सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 12, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


70 प्रतिशत से अधिक बीमारियाँ गन्दगी एवं दूषित जल से उत्पन्न होती हैं महानिदेशक

Posted: 12 Jul 2020 09:59 AM PDT

सुलतानपुर।महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0  एल0 वेंकटेश्वर लू/नोडल अधिकारी ने  विधायक सुलतानपुर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुलतानपुर, समस्त वार्ड सभासदों एवं शहर के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बैठक कर जन संवाद स्थापित किया। उन्होंने नगर की पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता एवं कूड़ा निस्तारण की स्थिति, संचारी रोगों के प्रति जागरूकता एवं किये जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में विचार आमंत्रित किये। उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल ने विगत 3 दिनों से महानिदेशक द्वारा किये गये भ्रमण एवं दिये गये निर्देशों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए पूर्ण अनुपालन कराये जाने का आश्वासन दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि मच्छर  जनित, जल जनित एवं मानव जनित बीमारियों पर सभी के सहयोग से ही नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाये रखने एवं प्रत्येक 02 घण्टे पर साबुन से हस्तप्रक्षालन की अनिवार्यता पर बल दिया। बैठक में विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, बबिता जायसवाल एवं अनेक वार्ड सभासदों ने स्वच्छ पेयजल व्यवस्था स्थापित करने में जल निगम की विफलता का उल्लेख करते हुए अधिशासी अभियन्ता को दोषी बताया। जिस पर जिलाधिकारी ने शिकायत से सम्बन्धित घटिया निर्माण कराने तथा समयान्तर्गत कार्य पूर्ण न करने का कारण अधिशासी अभियन्ता जल निगम से जानना चाहा। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता द्वारा संतोष जनक उत्तर न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही मानक के अनुसार कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि पूर्व में की गयी शिकायत के सम्बन्ध में जॉच करा ली गयी है, किन्तु अधिशासी अभियन्ता द्वारा मरम्मत कराये जाने की सूचना देने कारण कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। पुनः जॉच करवाकर आपत्ति विषयक आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।  महानिदेशक  ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता जल निगम के साथ स्वयं भ्रमण कर हकीकत पता करें तथा समाधान करायें। 
महानिदेशक ने कहा कि दृढ़ निश्चय से ही सफलता की प्राप्ति होती है। सभी लोगों को समस्या के साथ-साथ समाधान का हिस्सा बनना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बहुत भाग्य से मानव योनि प्राप्त होती है और मानव का मकसद बहुत बड़ा होना चाहिये और हम अभी तक कूड़े में अटके हुए हैं अतः पीछे की बात छोड़कर सच्चे मन से सहयोग की भावना से मानव कल्याण के सर्वाधिक बड़े अभियान स्वच्छता एवं पेयजल को साकार करें। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक बीमारियाँ गन्दगी एवं दूषित जल से उत्पन्न होती हैं और हर घर नल-जल  प्रधानमंत्री की बहुत बड़ी संकल्पना है। इसे परस्पर सहयोग से साकार करें यही हमारा धर्म है।  इस अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, कोविड-19 नोडल अधिकारी राज कमल यादव, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी विधेश, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, अधिशासी अभियन्ता जल निगम आर0एस0 यादव सहित सभासदगण एवं सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश में 12,208 कोरोना के मामले एक्टिव

Posted: 12 Jul 2020 09:44 AM PDT


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में सर्वाधिक 39,623 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 11 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक कुल 11,56,089 सैम्पल की जांच की गयी है। इससे प्रदेश कोरोना टेस्ट में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। प्रदेश  में कोरोना की टेस्टिंग 60 प्रतिदिन से बढ़कर आज लगभग 40 हजार प्रतिदिन हो गयी है जो 650 गुणा से अधिक है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ही प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोतरी सम्भव हुई है। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश  में 12,208 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 23,334 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2442 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2098 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 344 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि 1,64,788 सर्विलांस टीम द्वारा 1,19,64,948 घरों के 6,11,43,056 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक लगभग 2,01,167 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि सी0एम0 हेल्प लाइन से भी निरन्तर फोन किया जा रहा है।श्री प्रसाद ने बताया कि अभियान चलाकर मेरठ मण्डल में 2 जुलाई से डोर-टू-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग किया जा रहा है जो आज समाप्त होगा तथा 17 मण्डलों में 05 जुलाई से 15 जुलाई तक डोर-टू-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 5,88,759 सर्विलांस टीम द्वारा 2,51,94,708 घरों के 12,94,35,139 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य रोगों से ग्रसित जैसे शुगर के 8,48,593, उच्च रक्तचाप के 2,38,238, कैन्सर के 18,018, हृदय रोग केे 54,247 तथा किडनी के 16,879 रोगी पाये गये।

प्रदेश मे सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे

Posted: 12 Jul 2020 09:31 AM PDT


लखनऊ।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे  तक खुलेंगे तथा शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। साप्ताहिक बन्दी के दौरान सभी बाजारों की स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने कहा है कि औद्योगिक इकाइयां भी शनिवार व रविवार को अपने यहां सेनिटाइजेशन का कार्य करें।मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 के दृष्टिगत इससे बचाव के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। लोगों को जागरूक किया जाए कि वे मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। 

345 सैम्पल्स मे 15 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

Posted: 12 Jul 2020 07:00 AM PDT


सुलतानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 10 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पालियोबॉटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 345 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 330 निगेटिव तथा 15 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में ग्राम पंचायत निदुरा विरसिंहपुर ब्लाक जयसिंहपुर में स्थापित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कैम्प कार्यालय-2 में कार्यरत 10 कर्मी, मुरारी दास गली कोतवाली नगर सुलतानपुर के एक ही परिवार के 04 सदस्य तथा ग्राम शिवगढ़ लम्भुआ के निवासी 38 वर्षीय एक व्यक्ति सम्मिलित है।कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी सुलतानपुर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 1 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के कारण उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।

कोविड केयर सेन्टर तथा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया महानिदेशक ने

Posted: 12 Jul 2020 02:19 AM PDT


सुलतानपुर। महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0  एल0 वेंकटेश्वर लू ने जिला चिकित्सालय के इमरजेन्सी, सर्जिकल, ब्लड बैंक वार्ड का तथा कोविड हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया  तथा ट्रूनैट मशीन द्वारा की जा रही कोविड-19 मरीजों की जॉच के बारे में जानकारी प्राप्त की । तत्पश्चात महानिदेशक द्वारा आईसीयू एवं आपरेशन विंग का निरीक्षण किया। महानिदेशक  ने कोविड-19 के साथ-साथ अन्य रोगियों के उपचार एवं संचारी रोगों के नियंत्रण के सम्बन्ध में समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिये।  तत्पश्चात महानिदेशक ने कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कोविड-19 पाजिटिव पाये गये एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 29 व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उनके रहन-सहन, खान-पान एवं स्वच्छता के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।  इस अवसर पर कोविड-19 प्रभारी/नोडल अधिकारी राज कमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रपाठी, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0  एस0के0 गोयल, निदेशक केएनआईटी जे0पी0 पाण्डेय, कोविड-19 नोडल  डॉ0 राम धीरेन्द्र, डॉ0 आर0के0 मिश्रा, डॉ0 शारदा रजंन सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।  

गोमती मित्रों ने किया सप्ताहिक श्रमदान

Posted: 12 Jul 2020 12:38 AM PDT


सुलतानपुर।लॉकडाउन का करते हुए सम्मान, गोमती मित्रों ने किया सप्ताहिक श्रमदान प्रदेश सरकार द्वारा घोषित दो दिवसीय लॉकडाउन में रविवार का दिन आ जाने से गोमती मित्रों को सीता कुंड धाम पर साप्ताहिक श्रमदान आयोजित करने में थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही थी,लेकिन सोमवार को सप्तमी होने की वजह से महिलाओं का अधिक संख्या में सीता कुंड धाम आना होगा इसलिए श्रमदान भी आवश्यक था,अंत में यह निर्णय लिया गया कि नजदीक रहने वाले और सीमित संख्या में लोग आकर के तट और धाम परिसर को साफ कर देंगे और यही किया गया प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में संतकुमार राम क्विंचल मौर्या,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, आदित्यशुक्लाऋषि,अजीत,दाऊजी,सौरभ,दुर्गेश,अभय,वासु,शिवांश,प्रांजल आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

नगर भ्रमण कर लिया लॉक डाउन का जायजा और जनता से अनुपालन की अपील की डीएम और एसपी ने

