ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 15, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Rewari News : राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली मे किसान कांग्रेस की मीटिंग 17 अगस्त को : लखेरा

Posted: 15 Aug 2020 09:57 PM PDT

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी कृष्ण कुमार लखेरा बताया की  किसान कांग्रेस की राष्ट्रीय कारकरणी की मीटिंग 17 अगस्त को कांग्रेस मुख्यालय 24.अकबर रोड दिल्ली बुलाई गई है लखेरा ने बताया की किसान कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को अति महत्वपूर्ण बैठक मे बुलाया है  देश के किसानों पर भाजपा द्वारा मनमानी करने के विरोध मे हो रही है अब किसान कांग्रेस भारत के हर प्रदेश मे भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी  लखेरा बताया कि कारकरणी की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोलंकी करेंगे एवं सगठंन प्रभारी होगें  राष्ट्रीय महासचिव राकेश भडाना भी शिकरत करेंगे

GoddaNews: 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं- उपायुक्त

Posted: 15 Aug 2020 09:58 AM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक-15.08.2020 को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान गोड्डा में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। इस दौरान महोदय ने अपने अभिभाषण में कहा कि शताब्दियों के परतंत्रता के उपरांत भारत 15 अगस्त,1947 को स्वतंत्र हुआ था।आज देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तमाम गोड्डावासियों को हार्दिक शुभकामना।उन्होंने 

74वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिले के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान गोड्डा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारीगण, मंच एवं मैदान में उपस्थित प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक, परेड में शामिल पुलिस बल के पदाधिकारी व जवान, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं, देवियो एवं सज्जनो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने बताया कि उन सभी अमर शहीदो को कोटि-कोटि नमन है जिनकी बदौलत आज हम एक आजाद देश के नागरिक हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी, सुभाष चन्द्र बोस, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा साहेब अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार बल्लव भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव जैसे वीर सपूतो, फूलो-झानो जैसी वीरांगणाओं व अन्य महापुरूषो को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का प्रण लेते हैं।

झारखण्ड राज्य देश के मानचित्र पर 15 नवम्बर 2000 को 28वें राज्य के रूप में स्थापित हुआ। वन, खनिज सम्पदा से भरपूर इस राज्य का निर्माण यहाँ के किसानो, मेहनतकश मजदूरो, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछडे़ तबके, आदिवासी भाई बन्धुओं का जीवन स्तर ऊँचा उठाकर मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से की गई। जन, जल, जंगल एवं जमीन के सरोकार से जुड़कर जिले के सर्वांगीण एवं चहुँमुखी विकास की परिकल्पना करते हुए विगत 19 वर्षो में हमने कुछ उपलब्धियां हासिल की है, और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा द्रुत गति से कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का लगातार मेरी ओर प्रयास जारी रहेगा।महोदय के द्वारा बताया गया कि गोड्डा जिले में चलाए जा रहे विकास एवं अन्य कार्यो तथा उपलब्धियों को मैं संक्षेप में आपके समक्ष रखना चाहता हूँ:-

कोविड-19 एक वैश्विक महामारी बन गया है जो विश्व के लगभग सभी देशों में अपना पैर फैला चुका है। वर्तमान में अन्य देशों की भांति भारत देश भी इस वैश्विक महामारी की त्रासदीपूर्ण दौर से गुजर रहा है।

वैश्विक महामारी कोविड-19 के शुरूआती प्रसार के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से कुल प्रवासी व्यक्ति/मजदूर 51461 की संख्या में गोड्डा जिला में विशेष ट्रेन/वाहन आदि से लाये गये। उनके लिए निर्धारित मानको के अनुरूप खाद्य सामग्री, चिकित्सा सुविधा तथा सरकारी/होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई।

कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कोविड केयर सेन्टर (सिकटिया), डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर (मर्सी हाॅस्पीटल, पोड़ैयाहाट), डेडीकेटेड कोविड हाॅस्पीटल (हँसडीहा) को चिकित्सीय उपकरणों/सामग्रियों के साथ जिसकी कुल क्षमता 308 बेड की है, चिन्हित किया गया है। इन अस्पतालों में 08 आइसीयु बेड, 17 वेंटिलेटर 20 नेबुलाइजर, 200 ऑक्सीमीटर अधिष्ठापित किया गया हैं। किसी भी आपात स्थिति में चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है।

जिले में 15093 व्यक्तियो का सैम्पल कलेक्शन किया गया है, जिसमें से 14211 व्यक्तियों का टेस्टिंग हुआ तथा अबतक कुल 626 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। जिला में कोरोना पाॅजिटिव मरीजो का रिकवरी दर 88 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के कुल 08 सरकारी एवं 15 निजी स्वास्थ्य संस्थानों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। जिसमें अबतक लगभग 13698 मरीजों को लाभान्वित किया गया।

गोड्डा जिला में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 28 असाध्य रोगियों को चिकित्सा अनुदान के रूप लगभग 1.2 करोड़ रू0 का लाभ दिया गया।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में मलेरिया के प्रकोप पर नियंत्रण पा लेने के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई।

गोड्डा जिला कालाजार उन्मूलन के कगार पर है इसके लिए जन सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिला में दुर्गम एवं दूरस्थ ग्रामों में स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के लिए तीन मोबाईल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की गई है।101 ममता वाहन उपलब्ध है तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 87 प्रतिशत महिलाओं का संस्थागत प्रसव किया गया है।वर्ष 2019-20 पूर्ण टीकाकरण 93 प्रतिशत रहा।

आयुष्मान भारत के तहत 47 लक्ष्य के विरूद्ध 30 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को हेल्थ वेलनेस केन्द्र बनाया गया।

सदर अस्पताल गोड्डा में किडनी के मरीजो के लिए डायलिसिस केन्द्र बन कर तैयार है।

शिक्षा के क्षेत्र में जिला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 119 उच्च विद्यालयों, 08 कस्तुरबा गाॅंधी बालिका विद्यालय, 01 झारखण्ड आवासीय विद्यालय एवं 473 माध्यमिक विद्यालयों में से कुल 260 विद्यालयों में ज्ञानोदय कक्ष ( स्मार्ट क्लास) अधिष्ठापित किया गया है।

इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा परिणाम में गोड्डा जिला संथाल परगना प्रमण्डल में अव्वल रहा एवं राज्य में 11 वें स्थान पर रहा।

जिला में करीब 300 स्कूलों में* *डी0एम0एफ0टी0 मद से झूला एवं खेल सामग्री का अधिष्ठापन किया गया जिसका परिणाम यह रहा है कि स्कूली बच्चों की उपस्थिति में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 

मनरेगा योजना अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 60,000 परिवारों को उपलब्ध कराये गये रोजगार के अन्तर्गत 19.5 लाख (उन्नीस लाख पाँच हजार) मानव दिवस सृजित किये गये।

इस वित्तीय वर्ष में जल संचयन हेतु डोभा/तालाब/सिंचाई कूप आदि की लगभग 1650 योजनाएॅ निर्माणाधीन है।

समाज कल्याण विभाग के साथ अभिसरण के तहत पूरे जिले में 165 नये आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है। 

बिरसा हरित ग्राम योजना के अन्तर्गत मनरेगा से जिले के सभी प्रखण्डों में कुल 1091 एकड़ भूमि में आम, नींबू एवं अमरूद का वृक्षारोपण की योजनाएॅ कार्यान्वित कराई जा रही है।

नीलांबर - पितांबर जलसमृद्धि योजना के तहत प्रत्येक टोलों में 1735 सोकपिट एवं सभी सरकारी भवनों में 773 बर्षा जल संरक्षण ईकाई का निर्माण प्रगति पर है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत गोड्डा जिले मे पिछले वित्तीय वर्षो (2016-17 से 2019-20) में कुल 39657 इकाई लक्ष्य के विरूद्ध 32261 आवास को पूर्ण कराते हुए गृह प्रवेश कराया गया।

बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर योजना के तहत् अब तक 1546 लक्ष्य के विरूद्ध 871 आवास पूर्ण कराया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत कुल-3406 (तीन हजार चार सौ छः) लाभुकों के आवास की स्वीकृति प्रदान करते हुए कुल-1455 (एक हजार चार सौ पचपन) आवास निर्माण कार्य पूर्ण करा ली गई है।

स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत गोड्डा नगर परिषद को ओडीएफ में 2 स्टार रेटिंग प्रदान किया गया।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में गोड्डा नगर परिषद को राज्य स्तर पर 7 वां रैंक प्राप्त हुआ।

कल्याण विभाग अन्तर्गत अनु0जाति/अनु0जनजाति/पिछड़ी जाति तथा अल्पसंख्यकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत वर्ग प्रथम से दशम तक कुल-132949 छात्र-छात्राओं के खाते में पीएफएम एस के माध्यम से कुल 14.40565 करोड़ राशि का भुगतान किया गया।

प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति मद में भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लिए कुल-9.83391 करोड़ रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध अबतक कुल-11197 छात्र-छात्राओं के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से कुल 8.16 करोड़ राशि का भुगतान किया गया।

अष्टम वर्ग में पढ़ने वाले अनु0जाति/अनु0जनजाति/पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक के छात्र/छात्राओं को साईकिल आपूर्ति हेतु 5.54 करोड़ रूपये आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध अबतक कुल-15856 छात्र-छात्राओं के खाते में पीएफ एम एस के माध्यम से कुल 5.54 करोड़ राशि का भुगतान किया गया, जिससे 15858 छात्र/छात्राएँ लाभान्वित हुए।

अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल-28.00 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध 22.40 लाख रूपये व्यय कर 51 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के पीड़ितों को राहत अनुदान प्रदान किया गया। 

वर्ष 2019-20 में 07 आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र, 10 जाहेरस्थान घेराबंदी तथा 05 कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य प्रगति पर है।

वर्ष 2019-20 में स्वीकृत किये गये कुल 300 (तीन सौ) अद्द आदिम जनजातियों को बिरसा आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

शहीद ग्राम विकास योजना के तहत ग्राम - तरडीहा, प्रखण्ड-पथरगामा को विकसित किया जा रहा है।कौशल विकास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में कौशल विकास योजना के तहत करीब 2400 युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षित कर तकरीबन 1600 को रोजगार से जोड़ा गया है।

जिला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) परियोजना के तहत जेएसएलपीएस द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अबतक 10120 सखी मंडल, 693 ग्राम संगठन, 38 संकुल स्तरीय संघ का गठन किया गया है।

फूलो-झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल के करीब 1356 समूह सदस्यों द्वारा सभी स्कूलों के लिए स्कूल यूनिफार्म एवं स्वेटर निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडी जी के वाई) के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को सिलाई, वेलडिंग, कार सर्विसिंग, सिक्योरिटी गार्ड, वेयर हाउस आपरेटर, कम्प्यूटर, मोबाईल रिपेयरिंग, मेडिकल तकनीशियन, आपरेशन थियेटर असिस्टेंट आदि ट्रेडो में प्रशिक्षण देकर तकरीबन 530 युवक-युवतियों को प्लेसमेंट दिया गया है।

महामारी के इस काल में कुल 393 मुख्यमंत्री दीदी किचन संचालित कर 1805810 असहाय, बेसहारा, वृद्ध, दिव्यांग एवं निबंधित मजदूरो को सखी मंडल के द्वारा निःशुल्क भोजन कराया गया।

सुन्दरपहाड़ी, बोआरीजोर, गोड्डा सदर और पोडै़याहाट में आदिम जनजाति पहाडिया, डाकिया योजना के तहत सखी मंडल द्वारा 7459 पीटीजी परिवारो के लिए चावल-गेहूँ के पैकेजिंग का कार्य किया जा रहा है। 

कृषि संबंधी कार्य, पशुपालन, मशरूम की खेती, बकरी पालन, बतख पालन, अचार उत्पादन आदि कार्यो से जुड़कर सखी मंडल की दीदियां अपने आजीविका के लिए आय का सृजन करते हुए सशक्त बन रही है। 

गोड्डा जिला अन्तर्गत अबतक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 96459 पेंशनधारियों को लाभान्वित किया गया है। 

गरीब कल्याण योजना के तहत् भारत सरकार द्वारा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लाभुकों को 500/-रू0 की दर से 2 किस्तों में 1,000/- रू0 का भुगतान किया गया है।

जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट ( डीएमएफटी) की निधि से वित्तीय वर्ष 2019-20 में 98 करोड़ रू की लागत से कुल 138 लधु सिंचाई की संरचना यथा तालाब एवं चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है जिससे जिला के लगभग 3500 हे0 भूमि सिंचित हो सकेगी। 

स्वास्थ्य सेवा में सुधार हेतु जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट के अन्तर्गत इस जिले में 27 डाॅक्टर तथा 92 पारा मेडिकल स्टाफ (ए0एन0एम0, जी0एन0एम0, फार्माशिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ड्रेसर आदि) की नियुक्ति संविदा पर की गई है। 

350 एकड़ परती भूमि पर लेमनग्रास की खेती कर करीब 165 किसानों को लाभान्वित किया गया।गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं आत्मर्निभर योजना अन्तर्गत इस वर्ष भारत सरकार द्वारा चयनित 25 योजनाओं में कुल 992153 मानव दिवस का सृजन किया गया जिसमें कुल 80.90 करोड़ की राशि खर्च हुई।

जिला में कोरोना महामारी के कारण लौटे कुल 39640 प्रवासी मजदुरों का कौशल मैपिंग करते हुए रोजगार से जोड़ने की पहल जा रही है।पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता अन्तर्गत आदिम जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में 202 लक्ष्य के विरूद्ध 85 सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य पूर्ण किया गया। शेष 117 योजना में कार्य प्रगति पर है।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एलओबी एवं एनएलओबी के तहत कुल 65549 कि लक्ष्य के विरूद्ध 30368 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जिला अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में 754 सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 427 आधा कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 327 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त के द्वारा जिले के छात्र-छात्राएँ, मजदूर, किसान, पत्रकार, प्रशासन सभी मिलकर जाति-धर्म, लिंग, भाषा आदि से ऊपर उठकर संकल्प लें कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर, भगवान बिरसा मुण्डा, अमर शहीद सिद्धो-कान्हू जैसे महान विभूतियों के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए गोड्डा जिला एवं झारखण्ड की उन्नति तथा खुशहाली के मार्ग में अपना सकारात्मक योगदान सुनिश्चित करें।

आज जरूरत इस बात की है कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के इस त्रासदीपूर्ण दौर में सम्पूर्ण मानव जाति के अस्तित्व के लिए जन सहभागिता, सकारात्मक सोच, एक नागरिक कर्तव्य की भावना से सामाजिक नियमों का पालन करते हुए अपनी प्रतिबद्धता दोहराए। बुलंद हौसले के साथ कोरोना की चुनौतियों का सामना करने एवं उसे परास्त करने की दिशा में अपना कदम बढ़ायें तथा राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करें।

पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा भी परेड कार्यक्रम में भाग लेकर पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों एवं उपस्थित गणमान्य लोगों को 15 अगस्त के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी गई।

■ जिले के कोरोना वरियर्स , को किया गया सम्मानित...

कोरोना वाॅरियर्स के रूप में चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

मौके पर विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव,उपविकास आयुक्त  गोड्डा अंजली यादव, अपर समाहर्ता गोड्डा रंजीत कुमार लाल, जिला नजारत उप समाहर्ता  मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर  कामेश्वर प्रसाद सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अरविंद कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी  जेसी विनीता केरकेट्टा, सर्जेंट मेजर संदीप कुमार, नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, एवं अन्य पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।


 

                             

,Sahibganj News:74वें स्वतंत्रता दिवस का जिले में जश्न, उपायुक्त ने सिद्धो कान्हो स्टेडियम में फहराया झंडा!

Posted: 15 Aug 2020 10:03 AM PDT

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल सिद्धो कान्हो स्टेडियम साहिबगंज में उपायुक्त चित्तरंजन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इससे पूर्व उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्टेडियम में स्थित वीर शहीद सिद्धो कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।स्वतंत्रता दिवस के दौरान कमांडर महेश चौधरी के नेतृत्व में जैप 9 के प्लाटून,जिला पुलिस बल के महिला और पुरूष प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनि प्लाटून ने परेड का शानदार प्रदर्शन किया।
                    इस अवसर पर उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि साहिबगंज वीरों की धरती है।यहाँ देश की स्वाधीनता के मार्ग दिखाने वाले सिद्धो कान्हो और चांद भैरव जैसे बीर सपूत पैदा हुए हैं।भारत देश के लिए साहिबगंज की धरती वीरों को पैदा करती है,इसका जीता जागता उदाहरण हाल के दिनों में देश के लिए शहीद हुए यहाँ की मिट्टी के लाल मुन्ना यादव, कुंदन कुमार ओझा और कुलदीप उराँव है,उन्होंने इन शहीदों को सम्मानपूर्वक सलाम किया।
                उपायुक्त ने कहा कि कोविद-19 वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुका है।इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन सजग है और इसी का परिणाम है कि कोरोना संक्रमण मामलों में साहिबगंज राज्यभर में न्यूनतम05 जिलों में शामिल हैं।इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, ए एन एम,पुलिस,प्रशासनडॉक्टर,अधिकारियों तथा कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि जिले में अबतक कोरोना के 422 मामले चिन्हित हुए है जिसमे से 240 सक्रिय मामले है तथा177 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों से 33000 प्रवासी श्रमिकों को वापस लाया गया।एवं अधिकांश श्रमिकों को मनरेगा योजना में जॉब कार्ड बनाकर जिला प्रशासन द्वारा रोजगार दिया जा रहा है।
                       उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत528.48एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत42034 शौचालयों का निर्माण किया जाएगा जिसमे से10000 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।उन्होंने कहा कि जल्द  ही साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।जिससे जिले के विकास के साथ साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।उन्होंने कहा कि मिर्जाचौकी से फरक्का सीमा तक NH-80मार्ग चौड़ीकरण हेतु भू अर्जन का कार्य जारी है,इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।साहिबगंज वासियों को 4-लेन रोड की सौगात मिलेगी।
                         राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत196113 कार्डधारी आच्छादित है जिन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति सदस्य 5किलो चावल,01 किलो चनादाल, नवम्बर माह तक निःशुल्क वितरण किया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भरत किस्कू धोबडीहा बरहेट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।कोविद19 के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के 08 ,जिला समाज कल्याण विभाग के 02 को भी सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में डॉ संजय, डॉ राजेश कुमार, ए एन एम शीलवंती सोरेन,MPW मुरारी गोंड, DDM मो टॉशिफ अहमद,लैब टेक्नीशियन मो.शाहबाज आलम,चालक मंगल माल्टो,सफाई कर्मी दिलीप हरिजन,आंगनबाड़ी सेविका सकरोगढ़ कश्मीरा आनंद,दुर्गा टोला बरहरवा बेबी रजवार शामिल है।
                           स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशश्री गोपाल राय, प्रधान न्यायाधीश(कुटुंब न्यायालय)श्री प्रकाश दुबे,पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा,उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार,अपर समाहर्ता अनुज प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार सहित अनेकों गणमान्यगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।
                               वहीं दूसरी ओर शहर के बाटा चौक स्थित कार्यालय में राजमहल विधायक अनंत ओझा ने अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय पर ध्वजारोहण किया, और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने भी अपने समर्थकों के साथ अपने पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया,और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर  पर कोविद19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी निदेशानुसार साहिबगंज जिले के सभी प्रखण्ड कार्यालयों, नगर परिषद कार्यालय, प्रखण्ड संसाधन केंद्रों, विभिन्न पार्टी कार्यालयों सहित सभी विद्यालयों में भी विद्यालयों के प्रधान द्वारा मास्क, सामाजिक शारीरिक दूरी अपनाते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
                     

GoddaNews: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक और उप विकास आयुक्त ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया

Posted: 15 Aug 2020 09:36 AM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक-15.08.2020 को 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त आवास में झंडोत्तोलन किया गया। उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन हर्ष एवं उल्लास का दिन है, हमारा संकल्प है कि हमारा जिला विकास की ओर अग्रसर हो।

वहीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उपायुक्त भोर सिंह यादव ने समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी एवं सभी जिलेवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक आवास में पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाईएस रमेश के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक गोड्डा ने समस्त जिलेवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले सभी को शत् शत् नमन। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा कारगिल चौक स्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा मुख्य डाकघर के समीप चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा सिकटिया स्थित पुलिस लाइन केंद्र में झंडोत्तोलन किया गया।

वहीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजली यादव के द्वारा उप विकास आयुक्त आवास में झंडोत्तोलन किया गया। उप विकास आयुक्त अंजली यादव के द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। उन्होंने जिलेवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। उप विकास आयुक्त अंजली यादव के द्वारा जिला परिषद कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया।

Rewari News : रेलवे स्टेशन और ब्रह्मगढ पर किया ध्वजारोहण.

Posted: 15 Aug 2020 06:45 AM PDT

74वें स्वतंत्रता दिवस पर रेवाड़ी जंक्शन पर आरपीएफ एएससी बंसराज सरोज की अध्यक्षता में मुख्यातिथि रेलवे अस्पताल के डीएमओ कौशल गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के बाद इंस्पेक्टर लक्ष्मण गौड़ व जीआरपी एसएचओ देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी जवानों ने सलामी परेड़ की।मुख्यातिथि कौशल गुप्ता ने ध्वजारोहण के साथ सलामी ली।स्टेशन अधीक्षक सतपाल सिंह ने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मण्डल के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश द्वारा भेजा गया रेलवे विभाग का सन्देश उपस्थित जनसमूह को पढ़कर सुनाया।उन्होंने सम्बोधन में बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न हुए संकट कारण रेलकर्मी देशवासियों के सेवा में प्रतिबद्धता व एकजुट कार्य कर रहे है।हम सब रेलकर्मियों का दायित्व है कि हम पूर्ण क्षमता के साथ कार्य कर रेलवे को नई ऊंचाई प्रदान करने में सहयोग करे। सुरक्षित रेल सफर के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने विगत वर्ष में बेहतरीन कार्य किया है।रेलवे सुरक्षा बल में 447 महिलाएं बांदीकुई ट्रेनिंग सैंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रेलसेवा के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर स्टेशन उपअधीक्षक वाणिज्य दीपक यादव,सीआरएस पूर्ण चोपड़ा, एचटीसी उमेश राठी, एसआई नरेश कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य रेल व पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

74वें स्वतंत्रता दिवस पर ब्राह्मण सभा जिला रेवाडी ब्रह्मगढ़ परिसर में निवर्तमान कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक की अध्यक्षता में बलवाड़ी निवासी छोटी कन्या तनिक्षा भारद्वाज ने ध्वजारोहण कर उपस्थित समाज के सदस्यों को समाज की एकता को मजबूत करने का आह्वान किया।इस अवसर पर प्रेम कौशिक ने कहा कि हमारी एकता में ही देश की एकता है। हम यह स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार मना रहे है उसे हम देश के शहीद वीर जवानों की कुर्बानी की वजह से मना रहे है। उनकी शहादत की वजह से मिली आजादी को हम किसी प्रकार से खंडित नही होने देंगे। कार्यक्रम में पंडित दिलीप शास्त्री ने देश भक्ति से प्रेरित सम्बोधन किया। इस अवसर प्रेम कौशिक, जयकुमार कौशिक, हेमंत भारद्वाज, सोमदत्त शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, मनोज वशिष्ठ, दलीप शास्त्री, भूपेंद्र भारद्वाज, कपीश शर्मा, प्रकाश चंद भारद्वाज, दिलीप तिवारी, चन्द्रशेखर गौतम, सत्यदेव शर्मा, जितेंद्र तिवारी महेश, कृष्ण कुमार, सरोज भारद्वाज सतीश भारद्वाज, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस: दुनिया करेगी भारत की जय-जयकार, ये हैं पीएम मोदी के 10 सबसे बड़े ऐलान

Posted: 15 Aug 2020 06:43 AM PDT

 

ग्राम समाचार  , नई दिल्ली।  पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आजादी की 74वीं सालगिरह पर लाल किले की प्राचीर से अपने मैराथन और जबरदस्त भाषण में कई पहलुओं को छुआ। चीन (China) पर दहाड़े और उसको मुंहतोड़ जवाब दिया, कोरोना (Corona) वैक्सीन को लेकर भी बोले और देश को आत्मनिर्भर कैसे बनाना है, उसका रोडमैप भी पेश किया। सेना के शौर्य से लेकर मध्यम वर्ग, महिलाओं और देश के किसानों को भी उन्होंने अपने भाषण में अहमियत दी। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं वो 10 बड़े ऐलान जो पीएम मोदी का विजन दर्शाते हैं, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उनके संकल्प को पूरा करने की दृढ़ता को भी बताते हैं। 

1. आत्मनिर्भर भारत 

पीएम मोदी के भाषण में आत्म निर्भर भारत का सबसे ज्यादा जिक्र देखने को मिला। पीएम मोदी ने कहा कि आत्म निर्भर भारत अब एक मंत्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि 'आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, फिनिश्ड प्रोडक्ट बनकर भारत में लौटता रहेगा। पीएम ने कहा कि कोरोना संकट काल ने हमें आत्मनिर्भर बनने का बहुत बड़ा मौका दिया है। पहले हम N95, वेंटिलेटर नहीं बनाते थे अब हम इनका उत्पादन बड़ी मात्रा में कर रहे हैं। भारत अब रक्षा उत्पादन में भी आत्मनिर्भरता के लिए भी पूरी क्षमता से जुट गया है। 100 हथियारों के आयात पर भारत ने रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनना भारत की सबसे बड़ी जरूरत है।  आज भारत की मानसिकता होनी चाहिए वोकल फॉर लोकल, हम अपनी चीजों का गौरवगान नहीं करेंगे तो उसको अच्छा बनने का मौका नहीं मिलेगा। 

2. चीन को करारा जवाब 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज पड़ोसी सिर्फ वो ही नहीं हैं, जिनसे हमारी भौगोलिक सीमाएं मिलती हैं बल्कि वे भी हैं जिनसे हमारे दिल मिलते हैं। जहां रिश्तों में समरसता होती है, मेल-जोल रहता है। इनसे से कई देशों में बहुत बड़ी संख्या में भारतीय काम करते हैं। जिस प्रकार इन देशों ने कोरोना संकट के समय भारतीयों की मदद की, भारत सरकार के अनुरोध का सम्मान किया, उसके लिए भारत उनका आभारी है।' उन्होंने इशारों इशारों में ही चीन को भी दो टूक जवाब दिया और कहा कि 'LoC से लेकर LAC तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है। भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है। इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है।'

3. कोरोना की वैक्सीन जल्द 

प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से देश और दुनिया में चल रहे सबसे बड़े सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर बताया कि 'आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश में उन वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया जाएगा। इसके लिए हमारी तैयारी पूरी है। उन्होंने बताया कि जब कोरोना संकट शुरू हुआ था तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी। आज देश में 1,400 से ज्यादा लैब्स हैं। 

4. 'हेल्थ कार्ड' मिशन 

पीएम मोदी हेल्थ सेक्टर के लिए एक बहुत बड़ी योजना 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' का भी ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि 'आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है, ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा।' इस मिशन के तहत हर भारतीय को एक हेल्थ आईडी दी जाएगी। जिसमें उसके स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी होगी। मतलब उसे डॉक्टर या अस्पताल जाते समय हर बार टेस्ट रिपोर्ट लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। यूनीक आईडी के जरिए डॉक्टर उस व्यक्ति की सारी जानकारी देख सकेगा।

5. जम्मू कश्मीर में चुनाव जल्द

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 'हमारे देश में अलग-अलग जगहों पर विकास की तस्वीर अलग-अलग दिखती है। कुछ क्षेत्र बहुत आगे हैं। एक साल-जम्मू कश्मीर की एक नई विकास यात्रा का साल है। ये एक साल जम्मू कश्मीर में महिलाओं, दलितों को मिले अधिकारों का साल है। ये जम्मू कश्मीर में शरणार्थियों के गरिमापूर्ण जीवन का भी एक साल है।' उन्होंने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में डिलिमिटेशन का काम चल रहा है। हम सभी चाहते हैं कि जल्दी से यह प्रक्रिया पूरी हो, जिसके बाद जल्दी से चुनाव हों, विधायक और मंत्री भी जम्मू-कश्मीर क्षेत्र से चुनकर आएं।'


6. गांव-गांव तक बिछेगा ऑप्टिकल फाइबर 

पीएम मोदी ने देश के हर गांव में इंटरनेट पहुंचाने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि 'साल 2014 से पहले देश की सिर्फ 5 दर्जन पंचायतें ऑप्टिल फाइबर से जुड़ी थीं। बीते पांच साल में देश में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। आने वाले एक हजार दिन में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। देश के हर गांव यानी 6 लाख गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा। हालांकि उन्होंने साइबर सिक्योरिटी को लेकर बढ़ते खतरों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ' हम नई साइबर सुरक्षा नीति लेकर आने वाले हैं। 

भारत इस संदर्भ में सचेत है, सतर्क है और इन खतरों का सामना करने के लिए फैसले ले रहा है और नई-नई व्यवस्थाएं भी लगातार विकसित कर रहा है। देश में नई राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है।'

7. इंफ्रास्ट्रक्चर में आएगी नई क्रांति

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'भारत को आधुनिकता की तरफ, तेज गति से ले जाने के लिए, देश के ओवरऑल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट को एक नई दिशा देने की जरूरत है। ये जरूरत पूरी होगी 'नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट' से। इस प्रोजेक्ट पर देश 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स की पहचान भी की जा चुकी है। ये एक तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति की तरह होगा। अब इंफ्रास्ट्रक्चर में साइलोस को खत्म करने का युग आ गया है। इसके लिए पूरे देश को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने की एक बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है।'

8.  मेक इन इंडिया के बाद अब 'मेक फॉर वर्ल्ड' 

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। भारत की अर्थव्यवस्था पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है। दुनिया इस शक्ति को, इन रिफॉर्म्स और उससे निकले परिणामों को देख रही है। बीते वर्ष, भारत में एफडीआई ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत में एफडीआई में में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ये विश्वास ऐसे ही नहीं आता है। वन नेशन-वन टैक्स, इनसाल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड, बैंकों का मर्जर आज देश की सच्चाई है।

9. आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर किसान

अपने पूरे भाषण के दौरान पीएम मोदी का जोर आत्म निर्भर भारत पर रहा। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में हम पहले बाहर से गेहूं मंगाकर पेट भरते थे, आज हमारे देश के किसान भारत के लोगों का ही पेट नहीं भरते बल्कि दुनिया में लोगों का पेट भर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की एक महत्त्वपूर्ण प्राथमिकता आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर किसान है। देश के किसानों को आधुनिक बुनियादी ढांचा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का आधुनिक कृषि बुनियादी ढांचा कोष बनाया गया है।

10. NCC कैडेट्स की विशेष ट्रेनिंग 

पीएम मोदी ने कहा कि अब एनसीसी का विस्तार देश के 173 बॉर्डर और तटवर्ती जिलों तक तक सुनिश्चित किया जाएगा। इस अभियान के तहत करीब 1 लाख नए NCC कैडेट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें भी करीब एक तिहाई बेटियों को ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें कोस्टल एरिया के कैडेट्स को नेवी प्रशिक्षित करेगी और हवाई क्षेत्र के कैडेट्स को एयरफोर्स ट्रेनिंग देगी।


Rewari News : नपा धारूहेड़ा क्षेत्र व धारूहेड़ा की 8 कॉलोनियां को बनाया कंटेनमेंट जोन. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम

Posted: 15 Aug 2020 06:29 AM PDT

रेवाड़ी 15 अगस्त। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कोरोना महामारी एवं इसके प्रसार को रोकने के लिए समस्त नगरपालिका धारूहेड़ा क्षेत्र तथा खण्ड धारूहेड़ा के नारायण विहार, कर्ण कुंज, गोयल कालोनी, विकास नगर, भगवान सिंह कालोनी, निरंजन कालोनी, डा. फूलसिंह कालोनी, बुध विहार क्षेत्रों को 15 अगस्त को सांय 5 बजे से दो सप्ताह तक कंटेनमेंट घोषित करने का निर्णय लिया है। 

जिलाधीश ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए समस्त नगरपालिका धारूहेड़ा क्षेत्र तथा खण्ड धारूहेड़ा के नारायण विहार, कर्ण कुंज, गोयल कालोनी, विकास नगर, भगवान सिंह कालोनी, निरंजन कालोनी, डा. फूलसिंह कालोनी, बुध विहार क्षेत्रों में स्थित सभी सार्वजनिक स्थानों पर बाजार, मॉल, पार्क व धार्मिक स्थलों को पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए है। उक्त क्षेत्रों में रेस्टांरेन्ट, होटल, ढाबों आदि पर केवल होम डिलवरी व टेक अवे की सुविधा होगी। उन्होंने स्पष्टï किया कि उक्त क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाएं बनाएं रखने के लिए अग्रिशमन, पुलिस, विद्युत, जलापूर्ति, चिकित्सा व रसद विभाग से संबंधित सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगीं।

जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया कि अति आवश्यक सेवाओं में किरयाणा, दूध-डेयरी, फल-सब्जी, मोटर रिपेयर, पेंचर की दुकानें प्रात: 7 बजे से प्रात: 11 बजे तक अनुमत रहेंगी। उन्होंने बताया कि किरयाणा व्यापारियों को प्रात: 7 बजे से प्रात: 11 बजे तक ही गोदाम आदि से स्वंय की दुकान तक सामान लाने की अनुमति होगी। उक्त क्षेत्रों में फल सब्जी की आपूर्ति वार्ड वाईज हाथ ठेली द्वारा प्रात: 7 बजे से प्रात: 11 बजे तक ही डोर-टू-डोर के माध्यम से भी करवाई जाएगी। चिकित्सालय, लैब, केमिस्ट, चिकित्सा उपकरण, आयुष, पुश चिकित्सा की दवाईयों इत्यादि की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगीं तथा इनसे जुड़े व्यक्ति, संस्थान उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगें। थोक सब्जी मंडी में खुदरा व रिटेल के अतिरिक्त सामान्य उपभोक्ताओं का प्रवेश निषेध रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्घ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं हरियाणा महामारी अधिनियम 2020 व अन्य सु-संगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 15 अगस्त : शनिवार को 33 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 53 ठीक हुए

Posted: 15 Aug 2020 04:43 AM PDT

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 31580 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2474 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2141 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 15 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 318 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 28796 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 310 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 29 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 318 एक्टिव केस हैं, इनमें 36 विभिन्न अस्पतालों में व 29 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 253 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 33 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 20 रेवाड़ी शहर, 6 बावल, 3 आसलवास तथा एक-एक जलालपुर, कान्हावास, जलियावास व बनीपुर से संबंधित हैं। शनिवार को जिले से संबंधित 53 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं। जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

Rewari News : अखिल भारतीय विश्वकर्मा संगठन की लोस स्तरीय बैठक का आयोजन। राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा जांगिड़ ने एकजुट होकर संगठन मजबूत करने का दिया मूलमंत्र

Posted: 15 Aug 2020 04:36 AM PDT


रेवाड़ी में शनिवार को अखिल भारतीय विश्वकर्मा संगठन की लोकसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्षा पुष्पा शर्मा जांगिड़ ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। जबकि राष्ट्रिय महासचिव रमेश कुमार जांगड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।बैठक में संगठन को मजबूत करने ओर नयी कार्यकारिणी बनाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में जांगिड़ समाज के वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाये और राजनीती में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सुझाव मांगे गए। मुख्यतिथि पुष्पा जांगिड़ ने कहा कि विश्वकर्मा समाज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहे वह कला का क्षेत्र हो या समाज सेवा से जुड़े कार्य हो सभी में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है इसके बावजूद भी राजनीती में उनकी भागेदारी न के बराबर है। उन्होंने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि समाज के लोग अपनी अलग अलग यूनियन और संगठन बनाये हुए जिससे विश्वकर्मा समाज एकजुट नहीं है इसी कारण से हम पिछड़ गए है इसलिए सबसे पहले समाज के लोगो को संगठित होने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि एकता में बल है इसलिए हमें एक होकर मंच पर आना चाहिए। बैठक में फरीदाबाद से वक्ता दर्शन जांगड़ा ने भी अपने विचार रखे। दर्शन जांगड़ा ने कहा कि आज संगठन में महिलाओ की भागेदारी हो रही है यह ख़ुशी की बात है लेकिन साथ ही मायूसी ही इस बात को लेकर मायूसी भी है कि महिलाओ को आगे नहीं आने दिया जा रहा है उन्हें भी मौका मिलना चाहिए संगठन की बैठको में उन्हें भाग लेना चाहिए। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव रमेश जांगड़ा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जब तक विश्वकर्मा समाज की सभी इकाइयां संगठित होकर एक मंच पर नहीं आएंगे तब तक राजनीती में उनकी भागेदारी नहीं हो पायेगी। 


उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इसलिए आइये हम सब इकट्ठे होकर राजनीती में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें अपने बच्चो को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाये, बेटा हो या बेटी बिना किसी भेदभाव के समान रूप से शिक्षा दिलवाने का काम करें। बैठक का आयोजन प्रीतम सिंह जांगिड़ के पटौदी रोड स्थित निवास पर किया गया। प्रीतम सिंह जांगिड़ ने जनवरी 2021 में होने वाले जिला परिषद् के चुनाव में वार्ड न 10 से अपनी दावेदारी पेश की और पुष्पा जांगिड़ ने उन्हें बधाई देते हुए समाज की तरफ से प्रीतम जांगिड़ को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। समाज के लोगो में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी ताकत को पहचाने और ज्यादा से ज्यादा लोगो को संगठन से जोड़े और महिलाओ को आगे आने का अवसर प्रदान करें। इससे पूर्व 15 अगस्त पर मुंढलिया गांव में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा शर्मा जांगिड़, प्रभारी दर्शना जांगिड़, राष्ट्रीय महासचिव रमेश जांगड़ा, सतीश जांगड़ा प्रदेश अध्यक्ष राजनैतिक प्रकोष्ठ, रमेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, करन सिंह प्रदेश महासचिव राजनैतिक प्रकोष्ठ, शिवदत्त जांगड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष, अमित जांगड़ा भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा अध्यक्ष समेत समाज के लोग उपस्थित रहे। 

Rewari News : कोरोना काल में देशभर में सादगी के साथ मनाया गया 74 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह

Posted: 15 Aug 2020 03:29 AM PDT


शनिवार को पुरे भारत वर्ष में 74 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। दिल्ली में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया वहीं देशभर में अलग-अलग जगहों पर तिरंगा फहराकर आजादी के अमर शहीदों को याद किया गया। कोरोना काल में हरियाणा में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही लेकिन इस बार कोरोना के चलते आजादी का पर्व बड़े ही सिमित अंदाज मैं मनाया गया। पीटी डम्बल और सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकियो आदि का प्रसारण नहीं किया गया। कार्यक्रम में मास्क और सेनेटाइजर के साथ सोसल डिस्टेंस का पालन करने के साथ जश्न ए आजादी मनाई गई। हरियाणा के रेवाड़ी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजयमंत्री ओमप्रकाश यादव बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे और तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने परेड का निरिक्षण किया और मार्च पास्ट और परेड की सालामी ली। कोविड-19 के कारण 15 अगस्त का कार्यक्रम खास रहा। कार्यक्रम पूरी तरह सिमित रहे जिस कारण चार घंटे तक चलने वाला आजादी का पर्व मात्र डेढ दो घंटे में ही राष्ट्रगान के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर कार्यक्रम का समापन किया गया। 


पीटी डंबल और अन्य सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन इस बार नहीं किया गया और न ही विभिन्न विभागों की और से झांकिया भी नहीं लगाई गई। इस अवसर पर कोरोना में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मियों और सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यतिथि राजयमंत्री ओमप्रकाश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था जिन शहीदों के बलिदान से हमें आजादी मिली उसे नहीं भूलना चाहिए। सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों को हम सब मिलकर नमन करते है और उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देते है। उन महापुरुषों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में साँस  है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने चाहिए और उनके योगदान को कभी भुलाना नहीं चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार के कार्यो और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और उनकी सराहना की। इस अवसर पर उनके साथ कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, पूर्व विधायक कोसली से पूर्व विक्रम सिंह यादव, जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह, आईजी विकास अरोड़ा, एसपी नाजनीन भसीन समेत विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Rewari News : गौरवमयी ढंग से मनाया गया आजादी का 74वां पर्व, राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव नेे किया ध्वजारोहण, परेड व मार्च पास्ट की ली सलामी

Posted: 15 Aug 2020 03:04 AM PDT


रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में शनिवार को आजादी का 74वां पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली तथा देश के ज्ञात-अज्ञात शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेवाड़ी की ऐतिहासिक धरा पर तिरंगा फहराकर मुझे बड़े गर्व एवं खुशी का अनुभव हो रहा है। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए उन बहादुर सैनिकों को भी सलाम करता हूँ, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखण्डता और सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज उन्हीं के बलिदानों के कारण हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आजादी की लड़ाई में हरियाणा का अहम योगदान रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सन् 1857 की क्रांति सबसे पहले अम्बाला छावनी से ही शुरू हुई थी। आजादी के बाद देश की सरहदों की रक्षा के लिए शहादत देने में भी हरियाणा के वीर हमेशा आगे रहे हैं। आज भी हमारी सशस्त्र सेनाओं में औसतन हर दसवां जवान हरियाणा से है।

उन्होंने कहा कि आजादी को वह पंछी महसूस कर सकता है जो बरसों से पिंजरे में कैद है। खुलकर जीने का नाम आजादी है। इस बार का स्वतंत्रता दिवस हम कोविड-19 जैसी महामारी के साये में मना रहे हैं। इस महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है और एक दौर तो ऐसा भी आया जब अपने-आपको महाशक्ति बताने वाले देश भी इसके सामने लाचार नजर आए। परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ऊर्जावान व गतिशील नेतृत्व में भारत ने धैर्य और संयम से काम लिया और इस महामारी का डटकर मुकाबला किया। यही कारण है कि भारत में इसके संक्रमितों की मृत्यु-दर पश्चिमी देशों के मुकाबले बेहद कम है और रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है। हरियाणा में तो रिकवरी दर 83 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है। देश के असंख्य डॉक्टरों, नर्सों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आदि ने कोरोना योद्धा के रूप में मानवता की महान सेवा की है। उनमें से कुछ आज यहां उपस्थित हैं। मैं उन सबका अभिनंदन करता हूं। आप सभी को ज्ञात है कि अभी तक इस महामारी का कोई इलाज नहीं मिला है। इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क व सेनेटाइजर जैसी चीजों को अपनी आदत में शामिल करके हम नि:संदेह इस अदृश्य दुश्मन को हराने में कामयाब होंगे। मंत्री ने कहा कि कोविड-19 आईसोलेशन वार्ड, आईसीयू लैब इत्यादि में काम कर रहे सभी सरकारी व निजी डॉक्टरों को 50 लाख रुपये, नर्सों को 30 लाख रुपये, पैरा-मैडिकल स्टाफ को 20 लाख रुपये तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 10 लाख रुपये का एक्सग्रेसिया कवर देने का निर्णय लिया गया है। कोरोना से लड़ रहे डाक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टॉफ और अन्य स्टाफ  का वेतन दुगुना किया गया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कई तरह की सेवाएं मुफ्त प्रदान की जा रही हैं।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पिछले लगभग सवा छ: सालों में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। इससे दुनियाभर में भारत का गौरव बढ़ा है। केन्द्र सरकार ने पिछले साल जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 व धारा 35-ए को हटाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत के हमारे महापुरुषों के सपने पूरा करने का काम किया है। इसी तरह, तीन तलाक पर प्रतिबन्ध लगाने से हमारी मुस्लिम बहनों के जीवन में एक नये बदलाव की शुरुआत हुई है और अब वे सामाजिक तौर पर सम्मानजनक व सुरक्षित जीवनयापन कर पाएंगी। शिक्षा को व्यावहारिक और रोजगार उन्मुखी बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है। इससे 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान को और गति मिलेगी। इसी तरह प्रधानमंत्री जी ने हाल ही में अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखकर करोड़ों देशवासियों की आस्था को मजबूती देने का काम किया है।
 उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों को कुछ सुविधाएं देकर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य दिखा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं को 25 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाती है। राज्य सरकार ने वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेेसिया ग्रांट 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की पेंशनों में बढ़ोतरी की गई है। वीरगति को प्राप्त होने वाले हरियाणा के शहीदों के 320 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। वर्तमान सरकार ने न केवल शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर जवानों का मान बढ़ाया है बल्कि खेत में दिन-रात पसीना बहाकर पूरे देश का पेट भरने वाले अन्नदाता किसान की मेहनत का भी पूरा सम्मान किया है। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय या 5 एकड़ तक भूमि जोत वाले परिवारों को 6 हजार रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जा रही है।
  श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को भ्रष्टाचार-मुक्त व बाधा-रहित सेवाएं प्रदान करने के लिए 'परिवार पहचान पत्र' कार्यक्रम शुरू किया गया है। सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में पारदर्शी सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ई-रजिस्ट्रेशन और ई-स्टाम्प प्रणाली शुरू की गई है। प्रदेश में 115 अंत्योदय एवं सरल केन्द्रों और 6,000 से अधिक अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से 39 विभागों की 542 योजनाएं और सेवाएं एक क्लिक पर ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की 127 तहसीलों व उप-तहसीलों में वैब-हैलरिस के नाम से क्लाउड आधारित समेकित सम्पत्ति पंजीकरण एवं भू-अभिलेख प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में देश की पहली अन्तर-जिला परिषद् का गठन किया गया है। स्मार्ट गांव बनाने के लिए हरियाणा स्मार्ट ग्राम प्राधिकरण का गठन किया गया है। दस हजार तक की आबादी वाले गांवों के लिए 'दीनबन्धु हरियाणा ग्राम उदय योजना' तथा इससे अधिक आबादी वाले गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए 'महाग्राम विकास योजना' बनाई गई है।
सरकार ने नगर-निगमों की तर्ज पर नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में भी अध्यक्ष पद के सीधे चुनाव करवाने का निर्णय लिया है। 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत 10 जिलों के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में 4600 से अधिक गाँव ऐसे हो गए हैं जिनमें 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। कृषि उपभोक्ताओं को बिल जुर्माना माफी योजना के तहत बकाया बिल राशि एकमुश्त जमा करवाने पर सरचार्ज राशि में शत-प्रतिशत की छूट दी गयी है। इसी तरह, दिसंबर, 2018 तक आवेदन कर चुके आवेदकों को फाईव स्टार रेटिड ऊर्जा दक्ष मोटर के साथ ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अब तक 4500 से अधिक किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
राज्य मंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 'सीमित कैशलेस चिकित्सा सेवाएं' योजना शुरू की गई है। हाल ही में ''महिला एवं किशोरी सम्मान योजना'' और ''मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना'' शुरू की गई हैं। ये दोनों योजनाएं गरीब परिवारों के बच्चों और महिलाओं में कुपोषण खत्म करने और उन्हें बीमारियों से बचाने में कारगर साबित होंगी।  'महिला एवं किशोरी सम्मान योजना' के तहत लगभग 22.50 लाख महिलाओं और किशोरियों को एक साल तक हर महीने मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट दिया जाएगा, जिसमें 6 नैपकिन होंगे। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने भी एक योजना तैयार की है जिसके तहत 6.50 लाख छात्राओं को हर महीने छ: सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में राज्य सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन के अनुरूप 'सबका साथ-सबका विकास' और 'हरियाणा एक-हरियाणवी एक' के मूलमंत्र पर चलते हुए पूरे हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी के विकास का बीड़ा उठाया है। वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले लगभग पौने छ: सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पारदर्शी शासन दिया है। किसान-मजदूर के कल्याण, युवाओं के उत्थान और महिलाओं के सम्मान के लिए नई-नई योजनाएं शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2022 तक हर परिवार के पास अपना घर हो। उनके इस सपने को हकीकत में बदलने की दिशा में राज्य सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 56 हजार 400 से अधिक मकान और 19 हजार 600 से अधिक फ्लैट्स बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ''मिशन सभी के लिए घर 2022'' के तहत शहरी गरीबों के लिए आवासीय ऋणों पर ब्याज दरों में 6.5 प्रतिशत रियायत दी जा रही है।
परेड इंचार्ज डीएसपी राजेश लोहान के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस व होम गार्ड की टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पी.एस.आई. सचिव, महिला पुलिस पी.एस.आई. अर्चना व होम गार्ड का नेतृत्व एस.आई. सुधीर ने किया।  इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव ने कोरोना योद्घाओं व उत्कृष्ठï कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। मंच का संचालन साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा किया गया।
इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव ने राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया तथा बावल रोड स्थित युद्घ स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को नमन किया।
जिला के उपमंडल कोसली में एसडीएम कुशल कटारिया व उपमंडल बावल में एसडीएम मनोज कुमार ने उपमंडल स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। वहीं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने भी उपायुक्त कैम्प कार्यालय में झण्डा फहराकर सलामी ली। इस अवसर पर विधायक कोसली लक्ष्मन सिंह यादव, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, जिला प्रमुख शशि बाला, सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, अजीत कलमाड़ी, सुनील यादव, आईजी दक्षिण रेंज विकास अरोड़ा, उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, एसपी नाजनीन भसीन, जिला सत्र एवं न्यायधीश दिनेश मित्तल, एडीजे लदीप, सीजेएम कपिल राठी, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डï सचिव जिला सैनिक बोर्ड सेवानिवृत कर्नल सरिता यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Pages