ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 9, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Deoghar News: उपायुक्त ने जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में आवस्यक दिशा निर्देश दिए

Posted: 09 Nov 2020 09:29 PM PST


ग्राम समाचार देवघर  ब्यूरो रिपोर्ट:-       उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। इस दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर किये जा रहे कार्यों यथा-पी०टी०जी० डाकिया योजना, अनुदानित दर पर किरासन तेल/नमक तथा चीनी वितरण, डोर स्टेप डिलीवरी, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के साथ विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।

इसके अलावा समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि आपूर्ति विभाग की योजनाएँ जनकल्याण से जुड़ी होती है। साथ हीं कोरोना संक्रमण के इस दौर में इन योजनाओं का और महत्व बढ़ जाता है, ऐसे में इन जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीका से कराए ताकि अधिक-से-अधिक लोगो को योजना से लाभान्वित किया जा सके। 

बैठक के दौरान उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने डोर स्टेप डिलीवरी के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित किया कि डोर स्टेप डिलीवरी में जितने भी वाहन प्रयोग किये जा रहे है सभी पर स्थायी रूप से पेंट कराएं, ताकि ये पता चल सके कि उपरोक्त वाहन का प्रयोग जनवितरण प्रणाली हेतु किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी में जितने भी वाहन का प्रयोग हो रहा है सभी वाहनों की सूची उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराया जाय। साथ हीं उपायुक्त द्वारा पूर्व के बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया था कि जिला में जितने भी गोदाम है उनका भौतिक सत्यापन कराया जाय। इस संदर्भ में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि सारे गोदामो का भौतिक रूप से सत्यापन फोटोग्राफ्स के साथ कराया जा चुका है। 

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि कुल दस हजार अवैध राशन कार्ड का चयन किया गया है। साथ हीं इस संदर्भ में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि सारे अवैध राशन कार्ड को सूची से जल्द से जल्द हटाया जाय, ताकि नए और जरूरतमंद लाभुकों को जोड़ा जा सके। वहीं इस दौरान उपायुक्त ने जिला कृषि कार्यालय अंतर्गत एटीएम/बीटीएम एवं भी०एल०डब्लू० के माध्यम से सभी निबंधित किसानों का भौतिक सत्यापन कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावे उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निदेश दिया कि जितने भी मिल्स को पैक्स के साथ जोड़ा गया है सभी के गोदामों के भंडारण क्षमता का जांच कराते हुए संबंधित कार्यालय में प्रतिवेदन उपलब्ध कराए।

समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित किया कि पैक्स के साथ संबंधित मिल्स को टैग करते हुए पैक्स के साथ एक-एक ऑपरेटर को भी टैग किया जाय, ताकि संबंधित ऑपरेटर द्वारा पैक्स में धान अधिप्राप्ति के डेटा को ई-उपार्जन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। आगे उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया कि मिलर्स के साथ जिला स्तर से एक-एक दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की जाय। उपरोक्त दंडाधिकारी द्वारा मिल्स एवं पैक्स के समन्वय स्थापित कर पैक्स से धान को मिल्स तक पहुँचवाया जाएगा।

बैठक के माध्यम से उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि जिले के सभी जनवितरण केंद्रों पर ई-पॉश के मशीनों के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाय साथ ही शतप्रतिशत ई-पॉश मशीनों को ऑनलाइन कराया जाय।

बैठक  जिला वन पदाधिकारी प्रेमजीत आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सैमरोम बारला, सूचना विज्ञान पदाधिकारी ए०बी०रॉय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशाल दिप खलखो, जिला सहकारिता पदाधिकारी निरंजन कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Deoghar News: प्रसाद योजना तहत चल रहे कार्यो में तेजी लाएं- उपायुक्त

Posted: 09 Nov 2020 09:06 PM PST


ग्राम समाचार देवघर, ब्यूरो रिपोर्ट:-    उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रसाद योजना के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्य में तेजी लाने के साथ शिवगंगा व जलसार पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्यों की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं उपयुक्त द्वारा शिवगंगा सरोवर में बन रहे आठ मंडप एवं तीन कोलोनेड के निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।

 इस संदर्भ में संवेदक द्वारा जानकारी दिया गया कि शिवगंगा में बन रहे आठ मंडप में से एक मंडप का ढलाई का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष सात मंडप का कार्य शिवगंगा के जलस्तर कम होने के उपरांत कार्य किया जाएगा साथ ही शिवगंगा में बन रहे तीन कॉलोनेड में से तीन नंबर कोलोनेड के ढलाई का काम पूर्ण हो चुका है। साथ हीं 15 दिन के अंदर दूसरे नंबर कोलोनेड का ढलाई का कार्य पूर्ण हो जाएगा। 

इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उन्होंने जलसार पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु बन रहे वॉक वे, बोल्डर पिचिंग, रेलिंग के कार्यो का समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को निदेश दिया की सारे कार्यो को निर्धारित समय से एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन, शौचालय, शेड आदि का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से 28.02.2021 तक पूर्ण करा लें।

समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रसाद योजना के तहत देवघर जिले में प्रवेश हेतु बनाये जाने वाले तीनों प्रवेश द्वार की वास्तुस्थिति व वर्तमान स्थिति में चल रहे कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ हीं देवीपुर में बन रहे प्रवेश द्वार के संबंध में उपायुक्त द्वारा पथ प्रमंडल देवघर के अधिकारी एवं आईडेक के अधिकारियों को जमीन का पुनःसर्वेक्षण कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निदेश दिया। वहीं संबंधित अधिकारियों व एजेंसी के कर्मियों को निदेशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से एन०ओ०सी० लेने हेतु 15 दिनों के अंदर ऑनलाइन आवेदन करें। 

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने जसीडीह एवं देवघर रेलवे स्टेशन पर टूरिस्ट इनफार्मेशन कियोस्क के निर्माण कराए जाने के कार्य की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकरी एवं एजेंसी के कर्मी को निदेशित किया कि रेलवे के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को तेजी से कराया जाय। साथ हीं कुमैठा स्टेडियम के पास पर्यटन विभाग द्वारा बन रहे फूड क्राफ्ट इंस्टीच्यूट के निर्माण कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

 बैठक में  उपविकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला योजना पदाधिकारी मिथलेश कुमार झा, राष्ट्रीय राजमार्ग, पथ प्रमंडल, नगर निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता,वं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं आईडेक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थें।

Ranchi News: झारखंड सरकार के मंत्री परिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Posted: 09 Nov 2020 08:52 PM PST



ग्राम समाचार रांची, ब्यूरो रिपोर्ट:-     जनगणना 2021 में राज्य के आदिवासियों के लिए अलग सरना कोड का प्रावधान करने हेतु केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने संबंधी विभागीय संकल्प संख्या-4242 दिनांक 3 नवंबर 2020 पर मंत्रिपरिषद की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

★ पंचम झारखंड विधानसभा का चतुर्थ (विशेष) सत्र 11 नवंबर 2020 को आहूत करने एवं तत्संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम पर मंत्रिपरिषद की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

★ वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

★ माननीय झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा W P(S) no -6157/2016 किशोर कुमार एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य में पारित न्यायादेश के अनुपालनार्थ जल संसाधन विभाग में जंजीरवाहक/चेनमैन के पद का वेतनमान संशोधित करने की स्वीकृति दी गई।*

★ रांची में 02 (दो) एवं धनबाद में 04 (चार) गठित विशेष सीबीआई न्यायालयों हेतु बाह्य स्रोत से सृजित क्रमशः 2 एवं 4 कुल 6 आदेशपाल के पदसृजन संबंधी निर्गत राज्यादेश में त्रुटिवश अंकित वेतनमान को विलोपित करने की स्वीकृति दी गई।*

★ राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची के एमबीबीएस सीटों की संख्या 150 से 250 करने हेतु भारत सरकार से एमओयू करने के प्रस्ताव पर सहमति देने की स्वीकृति दी गई।*

★ झारखंड स्वावलंबी सहकारी समितियां अधिकरण नियमावली, 2020 की स्वीकृति दी गई।*

★ खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के दौरान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति करने हेतु 'धान अधिप्राप्ति योजना' के स्वरूप की स्वीकृति दी गई।*

★ राज्य सरकार की अनुसूचित दर (Schedule of Rate), 2018 के आधार पर राज्य सरकार के आवश्यक कार्यों को कार्यान्वित किए जाने की घट्नोत्तर स्वीकृति दी गई।*

★ झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार अधिनियम, 2000 की धारा-90(क)(1) के प्रावधानों के तहत बाजार फीस प्रभार्य होने वाली वस्तुओं में संशोधन की स्वीकृति दी गई।*

★ 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वर्ष का झारखंड सरकार के वित्त लेखे भाग-I, II एवं विनियोग लेखे पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन को झारखंड विधानसभा के पटल पर उपस्थापन की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

★ 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वर्ष का झारखंड सरकार के राज्य वित्त पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन को झारखंड विधानसभा के पटल पर उपस्थापन की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

★ माह अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2020 तक कोविड-19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न आर्थिक स्थिति के कारण निर्धारित न्यूनतम प्रत्याभूत राजस्व में 20% की कमी करने की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

★ चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में विधायक योजना अंतर्गत DC विपत्र लंबित रहते हुए भी आवंटित राशि की एकमुश्त निकासी की स्वीकृति के संबंध में निर्गत विभागीय संकल्प संख्या-3792 दिनांक 6 नवंबर 2020 पर घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

★ "कौशल विकास कार्यक्रम" का कार्यान्वयन "उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग" से पृथक कर श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में जोड़े जाने हेतु झारखंड कार्यपालिका नियमावली, 2000 (समय-समय पर यथा संशोधित) के प्रथम अनुसूची में अंकित विभागों की सूची में संशोधन करने की स्वीकृति दी गई।*

★ वित्तीय वर्ष 2020-21 में कृषकों को विभिन्न योजनाओं में बीज आपूर्ति हेतु बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम तथा बीजोत्पादन योजना अंतर्गत बीजों के प्रभेद का संशोधन करते हुए बीज आपूर्ति हेतु झारखंड राज्य बीज वितरण नीति, 2011 के कंडिका-6 तथा झारखंड वित्त नियमावली-235 को शिथिल करते हुए तथा झारखण्ड वित्त नियमावली- 245 के आलोक में राष्ट्रीय बीज निगम, नई दिल्ली को नामित करने की स्वीकृति दी गई।*

★ झारखंड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना अंतर्गत शेष बचे हुए कार्यों को पूर्ण करने हेतु दिसंबर 2021 तक योजना के अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई।*

★ स्वर्गीय लहसू असुर भूतपूर्व लिपिक प्रखंड कार्यालय बोलवा सिमडेगा के आश्रित पत्नी श्रीमती सबीना केरकेट्टा की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र समर्पित करने की समय सीमा क्षान्त करने के संबंध में स्वीकृति दी गई ।*

★ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण NCTE regulation -2014 के आलोक में राज्य के मान्यता प्राप्त बी0 एड0 महाविद्यालयों में सत्र 2020-22 के लिए नामांकन हेतु संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किए बिना मेधा सूची तैयार करने एवं काउंसलिंग एजेंसी के रूप में जे0सी0ई0सी0ई0बी0, रांची को प्राधिकृत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।*

★ प्रोफेसर स्टीफन मरांडी कार्यकारी अध्यक्ष राज्य 20सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति झारखंड (मंत्री दर्जा प्राप्त)को अनुमान वेतन/भत्तों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई ।u

Bounsi News: शादी की नियत से भगाई गई लड़की को पुलिस ने किया बरामद

Posted: 09 Nov 2020 08:54 AM PST

 ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। शादी की मंशा से भगाई गई नाबालिक लड़की को आज बौंसी पुलिस में बरामद कर लिया। बताया जाता है कि इस संबंध में परिजनों के द्वारा रविवार को ही शिकायत दर्ज कराई गई थी। बताया जाता है कि बौंसी बस स्टैंड के पास से ही पुलिस ने उक्त लड़की को  प्रेमी के साथ पकड़ लिया गया।



 प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय सुमित लोहार , जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के पिआनी थानान्तर्गत जरेली निवासी है और वह उस लड़की को लेकर भागने के चक्कर में था ,किंतु मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस लगातार उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी जिस कारण वह उक्त युवक भागने में असफल रहा। हालांकि देर शाम तक आवश्यक पूछताछ की गई । पूछताछ करने के बाद पुलिस ने नाबालिक लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया । वहीं उक्त युवक को उसके परिजनों के आने के बाद ही छोड़ा जाएगा, ऐसी बात कही गई। बौंसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि इस संबंध में जांच-पड़ताल की जा रही है।

मदन कु0 झा,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Rewari News : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की और से एक दिन की हड़ताल कर सांकेतिक धरना दिया गया

Posted: 09 Nov 2020 08:38 AM PST


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगो को लेकर एक दिन की हड़ताल कर सांकेतिक धरना दिया. रेवाड़ी में भी एसोसिएशन की और से स्कूल की समस्याओं के निवारण के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. यूनियन के जिला प्रधान रामपाल यादव ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान विद्यालयों की अर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है. अब वे अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं. रेवाड़ी में युनियन के पदाधिकारी और स्कूल मुखिया नेहरू पार्क में इकट्ठा हुए और एक दिन का सांकेतिक धरना दिया. निजी स्कूल संचालकों ने अपनी मांगो को लेकर एक दिन की हड़ताल की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो आगे बड़ा आंदोलन करेंगे. 

Rewari News : अनाज मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राधेश्याम मित्तल बने विहिप के जिलाध्यक्ष

Posted: 09 Nov 2020 08:33 AM PST



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : रेवाड़ी नयी अनाज मंडी व्यापार मंडल के प्रधान एवं विश्व हिन्दू परिषद् के जिला संरक्षक राधेश्याम मित्तल को विहिप का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह निर्णय गुरुग्राम के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में विहिप के उच्चाधिकारियों द्वारा लिया गया.  नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है उसको वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएंगे. मित्तल के जिलाध्यक्ष बनने पर अनाज मंडी व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. मित्तल ने बताया कि नरेंद्र जोशी को महामंत्री, अंजुल गुप्ता को संपर्क प्रमुख, प्रदीप कौशिक को मीडिया प्रभारी, नरेश चंद गुप्ता को उपाध्यक्ष,  दलीप शास्री को धर्माचार्य, रामप्रसाद को विभाग सदस्य और राजेंद्र सिंघल को विहिप का नगर अध्यक्ष बनाया गया है 

Rewari News : भारतीय मजदुर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी का जन्म शताब्दी वर्ष पर रेवाड़ी के नेहरू पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Posted: 09 Nov 2020 08:31 AM PST


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : रेवाड़ी में भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेहरू पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश महामंत्री मदन लाल कौशिक ने शिरकत की। मुख्यतिथि मदन लाल कौशिक ने दत्तोपंत ठेंगड़ी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय मजदुर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी महाराष्ट्र के वर्धा जिले के एक गांव में पैदा हुए। दसवीं तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद संघ से जुड़े और उच्च शिक्षा नागपुर में ग्रहण की। ठेंगड़ी ने संघ प्रचारक के रूप में केरल और मध्यप्रदेश गए। इसके बाद उन्होंने भारतीय मजदुर संघ की स्थापना की। जिला प्रधान साँवत सिंह ने बताया कि उन्होंने चार बड़े संगठन बनाये और कई पुस्तके लिखी भारतीय मजदुर संघ के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। संघ की और से उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है कल इसका समापन होगा।

Rewari News : कॉनफैडरेसन आफ़ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन की ओर से ट्विटर पर चलाया अभियान

Posted: 09 Nov 2020 08:22 AM PST



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : देश भर के तकरीबन 4 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों ने एसएससी जीडी मेडिकल फिट युवाओं की शीघ्र नियुक्ति के समर्थन को लेकर ट्विटर पर "चलो राजघाट" अभियान में हिस्सा लिया जिसमें सभी वर्गों के महानुभावों ने बेरोजगारों के समर्थन में सोशल मीडिया के माध्यम से मन की भड़ास निकाली।

महासचिव रणबीर सिंह ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी व ग्रह राज्य मंत्री को मिलने हेतु कई बार गुहार लगाई गई ताकि सभी मेडिकल फिट युवाओं को दिवाली के शुभ अवसर पर नियुक्ति पत्र जारी किया जा सके लेकिन अभी तक सरकार की तरफ़ कोई जवाब नहीं दिया गया। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए दिनांक 12 नवंबर को राजघाट पर शांतिपूर्ण-प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें देश भर के हजारों युवा उम्मीदवार भाग लेंगे ओर काली दिवाली मनाते हुए राष्ट्रपति भवन तक शांतिपूर्ण मौन मार्च निकालेंगे।

कॉनफैडरेसन आफ़ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन की तरफ से प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि माननीय ग्रह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय के संसद में दिए उस बयान का हवाला दिया जिसमें केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में 1 लाख से ज्यादा की सिपाहियों के पदों पर नियुक्तियां खाली पड़ी है तो फिर 25 हजार सीटें बढ़ाने में सरकार का कौन सा बजट गड़बड़ा रहा है बल्कि देश की बाहरी एवं अंदरूनी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर मजबूती मिलेगी। 

माननीय प्रधानमंत्री जी से अक्सर युवाओं का जिक्र करते है , उम्मीद कि केंद्रीय सरकार सभी 85 हजार मेडिकल फिट युवाओं की नियुक्ति पत्र जारी कर दिवाली का तोहफा देने की घोषणा करेंगे।

Rewari News : कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को घेरा

Posted: 09 Nov 2020 07:30 AM PST

रेवाडी। कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने आरक्षण के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरते हुए कहा कि नीजि क्षेत्र के संस्थानों में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने वाले विधेयक में जिलावार केवल 10 प्रतिशत ही क्षेत्रिय युवाओं को आरक्षण दिया जाएगा, जबकि अन्य 65 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश के दूसरे जिलों के युवाओं का दिया जाएगा, जोकि बिल्कुल अनुचित है। चिरंजीव राव का कहना है कि सरकार ने वोट की राजनीति में प्रदेश हित को दरकिनार कर दिया है। इस विधेयक के कानून के रूप में लागू होने के बाद प्रदेश में नया उद्दोग तो आएगा ही नहीं और प्रदेश में बना बेहतर औद्दोगिक माहौल भी बिगड जाएगा। 



विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पारित किए गए स्थानीय उम्मीदवार नियोजन विधेयक 2020 में यह प्रावधान गैर संवैधानिक है। इसके अनुसार एक जिला से एक संस्थान में मात्र 10 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार को नौकरी नही दी जा सकेगी। इस प्रावधान को करते हुए भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने उस जिले को भी इस आरक्षण में वरीयता नही दी, जिस जिले में कंपनी या संस्थान हैं। दक्षिणी हरियाणा के रेवाडी, गुडगांव और फरीदाबाद से एकत्रित राजस्व प्रदेश के दूसरे जिलों में बांटती थी, अब दक्षिणी हरियाणा से नौकरियों भी इस सरकार ने छीन ली। श्री राव ने सरकार से पूछा कि दक्षिणी हरियाणा से बार-बार भेदभाव क्यों किया जा रहा है। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार नियोजन विधेयक-2020 में प्रवासी मजदूरों के खिलाफ भी मौजूदा सरकार ने आपत्तीजनक टिप्पणी की है। इसमें लिखा गया है कि यह विधेयक इसलिए बनाया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों की बडी संख्या विशेषत: कम वेतन पर कार्यरत रोजगारों के लिए प्रतिस्पर्धा के चलते स्थानीय आधारभूत संरचना, मूलभूत ढांचे व आवास संबंधी सुविधाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। इसके अलावा प्रवासी मजदूर मलिन बस्तियों का प्रसार करते हैं। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक कानून और अखंड भारत की परिकल्पना करने वाले महापुरुषों के लिए यह यह विधेयक कष्टदायी होगा। इसलिए इस कानून पर सरकार को पुनर्विचार किया जाना चाहिए। इसके अलावा विधानसभा में पंचायती राज संस्थाओं के लिए पारित विधेयक में सरपंचों की 33 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा वापस बुलाए जाने (राइट टू रिकाल) के प्रावधान पर श्री राव ने कहा कि इस बिल से जहां विकास कार्य ठप्प होंगें वहीं गांवों व शहरों में आपसी गुटबाजी को बढावा मिलेगा और इससे आपसी भाईचारा भी बिगडेगा। राइट टू रिकाल से बार-बार चुनाव हुए तो आर्थिक व सामाजिक समस्याएं खडी होगी जो देश के मजबूत लोकतंत्र के लिए घातक साबित होंगी। इस बिल के आने से पंचायत प्रतिनिधि दबाव में काम करेंगे और उनके अधिकार छिन जाऐंगे तथा दबंबों का वर्चस्व भी बढेगा। 

Rewari News : MBBS कोर्स की फीस में बढ़ौतरी से आम आदमी का डॉक्टर बनने का सपना टूटा : फैडरेशन

Posted: 09 Nov 2020 07:20 AM PST

ऑल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एम्प्लॉइज फैडरेशन ने हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और पीजी कोर्स की फीस में बीस गुना बढ़ोतरी का विरोध किया।  यह फीस वर्तमान में 53 हजार रुपये है। अब इस सत्र से हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश पाने वाले प्रत्येक छात्र को 10 लाख रूपए का बॉन्ड जमा करना होगा। 


फैडरेशन के  राज्य वरिष्ठ उपप्रधान भगतसिंह सांभरिया , जिला प्रधान आर. पी. सिंह दहिया व जिला महासचिव अमरजीत छुरियावास ने कहा कि  इन जमा करवाए जाने वाले बॉन्ड में पहले साल की फीस अब 80000 रु., द्वितीय वर्ष 88000 रु., तीसरे वर्ष 96000 और अंतिम वर्ष की फीस 1,06480 रु. होगी। यह फीस वृद्धि इसी सत्र से लागू होगी। इसी तरह पीजी कोर्स का शुल्क प्रथम वर्ष में बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया गया है। द्वितीय वर्ष के लिए 1.50 रु. लाख और तीसरे वर्ष के लिए 1.75 रु. लाख। इसे अगले सत्र से लागू किया जाएगा।  बॉन्ड के रूप में सरकार हर साल 10 लाख रुपये की व्यवस्था करेगी। चार साल में लगभग चालीस लाख रु (जेब से 3,71280) और बाकी का कर्ज होगा। लोन पर 6 प्रतिशत ब्याज लगभग 15 लाख होगा। परिणामस्वरूप विद्यार्थी को लगभग 55 लाख का भुगतान करना होगा। पास होने के बाद, अगर उसे हरियाणा सरकार की नौकरी मिल जाती है। सरकार बांड की किस्तों का भुगतान करती है। लेकिन सरकार हर पास को नौकरी देने के लिए बाध्य नहीं है। फिर पास आउट डॉक्टर को सात साल में एक साल के बाद वापस भुगतान करना होगा। एमबीबीएस छात्र की फीस में इतनी बड़ी वृद्धि से छात्र के परिवार पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ेगा। हरियाणा की अधिकांश आबादी दौड़ से बाहर हो जाएगी। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि एससी, बीसी एवं अन्य गरीब श्रेणी के आरक्षित छात्रों पर भी यह फीस बढोतरी ज्यों की त्यों थोप दी गई है।शायद ये सरकार नही चाहती कि गरीब तबके के बच्चे डॉ बने । इसके विपरीत एनआरआई उम्मीदवारों के लिए फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।एक तरह से हरियाणा सरकार ने इस सीमा तक फीस बढ़ाकर सरकारी मैडिकल कॉलेजों का ही निजीकरण कर दिया है। जबकि निजी मेडिकल कॉलेजों में 5 लाख से 18 लाख वार्षिक फीस है।  मतलब साफ है कि एक तरफ तो छात्रों को प्राइवेट मैडिकल कॉलेजों की ओर धकेलकर निजी संस्थानों के मुनाफे सुनिश्चित किए जाएंगे, दूसरी तरफ धीरे-धीरे सरकारी मैडिकल कॉलेजों को बर्बाद कर दिया जाएगा।


फैडरेशन ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि एमबीबीएस कोर्स और पीजी पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ाने के इस आदेश को तुरंत वापस लिया जाए।  अगर समय रहते सरकार ने इस आदेश को वापस नहीं लिया तो फैडरेशन सभी संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन करने पर मजबूर होगा । फैडरेशन ने सभी संगठनों से सरकार के इस आदेश का विरोध करने का आह्वान किया ।।

Rewari News : पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश व आलू गैंग के गुर्गे प्रवीण उर्फ मियाँ को गिरफ्तार किया

Posted: 09 Nov 2020 07:13 AM PST



थाना शहर रेवाड़ी व  सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने अपहरण व फिरोती मांगने के मामले में कार्यवाही करते हुए 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश व आलू गैंग के गुर्गे प्रवीण उर्फ मियाँ को गिरफ्तार किया है जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता पंकज आहुजा ने 26 अक्टूबर 2019 को उसके भाई लोकेश उर्फ कालू का प्रवीण उर्फ मियां व उसके साथियों द्वारा अपहरण करके डेढ़ लाख रुपये फिरोती मांगने पर थाना शहर रेवाड़ी में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। जिस कारण अपराधी पर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित करवाया हुआ है। आरोपी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, लड़ाई झगडे के काफी अभियोग दर्ज हैं। उक्त मामले में थाना शहर रेवाड़ी व  सीआईए धारूहेड़ा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी प्रवीण उर्फ मियां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी व पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Rewari News : पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए सभी को मिलकर करना होगा प्रयास : डॉ बनवारी लाल

Posted: 09 Nov 2020 07:08 AM PST

रेवाड़ी, 9 नवंबर। बढ़ते प्रदूषण लेवल तथा कोरोना महामारी को देखते हुए सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने लोगों से अपील की है कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें।



डॉ बनवारी लाल ने बताया कि जिस तेजी से प्रदूषण लेवल बढ़ रहा है, वह बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि तेजी से बढ़ते प्रदूषण के कारण आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, स्किन, अस्थमा और एलर्जी जैसी बीमारियां बढ़ती हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि प्रदूषण बढ़ाने वाली चीजों का इस्तेमाल कम से कम करें और आसपास का वातावरण साफ रखें, ताकि वातावरण प्रदूषित होने से बच सकें। वही सर्दी के मौसम में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री की अपील 2 गज की दूरी और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जैसे निर्देशों की पालना करें, तभी हम कोरोना महामारी से बच पाएंगे।

Bounsi News: स्ट्रीट लाइट का पोल बना सिर्फ शोभा का वस्तु

Posted: 09 Nov 2020 07:07 AM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। अंग प्रदेश का प्रसिद्ध बौसी मेला सह मंदार महोत्सव का प्रसिद्ध मेला मैदान से लेकर मंदार पर्वत पापहरणी तक जो यह स्ट्रीट लाइट का पोल खड़ा है जो सिर्फ शोभा का वस्तु बना हुआ है। आए दिन यह चोरी का शिकार होता जा रहा है, परंतु प्रशासन का इस पर ध्यान जरा भी नहीं है मेला मैदान से लेकर पापहरणी तक में कई स्ट्रीट लाइट का पोल खड़ा है, पर बिजली का कनेक्शन नहीं है। अगर कनेक्शन है भी,तो किसी काम का नहीं है। 



