न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- शिक्षा मंत्रालय: स्कूल खोले जाने का फैसला अभी नहीं, छात्रों को रेडियो देने की सलाह
- SBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 3850 पदों पर होगी सीधी भर्ती
- इंसान इस चीज से हमेशा रहे दूर, ये है मनुष्य के दुख का कारण
- ये 3 कंपनियां बना रहीं कोरोना वैक्सीन, भारत में इस दिन तक बन जाएगी कोरोना वैक्सीन
- OMG! एक पौधे में फलेगा 19 किलो टमाटर, 150 दिनों में तैयार होगी फसल
- जिन लोगों के पास है 5 रूपये का पुराना नोट, उनके लिए आई खुशखबरी
- दूध के साथ अगर इस चीज को खाएंगे, तो शरीर में कभी भी शारीरिक कमजोरी नहीं आएगी
- मंगल बदल रहा है अपनी चाल, 16 अगस्त से इन 6 राशियों को मिलेगा ....
- घर से निकलने से पहले करें यह 3 काम, फिर देखिए कैसे गुजरता है आपका दिन
- हिमाचल में राशन डिपो में मिलने वाला सरसों का तेल हुआ 10 रुपये मंहगा
- स्वतंत्रता दिवस पर CM जयराम ने कुल्लू में याद किए अटल, बोले- PM मोदी पूरा करेंगे वाजपेयी का सपना
- धोनी और रैना को रिटायरमेंट पर क्रिकेट जगत और फैन्स ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई!
| शिक्षा मंत्रालय: स्कूल खोले जाने का फैसला अभी नहीं, छात्रों को रेडियो देने की सलाह Posted: 15 Aug 2020 06:57 PM PDT सभी छात्रों को लैपटॉप और मोबाइल फोन देना संभव नहीं है, इसलिए सांसदों ने जरूरतमंद छात्रों को ट्रांजिस्टर देने की सलाह दी है। सांसदों के मुताबिक यह कदम लागत प्रभावी होगा और इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी आसानी से लागू किया जा सकता है। बैठक में मौजूद एक सांसद ने कहा, शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 2020 शून्य शिक्षा का वर्ष नहीं होगा, छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। फिलहाल परीक्षाएं केवल उच्च शिक्षा के लिए होंगी। कई सांसदों ने बैठक में अधिकारियों को बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की व्यवहार्यता के बारे में बताया। इस दौरान शिक्षा में सुधारों पर भी चर्चा हुई। परीक्षा के दौरान किसी छात्र की प्रगति का आंकलन करने के लिए प्रश्न बैंक को अपनाने की प्रणाली के उपयोग पर भी बात की गई। |
| SBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 3850 पदों पर होगी सीधी भर्ती Posted: 15 Aug 2020 06:54 PM PDT हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक में अनेक पदों पर भर्तियां चल रही हैं। ये भर्तियां स्नातकों के लिए हो रही हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिति 16 अगस्त निर्धारित की गई है। यानि उम्मीदवारों के पास एक दिन बाकी है। सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक जल्द आवेदन कर सकते हैं। पदों का विवरण: पदों की संख्या: 3850 पद # आयु सीमा (1 अगस्त, 2020): अधिकतम आयु 30 साल # योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय से स्नातक की डिग्री महत्वपूर्ण तिथियां: प्रारंभिक तिथि: 27 जुलाई, 2020 अंतिम तिथि: 16 अगस्त, 2020 # कैसे करें आवेदन: आवेदन ऑनलाइन # चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवार का चयन # आवेदन शुल्क: सामान्य, आर्थिक कमजोर वर्ग और ओबीसी वर्ग 750/-, अन्य वर्ग के लिए निशुल्क # ऑफिसियल वेबसाइट: https://www.sbi.co.in/web/careers#lattest |
| इंसान इस चीज से हमेशा रहे दूर, ये है मनुष्य के दुख का कारण Posted: 15 Aug 2020 06:51 PM PDT सुख और दुःख मानव जीवन के दो पहलू है। कभी सुख तो कभी दुःख का पहरा रहता है। व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख लगे रहते हैं लेकिन जब व्यक्ति अधिक महत्वाकांक्षी हो जाता है तो उसके दुख बड़ जाते हैं क्योंकि व्यक्ति की महत्वाकांक्षा कभी भी समाप्त नहीं होती हैं। इन चीजों से हमेशा रहे दूर: महत्वाकांक्षा को समाप्त करने के लिए धर्म का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। धर्म पर चलने वालों को किसी भी प्रकार का लालच और तृष्णा आकर्षित नहीं कर पाती है। व्यक्ति को सिर्फ अपने परिश्रम पर भरोसा करना चाहिए। जब व्यक्ति महत्वाकांक्षी होता है तो वह लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम का सहारा न लेकर अन्य गलत और अनैतिक मार्गों को भी अपनाता है। महत्वाकांक्षा उस व्यक्ति को कभी स्पर्श भी नहीं कर पाती है जो नैतिकता के मार्ग पर चलते हैं। व्यक्ति को कभी भी नैतिक गुणों का त्याग नहीं करना चाहिए। नैतिक मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति सदैव महत्वाकांक्षाओं से दूर रहता है। |
