दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- राष्ट्र के समक्ष खडी सभी चुनौतियों का मूलगामी उपाय : हिन्दू राष्ट्र की स्थापना !
- महाभारत का रण (कविता)
- आज बुधवार है, भगवान गणेश जी का दिन है। आज हम आपको बताएंगे कैसे करें श्रीगणेश का ध्यान,जिससे मिले विद्या और बुद्धि का वरदान!!!!!!!!
- वेंटिलेटरयुक्त हुआ 50 बेड का जीएनएम स्कूल और तारापुर अस्पताल के 30 बेड का डेडिकेटेड आइसोलेशन आईसीयू, आज होगा उद्घाटन
- मारवाड़ी बासा स्कूल के पास 20 फीट तक सड़क टूटी
- लूटपाट के दौरान महिलाओं ने अपराधी को पकड़ा
- 67 कार्टन शराब लदे 2 वाहन के साथ 3 गिरफ्तार कार मालिक के परिजनों का थाने में तीन घंटे हंगामा
- तीन मजदूरों ने किया कोरोना मरीज के शव का अंतिम संस्कार
- धनौरी स्टेशन पर घटिया स्तर के बन रहे हाई लेवल प्लेटफॉर्म की जांच में संवेदक पाए गए दोषी, विभाग ने शुरू की कार्रवाई
- सेविका व सहायिका के लंबित चयन प्रक्रिया को अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक करें पूरा
- मुंगेर विवि के आरडी एंड डीजे काॅलेज ने शुरू किया यू-ट्यूब चैनल, छात्रों को मिलेगा लाभ
- 14 शराब की भट्टी और 700 किलो महुआ किया नष्ट, धंधेबाज फरार
- मां को डायन कह प्रताड़ित करने का विरोध किया तो पड़ोसी ने पीटा
- लखीसराय पीएचसी, सूर्यगढ़ा पीएचसी और बड़हिया जीआरपी के कर्मी मिले पॉजिटिव
- अस्पताल कर्मी के बीच मारपीट का मामला छेड़छाड़ में बदला, प्राथमिकी
- सीबीएसई 10वीं व प्लस टू के टॉपर छात्रों को शिक्षा विभाग करेगी पुरस्कृत, सूची तैयार
- नप क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट की ओर, जिले में मिले 31 नए कोरोना मरीज
- मामूली बात पर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के बाद चली गोली, एक की मौत, दो घायल
- खतरे के निशान से ऊपर होकर फिर नीचे हुई महानंदा
- सिपाही ने क्वारेंटाइन सेंटर में खाया जहर, अफरा-तफरी
- पीयू के विभिन्न पाठ्यक्रम में नामांकन 1-15 अगस्त तक
- बनैली में महिला के साथ बलात्कार
- रंजिश का बदला लेने युवक को आंगन में बुलाया और पीटकर मार डाला, 13 गिरफ्तार
- गोपालगंज : चार प्रखंड जलमग्न, बैकुंठपुर की पांच पंचायतों के 23 नए गांवों में बाढ़, 55 हजार लोग बेघर
- कोसी फिर उफनाई; तटबंधाें पर बढ़ा दबाव, हाई अलर्ट
राष्ट्र के समक्ष खडी सभी चुनौतियों का मूलगामी उपाय : हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ! Posted: 29 Jul 2020 01:00 AM PDT 30 जुलाई से 2 अगस्त एवं 6 से 9 अगस्त 2020 के बीच होनेवाले |
Posted: 29 Jul 2020 12:53 AM PDT महाभारत का रण (कविता)महाभारत का कारण- अन्याय का अनुशरण। जबकि उपस्थित थे स्वयं- अवतरित नारायण।। वे समय-समय किये प्रयास, किसी तरह भी रुके महानाश। पर कुटिल,क्रुर,कुचाली,कौरव- करते रहा उपहास अट्टहास।। सजाने को अपूर्व समरांगण।। जबकि उपस्थित थे अनेक रथी, द्रोण,भीष्म जैसे अजेय महारथी। फिर भी रुक नहीं सका युद्ध यह- बनना पडा मुरलीधर को सारथी। स्वीकारना पडा अहं का निमंत्रण।। जानकर स्वजन नाश अर्जुन, कुरुक्षेत्र में नीज हाथ सीर धुन। कहा केशव मैं युद्ध नहीं करुंगा- कृष्ण ने कहा पार्थ मेरी बात सुन।। अब बाहर हो चुका है सब नियंत्रण।। और युद्ध के मैदान में दिया गीता का उपदेश, जीसे सुनकर अर्जुन का मिट गया सब संदेह। शत्रु पर दया मत विचार, जीतनी जल्दी हो मार- यहां कुछ भी नहीं हैं अपना न ये आत्मा न देह।। मोहग्रस्त हो मत दिखा ये अतिनिंद्य आचरण।।। ----:भारतका एक ब्राह्मण. संजय कुमार मिश्र "अणु"दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
Posted: 29 Jul 2020 12:49 AM PDT आज बुधवार है, भगवान गणेश जी का दिन है। आज हम आपको बताएंगे कैसे करें श्रीगणेश का ध्यान,जिससे मिले विद्या और बुद्धि का वरदान!!!!!!!!श्रीगणेश बुद्धि के देवता हैं । अक्षरों को 'गण' कहा जाता है, उनके ईश होने के कारण इन्हें 'गणेश' कहा जाता है । इसलिए श्रीगणेश 'विद्या-बुद्धि के दाता' कहे गये हैं । आदिकवि वाल्मीकि ने श्रीगणेश की वन्दना करते हुए कहा है—'गणेश्वर ! आप चौंसठ कोटि विद्याओं के दाता तथा देवताओं के आचार्य बृहस्पतिजी को भी विद्या प्रदान करने वाले हैं । कठ को भी अभीष्ट विद्या देने वाले आप है (अर्थात् कठोपनिषद् के दाता है) । आप द्विरद हैं, कवि हैं और कवियों की बुद्धि के स्वामी हैं; मैं आपको प्रणाम करता हूँ ।' श्रीगणेश असाधारण बुद्धि व विवेक से सम्पन्न होने के कारण अपने भक्तों को सद्बुद्धि व विवेक प्रदान करते हैं । इसीलिए हमारे ऋषियों ने मनुष्य के अज्ञान को दूर करने, बुद्धि शुद्ध रखने व काम में एकाग्रता प्राप्त करने के लिए बुद्धिदाता श्रीगणेश की सबसे पहले पूजा करने का विधान किया है । श्रीगणेश की कृपा से कैसे मिलता है तेज बुद्धि का वरदान ? श्रीगणेश की कृपा से तीव्र बुद्धि और