वही बौसी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मदन मेहरा का कहना है, कि जब मंदार महोत्सव का समय आता है। तब मेले में 4 दिन प्रशासन का जो मेला लगता है। उसी 4 दिन तक पोल में लाइट जोड़ा जाता है। मेला खत्म, बिजली खत्म। वहीं दूसरी ओर मेला मैदान में जो कृषि प्रदर्शनी का भवन है। उस ग्राउंड में भी अब अच्छी और अनोखे नस्ल का कोई भी फसल देखने को नहीं मिलता है। जब मेले का समय आता है, तब चंद फूल और कुछ अन्य वस्तुएं मंगा कर सजा दिया जाता है। मिलाजुला कर मेले का अस्तित्व समाप्ति की कगार पर है। इस ओर किसी भी प्रशासनिक या राजनीतिक लोगों का ध्यान नहीं है। ऐसी परिस्थिति में पहल की अत्यंत आवश्यकता है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Rewari News : लम्बित सीएम घोषणाओं को जल्द करवाएं पूरा, ताकि लोगों को परियोजनाओं को मिले लाभ : एडीसी

Posted: 09 Nov 2020 07:06 AM PST

रेवाड़ी, 9 नवंबर। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं जो अभी लम्बित चल रही है उन्हें जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को इन परियोजनाओं को लाभ मिल सकें।



एडीसी राहुल हुड्डा सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में सीएम घोषणाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला में मुख्यमंत्री की 187 घोषणाएं है, जिनमें से 108 पर कार्य पूरा हो चुका है, 63 कार्य प्रगति पर है, 7 कार्य नॉन फिजीबल है तथा 9 कार्य लम्बित है।  
एडीसी ने हरियाणा राज्य परिवहन रेवाडी के महाप्रबंधक को निर्देश दिए है कि रेवाड़ी में बनने वाले नए बस स्टैण्ड के निर्माण कार्य के लिए कदम उठाएं, इस पर जीएम नवीन शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित जगह पर जिन लोगों के मकान बने हुए है, उनकी अस्सिमेंट पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराई जा रही है।
  राहुल हुड्डा ने राजकीय महिला कॉलेज बावल जिसका कार्य मार्च 2022 तक व राजकीय महिला कॉलेज जाटूसाना का कार्य जून 2021 तक पूर्ण होना है, इनके बारे में स्टेटस जाना और कार्य समय सीमा में पूरा करवाने के निर्देश दिए। राजकीय कॉलेज ब्वायज रेवाडी के बारे में बैठक में बताया गया कि उच्चतम शिक्षा विभाग को इसका नक्शा पास करवाने के लिए भेजा हुआ है। धवाना व भोहतवास अहीर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए अस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। एडीसी ने बावल में ईएसआई अस्पताल, एम्स, रेवाड़ी शहर के चौकों सौन्दर्यकरण, नगरपरिषद रेवाड़ी द्वारा 10 करोड़ के विकास कार्य, सोलहराही का जीर्णोउद्घार, हैफेड द्वारा स्थापित होने वाली फ्लोर मिल के कार्यो की समीक्षा की।
एडीसी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि सीएम घोषणा से जुड़े प्रोजेक्ट जिला स्तर पर लम्बित न हो इसके लिए लगातार मुख्यालय के संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने जिला के विकास को गति देने और आमजन को प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए विकास कार्यो की घोषणाएं की हुई है। जो कार्य लम्बित है उन पर शीघ्र कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन और विभागीय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि सीएम घोषणाओं से जुड़े प्रोजेक्ट व कार्यक्रमों को तय समय सीमा में पूरा करें।
  बैठक में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली एवं डीडीपीओ कुशल कटारिया, हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रबंधक नवीन शर्मा, नगर परिषद ईओ अभय सिंह, नगर पालिका सचिव धारूहेडा समयपाल, राजकीय महाविद्यालय बावल के प्रिंसीपल डॉ अर्जुन, बावल कॉलेज के प्रो. राजेश बंसल, राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाडी के प्रो. बलबीर, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Rewari News : सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने में सभी की होनी चाहिए प्राथमिकता : एडीसी

Posted: 09 Nov 2020 07:03 AM PST

रेवाड़ी, 9 नवंबर। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन सडक़ो पर जेबरा क्रासिंग, सफेद पट्टी, रिफलेक्टर व साईन बोर्ड नहीं है उन पर शीघ्र से शीघ्र कार्य करवाएं ताकि सर्दी के मौसम में धुंध के कारण कोई दुर्घटना न हो।

एडीसी राहुल हुड्डा सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में सडक़ सुरक्षा को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना में किसी परिवार के सदस्य की जान चली जाती है तो उस परिवार पर क्या बीतती है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सडक़ो पर हादसे रोकने के लिए राष्टï्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग, एचएसआईआईडीसी, नगर परिषद, एचएसवीपी अपने-अपने क्षेत्र में सडक़ों को ठीक करने, साईन बोर्ड लगाने व पीली पट्टी लगाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सडक़ पर डाईवर्जन का बोर्ड 70 मीटर पहले तथा साईन बोर्ड 200 मीटर पहले लगाया जाए ताकि चालक को पहले ही मालूम हो सकें।
  उन्होंने मार्किट कमेटी के कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि अनाज मंडी में आने वाले टैक्ट्ररों पर रिफलेक्टर टेप लगाने का कार्य करें ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। उन्होंने राष्टï्रीय राजमार्गों व मुख्य सडक़ों पर अतिक्रमण हटाने व कटों को बंद करने के निर्देश भी दिए ताकि सडक़ हादसों में कमी लाई जा सके। एडीसी ने अधिकारियों व एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिला के सडक़ मार्गों पर बिन्दुओं की पहचान करें जहां पर सडक़ दुर्घटनाएं अधिक हो रही है ताकि तत्परता से सडक़ सुरक्षा के उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी होने के साथ-साथ अनुपालना करना ज्यादा अहम है।
  राहुल हुडा ने कहा है कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने की सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। यदि हम सडक़ सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम से किसी का जीवन बचाने में सफल होते हैं तो यह मानव के लिए श्रेष्ठï कार्य है। एडीसी ने कहा कि चालको की जागरूकता के लिए चिन स्ट्रेप, हैलमेट, सीट बेल्ट तथा सचेतक सडक़ चिन्ह व आदेशात्मक सडक़ चिन्हों की पूरी जानकारी देने का कार्य करें।
  बैठक में एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, जीएम रोडवेज नवीन शर्मा, नगर परिषद इओ अभय सिंह, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद महेन्द्र कुमार, पंचायत विभाग के एसडीओ गुलिया, नपा सचिव समय पाल, राष्टï्रीय राजमार्ग के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Rewari News : एडीसी ने परिवार पहचान पत्र को लेकर अधिकारियों की बैठक ली

Posted: 09 Nov 2020 07:01 AM PST

रेवाड़ी, 9 नवंबर। परिवार पहचान पत्र के रूप में सरकार की ओर से आमजन को योजनाओं का लाभ प्रभावी तरीके से प्रदान करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में आमजन सहित विभागीय अधिकारी इस कार्य में अपनी भागीदारी निभाना सुनिश्चित करें।



जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी एवं एडीसी राहुल हुड्डा ने यह आज जिला सचिवालय सभागार में परिवार पहचान पत्र की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में सभी परिवारों का परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को 8 अंको की परिवार पहचान आईडी प्रदान की जा रही है। फैमिली डाटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली आईडी को जन्म और मृत्य व मैरिज रिकार्ड से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पैंशन के लिए अब केंद्र व प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा फैमिली आईडी छात्रवृति, सब्सिडी और अन्य पैंशन जैसी सभी मौजूदा स्वतंत्र योजनाओं को जोड़ेगी ताकि स्थिरता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके तथा साथ ही विभिन्न योजनाओं, सेवाओं, सब्सिडी और पैंशन के लाभार्थियों के स्वत: चयन को सक्षम किया जा सके।
  राहुल हुड्डा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र का प्राथमिक उद्देश्य हरियाणा में सभी परिवारों का प्रमाणित, सत्यापित और विश्वसनीय डाटा तैयार करना है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा में प्रत्येक परिवार की पहचान करता है और परिवार के बुनियादी डाटा को डिजीटल प्रारूप में परिवार की सहमति से प्रदान करता है।
एडीसी राहुल हुड्डा ने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे परिवार पहचान पत्र बनवाएं और जिन्होंने पहचान पत्र बनवाए हुए हैं वे नजदीकी सीएससी सैंटर पर जाकर उसे अपडेट करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में कोई अपडेट व नया परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) बनवाने के लिए सीएससी सैंटर में नि:शुल्क सेवा सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र आईडी बनाने एवं अपडेट उपरांत जो फार्म दिया जाता है उस पर अपने हस्ताक्षर अवश्य करें व सीएससी, वीएलई को प्रस्तुत करें।
  यहां यह भी बतां दे कि जिला में कुल 2 लाख 26 हजार 748 परिवार है जिनके सदस्यों की संख्या 7 लाख 12 हजार 858 है। 83 हजार 796 परिवार अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवा चुके है जिनमें 3 लाख 4 हजार 261 परिवार सदस्यों की संख्या है।
बैठक में एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, नगर परिषद इओ अभय सिंह, नपा सचिव समय पाल, डीआईओ सुनील कुमार, एसडीएम कार्यालय उप- अधीक्षक प्रदीप कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Rewari News : सीएमओ डॉ सुशील माही द्वारा 'तंबाकू व तंबाकू से बने हुए उत्पादों को प्रयोग न करें, इससे बिमारियां फैलती है' शपथ दिलवाई गई

Posted: 09 Nov 2020 06:55 AM PST



रेवाड़ी, 9 नवंबर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का आह्वान किया गया है कि तंबाकू व तंबाकू से बने हुए उत्पादों को प्रयोग न करें, इससे बिमारियां फैलती है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के केस बढ़ रहे है, साथ ही सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, और प्रदूषण का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ऐसे में तंबाकू व तंबाकू से बने हुए उत्पादों को प्रयोग घातक हो सकता है। इस संदर्भ में आज सीएमओ डॉ सुशील माही द्वारा शपथ दिलवाई गई। उन्होंने शपथ में कहा कि मैं कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का धु्रमपान और उपभोग नहीं करूंगा और अपने परिवार या परिचितों को तंबाकू के किसी भी उत्पाद का धूम्रपान और उपयोग न करने के लिए भी प्रेरित करूंंगा। मैं सार्वजनिक क्षेत्र को तंबाकू मुक्त रखूंगा और अपने सहयोगियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा। डॉ अशोक ने इस अवसर पर बताया कि तंबाकू खाने वाले ईधर-उधर थूकते है, इससे कोरोना वायरस फैलने की आंशका रहती है। उन्होंने कहा कि तंबाकू से अनेक प्रकार की बिमारियां होती है इसलिए इसका सेवन न किया जाएं। गौरतलब है कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 13 लाख लोग तंबाकू से होने वाली बिमारी से मरते है। शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री एक दण्डनीय अपराध है जिसका उल्लंघन करने वाले पर 200 रूपये तक जुर्माना हो सकता है। धारा 6 के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तम्बाकू प्रदार्थ बेचना दण्डनीय अपराध है। इस बारे तम्बाकू विक्रेताओं द्वारा चेतावनी बोर्ड लगवाये जाने अनिवार्य है। 

Rewari News : खरीद प्रक्रिया के तहत अब तक 92779.98 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई

Posted: 09 Nov 2020 06:51 AM PST

रेवाड़ी, 9 नवम्बर। जिला में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया लगातार जारी है। जिले की तीनों अनाज मण्डियों व दो खरीद केन्द्रों में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया के अन्तर्गत गत सायं तक 92779.98 मीट्रिक टन से  बाजरे की हुई खरीद सरकारी समर्थन मूल्य पर कि जा चुकी है । उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले की अनाज मण्डियों व खरीद केंद्रों पर  सुचारू रूप से खरीद हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

  उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 33427 किसानों कि बाजरे की 92779.98 मीट्रिक टन की खरीद कि जा चुकी है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी अनाज मण्डी में हैफड द्वारा गत दिवस तक 10894 किसानों का 29592.9 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि  एचएसडब्ल्यूसी द्वारा बावल अनाज मण्डी में गत सायं तक 6301 किसानों का 17384.18 मीट्रिक टन बाजरे  की खरीद की जा चुकी हैं। इसी प्रकार से कोसली अनाज मण्डी में गत सायं तक 12832 किसानों का 36575 मीट्रिक टन बाजरे  की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीद केंद्र जाटूसाना  में गत सायं तक 1708 किसानों का 4247 मीट्रिक टन बाजरे  की खरीद की जा चुकी  है तथा  खरीद केंद्र डहीना   में गत सायं तक 1692 किसानों का 4980.9 मीट्रिक टन बाजरे  की खरीद की जा चुकी  है।
  उपायुक्त ने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध किए गए हैं। स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, फसल लाने की लिए सुगम आवगमन आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।
  उन्होंने बताया कि फसल खरीद के लिए एचएसडब्ल्यूसी, हैफेड  ऐजेंसियों को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ऐजेंसियों के साथ आपसी तालमेल के साथ खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
  डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले की तीनों अनाज मण्डीयो व खरीद केंद्रों से  बाजरे का उठान कार्य भी लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि गत दिवस तक जिले की तीनों मण्डियों व खरीद केन्द्रों से 71345.95 मीट्रिक टन बाजरे का उठान कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी अनाज मण्डी में 22139.75 मीट्रिक टन, बावल में 16886 मीट्रिक टन तथा कोसली में 25447.2 मीट्रिक टन व खरीद केन्द्र जाटूसाना से 4059 मीट्रिक टन व खरीद केन्द्र डहीना से 2814 मीट्रिक टन  बाजरे का उठान कार्य किया जा चुका है।

Bounsi News: विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वावधान में रानी गांव में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Posted: 09 Nov 2020 06:48 AM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वावधान में बौंसी प्रखंड क्षेत्र के रानी गांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ग्रामीण चिकित्सकों को पोलियो एवं खसरा से संबंधित आवश्यक जानकारी देने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था। रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा के द्वारा करीब दो दर्जन ग्रामीण चिकित्सकों को उपरोक्त दोनों बीमारियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।



 इस कार्य में ग्रामीण चिकित्सकों का सहयोग आवश्यक है। कार्यशाला में चिकित्सा पदाधिकारी  ने एएफपी के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि, यदि जन्म से 15 वर्ष तक के किसी बच्चे का कोई अंग पिछले 6 माह के भीतर अचानक लुंजपुंज या कमजोर पड़ गया हो या बच्चे का मुंह टेढा या गर्दन लुंज हो गया हो ,तो उसके पोलियोग्रस्त होने की संभावना हो सकती है। ऐसे बच्चे का स्टूल टेस्ट कराना आवश्यक होता है। इसलिए ऐसे मामले की सूचना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को तत्काल दी जाए। कार्यशाला में खसरा के लक्षण एवं इससे बचाव की भी जानकारी दी गयी।  इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर संजीव कुमार , स्वास्थ्य प्रशिक्षक मोहम्मद रफी अहमद, ग्रामीण चिकित्सक ललन कुमार, कार्यानंद यादव ,अभय कुमार, शिवनंदन यादव ,राकेश कुमार साह ,दीपक कुमार ,लक्ष्मण प्रसाद सिंह ,संजय मंडल सहित अन्य मौजूद थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 9 नवंबर : सोमवार को 96 नए पॉजिटिव मिले, 146 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक

Posted: 09 Nov 2020 06:48 AM PST

रेवाड़ी, 9 नवंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 99068 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 8546 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 7836 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 41 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 669 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 89850 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 672 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 669 एक्टिव केस हैं, इनमें 42 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 627 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 96 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 21 रेवाड़ी शहर, 20 धारूहेड़ा, 8 बावल, 6 मीरपुर, 5 परखोतमपुर, 3-3 जाटूसाना, लिसान, ऊंचा 2-2 कोसली, दडौली, मुरलीपुर, गुडियानी, बेरली कलां तथा एक-एक केस औलांत, बनीपुर, बोडिया कमालपुर, धवाना, दुल्हेड़ा खुर्द, जीतपुरा, कंवाली, खरखड़ा,  खिजूरी,  खोरी, मन्दौला, निमोठ, पनवाड़,  रूध, खालेटा, जैनाबाद, व भूरथला से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 146 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 62 रेवाड़ी शहर, 28 धारूहेड़ा, 12 बावल, 5 कोसली, 4 जैनाबाद, 3 कुंभावास, 2-2 जाडरा, निमोठ, सिटी जेल, खोरी, माजरा, तथा एक-एक केस गामड़ी, रामपुरा, लोधाना, जाटूसाना, कोसली, शहबाजपुर खालसा, सुरहेली, बालधन कलां, बिठवाना, मीरपुर, कालका, करनावास, खरखड़ा, नेहरूगढ़, प्राणपुरा, भटसाना, गुडियानी, गुरावड़ा, हांसाका, निमोठ, खटावली व लूखी से संबंधित हैं।

Rewari News : कोविड-19 के लिए एनजीके स्पार्क प्लग इंडिया प्रा. लि ने एक लाख का चैक दिया

Posted: 09 Nov 2020 06:45 AM PST

रेवाड़ी, 9 नवंबर। जिला प्रशाासन की ओर से कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए बनाए गए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड व जिला रैडक्रास सोसायटी रेवाड़ी में मदद देने का सिलसिला जारी है। सोमवार को  एनजीके स्पार्क प्लग  इंडिया प्रा. लि. कंपनी के मैनेजिंग  डायरेक्टर  केइसु के मकीनो, एच आर एडमिन हेड राहुल यादव,  एडमिन शिक्षा कोहली लीगल निटेशराज सिन्हा ने आज कोविड-19 के लिए जिला रेड क्रॉस सोसायटी में एक लाख रुपए की राशि का चैक उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को सौपा। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को मिलकर लडऩा है। सक्षम व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे ऐसे नेक कार्यो से अन्य लोगों को भी दान करने की प्रेरणा मिलेगी। डीसी ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम व जरूरतमंदों की मदद के लिए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी शुरू किया गया है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग व संस्थाए आर्थिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें संकट की इस घड़ी में यथासंभव मदद करनी चाहिए। 

Banka News: मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, कल होगी मतगणना

Posted: 09 Nov 2020 06:52 AM PST

 ग्राम समाचार,बांका। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन– 2020 को लेकर समाहरणालय सभागार ,बांका में जिला निर्वाचन पदाधिकारी– सह– जिला पदाधिकारी बांका एवं पुलिस अधीक्षक बांका के द्वारा 10.11.2020 को मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ संयुक्त ब्रीफिंग किया गया।



 दिनांक 10.11.2020 को मतगणना कार्य पीबीएस कॉलेज बांका में 161–बांका, 162–कटोरिया एवं 163 –बेलहर विधानसभा क्षेत्र का तथा डायट बांका में 159–अमरपुर एवं 160–धोरैया विधानसभा क्षेत्र का प्रातः 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगा। स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना कार्य निष्पादित करने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु पीबीएस कॉलेज बांका एवं डायट बांका में वज्रगृह मतगणना स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल दिनांक 10.11.2020 को प्रातः 6:00 बजे से निश्चित रूप से अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे तथा शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कार्य सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क ,सेनीटाइजर इत्यादि का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 



मतगणना कार्य के अवसर पर समूह पदाधिकारी, बांका अपने पदाधिकारियों सहित मेटल डिटेक्टर के साथ उपस्थित रहकर सभी संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग का कार्य एक घंटा पूर्व से सुनिश्चित कर लेंगे ताकि मतगणना के समय किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होने पाए। उक्त अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं बल यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना स्थल के अंदर इसी प्रकार का कोई ज्वलनशील पदार्थ, विस्फोटक एवं आग्नेयास्त्र के साथ कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्रवेश ना करें। मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे। मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का दायित्व होगा कि वे मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थी अथवा उनके द्वारा नियुक्त अभिकर्ता के पहचान पत्र के साथ साथ अभिकर्ताओं का आई कार्ड आयोग द्वारा निर्गत 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक दस्तावेज से उनके नाम एवं पता का मिलान प्रवेश पत्र से करने के बाद ही मतगणना कक्ष में प्रवेश करने देंगे। मतगणना स्थलों एक-एक अग्निशामक दस्ते की प्रतिनियुक्ति अग्निशामन पदाधिकारी, बांका सुनिश्चित करेंगे। 

ककवारा से गांधी चौक तक आम वाहन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। डायट बांका स्थित मतगणना केंद्र में आने वाले अभ्यर्थियों/अभिकर्ताओं का वाहन पार्किंग आरएमके इंटर स्तरीय विद्यालय ,बांका की मैदान में होगा। पीबीएस कॉलेज बांका स्थित मतगणना केंद्र में कटोरिया की ओर से आने वाले अभ्यर्थियों /अभिकर्ताओं का वाहन पार्किंग पी वी एस कॉलेज, बांका के छात्रावास मैदान में तथा बांका की ओर से आने वाले अभ्यर्थियों/ अभिकर्ताओं का वाहन पार्किंग रेलवे मैदान बांका में होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Rewari News : झूठ की राजनीति से बाज़ आये कांग्रेस : वंदना पोपली

Posted: 09 Nov 2020 06:42 AM PST

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली ने कांग्रेस के मेडिकल फीस बढ़ाने के आरोपों को झूठा बताते हुए सिरे से नकार दिया है तथा कहा कि खट्टर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं  को जन जन तक पहुंचाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है विपक्ष का यह आरोप पूरी तरह से निराधार है कि एमबीबीएस की फीस बढ़ाई गई है  स्वंय मुख्यमंत्री ने कहा है  कि फीस नहीं बढ़ाई बल्कि हमने ₹10 लाख का बांड भरने की शर्त रखी है। जो एमबीबीएस करने के बाद सरकारी नौकरी में नहीं रहेगा, उसे ही ₹10 लाख भरने पड़ेंगे। जो सरकारी नौकरी में रहेगा, उसकी जिम्मेदारी सरकार की है तथा उसे 10 लाख नही भरने होंगे। एक डॉक्टर बनाने पर सरकार का डेढ़ करोड़ रुपये तक का खर्च होता है लेकिन डॉक्टर बनने के कुछ समय बाद ही वो प्राइवेट नौकरी करने लगते हैं। एमबीबीएस करने वालों को बंधन में रखने के लिए यह किया है।



हरियाणा की भाजपा सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है ताकि डॉक्टरी पढ़ने के बाद बच्चे सरकारी नौकरी करें तथा प्रदेश की जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा निर्बाध रूप से मिल सके पिछले अनेक वर्षों से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा है जिस पर 10 साल तक  सरकार में रही कांग्रेस ने कभी कोई कदम नही उठाया। भाजपा सरकार ने आते ही इस पर काम शुरू किया। डॉक्टर्स  कमी को पूरा करने के लिए तथा प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यह अत्यंत दूरदर्शी निर्णय है  प्रदेश का युवा सरकारी कॉलेज से डिग्री लेने के बाद प्रदेश के सरकारी अस्पताल में काम करें लेकिन हमेशा की तरह विपक्ष को इसमें भी कमी नजर आई और झूठ का प्रचार प्रसार जोर शोर से किया गया। प्रदेश के युवाओं में लगातार झूठ के प्रचार  की कोशिश की जा रही है सोशल मीडिया और मीडिया मैं कांग्रेस नेता लगातार यह बयान दे रहे हैं कि मेडिकल कॉलेज की फीस बढ़ाई गई है जबकि तथ्य सामने है फीस में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।

Banka News: मतगणना को लेकर दिशा निर्देश जारी

Posted: 09 Nov 2020 06:37 AM PST

 ग्राम समाचार,बांका। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2020 के अंतर्गत 159 अमरपुर विधानसभा, 160 धोरैया, 161 बांका, 162 कटोरिया, 163 बेलहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक मतदान संपन्न हो चुका है। मतगणना दिनांक 10.11.2020 को निर्धारित है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा की तिथि से ही बांका जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। 161–बांका विधानसभा क्षेत्र, 162–कटोरिया एवं 163– बेलहर विधानसभा क्षेत्र का पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट पीबीएस कॉलेज बांका स्थित वज्रगृह में तथा 159– अमरपुर, 160– धोरैया का पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट डाइट प्रशिक्षण केंद्र, बांका स्थित वज्रगृह में जमा है। जहां दिनांक 10.11.2020 को पूर्वाहन 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ किया जाएगा। मतगणना दिवस 10.11.2020 को विधि व्यवस्था की संभावित समस्या के रोकथाम के साथ लोक शांति बनाए रखने हेतु भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा –144 के तहत आदेश पारित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी –सह– जिला पदाधिकारी, बांका दंड प्रक्रिया संहिता की धारा –144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना के अवसर पर निम्नांकित दिशा निर्देश जारी किया गया है–




☆ दिनांक 10.11.2020 को सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को अपने अंगरक्षक के साथ मतगणना केंद्र की 100 मीटर की परिधि पर आने पर रोक रहेगी। यह रोक सरकारी कर्मियों एवं निर्वाचन कर्तव्य में लगे पुलिस एवं सिविल प्रशासन के कर्मियों पर नहीं रहेगी।

☆ दिनांक 10.11.2020 को मतगणना के दिन जुलूस के लिए चलने वाले वाहनों की अनुमति अभ्यर्थियों द्वारा सक्षम प्राधिकार से प्राप्त कर लेनी होगी।

☆ दिनांक 10.11.2020 के निजी वाहन (मतगणना कर्तव्य पर लगे वाहन छोड़कर )मतगणना केंद्र की परिधि के 200 मीटर के अंदर नहीं हो सकेंगे।

☆ दिनांक 10.11.2020 को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति सेलफोन, कोडलेस फोन इत्यादि लेकर मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में नहीं जा सकेंगे।

☆  मतगणना केंद्र के अंदर वेद पहचान पत्र लगाए व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य कोई मतगणना केंद्र के अंदर नहीं जा सकेगा।

☆ दिनांक 10.11.2020 को केवल प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया कर्मी मतगणना केंद्र के समीप अपने विनिर्दिष्ट स्थान पर रहेंगे।

☆ दिनांक 10.11.2020 को मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि में 5 या उससे अधिक व्यक्तियों का जमा होना निषिद्ध होगा। यह रोक मतगणना केंद्र में प्रवेश हेतु सरकारी कर्मियों की पंक्ति अथवा राजनीतिक दलों के मतगणना एजेंट की पंक्ति पर लागू नहीं होगी।

☆ मतगणना के दिन कोविड-19 की परिपेक्ष में निर्गत सभी निर्देशों का निरंतर अनुपालन किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में कोविड-19 के तहत निर्धारित प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में एक कालाजार मरीज को मुफ्त इलाज किया गया।

Posted: 09 Nov 2020 06:09 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में भर्ती  ग्राम सिन्द्रिसोल निवासी एक कालाजार मरीज बाहा मरांडी उम्र 55 वर्ष का सफल ईलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार के द्वारा किया गया । डॉ कुमार ने बताया कि ईलाज के बाद मरीज की स्थिति काफी बेहतर है । इस बावत के टी एस संजय मुर्मू ने बताया कि एम बी जोम नामक दवा से मरीज का सफलतापूर्वक ईलाज किया गया । साथ ही ईलाज के उपरांत काला जार रोगी के परिजन को सरकार द्वारा निर्धारित श्रम क्षति पूर्ति राशि 6600 रुपये उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया गया।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Post Bottom Ad

Pages