ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 11, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: शराब पीकर गाली गलौज करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Posted: 11 Jul 2020 10:05 PM PDT

ग्राम समाचार,बौसी,बांका। प्रखंड स्थित सरूआ पंचायत के  सढ़ामोड़ ग्राम निवासी विनोद कुमार सिंह,पिता रामाकांत सिंह का आरोप है, कि गांव के ही बबलू मंडल पिता स्वर्गीय राजेश्वर मंडल ने विनोद सिंह के साथ शराब के नशे में गाली गलौज किया और जब मना किया गया तो उससे मारपीट करने पर उतारू हो गया। विनोद कुमार सिंह का आरोप ये भी है कि वह बराबर शराब पीकर गांव में प्रवेश करते ही गाली गलौज करना शुरू कर देता था।

 जिससे तंग आकर विनोद कुमार सिंह ने बौंसी थाने में लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने की मांग की। बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल को भेज कर अभियुक्त को गिरफ्तार करवा कर बौंसी थाना मंगाया गया। जहां जांच के बाद अभियुक्त के शरीर में काफी मात्रा में अल्कोहल की मात्रा पाई गई। बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मालूम हो कि बिहार मद्ध निषेध अधिनियम के तहत इसमें 5 से 7 वर्ष तक की सजा है फिर भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आते और शराब पीकर आए दिन हो हंगामा करते रहते हैं।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी

Bounsi News: बौंसी थाने स्थित लगी जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पादन

Posted: 11 Jul 2020 10:05 PM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। शनिवार के दिन जनता दरबार में कुछ ज्यादा ही फरियादी इसबार बौंसी थाने में अपना-अपना फरियाद लेकर थाने स्थित जनता दरबार में आए।

मालूम हो कि बौंसी प्रखंड में भू-विवाद काफी अधिक मात्रा में देखने को मिलता है क्योंकि यहां भूमाफिया काफी ज्यादा मात्रा में है जिससे गरीब किसानों की भूमि पर कब्जा कर लेते हैं इस कारण कमजोर भूस्वामी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और बार-बार जनता दरबार में अपना फरियाद लेकर आना पड़ता है।

 जहां फरियादियों की फरियाद को यहां मौजूद पदाधिकारियों द्वारा मामले की गंभीरता से लेते हुए मामले का निष्पादन किया जाता है। जिसमें अंचलाधिकारी गोपी नाथ मंडल, बौंसी पुलिस निरीक्षक गोपाल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने काफी गंभीरता दिखाते हुए 10:30 बजे से 4:00 बजे तक घंटों–घंटों फरियाद सुनने के बाद 9 मामले का जांच गहराई के साथ किया। जिसमें 5 मामले का ही निष्पादन किया जा सका।हालांकि फरियादी काफी मात्रा में बौंसी थाना जनता दरबार में पहुंचे थे। समय की कमी के कारण बाकी लोगों के फरियाद अगले जनता दरबार में मामले का निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया। बौसी थाने स्थित जनता दरबार में सोशल डिस्टेंसिंग का काफी गहराई से पालन करते हुए फरियादियों के फरियाद को सुना गया।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी

Godda News - गोड्डा जिले में कोरोना से पहली मौत

Posted: 11 Jul 2020 09:10 PM PDT


ग्राम समाचार (गोड्डा)।
गोड्डा जिले में 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत गोड्डा अस्पताल में हो गई।  जिले में कोरोना से यह पहली मौत है। मृतक महागामा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। वे पथरगामा सोनारचक के रहने वाले थे। 

सिविल सर्जन ने कोरोना पोजेटिव होने की पुष्टि की थी। वे एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। मृतक इससे से पूर्व पथरगामा प्रखंड के सोनार चक पंचायत के पंचायत सचिव भी रहे चुके थे। कुछ दिन पूर्व ही पथरगामा से महागामा तबादला हुआ था। फिलहाल जिले में दर्जन भर संक्रमित मरीज पाए गए है जिसको कोरोनटाइन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में रखे गए है।

                     - ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट।

Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में 42 लोगों का सैंपल लिया गया.

Posted: 11 Jul 2020 05:33 PM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  में  शनिवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में कुल 42 लोगों का कोविड 19 का सैम्पल लिया। इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश्वर प्रसाद एवं विनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें कई बाहर से आये प्रवासी मजदूर भी थे जिनका सैम्पल लिया गया ।  प्रभारी डॉ कुमार ने बताया कि सभी स्वाब  सैम्पल को जांच हेतु पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा । मौके पर डॉ नवल कुमार,डॉ गंगाशंकर साह,  डॉ विपिन  खालको,योगेश प्रसाद, अटल बिहारी, अलख निरंजन ,राजकुमार ठाकुर, बबीता कुमारी, नित्य पाल, प्रभात दास, बसंती दीदी आदि अन्य उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

