सुल्तानपुर टाइम्स |
- विद्युत विभाग ने ब्लाक परिसर पर लगाया समाधान शिविर
- धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण डीएम ने
- सात माह बाद खुला विद्यालय
- महिलाओं में जागरूकता व उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बी बनाने हेतु पॉक्सो कानून के सम्बन्ध में नारी शक्ति जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
- राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज का किया औचक निरीक्षण डीएम ने
- पुल के दोनों किनारों पर लगवाई जा रही लोहे की जालियां
- अयोध्या में नौ दिवसीय रामलीला 14 भाषाओं में प्रसारण
- डायलिसिस यूनिट का डीएम ने किया शुभारंभ निशुल्क मिलेगा डायलिसिस की सुविधा
- खुल गए क्लास 9 से 12 तक के स्कूल
- निर्माण कार्य के दौरान ढही छत, मजदूर दबे
विद्युत विभाग ने ब्लाक परिसर पर लगाया समाधान शिविर Posted: 19 Oct 2020 07:27 AM PDT सुलतानपुर।सांसद संजय मेनका गांधी के निर्देश पर विकास खण्ड़ कुड़वार मुख्यालय पर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया।स्थानीय कुड़वार ब्लॉक परिसर में विधुत विभाग द्वारा समाधान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में उपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय अर्जुन राम बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 70 शिकायतें आई जिनमें 50 का निस्तारण एवं 129000 रुपए उपभोक्ताओं द्वारा जमा मौके पर किया गया। विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय से अपना बिजली का बिल जमा करें। क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबिता अखिलेश तिवारी भी अपनी पूरी टीम के साथ विद्युत शिविर पर मौजूद रहीं। क्षेत्र के आए हुए विद्युत उपभोक्ताओं की समस्यायों का यथा संभव त्वरित निस्तारण भी करवाया। विद्युत कैंप में विद्युत विभाग के अवर अभियंता (जेई) रंजीत रावत,जिशान,राम नरेश,गोलू ,सुनील,राम केवलआदि सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। |
धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण डीएम ने Posted: 19 Oct 2020 05:08 AM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अमहट मंडी में स्थित भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण में केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी द्वारा केंद्र पर उपलब्ध समस्त उपकरणों का निरीक्षण किया ।उन्होंने कांटे के सम्बन्ध में जायजा लेते हुए केंद्र पर संचालित पंखे के संबंध में निर्देशित किया कि उसको ठीक से संचालित कराएं, ताकि धान क्रय जारी रह सके। उन्होंने केंद्र पर उपलब्ध नमी मापक यंत्र का भी अवलोकन किया , जो कि चलता हुआ पाया गया। डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान केंद्र पर उपलब्ध अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया कि गत वर्ष जितने भी किसानों का धान क्रय किया गया हो, उनसे संपर्क करके निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष धान क्रय सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी द्वारा यह भी पूछा गया की कितने लोगों के नमूने अभी तक देखे गए। उन्होंने केंद्र प्रभारी निर्देशित किया कि समस्त नमूने भी केंद्र पर रखें। रिजेक्शन होने की स्थिति में उसको एक रिजेक्शन रजिस्टर में समस्त विवरण के साथ दर्ज करके रखें। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतिदिन किसानों से संपर्क करके उसका विवरण संपर्क विवरण पंजिका में अद्यतन रखें। इसके अतिरिक्त मंडी में स्थित मार्केटिंग के क्रय केंद्र के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 19.10.2020 में हो रही खरीद का समस्त विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को केंद्र पर यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और धान का नियमानुसार क्रय किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाय। इस मौके पर डिप्टी आरएमओ विनीता मिश्रा, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सत्य प्रकाश राय, मण्डी सचिव हीरा लाल सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे। |
Posted: 19 Oct 2020 04:56 AM PDT
सुलतानपुर।शासन के आदेश के क्रम में क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय सात माह बाद खुले। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम रही। विद्यालय की साफ सफाई सैनिटाइजिंग की व्यवस्था कर प्रधानाचार्यों ने स्क्रीनिंग एवं सेनीटाइज की व्यवस्था कर रखी है। कुड़वार क्षेत्र के धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज महादेवी वर्मा कन्या इंटर कॉलेज बीपी इंटर कॉलेज अवधराजी राम ललन इंटर कॉलेज जनता इंटर कॉलेज बेला पश्चिम बरियार शाह इंटर कॉलेज सुबह निर्धारित समय पर खुले और शिक्षकों छात्र-छात्राओं का तापमान मापक यंत्र से तापमान नापकर और सेनेटाइज कर शिक्षण कार्य शुरू कराया गया। |
Posted: 19 Oct 2020 04:41 AM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के विशेष अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत, शक्तिपरी, लैंगिंक समानता, लैंगिंक हिसां की रोकथाम पीडि़त को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाना, घरेलू हिंसा तथा दहेज कानून के अन्तर्गत महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा से बचाव, सहायता, पुनर्वास तथा हिंसा करने हेतु दण्ड का प्रावधान जैसे विषयों पर चर्चा कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के लिये विशेष बल दिया। जिलाधिकारी ने महिलाओं पर होने वाली हिंसा/उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि समाज में नारी समाज की धुरी है, उसके बिना संसार अधूरा है। नारी सर्व शक्तिमान है समाज को उसके प्रति सम्मान देना हम सब का कर्तव्य है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सी0बी0एन0 त्रिपाठी ने कहा कि देव स्वरूप मातृ शक्तियां इस धरा की अनमोल धरोहर के रूप मे सामर्थवान हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा पॉक्सों कानून'' एवं लैंगिक उत्पीड़न महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण पर विस्तृत चर्चा के साथ देश की प्रगति में शान्ति सुरक्षा एवं विकास के लिए सभी लोगों को मिलकर आगे आने हेतु प्रेरित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह द्वारा महिला सशक्तिकरण पर अपने विचारों को व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 4 महिला चिकित्सकों, 5 ए0एन0एम0, 6 आशा एवं 5 आगंनबाडी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों भेंटकर सम्मानित किया । मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करने की अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन किया । इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, चाइल्ड लाइन अध्यक्ष, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता एवं महिला शक्ति केन्द्र, सखी वन स्टॉप सेन्टर, सी0पी0एस0, चाइल्ड लाइन सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। |
राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज का किया औचक निरीक्षण डीएम ने Posted: 19 Oct 2020 04:36 AM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य आदि उपस्थित पाये गये। विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चल रहा था। कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की कक्षाएं संचालित की जा रही थी। विद्यार्थियों को कोविड-19 के दृष्टिगत एक-एक सीट छोड़कर बैठक गया था और सभी छात्र मास्क लगाये हुए थे। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि कक्षाओं में काफी खाली जगह है। इसलिये क्लारूम में सभी विद्यार्थियों को दूर-दूर बैठाया जाय। राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज के कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में कुल लगभग 1523 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिसमें मात्र 423 विद्यार्थी ही विद्यालय में उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने प्राचार्य राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज सुलतानपुर को निर्देशित किया कि कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन किया जाय तथा सभी कक्षाओं को प्रतिदिन सेनेटाइज कराया जाय। उन्होंने प्रधानाचार्य राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज को निर्देशित किया कि शासन के गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। |
पुल के दोनों किनारों पर लगवाई जा रही लोहे की जालियां Posted: 19 Oct 2020 12:08 AM PDT सुलतानपुर। नगर के गोलाघाट स्थित गोमती पुल सुसाइड पॉइंट बन गया था आये दिन यहाँ लोगों के नदी में कूदने की सूचनाएं मिलती रहती थी। जिसके चलते पुलिस व प्रशासन परेशान था।सुसाइड प्वाइंट कहे जाने वाले गोमती नदी के पुल पर जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने इस पुल के दोनों तरफ लाखों की लागत से जाली लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है। एक हफ्ते के भीतर ही जाली लग कर तैयार हो जायेगी। विभागीय अधिकारियों की माने तो इन जालियों के लगने से निश्चित रूप से इस तरह की घटनाएं थम जाएँगी। |
अयोध्या में नौ दिवसीय रामलीला 14 भाषाओं में प्रसारण Posted: 18 Oct 2020 11:28 PM PDT अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलीला का आरंभ शनिवार को हो गया। आयोजन 25 अक्टूबर तक चलेगा। यहां मंच पर दिग्गज कलाकारों के अभिनय से सजी नौ दिवसीय (17 से 25 अक्टूबर) रामलीला आयोजन में कोरोना संकट के चलते दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी गई है। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अयोध्या में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन नवरात्रि के पहले दिन यानी शनिवार शाम से शुरू हो गया था। अयोध्या में होने वाली रामलीला में इस बार आम लोग शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इस रामलीला का पूरे लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ रामलीला देखने अयोध्या जाएंगे। इस रामलीला का प्रसारण देशभर में उर्दू समेत 14 भाषाओं में किया जाएगा।रामलीला का दूसरा दिन है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अयोध्या की रामलीला वर्चुअल तरीके से हो रही है। दर्शकों की संख्या बहुत कम रखी जा रही है। 25 अक्टूबर तक चलने वाली इस रामलीला में फिल्म जगत के कलाकार किरदार निभा रहे हैं रामलीला सीधा प्रसारण 17 से 25 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। इस वर्ष अयोध्या में रामलीला का आयोजन करने की अनुमति दिल्ली रामलीला समिति को दी गई है। समिति के निदेशक सुभाष मल्लिक ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हमारा आमंत्रण स्वीकार किया है और वह रामलीला के मंचन के किसी भी दिन देखने आ सकते हैं। |
डायलिसिस यूनिट का डीएम ने किया शुभारंभ निशुल्क मिलेगा डायलिसिस की सुविधा Posted: 18 Oct 2020 10:59 PM PDT अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद मे किडनी की समस्या से परेशान रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। जिला अस्पताल के ओपीडी विंग के ऊपर डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने किया। अस्पताल में किडनी से संबंधित रोगियों को डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। बीते सोमवार से शुरू हुए जिला अस्पताल में एक हफ्ते के अंदर ही डायलिसिस यूनिट का भी शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की नियमावली के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के अंतर्गत डायलिसिस यूनिट तैयार की गई है। जिला अस्पताल में बनी ओपीडी विंग के ऊपर डायलिसिस की दो मशीनें लगाई गई हैं। कंपनी द्वारा इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है। जिले के किडनी संबंधित रोगियों को डायलिसिस के लिए लखनऊ व अन्य जनपदों में जाना पड़ता था। स्वास्थ विभाग द्वारा जिला अस्पताल में सुविधा उपलब्ध कराए जाने से रोगियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। हजारों रुपये के इलाज की सुविधा एक रुपए के पर्चे पर किडनी रोगियों को मिल सकेगी। सीएमओ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि यूनिट लगाने वाली कंपनी द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों की निगरानी में सामान्य एवं विशेष रूप से किडनी रोग से पीड़ित रोगियों का उपचार शुरू कर दिया गया है। |
खुल गए क्लास 9 से 12 तक के स्कूल Posted: 18 Oct 2020 10:43 PM PDT लखनऊ।राजधानी लखनऊ , कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा समेत सभी जिलों में सात महीने बाद सुबह स्कूलों के सामने चहल -पहल दिखी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को अंदर के जाने की अनुमति दी गई।लखनऊ में करीब 1020 स्कूल सोमवार सुबह खुल गए है। सदर स्थित लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज के गेट पर सुबह छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के प्रवेश दिया जा रहा था। लंबे समय के बाद स्कूल आने बाद छात्र खुश थे। इसी तरह राजधानी के अन्य स्कूल में कोरोना गाइड लाइन का पालन कर छात्रों का स्कूल प्रवेश कराया जा रहा था।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय स्कूलों के 51 प्रिंसिपल को इन स्कूलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, जिला मजिस्ट्रेट की ओर से 106 अन्य अधिकारियों की निरीक्षण के लिए लगाया गया है। डीआईओएस ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर सभी सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट पर रखने को कहा गया है । इसके अलावा, सभी एसडीएम और तहसीलदार को अपने क्षेत्रों के स्कूलों के निरीक्षण को कहा गया है। |
निर्माण कार्य के दौरान ढही छत, मजदूर दबे Posted: 18 Oct 2020 10:42 PM PDT सुलतानपुर। कोतवाली नगर के कृष्णा नगर मोहल्ले में निर्माण कार्य के दौरान आधा दर्जन के करीब मजदूर दब गए ।मजदूरों के गुहार लगाने पर मोहल्ले वासी एकत्रित हुए ।उन्हें किसी तरह बाहर निकाला स्थानीय लोगों ने। स्थानीय लोगों ने बैटरी रिक्शा के द्वारा सभी को अस्पताल ले जाया गया ।गली में अतिक्रमण होने के कारण एम्बुलेंस नही आ सकी।मो मोअज्जम नामक व्यक्ति के यहां निर्माण कार्य चल रहा था ।उसने बगैर अनुमति लिए निर्माण कराने की कोशिश की और निर्माण कार्य के दौरान मजदूर दब गए । फिलहाल सूचना शास्त्री नगर चौकी प्रभारी आरके रावत को स्थानीय लोगों ने दी। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |