NATION WATCH |
टिकटॉक हेडक्वॉर्टर को चीन से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी Posted: 10 Jul 2020 07:18 AM PDT Tiktok banned in India: भारत में बैन किए जाने के बाद अमेरिका में भी TikTok पर बैन की मांग की जा रही है। ऐसे में टिकटॉक की पैरंट कंपनी कंपनी के कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को बदलने के बारे में विचार कर रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइटडांस मैनेजमेंट टिकटॉक के लिए अलग से नया मैनेजमेंट बोर्ड बनाने और इसके हेडक्वॉर्टर को चीन से बाहर ले जाने पर विचार कर रहा है। यूजर्स के प्राइवेसी के कारण बैन का फैसला पिछले दिनों जब भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर बैन का फैसला किया था, तो सरकार का कहना था कि ऐसा यूजर्स के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। मतलब इन ऐप पर डेटा शेयरिंग का आरोप लगाया गया। हालांकि टिकटॉक की तरफ से लगातार यह दलील दी गई कि डेटा स्टोरेज सिंगापुर में किया जा रहा है। साथ ही चाइनीज गवर्नमेंट ने कभी भी डेटा शेयरिंग की बात नहीं की और ना ही कंपनी कभी ऐसा करेगी। डेटा सिक्यॉरिटी पहली प्राथमिकता इधर बाइटडांस मैनेजमेंट का कहना है कि हम यूजर्स के डेटा के साथ किसी तरह की छेड़खानी नहीं करते हैं और डेटा प्राइवेसी ऐंड सिक्यॉरिटी हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। 20 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स भारत में टिकटॉक पर करीब 20 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। हर महीने करीब 12 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। लॉन्च के बाद से अब तक भारत में इस ऐप को 66 करोड़ टाइम्स डाउनलोड किया जा चुका है। भारत में बाइटडांस ने 2000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दी है। बाइटडांस को सैकड़ों करोड़ का नुकसान भारत में बैन के कारण कंपनी को सैकड़ों करोड़ का नुकसान हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैन के कारण टिकटॉक को कम से कम 6 अरब डॉलर का नुकसान होगा। डेटा सिक्यॉरिटी और डेटा प्राइवेसी के नाम पर संभव है कि आने वाले दिनों में कंपनी को दूसरे देशों में भी इसी तरह की घटना झेलनी पड़े। ऐसे में कंपनी ने समय रहते अपने लिए नए ठिकाने के विकल्प पर काम करना शुरू कर दिया है। |
मध्य प्रदेश -- वृक्ष लगाकर करे वृक्षो की देख रेख - कलेक्टर दीपक सिंह Posted: 10 Jul 2020 05:42 AM PDT त्रिवेंद्र जाट / संतोष कौशल, देवरी सागर देवरी - मध्यप्रदेश के सागर जिले के कलेक्टर दीपक सिह ने दिन गुरुवार को अचानक करीब एक बजे देवरी तहसील की सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का औचक निरीक्षण किया जिसमे स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाये देख पीने का पानी , शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्था अच्छी तरीके से जल्द सुचारू कराने के एसडीएम देवरी को निर्देश दिये सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र परिसर के पास अ जीविका प्रशिक्षण केन्द्र में जाकर समूहो की महिलाये द्वारा बनाये बनाये जा रहे मास्क व अन्य कपड़ो को देख तारीफ की व सभी को बधाई दी इसके बाद भ्रमण करते हुये बीरआर सी ऑफिस पहुंचकर सभी विभागो के अधिकारियो कर्मचारीयो के साथ वी आर सी परिसर मै वृक्षारोपण किये गये जिसमे कलेक्टर सर द्वारा सभी अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये की वृक्षारोपण किये जा रहे वृक्षो की रख रखाव की व्यवस्था कर देख रेख भी करे इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया व कार्यालय के सभी विभाग के कर्मचारीयो की जानकारी कर तहसील के सभी पेडिंग कार्यो को तेजी से करने के निर्देश तहसीलदार को दिये तहसील ऑफिस निरीक्षण के बाद शासकीय संजय निकुंज देवरी उधानिकीय विभाग (नर्सरी )ऑफिस पहुंच कर कलेक्टर सर द्वारा वृक्षो के बारे मै जानकारी ली गई व कहा कि वृक्ष तो ज्यादा मात्रा मै है फिर भी और अधिक वृक्ष रखने के प्रयास करने की बात की नर्सरी भ्रमण के बाद नौरादेही अभ्यारण पहुचकर एस डी ओ वन विभाग के साथ चोकी मै भोजन कर अभ्यारण का भ्रमण किया| |
You are subscribed to email updates from NATION WATCH. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |