ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: रेफरल अस्पताल बौंसी में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई
- Kanpur News - गैंगस्टर बिकास दुबे मुठभेड़ में ढेर
- Bagodar Giridih News:दुबई में फंसे झारखंड के 26 मजदूर, वतन वापसी की लगा रहे गुहार
- Bhagalpur News: किसनपुर गांव में एक माह में ही टूटने लगी प्रधानमंत्री की सड़क
- Kundahit News (Jamtara) शहर में छाया अंधेरा, गुणवत्ता अच्छी नहीं होने के कारण अधिकतर स्ट्रीट लाइटों ने काम करना बंद कर दिया
- GoddaNews: गोड्डा प्रोफेसर कालोनी और लोहिया नगर में सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से की जा रही है निगरानी
- Kundahit News (Jamtara) सड़क पर गड्ढे होने से बारिश के कारण आवागमन प्रभावित, लोग परेशान
- Kundahit News (Jamtara) बागडेहरी पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
- GoddaNews: कुल 6 में से 6 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन में
- GoddaNews: अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया
- GoddaNews: सिविल सर्जन गोड्डा द्वारा सेंपल कलेक्शन हेतु बुलाए गए सभी पत्रकारों एवं वेंडरों में से महज 32 ही पहूंचे
- GoddaNews: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने विडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना संक्रमण के संभाव्य प्रसार के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले के तमाम पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- Pathargama News: पथरगामा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष का चयन 12 जुलाई को- राजीव मिश्रा
- Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड में रिमझिम बारिश से लोगों में दौड़ी ख़ुशी की लहर :
- Pakur News: पाकुड़िया में स्थित तिरुपतिया नदी में जलस्तर बढ़ा किसान खुश
- GoddaNews: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की
- Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में 33 लोगों का सैंपल लिया गया
- Pakur News: पाकुड़िया के उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में आर्सेनिक एल्बम -30 दवा का वितरण किया गया
- Pakur News: तलवा दुर्गापुर मुख्य पीडब्लूडी पथ पर सड़क दुर्घटना में 1 नवजात शिशु के साथ दो अन्य लोग घायल एक की मौत
- Pakur News: किसानों के बीच अरहर पैकेट का वितरण
- Pakur News: महेशपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक महिला व 1 पुरुष समेत 2 लोगों की मौत
- Pakur News: महेशपुर अभाविप इकाई द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया
- Mihijam News (Jamtara) फीस माफी को लेकर अभिभावक लगातार कर रहे प्रदर्शन
- Editorials : प्रताप की प्रतिभा संभाल पाया देश
- Editorials : छात्रों की वापसी पर अड़ा अमेरिका
Bounsi News: रेफरल अस्पताल बौंसी में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई Posted: 09 Jul 2020 10:16 PM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार और अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में बौंसी प्रखंड के गांवों की लगभग 350 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जानकारी देते हुए ब्लॉक मैनेजर विभव ठाकुर ने बताया कि जांच के क्रम में 4 गर्भवती महिलाओं में 7 ग्राम से भी कम हीमोग्लोबिन की मात्रा पाई गई। वहीं दूसरी ओर 16 गर्भवती महिलाओं में 9 ग्राम से कम हिमोग्लोबिन पाया गया। वही 4 प्रेगनेंसी इंड्यूस्ड हाइपरटेंशन पी आई एच की महिला मिली। बताया गया कि कभी-कभी महिला को प्रेगनेंसी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है। जिसे प्रेगनेंसी इंड्यूस्ड हाइपरटेंशन पी आई एच या जेस्टेशनल हाइपरटेंशन के रूप में भी जाना जाता है। दुनिया भर में लगभग 10% महिलाएं इस रोग की चपेट में आ जाती है और यह समस्या मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के ऊपर भी बुरा असर डाल सकता है। गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन,ऊंचाई,खून की कमी सहित अन्य चीजों की जांच की गई है। रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि यह अभियान मातृत्व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाया जा रहा है। और इसका परिणाम भी सामने अच्छा आ रहा है। मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी | ||
Kanpur News - गैंगस्टर बिकास दुबे मुठभेड़ में ढेर Posted: 09 Jul 2020 10:08 PM PDT ग्राम समाचार कानपुर (उत्तर प्रदेश)। शुक्रवार की अहले सुबह गैंगस्टर बिकास दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया। बताया जा रहा है कि कानपुर पुलिस द्वारा बिकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाने के क्रम में कानपुर पहुंचने से पहले एसटीएफ की गाड़ी पलट गई। उसके बाद विकास ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की जिसमे पुलिसकर्मी द्वारा बिकास दुबे को रोकने के क्रम में चली गोली से विकास घायल हो गए। उनके बाद घायल बिकास दुबे को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के आला अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि कर दी है कि विकास दुबे मारा गया है। घटना के बाद राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बताते चले कि गुरुवार को उज्जैन के महाकालेश्वर से बिकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने हिरासत में लिया था। उसके बाद देर रात उसे उत्तर प्रदेश पुलिस कानपुर के लिए सड़क मार्ग से ला रही थी। - ग्राम समाचार, ब्यूरो न्यूज़। | ||
