आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़ : सीएम ने पीड़ित परिवारों को 05-05 लाख की सहायता की घोषणा की
- आजमगढ़ : नए संक्रमित लोगों में शहर के 28, अतरौलिया बाजार के 13
- आजमगढ़ : तरवां में ग्राम प्रधान की हत्या, लोगों ने तोड़फोड़ व आगजनी किया
- आजमगढ़:बदमाशों ने असलहा लगा कर दिनदहाड़े बैंक मित्र से 1.70 लाख लूटा
- आजमगढ़: 76 और मिले कोरोना संक्रमित, 2059 हुई कुल संख्या
- झण्डारोहण में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने को गोले बनाये - डीएम
- आजमगढ़ : 13 अगस्त की रिपोर्ट पर 28 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए
- खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने दिए निर्देश
| आजमगढ़ : सीएम ने पीड़ित परिवारों को 05-05 लाख की सहायता की घोषणा की Posted: 14 Aug 2020 10:28 PM PDT मुख्यमंत्री ने तरवां थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज को निलम्बित कर अपराधियों पर गैंग्स्टर एक्ट लगा सम्पत्ति जब्त करने के निर्देश दिएआजमगढ़.: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के तरवां में ग्राम प्रधान की हत्या और इसी दौरान हुई दुर्घटना में एक बच्चे की मृत्यु का संज्ञान लिया है । उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है। सीएम ने अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट (SC/ST Act) के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि पीड़ितों के परिजनों को दिए जाने की घोषणा की है. उन्होंने सम्बन्धित थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपराधियों के विरुद्ध गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति जब्त करने और एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इस तरह की घटना के लिए जिले के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है । तरवां थाना क्षेत्र के बांस गांव के ग्राम प्रधान की शुक्रवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके |
| आजमगढ़ : नए संक्रमित लोगों में शहर के 28, अतरौलिया बाजार के 13 Posted: 14 Aug 2020 08:54 PM PDT यूबीआई ठेकमा के दो उप शाखा प्रबंधक सहित छह कर्मचारी संक्रमित पाए गएआजमगढ़ : जिले में शुक्रवार को फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ। 75 और नए मरीजों के मिलने पर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 979 हो गई। नए मरीजों में सर्वाधिक अतरौलिया बाजार के 13 लोग शामिल हैं। इसके अलावा शहर में 28 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि यूबीआई ठेकमा के दो उप शाखा प्रबंधक सहित छह कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार पार कर 2059 हो गई। अब तक 1046 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। |
| आजमगढ़ : तरवां में ग्राम प्रधान की हत्या, लोगों ने तोड़फोड़ व आगजनी किया Posted: 14 Aug 2020 07:46 AM PDT तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव में प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम की हत्या हो गईआक्रोशित लोगों वाहन में आग लगाने के साथ ही पुलिस चौकी पर हमला बोलाआजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बांसगांव में ग्राम प्रधान बांसगांव सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम पुत्र सुखराम को गोली मारकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दिया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम कर तोड़फोड़ की और पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया । आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ के साथ ही वाहन में आगजनी भी की है ।मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की छानबीन कर रही है। |
| आजमगढ़:बदमाशों ने असलहा लगा कर दिनदहाड़े बैंक मित्र से 1.70 लाख लूटा Posted: 14 Aug 2020 07:19 AM PDT अतरौलिया थाना क्षेत्र में हुई घटना, एसपी भी मौके पर पंहुचेआजमगढ़ ; शुक्रवार की दोपहर बैक से रुपया लेकर जा रहे बैंक मित्र से बाइक सवार दो बदमाशों ने 1.70 लाख रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। घटना के बाद अतरैठ की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच की। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी। |
| आजमगढ़: 76 और मिले कोरोना संक्रमित, 2059 हुई कुल संख्या Posted: 14 Aug 2020 07:30 AM PDT अब तक 34 की हुई मौत , 979 वर्तमान में एक्टिव मरीजआजमगढ़ 14 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , शुक्रवार को फिर से काफी लोग संक्रमित मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पिछले 24 घंटो में प्रेषित सैम्पल्स में से 76 व्यक्तियों की जाॅच |
| झण्डारोहण में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने को गोले बनाये - डीएम Posted: 14 Aug 2020 05:04 AM PDT कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रमों को आयोजित किया जाये - राजेश कुमार, डीएमआजमगढ़ 14 अगस्त-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 74वां स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए परम्परागत रूप से सादगी, हर्षाेल्लास एवं आकर्षक ढ़ंग से मनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त 2020 को प्रातः 9ः00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन |
| आजमगढ़ : 13 अगस्त की रिपोर्ट पर 28 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए Posted: 14 Aug 2020 03:48 AM PDT शहर के कई इलाकों में चिन्हित किये गए हॉटस्पॉट |
| खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने दिए निर्देश Posted: 14 Aug 2020 03:29 AM PDT 16 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए 48 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 23000 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा -डीएम |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |









