तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 14, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


कमिश्नर आवास के सामने रोड पर एक्सीडेंट में गाय की मौत

Posted: 14 Aug 2020 02:54 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

कमिश्नर आवास के सामने रोड पर एक्सीडेंट में गाय की मौत


गोंडा। जिला से जहां पर उत्तर प्रदेश योगी भाजपा सरकार ने रोड पर घूम रहे अन्ना पशुओं को गौशाला में भेजने की बात कही थी और नगर पालिका परिषद की जिम्मेदारी तय वहीं गोंडा में गोंडा शहर के चौतरफा सभी रोड पर रात में काफी संख्या में रोड पर अवारा  पशु बैठे रहते हैं रोड एक्सीडेंट की ज्यादा संभावना रहती है या तो पशु मर जाते हैं या गाड़ी चलाने वाले दुर्घटना  में घायल हो कर असमय  मृत हो जाती है। 

ताजा मामला गोंडा शहर का है जहां लखनऊ हाईवे मार्ग कमिश्नर आवास के सामने रोड पर एक गाय को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई वहीं पड़ी हुई है नगर पालिका परिषद गोंडा के ईओ विकास सेन की बड़ी लापरवाही सामने आई जहां एक और डीएम डॉ नितिन बंसल ने बैठक करके निर्देश दिया था कि रोड पर घूम रहे अवारा  पशुओं को  गौशाला में भेजा जाए।दूसरी ओर ऐसे  लोगों पर  जो दूध निकाल  गाय जानवर को छोड़ देते उन पर मुकदमा दर्ज कराया जाए । ऐसा गोंडा में दिखाई नहीं दे रहा है । आए दिन रोड पर  अवारा  पशु घूम रहे हैं।  कमिश्नर आवास के सामने रोड पर पशु बैठे रहते हैं जिसके चलते  एक गाय रोड पर बैठी थी रात में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।अभी नगर पालिका के कर्मचारी उस मरी पड़ी गाय को उठाने ले जाने के लिए जहमत नहीं उठाई जब तेजतर्रार कमिश्नर एस0बी0एस0रंगराव का डर भय नहीं है और नजर अंदाज कर रहे हैं। ईओ व,सपा के नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद लोगों ने कई बार शिकायतें की  जब नोडल अधिकारी या मंत्री का दौरा रहता है तो कर्मचारी लगाकर  रोड से खेद कर भगा दिया जाता है।मंडला आयुक्त का असर बेअसर घूम रहे अवारा पशुओं से सड़क पर चलने वाले लोगों का जान खतरे में। 

एक ही समुदाय के दो जातियों में हुई मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा,सूत्रो की माने तो एक पुलिस अधिकारी ही आग मे घी डालने मे लगा है

Posted: 14 Aug 2020 02:52 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

एक ही समुदाय के दो जातियों में हुई मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा,सूत्रो की माने तो एक पुलिस अधिकारी ही आग मे घी डालने मे लगा है


करनैलगंज(गोंडा)।  एक ही समुदाय के दो जातियों में हुई मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग संगठनों द्वारा अलग-अलग पक्षों के समर्थन में कार्रवाई की मांग की जा रही है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम गोनवा के मजरा सूबेदार पुरवा में बीते रविवार को दो अलग-अलग जातीय लोगों के बीच हुई मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। मारपीट में घायल एक महिला की हालत नाजुक नाजुक बनी हुई है।

उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो पक्षों में तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है। पीड़ित महिला के परिजनों ने घर के बाहर घर बिकाऊ होने का बैनर लगा कर गांव को छोड़ने की बात कही है। वहीं दोनों पक्षों की तरफ से आधा दर्जन संगठन समर्थन में आ गए हैं। महिला के पक्ष में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट भी मैदान में आ गया है। ग्राम गोनवा के मजरा सूबेदार पुरवा में मारपीट के बाद मौके पर जांच करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल सहित कई अधिकारियों ने जांच की।

जनपद गोंडा में कोरोना से पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत

Posted: 13 Aug 2020 05:44 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

जनपद गोंडा में कोरोना से पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत

 वहीं दूसरी तरफ बाजार को हॉटस्पॉट कराने पहुंचे SDM मनकापुर बिना मास्क के गुटखा खाते हुए कैमरे में हुए कैद



छपिया।क्षेत्र के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। क्षेत्र के हथियागढ़ बाजार के एक व्यक्ति की तबियत खराब थी। इलाज के लिए गोंडा प्राईवेट हास्पिटल ले जाया गया। कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया। उस व्यक्ति की मौत हो गई।  एस डी एम हीरा लाल थाना प्रभारी  संजय कुमार तोमर ने मौके पर पहुंच कर इलाके को हाट स्पाट बनवाया। सम्पर्क में आये पांच लोगों को कोरेनटाइन किया है। एस डी एम ने बताया कि उक्त व्यक्ति को सांस लेने में पहले सेही तकलीफ थी।शव को प्रशासन ने हथियागढ़ में एक पोखरे के निकट अंतिम संस्कार प्रोटोकोल के तहत कराया गया। एस डी एम ने बताया कि हाट स्पाट इलाके में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए टीम का गठन किया गया है। हाट स्पाट क्षेत्र के सभी लोगों की जांच कराई जायेगी।

जयप्रकाश निषाद ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन सांसद रवि किशन ने दी बधाई

Posted: 13 Aug 2020 05:27 PM PDT

कृपा शंकर चौधरी

 जयप्रकाश निषाद ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन सांसद रवि किशन ने दी बधाई

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राज्यसभा पद के उम्मीदवार  जयप्रकाश निषाद ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री और अन्य लोगों की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसको लेकर गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को एक सशक्त उम्मीदवार मिला है जो कि राज्यसभा की गरिमा को पूरी तरह से निर्वहन करने योग्य हैं ,
 आज उन्होंने भाजपा राज्यसभा उम्मीदवार के पद पर नामांकन दाखिल किया है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ  डिप्टी सीएम और अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे सांसद रवि किशन ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश प्रभारी का कानपुर देहात दौरा

Posted: 13 Aug 2020 05:07 PM PDT

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश प्रभारी का कानपुर देहात दौरा

कानपुर देहात।  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र मिश्रा का कानपुर देहात के रूरा आगमन हुआ । उन्होंने करोना संक्रमण काल में व्यापारी बंधुओ की व्यापार कि स्थति के बारे में जानकारी के अलावा संघठन के कार्यों के बारे में चर्चा की बैठक में प्रदेश प्रभारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री से हफ़्ते में 6 दिन बाजार खोलने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष जी द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है करोना संक्रमण काल में  व्यापारी बंधुओ द्वारा हर तरह से साशन प्रशाशन का सहयोग किया गया जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र है बैठक में सभी व्यापारी पदाधिकारियों ने कम से कम पाच दिन दुकान खोलने कि अनुमति के लिए प्रदेश प्रभारी से वार्ता की है बैठक में व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता मोनू वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश शुक्ला , श्याम जी वैश्य, अनूप ओमर अविनाश ओमर, नगर अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा महामंत्री संतोष गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश दीक्षित , कपिल मिश्रा उपाध्क्षय नीरज शुक्ला मीडिया प्रभारी अशोक चौहान,अरविन्द शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