| ये 3 कंपनियां बना रहीं कोरोना वैक्सीन, भारत में इस दिन तक बन जाएगी कोरोना वैक्सीन Posted: 15 Aug 2020 06:49 PM PDT PM नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर कहा कि देश के वैज्ञानिक और डॉक्टर रात दिन इसे बनाने में जुटे हैं और जल्द ही कोरोना वैक्सीन को तैयार कर लिया जाएगा. ऐसे में अब लोगों के अंदर ये जानने की उत्सुकता है कि वो कौनसी कंपनियां हैं जो भारत में कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं. इसका जवाब वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के डीजी शेखर मांडे ने दिया. शेखर मांडे ने बताया, भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट और जाइडस कैडिला भारत में कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अहम बात ये है कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में भारतीय साइंटिस्ट पीछे नहीं हैं. मेरी जानकारी के अनुसार, भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट और जाइडस कैडिला कोविड वैक्सीन पर काम कर रही हैं. इसके लिए आने वाले कुछ महीने अहम होने वाले हैं. अलग-अलग दौर में वैक्सीन देश में इस वक्त दो वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं. ये हैं- भारत बायोटेक और जायडस कैडिला. जायडस कैडिला कोरोना वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण के दूसरे चरण में है. वैक्सीन का पहले चरण का क्लिनिकल ट्रायल सफल रहा था. कंपनी के मुताबिक, पहले चरण के क्लिनिकल ट्रायल में वैक्सीन की खुराक दिए जाने पर स्वयंसेवी स्वस्थ पाए गए. वहीं दूसरो दौर के क्लिनिकल ट्रायल में देश के अलग-अलग हिस्सों में 1000 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा. वहीं भारत बायोटेक की बात करें तो ये कंपनी इससे पहले पोलियो, रेबीज, चिकनगुनिया, जापानी इनसेफ्लाइटिस, रोटावायरस और जीका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है. गुजरात की कंपनी जायडस कैडिला हेल्थ केयर लिमिटेड ने कोविड-19 वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल 15 जुलाई से शुरू कर दिया था. वैक्सीन को लेकर सरकार की तैयारी बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर इन दिनों बैठकों का दौर लगातार चल रहा है. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल की अध्यक्षता में कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर एक अहम बैठक इसी हफ्ते हुई थी. इस बैठक में वैक्सीन से जुड़े तमाम पहलुओं पर बात की गई. ये कमेटी कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सभी मैन्युफैक्चरर्स और राज्य सरकारों के साथ अहम चीजों पर बात कर रही है. सूत्रों की माने तो कोरोना वैक्सीन साल 2021-22 के अंत तक पेश किया जा सकता है. |
| OMG! एक पौधे में फलेगा 19 किलो टमाटर, 150 दिनों में तैयार होगी फसल Posted: 15 Aug 2020 06:41 PM PDT अभी तक आपने टमाटर के एक पौधे से ज्यादा से ज्यादा 8 से 10 किलो का उत्पादन प्राप्त किया होगा, लेकिन अगर हम आपको बताएं कि टमाटर के एक पौधे से लगभग 19 किलो तक का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है, तो शायद आपको इस बात पर भरोसा नहीं होगा. मगर यह सच है. दरअसल, भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान ने टमाटर की एक ऐसी किस्म तैयार कर रखी है, जिसके एक पौधे से 19 किलो टमाटर का उत्पादन हो सकता है. इस नई उन्नतशील किस्म का नाम अर्का रक्षक (एफ) है. अर्का रक्षक किस्म की खासियत टमाटर की इस किस्म के फल 75 से 80 ग्राम के होते हैं. इसकी खेती खरीफ और रबी, दोनों मौसम में की जा सकती है. यह किस्म फसल को 140 से 150 दिनों में तैयार कर देती है. इससे प्रति एकड़ 40 से 50 टन पैदावार प्राप्त होती है. रोग प्रतिरोधक है किस्म टमाटर की यह किस्म सबसे ज्यादा उपज देती है, साथ ही इसमें प्रतिरोधक क्षमता मौजूद होती है. यह पौधों में लगने वाले 3 तरह के रोग, पत्तियों में लगने वाले कर्ल वायरस, विल्ट जिवाणु और फसल के शुरूआती दिनों में लगने वाले विल्ट जिवाणु से सफलतपूर्वक लड़ सकती है. खेती की लागत होती है कम वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे कवक और कीटनाशकों पर होने वाली लागत की बचत होती है. इस किस्म से टमाटर की खेती में लगने वाली लागत को 10 प्रतिशत कम किया जा सकता है. बता दें कि अन्य सामान्य किस्मों की उपज को 6 दिनों तक रखा जा सकता है, तो वहीं संकर किस्म की उपज को 10 दिनों तक रख सकते हैं, लेकिन अर्क रिकार्ड किस्म की उपज को 15 दिनों तक आसानी से रखा जा सकता है. कहां उगाई जाती है किस्म? टमाटर की इस किस्म को आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा उगाया जाता है. यह किस्म सबसे ज्य़ादा कर्नाटक में उगाया जाता है, जिससे यह राज्य में सबसे ज्यादा उपज देने वाली किस्म साबित हुई है. रिकार्ड है कि टमाटर की संकर किस्मों के पौधों से सबसे ज्यादा उपज 15 किलो तक प्राप्त हुई है, लेकिन अर्का रक्षक किस्म से टमाटर का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 190 टन तक हुआ है. |
| जिन लोगों के पास है 5 रूपये का पुराना नोट, उनके लिए आई खुशखबरी Posted: 15 Aug 2020 06:38 PM PDT जिन लोगों के पास है 5 रूपये का पुराना नोट, उनके लिए आई खुशखबरी आज के कई साल पहले 5 रूपये का नोट काफी ज्यादा चलन में था लेकिन अब अगर कोई उस पुराने नोट को दुकान में देगा तो लेने से मना कर देगा| लेकिन आज उसी पुराने 5 रूपये के नोट की कीमत जानकर आप हैरान रह जायेंगे| ऐसे में अगर आपके पास 5 रूपये का पुराना नोट है और उस नोट पर कोई विशेष अंक जैसे 786 या उस पर कोई पपुरानी तस्वीर मौजूद हो तो वह नोट लाखों में बेची जा सकती है| कई लोग इन्हीं खूबियों के वजह से ऐसी पुराने नोटों पर नीलामी में काफी पैसे लगाते हैं| अब आप सोच रहे होंगे कि आप इन नोटों को बेचेंगे कैसे तो बता दें कि eBey और इंडियन ओल्ड कोईन जैसी वेबसाइट पर आसानी से अपने नोट की फोटो उपलोड करके लाखों कमा सकते हैं और तभी आप लाखों कमा सकते हैं जब आपके पुराने नोटों पर बोली लगायेगा| ऐसे में आप जल्दी ही इसका फायदा उठा सकते हैं और लाखों रूपये कमा सकते हैं| |
| दूध के साथ अगर इस चीज को खाएंगे, तो शरीर में कभी भी शारीरिक कमजोरी नहीं आएगी Posted: 15 Aug 2020 06:35 PM PDT हमारी जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे कमजोरी आने लगती है। लेकिन आज हम सभी पुरुषों के लिए एक ऐसी चीज लेकर आएं हैं, जिसे अगर आप दूध के साथ खाएंगे। तो शादी के बाद भी कभी कमजोरी महसूस नहीं होगी। तो चलिए जान लेते हैं कौन सी वह चीज है। यह चीज एकदम सुरक्षित और फायदेमंद है। लेकिन हम आपको बता दें जिसको शुगर की बीमारी है। वह लोग इस चीज का सेवन बिल्कुल ना करें। यह चीज हमारे शरीर पर ज्यादा असर करती है। आप लोग इस बात को माने या नहीं माने, परंतु हम आपको बता देते हैं। कि रोजाना सोने से पहले दूध के साथ अगर आप मिश्री खाते हैं। तो उससे शरीर में कमजोरी दूर होती है। मिश्री के अंदर वह चीज है जो आपके शरीर की कमजोरी को दूर करता है। कई लोग बोलेंगे मिश्री चीनी जैसी होती है, लेकिन यह बात सच भी है परंतु इसका असर इतना है कि आप सोच नहीं सकते हैं। |
