सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 15, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया पूर्व मुख्यमंत्री ने

Posted: 15 Aug 2020 11:38 AM PDT


लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय  में राष्ट्रीयध्वज का ध्वजारोहण करते हुए सभी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उनके सुख-समृद्धि के साथ राष्ट्र के विकास एवं प्रगति की कामना की। समवेत स्वर में सभी ने राष्ट्रगान जन गण मन...गाकर तिरंगे ध्वज का अभिवादन किया। अखिलेश यादव ने अपने संदेश में शहीदों को याद किया जिनके बलिदान से आज हम स्वतंत्रता के वातावरण में सांस ले रहे हैं। देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अनेक यातनाएं सहीं थी। आज के दिन कामना कर रहे हैं देश की सुदृढ़ प्रतिरक्षा की, संविधान, सौहार्द, सद्भाव, अमनचैन, कारोबार, गरीब, बेबस किसान, श्रमिक, दलित, पिछड़ों, नारी और युवाओं के मान-सम्मान और सुरक्षा की। उन्होंने कहा आजादी तू आजाद रहे, फैसलों में इंसाफ रहे। यादव ने कहा कि गांधी जी, आचार्य नरेन्द्र देव, लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा डाॅ0 राममनोहर लोहिया और बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर और स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत की आजादी के साथ जो सपने देखे थे, उनके रास्ते पर चलते हुए उनके अधूरे कामों को पूरा करने का संकल्प लेना ही उनके प्रति हमारी श्रद्धा और कृतज्ञता का ज्ञापन होगा। अखिलेश यादव ने कहा कि आज आत्मालोचन का भी दिन है कि 74 वर्षों में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले हम कहां तक पहुंचे है। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में कहां खड़े है? सामाजिक न्याय की अवधारणा को साकार करने के लिए जब आबादी के हिसाब से जनसंख्या के आंकड़े आएंगे तभी आनुपातिक अवसर की सुविधा सबको मिल सकेगी।
      

हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 29 स्थलों पर 14 दिनों तक कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया

Posted: 15 Aug 2020 11:20 AM PDT


प्रतापगढ़ । नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने 29 हॉट स्पाट क्षेत्रों क्रमशः श्रीराम मिष्ठान भण्डार चिलबिला, पुलिस लाईन, रामचरन रोड सदर बाजार, चारू नर्सिंग होम के पीछे विवेक नगर, ट्रेजरी चौराहा हनुमान मन्दिर के पीछे, 427 सदर बाजार पेट्रोल पम्प के बगल गली, शुकुलपुर दहिलामऊ, गोगौर मण्डल भासों बिहार, 113 सहोदरपुर पूर्वी, करनपुरखूझी बेलखरनाथ धाम, कटाता बलिकरनगंज, चिलबिला सदर, पूरेरामदेव नरहरपुर, सांगीपुर बाजार भारतीय स्टेट बैंक के पास, न्यू कालोनी बाबागंज (थाना कोतवाली नगर), कोलाहल का पुरवा रेलवे स्टेशन के पास (थाना कुण्डा), कोतवाली बैरक कुण्डा, कोहड़ौर बाजार, बलीपुर पूरेगोंसाई रा0महा0विद्या0 के बगल रानीगंज, रैनी सतखरिया शिवगढ़, मनीपुर (थाना लालगंज), दुबान का पुरवा गोगौर बाघराय, 188 न्यू कालोनी बाबागंज, भगेसरा मार्केट पृथ्वीगंज, 450 ए विवेक नगर, आमापुर बेर्रा (थाना रानीगंज), प्रीतम तिवारीपुर (थाना रानीगंज), उमरा पट्टी (थाना बाघराय) तथा राजापुर पृथ्वीगंज को कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन घोषित किया था। इन 29 हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने  13 अगस्त से अग्रिम 14 दिनों तक इन स्थलों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है।

54 नये मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

Posted: 15 Aug 2020 11:11 AM PDT


सुलतानपुर।जनपद  में 54 नये मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज। लखनऊ लैब टेस्ट में 46 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि। एंटीजन टेस्ट में 5 और ट्रूनेट टेस्ट में 3 व्यक्ति पाये गए कोरोना पॉजिटिव। जिले में अब तक 1539 लोग हो चुके है कोरोना संक्रमित। जिले में अब तक 25 लोगों की हो चुकी है मौत। 862  मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं शेष मरीज का इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने की पुष्टि।

केजीएमयू में देश के सबसे ज्यादा क्षमता वाले प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ होगा आज

Posted: 15 Aug 2020 04:28 AM PDT


लखनऊ। केजीएमयू में देश के सबसे ज्यादा क्षमता वाले प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ होगा। इसका वर्चुअल उदघाटन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज शाम पांच बजे करेंगी।कोरोना के गंभीर मरीजों को स्वतंत्रता दिवस पर प्लाज्मा बैंक का तोहफा मिलेगा। कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के गंभीर मरीजों की तादाद भी बढ़ रही हैं। राजधानी में सभी तकनीक से मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। आईसोलेशन से लेकर वेंटिलेटर और प्लाज्मा थेरेपी तक की सुविधा है। गंभीर मरीजों की जान बचाने में प्लाज्मा थेरेपी की भूमिका है। इसे बढ़ावा देने के लिए केजीएमयू के ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग प्लाज्मा बैंक बनाया गया है।विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चन्द्रा ने बताया कि अभी 45 कोरोना विजेताओं ने प्लाज्मा दान किया है। 25 मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया जा चुका है। कई जिलों में भर्ती मरीजों को प्लाज्मा आपूर्ति की गई है। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा दान के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। केजीएमयू व दूसरे संस्थानों से ठीक हो चुके मरीजों को प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। केजीएमयू में इलाज के दौरान संक्रमित होने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों को प्लाज्मा दान के लिए कहा जा रहा है। जिन मरीजों को प्लाज्मा दान किया जा रहा है। उनके परिवारीजनों से बाद में ठीक हो चुके मरीजों से प्लाज्मा दान करने के लिए कहा जा रहा है।डॉ. तूलिका चन्द्रा के मुताबिक दिल्ली और महाराष्ट्र में प्लाज्मा बैंक है। केजीएमयू में प्लाज्मा सहजने की क्षमता अधिक होगी। करीब 830 यूनिट प्लाज्मा रखा जा सकता है। जरूरत पड़ने पर आसानी से क्षमता बढ़ाई जा सकती है।किसी भी अस्पताल में भर्ती मरीजों को जरूरत के मुताबिक प्लाज्मा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सभी जिम्मेदार विभागों से अनुमति मिल चुकी है। डॉ. तूलिका ने बताया कि ब्लड ग्रुप के हिसाब से प्लाज्मा चढ़ाया जाता है।

स्वतंत्रता दिवस पर क्या बोला यूपी के मुख्यमंत्री ने

Posted: 15 Aug 2020 04:43 AM PDT


लखनऊ।  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विकास के साथ कोरोना संक्रमण जैसी समस्या से निपटने के लिए टीम भावना की जरूरत पर बल देते हुए शनिवार को कहा कि 'एक भारत श्रेष्ठ भारत'की परिकल्पना में राज्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने स्वतंत्रता दिवस की 73 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य के विकास की बात हो या कोरोना संकट जैसी त्रासदी से निपटने की चुनौती, इन सभी के लिये 24 करोड़ लोगों को सहभागी बनना होगा। हम सब के पास अवसर है तो कोविड -19 जैसी त्रासदी भी है। टीम भावना के साथ शासन-प्रशासन और जनता एक होकर काम करे तो किसी भी संकट से पार पाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी के भाषण की खास बातें :  आत्मनिर्भर भारत ही खुद को दुनिया की महाशक्ति के रूप में प्रस्तुत कर सकता है। आत्मनिर्भर पैकेज की योजना के तहत सरकार ने बहुत कार्यक्रम शुरू किए है।लॉकडाउन के बीच फसलों पर विपरीत असर न पड़े, इसकी कार्ययोजना शासन ने बनाई थी। कामगार/श्रमिक वापस आए तो लोगों को लगा अराजकता फैलेगी, अव्यवस्था फैलेगी लेकिन हमने सब को जोड़ कर काम किया।जुलाई माह में पिछले साल के मुक़ाबले राजस्व सिर्फ तीन प्रतिशत कम है। सरकार ने दो करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराया जबकि आयुष्मान भारत सुविधा का लाभ हर गरीब और जरूरतमंद को दिया गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रदेश के चार शहरों में मेट्रो का संचालन सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से काम  किया जा रहा है।  कानपुर और आगरा में मेट्रो रेल का काम प्रगति पर है।स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य में अभूतपूर्व प्रगति की है। वर्ष 2017 में सिर्फ 12 मेडिकल कालेज थे जबकि पिछले तीन साल में 29 मेडिकल कालेज के निमार्ण के साथ आगे बढ़ा है।आज़ादी के बाद से कश्मीर में मांग की जा रही थी, एक देश मे दो निशान नही चल सकते। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस जटिल समस्या का आसानी से स्थायी समाधान निकाला।आजादी के 70 साल बाद अनुच्छेद 370 को समाप्त कर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कर दिखाया कि देश का क़ानून वहाँ भी लागू होगा। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक़ की कुप्रथा से आजादी भाजपा सरकार ने दिलाई। नौ नवंबर 2019 के उच्चतम न्यायालय के फैसले से मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान राम के मन्दिर के शिलान्यास का मार्ग प्रशस्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार की योजना तैयार हुई, उसका परिणाम है भारत सुरक्षित और संतोषजनक स्थिति में पाता है।कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कोरोना योद्धाओं पुलिस, सफ़ाई कमीर् अफ़सर, डॉक्टर्स का वह हृदय से अभिनंदन करते हैं जिन्होने आदर्श सेवा भाव के साथ काम किया। 

सोशल डिस्टेंस का पालन कर 74 वांं स्वतंत्रता दिवस मनाया लोगों ने

Posted: 15 Aug 2020 03:06 AM PDT


सुलतानपुर। आज पूरा देश 74 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुड़वार क्षेत्र में सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया अधिकारी और कर्मचारियों ने। कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर बालमुकुंद मौर्य ने प्रज्ञा एकेडमी विद्यालय में ध्वजारोहण किया और  राष्ट्र को नमन किया  विद्यालय के प्रबंधक  दयाराम अग्रहरि ने  कहां की कोरोना वायरस के चलते आज पूरा देश मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है  हम लोगों को  थोड़ी सी सावधानियां बरतकर कोरोना वायरस को दूर भगाा सकते है। इसलिए हम लोग को जरूरी है  की  सोशल डिस्टेंस का पालन करें  घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें और साबुन से हाथ धोते रहें। इस मौके पर प्रेम प्रकाश मोदनवाल  नरेंद्र मौर्य  तेज बहादुर सिंह पूर्व प्रधान नौशाद अहमद  महावीर श्रीवास्तव  आशीष अग्रहरी और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति  मौजूद रहे । सोशल डिस्टेंस का पालन किया। धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक महाविद्यालय में विद्यालय प्रबंधक दयाराम यादव ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्र को नमन किया। जय प्रभु सचिव संस्थान उतमानपुर में विद्यालय प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह ने ध्वजारोहण किया।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

Posted: 15 Aug 2020 02:47 AM PDT

सुलतानपुर। आज पूरे देश में  74 वा स्वतंत्र दिवस मनाया जा रहा है । जनपद के सभी थानो , कार्यालयो एवं विशेष रुप से पुलिस लाइन में स्वतन्त्रता दिवस पर्व मनाया गया ।  झण्डा रोहण के उपरान्त पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा  कि देश की स्वतन्त्रा, एकता , अखण्ता सर्वोपरी है औऱ जिस तरीके से उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध लडायी लड रही ठीक उसी तरह से कोरोन जैसी महामारी में भी निरन्तर मित्र पुलिस की संकलपना को सकार कर रही है ।
  इसके साथ ही साथ सुलतानपुर पुलिस के दो अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा गोल्ड मेडल प्रशंसा चिन्ह प्राप्त हुआ है  शिव हरी मीणा पुलिस अधीक्षक को अपराध एवं अपराधियो पर नियत्रण रखने, आमजनता की सुनवाई एवं मित्र पुलिस की संकल्पना को सकार करने और जन सेवक के  रुप में उनकी विशिष्ठ पहचान के लिए पुलिस महानिदेश द्वारा गोल्ड प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया है, जो पूरे जनपद की पुलिस- प्रशासन, जनता, मीडिया, जनप्रतिनिधियों के सहयोग भावना से प्राप्त हुआ है ।  अत: पुलिस अधीक्षक ने  उन सबका आभार स्नेह व्यक्त किया । विजयमल सिंह यादव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय को भी अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण करने के लिए यह पुरस्कार मिला है । जब कि मुख्य आरक्षी सोमनाथ, वाचक कार्यालय को सराहनीय सेवाओ के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया है, जिनके द्वारा सूचनाओ का अदान प्रदान समय से किया जाता रहा है । इसके अतिरिक्त निम्नलिखि अधिकारियों/कर्मचारियो को उनके बेहतर कार्य, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, जनता में पुलिस की छवि को सुधारने एवं साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी में जनता की सेवा करने लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्तिपत्र प्रदान किया । जिसमे विशेष रुप से कोतवाली नगर की टीम के द्वारा पूरे कोविड-19  लाकडउन के दौरान जहां एक ओर जनता की सेवा की  वही दुसरी ओर कोरोना फ्रन्ट लाइन पर भी ये लोग दिन रात निरन्तर डियुटी पर डटे रहे । साथ ही साथ जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण करने तथा कोरोना महामारी के दौरान कोरोना फ्रन्ट लाइन पर जनता की सेवा करने के लिए निम्नलिखित अधिकारियों / कर्मचारियों को  भी पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्तिपत्र प्रदान किया ।  1-  शिव राज, अपर पुलिस अधीक्षक 2-  सतीश चन्द्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर 3-  विजयमल सिंह यादव , श्रेत्राधिकारी बल्दीराय 4-  दलवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर 5-  सुरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी कादीपुर 6- लालचंद चौधरी, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ 7-  संजय कुमार शर्मा , मुख्य अग्निशमन अधिकारी व 1 फायर आरक्षी 8-  आलोक कुमार वर्मा, सहायक रोडियो अधिकारी 9- निरीक्षक  देवेन्द्र सिंह व 2 उ0नि0 कोतवाली देहात 10 - उ0नि0 मो0 अरशद थानाध्यक्ष हलियापुर 11 - उ0नि0 अखिलेश सिंह थानाध्यक्ष बल्दीराय 12- उ0नि0 अरविन्द पाण्डेय थानाध्यक्ष कुडवार एवं उ0नि0राणा प्रताप सिंह प्रभारी चौकी बंधुआ कलां 13- निरीक्षक  बेचू सिंह यादव , प्रभारी निरीक्षक थाना अखण्डनगर एवं उ0नि0 शैलेन्द्र मणि द्विवेदी प्रभारी चौरी बेलवाई  14- निरीक्षक  विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दोस्तपुर 15- निरीक्षक महिला मीरा कुशवाहा  6 महिला  आरक्षी महिला थाना 16-निरीक्षक  ओमवीर सिंह चौहान  प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर एवं थाना कोतवाली नगर के 15 उ0नि0  17- उ0नि0 शिवकुमार थानाध्यक्ष मोतिगरपुर 18- निरीक्षक सविता गोसस्वामी व आरक्षी आशीष दुबे, एलआईयू 19-निरीक्षक  भगवती प्रसाद यादव एवं 3 आरक्षी मीडिया सेल  20-उ0नि0 अजय प्रताप यादव,प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम एवं 01 उ0नि0 व 8 आरक्षी 21-म0आ0 प्रतिभा कुशवाहा व कुक जहीर पुलिस कार्यालय 22- उ0नि0राघवेन्द्र प्रताप यादव व 07 आरक्षी एवं 04 अनुचर, पुलिस लाइन   23- उ0नि0 महेन्द्र सरोज व म0आ0 नीलम वर्मा,थाना कूरेभार 24-पीआरवी नियुक्त 07 कर्मचारी  25-आरक्षी फूलचन्द चौरसिया,हमराह पुलिस अधीक्षक 26- उ0नि0 अनूप कुमार व शारदेन्दु दूबे एवं 01 आरक्षी थाना धम्मौर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में दी गयी कानूनी जानकारी महिलाओं को

Posted: 15 Aug 2020 12:31 AM PDT


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा  की संरक्षता व सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता में 15 अगस्त के अवसर पर  तहसील मुख्यालय अमेठी में महिलाओं से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया ।शिविर में उप जिलाधिकारी अमेठी पुलिस उपाधीक्षक अमेठी तहसीलदार अमेठी रिसोर्स पर्सन  शशि मिश्रा बाल विकास परियोजना अधिकारी अमेठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा महिलाएं उपस्थित रही। इस विधिक साक्षरता शिविर में रिसोर्स पर्सन शशि मिश्रा द्वारा तथा उपस्थित समस्त पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा उनके अधिकार विधवाओं की विषमताओं बच्चों तथा महिलाओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी प्रदान की गई ।साथ  ही  शासन द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

कलेक्ट्रेट परिसर में किया हंगामा कोरोना पॉजिटिव अभिनेता ने

Posted: 15 Aug 2020 12:19 AM PDT


सुलतानपुर।कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड अभिनेता विकास श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी आफिस में किया हंगामा कोरोना  पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कल ही शाम प्रशासन ने विकास श्रीवास्तव को भेजा था अम्बेडकर नगर के एल-1 हॉस्पिटल,
जिलाधिकारी सी.इंदुमती के सामने अभिनेता विकास श्रीवास्तव ने अस्पताल कर्मचारियों पर मारपीट करने और अव्यवस्था होने का लगाया है आरोप। करीब आधे घण्टे तक चला विकास श्रीवास्तव का हाई वोल्टेज हंगामा कलेक्ट्रेट परिसर में। जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी उसे समझाने में जुटे,डीएम ने एम्बुलेंस बुलाकर दोबारा केएनआईटी के एल-1 हॉस्पिटल में विकास श्रीवास्तव को भेजा। तीन दिन पहले आयी कोरोना रिपोर्ट में विकास श्रीवास्तव पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव,हुए थे होम आईसेलेट मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीबीएन त्रिपाठी ने की विकास के होम आइसोलेट और अस्पताल भेजे जाने की बात की किया है पुष्टि,डीएम आफिस में झंडारोहण के बाद पहुंचा अभिनेता विकास श्रीवास्तव ने किया हंगामा धूम-3, गंगाजल, डर्टी पिक्चर , गब्बर इस बैक जैसी फिल्मों में विकास श्रीवास्तव ने किया है काम सुल्तानपुर शहर दरियापुर इलाके के मूल निवासी है अभिनेता विकास श्रीवास्तव।

लाल किले से पीएम मोदी ने दिया आत्मनिर्भर बनने का संदेश

Posted: 15 Aug 2020 06:44 AM PDT


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सरकार की उपलब्धयों के साथ-साथ भावी योजनाएं के बारे में बताया. पीएम मोदी का लाल किले से दिया गया भाषण..मेरे प्यारे देशवासियों,इस पावन पर्व पर, आप सभी को बधाई और बहुत-बहुत शुभकामनाएं. अगले वर्ष हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे. एक बहुत बड़ा पर्व हमारे सामने है. कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ , एंबुलेंसकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी अनेको लोग चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.गुलामी का कोई कालखंड ऐसा नहीं था जब हिंदुस्तान में किसी कोने में आजादी के लिए प्रयास नहीं हुआ हो, प्राण-अर्पण नहीं हुआ हो. विस्तारवाद की सोच ने सिर्फ कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा, बात वहीं पर खत्म नहीं हुई. भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी.आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल फिनिश्ड प्रोडेक्ट बनकर भारत में लौटता रहेगा. भारत में सदैव इस बात में विश्वास किया है कि पूरी दुनिया एक परिवार है. जब हम इकॉनोमिक ग्रोथ और विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो मानवता को इस प्रक्रिया और हमारी जर्नी में एक केंद्रीय भूमिका को बरकरार रखना चाहिए.मुझे पूरा विश्वास है कि भारत इस सपने को साकार करेगा. मुझे अपने साथी भारतीयों की क्षमताओं, आत्मविश्वास और क्षमता पर भरोसा है. एक बार जब हम कुछ करने की ठान लेते हैं तो तब तक हम आराम नहीं करते हैं जब तक हम उस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैं.मुझे विश्वास है कि स्पेस सेक्टर को खोलने जैसे उपाय हमारे युवाओं के लिए रोजगार के कई नए अवसर पैदा करेंगे और उनके कौशल और क्षमता को बढ़ाने के लिए और अधिक अवसर प्रदान करेंगे.एक समय था, जब हमारी कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी. तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरे. आज जब हम सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं.आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं. हमें मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक फॉर वर्ल्ड के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है. इस शक्ति को, इन रिफॉर्म्स और उससे निकले परिणामों को देख रही है.बीते वर्ष, भारत में एफडीआई ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत में एफडीआई में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.ये विश्वास ऐसे ही नहीं आता है. वन नेशन- वन टैक्स, इनंसोल्वेंसी और बैंकक्रेप्सी, बैंकों का मर्जर आज देश की सच्चाई है.कौन सोच सकता था कि कभी देश में गरीबों के जनधन खातों में हजारों-लाखों करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर हो पाएंगे. कौन सोच सकता था कि किसानों की भलाई के लिए एपीएमसी एक्ट में इतने बड़े बदलाव हो जाएंगे.सिर्फ कुछ महीना पहले तक एन-95 मास्क, पीपीई किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे. आज इन सभी में भारत न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है.आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, हमारी क्षमता, हमारी क्रिएटिविटी, हमारी स्किल्स को बढ़ाना भी है. कुछ वर्ष पहले तक ये सब कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि इतना सारा काम, बिना किसी लीकेज के हो जाएगा, गरीब के हाथ में सीधे पैसा पहुंच जाएगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने वीर सपूतों को किया नमन

Posted: 14 Aug 2020 11:52 PM PDT

लखनऊ। देश आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। शहर-शहर स्वतंत्रता दिवस पर झंडे फहराए जा रहे हैं। इस बीच लखनऊ में विधानसभा भवन पर सीएम ने झंडा रोहण किया। सीएम योगी के इस ऐतिहासिक दिन पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। योेगी ने अप्रतिम त्याग और बलिदान से मां भारती को ब्रितानी परतंत्रता से मुक्त कराने वाले हुतात्माओं को कोटिशः नमन किया। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए स्वाधीनता दिवस परम्पपरागत सादगी और हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस अवसर पर नोएडा एंट्री गेट को सजाया गया है यूपी सीएम योगी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। योेगी ने अप्रतिम त्याग और बलिदान से मां भारती को ब्रितानी परतंत्रता से मुक्त कराने वाले हुतात्माओं को कोटिशः नमन किया। योगी ने कहा कि आइए, हम सभी आज के पावन अवसर पर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों। जय हिंद!

Post Bottom Ad

Pages