Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 14, 2020

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


MP IAS: 2018 बैच के अफसरों की नवीन पदस्थापना

Posted: 14 Aug 2020 07:50 AM PDT

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी द्वारा आयोजित दूसरे चरण का ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नवीन पदस्थापना प्रदान की है। 

श्री प्रथम कौशिक अनुविभागीय अधिकारी मंडला जिला मंडला
श्री सिद्धार्थ जैन अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन जिला सिवनी 
सुश्री तपस्या परिहार अनुविभागीय अधिकारी सेंधवा जिला बड़वानी 
श्री शिशिर गेमावत अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद जिला झाबुआ 
श्री अभिषेक चौधरी अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर 

श्री संघ प्रिय अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा जिला जबलपुर 
श्री अमन वैष्णव अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ 
सुश्री हरसिमरन प्रीत कौर अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी जिला अशोकनगर 
श्री श्याम बीर अनुविभागीय अधिकारी जोबट जिला अलीराजपुर 
श्री अक्षय कुमार तेम्रावाल अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ जिला गुना 

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मप्र के हताश नव चयनित शिक्षकों ने राज्यपाल के नाम इच्छा मृत्यु के ज्ञापन सौंपे / MP NEWS

Posted: 14 Aug 2020 07:14 AM PDT

भोपाल।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयनित उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों ने शिक्षक भर्ती को लेकर लगाई गई सरकार की रुकावट पर तीखी नाराजगी जाहिर की। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार बेवजह शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लटकाने का काम कर रही है। 

प्रदेश में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 08 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद सरकार ने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का आयोजन किया और एक लंबे अंतराल के बाद सितंबर 2019 में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। 01 जुलाई 2020 से प्रावधिक चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन प्रारंभ किया गया जो 3 जुलाई 2020 तक जारी था जिसके तहत जिला स्तर पर बनाए गए सत्यापन केंद्रों पर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था इस दौरान किसी भी अभ्यर्थी को सत्यापन केंद्रों में पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन 4 जुलाई 2020 को सरकार ने बिना किसी ठोस कारण के प्रभाव से सत्यापन की कार्रवाई को रोक दिया। 

जिससे पात्र उम्मीदवार मानसिक संताप और कुंठा में चला गया है। इस भर्ती को 2 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है जो शिक्षित बेरोजगारों के साथ अन्याय हैं चयनित शिक्षक मंत्री, विधायकों और जिला कलेक्टरों आदि सभी के यहां बार-बार गुहार लगाकर ज्ञापन दे चुके हैं। सभी जगह से निराश और हताश नव चयनित शिक्षकों ने सभी जिलों में राज्यपाल के नाम इच्छा मृत्यु के ज्ञापन सौंपे। उन्होंने कहा कि हमें शीघ्र नियुक्ति दी जाए या इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल के कई थानों का मोस्ट वांटेड भू माफिया अनवर बेग गिरफ्तार / BHOPAL NEWS

Posted: 14 Aug 2020 06:59 AM PDT

भोपाल। मध्य प्रदेश में भू-माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है मोस्ट वांटेड अनवर बेग को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है। लंबे वक्त से फरार चल रहे अनवर बेग पर कई लोगों  से करोड़ों की ठगी करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस अनवर बैग से पूछताछ कर रही है। 

बताया जा रहा है कि बेग पर राजधानी भोपाल के कई थानों में केस दर्ज हैं, उसे भोपाल में नटवरलाल ठग के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अनवर बेग एक शातिर- चालबाज ठग है, उसने लगभग दर्जनभर लोगों के जॉइंट वेंचर, प्लाट, जमीन, मकान, दुकान, मल्टी कॉम्प्लेक्स, पेंट हाउस, फार्म हाउस आदि की फर्जी रजिस्ट्री करा कर, फर्जी नामों से पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। मप्र की सरकार द्वारा भू माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने अनवर बेग को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।


पुलिस को अनवर बेग की कई मामलों में तलाश थी। उसके खिलाफ भोपाल के कई थानों में केस दर्ज हैं। उसे भोपाल में नटवरलाल ठग के रूप में जाना जाता है, वह लोगों को मकान, दुकान, प्लाट, जमीन आदि की 50% मुनाफे पर खरीदी-बिक्री का लालच देता था। इसके बाद झूठे एग्रीमेंट और पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर उनकी जमीन, प्लाट, फ्लैट हड़प लेता था। आरोपी अनवर का कम से कम 20-25 करोड़ राशि का लेन-देन है।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मैं पैसों की कमी का रोना रोने वाला सीएम नहीं: शिवराज सिंह चौहान / MP NEWS

Posted: 14 Aug 2020 06:59 AM PDT

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोड मैप के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तंज कसते हुए कहा- हां पैसों की कमी है, लेकिन मैं इसके लिए रोने वाला सीएम नहीं हूं। हम इंतजाम करेंगे। एक टीम बनाई है, जो काम कर रही है। रेवेन्यू कम हुआ है। उसके कारण हम दूसरे इंतजाम करने में लगे हुए हैं।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप के लिए अफसर नहीं मंत्री जिम्मेदार होंगे

शिवराज ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाने चार ग्रुप बनाए गए हैं। हर ग्रुप के लिए एक समन्वयक बना दिया गया है। इसमें समन्वयक मुख्य रुप से बैठक में शामिल होंगे और यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही होगी। 16 अगस्त से इसे शुरू किया जाएगा। इसमें मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल करें और 25 अगस्त तक अपनी सिफारिशें दे दें। यह पूरी जिम्मेदारी मंत्रियों की होगी। अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। सिफारिश मिलने के बाद इसे नीति आयोग को दिया जाएगा और उसके बाद प्रधानमंत्री को।

तीन साल बाद जब जनता से वोट मांगे तो बताने के लिए कुछ हो

इसमें 1 महीने से लेकर 3 महीने, 6 महीने, 1 साल, 2 साल और 3 साल की पूरी योजनाएं होंगी। किस समय हम क्या-क्या करेंगे। किस तरह से इसे जुटाया जाएगा और कैसे आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसकी पूरी रूपरेखा बनाई जाएगी, ताकि 3 साल बाद जब हम जनता के पास जाएं, तो हमें बताने के लिए कुछ हो। लोकार्पण और शिलान्यास की भी सूची बनाई जाए, जहां जैसे संभव होगा वह से जनता के हित में कार्य किए जाएंगे।

वल्लभ भवन में भीड़ लेकर ना आएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि वल्लभ भवन में मंत्री और नेता भीड़ के साथ आते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कोरोना को हमें गंभीरता से लेना है। इसलिए सभी इसका ध्यान रखें और अकेले ही आएं।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश के पन्ना रिजर्व में हाथी ने रेंजर को दातों में दबाकर मार डाला / MP NEWS

Posted: 14 Aug 2020 06:44 AM PDT

भोपाल। हाथी शाकाहारी होते हैं, वह नरभक्षी नहीं होते लेकिन यदि कोई गड़बड़ हो जाए तो ऐसी स्थिति में वह जानलेवा हमला करते हैं। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगलों में एक हाथी (जिसका नाम राम बहादुर है) ने वन विभाग के रेंजर बीआर भगत को दातों में दबाकर मार डाला।

घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता रेंज की है, जहां हाथी ने ट्रैकिंग के दौरान रेंजर को मार डाला। इस घटना से जंगल में हड़कंप मच गया है। प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगर ट्रैकिंग के दौरान हाथी ने रेंजर बीआर भगत को रामबहादुर हाथी ने अपने दांतों से दबा दिया, जिससे उनके प्राण निकल गए। रेंजर भगत मूल रूप छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और 8 साल से वह एक ही रेंज में पदस्थ थे।

इसलिए चल रही है टाइगर की ट्रैकिंग

कुछ दिन पहले गंगऊ क्षेत्र में एक टाइगर का शव मिला था और बताया जा रहा है कि दूसरा एक अन्य टाइगर घायल था, जिसका हाल जानने के लिए लगातार ट्रैकिंग की जा रही थी। इस दौरान हाथी हाथी राम बहादुर नाराज हो गया। गुस्साए हाथी ने रेंजर को पकड़ा दांतों से दबाकर मार डाला।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश के 50 जिलों में 796 कोरोना पॉजिटिव, 16 मरीजों की मौत / MP CORONA UPDATE NEWS

Posted: 14 Aug 2020 06:45 AM PDT

भोपाल
। कोरोनावायरस का संक्रमण शहरी इलाकों में कम होने का नाम नहीं ले रहा और गांव-गांव में फैलता जा रहा है। सरकार के तमाम त्योहारी प्रतिबंध केवल शहरी इलाकों तक सीमित है। सरकार संक्रमण को खत्म करने के लिए सैनिटाइजर और साबुन पानी से ज्यादा अपील वाले बैनर-पोस्टर लगवा रही है। नतीजा आज मध्य प्रदेश के 50 जिलों में 796 नागरिक कोरोनावायरस निकले और अस्पतालों में भर्ती 16 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। यदि शुरुआत से ही गंभीरता पूर्वक कंटेनमेंट इलाकों का सैनिटाइजेशन किया जाता तो शायद मध्यप्रदेश में महामारी से पीड़ित नागरिकों की संख्या 43414 ना होती। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 14 AUG 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 14 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
20126 सैंपल की जांच की गई। 
166 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 
19330 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 
796 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
16 मरीजों की मौत हो गई। 
570 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 43414 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1081
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 32405
14 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 9928
14 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3429 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

इंदौर में एक्टिव केस की संख्या 3000 के पास पहुंच गई है। 
भोपाल की स्थिति खराब नहीं हो रही परंतु जितनी खराब हो चुकी है उसमें कोई सुधार भी नहीं हो रहा। इस शहर में मुख्यमंत्री तक संक्रमित हो चुके हैं। 
जबलपुर के हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। 651 एक्टिव केस के बाद लगता है जबलपुर जल्द ही ग्वालियर की जगह लेकर मध्यप्रदेश का तीसरा सबसे संक्रमित जिला हो जाएगा। 
ग्वालियर में हर रोज 50+ पॉजिटिव का क्रम जारी है। एक्टिव केस की संख्या 666 हो गई है। 


14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

IIM इंदौर में कोरोना संक्रमण की दस्तक, कर्मचारी पॉजिटिव / INDORE NEWS

Posted: 14 Aug 2020 06:35 AM PDT

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल को कोरोना ने पूरी तरह जकड़ आईआईएम इंदौर में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। संस्थान के पीएचडी प्रोग्राम का एक छात्र, प्रशासनिक विभाग में काम करने वाला एक कर्मचारी और उसके एक परिजन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई है। 

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों संस्थान में आए एफपीएम के छात्र को नियमानुसार क्वारेंटाइन किया गया था। लक्षण पाए जाने पर जांच की गई। इसके साथ ही संस्थान के प्रशासनिक विभाग में काम करने वाले व्यक्ति और उसके परिजन में भी लक्षण के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। तीनों लोगों को संस्थान में ही क्वारेंटाइन किया गया है। मालूम हो कि आईआईएम सीमित कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है।  

परिसर के बाहर रहने वाले लोगों को कुछ समय पहले ही कैंपस में आने की इजाजत मिली थी। बाहर और अंदर रहने वाले कर्मचारियों के दिन भी इस तरह तय किए गए हैं कि एक ही समय में दोनों लोग काम पर मौजूद नहीं होते। तमाम सख्ती और सतर्कता के बाद भी संस्थान में कोरोना संक्रमण आ चुका है। वाॅल्व वाले सभी प्रकार के मास्क का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है। कलेक्टर ने प्रतिबंधात्मक धारा-144 के तहत ये आदेश जारी किए हैं। यह आदेश स्वास्थ्यकर्मियों को छोड़ अन्य सभी पर लागू होगा। उल्लंघन करने पर सौ रुपए स्पॉट फाइन किया जाएगा।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

उज्जैन की तनु लवमैरिज के बाद दूसरी शादी करने वाली थी, इसलिए मार डाला / MP NEWS

Posted: 14 Aug 2020 06:15 AM PDT

उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित होटल नटराज में गुरुवार दोपहर न्यू इंदिरा नगर निवासी छात्रा तनु परिहार की गला रेतकर हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्याकांड में जो खुलासा हुआ है वह बहुत ही चौंकाने वाला है। 

आरोपी सुभाष और तनु ने जुलाई महीने में घरवालों को बिना बताए दो बार शादी की थी। तनु की मां उसके लिए लड़का देख रही थी। तनु भी सुभाष को छोड़कर मां की पसंद के लड़के के साथ शादी करना चाहती थी। इसी बात को लेकर सुभाष गुस्से में था और उसने होटल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह उसका मोबाइल लेकर फरार हाे गया था। पुलिस ने उसे आगर से गिरफ्तार कर दाेनों के मोबाइल, चाकू और हत्या के लिए उपयोग किए गए ऑटो को जब्त कर लिया है। 

यह है पूरा मामला 

पुलिस के अनुसार तनु और सुभाष दोनों पड़ोसी थे। तनु द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। 23 साल के आरोपी सुभाष पिता आत्माराम पोरवाल निवासी न्यू इंदिरा नगर ने बताया कि वह ऑटाे चलाता है। उसका घर के सामने रहने वाली तनु परिहार से करीब पांच साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उन्होंने परिवार को बिना बताए दोनों की मर्जी से दो बार शादी की। पहली शादी 9 जुलाई को नोटरी के जरिए और दूसरी शादी 23 जुलाई को चिंतामण गणेश मंदिर में जाकर। सुभाष ने बताया कि उसने अपने घरवालों को तनु से शादी करना बता दिया था, लेकिन तनु अपने घरवालों से यह बात छिपा रही थी।

तनु की मां ने उसकी शादी के लिए एक लड़का देख लिया था। यह बात सुभाष को पता चली तो उसने तनु से पूरी बात उसके घरवालों को बताने के लिए कहा। लेकिन तनु ऐसा नहीं कर रही थी, इसी बात को लेकर दाेनों में विवाद चल रहा था। सुभाष साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन तनु सबकुछ भूलकर मां की पसंद के लड़के से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। बार-बार समझाने के बाद भी तनु नहीं मानी तो वह प्लानिंग के तहत अपने ऑटो से उसे होटल में ले गया। यहां पर भी उसने कहा कि जब हमने शादी कर ली है तो फिर तुम दूसरी जगह शादी क्यों कर रही हो। इस पर उसने कहा कि जो मां कहेगी मैं वही करूंगी। इसी बात से गुस्साए सुभाष ने साथ लाए चाकू से उसका गला रेत दिया। आरोपी ने गला कटाने के बाद उसके पेट में तीन वार किए थे। आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद वह ऑटो से ही शाजापुर पहुंचा और वहां से मौसी के यहां आगर पहुंचा था, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह है पूरा घटनाक्रम 

गुरुवार को करीब 11.15 बजे सुभाष, तनु को ऑटो से लेकर होटल पहुंचा था। आईडी दिखाकर दोनों ने शाम तक के लिए रूम बुक करवाया। कुछ देर बाद सुभाष कर्मचारियों को यह कहकर चला गया कि वह कुछ सामान लेने जा रहा है। 5-10 मिनट में आ जाएगा। वह नहीं लौटा तो होटलकर्मी दुर्गेश पटेल ने कमरे पर जाकर दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर भीतर जाकर देखा तो खून में लथपथ तनु की लाश पड़ी थी। तब पुलिस को सूचना दी। एसपी मनोज कमार सिंह, सीएसपी एचएन बाथम और एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक मौके पर पहुंचे।

होटलकर्मी दुर्गेश ने बताया कि दोनों के होटल पहुंचने से पहले उसके पास फोन आया था। इसमें सामने वाले युवक ने नाम विशाल पोरवाल बताया था। कहा था कि हम आराम करना चाहते हैं। इसलिए शाम तक कमरा चाहिए। तनु के परिवार में उसकी मां और उसके दो छोटे भाई हैं। तनु के पिता की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। तनु सुबह घर से कुछ देर में आने का कहकर निकली थी। दो-ढाई घंटे बाद उसकी मौत की खबर पुलिस ने दी।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भारत में 1 सितंबर से स्कूल खोलना खतरनाक होगा: WHO और यूनिसेफ की रिपोर्ट / NATIONAL NEWS

Posted: 14 Aug 2020 06:12 AM PDT

नई दिल्ली।
कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते भारत के सभी स्कूल/कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। सरकार पर प्राइवेट स्कूलों का भारी दबाव है। कई प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के पावरफुल नेताओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। खबर आ रही है कि इसी दबाव के चलते हैं सरकार 1 सितंबर 2020 से अनलॉक स्कूल का चरणबद्ध कार्यक्रम शुरू करने वाली है जिसकी घोषणा 15 अगस्त 2020 को की जा सकती है। इन खबरों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनिसेफ की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसी स्थिति में स्कूल खोलना स्टूडेंट्स के लिए जानलेवा हो सकता है।

भारत के स्कूलों में हैंड वॉश और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो पाएगा

WHO और यूनिसेफ के मुताबिक भारत के प्रति तीन स्कूलों में से केवल एक स्कूल में पीने का पानी की व्यवस्था है, ऐसी हालत में भारत के स्कूलों में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर हालत खतरनाक हो सकते हैं। गौरतलब है कि पानी के अभाव में बार-बार हाथ नहीं धोने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि WHO और यूनिसेफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले की तुलना में अब भारत में हेंड वॉश करने की सुविधा में तेजी से बढ़ोतरी हुई है लेकिन देश के कई इलाके अभी भी ऐसे हैं, जहां स्कूलों में साबुन की कमी है।

दुनिया के 469 मिलियन से अधिक बच्चों के पास स्वच्छता सेवाएं उपलब्ध नहीं

WHO और यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्तर पर 469 मिलियन से अधिक बच्चों के पास 2019 में स्कूल में स्वच्छता संबधी कोई सेवा उपलब्ध नहीं थी। इन बच्चों में 244 मिलियन बच्चे अफ्रीका से हैं। WHO और यूनिसेफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 60 देशों में कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य और मानवीय संकट का सबसे अधिक खतरा है। आधे से ज्यादा देशों के पास तो बुनियादी स्वच्छता सेवा का भी अभाव है।

भारत के स्कूलों में स्वच्छ शौचालय तक नहीं है

रिपोर्ट में भारत के संबंध में कहा गया है कि अधिकांश स्कूलों में विशेष जरूरत वाले बच्चों के लिए शौचालय सुविधा का भी अभाव है। ऐसे में भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच स्कूलों को खोलना खतरनाक साबित हो सकता है। यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि हमें बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देना चाहिए, लेकिन बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश के बड़वानी में सरकारी स्कूल चोरी हो गया, FIR दर्ज / MP NEWS

Posted: 14 Aug 2020 05:56 AM PDT

भोपाल।
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक सरकारी स्कूल चोरी हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। गांव वालों ने जाकिर खान नाम के एक व्यक्ति को इस मामले में नामजद करवाया है।

मामला बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव लिंबी का है।जागृत आदिवासी दलित संगठन द्वारा बड़वानी के कलेक्टर और एसपी कार्यालय में शिकायत करने के बाद यह मामला सामने आया है। संगठन के कार्यकर्ता वाल सिंह ने आरोप लगाया है कि लिंबी गांव के कक्षा एक से पांच तक के स्कूल की टिन शेड, दरवाजे और खिड़कियां चोरी कर ली गई है। जहां पर गांव का स्कूल था अब वहां पर केवल खंडहर बचा है। गांव का स्कूल चोरी हो गया है।

संगठन के लोगों का आरोप है कि लॉकडाउन से पहले तक एक से कक्षा पांचवी तक लगने वाला स्कूल अचानक खंडहर में तब्दील हो गया। उसमें लगे टिन शेड, खिड़की और दरवाजे चोरी हो गए। इसको लेकर ग्राम पंचायत, तहसीलदार और बीआरसी से बात की गई लेकिन किसी से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद संगठन के लोगों ने जिला मुख्यालय का दरवाजा खटखटाया और अब कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, बड़वानी पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद जाकिर खान नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ स्कूल की संपत्ति चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों का वार्षिक लेखा विवरण अपलोड, पढ़िए कैसे प्राप्त करेंगे / MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 14 Aug 2020 05:32 AM PDT

भोपाल।
कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) – द्वितीय, मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि लेखाओं के वर्ष 2019-20 के वार्षिक लेखा विवरण कार्यालय की वेबसाईट www.agmp.cag.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। अभिदाता अपनी सीरीज प्रविष्ट करके तथा एकाउन्ट नंबर कॉलम में अपना सामान्य भविष्य निधि लेखा क्रमांक तथा पासवर्ड प्रविष्ट करके लेखा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

लेखा विवरणों में किसी विसंगति के ऑनलाइन सुधार अथवा अन्य शिकायत के लिये

लेखा विवरणों में किसी विसंगति के ऑनलाइन सुधार अथवा अन्य शिकायत के लिये अभिदाता सत्यापित विवरण सहित वेबसाईट पर Accountant General (A&E)-11 में Online Grievance Redressal खोलकर Lodge Your grievance online में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत का निराकरण एक माह के अंदर महालेखाकार की निगरानी में किया जाता है। 

अभिदाता अपनी शिकायत दूरभाष क्रमांक 0751-2317359 एवं 2432457 पर भी कर सकते हैं। सामान्य भविष्य निधि से संबंधित प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न (F.A.Q.), आवश्यक आवेदन प्रारूप एवं अन्य फार्म भी कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन | MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 11 AUG 2020

Posted: 14 Aug 2020 05:25 AM PDT

भोपाल
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न होने वाली यह तीसरी वर्चुअल बैठक है। 

मंत्रि-परिषद द्वारा कोविड-19 संकट से प्रभावित उद्योगों के पुनर्संचालन तथा पुनर्प्रवर्तन के लिए राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णयों का अनुसमर्थन किया गया। मंत्रि-परिषद ने महाधिवक्ता कार्यालय जबलपुर और अतिरिक्त महाधिवक्ता कार्यालय ग्वालियर में विधि अधिकारियों के नवीन पदों के सृजन का भी अनुसमर्थन किया। मंत्रि-परिषद में मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी (संशोधन) अध्यादेश 2020 पर भी चर्चा हुई।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भाजपा के एक और नेता कोरोना की चपेट में, मंत्री तुलसी सिलावट की दूसरी रिपोर्ट आई / INDORE NEWS

Posted: 14 Aug 2020 03:00 AM PDT

इंदौर। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई थी। शुक्रवार को वे कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग में अस्पताल से ही शामिल हुए। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।  

सिलावट ने डॉक्टरों का आभार मानते हुए कहा कि अब अधिक ऊर्जा के साथ कोविड -19 का पालन करते हुए सांवेर की जनता की सेवा करूंगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सिलावट ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनकी पत्नी सुनीता औऱ पुत्र नीतीश की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

अब भाजपा के एक और नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस बार कोरोना ने पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती को अपनी चपेट में ले लिया है। जिराती ने खुद अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया - मुझे एक-दो दिन से जुकाम व बुखार था, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट कोविड - 19 पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें, और मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारैंटाइन में चले जाएं। वहीं, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना को मात देकर शुक्रवार दोपहर घर रवाना हो गए।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में महिला की मौत, भिंड में अंतिम संस्कार के बाद रिपोर्ट आई, स्वास्थ्य महकमे व परिजनों में हड़कंप / GWALIOR NEWS

Posted: 14 Aug 2020 02:53 AM PDT

ग्वालियर। ग्वालियर में एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने उनका शव भिंड लाकर यहां अंतिम संस्कार भी कर दिया। अंतिम संस्कार के बाद मृतक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इससे स्वास्थ्य महकमे के साथ ही अंतिम संस्कार में शामिल लोगों और मृतका के परिजन के संपर्क में आए लोगों की चिंता भी बढ़ गई। 
  
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के वीरेंद्र नगर में मृत महिला के घर पहुंचकर 24 और उनके गांव जौरी ब्राह्मण से 26 लोगों के सैंपल लिए। इसके साथ ही 120 लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें दवाएं देकर क्वारेंटाइन रहने के लिए कहा गया है। शहर के वीरेंद्र नगर रहने वालीं एक 67 वर्षीय महिला को किडनी और हृदय रोग से संबंधित परेशानी थी। परिजन उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर ले गए थे। 30 जुलाई को उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। 

हालत में सुधार नहीं होने से 11 अगस्त मंगलवार को उनका कोरोना का दूसरा सैंपल लिया गया लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही बुधवार की सुबह करीब 9 बजे उनका निधन हो गया। परिजन उनका शव भिंड लाए और दोपहर में उनका गौरी किनारे स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसके बाद बुधवार को ही देर शाम ग्वालियर से उनके बेटे के पास फोन आया कि उनकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ ग्वालियर से ही भिंड के स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई, तब यहां अफसरों में हड़कंप मच गया क्योंकि इस दौरान मृतका के परिजन के संपर्क में कई लोग आ चुके थे। 

मृत बुजुर्ग महिला के बेटे का कहना है कि मां का निधन ग्वालियर में होने के बाद उन्होंने ज्यादा लोगों को सूचना नहीं दी थी। इसलिए अंतिम संस्कार में 10 से 12 लोग ही शामिल हुए थे। हालांकि गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची। वीरेंद्र नगर स्थित उनके घर और आसपास के 70 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 24 के सैंपल लिए गए। उनके गांव जौरी ब्राह्मण में भी 50 लोगों की स्क्रीनिंग के बाद 26 लोगों के सैंपल लिए गए। बताया जा रहा है कि इन सभी को दवाएं देकर घर में ही क्वारेंटाइन रहने के लिए कहा गया है। साथ ही इनके घरों पर क्वारेंटाइन करने की सूचना भी लगा दी है, ताकि अगर इन लोगों में संक्रमण होता है तो दूसरे में न फैले।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

15 अगस्त ध्वजारोहण की गाइडलाइन / 15 August flag hoisting guidelines in hindi

Posted: 14 Aug 2020 06:43 AM PDT

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण होगा। यहां ध्यान रखना होगा कि ध्वजवंदन नहीं बल्कि ध्वजारोहण होगा। इसकी अपनी गाइडलाइन है और उसका पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में दंड का प्रावधान है। 

भारत का राष्ट्रीय ध्वज हाथ से काते और बुने गए ऊनी, सूती, सिल्क या खादी से बना होना चाहिए। झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए। इसकी लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 का होना चाहिए। केसरिया रंग को नीचे की तरफ करके झंडा लगाया या फहराया नहीं जा सकता। प्लास्टिक का झंडा प्रतिबंधित है। 

अशोक चक्र का कोई माप तय नही हैं सिर्फ इसमें 24 तिल्लियां होनी आवश्यक हैं।

सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच ही तिरंगा फहराया जा सकता है। झंडे को कभी भी जमीन पर नहीं रखा जा सकता। झंडे को आधा झुकाकर नहीं फहराया जाएगा सिवाय उन मौकों के जब सरकारी इमारतों पर झंडे को आधा झुकाकर फहराने के आदेश जारी किए गए हों। 

झंडे के किसी भाग को जलाने, नुकसान पहुंचाने के अलावा मौखिक या शाब्दिक तौर पर इसका अपमान करने पर तीन साल तक की जेल या जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं। झंडे पर कुछ भी बनाना या लिखना गैरकानूनी है।

तिरंगे को किसी भी प्रकार के यूनिफॉर्म या सजावट में प्रयोग में नहीं लाया जा सकता। अगर कोई शख्स कमर के नीचे तिरंगे को कपड़ा बनाकर पहनता हो तो यह भी अपमान है।

यदि झंडे को किसी मंच पर फहराया जाता है, तो उसे इस प्रकार लगाया जाना चाहिए कि जब वक्ता का मुंह श्रोताओं की ओर हो तो झंडा उसके दाहिनी ओर रहे।

कटे-फटे या रंग उड़े हुए भारत के ध्वज को फहराया नहीं जा सकता। 

किसी भी दूसरे झंडे या पताका को राष्ट्रीय झंडे से ऊंचा या उससे ऊपर या उसके बराबर नहीं लगाया जा सकता। 

15 अगस्त को भारत में ध्वजारोहण कैसे करते हैं

15 अगस्त के दिन देश को आजादी मिली थी। इसी दिन ब्रिटिश झंडे को उतारकर भारतीय ध्वज को ऊपर चढ़ाया गया और फहराया गया था। झंडे को नीचे से ऊपर ले जाकर फहराने की इस प्रक्रिया को ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कहते हैं। इसलिए 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाता है। वहीं 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था। इसलिए उस दिन पहले से ऊपर बंधे झंडे को केवल फहराया (Flag Unfurling) जाता है।

भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज की कहानी

भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज को इसके वर्तमान स्‍वरूप में 22 जुलाई 1947 को आयोजित भारतीय संविधान सभा की बैठक के दौरान अपनाया गया था, जो 15 अगस्‍त 1947 को अंग्रेजों से भारत की स्‍वतंत्रता के कुछ ही दिन पूर्व की गई थी। 'फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 1968' (भारतीय ध्वज संहिता) नाम के एक कानून में तिरंगे को फहराने के नियम निर्धारित किए गए हैं। तिरंगे को आंध्रप्रदेश के पिंगली वैंकैया ने बनाया था। प्रधानमंत्री हर वर्ष लाल किले से 15 अगस्त को तिरंगा फहराएंगे। 

इंदौर में सब्जी स्वादिष्ट नहीं बनी तो पति ने पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी / INDORE NEWS

Posted: 14 Aug 2020 01:20 AM PDT

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चंदननगर थाना क्षेत्र के गीता नगर में एक पति ने सब्जी अच्छी न बनने से नाराज होकर अपनी पत्नी के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी बाद में वह पत्नी को चोइथराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। लेकिन अस्पताल में जब तक महिला का इलाज शुरू होता, उसके पहले ही आरोपी पति फरार हो गया झुलसी हुई महिला को देखकर अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी

अस्पताल से सूचना मिलने के बाद चंदन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला पपीता सिंह के बयान लिए इस आधार पर पुलिस ने उसके पति अरविंद सिंह के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैआरोपी अब भी फरार है, वहीं गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज चल रहा है। चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश सिंह के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने मामले में पीड़िता का बयान ले लिया है मामले की पड़ताल कर दोषी के खिलाफ प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है फरार आरोपी की तलाश की जा रही है

पुलिस को पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को शाम उसके पति खाना खाने बैठे पति ने कहा कि आज सब्जी बेस्वाद है, इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया पीड़िता ने पति को भरोसा दिलाया कि आगे से वह उसकी पसंद का ही खाना बनाएगी साथ ही झगड़ा न करने को भी कहा, लेकिन पति लगातार विवाद करता रहा इसी दौरान गुस्से में आकर आरोपी अंदर के कमरे से केरोसिन से भरी केन उठा लाया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाती, उसके पहले ही पति ने उसके शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा दी

महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आग लगने के बाद जब वह जलने से तड़पने लगी और चिल्लाई तो पति आग बुझाने का प्रयास करने लगे आरोपी ने महिला के शरीर पर पानी डाल दिया आग बुझाने के क्रम में वह खुद भी झुलस गया खुद घायल होने के बाद अरविंद सिंह ने पत्नी को दोपहिया वाहन पर बैठाया और अस्पताल लेकर पहुंचा यहां उसने पीड़िता को भर्ती कराने के बाद अपने जले हाथों पर भी मरहम-पट्टी कराई. कुछ देर तक वह रुका रहा इसके बाद फरार हो गया

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा / EMPLOYEE NEWS

Posted: 14 Aug 2020 06:43 AM PDT

भोपाल
। कोरोना काल में प्रदेश के पौने पांच लाख अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए यह राहत भरी खबर है। अब उन्हें पदोन्नति के बाद भी सेवाकाल में समयमान वेतनमान का लाभ मिलता रहेगा। वित्त विभाग ने समयमान वेतनमान के नियमों में बदलाव कर नए नियम जारी किए हैं। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। 

एक लाख अधिकारी-कर्मचारियों को इसका तुरंत फायदा मिलेगा। समयमान वेतनमान के अब तक प्रचलित नियमों के हिसाब से यदि कर्मचारियों की पदोन्नति हो जाती थी तो उसे आगे समयमान वेतनमान में दिक्कतें थी और स्पष्टता नहीं थी कि आगे उन्हें लाभ किस हिसाब से दिया जाएगा। नए नियमों में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रमोशन के बाद समयमान वेतनमान का क्या तरीका होगा। इससे अधिकारियों को सेवाकाल में समयमान वेतनमान से हर 8 से 10 साल की सेवा के बाद हर महीने 2 हजार से लेकर 5 हजार और कर्मचारियों को एक से तीन हजार रुपए का फायदा होगा।

ऐसे समझें फायदा
25 हजार अधिकारी: यदि किसी अधिकारी को नौकरी में आने के 5 साल बाद प्रमोशन मिल जाता है तो उसे द्वितीय समयमान वेतनमान 13 साल पूरे होने पर और तीसरा 14 साल बाद यानी 27 साल की सेवा के बाद मिल जाएगा। यदि अधिकारी को 20 साल में दूसरी पदोन्नति मिलती है तो उसे तीसरा समयमान वेतनमान 30 साल की नौकरी के बाद मिलेगा।

12 हजार सब इंजीनियर : 20 और 22 साल की सेवा के बाद अस्सिटेंट इंजीनियर के पद पर प्रमोशन मिल रहा था, लेकिन इसके बाद तीसरा समयमान वेतनमान का कोई प्रावधान नहीं था। नई व्यवस्था के हिसाब से उन्हें 28 साल की सेवा में तीसरा समयमान यानी कार्यकारी अभियंता (ईई) का वेतनमान मिल जाएगा।

दो लाख से ज्यादा कर्मचारी : यदि 8 साल में कर्मचारी को पहला प्रमोशन मिलता है तो अगला द्वितीय समयमान वेतनमान 18 साल की सेवा के बाद और तीसरा 30 साल की सेवा के बाद मिल जाएगा।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जबलपुर के कोरोना वाले कमिश्नर सहित सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस, शादी से संक्रमण फैला था / JABALPUR NEWS

Posted: 14 Aug 2020 12:58 AM PDT

जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में कोरोनाकाल में हुई एक हाई प्रोफाइल शादी ने लोगों को इस गंभीर संक्रमण से ग्रसित कर दिया। इस हाई प्रोफ़ाइल शादी में शामिल 150 से ज्यादा लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया।  

जबलपुर का यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा है हाई कोर्ट (High Court) इसको लेकर सख्ती के मूड में हैहाई कोर्ट ने मामले में मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले में 25 अगस्त तक राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। जबलपुर में कोरोना संक्रमण फैलने के पीछे इस शादी को बड़ी वजह मानी जा रही है। 

जबलपुर नगर निगम व अपर आयुक्त राकेश अयाची को भी हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। 15 अगस्त तक जवाब तलब कर हाई कोर्ट ने पूछा है कि क्यों न इस मामले में न्यायिक जांच कराई जाए. बता दें कि लॉकडाउन में अपर आयुक्त राकेश अयाची की बेटी की शादी हुई थी। बाद में इस शादी में शामिल डेढ़ सौ से ज़्यादा लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए थे। माना जाता है शहर में कोरोना के ज़्यादातर मरीज इसी शादी का नतीजा हैं

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

फालेन आउट अतिथि विद्वानों की चॉइस फिलिंग तो शुरू हो गई, लेकिन... / EMPLOYEE NEWS

Posted: 14 Aug 2020 12:36 AM PDT

भोपाल
। सूबे के सरकारी कॉलेजों में विगत दो दशकों से अपनी सेवाएं देकर प्रदेश की उच्च शिक्षा के कर्णधार रहे अतिथिविद्वान एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने दिसम्बर 2019 से फालेन आउट होकर बेरोजगार हुए लगभग 1800 अतिथि विद्वानों के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ करने की कवायद शुरू की है। किंतु पेंच यह है कि जितने अतिथिविद्वान फालेन आउट करके बेरोजगार किये गए थे उन सभी की नौकरी बची रहेगी, इसमे अभी संशय है।

अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के संयोजक व महासंघ के अध्यक्ष डॉ देवराज सिंह ने कहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट निर्णय लेते हुए लगभग 450 नवीन पद स्वीकृत किये थे।किन्तु इन नवीन पदों की आज तक वित्त विभाग से स्वीकृति नही मिल पाई है।जिसके कारण किंतने पदों में चॉइस फिलिंग करवाई जाएगी,इसमें अभी संशय की स्थिति बनी हुई है।यही अतिथि विद्वानों के असंतोष का मुख्य कारण भी है।

8 माह से बेरोजगारी का दंश झेल रहे अतिथि विद्वान 450 पद की स्वीकृति दे वित्त विभाग

अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता डॉ मंसूर अली का कहना है कि दिसम्बर 19 से तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लगभग 1800 अतिथिविद्वानों को विवादों में रही सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों को नियुक्ति देकर बेरोजगार कर दिया था।किन्तु शिवराज सिंह चौहान व भाजपा संगठन के हस्तछेप के चलते अतिथि विद्वानों का मुद्दा विधानसभा के पटल में उछला था।इसी मुद्दे पर हुई कमलनाथ सरकार की किरकिरी के पश्चात कांग्रेस सरकार की प्रदेश की सत्ता से विदाई हो गई थी।अतः भाजपा सरकार का यह नैतिक दायित्व है कि बेरोजगारी का दंश झेल रहे इन अतिथि विद्वानों को पुनः नौकरी प्रदान कर नियमितीकरण की प्रक्रिया अविलंब प्रारम्भ की जाए।

अतिथि विद्वान अपने नियमितीकरण के प्रति कृतसंकल्पित

अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए अतिथि विद्वानों की हरसम्भव सहायता की एवं उनके नियमितीकरण के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरकर विधानसभा के पटल तक उनका मुद्दा उठाया था।किन्तु अब जबकि भाजपा को सत्ता में पुनः काबिज हुए अर्सा बीत चुका है।अतिथि विद्वान पुनः भाजपा से अपने नियमितीकरण की वर्षोँ पुरानी मांग को दोहराकर फालेन आउट अतिथि विद्वानों की जल्द बहाली की मांग कर रहे है।विपक्ष में रहते अतिथि विद्वानों की सबसे बड़ी हितैषी के रूप में सामने आई भाजपा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह नैतिक दायित्व है कि वो सभी फॉलेन आउट अतिथि विद्वानों को  अतिशीघ्र सेवा में वापस लें तत्पश्चात अतिथि विद्वान नियमितीकरण की मांग को अविलंब पूरा करें।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

यूपी का फरार विधायक विजय मिश्रा मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, 73 साल उम्र, 73 मामले दर्ज / NATIONAL NEWS

Posted: 14 Aug 2020 12:29 AM PDT

भोपाल
। उत्तर प्रदेश की पुलिस पार्टी का नरसंहार करके फरार हुआ विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था। आज यूपी का फरार विधायक विजय मिश्रा भी मध्य प्रदेश से पकड़ा गया। विधायक विजय मिश्र हुई उज्जैन आया था और वहां से आगर मालवा पहुंचा, जहां उसे पकड़ लिया गया। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

73 साल के विधायक पर 73 मामले दर्ज हैं

मध्य प्रदेश की आगर मालवा पुलिस के अनुसार, 73 साल विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। उनके यूपी विधायक होने की पुष्टि की जा रही है। खबर है कि भदोही एसपी की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। विजय मिश्रा ज्ञानपुर के रहने वाले हैं। उस पर 73 मामले दर्ज हैं। वह 8 अगस्त से फरार था।

विधायक ने कहा था यूपी पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती है क्योंकि मैं ब्राह्मण हूं 

विधायक विजय मिश्रा का हाल ही में एक बयान आया था। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस मेरा एनकाउंटर कराना चाहती है क्योंकि मैं ब्राह्मण हूं। बताया जा रहा है कि विधायक मिश्रा कार (यूपी-60-बीआर-6030) से उज्जैन होते हुए आगर-मालवा पहुंचा था। मार्ग में तनोड़िया थाना के पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और पूछताछ के लिए थाने लाए। विधायक के साथ तीन अन्य लोग भी हैं। थाने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

किस मामले में फरार हुए हैं विधायक विजय मिश्रा

विधायक विजय मिश्र के साथ ही उत्तर प्रदेश में मीरजापर-सोनभद्र एमएलसी रामलली मिश्र और उनके कारोबारी बेटे विष्णु मिश्र पर कृष्णमोहन तिवारी ने केस किया था। आरोप था कि विजय मिश्र, उनकी पत्नी और बेटे ने मारपीट कर संपत्ति हड़पने की कोशिश की है। तीनों के खिलाफ 8 अगस्त केस दर्ज हुआ था, जिसमें गुंडा एक्ट लगाया गया था। इसके बाद से विजय मिश्रा फरार था। वह आरोपों को गलत बता रहा है। 

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

गुना में SAF कमांडेंट की लाश कुर्सी पर बैठी मिली, कनपटी में गोली धंसी थी / GUNA MP NEWS

Posted: 14 Aug 2020 12:16 AM PDT

गुना।
मध्य प्रदेश के गुना शहर में SAF- स्पेशल आर्म्ड फोर्स (हिंदी; विशेष सशस्त्र बल) के डिप्टी कमांडेंट श्री विजय सोनी की लाश आज सुबह उन्हीं के घर में कुर्सी पर बैठी हुई मिली। उनकी कनपटी में गोली धंसी हुई है। यह गोली उन्होंने खुद मारी या फिर किसी और ने, समाचार लिखे जाने तक इसका खुलासा नहीं हुआ है परंतु यह पता चल गया है कि गोली उनकी सर्विस रिवाल्वर से चली है। 

कमांडेंट विजय सोनी 18 महीने बाद रिटायर होने वाले थे, सुसाइड नोट नहीं मिला

विजय सोनी 26 वी बटालियन गुना में पदस्थ थे। वे यहां अकेले ही शासकीय आवास में रहते थे। सुबह-सुबह उनका शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी बुला लिया था। विजय का 18 महीने बाद रिटायरमेंट होना था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अब तक परिजन के बयान भी नहीं हो पाएं हैं। ऐसे में पुलिस इसे आत्महत्या करने की आशंका जरूर जता रही है, लेकिन सभी बिंदुओं की जांच करने की बात कह रही है।

कमांडो 2 विजय सोनी की मौत सुबह 7:00 बजे के आसपास हुई

पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब 7 बजे की है। पास में ही 9 एमएम की सर्विस पिस्तौल मिली है। उनके कान के बाजू से गोली लगी है। पहली नजर में एफएसएल अधिकारी इसे खुदकुशी का मामला बता रही।

कोई पारिवारिक तनाव या जिम्मेदारी नहीं थी

लोगों ने बताया कि यहां पर विजय अकेले रहते थे। उनकी पत्नी की करीब 6 महीने पहले मौत हो चुकी है। उनके दो बच्चे बताए जाते हैं। बेटा मुंबई और बेटी बेंगलोर में रहती है। पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी एकत्रित कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भोपाल की गुलमोहर कॉलोनी में छुपा था धनराज हत्याकांड का आरोपी / BHOPAL NEWS

Posted: 13 Aug 2020 11:51 PM PDT

भोपाल
। मध्य प्रदेश के खंडवा में 20 वर्षीय युवा सब्जी कारोबारी धनराज कनाडे की हत्या के मामले में फरार आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा मंसूरी (पिता का नाम अकरम मंसूरी) भोपाल की गुलमोहर कॉलोनी में छुपा हुआ था। उसकी लोकेशन का पीछा करते हुए आई खंडवा पुलिस उसे गिरफ्तार कर के ले गई है।

खंडवा पुलिस ने बताया कि भोपाल, देवास, इटारसी व मुंबई में आरोपी की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें रवाना की थी। पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली कि आरोपी भोपाल में अपने एक रिश्तेदार के यहां दिखा है। पुलिस टीम ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। 

फिरोज मंसूरी भी सुपारी किलर है, मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से दूर 

भोपाल की गुलमोहर कॉलोनी में छुपा फिरोज मंसूरी भी एक सुपारी किलर निकला। खंडवा में लगातार दो हत्याएं हो चुकी है। अब्दुल हफीज के बाद धनराज कनाड़े का मर्डर हो गया। पुलिस ने फिरोज मंसूरी को गिरफ्तार तो कर लिया परंतु अब तक मास्टरमाइंड का पता नहीं चल पाया है।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मौसम विभाग के येलो और ऑरेंज अलर्ट का मतलब क्या होता है, आइए पढ़ते हैं / WEATHER ALERT MEANING

Posted: 14 Aug 2020 06:43 AM PDT

भारत सरकार का मौसम विभाग प्रतिदिन नियमित रूप से मौसम की भविष्यवाणी करता है। बारिश के दिनों में अक्सर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया जाता है। मौसम विभाग के अलर्ट चार कलर में होते हैं ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड। स्क्रीन का मतलब सब क्लियर है बिंदास घूमो, रेड का मतलब खतरा है घर में रहो यह तो हम भी जानते हैं परंतु येलो और ऑरेंज का मतलब क्या होता है। आइये जाने क्‍या होता है मौसम विभाग द़वारा जारी ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट का मतलब:- 

ग्रीन अलर्ट - कोई खतरा नहीं।
येलो अलर्ट - खतरे के प्रति सचेत रहें। मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है। यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है।
ऑरेंज अलर्ट - खतरे की पूरी संभावना हैं आप तैयार रहें। मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है। ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने के लिये कहा जाता है। 

रेड अलर्ट - इसका अर्थ है स्थिति खतरनाक है। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है तो विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया जाता है।

UPTET 2020 की फाइनल डेट क्या है, नोटिफिकेशन कब आएगा / UP GOVERNMENT JOB UPDATE

Posted: 13 Aug 2020 11:38 PM PDT

लखनऊ
। Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (हिंदी; उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020) की फाइनल डेट को लेकर काफी कंफ्यूजन है क्योंकि सरकार कोरोनावायरस के संक्रमण के कम होने का इंतजार कर रही है और उम्मीदवार नोटिफिकेशन का। सरकारी सूत्रों से खबर आ रही है कि यूपीटीईटी 2020 का आयोजन दिसंबर 2020 में हो सकता है। 

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद का निर्देश है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष में दो बार कराई जा सकती है। केंद्रीय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा दो बार आयोजित होती है, वहीं यूपी में टीईटी वर्ष में एक बार ही होती आ रही है। यूपीटीईटी 2019 के पेपर 8 जनवरी 2020 को हुए थे। 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 में करीब 16 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा को लेकर असमंजस रहा है। इधर, बीएड की परीक्षा होने के बाद अन्य परीक्षा संस्थाएं भी कदम आगे बढ़ाने को तत्पर हैं। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दिसंबर माह में कराने की रूपरेखा बन रही है। इसमें आवेदकों की संख्या 10 लाख से अधिक होने की उम्मीद है। 

UPTET 2020 में 10% EWS आरक्षण भी दिया जाएगा

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का कहना है कि अब तक टीईटी में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों को 10% आरक्षण नहीं मिल रहा है। इस बार यह प्रावधान शामिल करने की तैयारी है। इसके अलावा परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अन्य बदलाव भी करने की तैयारी है। ऐसे ही प्रश्न पत्र तैयार करने में भी सतर्कता बरती जाएगी, ताकि प्रश्नों के जवाब को लेकर विवाद की स्थिति न बने। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि अक्टूबर में अधिसूचना और उसके बाद से ऑनलाइन आवेदन लेने पर मंथन चल रहा है, इस पर अंतिम निर्णय शासन करेगा।

सेमेस्टर परीक्षा पर निर्णय जल्द : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन को डीएलएड व अन्य परीक्षाओं के संबंध में प्रस्ताव भेजा है।

सीटेट की तारीख का भी इंतजार : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना की वजह से नहीं हो सकी। उनकी नई तारीख घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है, बस 1 मिनट में समझिए / GK IN HINDI

Posted: 14 Aug 2020 12:46 AM PDT

भारत में शायद ही ऐसा कोई घर हो जिसमें प्लास्टिक पैकेट ना आते हो। शहरी क्षेत्रों में दूध, घी और तेल से लेकर ज्यादातर चीजें प्लास्टिक पैकेट में आती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम से कम रिफाइंड ऑयल आदि तो प्लास्टिक पैकेट में ही आते हैं। यह बताने की जरूरत नहीं कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए तो खतरनाक है ही जानवरों के लिए जानलेवा भी है। पर्यावरण के मामले में तो शायद आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते परंतु यदि आप सही तरीके से प्लास्टिक पैकेट में से दूध या तेल बाहर निकालेंगे तो कम से कम जानवरों की जान बचाई जा सकती है।

प्लास्टिक पैकेट को यदि आप इस तरह से काटेंगे कि खाली हो जाने के बाद उसके अंदर किसी भी प्रकार की सामग्री जाने की गुंजाइश बनी रहे तो निश्चित रूप से वह प्लास्टिक बैग किसी ना किसी जानवर के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। क्योंकि कचरे में पड़े हुए प्लास्टिक बैग में क्या अंदर चला जाएगा कोई नहीं जानता। और उसके अंदर गई सामग्री को भोजन समझकर जानवर ने यदि खा लिया तो उसकी मृत्यु सुनिश्चित है। 

प्लास्टिक पैकेट को कट करने का सही तरीका क्या है 

प्लास्टिक पैकेट को किनारे से कुछ इस तरीके से कट करें कि उसमें से तरल पदार्थ बाहर निकल आए परंतु जब आप उसे डस्टबिन में डाल दें तो उसके अंदर किसी भी दूसरी सामग्री के जाने की गुंजाइश कम से कम हो। यदि आप किनारे से कट लगाएंगे तो यह आसानी से हो पाएगा और बहुत सारे जानवर आपके प्लास्टिक पैकेट के कारण मरने से बच जाएंगे। थोड़ा कैलकुलेट कीजिए 1 महीने में आप कितने प्लास्टिक पैकेट कट करते हैं, यदि उसका 2% भी जानवरों के लिए जानलेवा हो गया तो क्या आप अपने आप को माफ कर पाएंगे। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

Post Bottom Ad

Pages