Pakur News: पाकुड़िया सुरजुडीह गांव में सघन कालाजार खोज पखवाड़ा आयोजित

Posted: 11 Jul 2020 05:28 PM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के सुरजुडीह, विशनपुर और  विजयपुर  गांव में शनिवार को सघन कालाजार खोज पखवाड़ा चलाया गया।इस दौरान गांव में घूम घूमकर  कालाजार के संक्रमित व्यक्ति को खोजा गया । साथ ही वैसे व्यक्ति को भी खोजा जा रहा है जो कालाजार प्रभावित गांव में  निवास करते हैं तथा उन्हें  दो सप्ताह से ज्यादा बुखार हो रहा है और एंटीबायोटिक दवा खाने पर भी बुखार नहीं उतर रहा है।ऐसे मरीज कालाजार के संभावित मरीज हो सकते हैं ।  इसके अलावा अन्य लक्षण जैसे भूख न लगना,कमजोरी लगना, पेट बाहर की ओर निकल जाना, चमड़े का रंग काला हो जाना वैसे मरीजों  को कालाजार रोग होने की प्रबल संभावना रहती  है।  इस बाबत  के टी एस संजय कुमार ने  ग्रामीणों को बताया कि  इस तरह के लक्षण के  अगर मरीज मिलते हैं तो गांव की सहिया को को तुरंत सूचना दें ।  साथ ही नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु पहुंचें । जांच के दौरान कालाजार पुष्टि होने पर रोगी को मुफ्त में तुरंत इलाज किया जाएगा ।  साथ ही सरकार की तरफ से कालाजार रोगी को श्रम क्षतिपूर्ति राशि ₹6600 एवं रोगी को लाने वाले 1 सहचर को ₹500 प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। समाचार प्रेषण तक संदेहास्पद मरीजों की खोज जारी थी । इस अभियान में एमपीडब्ल्यू रविंद्र मुर्मू शिवराम किस्कु ,  सहिया एवं अन्य उपस्थित थे।अभियान का पर्यवेक्षण  कालाजार टेक्निकल सुपरवाइजर संजय मुर्मू एवं केबीसी संतोष सुरीन द्वारा किया गया।

ग्राम समाचार विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Bhagalpur News: अकबरनगर में अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटी,चालक जख्मी

Posted: 11 Jul 2020 03:10 PM PDT

ग्राम समाचार,भागलपुर। शनिवार को अकबरनगर के छोटी श्रीरामपुर के समीप तेज रफ्तार से सुल्तानगंज की ओर जा रही ऑटो अचानक गड्ढे में पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो तेज रफ्तार से अकबरनगर से सुल्तानगंज की ओर जा रही थी कि अचानक ब्रेक लगाने के कारण ऑटो गड्ढे में पलट गई।ऑटो पर बैठे पांच यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।हालांकि ऑटो चालक को मामूली चोटे आई है। वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ऑटो को गड्ढे से निकला और ऑटो चालक का पास के ही निजी क्लीनिक में उपचार कराया।

Gujrat News - हार्दिक पटेल को गुजरात का कमान

Posted: 11 Jul 2020 10:59 AM PDT

ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट - केंद्रीय कांग्रेस कमिटी द्वारा हार्दिक पटेल को गुजरात की कमान सौपे जाने पर महागामा विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुजरात प्रदेश में ऊर्जावान युवा नेता हार्दिक पटेल को कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  बनाये जाने से कांग्रेसियों में हर्ष है।

कहा कि युवा नेता के हाथ में प्रदेश की कमान देने से प्रदेश में कांग्रेस मजबूती की ओर से अग्रसर होंगे।
गुजरात में पार्टीदार आंदोलन से चिरचित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल पर सोनिया गांधी ने भरोसा जताते हुए इस जिस्मम को उनके कंधों पर दी है।
प्रदेश नेतृत्व का कामन मिलने पर हार्दिक पटेल ने श्रीमती गांधी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस पद का पूरी ईमानदारी व जोश के साथ निर्वाह करेंगे।

उन्होंने कहा कि गुजरात में पिछले कुछ वर्षो में लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा दिखाया है जो पिछले कई चुनावों में भी देखने को मिला है।
कहा कि हम घर-घर जाकर लोगों की समसया जानेगे और उन्हें मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में उतरा जाएगा। 
                                                     - ग्राम समाचार, ब्यूरो न्यूज़।

Pakur News: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिस्फिका हसन ने प्रेस वार्ता कर दी विस्तृत जानकारी

Posted: 11 Jul 2020 09:59 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फिका हसन ने पत्रकार वार्ता  कर दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे आत्मनिर्भर भारत अभियान ना केवल कोविड 19 महामारी संकट से लड़ने में  महत्पूर्ण भूमिका निभा रहा है ,बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है उक्त बातें भाजपा के पाकुड़ जिला अध्यक्ष बलराम दुबे ने पत्रकार वार्ता में कही।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आहवान किया गया वोकल फाँर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल का अभियान को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। सूक्षम लधु एवं  मध्यम उदयोगो के लिए आर्थिक सहायता आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन करने हेतु तीन लाख करोड़ रुपये के कोलेटरल फ्री लोन कि धोषणा की गई।दबाव का सामना करने वाले को राहत।आतिरिक्त क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 20,000 करोड़  क्रेडिट गरंटी योजना की सुरुवात कि गई थी।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कोरोना संक्रमण से देश के गाँव गरीब मजदुर और किसानों की मदद करने हेतु प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने 1,70 लाख करोड़ रुपये कि धोषणा की थी।महिला जन धन खाताधारकों क  एकाउंट मे 500,500 रुपये की तीन क़िस्त डाली गई ,  उत्जवाला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक महिलाओ को तीन गैस सिलिडंर मुफ्त दिए गए और दिव्यागों ,विधवाऔ सभी को प्रति माह 1000 रूपया दिया गया।भाजपा के प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक ने कहा कि। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीबो एवं प्रवासी मजदूरों  के लिए लॉकडाउन से राहत देने के लिए सरकार ने तीन महीने मुफ्त राशन वितरण का ऐलान किया अब गरीबो को 5 किलो आनाज और 1 किलो ग्र्राम चना दाल बिल्कुल मुफ्त नवंबर तक प्रति माह मिलता रहेगा, इस पर 90 हजार करोड़ रुपये आतिरिक्त खर्च होंगे।वन नेशन, वन  राशन कार्ड प्रवासी श्रमिको को मदद पहुंचाने  हेतु वन नेशन वन राशन कार्ड की  सुविधा आदरणीय मोदी सरकार द्वारा सुरु कि गई ताकि मजदूरों को कही पर भी राशन मिल सके।पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि।गरीब कल्याण रोजगार योजना आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 जून 2020 को गरीब कल्याण रोजगार योजना की सुरुवात की। किसान क्रेडिट काड्स आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने किसानों के लिए कई धोषणाएँ कि थी 30 जून 2020 तक 62,870 करोड़ रुपये की  क्रेडिट सीमा के साथ 70,32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।कोल ब्लॉकस की निलामी प्रकिर्या शुरू धरेलु कोयले के उत्त्पादन को बड़ावा देने हेतु  वाणिजियक खनन की अनुमती दी गई हैं  18 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्राइवेट क्षेत्र में 41 कोयला ब्लॉक की नीलामी शुरू की इस से लोगो मे काफी बदलाव आया।रक्षा क्षेत्र में मेक इनइंडिया डिफेंस एकिजविशन काउसिल ने  38,900  करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी जिस मे से 31130 करोड़ रुपये का अधिगृहन भारतीय इंडस्ट्री से होगा ,डिफेंस मे निवेश आकषिय करने के लिए एफडीआई 49% से बड़कर 74% कर दिया गया रक्षा क्षेत्र मे स्वदेसी विनिमाँन पर भारत का ध्यान पिछली दो वर्ष से है जिस मै भारत में निर्मित एचएएल तेजस लाईट कंपोजिट सैनार सशसत्र बल के लिए एक गोला बारूद जैसे कई उत्त्पाद का अनावरण किया गया है।भाजपा नेत्री मीरा प्रवीन सिंह ने भी कहा कि वोकल फाँर लोकल कोरोना संकट की वजह से देशभर में चौथे चरन के लाँक डाउन की धोषणा से पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जब रास्ट्र के नाम सन्देश दिया तो   और  वोकल फाँर लोकल की वकालत की प्रेस वार्ता में और कई तरह के विषय पर चर्चा की गई इस प्रेस वार्ता में भाजपा के नेता प्रवीण कुमार सिंह,पंकज कुमार साह, अशीम मंडल आदि उपस्थित थे।

ग्राम समाचार,बिक्की भगत पाकुड़

GoddaNews: जिले में लाॉकडाउन अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस प्रशासन सक्रिय- पुलिस अधीक्षक

Posted: 11 Jul 2020 09:51 AM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के निदेशानुसार जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस विभाग के कर्मियों के द्वारा माइकिंग के जरिए लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आज दिनांक -11.07.2020 को जागरूकता अभियान चलाया गया।नगर थाना प्रभारी गोड्डा्ा्  अशोक कुमार सिंह के द्वारा मास्क नही पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में जाकर प्रेरित किया गया। लॉकडाउन की अवधि में मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य है। जिले वासियों को दुकानों में जाकर उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है जो गोड्डा पुलिस प्रशासन के द्वारा यह एक अनूठी पहल है ।ताकि लोगों को कोरोना वायरस के भयानक विमारियों से बचाया जा सके ।
मौके पर नगर थाना प्रभारी गोड्डा ,एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थें|

Pakur News: पाकुड़िया के रिया गुप्ता ने मैट्रिक परीक्षा में पांचवा स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रोशन की

Posted: 11 Jul 2020 09:33 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक परीक्षा में पाकुड़िया बाजार निवासी रिया गुप्ता ने जिला टॉप टेन में पांचवां स्थान प्राप्त कर जिलेभर में पाकुड़िया प्रखंड का नाम रौशन किया है । उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया की छात्रा रही रिया ने 459 अंक लाया है जिसका प्रतिशत 91.80 है । बेटी की इस सफलता पर कारोबारी पिता संजय कु. गुप्ता एवं माता पिंकी देवी को अपनी बेटी पर गर्व है । खुशी के इस अवसर पर माता पिता ने बेटी रिया को मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा कर उसे प्रोत्साहित किया । पिता संजय गुप्ता ने बताया कि इसकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में हुई । शुरू से ही मेधावी रही रिया ने सभी वर्गों में हमेशा प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।रिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ साथ शिक्षिका कुर्शिला हेम्ब्रम , आइसा रुखसार और शुभम कुमार को दिया है।रिया के मुताबिक वह आगे की पढ़ाई कर एक कुशल इंजीनियर बनना चाहती है।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


GoddaNews: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन ने परिवार कल्याण पखवाड़ा का उद्घाटन किया

Posted: 11 Jul 2020 09:23 AM PDT


उद्घाटन करते सिविल सर्जन
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल गोड्डा में परिवार कल्याण पखवाड़ा का उद्घाटन 1.30 वजे अपराह्न को सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, डी आर सी एच ओ गोड्डा डॉ0 मंटू टेकरीवाल, आईएमए अध्यक्ष डॉ अजय कुमार झा ,डॉ0 केएन चौधरी, डॉ0 तारा शंकर झा एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया ।यह परिवार कल्याण पखवाड़ा 11 जुलाई से 10 अगस्त 2020 तक पूरे 1 माह तक चलाया जाएगा।इस अवधि में सदर अस्पताल गोड्डा एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,स्वास्थ्य उप केंद्र में परिवार कल्याण की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगे एवं सदर अस्पताल गोड्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनएसबी एवं ट्यूबेक्टमी की सुविधा उपलब्ध रहेगी प्रतिदिन यह सुविधा मिलेगी।



Pakur News: भविष्य में भारतवर्ष को गृहयुद्ध से बचाने के लिए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी: साहब हाॅसदा

Posted: 11 Jul 2020 09:19 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़।  विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर टीम जनसंख्या फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा साहेब हाँसदा के नेतृत्व जनसंख्या विस्फोटक से उत्पन्न संसाधन,सामाजिक,आर्थिक एवं पर्यावरण संकट द्वारा राष्ट्र को संभावित गृहयुद्ध से बचाने हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून संसद में पारित एवं लागू कराने हेतु भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नाम सात सूत्री ज्ञापन  जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी को सौंपा गया।  इस अवसर पर हिसाबी राय,दुर्गा मरांडी,अनिकेत गोस्वामी,असीम मंडल, जवाहर सिंह इत्यादि मौजूद थे। इस अवसर पर साहब हाॅसदा ने कहा कि विश्व के कई नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने टाइम्स हायर एजुकेशन ऑफ लंदन संस्था के सर्वे में मानव अस्तित्व को सबसे बड़ा खतरा बढती जनसंख्या वह प्रदूषण से बताया है।भारत के परिपेक्ष में यह खतरा और अधिक गंभीर हो जाता है क्योंकि विश्व का केवल 2.4% भू-भाग हमारे पास है और विश्व की कुल जनसंख्या का हम 17.74% भार बहन कर रहे हैं। भारत की जनसंख्या आज 138 करोड़ को पार कर चुकी है। कम क्षेत्रफल होने के बावजूद इतनी अधिक आबादी का ही परिणाम है कि उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन बहुत तेजी से कम पड़ते जा रहे हैं तथा सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय स्थितियां विस्फोटक होती जा रही है। विश्व जनसंख्या दिवस पर हिसाबी राय ने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण अतिक्रमण एवं प्रदूषण के फलस्वरुप जीव जंतुओं की लाखों प्रजातियां विलुप्त हो रही है।इतनी बड़ी आबादी के लिए स्कूल,कॉलेज,हॉस्पिटल,रेलवे स्टेशन,मेट्रो,सङक,एयरपोर्ट,प्रशासनिक दफ्तर,कारखाने और आवास उपलब्ध कराने में खेती तथा जंगलों की जमीन घट रही है।फलस्वरूप भविष्य में खाने को पर्याप्त अन्न भी पैदा नहीं होगा और इतने लोगों के लिए शिक्षा चिकित्सा व रोजगार की व्यवस्था भी ठीक प्रकार से नहीं हो पाएगी।प्रदूषण,जल एवं खाद्यान्न संकट के कारण बीमारियां अपने चरम पर होगी। चारों ओर अपराध भुखमरी एवं गरीबी के कारण व्यवसाय भी ठप पङ जाएंगे।ऐसी स्थिति में एक दिन ऐसा आएगा जब लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाएंगे और देश गृहयुद्ध के कगार पर होगा। यह स्पष्ट है कि जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न संसाधन सामाजिक आर्थिक एवं पर्यावरण संकट से भारत पल प्रतिपल गृहयुद्ध की ओर अग्रसर है जनसंख्या संकट से भविष्य में हालात बेकाबू होकर देश संकटों से ना गिर जाए इसका एकमात्र उपाय सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून हम भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी से मांग करते हैं कि संसद में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने हेतु प्रस्ताव पारित कर कानून बनाया जाए। 

ग्राम समाचार,बिक्की भगत पाकुड़

Rewari News : रेवाड़ी जिले में टिड्डी दल का चौथी बार हमला, तैयारीया पूरी होने के बावजूद प्रशासन दिखा लाचार.

Posted: 11 Jul 2020 09:49 AM PDT

जैतड़ावास गांव में फायर ब्रिगेड से पेड़ों पर स्प्रे करवाते एसडीएम रवींद्र यादव. 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर टिड्डी दल का हमला हुआ। इस बार एक नहीं बल्कि टिड्डीयो के दो अलग-अलग झुंडो ने अटैक किया। राजस्थान में सक्रीय दो टिड्डी दलों ने हवा के रुख के हिसाब से शुक्रवार को रेवाड़ी और बावल की सीमा में धावा बोल दिया। राजस्थान से आये एक टिड्डी दल ने बावल के गांव खिजूरी, भादोज, झाबुआ, दुल्हेड़ा, शेखपुर, सुटखेड़ी और रणसी माजरी समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में हमला किया हालाँकि यह टिड्डी दल थोड़ा छोटा था और टिड्डी दल ने पेड़ो आदि पर ही अपना डेरा डाला जिससे फसलों को कम नुकसान होने की बात सामने आयी है। वही दूसरे टिड्डी दल ने रेवाड़ी के गांव जैतड़ावास, सुलखा, खरखड़ी, नैचाना समेत एक दर्जन से अधिक गांवो में फसलों भारी नुकसान पहुँचाया। टिड्डी दल ने रात को जैतड़ावास गांव में डेरा डाला और फसलों को बर्बाद किया।टिड्डी दल ने रेवाड़ी गांवो में रात को डेरा डाला और फसलों को काफी नुकसान पहुँचाया। प्रशासन की ओर से फायर ब्रिगेड और ट्रैक्टर आदि से स्प्रे करवाया गया. टिड्डी दल के सक्रीय होने और रेवाड़ी सीमा में घुसने की सूचना पर प्रशासन पहले से ही मुस्तैद था प्रशासन ने अपनी तैयारीया भी रखी लेकिन पर्याप्त मात्रा में ट्रैक्टर और स्प्रे नहीं होने के कारण टिड्डी दल के सामने बेबस और लाचार दिखा. रेवाड़ी में एसडीएम रविंद्र यादव और बावल में एसडीएम रविंद्र कुमार ने कृषि अधिकारियो के साथ मोर्चा संभाला हुआ था और रात भर टिड्डियों को मारने का सिलसिला जारी रहा। प्रशासन की माने तो पूरी रात से टिड्डियों मारने के लिए स्प्रे करवाया गया और शनिवार सुबह तक बड़ी संख्या में टिड्डियों को मारने में सफलता हासिल कर ली। प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारियो की माने तो टिड्डी दल से बचाव अभियान जारी है टिड्डी नियंत्रण अभियान में लगभग 60 प्रतिशत टिड्डीयो के मारे जाने का दावा किया है चूँकि टीडीयो की संख्या करोडो में है इसलिए बचे हुए टिड्डी दल ने उड़ान भरी है और हवा का रूख टिड्डी दल की दिशा तय करेगा। शनिवार सुबह हमने किसानो से बात की तो किसानो ने बताया कि प्रशासन और कृषि विभाग कुछ नहीं कर रहा वे अपने स्तर पर ही थाली, ड्रम, पीपा, ढोल और डीजे आदि बजाकर टिड्डियों को भगा रहे है। बीस से तीस प्रतिशत टिड्डियों को ही मारा गया है टिड्डिया उनकी फसलों पर बैठ रही है और नुकसान पहुंचा रही है और प्रसासन सब कुछ देख कर भी कुछ नहीं कर रहा है। किसानो का कहना था कि प्रसाशन की टिड्डियों को मारने और भगाने की तैयारियां अधूरी थी उनके पास पर्याप्त ट्रैक्टर नहीं थे जो खेतो के रास्ते जाकर टिड्डी दल को मार या भगा सके फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से स्प्रे कर सड़को व पेड़ो आदि पर बैठी टिड्डियों को ही मारा जा सकता है। यहाँ हम आपको बता दें कि रेवाड़ी जिले में पंद्रह दिनों में टिड्डियों का चौथी बार हमला हुआ है इससे पहले भी टिड्डी दल खोल ब्लॉक और कोसली के जाटूसाना ब्लॉक के कई गावों में तबाही मचा चूका है और उस समय कृषि मंन्त्री ने स्वयं पहुंचकर टिड्डी दल के हमले में हुए नुकसान का जायजा लिया था और नुकसान का आंकलन कर किसानो को विशेष गिरदावरी करवाने का आश्वासन दिलाया था लेकिन सवाल यह है कि नुकसान का आंकलन कब होगा और कब किसानो को उसका मुआवजा मिलेगा लेकिन बार-बार हो रहे टिड्डी दल के हमले से किसान पूरी तरह से डरे हुए है। शनिवार को बावल में हमला करने वाला टिड्डी दल राजस्थान की ओर बढ़ गया जबकि रेवाड़ी के जैतड़ावास गांव में रात्री ठहराव करने वाला टिड्डी दल महेंद्रगढ़ की और पलायन कर गया. लेकिन टिड्डी दल का खतरा अभी टला नहीं है टिड्डीयों के झुंड में काफी संख्या में टिड्डी दल बंट गया और प्रजनन व और अंडे देने के कारण ये किसानो के लिए फिर मुसीबत बन सकते हैं. 

GoddaNews: सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु किया गया प्रचार प्रसार

Posted: 11 Jul 2020 08:13 AM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा,ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 11.07.2020 को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के निदेशानुसार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा विवेक सुमन एवं विभागीय कर्मियों के द्वारा जिले में कोरोना वायरस से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार कराए जा रहे हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा विवेक सुमन के द्वारा मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने हेतु जिलेवासियों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिले में 144 धारा लागू रहने के कारण अत्यधिक पांच लोगों को एक जगह एकत्रित होना मना है एवं भीड़भाड़ वाले जगहों में जाने के लिए निषेध किया गया है।जिलेवासियों के द्वारा सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किए जाएं।अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को निदेश दिए गए कि अपना अपना समान हटा लें, अन्यथा संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना मास्क पहने आने वाले ग्राहकों को राशन उपलब्ध नहीं कराए जाए उन्हें कहा जाए कि मास्क पहनकर आएं तभी आपको राशन उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने जिलेवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों को घर से बाहर जाने पर मास्क उपयोग नितांत आवश्यक है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी अवश्य करें। वैसे लोग जो मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करते पाए जाएंगे उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ।जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मियों के द्वारा भी कोराना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले वासियों से अनुरोध किया गया कि आप अपने घर से बाहर ना निकले, अगर बहुत जरूरत है तभी घर से निकले,पूरे चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क, रुमाल, गमछा या साफ कपड़े से ढककर रखें।
स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे|

Pakur News: महेशपुर बकरी चोरी मामले में नामजद आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज भेजा गया जेल

Posted: 11 Jul 2020 07:28 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़।  महेशपुर थाना क्षेत्र के काठसल्ला गांव से बीते कल शुक्रवार को बकरी चोरिकर पश्चिम बंगाल की ओर भाग रहे टोटो चालक को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंप दिए जाने की मामला को लेकर बीते कल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बकरी मालिक कालीपद पाल काठशल्ला निवासी ने थाने में दिए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि उसका बकरी को चोरिकर एक व्यक्ति टोटो में लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। जिसे ग्रामीणों की मदद से पश्चिम बंगाल सीमा सोनारपाड़ा सीमा के समीप पकड़ा गया। पूछताछ के लिए काठशल्ला गांव लाने पर उसने अपना नाम जियामत शेख उम्र (28) वर्ष पिता नेक मोहम्मद  गांव तामारखोर थाना पाईकर जिला बीरभूम के रूप पहचान की गई। वादी कालीपद पाल के लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर थाने में बकरी चोरी करने के आरोप में नामजद आरोपी जियामत शेख के खिलाफ भादवि की धारा 379/411 के तहत थाना कांड संख्या 104/20 दिनांक 10/07/2020 दर्ज किया गया है। शनिवार सुबह को गिरफ्तार नामजत आरोपी जियामत शेख को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पुलिस अभिरक्षा में पाकुड़ चालान कर दिया गया है।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: महेशपुर बीते शाम हाईवा के चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत पर 20 घंटे बाद सड़क जाम को हटाया गया.

Posted: 11 Jul 2020 07:26 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया- शहरग्राम मुख्य सड़क के पोखरिया महोली टोला गांव में बीते कल शाम हाईवा के चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चा अल्बिनियुस मोहली का मौत हो जाने तथा परिजनों एवं ग्रामीण द्वारा उचित मुआवजा को लेकर मुख्य सड़क को बीते कल शाम 5 बजे से जाम कर दिए जाने के मामले को लेकर। शनिवार को महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चोरसिया पुलिस बल के साथ पोखरीया गांव पहुंचकर बीजीआर कोल कंपनी के जेम्स मुर्मू तथा परिजनों के साथ वार्ता की। परिजनों द्वारा उचित मुआवजे की मांग को लेकर वार्ता सफल होने पर। सड़क जाम हटाया गया। मामले को लेकर महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। पुलिस बच्चे का शव का पोस्टमार्टम हेतु पाकुड़ भेज दिया गया है। लगभग 20 घंटे सड़क जाम रहने के बाद ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम हटाया गया।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Rewari News : पुलिस लाइन में 13 जुलाई को SPO यानि स्पेशल पुलिस ऑफिसर की भर्ती होगी

Posted: 11 Jul 2020 08:49 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : दिल्ली रोड पर स्थित पुलिस लाइन में 13 जुलाई सोमवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की भर्ती की जाएगी। एसपीओ की भर्ती एक वर्ष के अनुबंध पर की जाएगी। पूर्व सैनिकों के अतिरिक्त हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल व हरियाणा आ‌र्म्ड पुलिस से हटाए गए जवानों को एसपीओ की भर्ती में अवसर दिया जाएगा। 
पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने बताया कि जिला पुलिस में सहायक बल के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल व हरियाणा आ‌र्म्ड पुलिस से वर्ष 2004 में हटाए गए कर्मियों को अनुबंध आधार पर एक वर्ष के लिए विशेष पुलिस अधिकारी के पदों पर चयन होगा। पूर्व सैनिक व अर्धसैनिक बल के जवान भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। एसपीओ पद पर नियुक्ति होने वाले जवानों को 18 हजार रुपये मासिक मानदेय व तीन हजार रुपये वर्दी भत्ता दिया जाएगा। जो साल में केवल एक बार ही दिया जाएगा। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा आ‌र्म्ड पुलिस व हरियाणा औद्योगिक सुरक्षा बल से हटाए गए कर्मियों के लिए आयु 50 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए तथा उन्हें अनुशासनहीनता या मेडिकल के आधार पर न हटाया गया हो। आवेदनकर्ता को 13 जुलाई को चार पासपोर्ट साइज फोटो, डिस्चार्ज बुक तथा मूल दस्तावेजों सहित सुबह 9 बजे पुलिस लाइन रेवाड़ी में रिपोर्ट करनी होगी। दस्तावेज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ही स्वीकार किये जायेंगे। निर्धारित समय के बाद किसी के भी दस्तावेज स्वीकार नही किये जायेंगे।

Rewari News : प्रशासन द्वारा लोगों को प्रचार वाहन के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

Posted: 11 Jul 2020 07:26 AM PDT

प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना से बचाव बारे जागरूक करते हुए जागरूकता वाहन. 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से जिला रेवाड़ी के सभी गांवों में लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूकता वाहनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग कोरोना से बचे रहें। प्रचार वाहनों द्वारा लोगों को दो गज की दूरी, मास्क पहनने, खुले में न थूकने, आयुर्वेदिक काढ़े का प्रयोग करने व अन्य बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को प्रचार वाहन द्वारा गांव ढयोढई, करनावास, सुठाना, सुठानी, जलियावास, टांकड़ी, मालपुरा, कापड़ीवास, जोनियावास, धारूहेड़ा आदि गांवों में लोगों को ऑडियो संदेश के माध्यम से जागरूक किया गया।

Rewari News : खोल खंड की 14 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित

Posted: 11 Jul 2020 07:22 AM PDT


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : उपमंडलाधीश रविन्द्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के नियम 5 व 6 के अंतर्गत खोल खंड की ग्राम पंचायतों के सरपंच के पद आरक्षित करने के लिए ड्रा निकाला गया। एसडीएम ने बताया कि खोल खंड की 14 ग्राम पंचायतें नामत: मायण, चिताडूंगरा, बवाना गुर्जर, ढाणी सुंदरोज, राजपुरा इस्तमुरार, गोलियाका, धामलावास, गोठड़ा टप्पा खोरी, पाली, गुमीना, शहबाजपुर इस्तमुरार सामान्य वर्ग की महिला सरपंच के लिए तथा गोपालपुरा उर्फ प्राणपुरा, कोलाना व राजियाका अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए और ग्राम पंचायतें नामत: टींट, मामडिया अहीर, पाडला, नांधा, सुंदरोज, मनेठी अनुसूचित जाति के सरपंच पद हेतु आरक्षित की गई हैं। जबकि ग्राम पंचायतें बलवाड़ी, अहरोद, भालखी, भांडौर, चिमनावास, ढाणी शोभा, खालेटा, खोल, कुंडल, कुंड, माजरा, मामडिया आसमपुर, मामडिया ठेठर, पीथड़ावास, मैलावास, खोरी, ढाणी सांतो, नांगल जमालपुर, बासदूदा, हरजीपुर, पुंसिका अनारक्षित रहेंगी।

GoddaNews: विडियो कांफ्रेसिंग से पुलिस अधीक्षक ने मंथली क्राईम मिटींग की

Posted: 11 Jul 2020 07:16 AM PDT


मासिक अपराध गोष्ठी करते पुलिस अधीक्षक 
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक-11.07.2020 को पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्टी समीक्षा के क्रम में एसडीपीओ, डीएसपी व सभी पुलिस निरीक्षक/थाना/ओoपीo प्रभारी एवं सभी कार्यालय प्रभारी द्वारा माह में किये गए कार्यो की समीक्षा की गई एवं अवैध उत्खनन, लंबित कार्य, थानावार फिरारियों, चोरी छिनतई व जालसाजों पर त्वरित करवाई करने के आदेश दिए तथा लंबित विभागीय करवाई व जाँच, विधि व्यवस्था, पुलिस परिवाद पत्रों ,वर्तमान व पूर्व में प्रतिवेदित निष्पादित कांड में अंतिम प्रपत्र, कुर्की-जप्ती/स्थायी वारंट, लंबित चरित्र सत्यापन, मानवाधिकार से संबंधित मामले तथा पिछले अपराध गोष्ठी में दिए निर्देश की समीक्षा की गई। थाना व आफिसों को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए ।
मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।


Rewari News : मास्क न पहनने व थूकने वालों का करें चालान : उपायुक्त

Posted: 11 Jul 2020 07:19 AM PDT


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने शनिवार को कैंप कार्यालय में कोरोना से बचाव को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय की गई एसओपी की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी। उनहोंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी जिला में एसओपी को सख्ती से लागू करवाना सुनिश्चित करें तथा एसओपी की अवहेलना करने वालों के चालान करें तथा जरूरत पडऩे पर कानूनन कार्यवाही भी अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि सभी के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है यदि कोई इस नियम की अवहेलना करता है तो उसका चालान किया जाए। 
डीसी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनकर व अन्य बचाव करके ही कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। लोगों को चाहिए कि वे कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक बचाव के तरीकें अपनाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना, खूले में थूकना और बिना मास्क वालों से सख्ती से निपटे और उनके चालान करें। इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, कार्यकारी अधिकारी नप रेवाड़ी विजय यादव, सचिव नपा धारूहेड़ा व बावल, सभी बीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Nala News (Jamtara) परिवार स्वास्थ्य पखवारे का विधिवत किया गया उद्घाटन

Posted: 11 Jul 2020 07:11 AM PDT



ग्राम समाचार नाला: परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड प्रमुख जियाराम हेंब्रम, उप प्रमुख प्रतिनिधि समर माजी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदियानंद मंडल आदि सबों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मालूम हो कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने भी सभी कर्मियों को प्रेरित किया वहीं सहिया, जलसहिया,  एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित होकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी है इसीलिए सहिया एवं सहियासाथी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर भी लोगों से संपर्क कर इस कार्यक्रम की जानकारी दें एवं उन्हें सरकार द्वारा आयोजित परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा से लाभ पहुंचावें। कार्यक्रम को प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम उप प्रमुख प्रतिनिधि समर माजी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद मंडल, पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली आदि सबों ने भी संबोधित किया।
गौतम ठाकुर, ग्राम समाचार, नाला  

Rewari News : बावल विस क्षेत्र में बूस्टिंग स्टेशन सहित विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन

Posted: 11 Jul 2020 07:12 AM PDT

बावल में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए मंत्री डा. बनवारी लाल।

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने शनिवार को बावल विस क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। सहकारिता मंत्री ने गांव ढयोढई में बूस्टिंग स्टेशन के अलावा अनुसूचित जाति चौपाल, पंचायत घर, आंगनवाड़ी केन्द्र व विभिन्न गलियों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बावल में विकास की कोई कमी नहीं रहने दूंगा और बावल में शहरों की तर्ज पर विकास का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले समय में बावल के विकास का पहिया और तेज गति से घूमेगा, जिससे बावल क्षेत्र का चंहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि बावल विकास के मामले में आगे रहे, जिसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले कार्यकाल में बावल विस के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी और मेरा प्रयास रहेगा कि बावल क्षेत्र इस कार्यकाल में भी विकास की नई बुलंदियों को छूए जिसके लिए प्रयास जारी हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ बावल का भी समग्र हुआ है और आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। इस अवसर सरपंच रीना देवी, लाल सिंह नंबरदार, नरेश कुमार, एक्सईएन रविन्द्र गोठवाल पर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

GoddaNews: विश्र्व जनसंख्या दिवस पर उपायुक्त का संदेश-जागरूक रहना समाज के नई पीढ़ी को बेहतर जीवन जीने का संदेश है

Posted: 11 Jul 2020 07:08 AM PDT


==================
ग्राम समाचार गोड्डा,ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 11.07.2020 को उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के द्वारा जानकारी दी गई कि  विश्व जनसंख्या दिवस  के अवसर पर जनंसख्या नियंत्रण हेतु सभी को अपने सामजिक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।इसके अलावे उपायुक्त ने बताया कि  जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान नहीं दिये जाने से कुछ ही वर्षों में जनसंख्या के मामले में हमारा देश सभी को पीछे छोड़ देंगे। ऐसे में इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है कि उनके बच्चे को सही तरीके से शिक्षा के अलावा भरण-पोषण की सुविधा प्रदान की जा सके। वर्तमान में परिवार नियोजन की जरूरत के साथ लिगानुपात समानता के साथ मातृत्व स्वास्थ्य के प्रति हम सभी को जागरूक होने की अति-आवश्यकता है।
इसके अलावे उपायुक्त ने बताया कि  इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रेरित किया जाए, ताकि वे गांव-गांव में लोगों को जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा सकें ताकि सीमित जनसंख्या के आधार पर हर आमजन मानस को उचित लाभ मिल सके।
ज्ञात हो कि 11 जुलाई को हर साल विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की घोषणा सर्वप्रथम 11 जुलाई 1989 को की गई थी, ताकि बढ़ती जनसंख्या संबंधी मामलों पर लोगों को जागरूक किया जा सके। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर व्यक्ति के द्वारा बढ़ती जनसंख्या की ओर ध्यान दिया जाए एवं  जनसंख्या को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभाए जाएं।

Kundahit News (Jamtara) परिवार स्वास्थ्य पखवारे का किया गया उद्घाटन

Posted: 11 Jul 2020 07:06 AM PDT



ग्राम समाचार कुंडहित: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शनिवार को कुंडहित सीएचसी में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलने वाले परिवार स्वास्थ्य पखवारे का उद्घाटन हुआ। जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल तथा सीएससी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपशिखा रमानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पखवाड़े का उद्घाटन किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य ने श्री मंडल ने कहा के लगातार बढ़ रही जनसंख्या से प्राकृतिक संसाधनों पर बोझ बढ़ता जा रहा है जिससे प्राकृतिक संतुलन की स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को गंभीरतापूर्वक लागू कराया जाना जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से क्षेत्र में भली-भांति प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन कार्यक्रमों से जोड़ने की अपील की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमानी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान सहिया के माध्यम से गांव गांव के लोगों को परिवार नियोजन कार्यक्रमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। साथ ही इन कार्यक्रमों का लाभ उठाने को प्रेरित किया जाएगा। डॉ रमानी ने कहा कि परिवार नियोजन के उपायों को अपनाकर जनसंख्या को नियंत्रित कर सकते हैं। बताया कि पखवारे के मद्देनजर निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी देकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनीता मुर्मू प्रभारी बीपीएम सलीम खान बीटीटी बबली सिंह, तनुश्री लायक, सुबोध मंडल के अलावे सीएससी के तमाम स्वास्थ्य कर्मी गण उपस्थित थे।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित  

Post Bottom Ad

Pages