| मंगल बदल रहा है अपनी चाल, 16 अगस्त से इन 6 राशियों को मिलेगा .... Posted: 15 Aug 2020 06:34 PM PDT ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, ग्रहों की चाल एक मनुष्य के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होती है। ग्रहों की चाल ही आपका भविष्य तय करती है और आपकी तरक्की में रुकावट बन सकती है। 16 अगस्त 2020 को भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। 16 अगस्त के दिन मंगल मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे है। मंगल 16 अगस्त की रात 8 बजे मेष राशि में प्रवेश करेंगे। जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। इस दौरान गोचर के कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेंगे। तो कई राशियों पर इसके नकारात्मक प्रभाव भी होंगे। आपको बताते है किस राशि को लाभ होगा। मेष मेष राशि के जातकों के लिए ग्रह का ये बदलाव काफी शुभ होगा। क्योंकि मेष का स्वामी मंगल है और मंगल अब अपने घर में आ रहा है।ज्योतिशास्त्र के अनुसार, इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में वृद्धि मिलेगी। मिथुन मिथुन राशि के लिए यह गोचर काफी लाभदायक है। ज्योतिशास्त्र के अनुसार, अगर मिथुन राशि के जातक इन दिनों कोई बड़ा निर्णय लेना चाहते है तो ये समय आपके लिए काफी शुभ है। यहां तक कि इन दिनों आपका रुका हुआ धन भी वापस आ सकता है। कर्क कर्क राशि के जातकों पर मंगल ग्रह का गोचर काफी फायदेमंद होगा। माना जा रहा है इस समय आपके राजयोग का निर्माण होगा।यानि कि इस राशि के जातकों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है या फिर नौकरी में आपका प्रमोशन हो सकता है। सिंह सिंह राशि के जातकों के लिए ये गोचर काफी शुभ है। अगर इस राशि के जातक अपना कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैतो ये समय आपके लिए बिल्कुल सही है। तुला तुला राशि के जातकों में व्यापारियों को इस गोचर का काफी लाभ मिलेगा।इस समय अगर तुला राशि के जातक यात्रा करना चाहते है तो ये समय काफी ज्यादा उत्तम है। कुंभ कुंभ राशियों के लिए मंगल का गोचर काफी लाभदायक है लेकिन दूसरी तरफ इन दिनों कुंभ राशि के लोगों को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता हैइसलिए अगर आप लोग धन को बचकर निवेश करें। |
| घर से निकलने से पहले करें यह 3 काम, फिर देखिए कैसे गुजरता है आपका दिन Posted: 15 Aug 2020 06:25 PM PDT हम सभी हर दिन अपने काम से निकलते हैं। मन में एक ही इच्छा होती है कि दिन भर हर काम में सफलता मिले और सारा दिन मानसिक शांति में गुजरे। पर ऐसा होता नहीं है। आइए जानें घर से निकलने से पहले ऐसा क्या करें कि पूरा दिन सफलतादायक और खुशनुमा बना रहे। 1. घर से किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलते समय पहले 'श्री गणेशाय नम:' बोलें फिर विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा। 2. घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर व थोड़ा-सा पानी पीकर ही जाए, तो कार्य में सफलता मिलेगी। 3. घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्ची के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलटकर न देंखे। उक्त उपाय से बिगड़े कार्य बन जाएंगे। |
| हिमाचल में राशन डिपो में मिलने वाला सरसों का तेल हुआ 10 रुपये मंहगा Posted: 15 Aug 2020 06:18 PM PDT राशन डिपो में अब सरसों का तेल गरीबों को दस रुपये और गरीबी रेखा से ऊपर के राशन कार्ड धारकों को नौ रुपये मंहगा मिलेगा। प्रदेश सरकार ने तेल की आपूर्ति के लिए टेंडर आबंटित कर सप्लाई आर्डर जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति निगम ने तेल की सप्लाई का आर्डर दे दिया है। अभी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा व गरीबी रेखा से नीचे के राशन कार्ड धारकों को 83 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों का तेल मिल रहा था अब दस रुपये महंगा यानी की 93 रुपये में मिलेगा। प्रदेश में साढ़े अठारह लाख राशन कार्ड धारकों में से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा व गरीबी रेखा से नीचे के राशन कार्ड धारकों की संख्या 6.70 लाख है, जबकि एपीएल यानी गरीबी रेखा से ऊपर के बाकी राशन कार्ड धारकों को सरसों का तेल 88 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा था जो अब 97 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। हालांकि खुले बाजार में सरसों के तेल के दाम 140 रुपये प्रति लीटर हैं। 60 हजार राशन कार्ड ब्लॉक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने आयकर चुकाने वाले 60 हजार राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। इन राशनकार्ड के ब्लॉक होने से अब इन्हें डिपो में कोई भी राशन नहीं मिल रहा है। ब्लॉक होने के बाद भी कई लोग राशन लेने डिपो में पहुंचे तो कार्ड ब्लॉक आने पर राशन नहीं मिला। सरसों तेल का रेट फाइलन कर दिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा व गरीबी रेखा से नीचे के राशन कार्ड धारकों को 93 रुपये लीटर और अन्य को 97 रुपये लीटर दिया जाएगा। -मानसी सहाय ठाकुर, प्रबंध निदेशक, खाद्य एवं आपूर्ति निगम। |
| स्वतंत्रता दिवस पर CM जयराम ने कुल्लू में याद किए अटल, बोले- PM मोदी पूरा करेंगे वाजपेयी का सपना Posted: 15 Aug 2020 06:13 PM PDT CM जयराम ठाकुर ने कुल्लू में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। जयराम ठाकुर ने कहा मनाली के प्रीणी गांव व कुल्लू जिला से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गहरा नाता रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि लाहुल देश दुनिया से साल भर जुड़ा रहे। आज वह सपना पूर्ण होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी अलट के सपने को साकार करेंगे। पीएम मोदी मनाली पहुंचकर रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश से खासा लगाव था। इसका कारण मनाली में उनका दूसरा आशियाना भी था। अटल ने प्रीणी गांव में घर बनाया था। प्रीणी गांव के लोग उन्हें अपना मुखिया मानते थे। यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहुल-स्पीति के कुछ लोगों से अच्छी मित्रता भी थी। जिन्होंने अटल से रोहतांग सुरंग की मांग की थी। इस पर तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कार्रवाई शुरू की थी। अटल जी के प्रयास से रोहतांग सुरंग के छोर तक सड़क पहुंचा दी गई। रोहतांग दर्रे पर सर्दियों में बर्फ गिरने के बाद लाहुल स्पीति के लिए आवाजाही बंद हो जाती है। इस दौरान छह से सात माह तक भी बर्फ न हटने पर लाहुल के लोग देश दुनिया से कटे रहते हैं। लेकिन अब रोहतांग सुरंग बन जाने से लाहुल के लोग सालभर देश दुनिया से जुड़े रहेंगे। |
| धोनी और रैना को रिटायरमेंट पर क्रिकेट जगत और फैन्स ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई! Posted: 15 Aug 2020 06:05 PM PDT स्वतंत्र दिवस के खास मौके पर भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। धोनी ने अपने इस फैसले से अपने फैन्स का दिल तोड़ा ही था कि पीछे-पीछे उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी और रैना की जोड़ी को क्रिकेट के मैदान पर जय और वीरू की जोड़ी के नाम से भी जाना जाता था। धोनी की कप्तानी में रैना ने भारतीय टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रैना धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से भी एक थे। आज जब इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास का ऐलान किया तो क्रिकेट जगत समेत फैन्स की आंखे नम हो गई और उन्होंने कुछ अपने अपने अंदाज में इन दोनों खिलाड़ियों को रिटायरमेंट की शुभकामनाएं दी। बता दें, धोनी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए दिया। वीडियो के साथ धोनी ने लिखा,'' अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद। शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये।'' वहीं रैना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''यह कुछ भी नहीं था लेकिन धोनी आपके साथ खेलने का मैंने बहुत लुफ्त उठाया। मुझे इस बात का गर्व है। मैंने आपके राह पर चलने का फैसला किया। थैंक यू इंडिया, जय हिंद।'' आपको बता दें कि रैना लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने कई बार वापसी की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके लिए रैना कड़ी मेहनत भी करते थे। वहीं रैना धोनी और बाकी अन्य खिलाड़ियों के साथ सीएसके के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई गए हैं। यहां से इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए यूएई रवाना होंगे। |
| You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |











