UTTRAKHANDKAADITYA - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 15, 2020

UTTRAKHANDKAADITYA

UTTRAKHANDKAADITYA


जरुरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए आगे आये रमोला और उनके साथी

Posted: 15 Aug 2020 03:52 AM PDT

बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर स्वतंत्रता दिवस मनाते एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला और उनके साथी



स्वतंत्रता दिवस पर 'पढ़ेगा ऋषिकेश, तभी तो आगे बढ़ेगा ऋषिकेश' अभियान से की शुरुआत
ऋषिकेश।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'पढ़ेगा ऋषिकेश, तभी तो आगे बढ़ेगा ऋषिकेश' अभियान के संग अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला जरुरतमंद बच्चों की शैक्षणिक सहायता के लिए आगे आए हैं। शनिवार को उन्होंने अपने साथियों के साथ गौहरीमाफी, रायवाला ग्रामसभा क्षेत्र के 110 बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी। साथ ही आगे भी इस अभियान को जारी रखने का प्रण लिया।
एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान बाहरी प्रदेशों से आए कई प्रवासी बेरोजगार हो गए हैं। बच्चों की पढ़ाई तक के लिए इन लोगों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। बताया कि उन्होंने और उनके साथियों ने ऐसे बच्चों की शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने का निर्णय लिया है। इसके तहत शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गौहरीमाफी, प्रतीतनगर, रायवाला क्षेत्र के 110 से अधिक बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी गई। कहा कि जरुरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। स्थानीय निवासी भगवती सेमवाल ने जरुरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री दिए जाने पर रमोला का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने इस अभियान में हरसंभव सहायता करने के लिए कहा। इस मौके पर गौहरी माफी प्रधान रोहित नौटियाल, प्रद्युम्न पांडे, राजाराम कोठियाल, दिनेश चंद्र मास्टर, मनोज गुसाईं, गोकुल रमोला, पंचायत सदस्य संदीप खंतवाल, तुलसी देवी, दुलारी देवी, दीपक गैरोला, राकेश कंडियाल, रवि, वैभव पोखरियाल, गणेश कंसवाल,  अभिषेक शर्मा, सागर रावत, अभिषेक रावत, मयंक चैहान, मोहित नेगी, मोहित नेगी, मोहित उप्रेती, पुनीत उनियाल, कमल सिंह भंडारी, विमला देवी, जमना देवी, शांति देवी, भावना देवी, दीपा नौटियाल, कोमल देवी, सुमन देवी, सुमित्रा देवी, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

Pages