दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- मतदान में आगे पर उम्मीदवारी में अब भी महिलाएं पीछे हीं
- आरसीपी बोले-प्रत्याशी बेफिक्र रहें, पार्टी संगठन लड़ेगा चुनाव, बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए नीतीश कुमार को चौथी बार मुख्यमंत्री बनना जरूरी
- आधी आबादी का वोट प्रतिशत जब-जब बढ़ा, नतीजे तब-तब एकतरफा होते गए, 1990 और 2010 के बाद के चुनावी नतीजों पर महिला वोटरों का असर साफ दिखा
- मोदी ने तेजस्वी से पूछा-नेताओं ने आपकों क्यों दान की अपनी संपत्ति
- बिहार की राजनीति के 75 पार के ये सात चेहरे, जो संभवत: इस बार चुनावी मैदान में न दिखें, पिछली बार मजबूत स्थिति में थे
- तोमर बिहार के पंचायत प्रतिनिधियों और किसानों से आज रूबरू होंगे
- बिहार कितना तैयार; पार्टियां, नेता जो कहें, लेकिन आधी आबादी उलझन में है कि वोट डालने जाएं या परिवार की सुरक्षा देखें
- पप्पू ने थर्ड फ्रंट की तरफ बढ़ाया कदम, बनाया प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन
- ये दबंगाें के पुल हैं, जिन्हें पैदल पार करने पर देने पड़ते हैं रुपए
- 16 जिलों के 2000 बूथों पर कमर भर पानी, सूख भी गए तो कीचड़ में कैसे होगा मतदान, 5 जिलों में ही होंगी दो चरणों में वोटिंग
- विधानसभा चुनाव में उत्तर बिहार ने महिलाओं को दिया ज्यादा मौका, 13 सीटों पर दो बार जीती महिला प्रत्याशी
- केस के डर से कांग्रेसियों का ‘घर’ में ही धरना
- पटना की बेटी पांचवीं कक्षा की गौरी सिंह काे इसराे साइबर स्पेस प्रतियाेगिता में दूसरा स्थान
- गायघाट ग्रिड मरम्मत के लिए आज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा बंद
- मीठापुर पुल के आर ब्लॉक छोर की दोनों लेन बंद होने से रोज यही हाल
- पिछली बार मिलकर लड़े राजद-जदयू इस बार आमने-सामने की होगी टक्कर, अभी प्रत्याशी तय नहीं होने से मतदाताओं में असमंजस की स्थिति
- एनडीए की सीट शेयरिंग में लोजपा के भारी पेच के बीच जदयू ने अपनी सीटें और उम्मीदवारी खंगाली
- कुशवाहा ने बसपा से गठबंधन के लिए बातचीत शुरू की, एनडीए में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया
- शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के लिए 22 को होगी वोटिंग, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव लड़ेंगे जदयू के नीरज, देवेश, दिलीप
- पटना में कोरोना के 219 नए मरीज मिले, पांच संक्रमितों की मौत
- प्रदेश दफ्तर में युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान बोले फडणवीस, 10 लाख तमंचे बांट तेजस्वी देंगे रोजगार
- शर्त राजद-कांग्रेस के सिंबल पर लड़ने की थी, इसीलिए बिदके हम-रालोसपा, दल बदल से बचने की रणनीति पर तैयार नहीं हुए हम-रालोसपा
- आरक्षण आंदोलन से शुरुआत की, गठबंधन कर तीसरा मोर्चा खोला; हिन्दी पट्टी में असर दिखाएंगे
- आत्मनिर्भर भारत स्वतंत्र भारत
- आज 29 - सितम्बर – 2020 मंगलवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से
मतदान में आगे पर उम्मीदवारी में अब भी महिलाएं पीछे हीं Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT मतदान में आगे लेकिन उम्मीदवारी में पीछे। सशक्तिकरण की चाहे जितनी बातें कर लें लेकिन विधानसभा चुनाव में महिलाओं का दायरा सिर्फ वोटिंग तक ही सीमित है। गत विधानसभा चुनाव में जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में से 7 में तो महिला वोटिंग ही निर्णायक रही। पुरुषों की तुलना में कम मतदाता होने के बावजूद गायघाट, औराई, मीनापुर, सकरा, बरुराज, पारू, साहेबगंज में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया। मत प्रतिशत की बात करें तो सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत काफी आगे रहा। लेकिन हकीकत यही है कि मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेनी वाली आधी आबादी की उम्मीदवारी को राजनीतिक पार्टियों ने भी तव्वजो नहीं दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/women-still-lag-behind-in-candidature-in-voting-127763307.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT ![]() जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे उम्मीदवारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। विधानसभा चुनाव पार्टी का संगठन लड़ेगा। वे सोमवार को जिलाध्यक्षों व जिला संगठन प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए नीतीश कुमार को चौथी बार मुख्यमंत्री बनना जरूरी है। हर सीट को जीतने का संकल्प लें। मेरे लिए गर्व व सम्मान की बात कि मुझे चुनाव के समय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में ललन सर्राफ, डॉ.नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, डॉ.अमरदीप, मंजीत सिंह, डॉ.विपिन यादव, कामाख्या नारायण सिंह, सुनील कुमार, अशोक बादल, पंचम श्रीवास्तव, आसिफ कमाल भी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/rcp-said-candidates-remain-unperturbed-the-party-organization-will-contest-elections-nitish-kumar-must-become-chief-minister-for-the-fourth-time-to-make-bihar-a-developed-state-127763305.