Posted: 11 Jul 2020 11:25 PM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी इंदुमती और पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने संयुक्त रुप से शहर स्थित  रोडवेज नगर कोतवाली सब्जी मंडी पंच रास्ता खैराबाद दरियापुर बाध मंडी राहुल चौराहा सिरवाड़ा रोड नॉरमल चौराहा एवं तिकोनिया पार्क का  पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण कर लॉकडाउन के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की ।  नगर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी की नजर कोतवाली के समीप बिना मास्क के बैठी हुई एक  बुजुर्ग महिला  पर गई   जिलाधिकारी महोदया उसके पास जाकर  उसका हाल चाल लिया तथा स्वास्थ्य जांच हेतु जिलाधिकारी ने मौके पर एंबुलेंस बुलवाकर उस बुजुर्ग महिला को जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा उसके समुचित इलाज एवं  अनाथालय में व्यवस्था करने हेतु उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया। सांड को बल्लम से मारे जाने की सूचना पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को उपचार हेतु निर्देशित किया जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी  ने त्वरित गति से डॉ रामजी लाल गुप्ता के खंडहर नुमा मकान में बैठे हुए घायल सांड का इलाज करवाया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सीओ सिटी सतीश शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।

अनुपम खेर की मां भाई, भाभी और भतीजी भी पाई गईं कोरोना पॉजिटिव

Posted: 11 Jul 2020 11:30 PM PDT


नई दिल्लीबॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसकी जानकारी अनुपम ने खुद एक वीडियो शेयर कर फैन्स को दी। उन्होंने कहा कि दोस्तों आपको बताना चाहता हूं कि मेरी मां दुलारी कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं। उनमें हल्के लक्षण दिखे हैं। मां को कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। साथ ही भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैंने खुद की भी कोरोना जांच करा ली है और टेस्ट नेगेटिव आया है। इसके साथ ही मैंने बीएमसी को इंफॉर्म कर दिया है। आपको बता दें कि कल यानी शनिवार रात बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोनों ही नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इलाज चल रहा है। दोनों को ही आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है और वह जल्द ही बेहतर होकर घर वापस आएंगे।

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित

Posted: 11 Jul 2020 11:31 PM PDT


नई दिल्ली बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन की हालत अब स्थिर है। नानावती सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के पीआरओ के मुताबिक अमिताभ बच्चन की हालत अब पहले से बेहतर है। उन्हें कोविड-19 संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। ऐश्वर्या  राय बच्चन और जया बच्चन का भी कोविड-19 टेस्ट किया गया था। दोनों की ही रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताया जा रहा था कि परिवार के बाकी के सदस्यों समेत स्टाफ के लोगों का भी कोरोना टेस्ट होगा। सभी की रिपोर्ट्स आनी अभी बाकी है। बता दें कि अमिताभ और अभिषेक के बंगले को भी सैनिटाइज किया जाएगा इससे पहले अस्पताल के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि अमिताभ बच्चन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। शनिवार को रात लगभग 10 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, 'वह स्थिर हैं, लेकिन सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उनकी उम्र और ट्यूबरक्यूलोसिस समेत पिछली बीमारियों को देखते हुए, उनकी हालत में सुधार आने में समय लग सकता है।'इससे पहले अस्पताल के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि अमिताभ बच्चन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। शनिवार को रात लगभग 10 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, 'वह स्थिर हैं, लेकिन सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उनकी उम्र और ट्यूबरक्यूलोसिस समेत पिछली बीमारियों को देखते हुए, उनकी हालत में सुधार आने में समय लग सकता है।गौरतलब है कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है। अकेले मुंबई में 90 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। शनिवार को संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के करीब है।

24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 28673 पॉजिटिव केस

Posted: 11 Jul 2020 11:32 PM PDT



नई दिल्ली कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आए हैं। इस महामारी से एक दिन में कुल 551 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल मरीजों की बात करें तो आंकड़े करीब साढ़े आठ लाख के करीब पहुंच चुका है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 8,49,553 हैं। अभी तक कोरोना के 2,92,258 एक्टिव केस हैं। वहीं अभी तक कुल 5,34,621 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी ने अभी तक 22,674 लोगों की जान ले ली है।आईजीआईएमएस के कोरोना संक्रमित निदेशक डॉ. आरएन विश्वास एम्स में भर्ती कराए गए हैं। पिछले सोमवार को वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका इलाज आईजीआईएमएस में ही पिछले चार दिनों से हो रहा था। उनकी तबियत में सुधार नहीं होते देख और शनिवार को उनकी तबियत और बिगड़ने पर उन्हें एम्स पटना में भर्ती कराया गया है।

Post Bottom Ad

Pages