोग हमारे लिये एक नजीर है, किन्तु जिस प्रकार सावन के महीनें में न एक काँवर उठा और न गुडि़या पीटी गयी ठीक उसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा आपसे है अतः आप लोग प्रशासन एवं पुलिस बल का सहयोग करते हुए हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर रामजीलाल, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ल एवं पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

जनपद मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 544 जिसमे 390 मरीज ठीक तथा 15 व्यक्ति की मृत्यु

Posted: 28 Jul 2020 04:03 AM PDT

सुलतानपुर।  अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद सुलतानपुर मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2114 व्यक्तियो मे से 2111 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 03 व्यक्ति शेष है | ग्रामीण क्षेत्रो मे 125083 व्यक्तियो एंव शहरी क्षेत्र में 1775 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से क्रमश: 1076 व 18 व्यक्ति निगरानी मे है। जनपद मे विभिन्न स्थलो पर कुल 49 आश्रय स्थल (शेल्टर होम ) बनाये गये है, जिसमे चिकित्सीय/ शौचालय/बिस्तर सैनिटाइजर / साबुन/भोजन/ साफ-सफाई एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमे अब तक 2802 व्यक्तियो को आश्रय स्थल मे रखा गया था, जिसमे से 2802 व्यक्तियो को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हे मुक्त किया जा चुका है,  तथा 01 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदो से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया।    उक्त सभी आये प्रवासी श्रमिको को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किया गये सभी व्यक्ति निगरानी मे है। नगरीय क्षेत्रो मे कुल 56 वार्डो एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतो मे निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियो का निगरानी करायी जा रही है।शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-02 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है तथा हाट स्पाट के रूप मे चिन्हित स्थान पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाये की गयी है| नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे समितियो का गठन करके साफ - सफाई,सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है | अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 806 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2387 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 590 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1229 गिरफतारी की गयी है। जनपद  मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 16385 नमूना लिया गया जिसमे से 15077 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 1308 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 544 है, जिसमे से 390 मरीज ठीक हो गये तथा 15 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 139 मरीज का इलाज चल रहा है।

पुलिस कांस्टेबल सहित 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

Posted: 28 Jul 2020 01:09 AM PDT

सुलतानपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 24 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोबाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 346 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 321 निगेटिव तथा 25 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में  पुष्पा देवी उम्र 36 वर्ष पत्नी विष्णुदयाल, विष्णु दयाल उम्र 38 वर्ष पुत्र राम बरन, नन्दराम आयु 46 वर्ष पुत्र राम बरन, केश कुमारी उम्र 43 वर्ष पत्नी नन्दराम निवासी लौहर दक्षिण बहादुर दूबेपुर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में पॉजिटिव आयी गीता मौर्या के सम्पर्क में थे। अनीता आयु 60 वर्ष पत्नी स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी म0नं0 468 मेजरगंज सदर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव आयीं रेनू अग्रहरि के सम्पर्क में थी। सभानारायण उम्र 30 वर्ष पुत्र राम मिलन यादव निवासी भादा पी0एच0सी0 दूबेपुर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो 108 एम्बुलेंस के वाहन चालक हैं। दीपिका चौरसिया उम्र 38 वर्ष पत्नी रोहित सिंह, मा0 देवरस सगवान आयु 5 वर्ष पुत्र रोहित कुमार सिंह निवासी म0नं0 689/11 विनोवापुरी सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव आये अपने पति  रोहित के सम्पर्क में थीं। अरबिन्द कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र रमाशंकर प्रसाद निवासी म0नं0 505 रसूलपुर गोरखपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो दिनांक 23.07.2020 को मोटर साइकिल से सुलतानपुर आये हैं। अरबिन्द कुमार एस0पी0 ऑफिस में कान्सटेबल के पद पर कार्यरत हैं। बैभव सिंह उम्र 34 वर्ष पुत्र डा0 हुकुम सिंह निवासी म0नं0 1397/01 विवेकानन्द नगर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई। गौरव बाजपेयी उम्र 30 वर्ष पुत्र  सुरेश चन्द्र बाजपेयी निवासी पुलिस लाइन सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पुलिस लाइन में कान्सटेबल के पद पर कार्यरत हैं। अंकित बरनवाल उम्र 25 वर्ष पुत्र रवीन्द्र कुमार निवासी जगन्नाथपुर लम्भुआ सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव आये राम आसरे बरनवाल के परिवार के हैं। मधू बरनवाल उम्र 49 वर्ष पत्नी राकेश बरनवाल उम्र 52 वर्ष पुत्र स्व0 मदनमोहन बरनवाल, स्नेहा बरनवाल उम्र 26 वर्ष पत्नी अभिनव बरनवाल निवासी मनं०1401 रूद्र नगर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव आये राजेश बरनवाल के परिजन है। स्नेहा बरनवाल का प्रसव दिनांक 26 जुलाई 2020 को लीलावती हास्पिटल सुलतानपुर में हुआ है। कैकशा उम्र 29 वर्ष पत्नी मो0 कयूम निवासी म0नं0 188 गन्दानाला रोड कोतवाली नगर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो 09 माह की गर्भवती महिला हैं। संगीता आयु 29 वर्ष पत्नी गंगाराम निवासिनी ग्राम बबुरी कुड़वार सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। रूबीना बानो उम्र 25 वर्ष पत्नी हसन निवासी ग्राम लाखीपुर मूसेपुर दूबेपुर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि है जो गर्भवती महिला हैं। कुसुम उम्र 27 वर्ष पत्नी विकास यादव निवासी निजामुद्दीन मुसाफिरखाना अमेठी में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो 08 माह की गर्भवती महिला और यह अमेठी में निवास करती है किन्तु इन्होंने अपनी कोविड-19 की जांच जिला चिकित्सालय सुलतानपुर से करायी है। अंकित उम्र 24 वर्ष पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी म0नं0 106 कृष्णा नगर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। जितेन्द्र कुमार यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र विजय बहादुर निवासी एस0पी0 ऑफिस सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में एस0पी0 ऑफिस कार्यरत कोविङ-19 पॉजिटिव आये प्रभाकर के सम्पर्क में थे। सुनीता उम्र 24 वर्ष पत्नी भोलानाथ सोनी निवासिनी फतेहपुर संगत जयसिंहपुर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो 08 माह की गर्भवती महिला हैं।आरती उम्र 28 वर्ष पत्नी इस राघवराम तिवारी निवासिनी म0नं0 662 पल्टू का पुरवा सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो 08 माह की गर्भवती महिला हैं। कु0 गरिमा सिंह उम्र 24 पुत्री जितेन्द्र बहादुर सिंह निवासिनी कापा कोटवा सैनी बल्दीराय सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो लखनऊ के मेदान्ता हास्पिटल में कार्यरत हैं किन्तु गरिमा सिंह का स्थायी पता जनपद लखनऊ है। जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में टूनेट मशीन द्वारा श्री विजयपाल तिवारी आयु 54 वर्ष एवं उनके पुत्र रामजी तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी चुनहा करौदिया सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। विजय
पाल तिवारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर में वाहन चालक के पद पर कार्यरत हैं UPCOVID19TRACKS.IN PORTAL पर 02 केस अंकित किये गये है। सुरेश कुमार सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र रामनाथ सिंह निवासी ग्राम विझूरी कूरेभार सुलतानपुर है जिनका इलाज लखनऊ के के०जी०एम०यू० में चल रहा था जिनकी मृत्यु उपरान्त कोविड-19 की जांच टूनेट मशीन द्वारा किया गया। जिनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है। राम कुमार उम्र 41 वर्ष पुत्र नकछेद निवासी ग्राम भैरवपुर धनपतगंज सुलतानपुर जिनके लीवर इन्फेक्शन का इलाज एस0जी0पी 0जी0आई लखनऊ से चल रहा है में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। मास्क लगाये, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहें। 

ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के मानव परीक्षण का आखिरी ट्रायल

Posted: 27 Jul 2020 11:15 PM PDT


नई दिल्ली  देश में कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए पांच जगहों को चुन लिया गया है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के मानव परीक्षण का आखिरी और तीसरे चरण का ट्रायल होना है, बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सचिव रेणु स्वरुप ने इसके बारे में जानकारी दी।रेणु स्वरुप का कहना है कि ऐसा करना जरूरी था क्योंकि भारत को वैक्सीन देने से पहले देश में डाटा का होना बहुत जरूरी है। दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने वाले संस्थान सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने चुना है और इसका साथ दे रही एस्ट्राजेनेका फार्मास्युटिकल कंपनी। इस महीने की शुरुआत में दोनों ट्रायल के परिणाम छापे जा चुके हैं। रेणु स्वरुप का मानना है कि बायोटेक्नोलॉजी विभाग भारत में कोरोना की वैक्सीन को लेकर किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। चाहे इसकी फंडिंग की बात हो या रेगुलेटरी क्लीरियंस के लिए दी जा रही सुविधाओं की बात हो।स्वरुप का कहना है कि बायोटेक्नोलॉजी विभाग तीसरे चरण के लिए जगह निश्चित कर रहा है, इसके लिए पहले से काम हो रहा है और पांच जगहों का चुनाव कर लिया गया है ताकि तीसरे चरण का ट्रायल यहां किया जा सके। इसके अलावा संभावित वैक्सीन को लेकर पुणे में स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मानव परीक्षण के दूसरे और तीसरे चरण के लिए अनुमति मांगी है।एसआईआई ने कहा कि वो अंतिम मंजूरी से पहले ही वैक्सीन को बनाना शुरू कर देगी ताकि एक बार मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन को बनाने में दिक्कत ना आए। हर वैक्सीन मैन्यूफैक्चर के साथ बायोटेक्नोलॉजी विभाग करीबी से काम कर रहा है और एसआईआई के तीसरे चरण का ट्रायल काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अगर वैक्सीन कामयाब हो गई और इसे भारतीय जनता को देना पड़ेगा तो इसके लिए देश में डाटा की जरूरत पड़ सकती है/ वैक्सीन के मानव परीक्षण के तीसरे चरण के लिए पांच जगहों का चुनाव कर लिया गया है। कुछ हफ्तों के बाद वहां भी वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए मैन्यूफैक्चरिंग शुरू कर दी जाएगी। 20 जुलाई को वैज्ञानिकों ने एलान किया कि ऑक्सफोर्ड की ओर से बनाई जा रही वैक्सीन सुरक्षित है और मरीज के शरीर में मजबूत इम्यून सिस्टम बना सकती है।  तीसरे चरण में वैक्सीन हजारों लोगों को दी जाएगी। भारत में दो स्वदेशी वैक्सीन अभी मानव परीक्षण के पहले चरण पर पहुंची हैं। ये दोनों कंपनियां जायडस कैडिया और भारत बायोटेक हैं




मोरारी बापू ने मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ दान देने का किया ऐलान

Posted: 27 Jul 2020 10:54 PM PDT


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर की नींव 5 अगस्त को रखी जाएगी. इससे पहले मशहूर कथा वाचक मोरारी बापू ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान किया है. संत मोरारी बापू ने प्रवचन के दौरान कहा, 'राम मंदिर निर्माण के लिए हमारे आश्रम की ओर से 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही प्रभु श्रीराम के सभी भक्त की ओर से 5 करोड़ रुपये दान दिया जाएगा. ये प्रभु श्री राम के चरण में एक तुलसीपत्र के रूप में भेट होगी.'राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल भेजा जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में गंगाजल और उत्तराखंड के सिद्ध पीठों की मिट्टी भेजने का फैसला भी किया है. सोमवार को हरिद्वार हर की पौड़ी पर मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना कर गंगाजल कलश में भरा गया, साथ ही एक कलश में गंगा की रेत को भी भरा गया. कलश को विश्व हिंदू परिषद अयोध्या पहुंचाएगी. इसके अलावा वीएचपी आने वाले दिनों में मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने का काम भी करेगी

47,704 के करीब कोरोना संक्रमित.एक दिन मे

Posted: 27 Jul 2020 10:52 PM PDT


नई दिल्ली 24 घंटे में रिकॉर्ड  47,704 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 14,83,157 हो गई। इसमें  4,96,988 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 654 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 33,425 हो गई है। अब तक  9,52,744 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। अगर टेस्टिंग की बात करें तो 26 जुलाई को कुल 5,15,000 सैंपक की टेस्टिंग गई और 27 जुलाई को  5,28,000 की टेस्टिंग की गई।  इधर, खाड़ी देशों से वंदे भारत मिशन के तहत लाए जा रहे लोगों में से कुछ लोग देश मे आते ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे यात्रा के दौरान सावधानी व जांच के इंतजाम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, सह यात्रियों की सेहत को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन पुन: लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर राजधानी दिल्ली में स्थिति में कुछ सुधार दिखाई दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताहांतों में शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार का लॉकडाउन लगा रखा है।

Post Bottom Ad

Pages