Khabarindiatak |
| जयपुर से लौटें युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा का खेरवाड़ा में हुआ भव्य स्वागत Posted: 15 Aug 2020 07:23 AM PDT ख़बरINDIAतक से हरिप्रकाश डामोर की रिपोर्ट✍️ स्वत्रंता दिवस के मौके पर नवनियुक्त राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा का खेरवाड़ा युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रवि भावा के अगुवाई में खेरवाड़ा टोल प्लाज़ा पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया साथ ही इस मौके पर पूर्व मंत्री व खेरवाड़ा विधायक सम्मानीय डॉ. दयाराम परमार पूर्व केबिनेट मंत्री महेंद्र मालवीय ,डूंगरपुर जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, CWC मेंबर रघुवीर सिंह मीणा , राज्य मंत्री अर्जुन बामनिया भी मौजूद रहे । इस मौके पर पूर्व युवा काँग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार मीणा ने स्वागत उदबोधन दिया मोके पर प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा ने युवा कांग्रेस को आह्वान किया की सरकार की जन कल्याण योजनाओं को गांव गांव ढाणी ढाणी फले फले तक पहुंचाएं व युवा कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करें इसी मौके पर हमारे क्षेत्रीय विधायक दयाराम परमार ने बताया कि किस तरीके से भाजपा राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार को गिराने का षडयंत्र रच रही थी जिसे विफल कर अशोक जी गहलोत के नेतृत्व में विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया और संकल्प लिया की आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और अधिक मजबूती के साथ खड़े होकर दोबारा राजस्थान में सरकार बनाएगी। इस मौके पर खेरवाड़ा विधानसभा के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के कार्यकर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के कार्यकर्ता, और साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह, ऋषभदेव ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश कलासुआ ऋषभदेव सरपंच मनीष मीणा ,दिलीप परमार,उपसरपंच दयाप्रकाश,बाबूलाल मीणा ,अंकुश जैन करनाउवा सरपंच मेसी डामोर ,योगेश कलाल ,प्रदीप भनात, मोहसिन मकरानी ,देवीलाल परमार, जितेंद्र वाड़ा, नफीसा बानो, खालिद मकरानी,इस्माइल मकरानी, शांतिलाल विहात, विशाल खटीक, पीयूष जैन, अनिल चौधरी ,संजय पंचाल ,संजय भगोरा, अनिल भणात सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे अंत मे खेरवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष रवि भावा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।। |
| You are subscribed to email updates from खबर इंडिया तक . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |