Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 19, 2020

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity


अवैध कारोबार करने वालो पर कार्यवाही

Posted: 18 Oct 2020 06:53 AM PDT

प्रदीप कुशवाहा
चिरिमरी(कोरिया)। आपको बता दें कि चिरमिरी में लगातार अवैध सट्टा जुआ और शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की जा रही है तथा अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में चिरमिरी थाना प्रभारी अनिल साहू के नेतृत्व में  टीम गठित कर अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को विशेष अभियान चलाकर महुआ शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अविनाश उर्फ चिंटू पटनायक निवासी चीफ हाउस गोदरी पारा के कब्जे से 4 लीटर महुआ शराब कीमत ₹400, राजकुमार कुर्रे निवासी बगनच्चा दफाई 2 लीटर महुआ शराब कीमत ₹200, अंकित सिंह उर्फ आकाश सिंह निवासी गोदरी पारा से 4 लीटर महुआ शराब कीमत ₹800, भीम सिंह उर्फ रामअवतार निवासी मनसुख थाना बैकुंठपुर के कब्जे से 4 लीटर महुआ शराब कीमत ₹800 जप्त कर अपराध क्रमांक 399/20, धारा (34) (1)(क) आबकारी एक्ट अपराध क्रमांक 40 0/20 धारा (34)(1)(क) आबकारी एक्ट ,अपराध 401/20धारा (34)(1)(क) आबकारी एक्ट अपराध क्रमांक 402/20 धारा (34)(1)(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है 

सम्पूर्ण कार्यवाही में :- थाना चिरमिरी के एएसआई कुशवाहा एएसआई चौधरी आरक्षक हरीश शर्मा भानु प्रताप अशोक मलिक दिनेश अभिषेक द्विवेदी कमलेश सोनवानी संजय सिंह संतोष सिंह रामजी गुप्ता एवं स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा है

Post Bottom Ad

Pages