असाधारण प्रतिभा कैसे प्राप्त होती है, इसको योग की दृष्टि से समझा जा सकता है । योगशास्त्र के अनुसार मनुष्य के शरीर में छ: चक्र होते हैं । इनमें सबसे पहला चक्र है 'मूलाधार चक्र' है जिसके देवता हैं—श्रीगणेश । प्रत्येक मनुष्य के शरीर में रीढ़ की हड्डी के मूल में, गुदा से दो अंगुल ऊपर मूलाधार चक्र है । इसमें सम्पूर्ण जीवन की शक्ति अव्यक्त रूप में रहती है । इसी चक्र के मध्य में चार कोणों वाली आधारपीठ है जिस पर श्रीगणेश विराजमान हैं । यह 'गणेश चक्र' कहलाता है, इसी के ऊपर कुण्डलिनी शक्ति सोयी रहती है । श्रीगणेश का ध्यान करने मात्र से कुण्डलिनी जग कर (प्रबुद्ध होकर) स्वाधिष्ठान, मणिपूरक, अनाहत, विशुद्ध एवं आज्ञा चक्र में प्रविष्ट होकर सहस्त्रार चक्र में परमशिव के साथ जा मिलती है जिसका अर्थ है सिद्धियों की प्राप्ति । अत: मूलाधार के जाग्रत होने का फल है असाधारण प्रतिभा की प्राप्ति । इस प्रकार गणेशजी की आकृति का ध्यान करने से मूलाधार की सिद्धि प्राप्त हो जाती है । ध्यान योग के द्वारा योगियों को इसका दर्शन होता है । श्रीगणेश का ध्यान करने से भ्रमित मनुष्य को सुमति और विवेक का वरदान मिलता है और श्रीगणेश का गुणगान करने से सरस्वती प्रसन्न होती हैं । तीव्र बुद्धि और स्मरण-शक्ति के लिए श्रीगणेश का करें प्रात:काल ध्यान!!!!!! विद्या प्राप्ति के इच्छुक मनुष्य को प्रात:काल इस श्लोक का पाठ करते हुए श्रीगणेश के स्वरूप का ध्यान करना चाहिए— प्रात: स्मरामि गणनाथमनाथबन्धुं सिन्दूरपूरपरिशोभितगण्डयुग्मम् उद्दण्डविघ्नपरिखण्डनचण्डदण्ड- माखण्डलादिसुरनायकवृन्दवन्द्यम् ।। अर्थात्—जो अनाथों के बन्धु हैं, जिनके दोनों कपोल सिन्दूर से शोभायमान हैं, जो प्रबल विघ्नों का नाश करने में समर्थ हैं और इन्द्रादि देव जिनकी वन्दना करते हैं, उन श्रीगणेश का मैं प्रात:काल स्मरण करता हूँ । विद्या प्राप्ति और तीव्र स्मरण-शक्ति के लिए बुधवार को करें श्रीगणेश के ये उपाय !!!!!! ▪️बुध ग्रह भी बुद्धि देने वाले हैं । बुधवार के दिन गणेशजी की पूजा बहुत फलदायी होती है । श्रीगणेश अपनी संक्षिप्त अर्चना से ही संतुष्ट हो भक्त को ऋद्धि-सिद्धि प्रदान कर देते हैं । गणेशजी को प्रसन्न करना बहुत ही सरल है । इसमें ज्यादा खर्च की आवश्यकता नही है । ▪️स्नान आदि करके पूजा शुद्ध पीले वस्त्र पहन कर करें । ▪️पूजा-स्थान में गणेशजी की तस्वीर या मूर्ति पूर्व दिशा में विराजित करें । श्रीगणेश को रोली, चावल आदि चढ़ाएं । कुछ न मिले तो दो दूब ही चढ़ा दें । घर में लगे लाल (गुड़हल, गुलाब) या सफेद पुष्प (सदाबहार, चांदनी) या गेंदा का फूल चढ़ा दें । ▪️श्रीगणेश को सिंदूर अवश्य लगाना चाहिए । ▪️श्रीगणेश को बेसन के लड्डू बहुत प्रिय हैं यदि लड्डू या मोदक न हो तो केवल गुड़ या बताशे का भोग लगा देना चाहिए । ▪️एक दीपक जला कर धूप दिखाएं और हाथ जोड़ कर छोटा-सा एक श्लोक बोल दें– तोहि मनाऊं गणपति हे गौरीसुत हे । करो विघ्न का नाश, जय विघ्नेश्वर हे ।। विद्याबुद्धि प्रदायक हे वरदायक हे । रिद्धि-सिद्धिदातार जय विघ्नेश्वर हे ।। ▪️एक पीली मौली गणेशजी को अर्पित करते हुए कहें—'करो बुद्धि का दान हे विघ्नेश्वर हे' । पूजा के बाद उस मौली को माता-पिता, गुरु या किसी आदरणीय व्यक्ति के पैर छूकर अपने हाथ में बांध लें। ▪️श्रीगणेश पर चढ़ी दूर्वा को अपने पास रखें, इससे एकाग्रता बढ़ती है । ▪️'ॐ गं गणपतये नम:' इस गणेश मन्त्र का १०८ बार जाप करने से बुद्धि तीव्र होती है । ▪️गणपति अथर्वशीर्ष में कहा गया है—'जो लाजों (धान की खील) से श्रीगणेश का पूजन करता है, वह यशस्वी व मेधावी होता है ।' अत: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से भी विद्या, बुद्धि, विवेक व एकाग्रता बढ़ती है । बुद्धि के सागर और शुभ गुणों के घर गणेशजी का स्मरण करने से ही समस्त सिद्धियां प्राप्त हो जाती हैं। पंडित श्रीकृष्ण दत्त शर्मा, अवकाश प्राप्त अध्यापक, सी 5/10 यमुनाविहार दिल्ली दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से कोरोना सिम्पटोमैटिक मरीजांे का उपचार जिले में ही कराने काे लेकर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। 24 घंटे काम करेंगे चिकित्सक, बनाया गया रोस्टर तकनीकी विशेषज्ञ एक-दो दिन के अंदर वेंटिलेटर करेंगे इंस्टॉल अब जिले से हायर सेंटर रेफर नहीं किए जाएंगे कोरोना के कोई मरीज सांस लेने में तकलीफ होने पर मिलेगी जरूरी सुविधाएं Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/ventilated-50-bed-gnm-school-and-30-bed-dedicated-isolation-icu-of-tarapur-hospital-to-be-inaugurated-today-127563034.html |
मारवाड़ी बासा स्कूल के पास 20 फीट तक सड़क टूटी Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT प्रखंड के गंगापुर पंचायत चौवटिया से लूटना टोला मारवाड़ी बासा होकर हरजोरा जाने वाली सड़क मारवाड़ी बासा स्कूल के समीप लगभग 20 फीट कट गई है। इसकी वजह से हरजोरा गांव का सड़क संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से कोसी का पानी सड़क के ऊपर होकर बह रहा था। धीरे-धीरे सड़क कटने लगी। मारवाड़ी बासा स्कूल से आगे पुलिया के समीप 10-15 फीट सड़क कटकर बड़ी खाई में तब्दील हो गई। अब हरजोरा गांव के सैकड़ों परिवार को अब एक मात्र नाव का सहारा ही रह गई है। कोसी नदी के जलस्तर में कमी दर्ज की गई है Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/road-breaks-up-to-20-feet-near-marwadi-bassa-school-127563028.html |
लूटपाट के दौरान महिलाओं ने अपराधी को पकड़ा Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT दिनदहाड़े दो लोगों से बाइक और रुपए लूटने के दौरान अास-पास के लोगों ने खदेड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया। इसके बाद लोगाें ने अपराधी की जमकर पिटाई की। बाद में सूचना देकर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। हालांकि इसी क्रम में दो अपराधी मौके का फायदा उठाकर लूट के रुपए लेकर फरार हो गए। घटना मंगलवार को कंटाही से परोकिया जाने वाली सड़क पर हुई। बताया गया कि अरार ओपी क्षेत्र के महाराजगंज निवासी नरेश कुमार अपने घरेलू काम से बाइक से मंगलवार की सुबह बिहारीगंज गए थे। काम कर वे दोपहर को लगभग तीन बजे लौट रहे थे। इसी दौरान कंटाही से परोकिया जाने वाले मार्ग पर अभय कुमार के कामत के समीप बाइक सवार तीन अपराधी भी घात लगाए खड़े थे। जैसे ही उनलोगों के समीप नरेश पहुंचे, हथियार के बल पर अपराधियों ने उन्हें रोककर उनका मोबाइल, रुपए और बाइक की चाबी लेने लगे। इसी क्रम में वहां पहुंचे शिशबा निवासी अभिनंदन यादव का भी मोबाइल और पांच हजार रुपए लूट लिया। दो अपराधी हो गए फरार Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/women-caught-the-culprit-during-the-robbery-127563025.html |
67 कार्टन शराब लदे 2 वाहन के साथ 3 गिरफ्तार कार मालिक के परिजनों का थाने में तीन घंटे हंगामा Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT शंकरपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोल्हुआ स्कूल के पास से 67 कार्टन शराब से लदी एक जेस्ट कार और एक पिकअप को सोमवार की रात को जब्त किया। लेकिन कार में शराब नहीं होने का आरोप लगाकर कार मालिक के परिजनों और महिलाओं ने थाने पहुंचकर मंगलवार की दोपहर को तीन घंटे तक जमकर हंगामा किया। बाद में दूसरे थाने से पुलिस को बुलाकर लगभग दोपहर तीन बजे भीड़ को हटाया गया। इसके बाद आरोपियों को लेकर पुलिस कोर्ट चली गई। ज्ञात हो कि लोगों को जैसे ही यह पता चला कि जेस्ट कार मालिक और उसके ड्राइवर पर भी शराब बरामदगी को लेकर केस दर्ज किया गया है, तो उसके दो दर्जन से अधिक परिजन और कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उसके बाद मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे वे लोग थाना पहुंच गए और कार मालिक और ड्राइवर को निर्दोष बताकर हंगामा करने लगे। परिजनों का कहना था कि कार से शराब की तस्करी नहीं की जाती है। कार भाड़ा पर कभी-कभी चलाई जाती है। सोमवार को भी कार लड़की देखने कुछ लोग लेकर गए थे। वापस आने पर कार खड़ी थी, लेकिन पुलिस ने अपने खास लोगों के प्रभाव में आकर कार को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कार में शराब नहीं थी। लोगों ने सवाल उठाया कि अगर कार में शराब थी तो जिस जगह पर कार खड़ी थी, वहां के आस-पास के लोगों के समक्ष क्यों नहीं तलाशी ली गई। लोगों का कहना था कि स्थल पर वरीय अधिकारी जाकर आस-पास के लोगों से पूछताछ करें, दूध का दूध, पानी का पानी हो जााएगा। उन लोगों का आरोप है कि कार में जबरन पांच कार्टन शराब को दिखाया गया है। भीड़ में ही शामिल कुछ लोगों का यह भी कहना था कि कार नहीं, पिकअप पर 80 कार्टन से ज्यादा शराब प्याज के साथ लोड थी। लेकिन कई कार्टन शराब को गायब कर दिया गया। पुलिस का दावा-चलती गाड़ी को रुकवाकर की गई कार्रवाई Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/67-cartons-carrying-liquor-2-vehicles-with-3-arrested-car-owners-family-three-hours-commotion-in-the-police-station-127563020.html |
तीन मजदूरों ने किया कोरोना मरीज के शव का अंतिम संस्कार Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT कोरोना वायरस के खौफ ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है। कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले बड़हिया निवसी 75 वर्षीय वृद्ध का अंतिम संस्कार में मुश्किलें खड़ी हो गई है। सोमवार को 75 वर्षीय वृद्ध का अंतिम संस्कार सात घंटे के बाद किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/three-laborers-performed-the-last-rites-of-the-corona-patient-127563015.html |
Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT किऊल- जमालपुर रेलखंड के धनौरी स्टेशन पर अप और डाउन लाइन की 3 प्लेटफाॅर्म का हाई लेवल प्लेटफार्म निर्माण के कार्य में घटिया स्तर का निर्माण सामग्री का उपयोग किये जाने की शिकायत पर मालदा डिवीज़न के डीईएन की एक टीम ने धनौरी स्टेशन आकर भौतिक जांच किया। जीएम कोलकाता ने भास्कर की खबर पर संज्ञान लेकर डीआरएम मालदा को जांच करने का आदेश दिया। डीआरएम ने डिवीज़न के डीईएन के साथ एक जांच टीम गठन कर भौतिक जांच कर रिपोर्ट मांगी है। रेल के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि इस स्टेशन में घटिया स्तर के हुए कार्य को जीएम ने दैनिक भास्कर में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए डीआरएम को जांच करने का आदेश दिया। बिल के भुगतान पर रोक लगाने का दिया आदेश Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/sensors-found-guilty-in-investigation-of-substandard-high-level-platform-at-dhanori-station-department-started-action-127563002.html |
सेविका व सहायिका के लंबित चयन प्रक्रिया को अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक करें पूरा Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT मंगलवार को डीएम संजय कुमार सिंह अपने कार्यालय में समेकित बाल विकास परियोजना के कार्यो की समीक्षा बैठक की। पाया गया कि जिले में 41 सेविका एवं 44 सहायिका का चयन लंबित है। जिसमें पांचवे चरण में 12 सेविका 14 सहायिका का चयन लंबित है। सभी सीडीपीओ को अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में बहाली प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया गया। आम सभा के अभाव में 14 सेविका एवं 19 सहायिका का चयन एसडीओ एवं डीसीएलआर के यहां लंबित मिला। जिसका दस दिनों के अंदर आमसभा का निर्धारण कर पूर्ण कर लेने का आदेश दिया गया। पोषण व पुर्नवास केंद्र में अतिकुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ने को लेकर सभी डीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को प्रतिमाह एक बच्चे को भर्ती कराने का जिम्मा दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के लिए जगह चिह्नित करने को कहा गया आंगन एप से निरीक्षण एवं एमपीआर अपलोडिंग को सौ प्रतिशत करने को कहा गया। डीवीटी में लाभाथियों के अपलोडिंग एवं वेरिफिकेशन की समीक्षा में सबसे अधिक लखीसराय का लंबित मिला। सीडीपीओ लखीसराय को 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र का का भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में सभी लाभार्थियों का आवेदन अपलोड करने एवं एक साल पूर्ण हुए बच्ची का आधार कार्ड बनवा कर आवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना का लाभ योग्य लाभार्थी को दिलाने को कहा गया। बैठक में ओएसडी ब्रजेश विकल, डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा के अलावा सभी सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/complete-the-pending-selection-process-of-servant-and-assistant-by-the-first-week-of-august-127562998.html |
मुंगेर विवि के आरडी एंड डीजे काॅलेज ने शुरू किया यू-ट्यूब चैनल, छात्रों को मिलेगा लाभ Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT मुंगेर विवि के आरडी एंड डीजे कॉलेज ने अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया। इससे कॉलेज के विद्यार्थी सीधे विषय के शिक्षकों से जुड़ेंगे। कॉलेज के युवा शिक्षकों ने प्राचार्य डा. गोपाल प्रसाद यादव से मार्गदर्शन लेकर 26 जुलाई से अपना यू-ट्यूब चैनल प्रारंभ किया। इससे अब विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के यू-ट्यूब चैनल से दोहरा लाभ मिलेगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गोपाल प्रसाद यादव ने यूट्यब चैनल के संचालन की जिम्मेवारी जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. मयंक मधुकर को दी है। निर्देश दिया है कि ऐसी व्यवस्था करें कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ पहुंचे और लॉकडाउन अवधि में हो रहे नुकसान की भरपाई हो सके। 16 वीडियो अपलोड होने के साथ सब्स्क्राइबर हुए 416, दिशा-निर्देश तय किए गए Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/rd-amp-dj-college-of-munger-university-launches-youtube-channel-students-will-benefit-127562996.html |
14 शराब की भट्टी और 700 किलो महुआ किया नष्ट, धंधेबाज फरार Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT मंगलवार सुबह अधीक्षक उत्पाद शैलेंद्र चौधरी के निर्देश पर गंगटा गांव में छापेमारी कर 14 शराब की भट्टी ध्वस्त ककर फूला हुआ महुआ व शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया। अधीक्षक उत्पाद ने बताया कि छापेमारी के क्रम में 700 किलोग्राम फूला हुआ महुआ को गड्ढे से निकालकर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि इस गांव में धंधेबाज पोखर एवं अन्य जगहों पर छिपाकर अवैध महुआ शराब बनाने का काम कर रहा था।इस सूचना पर उत्पाद पुलिस ने कार्रवाई किया। कार्रवाई के दौरान धंधे में लिप्त फरार हो गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान उत्पाद थाना के इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार,अवर निरीक्षक दीप्ति कुमारी,अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता, पवित्रा कुमारी, सिपाही अमरजीत कुमार, आरती कुमारी, निरंजन कुमार के अलावा सैप एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/14-liquor-kilns-and-700-kg-mahua-destroyed-businessman-absconding-127562992.html |
मां को डायन कह प्रताड़ित करने का विरोध किया तो पड़ोसी ने पीटा Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT शहर के कवैया थाना क्षेत्र के ओझवा पोखर वार्ड नं. 19 मुहल्ले में एक वृद्ध महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने का विरोध करने पर पड़ोसी ने उनके परिजनों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। नाला बनाने के विवाद में हुई मारपीट, चार जख्मी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/opposed-to-torture-mother-by-calling-her-witch-then-neighbor-beaten-127562986.html |
लखीसराय पीएचसी, सूर्यगढ़ा पीएचसी और बड़हिया जीआरपी के कर्मी मिले पॉजिटिव Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 713 हो गया है। 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण में रोज इजाफा हो रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 26 नए कोरोना संक्रमित मिले। मरीजों में सूर्यगढ़ा सीएचसी और लखीसराय पीएचसी की एएनएम और बड़हिया जीआरपी का जवान सहित 26 लोग पॉजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टिव मरीज 208 वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 713 है। डीएम बोले-सतर्कता ही संक्रमण से बचाव मरीजों के संपर्कियों का लिया जा रहा सैंपल बड़हिया| बड़हिया में मंगलवार को फिर 5 कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले। अब बड़हिया में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 92 हो गई है। इनमें बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 17 में 3, वार्ड 15 में 1 एवं बड़हिया रेल जीआरपी का एक जवान पॉजिटिव पाये गये हैं। दो दिन पूर्व बड़हिया अस्पताल में सैंपल लेकर जांच के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया था। मंगलवार को 5 व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब तक बड़हिया नगर क्षेत्र में 66 व प्रखंड़ क्षेत्र में कल 26 केस हो गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को क्वारंेटाइन कर दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बड़हिया नगर में 5 व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। सम्पर्क में आये लोगों का सूची तैयार किया जा रहा है। दुकानदारों को जुर्माना की दी चेतावनी खुले दुकान देख बन्द करने अन्यथा जुर्मानाे की चेतावनी दी। इस दौरान डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल थे। डीएम के निरीक्षण से बाजार में हड़कंप मच गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/lakhisarai-phc-suryagarh-phc-and-barhia-grp-personnel-found-positive-127562978.html |
अस्पताल कर्मी के बीच मारपीट का मामला छेड़छाड़ में बदला, प्राथमिकी Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT एक मामला शॉर्टआउट भी नहीं हुआ कि अस्पताल कर्मियों ने पूरे मामले का रुख मोड़ दिया। सोमवार को सदर अस्पताल के आईसीटीसी परामर्शी और लैब टेक्नीशियन के बीच झड़प मामले में नया मोड़ आ गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/kishanganj/news/case-of-assault-between-hospital-personnel-changed-to-molestation-fir-127562972.html |
सीबीएसई 10वीं व प्लस टू के टॉपर छात्रों को शिक्षा विभाग करेगी पुरस्कृत, सूची तैयार Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT शिक्षा विभाग ने अब बच्चों के हौसला अफजाई करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। सीबीएसई में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में जिले में अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किये जाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गईं है। उक्त जानकारी डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा वैसे बच्चों की सूची भी तैयार कर ली गई है जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। जिनमें दसवीं के पांच छात्र व छात्राएं शामिल हैं। बारहवीं के तीन छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इनमें दसवीं में 97.2 प्रतिशत लाने वाले बालमंदिर सीनियर सकेंड्री स्कूल के छात्र मास्टर मोहम्मद सैफ अहमद, 96.8 प्रतिशत लाने वाले बालमंदिर के सुधांशू कुमार, 96.6 प्रतिशत लाने वाली बालमंदिर की छात्रा तृसा मित्रा, 96.6 प्रतिशत लाने वाली सेंट जेवियर्स स्कूल की सृष्टि दास व 96.6 प्रतिशत लाने वाली बेथल मिशन स्कूल की नूर मिसबाही को पुरस्कृत किया जायेगा। इन्हें डीएम आदित्य प्रकाश पुरस्कृत करेंगे। डीएम ने टॉपर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किये जाने की बात पूर्व में ही कही थी। डीईओ श्री गुप्ता ने कहा कि पुरस्कृत किये जाने वाले बच्चों की सूची विभाग के द्वारा तैयार कर ली गई है। डीएम को भी इन बच्चों की सूची सौंपी जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/kishanganj/news/education-department-will-award-cbse-10th-and-plus-two-toppers-to-students-list-ready-127562968.html |
नप क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट की ओर, जिले में मिले 31 नए कोरोना मरीज Posted: 28 Jul 2020 06:22 PM PDT जिले में मंगलवार को कोरोना के 31 नए मरीज मिले। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 611 हो चुकी है। लॉकडाउन में लोग तो रुके लेकिन कोरोना का रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण का चेन अब जिले में महामारी का रूप ले लिया है। सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनन्दन के अनुसार जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। जिले में अबतक 7772 लोगों का स्वाब टेस्ट किया जा चुका है। डीएमसीएच में चार हजार 900, ट्रू नेट में दो हजार 244 एवं रेपिड एंटीजेन किट से 628 लोगों का टेस्ट किया गया है। मंगलवार को मिले नए 31 मरीजों में 10 किशनगंज शहर के, पांच बहादुरगंज, दो दिघलबैंक, तीन कोचाधामन, पांच मरीज पोठिया एवं छह मरीज टेढ़ागाछ प्रखंड के निवासी हैं। जिले में कोरोना से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाले सभी किशनगंज शहरी क्षेत्र के ही रहने वाले थे। सिविल सर्जन ने कहा कि मंगलवार को ही 25 पुराने मरीज स्वस्थ हुए। सभी को कोबिड सेंटर से घर रवाना कर दिया गया है। किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र तेजी से कोरोना के हॉट स्पॉट की राह पर है। जिले में 611 संक्रमित मरीज में 219 मरीज नगर परिषद क्षेत्र के ही हैं। साथ ही किशनगंज ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रमित मरीजों को जोड़ दिया जाए तो संख्या 242 होगा। इनमें से पांच लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। जिले में पहला कोरोना मरीज भी सात मई को रेलवे कॉलोनी में मिला था। संक्रमित मरीजों के मामले में बहादुरगंज प्रखंड 96 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है। 7772लोगों की हुई जांच Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/kishanganj/news/31-new-corona-patients-found-in-district-towards-hot-spot-of-corona-corona-127562961.html |
मामूली बात पर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के बाद चली गोली, एक की मौत, दो घायल Posted: 28 Jul 2020 05:22 PM PDT दो गुटों के बीच मामूली विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। हिंसक झड़प के दौरान चली गोली से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मारपीट में दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक अंजार(30 वर्ष)अमलझाड़ी निवासी है। मामला सोमवार की रात कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई के समीप लोधाबाड़ी काली मंदिर के समीप की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह दस बजे एनएच को जाम कर दिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक एनएच जाम रहा। यहां स्थानीय विधायक नौशाद आलम पहंुचे। स्थानीय पुलिस अधिकारियों व विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। दूसरी ओर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना के बारे में मृतक अंजार के भाई जवारूल हक (30) साकिन अमलझाड़ी थाना पाठामारी ने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया है कि सोमवार की मध्य रात्रि जब घर्मकांटा से हिसाब करके अपने घर बाइक से जा रहे थे। तभी कुरलीकोट थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई पर कालीमंदिर के समीप किसी ने एक बड़ा पत्थर मारा जो उसके सीने में लगी। बाइक रोककर इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। और अपने भाई अंजार संग अन्य भाइयों और चाचा के साथ उस स्थान पर गया जहां पर पत्थर लगा था। वहां तीन व्यक्ति खड़े थे। जिनसे पूछताछ करने के बाद विवाद हो गया। मारपीट के बीच एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी और भागने लगा। इसी बीच भाई अंजार को अपने बीच न पाकर हम सब उसको खोजने लगे। इतने में उक्त व्यक्ति फरार हो गया। कालीमंदिर के समीप मेरा भाई अंजार जमीन पर पड़ा था और उसके सीने में गोली लगी थी। ठाकुरगंज अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस भाई के फर्द बयान पर 3 लोगों पर मामला दर्ज पुलिस अधिकारियों के समझाने पर माने ग्रामीाण कानून को हाथ में लेने वाले बख्शे नहीं जाएंगे Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/kishanganj/news/minor-matter-after-two-violent-clashes-one-shot-one-killed-two-injured-127562955.html |
खतरे के निशान से ऊपर होकर फिर नीचे हुई महानंदा Posted: 28 Jul 2020 05:22 PM PDT किशनगंज जिले में सोमवार देर रात तैयबपुर स्थित महानंदा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि देखने को मिली। मंगलवार सुबह नदी से सटे निचले इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गयी थी। नदी पर स्थित जलस्तर बताने वाला पीलर भी तेज बहाव के कारण 70 मीटर का स्तर छूने लगा था लेकिन दोपहर होते-होते जलस्तर में कमी आयी। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार दोपहर तीन बजे महानंदा का जलस्तर खतरे के निशान से 0.79 मीटर ऊपर बना हुआ था जो बढ़ते हुए ट्रेंड में था। लेकिन दोपहर के बाद जलस्तर में कमी आने लगी। जिले में पिछले दो दिनों में अधिकांश हिस्सों में वर्षा में कमी देखने को मिली है। सोमवार को गलगलिया में सर्वाधिक 32 मिमी तो मंगलवार को तैयबपुर में 48 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी। मौसम विभाग केंद्र कोलकाता के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों में किशनगंज और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना काफी कम है। मौसम वैज्ञानिक जी के दास ने बताया कि 29 से 31 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी लेकिन 31 जुलाई के बाद मॉनसून की अक्षीय रेखा दक्षिण की तरफ आ जाएगी इसलिए लगातार वर्षा काफी कम हो जाएगी और धूप और उमस के कारण गर्मी बढ़ेगी। मंगलवार को शाम चार बजे तैयबपुर में महानंदा खतरे के निशान 67.22 मीटर से नीचे 66.77 पर बह रही थी। सभी सीओ और बीडीओ को अलर्ट रहने का दिया गया निर्देश ड्रम का नाव बनाकर जान जोखिम में डाल नदी पार करने को विवश हैं ग्रामीण लगातार हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र के सभी नदियों का जल स्तर में वृद्धि हो गई है। रेतुआ, गोड़िया एवं कनकई नदी में बाढ़ आने से दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार बाढ़ की पानी में वृद्धि हो रही है। नदियों के जलस्तर बढ़ने के करण कई जगह मुख्य सड़क भी कट गई है। जिससे आवागमन बाधित हो गई है। सड़क के कटिंग पर अधिक पानी हो जाने से प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है। हवकोल पंचायत स्थित कुट्टि गम्हरिया में कल्वर्ट ध्वस्त हो गया। कालपीर बीबीगंज पंचायत के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है और चारों ओर जलमग्न है। मंगलवार को झुनकी पुल के ऊपर से गोड़िया नदी का पानी बह रहा था। जहां लोगों को नदी पार होने की समस्या थी। यहां नाव की व्यवस्था पहले से नहीं थी। स्थानीय लोगों ने ड्राम का नाव बनाकर लोगों को नदी पार किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/kishanganj/news/mahananda-rose-above-the-danger-mark-again-127562930.html |
सिपाही ने क्वारेंटाइन सेंटर में खाया जहर, अफरा-तफरी Posted: 28 Jul 2020 05:22 PM PDT पुलिस लाइन में उस समय अफरातफरी का माहौल मच गया, जब एक सिपाही को क्वारेंटाइन सेंटर में दस्त होने की सूचना मिली। पुलिस कार्यालय में कार्यरत सिपाही रवि कुमार को मंगलवार की शाम डॉन बास्को स्कूल स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में अचानक दस्त होने लगा। दस्त होता देख मौजूद सिपाही अन्य पुलिसकर्मियों को फोन कर सूचना दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/soldier-consumed-poison-in-quarantine-center-chaos-127562880.html |
पीयू के विभिन्न पाठ्यक्रम में नामांकन 1-15 अगस्त तक Posted: 28 Jul 2020 05:22 PM PDT पूर्णिया विवि में नामांकन की प्रक्रिया 1-15 अगस्त तक चलेगी। विवि द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कुलपति प्रो. राजेश सिंह के निर्देश पर नामांकन समिति ने पूर्णिया विश्वविद्यालय सत्र(2020-21) में स्नातक, पीजी, पीएचडी, स्ववित्तपोषित एवं वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन की तिथि को जारी कर दिया। छात्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://ift.tt/2OVvbKq पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/enrollment-in-various-pu-courses-till-august-1-15-127562874.html |
बनैली में महिला के साथ बलात्कार Posted: 28 Jul 2020 05:22 PM PDT कसबा थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय महादलित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़ित महिला के लिखित शिकायत पर कसबा पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/woman-raped-in-banali-127562870.html |
रंजिश का बदला लेने युवक को आंगन में बुलाया और पीटकर मार डाला, 13 गिरफ्तार Posted: 28 Jul 2020 05:22 PM PDT पुरानी रंजिश में बदला लेने के लिए एक 28 वर्षीय युवक लालू ठाकुर को आंगन में बुलाया गया और उसे फंसाने की नीयत से एक महिला ने हंगामा शुरू कर दिया और इसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के भाई राजाराम ठाकुर के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में एक महिला सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी आरोपियों को भेजा जेल कहा-ठीक से जांच नहीं की दोनों परिवारों के बीच पहले भी हो चुका है विवाद Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/revenge-of-the-enmity-called-the-youth-to-the-courtyard-and-beaten-to-death-13-arrested-127562867.html |
गोपालगंज : चार प्रखंड जलमग्न, बैकुंठपुर की पांच पंचायतों के 23 नए गांवों में बाढ़, 55 हजार लोग बेघर Posted: 28 Jul 2020 05:22 PM PDT जिले के चार प्रखंड पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ से पांच पंचायतों के 23 नए गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिन नए इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश किया है उनमें बैकुंठपुर के श्यामपुर, देवकुली, हकाम, आजवीनगर, गोरेया स्थान, मंगलपुर, सिसई, चमनपुरा, गेनाडाबर, हरदिया, मंगरू छपरा, सफियाबाद, धर्मबारी, बिस्टौल, सबली, सिरसा धनटोली, चांदपुर शामिल हैं। इन गांवों के करीब 55 हजार की आबादी बाढ़ से पलायन करने लगी है। प्रखंड में बाढ़ से पीड़ित होने वाले लोगों की आबादी अब दो लाख से अधिक हो गई है। महम्मदपुर-छपरा स्टेट हाईवे 101 पर बाढ़ का पानी बह रहा है । 6.55 लाख लोग प्रभावित, बांध पर शरण ले रहे हैं ग्रामीण समस्तीपुर : नाव 11 हजार वोल्ट के तार से टकराई, आठ लोग झुलसे, 2 लापता कल्याणपुर (समस्तीपुर) | जिले के चकमहेसी थाने के नामापुर से सोरमार बांध पर शरण लेने जा रहे बाढ़ पीड़ितों से भरी नाव सोमवार रात 11 हजार बिजली तार से टकरा गई। जिससे नाव पर सवार लोगों को करंट का जोरदार झटका लगा। करंट लगने से आठ लोग झुलस कर नाव पर ही गिर गए जबकि दो लोग करंट लगने के दौरान बाढ़ के पानी के डूब गए। घटना रात करीब 11 बजे की है। पुलिस दूसरी नाव से मौके पर पहुंच लोगों को अस्पताल पहुंचाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/gopalganj-four-blocks-submerged-23-new-villages-of-five-panchayats-of-baikunthpur-flooded-55-thousand-people-homeless-127562813.html |
कोसी फिर उफनाई; तटबंधाें पर बढ़ा दबाव, हाई अलर्ट Posted: 28 Jul 2020 05:22 PM PDT जल ग्रहण बराह-क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद एक बार फिर कोसी नदी उफान पर आ गई है। नदी का डिस्चार्ज कोसी बराज पर मंगलवार को शाम 5 बजे बढ़ते क्रम में 2 लाख 42 हजार 5 क्यूसेक तथा बराह क्षेत्र में शाम के 4 बजे घटते क्रम में 177750 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए चीफ इंजीनियर ने सभी अभियंताओं को तटबंध पर सतत निगरानी रखने एवं चौकसी बरतने का आदेश दिया है। बाढ़ नियंत्रण के चीफ इंजीनियर वीरपुर की खैरियत रिपोर्ट के अनुसार पुल्टेगौरा के स्पर संख्या 41 से 42 और 42 से 43 लूप भाग तथा स्पर संख्या 42 के नोज भाग के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम में पूर्व में जो बाढ़ निरोधात्मक कार्य कराए गए थे वह सिंक कर गया था। जिसे फ्लड फाइटिंग फोर्स के चेयरमैन और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फ्लड फाइटिंग कार्य कराकर सुरक्षित किया जा रहा है। कोसी नदी के तेज प्रवाह के कारण नेपाल प्रभाग में स्पर संख्या 34, 35, 37 तथा 39 से 44 तक और 49 से 54 के बीच एप्रोन एवं इसके बीच अवस्थित लूप भाग पर कोसी नदी का भारी दबाव बना हुआ है। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर परिचालन शुरू Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/kosi-then-buries-pressure-on-embankments-high-alert-127562805.html |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |