सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 14, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


पिछड़ा वर्ग महासभा ने आईएएस टॉपर प्रतिभा वर्मा को किया सम्मानित

Posted: 14 Aug 2020 11:39 AM PDT

सुलतानपुर।आईएएस टॉपर प्रतिभा वर्मा को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है इसी क्रम में आज दोपहर पिछड़ा वर्ग महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गायत्री प्रसाद प्रजापति के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे उनके पुत्र अनुराग प्रजापति ने प्रतिभा वर्मा व उनके माता पिता को मां सरस्वती की चांदी की बनी प्रतिमा व अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला अध्यक्ष जंग बहादुर वर्मा माता प्रसाद प्रजापति श्री नाथ वर्मा, शिवप्रसाद भार्गव रामरतन चौरसिया श्री नाथ वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद हारुन समेत बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे। संरक्षक माता प्रसाद प्रजापति ने बताया कि वर्ष 2008 में हमारे संगठन ने हाई स्कूल की टॉपर रही प्रतिभा वर्मा को सम्मानित किया था हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारी इसी बेटी ने देश की सर्वोच्च परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की वर्ष 2019 की प्रतियोगिता में देश में तीसरा व महिलाओं में प्रथम स्थान अर्जित कर घोषित कर दिया है कि पिछड़े वर्ग में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जिला अध्यक्ष जंग बहादुर वर्मा व माता प्रसाद प्रजापति ने एक स्वर में कहा कि आईएएस टॉपर प्रतिभा वर्मा ने संपूर्ण जनपद सुल्तानपुर को बड़ा तोहफा देने का कार्य किया है, इससे अब दबे कुचले पिछड़े व दलित समाज की बच्चियों को हौसला मिलेगा।

33 नये मिले कोरोना मरीज

Posted: 14 Aug 2020 11:32 AM PDT

सुलतानपुर।जनपद मे 33 नये मिले कोरोना मरीज।  एंटीजन किट टेस्ट से 32 और ट्रूनेट टेस्ट से 1 लोगों में कोरोना की हुई पुष्टि। जनपद में अब तक 1485 लोग हो चुके हैं संक्रमित। जिसमें से 856 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं अब तक 25 लोगों की कोरोना से हो चुकी है मौत। शेष मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर में हो रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने की पुष्टि।

प्रदेश में 50,426 कोरोना के एक्टिव मामले

Posted: 14 Aug 2020 07:08 AM PDT


लखनऊ । अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 96,106 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 35 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 35,98,210 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि कुल टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश तमिलनाडु को पीछे छोड़ते हुए देश में प्रथम स्थान पर आ गया है। प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता में उत्तर प्रदेश पहले से ही देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 4,600 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50,426 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 23,961 मरीज होम आइसोलेशन, 1113 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 186 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 46,096 लोग होम आइसोलेशन में भेजे गये है जिसमें से 22,135 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूरी करते हुए पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 92,526 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2605 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2492 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 113 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,46,243 सर्विलांस टीम द्वारा 1,72,34,446 घरों के 8,67,39,334 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20-40 आयुवर्ग के लोगों में कोरोना का संक्रमण दर 49.34 प्रतिशत जबकि 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में यह प्रतिशत 8.34





सबसे अधिक कोरोना टेस्टिंग करने वाला राज्य बना यूपी

Posted: 14 Aug 2020 05:56 AM PDT


लखनऊ। देश में उत्तर प्रदेश सबसे अधिक कोरोना टेस्टिंग करने वाला राज्य बन गया है। इस बात की जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन टेस्ट करने के मामले में अन्य राज्यों से काफी दिनों से आगे चल रहे थे, लेकिन आज कुल टेस्टिंग में भी हम पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अबतक 35 लाख 98 हजार 210 नमूनों की जांच हो चुकी है। यह देश में किसी भी राज्य द्वारा टेस्टिंग की सर्वाधिक संख्या है। प्रसाद ने बताया कि अभी तक तमिलनाडु कुल टेस्ट के मामले में हमसे आगे चल रहा था। आज उत्तर प्रदेश ने उसे पीछे छोड़ दिया है। इस तरह हम देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य बन गए हैं।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4600 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 45 हजार 287 तक पहुंच गई है। कुल मामलों में से 92 हजार 526 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

दो सालों तक छू नहीं सकेगा वायरस रूस का दावा

Posted: 14 Aug 2020 05:55 AM PDT


रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दावा किया है कि कोरोना वायरस का यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है और असरदार है। हालांकि, दुनिया के कई एक्सपर्ट्स इसके पूरी तरह से सुरक्षित होने के दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वैक्सीन को लेकर नया दावा किया है।रूस के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक वी' कम से कम दो सालों तक कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान करेगी। रूसी न्यूज एजेंसी टीएसएसएस के अनुसार, गामालेया अनुसंधान केंद्र के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने कहा, 'रूस की कोरोना वैक्सीन का असर सिर्फ छह महीने या सालभर तक के लिए नहीं होगा, बल्कि यह दो साल तक असर करेगी और वायरस को दूर रखेगी।'अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग गामालेया अनुसंधान केंद्र और एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक हैं। यह वही संस्थान है, जिसने कोरोना वायरस की वैक्सीन को विकसित किया है। रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का पहला बैच दो सप्ताह के अंदर ही आ जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने बुधवार को कहा, 'कोरोनो वायरस संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन के पहले पैकेजेस अगले दो सप्ताह के भीतर प्राप्त हो जाएंगे।'

ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 28 अगस्त को

Posted: 14 Aug 2020 05:41 AM PDT


सुलतानपुर/ जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, पायागीपुर सुलतानपुर के द्वारा दिनांक 28 अगस्त, 2020 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले निजी क्षेत्र की जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जो अभ्यर्थियों का चयन फोन-मोबाइल के माध्यम ऑनलाइन किया। इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टमीडिएट, आई0 टी0 आई0 अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर निःशुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में साक्षात्कार ऑनलाइन होगा।

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समस्त जनपद वासियों और क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

Posted: 14 Aug 2020 11:06 AM PDT

                       डॉ अनवर आलम खान                                               सी.एस.सी कुड़वार
कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन से धोएं घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें

जनपद वासियों और क्षेत्रवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं

Posted: 14 Aug 2020 05:28 AM PDT

जनपद वासियों और क्षेत्रवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं


सभी जनपद वासियों और क्षेत्रवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं

Posted: 14 Aug 2020 05:16 AM PDT

सभी जनपद वासियों और क्षेत्र वासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं

24 घंटों में कोविड-19 के 64,553 नए केस

Posted: 13 Aug 2020 10:40 PM PDT


नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में कोविड-19 के 64,553 नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 24,61,191 तक पहुंचा गई है। अब तक कुल 17,51,556   मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं, 6,61,595 केस एक्टिव हैं। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 1007 मरीजों की मौत हुई है और अब तक 48,040   मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी हो गई है।भारत में एक दिन में 56,000 लोक कोरोना से रिकवर हुए हैं। ये अब तक एक दिन में ठीक होने वाले सबसे ज़्यादा मरीज़ हैं। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो इसी के साथ भारत का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड किए गए सबसे ज़्यादा रिकवरी मामले प्रभावी नियंत्रण नीति और विस्तार रूप से टेस्ट कर के सही इलाज देने का नतीजा है।

यूपी में हाई अलर्ट स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर

Posted: 14 Aug 2020 04:59 AM PDT


लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बल और गुप्तचर एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और महानिरीक्षक (आईजी) के ओहदे वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संवेदनशील जिलों में कैंप करेंगे। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं, भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है और नेपाल की सीमा से लगे जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी जिला पुलिस प्रमुखों को अपने क्षेत्र में संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त और चेकिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने आगे कहा कि सीमावर्ती दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार से यातायात प्रतिबंध लागू किया जाएगा और यह 15 अगस्त की मध्य रात्री तक जारी रहेगा।डीजीपी मुख्यालयों ने जिला पुलिस प्रमुखों को बसों, रेलवे स्टेशनों और जिला के सीमाओं पर सिक्योरिटी ड्रील और जांच करने का निर्देश दिए है। एडीजी ने आगे कहा कि सभी जिला पुलिस प्रमुखों और दोनों पुलिस आयुक्तों को विशेष रूप से बेंगलुरु की घटना के बाद सोशल नेटवकिर्ंग वेबसाइटों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।इसके साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को अयोध्या के आसपास के जिलों में कैंपिंग जारी रखने के लिए निर्देशित किया गया है। एडीजी आशुतोष पांडेय अमेठी में कैंप करेंगे, एडीजी अशोक कुमार गोंडा में, बहराइच में एडीजी राम कुमार, बाराबंकी में आईजी विजय भूषण, सुल्तानपुर में आईजी विजय प्रकाश, बस्ती में आईजी ए. के. राय, अंबेडकर नगर में आईजी पीयूष मोरदिया, महाराजगंज में डीआईजी चंद्र प्रकाश और डीआईजी आरके भारद्वाज सिद्धार्थनगर में कैंप करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर कैसे अलग होगा लाल किले का नजारा

Posted: 13 Aug 2020 10:37 PM PDT


नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस के जश्न के तरीके को भी बदलकर रख दिया है कोरोना वायरस ने। पिछले साल की तरह इस बार भी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया जाएगा, इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे, मगर कोरोना की वजह से कुछ चीजें नहीं दिखेंगी और कुछ नजारे बदले हुए नजर आएंगे। शुक्रवार को जब लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया जाएगा तो बहुत कुछ पहली बार दिखेगा। मसलन, हर साल की तुलना में मेहमान कम होंगे, सुरक्षा में तैनात पुलिस और सुरक्षाबल पीपीई किट में होंगे और जो भी फोटो जर्नलिस्ट होंगे, उन सभी का कोरोना टेस्ट हुआ होगा। तैयारी में जुटे गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जैसा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हैं, वह पिछले साल के समारोह में आए मेहमानों के पांचवें भाग से घिरे होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आने वाले 140 मेहमानों में कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ नौकरशाह और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश शामिल होंगे। इस बार किसी भी वीआईपी के पति या पत्नी को आमंत्रित नहीं किया गया है और अधिकांश मेहमानों को प्राचीर से नीचे बैठाया जाएगा।गृह विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'पिछले साल प्राचीर पर करीब 800-900 मेहमान थे। इनमें से मुख्य रूप से वे थे जो वीवीआईपी मेहमानों के साथ आए थे। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए इस साल मेहमानों की संख्या बहुत कम रखी गई है। अधिकांश मेहमानों को प्राचीर से नीचे बैठाया जाएगा। कुछ मेहमान अपने स्वास्थ्य की  चिंताओं को लेकर नहीं आ सकते हैं।इस साल समारोह के प्रोटोकॉल के अनुसार, कोई भी मेहमान अपने जीवनसाथी के साथ नहीं आएगा, न तो कोई भोजन काउंटर होगा, न कोई स्वतंत्रता सेनानी मौजूद होंगे और न ही वीआईपी के साथ कोई खुली बातचीत होगी।यहां तक कि प्राचीर पर हर साल मौजूद रहने वाले फोटोग्राफरों की संख्या भी कम कर दी गई है। पिछले साल 80 से 90 फोटोग्राफर्स की तुलना में इस साल मात्र 10 फोटोग्राफर्स मौजूद रहेंगे। बुधवार को सरकार ने उन 10 फोटोजर्नलिस्ट का कोरोना टेस्ट कराया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान प्राचीर पर उनके आस-पास होंगे।  

Post Bottom Ad

Pages