Bagodar Giridih News:दुबई में फंसे झारखंड के 26 मजदूर, वतन वापसी की लगा रहे गुहार Posted: 09 Jul 2020 08:26 PM PDT ग्राम समाचार बगोदर गिरिडीह बगोदर(गिरिडीह) : -दुबई के अबू धाबी में झारखण्ड के तीन जिले जिसमें गिरिडीह बोकारो व हजारीबाग के 26 मजदूर फंस गए हैं।इन मजदूरों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है।सभी मजदूर एनसीसी कंपनी में सप्लायर में काम करता था।लेकिन पिछले चार महीने से इन मजदुरो को मजदुरी भी नसीब नहीं हो रहा है।तनख्वाह मांगने पर तरह-तरह की धमकियां दी जाती हैं।सभी मजदूरों को एक कमरे में बंद करके रखा गया है।महज एक समय खाना दिया जाता है।पास में एक रुपये नहीं है और खाने के लाले पड रहें है।परेशान मजदूरों ने प्रवासी ग्रुप के माध्यम से भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है। साथ ही शोसल मीडिया पर भारत के विदेश मंत्री के नाम संदेश भेजा है।प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने इन मजदूरों से बात कर उन्हें वतन वापसी कराने का भरोसा दिया है।सिकन्दर अली ने बताया कि दुबई के अबू धाबी में फंसने वाले मजदूर गिरिडीह जिले के बगोदर,हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़, टाटीझरिया बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।इनमें गिरिडीह जिले बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो के संजय कुमार,विनोद महतो, भुवनेश्वर साव, खेतको के गुलाबचंद महतो,संजय कुमार महतो, विनोद महतो, सुखदेव कुमार महतो, सरयू महतो, अर्जुन महतो, गोविंद महतो,पोचरी के महेश रविदास,संजय रविदास,सेवा रविदास,गंगा रविदास छत्रधारी रविदास,नंदकिशोर रविदास,अजय रविदास हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के जोबर फुसरो के धानेश्वर कुमार,दशरथ महतो,सिरैय के बबलू रविदास,सारूकुदर के मुस्ताक अंसारी,टाटीझरिया थाना क्षेत्र के होलंग के मोहन महतो,बोकारो जिले चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सिधाबारा के अर्जुन रविदास,मनोज रविदास,दुलारचंद महतो ,टुकामेन महतो शामिल हैं। ग्राम समाचार, बगोदर, गिरिडीह, अशोक कुमार की रिपोर्ट | ||
Bhagalpur News: किसनपुर गांव में एक माह में ही टूटने लगी प्रधानमंत्री की सड़क Posted: 09 Jul 2020 06:54 PM PDT | ||
Posted: 09 Jul 2020 10:54 AM PDT ग्राम समाचार कुंडहित: 14वें वित्त आयोग के फंड से पंचायत कार्यालय के माध्यम से गांव-गांव में स्ट्रीट लाइट लगाए गए थे। स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने के कारण अधिकतर स्ट्रीट लाइटों ने काम करना बंद कर दिया है। अब इन लाइटों की मरम्मत भी नहीं हो पा रही है। आपूर्तिकर्ता कहते हैं कि 1 साल की वारंटी थी। वहीं मुखिया का कहना है कि फंड उपलब्ध नहीं है। फंड पर लाइट को मरम्मत करा दिया जाएगा, फिलहाल प्रखंड के सभी पंचायतों में स्ट्रीट लाइट खराबी की समस्या बनी हुई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र के लोग ने सरकार और प्रशासन से मांग किया है कि जब स्ट्रीट लाइट लगवाए गए हैं, तो उनकी मरम्मत भी कराई जाए ताकि उसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। बरसात के समय में स्ट्रीट लाइट जलने से काफी सहूलियत मिल सकती है। राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित | ||
GoddaNews: गोड्डा प्रोफेसर कालोनी और लोहिया नगर में सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से की जा रही है निगरानी Posted: 09 Jul 2020 10:42 AM PDT
उपायुक्त किरण पासी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें, लॉक डाउन का पालन करें। सभी कोई अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। जहाँ पर मास्क उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वहाँ गमछा/ रुमाल/ दुपट्टा इत्यादि भी प्रयोग कर सकते हैं। सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें। | ||
Kundahit News (Jamtara) सड़क पर गड्ढे होने से बारिश के कारण आवागमन प्रभावित, लोग परेशान Posted: 09 Jul 2020 10:42 AM PDT ग्राम समाचार कुंडहित: गुरुवार को कुंडहित सहित आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई है। बारिश के वजह से खेत खलिहानो के साथ सड़कों के गड्ढे भी पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। जिससे सामान्य जनजीवन के साथ-साथ आवागमन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर शाम तक जारी है। पूरे दिन हल्की हल्की बूंदाबांदी के बीच राह लाकर जोरदार बारिश हो रही है। बारिश होने से क्षेत्र के किसान जहां खुश है वहीं आम जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का असर बिजली व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है। वही बारिश ने क्षेत्र के कच्ची सड़कों की हालत काफी खराब कर दी है। बताते चलें कि कई साल के बाद इस वर्ष समय पर और अच्छी बारिश हो रही है जिससे किसान काफी खुश और संतुष्ट दिख रहे हैं। किसानों का कहना है कि इसी तरह समय पर बारिश होती रही तो इस बार धान की बंपर फसल मिल सकेगी। पिछले कई सालों से अनियमित बारिश के कारण क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। फिलहाल क्षेत्र में पिछले डेढ़ महीने से लगभग नियमित रूप से बारिश का सिलसिला चल रहा है। गुरुवार को बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित | ||
Kundahit News (Jamtara) बागडेहरी पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार Posted: 09 Jul 2020 10:36 AM PDT फ़ोटो- बागडेहरी थाना ग्राम समाचार कुंडहित: गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर बागडेहरी पुलिस ने छापा मारकर 15 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बागडेहरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को छापामारी के दौरान थाना क्षेत्र के जोकपहाड़ी गांव स्थित बाबू सिंह मुर्मू को उसके घर से 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बाबू सिंह मुर्मू को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है। वही मामले के संबंध में बागडेहरी थाना कांड संख्या 12/2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बहरहाल बागडेहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए इस अभियान के बाद क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित | ||
GoddaNews: कुल 6 में से 6 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन में Posted: 09 Jul 2020 10:28 AM PDT
श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री का पैकेट भी प्रदान किया गया ताकि तत्कालीन उन्हें खाद्यान्न हेतु किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।सभी श्रमिकों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जांच में सहयोग किया गया एवं हाथों पर होम क्वारंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई। अदानी पॉवर (झारखंड) लिमिटेड एवं जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था कराई गई।गोड्डा पहुंचकर प्रवासी मजदूरों ने सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, जेएसएलपीएस के कर्मी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यगण व अन्य उपस्थित थे। | ||
GoddaNews: अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया Posted: 09 Jul 2020 10:18 AM PDT
| ||
Posted: 09 Jul 2020 10:04 AM PDT
मौके पर पत्रकार बंधु ,वेंडर एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। | ||
Posted: 09 Jul 2020 09:50 AM PDT
उपायुक्त ने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आ रहे प्रवासी मजदूरों को पंचायत वार डाटा तैयार कर विभिन्न प्रखंडों में प्रवासी मजदूरों को विभिन्न राज्यों एवं जिले से लाया जा रहा है साथ ही उन्हें होमक्वॉरेंटाइन एवं जिला क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। वर्तमान समय में प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की एक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है उनको ध्यान में रखते हुए उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रत्येक प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा रोजगार उन्मुखी योजना का सृजन किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सके। मनरेगा, आत्मनिर्भर भारत जैसे योजना मे योग्यता के अनुरूप कार्यों का चयन कर उन्हें रोजगार प्रदान किए जाएं। पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश द्वारा कहा गया कि विधि व्यवस्था संधारण करते हुए प्रत्येक थाना में चेक पोस्ट के जरिए सघन जांच कराई जाए। इस मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अरविंद कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा वीरेंद्र कुमार चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। | ||
Pathargama News: पथरगामा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष का चयन 12 जुलाई को- राजीव मिश्रा Posted: 09 Jul 2020 09:31 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामाः- जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पत्रांक 308/7/2020 दिनांक 7/7/2020 के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पत्रांक 189/20-21 दिनांक 8/ 7/2020 के आलोक में पथरगामा प्रखंड में दिनांक 12 जुलाई रविवार को 11:00 बजे दिन में प्रखंड अध्यक्ष चयन हेतु प्रखंड के कांग्रेस जनों की बैठक आयोजित की गई है।जिला कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता ने पथरगामा के कांग्रेस जनों से कार्यक्रम में शामिल होकर अपने विचारों से अवगत कराने की आग्रह की है। -: अमन राज, पथरगामा :- | ||
Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड में रिमझिम बारिश से लोगों में दौड़ी ख़ुशी की लहर : Posted: 09 Jul 2020 09:21 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को ही सुबह से, लगातार रिमझिम बरसात होती रही है । हालांकि बरसात से भीषण गर्मी में जूझ रहे लोगों को राहत भी मिली । इधर बारिश के बाद चौक चौराहों , ग्रामीण सड़कों नालियों आदि में हुए जलजमाव के कारण आम जनो को आवागमन की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा । बारिश से अपने खेतों में बीज डाल चुके किसान भी काफी खुश देखे गये और इसी बरसात के बीच उन्होंने बीजों और बिछड़ों का मुआयना हेतु खेतों की ओर रवाना हुए । हालांकि बरसात के कारण बृहस्पतिवार को तलवा सप्ताहिक हाट और पाकुड़िया के दैनिक हाट काफी प्रभावित हुआ क्योंकि दूर दराज के ग्राहक बारिश के कारण हाट नही आ सके । जिस कारण खरीद बिक्री पर असर पड़ा । समाचार प्रेषण तक भी आसमान काले बादलों से छाया था बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही थी। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
Pakur News: पाकुड़िया में स्थित तिरुपतिया नदी में जलस्तर बढ़ा किसान खुश Posted: 09 Jul 2020 09:18 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया तिरुपतिया नदी का जलस्तर बढ़ा किसान खुश पाकुड़िया के बीचो-बीच गुजरने वाली तिरुपतिया नदी का इन दिनों जलस्तर बढ़ गया है आपको बता दें कि पाकुड़िया प्रखंड में लगातार मूसलाधार बारिश होने से पहाड़ और पठारी भाग से उतरने वाला पानी सीधे नदी से गुजरती है जिससे तिरुपतिया नदी का जलस्तर बढ़ गया है नदी का जलस्तर बढ़ने से एक और किसान खुश हैं वहीं दूसरी ओर कई किसान अपने अपने खेतों में धान रोकने का कार्य शुरू कर दिया है ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
GoddaNews: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की Posted: 09 Jul 2020 09:17 AM PDT
पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों के थाना प्रभारी विशेषकर यह ध्यान दें कि थानों के लिए भवन निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण में समस्या आ रही है तो वे संबंधित अंचलाधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करें। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि अवैध खनन पर रोक लगाएं साथ ही साथ सड़कों पर चलाए जा रहे ट्रकों के ओवरलोडिंग का परिचालन यथाशीघ्र बंद करें। जिले में ओवरलोडिंग होने पर उन पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिले में मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी अतः सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी नियम का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें एवं वैसे व्यक्ति जो नियम के विरुद्ध कार्य करते पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध आर्थिक दंड एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही करें। बिजली विभाग को निर्देश दिए गए कि बिजली चोरी में संलिप्त लोगों को दंड स्वरूप कड़ी कार्यवाही की जाए। उत्पाद विभाग के अधिकारी को निदेश दिए गए प्रत्येक महीने अवैध शराब हेतु जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाएं अगर किसी प्रकार की परेशानी आती है तो पुलिस विभाग की मदद लें। वन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि अपने अपने अपने वन क्षेत्र में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए एवं अवैध खनन साथ ही साथ वनों की कटाई पर रोक लगाई जाए। मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, जिला नजारत उप समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर गोड्डा कामेश्वर प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अरविंद कुमार सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा विजेंद्र कुमार चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। | ||
Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में 33 लोगों का सैंपल लिया गया Posted: 09 Jul 2020 09:14 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बृहस्पतिवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में कुल 33 लोगों का कोविड 19 का सैम्पल लिया गया । इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश्वर प्रसाद एवं अटल बिहारी ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें कई बाहर से आये प्रवासी मजदूर भी थे जिनका सैम्पल लिया गया । प्रभारी डॉ कुमार ने बताया कि सभी सवाब सैम्पल को जांच हेतु पी एम सी एच धनबाद भेजा जायेगा । मौके पर डॉ नवल कुमार,डॉ गंगाशंकर साह, डॉ विपिन फुल जेंट्स खालको , योगेश प्रसाद , विनोद ढाका , अलख निरंजन ,राजकुमार ठाकुर, बबीता कुमारी, नित्य पाल, प्रभात दास, बसंती आदि अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
Pakur News: पाकुड़िया के उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में आर्सेनिक एल्बम -30 दवा का वितरण किया गया Posted: 09 Jul 2020 09:10 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड स्थित उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु विद्या विकास समिति झारखंड एवं हीरालाल नारसरिया मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से आर्सेनिक एल्बम -30 दवा निःशुल्क वितरण किया गया । इसके पहले विद्यालय के अध्यक्ष अमर भगत,सचिव संजय भगत, प्रधानाचार्य देवेंद्र वर्मा ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम का उद्दघाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । सरस्वती वंदना के पश्चात प्रधानाचार्य श्री वर्मा ने दवा के बारे में बताते हुए कहा कि यह होम्योपैथी दवा कोरोना को रोकने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है । जबतक कोरोना का कोई वैक्सीन नही निकलता है तबतक अपना रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर ही बीमारी से सुरक्षा संभव है । दवा सभी आचार्यो को सौंपा गया और इसे बच्चों के घर घर जाकर अभिभावकों तक पहुँचाने का दायित्व दिया गया । क्योंकि समाज सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के संतोष दास,पंकज कुमार दास,आचार्य निलय दास,जागीर सोरेन,झरना दास,प्रभाकर पाल,लखिन्द्र पाल,मिनिफ्रेड टुडू,भरत पाल, किशोर गुप्ता, संजीव घोष एवं तुलसी दास पाल आदि अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
Posted: 09 Jul 2020 09:05 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तालवा दुर्गापुर मुख्य पीडब्लूडी पथ पर बासेटकुंडी मिशन स्कूल के निकट गुरुवार को एक टेम्पू के असंतुलित होकर पलटने से उसपर सवार बाबूलाल मुर्मू उम्र लगभग 30 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । वहीं उनकी पत्नी एलेसिना सोरेन और तीन साल का पुत्र विष्णु मुर्मू समेत दो अन्य यात्री बर्नेट हेम्ब्रम व बिनोता मुर्मू भी घायल हो गये । इधर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 108 नं पर दी । बाद में एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का ईलाज किया गया। इस बाबत डॉ गंगाशंकर साह ने बताया कि माथे पर चोट के कारण दो लोगों को रेफर किया गया है । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पाकुड़िया थाने के एएसआई शिवानंद प्रसाद ने पुलिस बल के साथ बासेटकुंडी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पाकुड़िया थाना लेते आये साथ ही टेम्पू को भी जब्त कर लिया गया है। जबकि इसका ड्राइवर भागने में सफल रहा ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक लालचुवां गांव का रहने वाला था जो तालवा से उदलबानी जा रहा था।बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
Pakur News: किसानों के बीच अरहर पैकेट का वितरण Posted: 09 Jul 2020 08:46 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला कृषि कार्यालय द्वारा लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तालपहाड़ी एवं फूलपहाड़ी एवं हिरणपुर प्रखंड के धनियामाड़ा गांव में तथा महेशपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कुल 508 किसानों के बीच प्रति किसान चार किलो अरहर का बीज प्रत्यक्षण हेतु गुरुवार को वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा किसानों को अरहर की खेती करने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। जल्द ही शेष अन्य प्रखंडों में भी अरहर बीज का वितरण किया जाएगा। | ||
Pakur News: महेशपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक महिला व 1 पुरुष समेत 2 लोगों की मौत Posted: 09 Jul 2020 08:32 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत नीमडंगा गांव में बीते कल बुधवार देर शाम वज्रपात से एक महिला व 1 पुरुष समेत 2 लोगों की मौत हो गई। वही एक महिला जख्मी भी है। जिसका महेशपुर सीएचसी अस्पताल महेशपुर में इलाज चल रहा है। मृतकों का पहचान थाना क्षेत्र के नीमडांगा गांव के बालीपाड़ा टोला निवासी सोनातन मुर्मू (47) वर्ष तथा बड़कियारी पंचायत के सिमलदही गांव निवासी मुनि बास्की (55) वर्ष है। वही जख्मी महिला नीमडांगा गांव के साबित्री टुडू (25) वर्ष है। उक्त घटना की खबर गुरुवार को रद्दीपुर ओपी प्रभारी शंभू शरण सहाय को होते ही पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंच कर मामले की छानबीन कर मृतक के पुत्र निर्मल मुर्मू के लिखित आवेदन पर शव को पोस्टमार्टम हेतु पाकुड़ भेज दिया। वहीं इस घटना में मृत महिला सिमलदही गांव निवासी मुनि बास्की को उसके परिजन अपने साथ सिमलदही गांव लेकर चले गए थे। घटना को लेकर रद्दीपुर ओपी प्रभारी शंभू शरण सहाय ने बताया कि परीजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि बीते कल देर शाम सोनातन मुर्मू खेत में काम करने गया हुआ था। इस दौरान ठनका गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक के पुत्र निर्मल मुर्मू के लिखित आवेदन पर शव का पोस्टमार्टम हेतु पाकुड़ भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक के पुत्र के लिखित आवेदन पर यूडी कांड दर्ज की जाएगी। ओपी प्रभारी ने बताया कि इस घटना में महेशपुर थाना क्षेत्र के सिमलदही गांव निवासी मुनि बास्की को उसके परिजन अपने साथ सिमलदही गांव लेकर गए हैं। महेशपुर सीमा क्षेत्र होने के नाते इस घटना की जानकारी महेशपुर थाना प्रभारी को दे दी गई है।वही घटना को लेकर महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसआई मृत्युंजय पाठक को पुलिस बल के साथ भेजा गया था। घटना को लेकर मृतक महिला मुनि बास्की के परिजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया। परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा पुलिस को शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आवेदन दिया गया है। परिजन अपने रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार कर्म करना चाहते हैं। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
Pakur News: महेशपुर अभाविप इकाई द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया Posted: 09 Jul 2020 08:27 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर महेशपुर अभाविप इकाई द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान नगर मंत्री गौरव तिवारी ने ध्वजारोहण किया। मौके पर नगर अध्यक्ष सरोज कुमार पांडेय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, उन्होंने बताया कि आज इस संगठन से जुड़े रहे लोग समाज-जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। 9 जुलाई 1949 को समाज और छात्रहित के लिए एक ऐसे छात्र संगठन का गठन हुआ जो कुछ ही समय में विश्व का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी में भी शारीरिक दूरी नियमों का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने समाजसेवा का कार्य किया है। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने कल्याण छात्रावास परिसर में फलदार पौधे लगाकर पौधारोपण भी किया। इस मौके पर बिक्की राय, देवदास, अनिकेत सिंह, सूरज कुमार, हर्ष वर्मा, राकेश भगत समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
Mihijam News (Jamtara) फीस माफी को लेकर अभिभावक लगातार कर रहे प्रदर्शन Posted: 09 Jul 2020 08:05 AM PDT ग्राम समाचार मिहिजाम: फीस माफी को लेकर हो रहे प्रदर्शन के तहत तीसरी दौर का वार्ता गुरूवार को भी बेनतीजा रहा। संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल प्रबंधन फीस को लेकर कोई खास छूट देने के मुड में होने से अभिभावकों ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए जरूरत पड़ाव पर न्यायालय के सरण में जाने की चेतावनी दे डाली। गुरूवार संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल के प्राइमरी बिल्डिंग में सैकड़ो अभिभावकों ने रि एडमिशन एवं फीस माफी को लेकर तीसरी बार प्रदर्शन कर रहे थे। स्कूल खुलने के बाद लगभग 10 बजे सुबह से प्राइमरी बिल्डिंग में अभिभावकों की भीड़ लगना शुरू हो गया। अभिभावकों ने स्कूल प्रांगण में सोसल डिस्टेनंस का पालन करते हुए बैठ गये और रि एडमिशन एवं फीस माफी की मांग पर स्कूल प्रबंधन से फैसले की मांग करने लगे। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए आरपीएफ एवं बंगाल पुलिस को तैनात कर दी थी। हालांकि प्रदर्शन शांती पूर्ण चला मौके पर बंगाल पुलिस के चित्तरंजन थाना प्रभारी अतिन्द्र नाथ दत्ता ने अभिभावकों को शांती बना कर अपनी मांगो को रखने की अपील करते देखे गये। प्रदर्शन के काफी देर बाद स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ने अभिभावकों के समक्ष पहुंच प्रबंधन के फैसले को सुनाया। स्कूल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जिन अभिभावकों को फीस देने में सक्षम नही हैं उनको एक आवेदन प्रपत्र में ब्योरा देना होगा। ताकी प्रबंधन उसके माली हालत को देखते हुए विचार करेगी। इस बात पर अभिभावकों ने हंगामा करने लगे और एसी व्यवस्था को मानने से इंकार कर दिया। अभिभावकों का कहना हैं था कि सभी बच्चों के रि एडमिशन व को पूरा माफ कर स्कूल मासिक फीस को आधा करेगी तभी हम लोग स्कूल कि फीस देंगे। अगर ऐसा नही होता है तो हमलोग स्कूल फीस नही देगे और न्यायपालिका के सरण मे जाने पर बिचार करेंगे। इतना कह अभिभावकों ने तत्काल प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। फीस माफी को लेकर अभिभावक एसोसिएशन के सदस्य सौमित्रो मिश्रा ने कहा कि कई राज्यों के निजी स्कूलो में फीस माफ किया गया है। कहा कि हम अभिभावकों का प्रथम दिन से मांग है कि रि एडमिशन फीस को पूरा माफ किया जाय और मासिक फीस को आधा। अगर स्कूल प्रशासन इतना भी नही करता है तो हमलोग स्कूल फीस नही देगे। कहा कि आने बाला दिन में इस मामले को लेकर आंदोलन और तेज किया जायेगा। कहा कि स्कूल प्रशासन को अभिभावक एसोसिएशन के प्रतिनिधि संग बैठक कर समस्या का सामाधान निकाल सकती है लेकिन स्कूल प्रशासन नही चाहती है। एसे मे अभिभावक कोई फीस नही देने का मन बना लिया है। क्या कहना है स्कूल प्रबंधन का: इस मामले में संत जोसेफ कॉन्वेन्ट हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से फादर सारटो ने बताया कि कोविड 19 के दौरान लाॅक डाउन से सभी प्रभावित है इसलिए स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के अभिभावकों पर फीस को लेकर ज्यादा दबाव नही पड़े इसके लिए प्रबंधन की ओर से रि एडमिशन को 50 प्रतिशत माफ किया गया है इसके अलावा कम्प्यूटर, लैब फीस को पूर्ण रूप से माफ किया गया है। केवल स्कूल फीस लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त अगर कोई अभिभावक इसे देने में सक्षम नही हैं तो उन्हें स्कूल के द्वारा एक प्रपत्र मे आपना ब्योरा देने से स्कूल प्रबंधन उस पर उनकी स्थिति को देखते हुए विचार करेगी। कहा कि स्कूल फीस मे कोइ बढोतरी नही किया गया है। अभिभावकों के द्वारा न्यायालय जाने की बात पर फादर ने कहा कि न्यायालय जाने के लिए अभिभावक स्वतंत्र है जब न्यायालय से फैसला होगा उसे तो सबको मानना ही होगा। रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा | ||
Editorials : प्रताप की प्रतिभा संभाल पाया देश Posted: 09 Jul 2020 08:04 AM PDT देश के लिए सुखद रहा कि प्रताप एन.एम. ने देशभक्ति चुनी और डीआरडीओ में वैज्ञानिक का पद स्वीकार कर लिया। अब प्रताप एन.एम. अपनी प्रतिभा और खोज से देश को लाभान्वित करेंगे, देश का नाम रोशन करेंगे। प्रताप एन.एम. ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील सुनी और अमेरिका, फ्रांस आदि देशों की रक्षा कंपनियों से मिले ऑफर को ठुकरा दिया। नरेन्द्र मोदी ने तत्परता दिखाते हुए इस प्रतिभा पलायन को सिर्फ रोका ही नहीं बल्कि देशभक्ति को जगाते हुए देश की रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रेरणा भी दी है। अन्यथा डीआरडीओ इस युवा और प्रतिभाशाली ड्रोन वैज्ञानिक की सेवा से वंचित हो जाता। इसलिए कि इस युवा वैज्ञानिक को अपनी ओर खींचने के लिए दुनियाभर के रक्षा संस्थानों में प्रतिस्पर्द्धा चल रही थी, मुहमांगा पैकेज दिया जा रहा था। भारत वर्षों से प्रतिभा पलायन का शिकार है। देश में प्रतिभाओं की पहचान और उनका संवर्द्धन का गणित ठीक नहीं है, प्रतिभाएं नजरअंदाज की जाती रही हैं, प्रतिभाओं को उचित सम्मान और जगह भी नहीं मिलती हैं, अफसरशाही और भाई-भतीजावाद में भी प्रतिभाएं दम तोड़ देती हैं। हमारी प्रतिभाओं की खोज और कर्मठता से अमेरिका और यूरोप के देश न केवल लाभान्वित होते हैं बल्कि तकनीकी और विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं। भारतीय मूल के कई वैज्ञानिकों को विज्ञान का नॉबेल पुरस्कार मिला है? आज अमेरिका और यूरोप के रक्षा संस्थानों और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में काम करने वाली अधिकतर प्रतिभाएं भारतीय हैं। प्रताप एन.एम. ने बताया कि जब हौसला असीम हो, मेहनत और समर्पण हो तो फिर जरूरी साधन भी गौण हो जाते हैं। प्रताप एन.एम. के पास न तो संसाधन थे, न ही संसाधनों को एकत्रित करने के लिए जरूरी धनराशि, पारिवारिक बैंकग्राउंड भी सामान्य था, परिवार में विज्ञान से जुड़ा कोई व्यक्ति नहीं था। प्रोत्साहन भी दूर-दूर तक नहीं था। कोई गंभीरता के साथ लेने के लिए तैयार नहीं था। हर जगह शर्मिन्दगी, उपहास उड़ाते लोग सामने होते थे। कोई विश्वास करने के लिए तैयार नहीं था कि यह छोटा-सा बालक ड्रोन जैसी तकनीकी के संबंध में जो बड़ी-बड़ी बातें करता है वह सही है। मगर, उसने अपने विश्वास को डगमगाने नहीं दिया। कहते हैं कि जब हौसला होता है, हौसले को पूरा करने के लिए समर्पण व संघर्ष करने की क्षमता होती है तो फिर बड़े से बड़े लक्ष्य भी गौण हो जाते हैं। प्रताप एन.एम. सिर्फ 22 साल के युवा हैं। इस 22 साल की उम्र में ही उनकी उपलब्धि बेजोड़, अतुलनीय और आश्चर्य में डालनी वाली है। उनकी उपलब्धियां सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा के विषय बनी हैं। अब तक वे 600 से अधिक ड्रोन बना चुके हैं। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इनके द्वारा बनाया गया ड्रोन अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अचूक होते हैं। इनके द्वारा बनाये गये ड्रोन आपातकाल में जीवनदायिनी भूमिका निभाते हैं। कर्नाटक में आयी बाढ़ के समय इनके ड्रोन का परीक्षण किया गया था। खासकर दवाइयां और अन्य जरूरी चीजें प्रताप के बनाये ड्रोन से बाढ़ पीडि़तों के बीच पहुंचायी गयी थी। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप का ड्रोन सीमा सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। खास कर लद्दाख क्षेत्र में प्रताप के ड्रोन की सेवाएं ली जा रही हैं। आज हमारे जीवन में ड्रोन की जरूरत बढ़ी है। खेती से लेकर आपातकाल, आपदाकाल और सुरक्षा के क्षेत्र में ड्रोन की दखल और जरूरत बढ़ी है। प्राय: हर देश ड्रोन तकनीकी के क्षेत्र में आगे आना चाहते हैं। अब तो हथियारों की आपूर्ति और जासूसी के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल आसानी से हो रहा है। पाकिस्तान बार-बार सीमा के नजदीक ड्रोन से हथियार भेजता है जिन्हें सुरक्षा बलों ने कई बार मार भी गिराया है। प्रताप एन.एम. कहते है कि उन्हें 14 साल की उम्र में ड्रोन के प्रति दिलचस्पी जगी थी। उन्होंने ई-कचरे से ड्रोन को उठाकर उसके आंतरिक स्थिति का अध्ययन किया। उसके पास पैसा नहीं होने की बड़ी समस्या थी। इस कारण ई-कचरे पर उन्हें निर्भर रहना पड़ा। ई-कचरे को एकत्रित कर उन्होंने ड्रोन बनाना और उड़ाना शुरू कर दिया। प्रताप के बनाये ड्रोन चित्र लेने भी में सक्षम हैं। प्रताप के ड्रोन दुनियाभर के विभिन्न रक्षा प्रदर्शनियों में भाग लेकर पुरस्कार जीत चुके हैं। जर्मनी के हनोहर में हुए अंतर्राष्ट्रीय ड्रोन एकस्पो 2018 में आईस्टीन इनोवेशन गोल्ड मेडल का पुरस्कार प्रताप हासिल कर चुके हैं। आईआईटी मुंबई सहित अन्य कई तकनीकी संसाधनों में प्रताप व्याख्यान भी दे चुके हैं। इसके अलावा विदेशों में भी व्याख्यान देने के लिए जाते रहते हैं। आज के युवा वर्ग को प्रताप एन.एम. से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं वह दुनियाभर में एक बेमिसाल उदाहरण है। खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा होनी चाहिए कि उन्होंने प्रताप एन.एम. की प्रतिभा और देश की उनकी जरूरत को समझा, प्रताप को डीआरडीओ में काम करने के लिए प्रेरित किया और सम्मानपूर्ण पैकेज दिलाया। अब देश के अंदर प्रतिभा पलायन पर गंभीरतापूर्ण विचार करने की आवश्यकता है। हम करोड़ों और अरबों खर्च कर प्रतिभाएं तलाशते हैं, प्रतिभाएं तैयार करते हैं फिर ये प्रतिभाओं का लाभ अमेरिका और यूरोप जैसे देश उठाते हैं। यह देश की ही कमजोरी है। इस कमजोरी को हमें दूर करना होगा। प्रतिभाओं को उचित सम्मान देना हमें सीखना होगा। सौजन्य : दैनिक ट्रिब्यून | ||
Editorials : छात्रों की वापसी पर अड़ा अमेरिका Posted: 09 Jul 2020 07:53 AM PDT अमेरिकी में पढ़ रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका लगा है। इनमें भारतीय छात्रों की संख्या बहुत बड़ी है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि जिन विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है वहां के छात्र अपने घर चले जाएं भारतीय छात्र अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे विदेशी स्टूडेंट्स को ट्रंप प्रशासन की ओर से एक और बड़ा झटका लगा है। प्रशासन ने इन विद्यार्थियों से कहा है कि उनके कॉलेज या विश्वविद्यालय अगर पूरी तरह ऑनलाइन पढ़ाई पर आ गए हैं तो वे या तो किसी और संस्थान में कोई ऐसा कोर्स जॉइन कर लें जहां क्लासरूम में प्रत्यक्ष उपस्थिति के जरिए पढ़ाई हो रही हो, या फिर अमेरिका छोड़कर अपने देश चले जाएं, क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उनका वीजा मंजूर नहीं किया जाएगा। ध्यान रहे, कोरोना के चलते अन्य देशों की तरह अमेरिका में भी ज्यादातर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेज ही ली जा रही हैं। बहुत सारे स्टूडेंट महामारी की दहशत में पहले ही अपने घर लौट आए हैं। इस नए निर्देश का मतलब यह होगा कि कुछ समय बाद महामारी का असर कम होने पर जब वे अमेरिका लौटना चाहेंगे तो उन्हें वीजा नहीं मिलेगा और जो बाहरी छात्र अभी वहां रह रहे हैं, उन्हें भी कई तरह की उलझनों का सामना करना पड़ेगा। अमेरिका के इन विदेशी स्टूडेंट्स में सबसे बड़ी संख्या चीनियों की और उसके बाद भारतीयों की है। अमेरिकी सरकार के इस कदम के पीछे सीधा तर्क यह हो सकता है कि जब ऑनलाइन पढ़ाई ही करनी है तो इससे क्या फर्क पड़ता है कि आप इसके लिए किसी अमेरिकी शहर में बैठे हैं या भारत स्थित अपने घर में। इस काम के लिए आपको अमेरिकी वीजा क्यों दिया जाए? लेकिन ध्यान रखने की बात यह है कि जब भी कोई युवा लाखों रुपये लगाकर किसी अमेरिकी यूनिवर्सिटी के कोर्स में दाखिला लेने का फैसला करता है तो इसके पीछे सिर्फ वहां के स्टडी मटीरियल का आकर्षण नहीं होता। इस कोर्स के दौरान, और हो सके तो कोर्स के बाद कुछ दिन वहां काम करके उस देश के माहौल का प्रभाव ग्रहण करना, अपने संपर्क बढ़ाना और एक ऐसी ग्लोबल पर्सनैलिटी के रूप में खुद को विकसित करना, जिसकी करियर संभावनाएं किसी खास देश तक सीमित न रहें, ये सभी कारक उसके इस फैसले के पीछे होते हैं। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई का हवाला देकर उनसे वीजा छीनना उन्हें उन अवसरों से वंचित करना है जिनके लिए उन्होंने किसी अमेरिकी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का फैसला किया था। ध्यान रहे, ये विदेशी स्टूडेंट्स कुल अमेरिकी स्टूडेंट्स का 5.5 फीसदी हैं और साल 2019 में इन्होंने अमेरिकी विश्वविद्यालयों में 41 अरब डॉलर तो सिर्फ फीस भरी थी। यह भी विचित्र है कि वीजा नियमों में ऐसे फेरबदल की खबरें कहीं और से नहीं आ रहीं जबकि कोरोना काल में लगभग सभी देशों के विश्वविद्यालय ऑनलाइन पढ़ाई ही करा रहे हैं। बहरहाल, अमेरिकी विश्वविद्यालयों को इस मसले पर पहल करते हुए सरकार से बातचीत करके कोई राह निकालनी चाहिए, क्योंकि मौजूदा व्यवस्था का सबसे बड़ा फायदा भी वही ले रहे हैं। सौजन्य : नवभारत टाइम्स |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |