प्राइमरी का मास्टर ● इन - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 15, 2020

प्राइमरी का मास्टर ● इन

प्राइमरी का मास्टर ● इन


सात माह बाद डायट व अन्य संस्थाओं में वर्षों से कार्यरत राजकीय माध्यमिक प्रवक्ताओं की हुई वापसी

Posted: 14 Aug 2020 05:59 PM PDT

सात माह बाद डायट व अन्य संस्थाओं में वर्षों से कार्यरत राजकीय माध्यमिक प्रवक्ताओं की हुई वापसी

 
प्रयागराज : सात माह के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों के लिए चयनित प्रवक्ता मूल पदों पर भेज दिए गए हैं। वर्षो से ये दूसरे संस्थानों से संबद्ध रहे हैं, उन्हें मूल पदों पर वापस जाने के निर्देश थे। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अंजना गोयल ने 96 प्रवक्ताओं को मूल पदों पर जाने का आदेश कर दिया है। वेबसाइट से प्रवक्ता पत्र की प्रति लेकर संबंधित कालेजों में कार्यभार ग्रहण करके शिक्षा निदेशालय को अवगत कराएं। 



प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में नियुक्त प्रवक्ताओं को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उप्र (एससीईआरटी) व उसके नियंत्रण वाले जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और अन्य संस्थानों में संबद्ध किया गया था। क्योंकि उप्र लोकसेवा आयोग में डायट प्रवक्ताओं का चयन लंबित था। आयोग ने डायट प्रवक्ताओं का चयन तेज किया तो उनके मूल पदों पर भेजने का आदेश हुआ।


शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने तीन जनवरी को शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय को पत्र भेजकर प्रवक्ताओं को वापस भेजने को कहा था। आठ जनवरी को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा. महेंद्र देव ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को आदेश दिया कि उप्र अधीनस्थ शैक्षणिक सेवा प्रवक्ता संवर्ग महिला व पुरुष शाखा के प्रवक्ताओं को एससीईआरटी व उसके नियंत्रण वाली इकाइयों से उनके मूल पदों (राजकीय इंटर व बालिका इंटर कालेजों) में पदस्थापित करना है। सभी मंडलों में कार्यरत ऐसे प्रवक्ताओं की सूची 10 जनवरी तक मांगी गई थी।


प्रवक्ताओं को मूल पद पर भेजने का मामला शिक्षा निदेशालय में लटका रहा। असल में, एडी माध्यमिक ने मंडलों से सूची तलब की लेकिन, मूल पद पर भेजने का जिम्मा एडी राजकीय का था। एडी राजकीय ने अब इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इनमें पुरुष वर्ग के 26 व महिला वर्ग की 70 प्रवक्ता विभिन्न जिलों की डायट, मनोविज्ञानशाला आदि में तैनात रही हैं, उन्हें मूल पदों पर भेजने का आदेश निर्गत किया गया है। प्रवक्ता अब सोमवार से संबंधित कालेजों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

हाथरस : कोरोना काल में ट्रांसफर पर रोक के बावजूद 55 शिक्षकों का एक साल पुराना समायोजन आदेश लागू कराने की तैयारी, अनुपालन न होने पर वेतन रोकने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी, आदेश देखें

Posted: 14 Aug 2020 05:49 PM PDT

हाथरस : कोरोना काल में ट्रांसफर पर रोक के बावजूद 55 शिक्षकों का एक साल पुराना समायोजन आदेश लागू कराने की तैयारी, अनुपालन न होने पर वेतन रोकने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी, आदेश देखें








11वीं कक्षा में रिक्त स्थानों के सापेक्ष जवाहर नवोदय विद्यालयों में 2020-21 में प्रवेश हेतु विज्ञप्ति जारी, देखें विवरण

Posted: 14 Aug 2020 05:33 PM PDT

11वीं कक्षा में रिक्त स्थानों के सापेक्ष जवाहर नवोदय विद्यालयों में 2020-21 में प्रवेश हेतु विज्ञप्ति जारी, देखें विवरण







यूपी में प्राइवेट स्कूलों की फीस वसूली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, हुई खारिज

Posted: 14 Aug 2020 04:18 PM PDT

यूपी में प्राइवेट स्कूलों की फीस वसूली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, हुई खारिज।


नई दिल्ली : यूपी के निजी स्कूलों द्वारा मासिक फीस वसूली नहीं करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई से इनकार कर दिया। हालांकि, शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ताओं को इजाजत दी है कि वह इस मामले में फिर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं।




शुक्रवार को जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने मामले की सुनवाई की।

यूपी के निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदेश सरकार को शासनादेश जारी करने के लिए याचिका दायर की गई थी। इसमें कहा गया था कि कोरोना काल में निजी स्कूल मासिक फीस वसूली नहीं करें। लेकिन, याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। याचिका पैरेंट्स एसोसिएशन ने दायर की थी।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

यूपी बोर्ड : त्रुटिपूर्ण अंकपत्र नहीं देंगे प्रधानाचार्य, सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर दिया निर्देश

Posted: 14 Aug 2020 04:10 PM PDT

यूपी बोर्ड : त्रुटिपूर्ण अंकपत्र नहीं देंगे प्रधानाचार्य।

प्रयागराज : यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को त्रुटिपूर्ण अंकपत्र सह प्रमाणपत्र नहीं दिए जाएंगे।




सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा है कि प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दें कि अंकपत्र सह प्रमाणपत्र जारी करने से पहले स्कूल में उपलब्ध अभिलेखों से विवरणों की जांच कर लें। छात्र-छात्रा, माता-पिता का नाम हिन्दी व अंग्रेजी में सही छपा है, हाईस्कूल की जन्मतिथि, विषय, स्कूल का नाम सही है, प्रविष्टियां धूमिल नहीं है और छात्र-छात्रा का फोटो सही है।


यदि इनमें से कोई विवरण सही नहीं है तो अंकपत्र सह प्रमाणपत्र न देकर उसमें वांछित संशोधन के संबंध में अपनी संस्तुति के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को प्राथमिकता के आधार पर भेज दें ताकि तत्काल आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सके। निर्देश का पालन नहीं करने पर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति सक्षम प्राधिकारी से की जाएगी।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हाथरस : सहायक/शिक्षामित्र/अनुदेशक को आवश्यकतानुसार विद्यालय बुलाने पर प्र0अ0 लेंगे निर्णय, विभागीय कार्य पूर्ण न होने व विद्यालय खुलने पर प्र0अ0 का होगा निलम्बन, आदेश देखें

Posted: 14 Aug 2020 06:54 AM PDT

हाथरस : सहायक/शिक्षामित्र/अनुदेशक को आवश्यकतानुसार विद्यालय बुलाने पर प्र0अ0 लेंगे निर्णय, विभागीय कार्य पूर्ण न होने व विद्यालय खुलने पर प्र0अ0 का होगा निलम्बन, आदेश देखें

हाथरस : स्वन्त्रता दिवस समारोह 2020 के सम्बन्ध में बीएसए का आदेश जारी

Posted: 14 Aug 2020 06:28 AM PDT

हाथरस : स्वन्त्रता दिवस समारोह 2020 के सम्बन्ध में बीएसए का आदेश जारी


फतेहपुर : 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में डीएम ने जारी किया आदेश, देखें कार्यक्रम विवरण

Posted: 14 Aug 2020 05:04 PM PDT

फतेहपुर : 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में डीएम ने जारी किया आदेश, देखें कार्यक्रम विवरण।






















 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

बुलंदशहर में वायरल मारपीट की घटना पर बेसिक शिक्षा मंत्री का कड़ा रुख, घटना में शामिल BEO व शिक्षक को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच कराने का दिया निर्देश

Posted: 14 Aug 2020 05:40 PM PDT

बुलंदशहर में वायरल मारपीट की घटना पर बेसिक शिक्षा मंत्री का कड़ा रुख, घटना में शामिल BEO व शिक्षक को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच कराने का दिया निर्देश। 


नया अपडेट 👇

लखनऊ। बुलंदशहर के सिकंदरा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, थपरावली के व्यायाम शिक्षक पंकज यादव को आपस में मारपीट के मामले में निलंबित कर दिया गया है।

शुक्रवार को न्यूज चैनल और सोशल मीडिया पर मारपीट की ख़बरें चली थीं। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने इसका संज्ञान लेते हुए दोनों को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।



हफ्ते भर बाद पुराना वीडियो हुआ वायरल जिसमे 👇
BEO साहब के बिगड़े बोल, प्राइमरी का मास्टर से बोले रहो औकात में, आपत्ति जताने पर की हाथापाई, हो रहा वीडियो वायरल




दिनांक 11 अगस्त
सीसीटीवी फुटेज के बाद बीएसए साहब हुए बैकफुट 👇 
दर्ज एफआईआर को पुंजित करने का पत्र 


दिनांक 13 अगस्त
शिक्षक के पत्र के जरिये सीसीटीसी फुटेज को संज्ञान में लेने की मांग 👇

■ दिनांक : 7 अगस्त
घटना बाद कई बीईओ की शिकायत पर तुरन्त केवल शिक्षक को किया निलंबित 👇 

Post Bottom Ad

Pages