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT ![]() चुनाव डेस्क | पटना Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/when-the-vote-percentage-of-half-the-population-increased-the-results-were-unilateral-the-effect-of-women-voters-on-the-election-results-after-1990-and-2010-was-clearly-visible-127763285.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोदी ने तेजस्वी से पूछा-नेताओं ने आपकों क्यों दान की अपनी संपत्ति Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद के युवराज तेजस्वी यादव से पूछा है कि राजनेताओं ने अपनी करोड़ों की संपत्ति आपको क्यों दान कर दी? क्या आप बताएंगे कि इन राजनेताओं ने अपनी संपत्ति खुशी से दान कर दी या उन्हें टिकट पाने व मंत्री बनने के लिए मजबूरी में ऐसा करना पड़ा? क्या पार्टी के टिकट पाने और मंत्री बनने के एवज में कांति सिंह और रघुनाथ झा ने पटना और गोपालगंज के करोड़ों की तीन मंजिला और दो मंजिला मकान उनके नाम दान नहीं कर दिया था? आपने तो टिकट देने और मंत्री बनाने के एवज में अकूत दौलत हासिल कर अपनी बेरोजगारी दूर कर ली, क्या इसी तरह का कोई टिप्स बिहार के युवकों को भी देने वाले हैं? तेजस्वी बताएं कि क्या कांति सिंह ने टिकट पाने और मंत्री बनने के लिए करोड़ों की सम्पत्ति का दान नहीं किया? इसी प्रकार क्या मंत्री बनने के लिए ही रघुनाथ झा ने 18 जून 2005 को गोपालगंज में एनएच-28 से सटी अपनी करोड़ों की सम्पत्ति महज 8.75लाख कीमत बता कर नाबालिग तेजप्रताप और तेजस्वी के नाम पर गिफ्ट नहीं कर दिया? Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/modi-asked-tejashwi-why-did-the-leaders-donate-their-wealth-to-you-127763258.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT ![]() पकी उम्र में भी अपनी-अपनी पार्टी की पक्की जीत सुनिश्चित करने वाले सात चेहरे, कोरोनाकाल में हो रहे इस चुनाव में संभवत: नहीं दिखाई देंगे। पिछली बार जब ये मैदान में कूदे तो 70 पार के थे और उन्होंने नौजवानों को पानी पिला दिया तब चुनाव जीतने वाले चेहरों की औसत आयु 50 वर्ष थी। साहेबपुर कमाल से राजद के टिकट पर पिछला चुनाव श्रीनारायण यादव जब लड़े तो उनकी उम्र 80 साल थी। चुनाव खर्च में टॉप पर रहने वाले भाजपा के दिनकर राम तब 73 साल के थे अब 78 के हैं। सुल्तानगंज से सुबोध राय और अमरपुर से जदयू विधायक जनार्दन मांझी अब 76 वर्ष के हैं। कहलगांव सीट का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह अब 75 वर्ष के हो चुके हैं तो परबत्ता के जदयू विधायक रामानंद सिंह अब 79 वर्ष के हो चुके हैं। पिछला चुनाव जीतने वाले सत्तर पार के विधायकों में डेहरी के राजद विधायक इलियास हुसैन और बछवाड़ा के कांग्रेस विधायक रामदेव राय दिवंगत हो चुके हैं। पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्रदराज नेता
(बथनाहा, सीतामढ़ी) उम्र-73 2. श्रीनारायण यादव (बेगूसराय) उम्र-80 3. सुबोध राय उम्र-71 4. जनार्दन मांझी उम्र-71 5. हरिनारायण सिंह उम्र-75 6. सदानंद सिंह उम्र-70 7. रामानंद प्रसाद सिंह उम्र-74 Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/these-seven-faces-from-across-the-75-states-of-bihar-who-may-not-appear-in-the-electoral-fray-this-time-were-in-a-strong-position-last-time-127763236.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तोमर बिहार के पंचायत प्रतिनिधियों और किसानों से आज रूबरू होंगे Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से बिहार के किसानों, बुद्धिजीवियों, पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू होंगे। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री कृषि बिल समेत किसानों से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। केन्द्र द्वारा किसानों के कल्याण और उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए किये गये उपायों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। वे कृषि बिल पर विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम का भी जवाब देंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/tomar-will-meet-the-panchayat-representatives-of-bihar-and-farmers-today-127763182.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT ![]() चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ और साथ ही बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। सभी पार्टियां अपनी तरफ से लुभावने दावों के दौर में प्रवेश कर चुकी हैं। लेकिन, बिहार की आधी आबादी यानी महिला वोटर्स क्या सोच रही है, यह एक बड़ा सवाल है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पुरुषों की तुलना में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत ज्यादा होता है। इस आधार पर यह कह सकते हैं कि बिहार में सरकार की लगाम आधी आबादी के हाथों में आ चुकी है। महिलाओं ने लगातार हर चुनाव में, बार-बार यह साबित किया है कि उनका वोट पार्टियों की जीत या हार में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। यही वजह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के फैसलों में बालिका शिक्षा से लेकर महिलाओं को पंचायत चुनाव में आरक्षण देने जैसी पहल की, जिसका फायदा भी उन्हें मिलता रहा। लेकिन, इस बार बहुत कुछ बदला हुआ है। आधी आबादी की ओर से उठते सवाल यह सोचने को मजबूर कर रहे हैं कि क्या वाकई इस बार सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा या कि कुछ बदला-बदला सा दिखेगा! यह सवाल इसलिए भी कि इस बार बिहार चुनाव सामान्य परिस्थितियों में नहीं बल्कि कोरोना के भय के बीच हो रहा है। राजनीतिक पार्टियों में भी इस बात को लेकर आशंका है कि क्या इस बार भी वोटर हमेशा की तरह घर से बाहर निकलेंगे या नहीं। इस लिहाज से महिलाओं की वोटिंग का मसला और गंभीर हो जाता है। इन दिनों महिलाएं आमतौर पर वैसे भी घर से कम ही निकल रही हैं। उन्हें कोरोना का डर है कि कहीं परिवार के अन्य सदस्यों, खासकर बच्चों में संक्रमण की कैरियर न बन जाएं। उनकी चिंता गैरवाजिब भी नहीं है। ![]() महिलाओं पर खुद के साथ अपने बच्चों ही नहीं, घर के बड़े-बुजुर्गों की देखभाल की दोहरी जिम्मेदारी भी होती है। मौजूदा दौर में तो कोरोना संक्रमण के भय ने उन्हें चौतरफा जिम्मेदारी के एक नए अहसास में घेर दिया है। कामकाज के कारण मजबूरी में पुरुष तो कोरोना जनित विपरीत हालात में भी घर से बाहर काम करने को निकल रहे हैं, लेकिन वर्किंग महिलाओं को छोड़कर ज्यादातर महिलाएं घरों से कम ही निकल रही हैं। वर्किंग महिलाएं भी सुरक्षा कारणों से वर्क फ्रॉम होम ही ज्यादा पसंद कर रही हैं। हमने जानी महिलाओं से उनकी राय लेकिन, उन्होंने सवाल भी किया- क्या पोलिंग बूथ कि तैयारियां मात्र ही कोरोना से बचाने को पर्याप्त हैं? कहा- अगर वोट नहीं डाल पाई तो इस बात का दुख जरूर होगा, लेकिन इस समय सबसे ज्यादा जरूरी स्वस्थ और सुरक्षित रहना है। चुनाव थोड़े और दिनों बाद होता तो अच्छा होता। हमारी मुलाकात इंदु और अमृता से भी हुई। दोनों उषा झा के यहां ही काम करती हैं। उनकी राय भी ज्यादा अलग नहीं है। कहती हैं काम पर आना इतना मुश्किल हो गया है कि वोट डालने जाने की सोच तो भी नहीं सकते। परिवार चलाने के लिए काम करना जरूरी है इसलिए निकल रहे हैं, लेकिन वोट डालने के बारे में सोचेंगे। उनका इशारा आसपास के दबाव पर भी है। प्रतिभा सिंह गृहिणी और ब्लॉगर हैं। कहती हैं कि मैं तो वोट डालने जरूर जाऊंगी। सारे काम तो हो ही रहे हैं, फिर इस काम को क्यों छोड़ा जाए? यह भी जरूरी है, हां थोड़ी मुश्किल जरूर है, लेकिन वोट डालने जाऊंगी। मेडिकल की छात्रा साक्षी की भी यही राय है। सामाजिक कार्यकर्ता सरिता सजल तो वोट डालने को लेकर पूरे जोश में दिखती हैं। कहती हैं, मुश्किल है लेकिन वोट डालने जरूर जाऊंगी। अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखूंगी। हालांकि, कोरोना से पैदा हुए डर का असर सब पर बराबर है। ![]() यह तो थी युवाओं की राय। हमने अपना सवाल 65 साल की प्रभावती देवी से पूछा कि क्या वह वोट डालने जाएंगी? अब तक उत्साह से वोट डालती आ रहीं प्रभावती देवी ने साफ तौर से मना कर दिया। कहा कि आज की परिस्थितियों में जब हमारा घर से निकलना मुश्किल है, ऐसे में हमें नहीं लगता कि हमारे बच्चे हमें वोट डालने जाने देंगे। कुछ ऐसी ही राय ब्यूटी पार्लर चला रहीं मेनका भी रखती हैं। कहती हैं कि ना तो मैं घर से निकल रही हूं और ना महिलाएं ही पार्लर आ रही हैं। ऐसे में वोट डालने जाने की बात बेहद मुश्किल लगती है। खुद को मना भी लूं तो परिवार को कैसे समझाऊंगी। बिहार में महिला और पुरुष वोटरों की संख्या में है 40 लाख 14 हजार 432 का अंतर वहीं, सबसे कम महिला वोटर्स मुंगेर में हैं, जहां इनकी संख्या प्रति 1000 पुरुषों पर 848 है। पटना की बात करें तो यहां प्रति हजार पुरुष वोटर्स पर 905 महिला वोटर्स हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/bihar-assembly-election-2020-what-female-voters-thinks-about-election-127763175.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पप्पू ने थर्ड फ्रंट की तरफ बढ़ाया कदम, बनाया प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को थर्ड फ्रंट की तरह एक और बढ़ाया। उन्होंने प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए बनाने की घोषणा की। इस गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एसटीपीआई और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हुई है। गठबंधन का ऐलान करते हुए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि यह गठबंधन 30 साल के महापाप को समाप्त करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी बात रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी हो रही है। दो दिनों में बनाया जाएगा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/pappu-moves-towards-third-front-creates-progressive-democratic-coalition-127763174.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ये दबंगाें के पुल हैं, जिन्हें पैदल पार करने पर देने पड़ते हैं रुपए Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT ![]() बागमती व लखनदेई नदी पर दबंगाें के पुल से छुटकारा पाने की छटपटाहट देखनी हाे ताे कटरा हाेते हुए औराई चले आएं। इन पीपा-चचरी पुलाें पर पैदल पार करने के लिए भी 5 रुपए देने हाेते हैं। गाड़ियां पार कराने के लिए ताे 50 रुपए की वसूली हाेती है। विराेध किया ताे खैर नहीं, चूंकि इसे दबंगाें ने बनाया है...। मतलब जाे समझिए। इसे आप रंगदारी कह सकते हैं या सुविधा शुल्क भी। चुनावी आहट हाेते ही हर बार वाेट बहिष्कार की चेतावनी और नेताओं की खाेखली बयानबाजी शुरू हाे जाती है। इस बार फिर चचरी पुल चुनावी मुद्दा बनेगा। मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत की सुंदरखौली गांव के निकट वर्षों से चचरी पुल ही आवागमन का सहारा है। पिछले दो चुनावाें में यहां "पुल नहीं तो वोट नहीं' के नारा लगे थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/these-are-the-bridges-of-dabangg-which-have-to-be-paid-on-crossing-127763168.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT ![]() चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। बूथों की संख्या भी तय है। कोरोना के कारण इस बार राज्य में राज्य में बूथों की संख्या में 62.96% की वृद्धि हुई है। 2015 में 65,367 बूथ थे जो अब बढ़कर 1,06,526 हो है। कोरोना और बाढ़ को देखते हुए चुनाव आयोग ने भले ही 10 जिलों में चुनाव दो दिन या दो फेज में कराने का निर्णय लिया हो लेकिन इनमें बाढ़ की चपेट में आए 5 जिले ही शामिल हैं जबकि तबाही 16 जिलों में मची थी। मौजूदा हालत यह है कि इन जिलों के 2000 से अधिक बूथों पर आज भी कमर तक पानी है। 1000 मतदाता पर इस बार बूथ बने हैं यानी समस्या 20 लाख वोटरों की है। बाढ़ग्रस्त जिलों में दूसरे व तीसरे फेज (3 व 7 नवंबर) को मतदान है। तीस दिन की अवधि में बूथों पर जमा पानी निकल भी गया तो कीचड़-कादो से निबटना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी क्योंकि 20 जुलाई के बाद आई बाढ़ के बाद से ही यहां पानी ठहरा हुआ है। बाढ़ प्रभावित 16 जिलों में 7 सीतामढ़ी,दरभंगा, मुजफ्फरपुर,पूर्वी व पश्चिमी चंपारण,समस्तीपुर,मधुबनी में दो फेज (दूसरे व तीसरे) में चुनाव होगा। शेष 9 जिलों में से शिवहर, ,गोपालगंज,खगड़िया, सारण व सिवान में दूसरे चरण में एक ही दिन और सुपौल, किशनगंज,,मधेपुरा और सहरसा में तीसरे चरण में एक दिन में चुनाव होगा। खगड़िया जिले के तीन प्रखंडों के 84 मतदान केंद्र बाढ़ से प्रभावित हैं जिले के तीन प्रखंडों के 84 मतदान केंद्र बाढ़ प्रभावित हैं। बकौल डीएम आलोक रंजन घोष अलौली में 27, बेलदौर में 53 और खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के 4 बूथ पानी से घिरे हैं। यहां वोटरों को लाने और ले जाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की गई है। समय के हिसाब से पानी उतर सकता है। लेकिन अभी नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है। छपरा मकेर प्रखंड में दोबारा बाढ़ की नौबत अररिया यहां भी कई बूथों पर जलजमाव की स्थिति सहरसा 211 बूथ कोसी तटबंध के अंदर हैं 3 दर्जन से अधिक बूथ पानी से घिरे हैं लखीसराय यहां 55 बूथ बाढ़ग्रस्त हैं Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/water-filled-up-to-2000-booths-in-16-districts-even-if-dried-up-how-will-the-mud-be-voted-in-only-5-districts-will-vote-in-two-phases-127763153.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT ![]() बिहार की बड़ी और प्रमुख नदियां उत्तर बिहार में ज्यादा हैं। महिलाओं को विधानसभा भेजने के मामले में भी उत्तर बिहार आगे है। विधानसभा के 243 क्षेत्रों में 153 गंगा के उत्तर में हैं, जबकि दक्षिण बिहार में 90 हैं। जिलों के हिसाब से देखें, तो पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, खगड़िया और बेगूसराय जिले महिलाओं को मौका देने में अधिक उदार रहे हैं। सीतामढ़ी जिले के सात में से तीन ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पिछले दो चुनावों से महिलाएं जीत का परचम लहरा रही हैं। प्रति सीट महिला प्रत्याशी द. बिहार में ज्यादा इन 13 सीटों पर दोबारा जीत कर आईं महिलाएं
4 सीटों पर तीसरी बार जीत कर आईं महिलाएं
इन चार सीटों में रुन्नी सैदपुर, रूपौली और खगड़िया उत्तर बिहार में हैं, जबकि दानापुर दक्षिण बिहार में है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/north-bihar-gives-women-more-chance-in-assembly-elections-women-candidates-won-13-seats-twice-127763102.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केस के डर से कांग्रेसियों का ‘घर’ में ही धरना Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT ![]() केस होने का डर ऐसा का कांग्रेसियों ने अपने कार्यालय के परिसर में भी नहीं सदाकत आश्रम भवन में अंदर धरना दिया। वो कार्यालय के परिसर में भी नहीं बैठे क्योंकि प्रशासन की नजर टेढ़ी हुई तो मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की अवहेलना में केस दर्ज हो सकता है। तीन दिन पहले बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय समेत अन्य नेताओं को रिसीव करने पटना एयरपोर्ट पहुंचे कई कांग्रेसियों पर मामला दर्ज हुआ है। प्रदेश कांग्रेस धर्म संकट में पड़ी थी कि हाईकमान के इस निर्देश को कैसे पालन किया जाए कि उनका प्रदर्शन मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के दायरे में नहीं आए और विरोध भी प्रदर्शित हो जाए। प्रदेश अध्यक्ष डऍ. मदन मोहन झा के सलाहकारों ने यह रास्ता निकाला कि अगर अपने को केस दर्ज होने से बचाना है तो भवन के अंदर ही धरना दे दिया जाये। मैसेज भी चला जाएगा और केस होने से भी बच जाएंगे। डाॅ. झा ने उसी सलाह पर अमल करते हुए हाईकमान तक धरना देकर उसकी सूचना भी भिजवा दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/congressmen-staging-home-fearing-case-127763110.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना की बेटी पांचवीं कक्षा की गौरी सिंह काे इसराे साइबर स्पेस प्रतियाेगिता में दूसरा स्थान Posted: 28 Sep 2020 06:22 PM PDT ![]() पटना डीपीएस की क्लास 5 की छात्रा गाैरी सिंह ने ऑल इंडिया लेवल पर आयाेजित इसराे साइबर स्पेस प्रतियाेगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है। गाैरी के पिता डाॅ. प्रशांत कुमार सिंह और मां डाॅ. श्रुति सिंह एम्स में डाॅक्टर हैं। यह प्रतियाेगिता हरेक साल क्लास 4 और 5 के छात्र-छात्राओं के लिए देशभर में हाेती है। इस साल यह परीक्षा जुलाई में हुई थी। इसबार का विषय था- इंडियन लाॅन्च व्हीकिल। इसका माॅडल छह घंटे में बनाकर इसके बारे में विस्तृत जानकारी देनी थी। गाैरी ने पीएसएलवी सी-35 का माॅडल बनाकर विस्तृत जानकारी। इस प्रतियाेगिता में देशभर के 2 लाख 4 हजार 631 छात्र शामिल हुए थे। भारतीय अंतरिक्ष के जनक डाॅ. विक्रम सारा भाई के जन्मदिवस यानी 25 सितंबर काे राष्ट्रपति इस प्रतियाेगिता में टाॅप छात्राें काे प्रमाणापत्र देकर सम्मानित करते हैं। इस साल काराेना की वजह से सम्मान समाराेह दिल्ली में आयाेजित नहीं हाे सका। इसराे की ओर से प्रमाणपत्र स्कूल भेजा गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/fulwarishrif/news/gauri-singh-daughter-of-patnas-fifth-grade-is-second-in-the-cyber-space-competition-127763060.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गायघाट ग्रिड मरम्मत के लिए आज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा बंद Posted: 28 Sep 2020 05:22 PM PDT ![]() नया बस स्टैंड (पाटलीपुत्रा बस टर्मिनल) से बसों का परिचालन 5 अक्टूबर से होगा। इस दौरान बसों परिचालन में बाधक बनने वाले 132 केवी फतुहा-गायघाट-कटरा ट्रांसमिशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने का अनुरोध बुडको ने बिजली कंपनी से किया है। इस पत्र के आलोक में बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा मंगलवार की सुबह 7 से शाम 6 बजे तक 132 केवी फतुहा-गायघाट-कटरा ट्रांसमिशन लाइन बंद कर ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। इस दौरान गायघाट ग्रिड से पावर सप्लाई बंद रहेगी। मंगल तलाब पावर सब स्टेशन को कटरा ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाएगी। सैयदपुर और मीना बाजार पावर सब स्टेशन को 33 केवी राजेंद्र नगर फीडर से बिजली आपूर्ति की जाएगी। लोड बढ़ने पर सैयदपुर और मीना बाजार पावर सब स्टेशन इलाके में रहने वाले लोगों को रोटेशन पर बिजली दी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/gaighat-grid-will-be-closed-from-7-am-to-6-pm-today-for-repairs-127763052.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मीठापुर पुल के आर ब्लॉक छोर की दोनों लेन बंद होने से रोज यही हाल Posted: 28 Sep 2020 05:22 PM PDT ![]() मीठापुर पुल के आर ब्लाॅक छाेर की दाेनाें लेन बंद हाे जाने से राजधानी में जाम से निजात नहीं मिल रही है। साेमवार काे भी चिरैयाटांड़ पुल से लेकर मीठापुर पुल, आयकर गाेलंबर और डाकबंगला पर जाम ही जाम था। वहीं चुनाव की घाेषणा के बाद वीरचंद पटेल मार्ग पर राजनीतिक दलाें के प्रदेश मुख्यालयाें में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ जाने से वाहनाें की खासी तादाद रहती है। इस वजह से भी इस मार्ग पर जाम लगा रहता है। ट्रैफिक जवान इन स्थानाें पर रहते हैं पर लंबे जाम रहने से कुछ नहीं कर पाते। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ditto-for-the-closure-of-both-lanes-of-r-block-end-of-mithapur-bridge-127763042.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 28 Sep 2020 05:22 PM PDT ![]() (आलोक कुमार) कभी उग्रवादग्रस्त रहे मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में कोरोना का किसी को भय नहीं है। मास्क लगाए लोग इक्के-दुक्के ही दिखते हैं। चुनाव का बिगुल बज गया है, सो लोगों के बीच चुनाव की चर्चा भी शुरू है। किसे टिकट मिलेगा...फिलवक्त बहस का विषय यही है। राजद की मौजूदा विधायक रेखा देवी समेत टिकट की दावेदारी कर रहे इलाके के एक दर्जन से अधिक नेता पटना में डेरा डाले हुए हैं। मतदाताओं का मूड बताता है कि मुकाबला राजद और जदयू के बीच ही होगा। यहां पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। राजद की रेखा देवी ने एनडीए की घटक हम की प्रत्याशी नूतन पासवान को हराया था। लेकिन, इस बार बदली हुई परिस्थिति में राजद और जदयू के बीच आमने-सामने की टक्कर तय है। यहां यादव वोट सबसे अधिक हैं। ऐसे में हर राजनीतिक दल उनको ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार चुनता है। यहां इसबार 3,35,742 लाख वोटर हैं। इनमें से यादव वोट 70 हजार, कुर्मी 40 हजार, भूमिहार 25 हजार, राजपूत 15 हजार, पासवान 18 हजार, चंद्रवंशी 12 हजार, मुसलमान 20 हजार और महादलित करीब 25 हजार हैं। शहर में जाम और जलनिकासी बड़ी समस्या पहले रेलवे की जमीन में बस स्टैंड था, जिस पर फ्लाईओवर बन रहा है। मसौढ़ी के पश्चिमी मोड़ से मलकाना तक पईन के रास्ते बरसाती और नाले का पानी पहले निकलता था जो अब बंद है। इससे मलकाना, गंगाचक, दमड़ीचक, राधेश्याम नगर, कृष्णापुरी समेत शहर के कई मोहल्ले व आसपास के गांवों में जलजमाव से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल है। करीब दो करोड़ की राशि से जल संसाधन विभाग की पहल के बाद समाधान संभव है। जिला पार्षद रेखा कुमारी के प्रतिनिधि भाई वीरेंद्र उर्फ किरी यादव ने बताया कि क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। रेफरल अस्पताल में भी इलाज का मुकम्मल इंतजाम नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/masaurhi/news/rjd-jdu-fought-together-last-time-this-time-there-will-be-a-face-to-face-competition-the-situation-of-voters-is-not-sure-due-to-the-candidates-not-being-decided-yet-127763030.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एनडीए की सीट शेयरिंग में लोजपा के भारी पेच के बीच जदयू ने अपनी सीटें और उम्मीदवारी खंगाली Posted: 28 Sep 2020 05:22 PM PDT ![]() एनडीए की सीट शेयरिंग में लोजपा की भारी पेंच के बीच जदयू ने अपने पाले की सीटों के बारे में लगभग सबकुछ तय कर लिया है। सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कोर टीम के साथ पूरे 7 घंटे बैठे और बारी-बारी से सीटों और उम्मीदवारी पर बात की। सिटिंग सीटों के अलावा उन सभी सीटों को भी देखा गया, जहां पार्टी लड़ने की उत्कट इच्छा रखती है। भाजपा द्वारा लोजपा को नॉर्मल करने या उसके बारे में अंतिम तौर पर कुछ तय करते ही, जदयू उससे (भाजपा) सीटों के तालमेल पर बात करेगी। जदयू ने माना हुआ है कि लोजपा को शांत-संतुष्ट करने का जिम्मा भाजपा का है। भाजपा इस जिम्मेदारी में जुटी हुई भी है। जदयू की बैठक में लोजपा द्वारा 143 सीटों पर लड़ने की लगातार कही जा रही बात पर गौर किया गया। इसके बहुत खतरनाक मायनों-मतलब पर चर्चा हुई; इसे बहुत शातिर राजनीतिक चाल के रूप में चिह्नित किया गया। बैठक की स्पष्ट समझ रही कि लोजपा के एनडीए में रहते हुए उसका यह कारनामा बिल्कुल मंजूर नहीं है। जदयू, 2010 के सीट शेयरिंग के फार्मूले के पक्ष में रही है। इसके वास्ते उसके पास गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी का तर्क या हवाला रहा है। 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू 141 सीटों पर लड़ी थी। भाजपा 102 सीटों पर लड़ी थी। अबकी भाजपा, जदयू के बराबर सीटें चाहती है। जदयू सूत्रों के मुताबिक उसके और भाजपा के बीच सीटों की संख्या को लेकर कोई बड़ा मसला नहीं है। दोनों के बीच सीटों की संख्या का इतना बड़ा अंतर नहीं रहेगा, जो उनके रिश्तों को ऐन चुनावी मौके पर खराब करे। राजद नेता इलियास के बेटे भी जदयू में, बेटी पहले से ही थी राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मो. इलियास हुसैन की पुत्री डॉ. आसमा परवीन तो जदयू में थीं ही, अब उनके पुत्र फिरोज हुसैन भी जदयू में आ गए। फिरोज को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने सदस्यता दिलाई। इस दौरान फिरोज ने कहा-राजद गरीबों की पार्टी नहीं है। उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही। इधर, दरभंगा के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को जदयू अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/jdu-scrutinizes-its-seats-and-candidature-amid-ljps-heavy-catch-in-nda-seat-sharing-127763034.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुशवाहा ने बसपा से गठबंधन के लिए बातचीत शुरू की, एनडीए में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया Posted: 28 Sep 2020 05:22 PM PDT ![]() रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बसपा से गठबंधन के लिए बातचीत शुरू कर दी है। उन्होंने एनडीए में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया। तीसरे मोर्चे में शामिल होने की ओर भी इशारा किया। कुशवाहा ने कहा कि भाजपा और जदयू से कोई बात नहीं हुई है। न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है और न ही भाजपा नेता भूपेंद्र यादव से। सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचने पर कुशवाहा मीडिया से बात कर रहे थे। उपेंद्र कुशवाहा ने बसपा और जाप नेताओं से एनडीए और महागठबंधन के खिलाफ संयुक्त प्रत्याशी उतारने की बात कही। तीसरा मोर्चा बनाने की दिशा में कुशवाहा की बात पप्पू यादव से हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/kushwaha-begins-talks-with-bsp-for-alliance-dismisses-speculation-about-joining-nda-127763013.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 28 Sep 2020 05:22 PM PDT ![]() बिहार विधान परिषद के लिए शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की चार-चार सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो गई। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हालांकि पहले दिन किसी भी सीट के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। नामांकन की अंतिम तिथि-5 अक्टूबर, स्क्रूटिनी-6 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर तय की गई है। वोटिंग 22 अक्टूबर को होगी। मतगणना 12 नवंबर को होगी। गौरतलब है कि पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र व पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होना है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव लड़ेंगे जदयू के नीरज, देवेश, दिलीप जदयू ने बिहार विधानपरिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। ये तीनों, इन्हीं क्षेत्रों से पिछला चुनाव भी जीते थे। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार पटना स्नातक क्षेत्र से लड़ेंगे। देवेश चंद्र ठाकुर तिरहुत स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवार होंगे और दिलीप चौधरी दरभंगा स्नातक क्षेत्र के। विधानपरिषद की 4 स्नातक तथा 4 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव 22 अक्टूबर को होना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/voting-will-be-held-on-22nd-for-teacher-and-graduate-elections-jdus-neeraj-devesh-dileep-to-contest-for-graduate-constituency-127763001.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना में कोरोना के 219 नए मरीज मिले, पांच संक्रमितों की मौत Posted: 28 Sep 2020 05:22 PM PDT ![]() पटना जिले में सोमवार को कोरोना के 219 नए मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27143 हो गई है। इनमें 24864 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 2178 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 92 फीसदी हो गई है। पीएमसीएच में 598 सैंपल की जांच हुई जिसमें 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें पीएमसीएच के दो स्टाफ समेत यहां भर्ती 11 मरीज हैं। कोविड अस्पताल में 48 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। दो कोरोना मरीजों मनेर की महाजनी देवी और समस्तीपुर के रतिकांत झा की मौत हो गई। आईजीआईएमएस में 2889 सैंपल की जांच में 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें चार यहां भर्ती मरीज हैं। एम्स में 16 काेराेना मरीजाें काे भर्ती किया गया। इनमें पटना के 3 डाॅक्टर भी हैं। इधर, एनएमसीएच में एक मरीज परसा पटना के जुमा रहीम की माैत हो गई। अबतक यहां 179 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को न तो नया मरीज भर्ती हुआ और न ही किसी मरीज की छुट्टी हुई। अस्पताल में अभी 424 बेड खाली हैं। बीते 24 घंटे में विभिन्न जिलों के पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें एक डाइरेक्टर इन चीफ, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ, एक सर्जन, एक एसीएमओ और एक पीएचसी के प्रभारी शामिल हैं। आईएमए (बिहार) के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सभी एम्स में भर्ती हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/219-new-corona-patients-found-in-patna-death-of-five-infected-127762999.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रदेश दफ्तर में युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान बोले फडणवीस, 10 लाख तमंचे बांट तेजस्वी देंगे रोजगार Posted: 28 Sep 2020 05:22 PM PDT ![]() बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार के लिए 15 साल महत्वपूर्ण हैं। यह अवधि विकास के लिए काफी अहम है। वे सोमवार को भाजपा प्रदेश दफ्तर में टाउन-हॉल कार्यक्रम में युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख लोगों को रोजगार देने के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह 10 लाख तमंचे बांट कर लोगों को रोजगार देंगे? उनका आइडिया क्या है? क्या अपराध, अपहरण, लूटमार का रोजगार फिर से शुरू होगा? फडणवीस ने कहा कि बिहार के युवा देश और दुनिया को नयी राह दिखाएंगे। देश में युवाओं की संख्या 50 फीसदी है जबकि बिहार में इनकी संख्या 58 प्रतिशत है। केन्द्र सरकार का फोकस युवाओं का कौशल विकास और रोजगार देना है। हम चाहते हैं तो आने वो समय में बेरोजगार युवक रोजगार देने की क्षमता प्राप्त करें। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का मतलब समझाया। आज भी यह सूबा पूरे देश को रास्ता दिखाता है। नयी शिक्षा नीति को उन्होंने मौजूदा समय के लिए बेहद अहम बताया। इस नीति की यही खासियत है कि हम कन्नड़ सीख सकते हैं और कर्नाटक का व्यक्ति मैथिली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/fadnavis-said-during-the-youth-dialogue-program-in-the-state-office-10-lakh-tomatoes-will-be-distributed-giving-employment-127762983.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 28 Sep 2020 05:22 PM PDT ![]() महागठबंधन से हम और रालोसपा ने क्या इसलिए नाता तोड़ लिया कि राजद और कांग्रेस ने उनके कोटे के उम्मीदवारों को अपने सिम्बल (लालटेन व पंजा) पर चुनाव लड़ने की शर्त रख दी थी? ...सीटों की हिस्सेदारी या सम्मान कोई बड़ा मसला नहीं था? अंदरखाने की बात यह है कि हम और रालोसपा अपने प्रत्याशियों को राजद या कांग्रेस के सिम्बल पर मैदान में उतारने को तैयार नहीं हुईं और दोनों ने अलग राह पकड़ ली। दरअसल, राजद-कांग्रेस ने यह शर्त ही इसलिए रखी कि चुनाव बाद दल-बदल या किसी दूसरे गठबंधन में जाने की संभावना खत्म हो जाए। वीआईपी महागठबंधन में ही रहेगी लेकिन उसे सीटें राजद के कोटे से मिलेंगी और उसके उम्मीदवार राजद के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे। हम और रालोसपा के अलग हो जाने से महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग थोड़ी आसान हो गई है, क्योंकि दावेदार घट गए। महागठबंधन: सीट शेयरिंग की घोषणा 2-3 अक्टूबर को संभव महागठबंधन के बचे घटकों राजद-कांग्रेस-वाम दलों के बीच सीट शेयरिंग अब अंतिम दौर में है। और इसी सप्ताह 2-3 अक्टूबर को इसकी घोषणा भी हो जाएगी। हालांकि सूत्रों की मानें तो राजद-कांग्रेस के बीच अभी 10 सीटों पर तनातनी चल रही है। राजद 150 सीटें अपने खाते में चाहता है तो कांग्रेस अपनी हिस्सेदारी 70 या उससे पार ले जाना चाहती है। ऐसे में वामदलों की हिस्सेदारी अधिकतम 25 सीटों की होगी। घटक दलों में जब सीट बंटवारे की बातचीत शुरू हुई तो 2015 विधानसभा चुनाव के फार्मूले को आधार बनाए जाने की संभावना थी। जदयू के कोटे की 101 सीटों के बंटवारे में राजद को 50, कांग्रेस को 30 और वामदलों को 20 सीटें मिलनी थीं। सीट शेयरिंग में कांग्रेस इस बार ज्यादा सतर्क है। फिर भी दोनों पार्टियां जानती हैं कि अलग-अलग लड़ने से दोनों को भारी नुकसान होगा। कोई भी अकेले चुनाव नहीं जीत सकता : झा बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय ने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी। आज सदाकत आश्रम में धरना पर बैठे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने उनकी राय से असहमति जता दी। उन्होंने कहा कि आज का दौर गठबंधन का है। देश का कोई भी दल अकेले चुनाव लड़ने का दावा नहीं कर सकता है। जमीनी हकीकत समझे कांग्रेस : वीआईपी मुकेश सहनी की नेतृत्व वाली वीआईपी अपने स्टैंड पर कायम है। महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी प्रवक्ता राजीव मिश्र ने कहा कि जब राजद ने तेजस्वी को अपना नेता माना है, तो महागठबंधन के सभी दलों को उनके नेतृत्व में मजबूती से चुनाव मैदान में उतरना चाहिए। कांग्रेस अपने रुख में लचीलापन लाते हुए जमीनी हकीकत को समझे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-condition-was-to-fight-on-rjd-congress-symbol-thats-why-bidke-ham-rlsp-did-not-agree-on-strategy-to-avoid-change-of-party-127762971.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आरक्षण आंदोलन से शुरुआत की, गठबंधन कर तीसरा मोर्चा खोला; हिन्दी पट्टी में असर दिखाएंगे Posted: 28 Sep 2020 05:22 PM PDT ![]() पप्पू यादव हिन्दी पट्टी की राजनीति में असरदार कारक होंगे। दरअसल वह जिस धारा और सोच की राजनीति करने का दावा करते हैं, समय के साथ उसमें और उछाल बिल्कुल स्वाभाविक है। इस क्रम में उनका बेहद सक्रिय और फायरी अंदाज उनका मददगार होगा। ![]() पप्पू, बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा की धुरी बनने की कवायद में हैं। अपनी जन अधिकार पार्टी (लो.) को विस्तार दिया है। तीन और पार्टियों के साथ प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन बनाया है। उनका यह दावा परखा जाना बाकी है कि गठबंधन में असर रखने वाली कई और पार्टियां आएंगी। ![]() यह, खुद को 'द्रोहकाल का पथिक' कहने वाले इस शख्स के जीवन का शुरुआती रंग है। कई रंग जिए। आरक्षण आंदोलन के दौरान कोसी इलाके में टकराहट का रंग, बाहुबली का रंग, जेल यात्राओं का रंग, विधानसभा में अपने बूते जाने का रंग। सपा, राजद, होते पार्टी खड़ी करने की ताकत का रंग। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/starting-with-the-reservation-movement-the-coalition-opened-a-third-front-will-show-the-effect-in-hindi-belt-127762960.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 28 Sep 2020 08:22 AM PDT
![]() | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 28 Sep 2020 08:05 AM PDT आज 29 - सितम्बर – 2020 मंगलवारका दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से श्री गणेशाय नम: ![]() दैनिक पंचांग 29 - सितम्बर – 2020 मंगलवार
पंचांग तिथि त्रयोदशी रात्रि 10:35:12 नक्षत्र शतभिषा रात्रि 01:42:14 करण : कौलव 09:45:23 तैतिल 22:35:06 विष्टि 19:48:19 पक्ष शुक्ल योग शूल 19:23:25 वार मंगलवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ चन्द्रोदय 17:08:59 चन्द्र राशि कुम्भ चन्द्रास्त 28:37:59 ऋतु शरद हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 13:12:31 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत आश्विन (अधिक) मास पूर्णिमांत आश्विन (अधिक) शुभ और अशुभ समय शुभ समय :- अभिजित 11:47:10 - 12:34:53 अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 08:36:20 - 09:24:02 कंटक 07:00:54 - 07:48:37 यमघण्ट 10:11:45 - 10:59:27 राहु काल 15:09:56 - 16:39:24 कुलिक 13:22:35 - 14:10:18 कालवेला या अर्द्धयाम 08:36:20 - 09:24:02 यमगण्ड 09:12:06 - 10:41:34 गुलिक काल 12:11:01 - 13:40:29 दिशा शूल दिशा शूल उत्तर चन्द्रबल और ताराबल
आज का दैनिक राशिफल 29 - सितम्बर – 2020 मंगलवार
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श - रविवार , दूरभाष 9122608219 / 9835654844 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |