Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- JABALPUR में मामा-भांजे का शव एक ही पेड़ पर लटका मिला - MP NEWS
- NOODLE SOUP पीने से परिवार के 9 लोगों की मौत
- मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए विशिष्ट पर्यवेक्षक का टेलीफोन एवं मोबाइल नंबर - MP BY-ELECTION NEWS
- हे कोरोना माई, इंदौर-भोपाल से कब जाओगी, मध्य प्रदेश के 43% इन 2 शहरों में - MP CORONA UPDATE NEWS
- BAR EXAM की नई तारीख तय, नवंबर का परीक्षा कार्यक्रम निरस्त - MP NEWS
- KAMAL NATH को चुनाव आयोग का नोटिस, "क्या आइटम है" पर 48 घंटे में जवाब प्रस्तुत करें - MP NEWS
- INDORE: रेडिमेड कॉम्प्लेक्स से कूदा फैक्ट्री कर्मचारी, मौत - MP NEWS
- चुनावी सभाओं में जनता को मास्क और सैनिटाइजर चुनाव आयोग देगा, कलेक्टर सीधी अनुमति नहीं दे सकते - GWALIOR NEWS
- JABALPUR NEWS TODAY: HEADLINES, LATEST NEWS 21 ST OCTOBER 2020 / जबलपुर: आज के महत्वपूर्ण समाचार - MP NEWS
- DAVV NEWS: BPED और MED के पेपर वेबसाइट पर अपलोड
- BA, BCom, BSc नए टॉपिक जोड़े, 25% सिलेबस बदला - MP NEWS
- KAMALNATH के खिलाफ SC-ST ACT की FIR के लिए ग्वालियर पुलिस को इमरती देवी का इंतजार - MP NEWS
- कमलनाथ और नरेंद्र तोमर के खिलाफ FIR के लिए 2 जिलों के कलेक्टरों को निर्देश: महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट में बताया - GWALIOR NEWS
- शिक्षक भर्ती हेतु पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर - TET UPDATE NEWS
- मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी किसकी है राहुल-सोनिया गांधी की, या फिर कमलनाथ की: शिवराज सिंह चौहान - MP NEWS
- INDORE में युवक को पीटा, अधमरा करके घसीटते हुए नाले में फेंका, मौत: आरोप - MP NEWS
- मध्य प्रदेश में नवंबर और दिसंबर में मौसम का पूर्वानुमान - MP WEATHER FORECAST
- 30 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस की घोषणा - EMPLOYEE NEWS
- UJJAIN: 8 साल के बच्चे रेप के बाद इमर्शन रॉड से जलाकर हत्या, आरोपी की लाश पेड़ से लटकी मिली - MP NEWS
- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्रियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया - JABALPUR NEWS
- आइए दिग्विजय सिंह द्वारा वायरल गीता के श्लोक की कमलनाथ के संदर्भ में व्याख्या करते हैं - EDITORIAL
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से कमलनाथ की विदाई तय: डॉ नरोत्तम मिश्रा - MP NEWS
- किश्त की भी किश्त / कर्मचारी इतिहास का पहला मामला - EMPLOYEE NEWS
- BHOPAL AIIMS : कोरोना संक्रमित महिला दूसरी मंजिल से कूदी, मौत - MP NEWS
- MPPSC प्रोफेसर, लेक्चरर और रीडर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन - MP NEWS
| JABALPUR में मामा-भांजे का शव एक ही पेड़ पर लटका मिला - MP NEWS Posted: 21 Oct 2020 08:55 AM PDT जबलपुर। जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना से पूरा गाँव सहम गया। यहाँ आस-पड़ोस में रहने वाले दो पक्के दोस्तों जो कि रिश्ते में मामा-भांजा होना बताए जा रहे हैं को अचानक क्या सूझी कि शाम को घंटों बैठकर बात करने के बाद उन्होंने एक ही रस्सी के फंदा बनाकर फाँसी लगा ली। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतारकर मर्ग कायम कर जाँच शुरू की है। प्रारंभिक जाँच में दोनों युवकों द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ कर पुलिस आत्महत्या के कारणों की जाँच कर रही है। बरेला थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे ग्राम पड़वार में बहरा तालाब, धोबीघाट के किनारे लगे बरगद के पेड़ में दो युवक फाँसी पर झूल गए। गाँव के कुछ लड़कों ने बताया कि शाम लगभग 6:45 बजे क्रिकेट खेलकर जाते समय बरगद के पेड़ के नीचे किसानी मोहल्ला के रोहित मसराम, 18 वर्षीय और मोहित मरकाम, 18 वर्षीय जो कि अच्छे दोस्त थे आराम से बैठकर बात कर रहे थे। कुछ देर बाद लोगों ने उन्हें पेड़ पर लटके पाया। घटना स्थल का निरीक्षण करने पर प्रतीत हुआ कि रोहित एवं मोहित ने पेड़ में चढ़कर रस्सी बाँधी और दोनों डगाल के दोनों ओर झूल गए। पूछताछ में पता चला कि रोहित मजदूरी करता था एवं मोहित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान मे काम करता था। अभी घटना के कारणों का पता नहीं चला है कि दोनों ने किन परिस्थितियों में फाँसी लगाई। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| NOODLE SOUP पीने से परिवार के 9 लोगों की मौत Posted: 21 Oct 2020 08:25 AM PDT चीन। चीन में घर में बने नूडल सूप को पीने से एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई है। यह मामला चीन के नॉर्थ-ईस्ट रीजन के हिलोजियांग प्रांत का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार के सदस्यों ने जो नूडल सूप पीया था, वह एक साल से फ्रीजर में रखा था। नूडल सूप को कॉर्न फ्लोर से तैयार किया गया था, जिसे 5 अक्टूबर को सुबह नाश्ते में पीया गया था। इसे पीते ही कुछ ही घंटों के अंदर 9 लोगों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। चीनी मीडिया के मुताबिक, 7 लोगों की मौत 5 दिन बाद हो चुकी थी। आठवीं मौत दो दिन बाद हुई। घर के 9वें सदस्य ने 19 अक्टूबर को दम तोड़ा। परिवार में सिर्फ 3 लोगों की जान बचीफ्रीजर में सालभर तक रखे रहने के कारण नूडल सूप खराब हो चुका था। जिस दिन ये हादसा हुआ, उस दिन के नाश्ते के लिए परिवार के 12 सदस्य मौजूद थे। उनमें से 3 सदस्यों ने सूप का टेस्ट पसंद न आने पर पीने से इनकार कर दिया था, इसलिए उनकी जान बच गई। एडवाइजरी जारीचीनी हेल्थ कमीशन ने सोमवार को वार्निंग जारी करते हुए खाने में फर्मेंटेड फ्लोर (कॉर्न फ्लोर) न लेने की सलाह दी। चीनी अधिकारियों का कहना है इस पूरे मामले की जांच की गई है। जांच में सामने आया है कि घर के सदस्यों जो नूडल सूप पीया था, उसमें बॉन्गक्रेकिक एसिड की मात्रा अधिक थी, जो फूड पॉइजनिंग की वजह बना। बॉन्गक्रेकिक एसिड ने खाने को जहरीला बनाने का काम किया है। यह फर्मेंटेड मैदा और चावल से जुड़े फूड में पाई जाती है। चाइना एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फेन झिहॉन्ग का कहना है, यह बेहद जहरीली होती है। बॉन्गक्रेकिक एसिड जिस भी खाने में मौजूद है, उसे गर्म करने पर भी इसका असर खत्म नहीं होता। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए विशिष्ट पर्यवेक्षक का टेलीफोन एवं मोबाइल नंबर - MP BY-ELECTION NEWS Posted: 21 Oct 2020 08:18 AM PDT भोपाल। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोहित बुंदस ने बताया कि प्रदेश में होने वाले 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों के उप निर्वाचन के लिए श्री मृणाल कांति दास को विशिष्ट पर्यवेक्षक (special observor) नियुक्त किया गया है। इनका स्थानीय दूरभाष नंबर 0755-2440060 है तथा मोबाइल नंबर 7024955446 है। प्रत्याशियों को आपराधिक प्रकरण घोषित करने के निर्देशभारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अभ्यर्थी को अपने पूर्व के प्रचलित आपराधिक प्रकरण एवं दोष सिद्ध प्रकरण के संबंध में घोषणा करनी होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस सम्बंध में निर्देश जारी किये गये हैं कि प्रत्येक अभ्यर्थी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये प्रारूप अनुसार उसमें दिये गये सभी विवरण को भरेगा। अभ्यर्थी स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण के संबंध में बड़े अक्षर में विवरण भरेगा। यदि अभ्यर्थी किसी राजनैतिक दल द्वारा टिकिट दिये जाने पर निर्वाचन लड़ रहा है, तो उसे स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण के संबंध में उस राजनैतिक दल को सूचना देना अनिवार्य होगा। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| हे कोरोना माई, इंदौर-भोपाल से कब जाओगी, मध्य प्रदेश के 43% इन 2 शहरों में - MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 21 Oct 2020 08:05 AM PDT भोपाल। पूरे भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण कम होता जा रहा है। ग्राफ में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। 4-5 जिलों को छोड़ दें तो मध्यप्रदेश की स्थिति में काफी सुधर रही है परंतु इंदौर और भोपाल दो ऐसे शहर है जहां हालात काबू होने का नाम ही नहीं ले रहे। आज की रिपोर्ट में पूरे प्रदेश में कुल 1118 नागरिक पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 483 इंदौर और भोपाल से हैं। यानी पूरे मध्यप्रदेश का 43% संक्रमण दो शहरों में है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की बात करें या फिर संक्रमण से हुई मौतों की। ना केवल संख्या ज्यादा है बल्कि औसत भी ज्यादा है। हालात यह बन गए हैं कि सब कुछ अनलॉक हो जाने के बावजूद कोरोनावायरस के कारण इंदौर और भोपाल के नागरिकों को मध्य प्रदेश के दूसरे शहरों में पहले जैसा प्यार और सत्कार नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य नागरिकों को भी लोग संदेह की नजर से देखते हैं। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 21 OCTOBER 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 21 अक्टूबर 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 26546 सैंपल की जांच की गई। 178 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 25428 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 1118 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 17 मरीजों की मौत हो गई। 1222 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 163296 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2828 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 148082 21 अक्टूबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 12386 CORONA (COVID-19) UPDATE NEWS TODAY 21 OCTOBER 2020✔ लखनऊ में एक मृतक को कोरोनावायरस पॉजिटिव बता दिया। संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। ✔ पिछले 24 घंटे में पूरे भारत में 54000 नागरिक पॉजिटिव पाए गए हैं। भारत का रिकवरी रेट 88% है। ✔ आंध्र प्रदेश में प्राइवेट स्कूल के 27 छात्र कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। चार स्कूल लॉकडाउन कर दिए गए। ✔ भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त श्री एस वाई कुरैशी का कहना है कि संक्रमण के हालात में चुनावी रैलियों एवं आम सभाओं पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार चुनाव आयोग के पास है। ✔ ब्लू स्टार कंपनी ने एक ऐसा एयर कंडीशनर बनाने का दावा किया है जो कमरे के सभी वायरस मार देता है। अभी तक इस की मेडिकल ट्रायल रिपोर्ट सामने नहीं आई है। ✔ उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 92% पहुंच गया है। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| BAR EXAM की नई तारीख तय, नवंबर का परीक्षा कार्यक्रम निरस्त - MP NEWS Posted: 21 Oct 2020 07:23 AM PDT इंदौर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली परीक्षा एक बार फिर टल गई। नवंबर में होने परीक्षा अब जनवरी में होगी। इस बीच वकीलों ने परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किए जाने और इंदौर को परीक्षा सेंटर बनाए जाने की मांग भी की है। गौरतलब है कि वकीलों को स्थायी सनद हासिल करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा पास करनी होती है। अंतिम बार सितंबर 2019 में यह परीक्षा हुई थी, लेकिन इसमें अनियमितता पाए जाने और नकल की शिकायतों के बाद इसे निरस्त कर दिया गया था। कोरोना की वजह से अप्रैल 2020 में भी परीक्षा नहीं हो सकी। फिर नवंबर 2020 में आयोजित किए जाने का कार्यक्रम घोषित किया गया। हाल ही में बार काउंसिल ने परीक्षा कार्यक्रम निरस्त करते हुए परीक्षा की तारीख 24 जनवरी 2021 तय कर दी। मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट सुनील गुप्ता और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष अमरसिंह राठौर ने मांग की है कि परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाए। ऐसा नहीं किया जाता है तो इंदौर को इसका सेंटर बनाया जाए। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| KAMAL NATH को चुनाव आयोग का नोटिस, "क्या आइटम है" पर 48 घंटे में जवाब प्रस्तुत करें - MP NEWS Posted: 21 Oct 2020 08:09 AM PDT भोपाल। चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नोटिस जारी करके 48 घंटे में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है। मामला डबरा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को "क्या आइटम है" कहने का है। कमलनाथ के "क्या आइटम है" पर अब तक क्या-क्या हुआडबरा में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती इमरती देवी को "क्या आइटम है" कहा था एवं जनता के साथ ठहाके लगाए थे। भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ से माफी मांगने की अपील की थी। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ माफी मांगने से इनकार करते हुए आइटम शब्द को उचित ठहराने की कोशिश की थी। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान की निंदा की थी। चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी। आगे क्या होगा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 48 घंटे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करेंगे। यदि चुनाव आयोग उनके जवाब से संतुष्ट हुआ तो फाइल क्लोज कर दी जाएगी और यदि चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं हुआ तो कमलनाथ को चुनाव प्रचार के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है या फिर यदि कमलनाथ माफी मांग लेते हैं तो नरम रुख अपनाते हुए उन्हें चेतावनी देकर केस को क्लोज किया जा सकता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कीमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने जिस तरह से एक सभा में मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी जी का सार्वजनिक रूप से अपमान किया था, उसे कांग्रेस की दलित विरोधी सोच स्पष्ट हो गई थी। आज चुनाव आयोग ने इस संबंध में कमलनाथ जी को नोटिस जारी कर जो जवाब तलब किया है। उसके बाद मेरी मांग है कि चुनाव आयोग ऐसे महिला विरोधी बयानों को गंभीरता से लें, और सख्त कार्यवाही करें जिससे आगे किसी की हमारी मातृ शक्ति का अपमान करने की हिम्मत ना हो। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| INDORE: रेडिमेड कॉम्प्लेक्स से कूदा फैक्ट्री कर्मचारी, मौत - MP NEWS Posted: 21 Oct 2020 07:08 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रेडिमेड कॉम्पलेक्स के एक कारखाने में काम करने वाले 35 वर्षीय युवक ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद काफी देर तक उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार किया गया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची तो युवक को गंभीर हालत में ऑटो रिक्शा से MYH ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। हीरानगर पुलिस के मुताबिक, भागीरथपुरा निवासी लोकेश (35 साल) पुत्र विष्णु रेडिमेड कॉम्प्लेक्स स्थित एक कारखाने में नौकरी करता था। उसके भाई ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह आर्थिक रूप से परेशान थे। लॉकडाउन खुलने के बाद उसे कारखाने में दोबारा नौकरी पर रख लिया गया, लेकिन वह काफी लेट घर आने लगा। कई दिन से वह डिप्रेशन में चल रहा था। दोपहर में वह काम कर रहा था, लेकिन अचानक कारखाने की दूसरी मंजिल में गया और छलांग लगाकर जान दे दी। परिवार वाले उसकी शादी करना चाहते थे, लड़की भी देखी जा रही थी। अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। परिजन ने पुलिस को डिप्रेशन में होने की जानकारी दी है। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 21 Oct 2020 06:29 AM PDT भोपाल। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, गुना एवं अशोक नगर में विधानसभा उपचुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की रैली या फिर आम सभा का आयोजन होता है तो उसमें शामिल होने वाली जनता को फेस मास्क और सैनिटाइजर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से दिए जाएंगे। इसका पैसा प्रत्याशी से लिया जाएगा। चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर दिए हैं। किसी भी चुनावी कार्यक्रम के लिए कलेक्टर सीधी अनुमति नहीं दे सकतेउच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ के निर्देश के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने ग्वालियर चंबल संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि चुनावी सभा या रैली बिना अनुमति के ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि चुनावी सभा की अनुमति के लिए पहले राजनीतिक दल या प्रत्याशी से आवेदन लिया जाए। जनता के लिए फेस मास्क और कार्यक्रम स्थल के सैनिटाइजेशन का पैसा प्रत्याशी को एडवांस देना होगाआवेदन पर कलेक्टर अपनी व्यवस्था देंगे, जिसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। आयोग द्वारा सभा को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर अनुमति जारी करेंगे। इसके साथ ही आयोजकों को सभा में आने वाले व्यक्तियों के हिसाब से मास्क और सैनिटाइजर की राशि कलेक्टर कार्यालय में जमा करानी होगी। यह निर्देश मुरैना, शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर, दतिया, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में प्रभावी होंगे। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 21 Oct 2020 06:13 AM PDT मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आज के प्रमुख समाचारों में उप चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल पर 14 मंत्रियों की कुर्सी असंवैधानिक होने का दावा, मंत्री कांवरे के भाई पर लगे गंभीर आरोप, प्रशासन जुटा कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी में, एसडीएम और तहसीलदारों को त्योहार पर सतर्कता बरतने के निर्देश ,मदन मोहन-दमोह नाका फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू, रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोबाइल और इंटरनेट के कारण बढ़ते जा रहे हैं हैं साइबर क्राइम और भी अन्य महत्वपूर्ण समाचार:- उप चुनाव से पहले 14 मंत्रियों के निलंबन की मांग√ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 14 नेताओं (जो कि विधायक नहीं थे) को मंत्री बनाए जाने के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को स्वीकार करके जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को भी नोटिस जारी किया है। छिंदवाड़ा की अधिवक्ता आराधना भार्गव ने इसके खिलाफ याचिका दायर की है। उन्होंने सरकार के इस कदम को असंवैधानिक बताते हुए 14 मंत्रियों के निलंबन की मांग की है। मंत्री कावरे के भाई पर लगे गंभीर आरोप √ राज्य की बीजेपी सरकार में मंत्री रामकिशोर कावरे के भाई राजकुमार कावरे के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई मंगलवार को टल गई। अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी। प्रशासन जुटा कोरोना टीकाकरण की तैयारी में√ कोरोना संक्रमण जैसे-जैसे धीमा पड़ रहा है, प्रशासन लोगों को वैक्सीनेट (टीका लगाने) करने की तैयारी में जुटा है। इस मुद्दे पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ दहिया ने लंबी मंत्रणा की लंबी मंत्रणा की। डॉक्टर दहिया की टीम ने कलेक्टर को बताया कि जिले में कुल 32 कोल्ड चैन फोकल प्वाइंट है, जिनमें वैक्सीन रखी जा सकती है। SDM - तहसीलदारों को त्यौहार के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश √ कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर जिले में पदस्थ सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि त्योहार के दौरान और भी ज्यादा सजग और चौकन्ना रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में करना जरूरी है। साथ ही उन्होंने दशहरे के दिन होने वाले विसर्जन के लिए विसर्जन कुंडों का जायजा भी लिया। मदन मोहन-दमोह नाका फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू√ मदन मोहन-दमोह नाका फ्लाईओवर के पिलर खड़े करने का काम शुरू हो गया है। पहला किलर मदन मोहन क्षेत्र क्षेत्र क्षेत्र में तैयार किया जाएगा। महानंदा में भी पिलर के लिए सेटिंग की जा रही है। साढे़ 5 किलोमीटर की लंबाई वाले इस फ्लाईओवर में 184 पिलर का निर्माण होना है। रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी √ पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के जबलपुर मंडल के एंप्लॉई यूनियन (मजदूर संघ) सचिव श्री नवीन लिटोरिया ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बोनस ना मिलने के विरोध के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बोनस की मांग को लेकर चले प्रदर्शन के बाद आखिरकार सरकार ने हमारी मांग को पूरा कर दिया। इससे सभी रेल कर्मचारियों में खुशी की लहर है। पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र जीत सिंह धरने पर√ 13 वर्षीय आदित्य के अपहरण फिरौती और फिर हत्या के मामले में परिजनों व पुलिस के बीच विवाद हो गया है। परिवार के समर्थन में पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक श्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस को जैसे ही मामले की खबर लगी तो आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| DAVV NEWS: BPED और MED के पेपर वेबसाइट पर अपलोड Posted: 21 Oct 2020 06:15 AM PDT इंदौर। BPED और Med EXAM को लेकर उच्च शिक्षा विभाग से नियम जारी होने के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने प्रश्न पत्र पोर्टल पर upload कर दिए हैं। open book system से हो रही परीक्षा में विद्यार्थियों को पांच दिन में जवाब लिखने को कहा है। अगले सप्ताह विद्यार्थियों को कॉपियां जमा करना है। यह काम कॉलेज को अपने स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) और मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) चौथे सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। लगातार विद्यार्थियों के बढ़ते दबाव के बाद विभाग ने परीक्षा को लेकर नियम जारी किए। इन विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रश्न का जवाब पांच से आठ पन्नाों के बीच लिखना है। विवि ने बीपीएड चौथे सेमेस्टर के चार और एमएड चौथे सेमेस्टर के पांच प्रश्न पत्र बनाए है, जिन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। बीपीएड में करीब 200 और एमएड में 150 परीक्षार्थी है। विद्यार्थियों को कॉपियां कॉलेज में जमा करना है। फिर कॉलेज को इन्हें मूल्यांकन केंद्र को भेजना है। विवि ने 10 दिन में कॉपियां जांच परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि यूजी-पीजी फाइनल ईयर का परिणाम तैयार हो रहा है। जल्द ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| BA, BCom, BSc नए टॉपिक जोड़े, 25% सिलेबस बदला - MP NEWS Posted: 21 Oct 2020 05:50 AM PDT भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग यूजी फर्स्ट ईयर के सिलेबस में बदलाव करने जा रहा है। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के विषयों में 25% सिलेबस बदलने की तैयारी है। सिलेबस बनाने वाली समिति ने नए टॉपिक जोड़कर नया सिलेबस मंजूरी के लिए समन्वय समिति को भेज दिया है। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि इसी साल नया सिलेबस लागू हो सकता है जबकि कॉलेज के टीचर्स का कहना है कि नया पाठ्यक्रम नए शिक्षण सत्र से लागू होना चाहिए। समीक्षा बैठक में सिलेबस बदलने के लिए फैसला हुआ थाबीए, बीकॉम और बीएससी पाठ्यक्रम को लेकर जुलाई में समीक्षा की गई। जहां विशेषज्ञों ने सिलेबस में बदलाव का सुझाव दिया। सूत्रों के मुताबिक कॉमर्स में जीएसटी और टैक्स, साइंस में नए रिसर्च-आविष्कार समेत अन्य टॉपिक शामिल करने पर जोर दिया। उच्च शिक्षा विभाग ने 25 फीसद सिलेबस अपग्रेड करने की जिम्मेदारी अलग-अलग विश्वविद्यालय को सौंपी। बरकतउल्ला विवि को विज्ञान, भोज विश्वविद्यालय को कॉमर्स और अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय को आर्ट्स विषय में बदलाव करना था। तीनों विश्वविद्यालय को 30 सितंबर तक रिपोर्ट देना थी ताकि 5 अक्टूबर को सिलेबस पर चर्चा हो सके। 10 अक्टूबर को कोर्स अपग्रेड पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सहमति दी और प्रस्ताव को समन्वय समिति को भेज दिया है। बताया जाता है कि प्रदेश में उपचुनाव होने के चलते बैठक नहीं बुलाई जा रही है। संभवतः नवंबर के तीसरे सप्ताह में समिति इसे हरी झंडी दे सकती है। इसके बाद कॉलेजों में नए सिलेबस के साथ पढ़ाई करवाई जाएगी। अतिरिक्त संचालक डॉ. सुरेश सिलावट का कहना है कि प्रत्येक तीन से पांच साल के भीतर सिलेबस अपग्रेड होता है। प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। फिलहाल समन्वय समिति को अपग्रेड सिलेबस पर मंजूरी देना है। कॉलेज प्रोफेसर वर्तमान सत्र में सिलेबस बदलने के खिलाफअपग्रेड सिलेबस इस सत्र से लागू नहीं करने को लेकर शिक्षक इसलिए अड़े हुए है, क्योंकि उन लोगों ने विद्यार्थियों को पढ़ाना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जिन विद्यार्थियों ने यूजी फर्स्ट ईयर में प्रवेश लिया है उनकी अक्टूबर से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो चुकी है। अभी तक विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि सिलेबस में किन टॉपिक्स को बदला है। बेहतर होगा कि अगले सत्र से नया सिलेबस रखा जाए। |
| KAMALNATH के खिलाफ SC-ST ACT की FIR के लिए ग्वालियर पुलिस को इमरती देवी का इंतजार - MP NEWS Posted: 21 Oct 2020 05:14 AM PDT ग्वालियर। कैबिनेट मंत्री एवं डबरा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी अपने बयान में कह चुकी हैं कि अगर कमल नाथ पर SC-ST एक्ट नहीं लगा तो वे आत्महत्या कर लेंगी। अब स्थिति यह कि डबरा थाना पुलिस कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी किए बैठी है। उसे कैबिनेट मंत्री श्रीमती इमरती देवी के बयान का इंतजार है। डबरा पुलिस बयान दर्ज कराने के लिए श्रीमती इमरती देवी को नोटिस जारी कर चुकी है, लेकिन चुनाव प्रचार में व्यस्तता का हवाला देते हुए इमरती देवी ने डबरा पुलिस को समय नहीं दिया है। चुनाव आयोग ने मांगा जांच प्रतिवेदनचुनाव आयोग ने इस मामले में ग्वालियर प्रशासन से कमल नाथ की अशोभनीय टिप्पणी का वीडियो और जांच प्रतिवेदन तलब किया है। उधर डबरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप शर्मा ने डबरा थाने में आवश्यक कार्रवाई के लिए बयान की सीडी सहित आवेदन दिया गया। इसके आधार पर डबरा थाना पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए इमरती देवी को पत्र जारी किया है। कमलनाथ के खिलाफ FIR में देरी, भाजपा की रणनीति क्या हैकमल नाथ के खेद जताने से लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने भी अशोभनीय टिप्पणी पर आपत्ति जताई। राष्ट्रीय महिला आयोग और चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया है। भाजपा भी इस मुद्दे को भुनाने में कसर नहीं छोड़ रही है, यही कारण है कि फिलहाल कमलनाथ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं कराया जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान मुद्दे को पूरी तरह से भुनाने की कोशिश की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की रणनीति कमलनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कराने से ज्यादा प्रदेश भर में कमलनाथ की इमेज को डैमेज करना है। जब टारगेट अचीव हो जाएगा तब मामला दर्ज करा दिया जाएगा। बयान दर्ज होते ही FIR दर्ज नहीं की जाएगी, पहले वीडियो की जांच कराएंगे: SP GWALIORग्वालियर के पुलिस अधीक्षक श्री अमित शाह ने कहा कि बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बयान दर्ज होने के बाद वीडियो को जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा जाएगा। |
| Posted: 21 Oct 2020 05:03 AM PDT ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर हाई कोर्ट की युगल पीठ ने अंचल में की जा रही राजनीतिक सभाओं पर शिकंजा कसा है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति शील नागू व न्यायमूर्ति राजीव कुमार श्रीवास्तव ने की। केस दर्ज कर कलेक्टर को पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट 23 अक्टूबर को हाई कोर्ट में पेश करनी होगी। साथ ही अब वर्चुअल मीटिंग संभव नहीं होने पर ही भौतिक रूप से सभा हो सकेगी। इसमें चुनाव आयोग की इजाजत जरूरी होगी। अधिवक्ता आशीष प्रताप सिंह ने कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जनहित याचिका दायर की है। गत दिवस इस मामले में हाई कोर्ट में बहस हुई थी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुरेश अग्रवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पूरा पालन नहीं हुआ है। याचिकाकर्ता ने जिनके खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था, उन सभी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। शासन की ओर से पक्ष रखने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित हुए महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव कार्रवाई का विश्वास दिलाया है। महाधिवक्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ कोविड-19 की गाइड लाइन के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में ग्वालियर व दतिया कलेक्टर को निर्देशित भी किया जा चुका है। केस दर्ज कर अगली तारीख पर पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश करेंगे। 23 अक्टूबर को याचिका की फिर से सुनवाई होगी। कोर्ट ने प्रिसिंपल रजिस्ट्रार को आदेश की कॉपी ग्वालियर-चंबल संभाग के 8 कलेक्टर व विदिशा कलेक्टर को भेजने के निर्देश दिए हैं। अधिकार: कोर्ट ने कहा कि संविधान ने उम्मीदवार व मतदाता दोनों को अधिकार दिए हैं। उम्मीदवार को चुनाव प्रचार का अधिकार हैतो लोगों को जीने के साथ-साथ स्वस्थ रहने का अधिकार दिया है। उम्मीदवार के अधिकार से बड़ा लोगों के स्वस्थ रहने का अधिकार है। आचरण: कोर्ट ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में राजनेताओं को लोगों के प्रति उदारता दिखानी चाहिए थी, लेकिन उनके आचरण से ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। स्थिति काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। न्यायालय के संज्ञान में आया है कि सभाओं में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। भौतिक सभा के लिए निर्देशराजनीतिक दल को भौतिक सभा करने के लिए इजाजत लेना होगी। जिसमें बताना होगा कि वर्चुअल सभा क्यों नहीं हो सकती है। कलेक्टर संतुष्ट होने के बाद स्पीकिंग आर्डर पास करेंगे और मामला चुनाव आयोग को भेजना होगा। आयोग की इजाजत के बाद ही भौतिक सभा हो सकेगी। आयोग से जितने लोगों को सभा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, उतने लोगों के मास्क व सेनिटाइजर पर होने वाले खर्च की दोगुनी राशि उम्मीदवार को कलेक्ट्रेट में जमा कराना होगी। भौतिक सभा के लिए एक शपथ पत्र देना होगा। सभा में आने वाले हर व्यक्ति को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराए हैं। इजाजत लेने वाला ही उत्तरदायी होगा। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| शिक्षक भर्ती हेतु पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर - TET UPDATE NEWS Posted: 21 Oct 2020 06:30 AM PDT Important news for TET candidates all Indiaनई दिल्ली। भारत देश के सभी 27 राज्यों में शासकीय शिक्षक पद पर भर्ती हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET- टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ है। अब उन्हें बार-बार पात्रता परीक्षा नहीं देनी होगी। जिंदगी में सिर्फ एक बार शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने पर वह भर्ती के लिए योग्य माने जायेंगे। इससे पहले तक शिक्षक पात्रता परीक्षा का सर्टिफिकेट केवल 7 साल के लिए मान्य होता था परंतु केंद्र सरकार ने अब शिक्षक पात्रता परीक्षा का सर्टिफिकेट पूरी उम्र के लिए मान्य कर दिया है। दिवाली से पहले इस तरह का फैसला एक तरह से दिवाली के तोहफे जैसा है। जानिए TET में क्या बदलाव हुआ हैकेंद्र सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को उम्रभर के लिए मान्य कर दिया है। अब तक टीईटी पास करने पर उम्मीदवार सात वर्ष तक नौकरी के लिए पात्र होता था। इसके बाद उसे शिक्षक बनने के लिए दोबारा परीक्षा देनी पड़ती थी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) द्वारा नियमों में किया गया बदलाव केंद्र के साथ ही राज्यों में भी लागू होगा। केंद्र और राज्य एनसीटीई नियमों से टीईटी करवाते हैं। केंद्र सरकार के लिए सीबीएसई और राज्य अपनी परीक्षा खुद करवाते हैं। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की पिछले दिनों हुई बैठक में टीईटी के नियमों में बदलाव को मंजूरी दी गई। सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य है। अब तक एक बार परीक्षा पास करने से सर्टिफिकेट के आधार पर सात साल के अंदर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते थे। अब नए नियम के तहत एक बार परीक्षा पास करने पर उम्रभर के लिए पात्रता मिलेगी। सरकार के इस फैसले का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को होगा। दरअसल, शादी और बच्चों के चलते वे नौकरी छोड़ देती थीं। अब दोबारा आसानी से नौकरी पा सकेंगी। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 21 Oct 2020 04:12 AM PDT भोपाल। राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया के बाद कमलनाथ का "क्या आइटम है कांड" और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है। इसे लेकर कमलनाथ तनाव में दिखाई दे रहे हैं परंतु अपनी बात पर अड़े हुए हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान की निंदा की थी परंतु कमलनाथ में राहुल गांधी के बयान को उनका निजी विचार बताया। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी किसकी है, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी की या फिर कमलनाथ ने अपनी नई कांग्रेस बना ली है। कमलनाथ के साथ कांग्रेस पार्टी है या नहीं, विचित्र स्थिति हो गई है: शिवराज सिंहशिवराज ने कहा कि 'कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है कि दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा। अब कौनसा टुकड़ा राहुलजी के साथ जाता है। कौन-सा टुकड़ा कमलनाथ के साथ जाता है इसका कोई ठिकाना नहीं है। विचित्र स्थिति हो गई है, नेता कह रहे हैं दुर्भाग्यपूर्ण है। कमलनाथ कह रहे हैं यह उनके विचार से होगा। वो माफी मांग रहे हैं लेकिन कमलनाथ कह रहे हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा।' मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता किसके साथ हैं कमलनाथ या राहुल गांधी: शिवराज सिंह चौहान'मध्यप्रदेश में किसकी कांग्रेस है, सोनिया-राहुल जी की कांग्रेस है या कमलनाथ ने अपनी कांग्रेस बना ली है। कमलनाथ दम्भी और अहंकारी तो थे ही, अब अनुशासनहीन भी हो गए हैं। मुझे तो यह समझ नही आ रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता मानेंगे किसकी। वह राहुल गांधी की मानेंगे या कमलनाथ की मानेंगे, उनकी स्थिति तो विचित्र हो गई है।' 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| INDORE में युवक को पीटा, अधमरा करके घसीटते हुए नाले में फेंका, मौत: आरोप - MP NEWS Posted: 21 Oct 2020 03:50 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के जीत नगर में युवक को लात-घूंसों से पीटा बेसुध होकर गिरने पर उसे नाले में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजन को जानकारी लगी तो वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। कई घंटों की जांच के बाद डॉक्टर ने से छुट्टी दे दी, लेकिन घर पहुंचते ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मामले को संदिग्ध मानकर जांच में लिया है। परिजन का आरोप है कि यह हत्या है। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार मृतक जीत नगर में रहने वाला 38 साल का अशोक पिता कालू मिश्रा है। उसके परिजन ने मोहल्ले के ही एक युवक लोकेंद्र उर्फ नाना (19) पर हत्या का आरोप लगाया है। अशोक की बहन ने बताया की वह फिलहाल बेरोजगार था। माता-पिता उसका भरण पोषण कर रहे थे। अशोक को कल शाम को नाना ने अचानक बुलाया और हमला कर दिया। उसे जमकर पीटा, गला दबाया और काफी देर तक घसीटने पीटने के बाद नाले में फेंक दिया। जानकारी मिलने के बाद घर वाले उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। सुबह 5:00 बजे तक उसका इलाज चला। सिटी स्कैन और एमआरआई हुआ, जांच में डॉक्टरों में अंदरूनी चोट बताकर उसकी छुट्टी कर दी। परिजन उसे घर लेकर आ गए, जहां 5-6 घंटे बाद यानी 10.30 बजे उसकी घर पर मौत हो गई। परिजन ने पुलिस को सूचना देने के बाद शव एमवायएच में रखवाया है। अब उसका बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। मोहल्ले के लोगों को शंका है कि आरोपी ने अशोक को किसी हथियार के पिछले हिस्से से वॉर किया है। पुलिस को भी मामला संदिग्ध लग रहा है, इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। शॉर्ट पीएम में रिपोर्ट के बाद पुलिस हत्या का केस दर्ज कर सकती है। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| मध्य प्रदेश में नवंबर और दिसंबर में मौसम का पूर्वानुमान - MP WEATHER FORECAST Posted: 21 Oct 2020 06:57 AM PDT भोपाल। भारत सरकार के मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार मध्यप्रदेश में विजयदशमी की शाम से गुलाबी सर्दी की शुरुआत हो जाएगी। दिन का तापमान सामान्य रहेगा जबकि रात का तापमान सामान्य से कम हो जाएगा और ठंड का एहसास होगा। पूरे नवंबर के महीने में हल्की सर्दी बनी रहेगी। कड़ाके की ठंड की शुरुआत दिसंबर से होगी। दिसंबर के महीने में बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक इस बार इंदौर सहित प्रदेशभर में नवंबर में हल्की सर्दियों से ठंड की शुरुआत होगी। प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह का तापमान सामान्य से कम होने के कारण ला नीना की संभावना बनी हुई। अभी दुर्बल ला नीना की परिस्थितियां बनी हुई। इसके कारण दिसंबर में रात का तापमान सामन्य से कम रहेगा और उस समय ठंड का असर ज्यादा रहेगा। दिसंबर माह में ही शीत लहर व शीतल दिन की स्थिति बनने की संभावना है। दिसंबर के महीने में वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावनामौसम विज्ञानी के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण के ठंड के मौसम में आने वाले प्रति माह पश्चिमी विक्षोभ की संख्या में इजाफा हुआ है। इस बार बंगाल की खाड़ी के सामान्य से ज्यादा सक्रिय होने से पूर्वी व पश्चिमी हवाओं संयोजन (कंफ्लूएंस) जैसी परिस्थितयां भी बनेगी जिसके कारण दिसंबर माह में हल्की से मध्यम वर्षा व गरज चमक के साथ व्रजपात व ओलावृष्ठि भी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही सर्दियों में हर माह आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के सामान्य से ज्यादा संख्या में आने के कारण दिन के समय ज्यादा समय तक बादल छाए रह सकते है। जिससे शीतल दिन की स्थिति निर्मित होगी। इंदौर में दिसंबर माह में नयूनतम सामान्य से पांच से छह डिग्री नीचे तक जा सकते है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शीतल दिन की स्थिति में मिल सकते है। पिछले वर्ष 22 दिसंबर के बाद इंदौर में शीतल दिन बनी थी। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| 30 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस की घोषणा - EMPLOYEE NEWS Posted: 21 Oct 2020 03:36 AM PDT नई दिल्ली। भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने बुधवार को आयोजित बैठक में 3000000 नॉन-गजेटेड एंपलाई को बोनस देने की घोषणा की है। कैबिनेट ने 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस की मंजूरी दे दी है। खास बात यह है कि विजयदशमी से पहले बोनस की पूरी रकम कर्मचारियों के खातों में जमा करा दी जाएगी। कौन-कौन से डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को बोनस मिलेगासूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोनस पर 3,737 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। बोनस का भुगतान कर्मचारियों के बैंक खातों में किया जाएगा। जिन्हें बोनस का फायदा मिलेगा उनमें रेलवे, पोस्ट ऑफिस, EPFO और ESIC के 17 लाख कर्मचारी शामिल हैं। इन्हें प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। बाकी 13 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नॉन प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस मिलेगा। नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्मचारियों को बोनस का फैसला क्यों लियासरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि त्योहारों के सीजन में लोग ज्यादा खर्च कर सकें। सरकार का कहना है कि मिडिल क्लास के हाथ में पैसा जाने से बाजार में मांग बढ़ेगी और इकोनॉमी को फायदा होगा। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| UJJAIN: 8 साल के बच्चे रेप के बाद इमर्शन रॉड से जलाकर हत्या, आरोपी की लाश पेड़ से लटकी मिली - MP NEWS Posted: 21 Oct 2020 03:31 AM PDT उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के नीलगंगा क्षेत्र में नशेड़ी किराएदार ने अपने मकान मालिक के 8 साल के बेटे को अगवा कर लिया। उसके साथ रेप करने के बाद उसका मुंह दबाया और पानी गर्म करने वाली रॉड (इमर्शन रॉड) से करंट लगाकर बच्चे की हत्या कर दी। न्यू इंदिरानगर निवासी दिव्यांग मुकेश प्रजापत का बेटा कान्हा उर्फ कृष्णा सोमवार शाम करीब 6 बजे के घर के आंगन में बच्चों के साथ गरबा खेल रहा था। किराएदार सुनील (25) उसे बहाने से कमरे में बुलाया और नशे की हालत में दुष्कर्म करने के बाद मार डाला। रातभर एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह चौहान और परिजन बालक की तलाश में जुटे रहे। आरोपी शव को बिस्तर में लपेटकर छिपा परिजन और पुलिस के साथ तीन घंटे तक बच्चे की खोजबीन का नाटक करता रहा। सुबह होते ही घर से फरार हो गया और पेड़ पर फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार सुबह किराएदार के कमरे से बालक का शव मिलते ही आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे। आईजी ने खुद आरोपी के कमरे की तलाशी ली। पानी गर्म करने की रॉड जब्त कराई। एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ ने घटनास्थल से आरोपी के कपड़े जब्त किए। डीएनए के लिए सैंपल भी लिया गया। घटनास्थल पर एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने मकान मालिक मुकेश और उसकी पत्नी कंचन समेत वहां रहने वाले अन्य किराएदारों से जानकारी ली। आरोपी सुनील को लेकर पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि रात आठ बजे घर आने के बाद मुझे कान्हा के लापता होने का पता चला तो खोजबीन में लग गए। हमारे साथ सुनील भी था। रात में वह कमरे में जाकर सो गया, इसलिए कोई शक नहीं हुआ। उसके कमरे से कोई आवाज भी नहीं आई। तीन दिन से वह काम पर भी नहीं जा रहा था। मकान मालिक के चार बच्चे हैं, जिसमें दो लड़की है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला कान्हा सबसे बड़ा था। आरोपी ने सुसाइड से पहले शराब पीआरोपी सुनील मिस्त्री का काम करता था। नशे की आदत के चलते ही घरवालों ने उसे निकाल दिया था। दो साल पहले वह न्यू इंदिरानगर में रहने वाले दिव्यांग मुकेश प्रजापति के यहां किराए से रहने आया था। उसने मुकेश के परिवार से अच्छा मेलजोल बढ़ा लिया। अक्सर उनकी किराना दुकान पर बैठता था। घर पर टीवी देखने के बहाने आ जाता। इसी कारण उनसे कान्हा घुलमिल गया था। बच्चा उसके कमरे पर भी खेलने चला जाता था। हत्या के बाद फरार सुनील ने मंगलवार को भैरवगढ़ इलाके में जाकर शराब पी। उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए साइबर सेल टीम वहां पहुंची। यहां कुछ मजदूरों ने उसकी फोटो देखकर बताया कि वह अभी शराब पीकर गया है। मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस दोपहर में अंबोदिया इलाके में पहुंची, जहां जंगल में पेड़ पर उसका शव फंदे पर लटका मिला। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया डॉक्टरों ने बालक के साथ रेप की पुष्टि की है। ऐसा लग रह है कि आरोपी ने घटना के बाद ग्लानि के चलते आत्महत्या कर ली। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्रियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया - JABALPUR NEWS Posted: 21 Oct 2020 03:26 AM PDT जबलपुर। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 14 नेताओं (जो विधायक नहीं हैं) को मंत्री बनाए जाने के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री सहित उन सभी 14 मंत्रियों को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है जिन्होंने विधायक ना होने के बावजूद मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को भी नोटिस जारी किया है। छिंदवाड़ा की अधिवक्ता आराधना भार्गव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने सरकार के इस कदम को असंवैधानिक बताते हुए 14 मंत्रियों को निलंबित करने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने इस प्रक्रिया को अनुचित बताया है। साथ ही याचिकाकर्ता ने सरकार के इस कदम को असंवैधानिक भी बताया। भार्गव ने कहा कि सरकार का ये कदम आर्टिकल 164 (4) का उल्लंघन है। जिसके बाद याचिका में सभी 14 मंत्रियों के पद से निलंबन करने की मांग की गई है। 14 दिसंबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी। आराधना भार्गव ने कहा कि संविधान को दरकिनार करके 14 मंत्रियों को शपथ दिला दी गई। प्रदेश शिवराजजी के अनुसार नहीं, संविधान के अनुसार चलेगा। इसलिए जब संवैधानिक नियमों का उल्लंघन किया गया तो हमने हाईकोर्ट का सहारा लिया है। दरअसल, इसी अनुच्छेद को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार के दो मंत्रियों सांवेर के तुलसीराम सिलावट और सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत ने इस्तीफा दे दिया है। दोनों मंत्री को शपथ लेने के बाद 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य चुनकर आना जरूरी थी। लेकिन, उपचुनाव में देरी की वजह से 21 अक्टूबर को कार्यकाल पूरा हो गया। ऐसे में मंत्री पद से हटना पड़ा। क्या है अनुच्छेद 164 (4) ?संविधान के अनुच्छेद 164 में यह प्रावधान है कि यदि कोई व्यक्ति मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री पद समेत किसी पद पर नियुक्त होता है तो वह छह महीने तक इस पद पर रह सकता है अर्थात् यदि उसे पद पर बने रहना है तो उसको छह महीने के भीतर या तो विधानसभा सदस्य अथवा विधान परिषद का सदस्य बनना आवश्यक होगा। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| आइए दिग्विजय सिंह द्वारा वायरल गीता के श्लोक की कमलनाथ के संदर्भ में व्याख्या करते हैं - EDITORIAL Posted: 21 Oct 2020 03:08 AM PDT मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने अथ श्री कमलनाथ "क्या आइटम है" कांड के बीच श्रीमद भगवत गीता के अध्याय 18 का 41वां श्लोक सोशल मीडिया पर वायरल किया है। साथ ही लिखा है कि 'कृपया गीता के १८वें अध्याय का अवलोकन करें।' तो फिर आइए श्री कमलनाथ के वर्तमान विवादित प्रसंग के संदर्भ में श्री दिग्विजय सिंह द्वारा वायरल किए गए श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक की व्याख्या करते हैं। श्री दिग्विजय सिंह ने जो श्लोक अवलोकन के लिए प्रस्तुत किया है वह इस प्रकार है:- ब्राह्मणक्षत्रियविशां शूद्राणां च परंतप। कर्माणि प्रविभक्तानि स्वभावप्रभवैर्गुणैः।।18.41। यह तो सभी जानते हैं कि श्रीमद्भगवद्गीता का एक-एक शब्द हजारों हजार अर्थ लिए होता है। त्रेता युग से लेकर कलयुग की समाप्ति तक मनुष्य के जीवन के प्रत्येक रहस्य का उत्तर भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद भगवत गीता के माध्यम से दिया है। अपन इस श्लोक की ना तो धार्मिक व्याख्या करेंगे और ना ही जातिवाद के आधार पर। अपन इसे सिर्फ वर्तमान विवादित प्रसंग पर केंद्रित रखेंगे। वर्तमान राजनीतिक विवाद क्या हैमध्य प्रदेश का वर्तमान राजनीतिक विवाद है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे पदों पर विराजमान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कमलनाथ द्वारा एक महिला प्रत्याशी को "क्या आइटम है" कहना। श्री कमलनाथ के अलावा देशभर में किसी भी व्यक्ति ने "क्या आइटम है" को सामान्य नहीं माना बल्कि सभी प्रकार के राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक लोगों ने इसे आपत्तिजनक एवं अमर्यादित माना है। यह तब और भी अधिक अमर्यादित माना गया जबकि 40 वर्ष के संसदीय अनुभव वाले श्री कमलनाथ द्वारा कहा गया और फिर उसे उचित साबित करने की चेष्टा की गई। श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 18 श्लोक 41 का हिंदी भावार्थश्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 18 श्लोक 41 के अनुसार "मनुष्य जो कुछ भी कर्म करता है? उसके अन्तःकरण में उस कर्म के संस्कार पड़ते हैं और उन संस्कारों के अनुसार उसका स्वभाव बनता है। इस प्रकार पहले के अनेक जन्मों में किये हुए कर्मों के संस्कारों के अनुसार मनुष्य का जैसा स्वभाव होता है? उसीके अनुसार उसमें सत्त्व? रज और तम -- तीनों गुणोंकी वृत्तियाँ उत्पन्न होती है। कमलनाथ विवाद के संदर्भ में क्या समझा जाएतात्पर्य यह कि कमलनाथ द्वारा एक महिला को "क्या आइटम है" कहा जाना और फिर अपने वाक्य को उचित प्रमाणित करने का प्रयास करना कोई नई घटना नहीं है बल्कि उनके अंतःकरण में कर्मों की जो संस्कार पड़े हैं उन संस्कारों के अनुसार उनका स्वभाव बन गया है। अस्वीकरण:- (संभव है श्री दिग्विजय सिंह का तात्पर्य इससे पृथक हो परंतु क्योंकि उन्होंने अवलोकन करने के लिए स्वतंत्र कर दिया है, इसलिए इस श्लोक के 1,000 से अधिक भावार्थ निकाले जा सकते हैं।)
21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से कमलनाथ की विदाई तय: डॉ नरोत्तम मिश्रा - MP NEWS Posted: 21 Oct 2020 02:40 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से कमलनाथ की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी जिस तरह से लगातार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उपेक्षा कर रहे हैं, इससे अब उनकी विदाई तय मानिए। जल्द ही प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व के लिए नई जंग छिड़ने वाली है। डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब तो दिग्विजय सिंह जी भी इशारों ही इशारों में कमलनाथ को विदाई का संकेत देने लगे हैं। लेकिन अभी कमलनाथ जी समझ नहीं पा रहे हैं। आने वाली 04 तारीख को वो भी समझ जाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ सरकार की असफलताओं को छुपाने के लिए ही चुनाव में ऊल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। उनके पास जनता को बताने के लिए कोई असल उपलब्धि है ही नहीं। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| किश्त की भी किश्त / कर्मचारी इतिहास का पहला मामला - EMPLOYEE NEWS Posted: 21 Oct 2020 08:25 AM PDT भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने सातवें वेतनमान के एरियर की अंतिम किश्त को 25% दीपावली पूर्व देने की घोषणा से कर्मचारियों में सधी हुई प्रतिक्रिया रही है। मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के वरिष्ठ कर्मचारी नेताद्वय प्रमोद तिवारी व कन्हैयालाल लक्षकार ने संयुक्त प्रेस नोट में कहा कि जो दिया गया उसके लिए धन्यवाद, लेकिन कर्मचारी इतिहास में पहला अवसर है कि किश्त की भी किश्त की गई है। कर्मचारियों को छठें/ सातवें वेतनमान के आधार पर देय एरियर की अंतिम किश्त जो अप्रैल-मई में भुगतान होना थी उसे रोका गया। डीए पांच फीसदी जुलाई 2019 से देय मार्च 2020 में जारी आदेशानुसार भुगतान होना था इसे स्थगित कर दिया है। जुलाई 2020 से देय नियमित वार्षिक वेतनवृध्दि तीन फीसदी भी रोक कर काल्पनिक देने के आदेश दिये गये। इनसे प्रत्येक कर्मचारी को एक से डेढ़ लाख के आर्थिक परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में उक्त निर्णय ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। माननीयों का आयकर शासन के खजाने से भरा जाना। माननीयों व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रति दरियादिल व कर्मचारियों के लिए प्रदेश की माली हालत खराब, हजम नहीं होता। यह भेदभाव पूर्ण दोहरा रवैया है। कोरोना बहाना, कर्मचारी निशाना है। मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ मांग करता है कि कर्मचारियों के रोके गये स्वत्वों के रूप में बकाया करोड़ों रूपये के भुगतान को शासन अपने ऋण खातें में शामिल कर अन्य स्त्रोतों से प्राप्त ऋण के समान ब्याज भुगतान प्रारंभ किया जाना न्यायसंगत होगा। केंद्रीय कर्मचारियों एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को सातवें वेतनमान के आधार पर देय एरियर की राशि दो किश्तों में 2018 तक भुगतान किया जा चुका है। डीए भी सत्रह फीसदी जुलाई 2019 से दे दिया गया। इसके विपरीत प्रदेश में तीन किश्तों में भुगतान होना थी लेकिन अंतिम किश्त रोककर उसका पच्चीस फीसदी भुगतान का निर्णय गले नहीं उतरता है। छठे वेतनमान के आधार पर देय एरियर की अंतिम किश्त जो अप्रैल 2020 में मिलने वाली थी उसका भी उल्लेख माननीय मुख्यमंत्री जी के कथन में नहीं होने से इस वर्ग में भी घोर निराशा व आक्रोश व्याप्त हैं। डीए भी बारह फीसदी जनवरी 2019 से दिया जा रहा है। राजनीतिक दृष्टिकोण से "पंगु भुगतान" ज्यादा कारगर नहीं लगता है। माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि रोके गये स्वत्वों के भुगतान पर स्पष्ट आदेश जारी करवाये जावे, जिसमें सभी भुगतान की समय-सीमा तय की जावे। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| BHOPAL AIIMS : कोरोना संक्रमित महिला दूसरी मंजिल से कूदी, मौत - MP NEWS Posted: 21 Oct 2020 02:23 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एम्स में अपना इलाज करा रही एक कोरोना संक्रमित महिला ने दूसरी मंजिल से कूद कर AIIMS Corona patient jumped जान दे दी। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। वही इस मामले में एम्स प्रबंधन का कहना है कि महिला ने खिड़की से कूदकर आत्महत्या की है। जबकि परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि डाॅक्टर की लापरवाही मरीज की मौत हुई है। हालांकि इस संबंध में एम्स की सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने इन आरोपों को गलत बताया है। बागसेवनिया पुलिस ने बताया कि होशंगाबाद निवासी त्रिवेणी मीना पति राधेश्याम मीना कोरोना संक्रमण के चलते एम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती थी। मंगलवार को देर रात करीब 12 बजे वह खिड़की से कूद गई, नीचे गिरने से उसके सिर में चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले में बागसेवनिया पुलिस जांच में जुटी है। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| MPPSC प्रोफेसर, लेक्चरर और रीडर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन - MP NEWS Posted: 21 Oct 2020 03:28 AM PDT मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने आयुष विभाग द्वारा संचालित शासकीय कॉलेजों के लिए प्रोफेसर, लेक्चरर और रीडर पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। एमपीपीएससी लेक्चरर भर्ती के लिए लास्ट डेटमध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के तहत कुल 87 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 7 नवंबर है। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है। एमपीपीएससी लेक्चरर पद के लिए आवेदन कैसे करें1- एमपी लेक्चरर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (http://www.mppsc.nic.in/) पर जाएं। 2-आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 3-अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी इंटर कर रजिस्ट्रेशन करें। 4- एमपी लेक्चरर पद का फॉर्म भरें। 5- एमपी लेक्चरर फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी। भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें- एमपी लेक्चरर पदों पर भर्ती की चयन प्रक्रिया: MPPSC lecturer Post Selection Processमध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से लेक्चरर पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के बाद के बाद किया जाएगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |


