जिला कारागार में आयोजित हुई विधिक साक्षरता शिविर, दी गयी जानकारी

Posted: 13 Aug 2020 05:04 PM PDT

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

जिला कारागार में आयोजित हुई विधिक साक्षरता शिविर, दी गयी जानकारी
 
कानपुर देहात।माननीय जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के निर्देशन में  जिला कारागार कानपुर देहात में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात साक्षी गर्ग द्वारा की गई। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव साक्षी गर्ग ने अपने संबोधन में उपस्थित बंदियों को कोरोना वायरस के बारे में बताया और उससे बचने का उपाये भी बताये  एवं उसके लक्षण व उससे सुरक्षा के उपाय भी सचिव द्वारा बताया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस कई प्रकार के विषाणु का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है बंदियों को इसके लक्षण भी बताएं गए जैसे बुखार आना, खासी आना, जुखाम आदि बंदियों को यह भी बताया गया कि वह मार्क्स का प्रयोग करें एवं दूरी बनाकर कार्य करें,  कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन से बार-बार हाथ धोएं एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें। यह भी बताया जो बंदी गरीब एवं असहाय हैं और अपने लिए अधिवक्ता नहीं कर सकते हैं उनको पैरवी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की व्यवस्था है इसके लिए व जेल में स्थापित विधिक सहायता प्रकोष्ठ के अधिवक्ता वह जेल अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को अपना प्रार्थना पत्र दे सकते हैं वहां से सरकारी खर्चे पर उसके लिए अधिवक्ता नामित कर दिया जाएगा इसके अलावा किसी बंदी को सजा हो चुकी है और वह माननीय उच्च न्यायालय में पैरवी के लिए अधिवक्ता चाहता है तो उससे भी माननीय उच्च न्यायालय से निशुल्क अधिवक्ता दिया जा सकता है उन्होंने यह भी बताया कि जो अभियुक्त छोटे-छोटे मामलों में जेल में निरुद्ध हैं और वह अपना जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर कराना चाहते हैं तो वह जेल अधीक्षक के माध्यम से या स्वयं संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन में उपस्थित कारापाल कुश कुमार सिंह, उप जेलर राजेश कुमार राय, कुंवर रणविजय सिंह एवं जेल में निरूद्ध पुरुष, महिला एवं किशोर बंदी आदि उपस्थित रहे।

स्वामीनारायण मंदिर में सादगी के साथ मनाई गई जन्माष्टमी

Posted: 13 Aug 2020 05:00 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

स्वामीनारायण मंदिर में सादगी के साथ मनाई गई जन्माष्टमी

छपिया।भगवान् घनश्याम महराज की जन्म स्थली स्वामिनारयण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी सादगी के साथ मनाया गया।रात को 12बजते ही नंद के आनंद भयों जय कन्हैया लाल की के जयघोष किया गया। मंदिर के महंत स्वामी देव प्रकाश स्वामी, गुरु जगत प्रकाश स्वामी, कोठरी विष्णु स्वामी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया।मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। भगवान् की झांकी चांदी की पालकी पर सजायी गयी। स्वर्ण मुकुट से दिव्य श्रृंगार किया।महंत स्वामी और गुरु स्वामी ने आरती की। उन्होंने कहा कि भगवान् कृष्ण योगीराज व अनेक कलाओं के स्वामी थे।  जब जब धरती पर अत्याचार बढता है तो अपने भक्तों की रक्षा के लिए भगवान् को धरा पर औतार लेना पड़ता है। प्रसाद बांटा गया। गुरु स्वामी जगत प्रकाश स्वामी , मंहत स्वामी देव प्रकाश स्वामी , कोठारी  विष्णु स्वामी, भानू स्वामी,ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, भक्ति स्वामी, सागर भगत, जीतू भगत, जनमंगल भगत, घनश्याम भगत, निमेश भाई, सवजी भाई, सुधांशु  बसंत, जंक्शन तिवारी, देवानंद, रहे। थाने में दैहिक दूरी को घ्यान में रखकर एस ओ संजय कुमार तोमर के आगुवाई में सहभोज का आयोजन किया गया।  अरूण कुमार राय राजकुमार सिंह जितेन्द्र पाण्डेय भूपेश मिश्रा संजय सिंह रहे।

कथित राष्ट्रवादयों का महामंत्र डिवाइड एंड रूल भाजपा का चाल चरित्र चेहरा है-OMPRAKASH RAJBHAR

Posted: 13 Aug 2020 06:59 AM PDT

 


कौन सा देश की आजादी के 7 दशकों के बाद बहुत कुछ बदल गया लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो वह है गरीब का भाग्य सब के भाग्य को बदलने के लिए संविधान ने एक ही मंत्र दिया वह है लोकतंत्र की शक्ति लेकिन दुर्भाग्यवश यह मंत्र भी दांवपेच में निपुण मजे मजे आए मुट्ठी भर लोगों के इशारों का मोहताज होकर रह गया जब जब इस मंत्र को किसी दूसरे ने सिद्ध करके अपना भाग्य बदलना चाहा तब उसे ऊंची राजनीति का शिकार इन्हीं मुट्ठी भर लोगों ने बना दिया यह मुट्ठी भर वही लोग हैं जो आज कथित राष्ट्रवादी होने का तकमान लिए घूम रहे हैं जबकि वास्तविकता इससे एकदम परे है लेकिन मीडिया की गलती कहें या जानबूझ कर किया गया प्रायोजित प्रोपेगेंडा? जिसकी वजह से अंग्रेजो के दलाल अंग्रेजों की वकालत करने वाले आज राष्ट्रवादी होने का गौरव हासिल करने में सफल हुए हैं लेकिन इतिहास पोयम फॉर दोहराता अंग्रेज तो चले गए लेकिन 200 वर्षों तक जिस मंत्र के सहारे उन्होंने भारत पर राज किया वह हम अंग्रेजों ने अपने वफादार कथित राष्ट्रवादी यों को दे रहे सत्ता की मलाई काटने वाले इन्हीं मुट्ठी भर लोगों ने हमेशा गरीबों मजदूरों और पिछड़ों दलित समाज को सिर्फ सत्ता सुख का साधन बढ़ने पर मजबूर कर दिया आजादी के 7 दशकों बाद गरीब और पिछड़ा समाज आज की गुलामी की जिंदगी जी रहा है और सिर्फ वोट बैंक बना कर रखा गया,

जब-जब इन गरीब एवं पिछड़े वर्गों ने अपने हक के लिए लड़ने और अधिकार के प्रति जागरूक होने का कार्य किया है तब तब उन्हें ऊंची राजनीति का शिकार बनाकर डिवाइड एंड रूल मंत्र द्वारा भस्म कर दिया गया है फल स्वरुप आजादी से लेकर आज तक करीब सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल होता चला आ रहा है भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरीब और पिछड़े समाज के साथ लगातार किए जाने वाला छल इनके डिवाइड एंड रूल के प्रत्यक्ष कहानी बयां करता है आइए एक नजर डालते हैं इनके कारनामे पर छोटी-छोटी पार्टियों का स्थित अपने हक अधिकार एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए किए गए अथक परिश्रम और आंदोलन के बदौलत होता है बीजेपी को सबसे पहले पटेल समाज के वोट की जरूरत पड़ी इसके लिए पटेल समाज मौलिक आजादी एवं अधिकार की लड़ाई के बल पर खड़ी पार्टी अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी को बीजेपी ने साम दाम दंड की नीति के तरह समझौता के लिए राजी कर लिया चुनाव में जब पटेल समाज का भरपूर वोट बीजेपी को मिला तब अनुप्रिया पटेल के विवादों को दरकिनार करके मिर्जापुर जिले के ही रामा शंकर पटेल को  योगी सरकार में मंत्री बना दिया गया भाजपा ने अपने नेता स्वतंत्र पटेल  की जगह तुरुप का पत्ता बना कर पटेल समाज को तोड़ना शुरू कर दिया,


चुनाव में जब पटेल समाज का भरपूर वोट बीजेपी को मिल गया तब अनुप्रिया पटेल से किए वादे को दरकिनार करके भाजपा ने अपने नेता स्वतंत्र पटेल का अनुप्रिया की जगह तुरुप का पत्ता बनाकर पटेल समाज को तोड़ने का काम करके अपना दल के मुख्य आंदोलन पर पानी फेर दिया फिर बीजेपी को राजगढ़ समाज के वोट की जरूरत पड़ी तो उन्होंने राजभर समाज के बड़े नेता और व्यवस्था परिवर्तन के महानायक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर से समझौता के लिए राजी किया और राजभर समाज के लिए प्रमुख मांगों को जैसे सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने के लिए 2017 चुनाव में भरपूर वोट प्राप्त किया जब काम निकल गया तब भाजपा ने यहां भी उसी मंत्र का प्रयोग करके पार्टी को तोड़कर उसे मूल आंदोलन से ध्यान भटकाने का कुछ चक्कर रचना शुरू कर दिया और तू रुक के पत्तों की जगह सकलदीप राजभर और अनिल राजभर को अपने आगे करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास करण किया यहां उसके दोनों शुरू के पत्तों से लाभ नहीं मिल पाया लेकिन पार्टी तोड़ने की उनकी योजना फलीभूत नहीं हो पाई निषाद पार्टी के साथ को राज्यसभा के लिए नामांकन करने की तैयारी करो शुरू कर दिया है दुर्भाग्य है कि बीजेपी के इस मंसूबे खोलो समझ नहीं पाते हैं देख नहीं पाते हैं या अंधभक्ति का चश्मा देखने ही नहीं देता समय आ गया है पिछड़े दलित गलतियों से सबक लेकर अगर गरीब दलित पिछड़ा मजदूर सावधान नहीं हुआ तो हमारी आने वाली नस्लें भी सिर्फ सत्ता का साधन मात्र रह जाएंगी इसलिए हमें स्वयं जागृत होकर वंचितों को जगाना है और लोकतंत्र के हथियार पर कब्जा जमाना अपने हिस्से का सब संवैधानिक अधिकार अपने नसों को दिलाना है जिसे आजादी से अब तक चंद मुट्ठी भर लोगों ने हमें लेने नहीं दिया जागो और जगाओ भाजपा को भगाओ वंचितों की सरकार बनाओ अपनों को उनका अधिकार दिलाओ। इस मौके पर पीयूष मिश्र, सतीश कुमार भारद्वाज, मुन्ना  राजभर,आदि लोग उपस्थित रहे।

रीवा , सतना की मुख्य खबरें

Posted: 13 Aug 2020 05:12 PM PDT

प्रेन्स त्रिपाठी मध्यप्रदेश

रीवा से बड़ी खबर
भारी बारिश के चलते जिले के बकिया बराज बांध के एक साथ खोले गए 14 गेट

त्योंथर की टमस नदी और बेलन नदी उफान पर, प्रशासन ने जारी किये अलर्ट, नदी के किनारे बसे गाँवों के लोगो को सरपंच सचिव द्वारा नदी में न जाने की दी रही समझाइड

सतना मैहर से बडी़ खबर 
नेशनल हाइवे नम्बर 30 ग्राम पौड़ी के पास टवेरा ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर , 2 लोग गंभीर रूप से घायल , 100 डायल मौके पर आरक्षक संतोष राय द्वारा घायलों को पहुचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैहर

रीवा से बडी़ खबर
 निराला नगर में कोरोना पॉजिटिव जहां पर पाए गए हैं उस पूरे एरिया को सेंट्राइस किया गया सुबह निगम के कर्मचारियों द्वारा एवं फिर नगर निगम के सैनिटाइजर मशीन के द्वारा पूरे एरिया में sanitize किया गया उस घर को पूरा लॉक कर दिया गया है आप सब सतर्क रहें सुरक्षित रहें घर पर रहें सावधान रहें मास्क का उपयोग करें हाथ धोते रहे लापरवाही महंगी पड़ सकती

सतना- धवरी से बड़ी खबर

 बारिश की वजह से पूरा धवरी जलमग्न हो गया

जिस दौरान अफरा तफरी मच गई, सड़क पानी से डूब गयी काफी नुकसान की भी आसंका जताई जा रही हैं, 
जिससे नगर प्रसासन कि आज पोल खुलने से कई सवाल खडे हो गए हैं..कि क्या नगरीय प्रशासन सिर्फ हवा हवाई मे स्वच्छता अभियान चलाया करता है, या फिर कुछ जमीन पर भी काम किया जाता है..? सवाल अनेक हैं पर जबाब नहीं।

Post Bottom Ad

Pages