Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 13, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


JHABUA: फसल बीमा योजना के लिए भूख हड़ताल पर बैठे किसान - MP NEWS

Posted: 13 Jan 2021 07:32 AM PST

झाबुआ (संजय पी.लोढ़ा)
। फसल बीमा योजना में पेटलावद के किसानों को पिछले 6 वर्षों से लाभ नही मिलने के कारण आक्रोश बढ़ रहा है पूर्व में किसानों ने आवेदन देकर उचित सुनवाई का निवेदन किया था लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया मजबूरी में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी  किसानों के साथ ग्राम बावड़ी में आज से भूख हड़ताल पर बैठ गये। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम की मार और प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे किसानो की और काफी समय से बीमा क्लेम तथा फसल नुकसानी सर्वे की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे। लेकिन कोई सुनवाई न होते देख किसानों ने आंदोलन का मन बनाया और मंगलवार को ही इस आशय की जानकारी एसडीएम शिशिर गेमावत तथा एसडीओपी सोनू डावर दी थी। 

भूख हड़ताल पर बैठे
अंततः किसान अपनी मांगों को लेकर बुधवार को ग्राम बावड़ी के मुख्य चौराहे पर भूख हड़ताल शुरू की। बाद में प्रशासन की और से तहसीलदार जितेंद्र अलावा अपनी टीम के साथ तथा कृषि उपसंचालक एन एस रावत आंदोलनकारी किसानों से चर्चा करने पहुँचे। अधिकारियों ने अपने स्तर से किसानों को संतुष्ट का प्रयास किया लेकिन किसान टस से मस नही हुए।

... तो चक्का जाम भी होगा
आंदोलन स्थल पर ही भारतीय किसान यूनियन के जिला महामंत्री जितेंद्र पाटीदार ने बताया कि किसान अपनी जायज मांगो को लेकर परेशान हो रहा है, चेतावनी के बाद भी हमारी नही सुनी गई मजबूरी में हमे आंदोलन हेतु विवश होना पड़ा। श्री पाटीदार ने बताया कि यदि अभी भी उनकी मांगों की ओर ध्यान नही दिया गया तो चक्का जाम भी किया जायेगा।

इनकी सुनो
▪️किसान पिछले लंबे समय से आर्थिक नुकसानी झेल कर भी बीमा राशि की प्रीमियम भर रहा है, और 60-70% नुकसानी के बाद भी  उनको मुआवजा नही मिल रहा है इसी कारण किसानों में सन्तोष बढ़ रहा है
-पुरूषोत्तम पाटीदार
जिलाध्यक्ष-पाटीदार समाज

▪️लगातार हम किसानों की पीड़ा से प्रशासन को अवगत कराते रहे है लेकिन किसी के भी कानों में जूं तक नही रेंगी । अब किसानों के हक की हर लड़ाई लड़ेंगे
-महेंद्र हामड़ 
जिलाध्यक्ष -भारतीय किसान यूनियन

▪️हम किसानों से बात करने आये थे,उनकी मांगों से वरिष्ठों को अवगत करा दिया है।
-एन एस रावत
कृषि उपसंचालक  झाबुआ

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मुरैना कलेक्टर: चर्चा भरत यादव की, आदेश में बक्की कार्तिकेयन का नाम - MP NEWS

Posted: 13 Jan 2021 07:25 AM PST

भोपाल
। सुबह सबसे पहली मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के कलेक्टर और एसपी को हटाने का आदेश जारी कर दिया। इसी के साथ चर्चा शुरू हुई कि मुरैना का नया कलेक्टर कौन होगा। सोशल मीडिया पर दिनभर भरत यादव के नाम की चर्चा चलती रही परंतु सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश जारी हुआ तो उस पर बक्की कार्तिकेयन का नाम लिखा था। 

मुरैना एसपी: चर्चा रघुवंश सिंह भदौरिया की, आदेश में सुनील पांडे का नाम 

यह घटनाक्रम केवल कलेक्टर के नाम को लेकर नहीं हुआ बल्कि पुलिस अधीक्षक के नाम को लेकर भी हुआ। सोशल मीडिया पर दिन भर चलती रही मुरैना के नए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया होंगे लेकिन गृह विभाग मंत्रालय से जारी आदेश में आईपीएस सुनील पांडे का नाम लिखा हुआ है। 

नौकरशाहों की नियुक्ति में राजनीति 

मध्यप्रदेश में लगभग हर मामले में राजनीति हावी हो चुकी है। मुरैना में 20 लोगों की मौत के बाद कलेक्टर व एसपी को हटाया गया। इसके कुछ देर बाद ही भरत यादव और रघुवंश सिंह भदौरिया को नियुक्त किए जाने की खबरें आने लगी थी। यह खबरें ना तो अनुमान थी और ना ही अफवाह। विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर तैयार की गई थी। सवाल यह है कि क्या उपरोक्त दोनों अधिकारी योग्य नहीं थे या फिर शाम तक कुछ और हुआ है।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

JABALPUR: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, 9 साल पहले लव मैरिज की थी - MP NEWS

Posted: 13 Jan 2021 07:08 AM PST

जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के खमरिया थाना क्षेत्र में शराब पीने को लेकर उपजे विवाद पर शिवकुमार द्विवेदी नामक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर पत्नी ललिता द्विवेदी को जिंदा जला दिया। शरीर पर आग लगते ही ललिता ने शोर मचाया। जिस पर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिन्होने किसी तरह ललिता के शरीर से आग बुझाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार हुए आरोपी पति शिवकुमार को तलाश करते हुए घने जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घाना चर्च के पीछे रहने वाले शिवकुमार द्विवेदी ने करीब 9 वर्ष पहल ललिता नामक युवती से प्रेमविवाह किया था। शादी के बाद से दोनों के शराब पीने को लेकर आए दिन विवाद होता रहा।बीती रात शिवकुमार शराब पीकर घर आया और पत्नी ललिता के साथ गाली गलौज करने लगा, जिसपर ललिता ने अपने दोनों बच्चों को कमरे में सुलाया और वह आंगम में चूल्हा जलाने के लिए चली गई। यहां पर भी पति पीछा करते हुए आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। 

पत्नी ललिता ने मारपीट व शराब पीकर आने का विरोध किया तो गुस्साए शिवकुमार ने पास में रखा मिट्टी का तेल ललिता पर उड़ेलकर आग लगा दी। आग लगते ही ललिता चीखते हुए बाहर की ओर भागी, शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। जिन्होने ललिता को आग की लपटों से घिरा देखा तो घबरा गए। किसी तरह ललिता के शरीर से आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने ललिता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर महिला की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया, मेडिकल अस्पताल में ललिता द्विवेदी की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने शिवकुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी। इस दौरान पता चला कि शिवकुमार परियट की ओर घने जंगल में भागा है, जिसपर पुलिस ने उक्त क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए हिरासत में ले लिया।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मकर संक्रांति को भोपाल में पहली बार तिरंगा लहराया था, 6 क्रांतिकारी शहीद हुए थे - BHOPAL HISTORY

Posted: 13 Jan 2021 07:06 AM PST

भोपाल
। 14 जनवरी मकर संक्रांति का पर्व सभी लोग धूमधाम से मनाते हैं लेकिन भोपाल की यादों में कुछ और भी है। मकर संक्रांति का दिन वही दिन है जब भोपाल में पहली बार तिरंगा लहराया गया था और इस गुनाह के लिए भोपाल के नवाब की पुलिस ने 6 लोगों को गोली मार दी थी। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इसी नवाब परिवार के वारिस हैं।

कहानी 14 जनवरी 1949 की है। लगभग 2 साल पहले दिनांक 15 अगस्त 1947 को भारत देश को आजाद हो गया था परंतु भोपाल की जनता नवाब की गुलाम थी। भोपाल का नवाब अपनी रियासत को भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान में मिलाना चाहता था। इसके लिए उसने पाकिस्तान में भोपाल हाउस भी बनवा लिया था। भोपाल रियासत के इलाके में वंदे मातरम कहना और तिरंगा लहराना गुनाह था। जबकि भोपाल रियासत की जनता भारत में शामिल होकर अपने नवाब से स्वतंत्र होना चाहती थी। 

दिल्ली में गठित हो चुकी पंडित जवाहरलाल नेहरु की सरकार तक मदद के लिए और भोपाल के नवाब तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए बोरास गांव (रायसेन जिले में स्थित) में तय किया गया कि मकर संक्रांति के मेले के अवसर पर तिरंगा लहराया जाएगा। नर्मदा तट पर स्थित बोरास गांव में तिरंगा लहराने की सूचना भोपाल के नवाब को मिल गई तो उसने अपने क्रूर थानेदार जाफर खान को तैनात कर दिया। 

जाफर खान अपनी सेना को लेकर संक्रांति के मेले में पहुंच गया। उस ने ऐलान किया कि यदि किसी ने भी भारत के राष्ट्रीय ध्वज को लहराने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी जाएगी। इसी दौरान 16 साल का एक नवयुवक (नाम धन सिंह) भीड़ को चीरता हुआ सामने आया और तिरंगा लहरा दिया। जाफर खान ने उसे गोली मार दी। जफर खान की गोली से धन सिंह तो जमीन पर गिरा लेकिन उसके दोस्तों ने तिरंगा नहीं गिरने दिया। एक के बाद एक नवयुवक जमीन पर गिरते तरंगे को थामते रहे और जाफर खान उन्हें गोली मारता रहा। इस तरह कुल 6 युवकों को गोली मार दी गई।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

JABALPUR के टेंट व्यवसायी का शव पेड़ पर लटका मिला, हत्या की आशंका - MP NEWS

Posted: 13 Jan 2021 06:47 AM PST

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोराबाजार क्षेत्र में आज अजय चौधरी नामक युवक की लाश फांसी के फंदे लटकते देख सनसनी फैल गई युवक की लाश देख लोगों का कहना था कि अजय चौधरी की फांसी लगाकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है, पुलिस का कहना है पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।   
 
पुलिस के अनुसार कजरवारा गोराबाजार निवासी अजय चौधरी उम्र 21 वर्ष टेंट हाउस का काम करता रहा, आज सुबह अजय चौधरी कजरवारा वेयर हाउस के पीछे पेड़ पर फांसी के फंदे लटकते देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्र हो गए, इस बीच परिजन भी पहुंच गए जिन्होने अजय चौधरी को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए, वहीं लोगों का कहना है कि अजय चौधरी ही हत्या कर लाश को फांसी पर लटका दिया गया है

यहां तक कि क्षेत्र मेें इस बात की चर्चा भी रही कि अजय चौधरी का कुछ लोगों से रुपयों को लेकर विवाद चला आ रहा था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मध्यप्रदेश में हिमालय की बर्फीली हवाएं कब थमेंगी, यहां पढ़िए - MP WEATHER FORECAST

Posted: 13 Jan 2021 06:43 AM PST

भोपाल
। हिमालय की बर्फीली हवाओं ने राजस्थान को बर्फ की तरह जमा कर रख दिया है। शीतलहर उत्तर प्रदेश में भी है। स्वाभाविक है कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब इसकी चपेट में है और यही बर्फीली हवाएं मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों तक पहुंच चुकी है। 3 दिनों बाद पश्चिम से गर्म हवाएं उत्तर की तरफ आगे बढ़ेगी। उत्तर भारत में जब पश्चिम की हवाएं उत्तर की हवाओं से टकराएंगी तो, हिमालय की बर्फीली हवाओं की दिशा बदल जाएगी और मध्यप्रदेश में ठंड से राहत मिलेगी।

12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है बर्फीली हवाएं

इस वर्ष उत्तर भारत में एक के बाद एक लगातार पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने से पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी तो हुई, लेकिन हवाओं का रुख उत्तरी नहीं हो सका था। इसके चलते दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर 10 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज नहीं हो सकी थी। रविवार के बाद मौसम साफ होने के बाद हवाओं का रुख उत्तरी हुआ। इसके बाद उत्तर भारत की तरफ से 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आ रही सर्द हवाओं से राजधानी सहित पूरे मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है। 

ग्वालियर, सागर रोड रीवा संभाग में अगले 3 दिन कड़ाके की ठंड

वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। इससे वातावरण में नमी कम होने लगी है। इससे मौसम लगभग शुष्क हो गया है। लगातार सर्द हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है। विशेषकर उत्तरी मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। बुधवार-गुरुवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग के जिलों में शीतलहर चलने के साथ ही कहीं-कहीं फसलों पर पाला पड़ने की भी आशंका बढ़ गई है। 

दो दिन बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है। इसके बाद हवा का रुख बदलने से एक बार फिर न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा - Madhya Pradesh BJP State Working Committee

Posted: 13 Jan 2021 06:23 AM PST

भोपाल
। लंबी प्रतीक्षा के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में 12 उपाध्यक्ष और 12 प्रदेश मंत्री नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश के कोषाध्यक्ष का पद जबलपुर को दिया गया है। इसकी घोषणा विष्णु दत्त शर्मा ने अपने जबलपुर प्रवास के दौरान कर दी थी। 





13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

कर्मचारी को सामान नियुक्ति, सामान रिटायरमेंट का अधिकार नहीं: हाई कोर्ट - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 13 Jan 2021 06:00 AM PST

जबलपुर
। यदि किसी कर्मचारी समूह की नियुक्ति प्रक्रिया समान रही हो तो इसका मतलब यह नहीं कि उसकी सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया एवं आयु भी समान रहेगी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विशाल धगट ने मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के एक कर्मचारी की याचिका खारिज कर दी। उन्होंने टिप्पणी की कि 'किसी कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की आयु तय करने मात्र को कर्मचारी का वर्गीकरण किए जाने की परिधि में रखना बेमानी है।' 

राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा निवासी की ओर से याचिका दायर कर कहा गया कि उसकी नियुक्ति पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश विद्युत मंडल में हुई थी। बाद में उसकी सेवाएं पावर ट्रांसमिशन कम्पनी मे विलय कर दी गईं। 20 सितंबर 2014 को जारी आदेश में कहा गया कि 30 जून 2015 को याचिकाकर्ता को 58 साल की आयु में सेवानिवृत्त किया जाएगा। 

जबकि उसके समान पदस्थ अन्य समकक्षों को 60 साल में सेवानिवृत्त किया गया। इस आदेश को निरस्त कर याचिकाकर्ता की भी अन्य समकक्षों के समान 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति मानी जाए। अन्य अनुषांगिक लाभ भी दिये जाएं। ट्रांसमिशन कम्पनी व सरकार की ओर याचिका का विरोध किया गया। अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका निरस्त कर दी।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

GWALIOR: 9th क्लास की छात्रा से गैंगरेप, बंधक बनाकर पीटा - MP NEWS

Posted: 13 Jan 2021 05:40 AM PST

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में गिरवाई थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्रा के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। छात्रा दूध लेकर लौट रही थी। तीन युवकों ने रोका और बंधक बनाकर ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई भी की। 

घटना मंगलवार रात 8 बजे वीरपुर इलाके में अमर मैरिज गार्डन के पास की है। पुलिस को बुधवार सुबह सूचना दी गई है। शिकायत पर गिरवाई थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वीरपुर बांध इलाके में निवासी 16 वर्षीय किशोरी 9वीं की छात्रा है। बीती रात वह घर से कुछ दूर दूध लेने निकली थी। जब वह लौट रही थी, तो अमर मैरिज गार्डन के पास सुनसान रास्ते पर प्रदीप पुत्र गजराज रावत निवासी सीहोर शिवपुरी, राजकुमार पुत्र मुलुआ परिहार निवासी करैरा और राकेश पुत्र भरोसी लाल बघेल निवासी शिवपुरी ने रास्ता रोक लिया। विरोध करने पर आरोपी उसका मुंह बंद कर खेत में ले गए। यहां उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

जब आरोपियों का विरोध किया, तो उन्होंने छात्रा से मारपीट की, जिससे छात्रा घायल हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे को जानते हैं। गिरवाई थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह का कहना है, किशोरी और आरोपियों के बीच शिवपुरी में पुराना विवाद चलने की खबर भी पता लगी है।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

INDORE की लड़की का महाराष्ट्र के मंत्री ने 15 साल में कई बार रेप किया: शिकायत वायरल - CRIME NEWS

Posted: 13 Jan 2021 07:26 AM PST

इंदौर
। सोशल मीडिया पर एक लड़की की शिकायत वायरल हो रही है। यह शिकायत मुंबई के पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र सरकार के नाम संबोधित है। इस शिकायत में इंदौर की एक लड़की ने महाराष्ट्र के कद्दावर मंत्री पर आरोप लगाया है कि उसने पिछले 15 सालों में उसके साथ कई बार रेप किया। लड़की मुंबई में रहकर मॉडलिंग करती है।

मंत्री ने लड़की की बहन से लव मैरिज की है

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता लड़की मुंबई में रेसकोर्स रोड पर रहती है। उसने शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर भी वायरल की है। लड़की का आरोप है कि मंत्री ने बहन से प्रेम विवाह किया था। वर्ष 2006 में बहन गर्भवती थी। वह डिलीवरी के लिए इंदौर गई हुई थी। उस वक्त मंत्री मुंबई स्थित फ्लैट पर आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। 

बॉलीवुड में काम दिलवाने के बहाने मंत्री ने रेप किया

मंत्री ने उससे वादा किया कि मॉडलिंग के प्रोफेशन में उसका सपोर्ट करेगा। उसके बॉलीवुड में कई फिल्म स्टार, डायरेक्टर और फाइनेंसर से अच्छे संबंध है। वह उसे टीवी सीरियल और फिल्मों में काम दिलवाएगा। काम के लालच में लड़की ने 2006 में अपने साथ हुए बलात्कार की किसी से शिकायत नहीं की। 15 साल तक मंत्री अपनी ही साली के साथ संबंध बनाता रहा।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मकर संक्रांति की तारीख हर 72 साल में बदल जाती है, 14 जनवरी फिक्स नहीं है - GK IN HINDI

Posted: 13 Jan 2021 05:02 AM PST

अक्सर बताया जाता है कि सूर्य के स्थायित्व के कारण मकर संक्रांति का त्यौहार 14 जनवरी को मनाया जाता है जबकि हिंदू धर्म के दूसरे त्योहारों की तारीख अक्सर बदलती रहती है। यह बात सही है परंतु 100% सही नहीं है। हर 72 साल में सूर्य 1 दिन की देरी से राशि परिवर्तन करता है अतः हर 72 साल में मकर संक्रांति की तारीख बदल जाती है। 1000 साल पहले 1 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाती थी और करीब 5000 साल बाद 28 फरवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी।

मकर संक्रांति 14 जनवरी को ही क्यों मनाई जाती है 

मकर संक्रांति सूर्य का पर्व है। यह दो ऋतुओं का संधिकाल है। इस दिन से शीत ऋतु खत्म होती है और बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है परंतु यह हमेशा से 14 जनवरी को नहीं मनाया जाता था और ना ही भविष्य में हमेशा मनाया जाता रहेगा। इन दिनों भी परिवर्तन शुरू हो गया है। कभी 14 तो कभी 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है।

मकर संक्रांति की तारीख की गणना कैसे की जाती है

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार इस दिन सूर्य अपनी राशि परिवर्तित करते हैं। धनु राशि से सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। क्योंकि सूर्य एक स्थाई ग्रह है इसलिए तारीख में परिवर्तन नहीं होता परंतु समय में परिवर्तन होता है। हर साल मकर संक्रांति पर्व का प्रवेश 20 मिनट देरी से होता है। जिस समय सूर्य राशि परिवर्तित करते हैं वही समय और तारीख मकर संक्रांति का पर्व कहलाती है।

पहले 1 जनवरी को मनाई जाती थी मकर संक्रांति 

हर साल संक्रांति के पर्व में 20 मिनट की वृद्धि हो रही है। इस हिसाब से यदि समय की गणना की जाए तो करीब 1000 साल पहले मकर संक्रांति का पर्व 1 जनवरी को मनाया जाता था। ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शुक्ला बताते हैं कि 1902 में पहली बार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया और 1964 में पहली बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार आया।

2077 के बाद मकर संक्रांति 14 जनवरी को कभी नहीं आएगी 

पंचांग की गणना के अनुसार हर तीसरे साल अधिकमास होने से दूसरे और तीसरे साल 14 जनवरी को, चौथे साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जा रही है। इस तरह 2077 में आखिरी बार 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इसके बाद मकर संक्रांति का पर्व स्थाई रूप से 15 जनवरी को मनाया जाएगा।

हर 72 साल में बदल जाती है मकर संक्रांति की तारीख

ज्योतिषीय आकलन के अनुसार सूर्य के धनु से मकर राशि में प्रवेश करने को मकर संक्रांति कहा जाता है। हर तीन साल के बाद सूर्य एक घंटे बाद और हर 72 साल में एक दिन की देरी से मकर राशि में प्रवेश करता है। पं. वासुदेव शास्त्री के अनुसार दोपहर 2:44 बजे से रात्री 10:44 तक विशेष पुण्यलाभ रहेगा।

INDORE : नगर पालिका CMO सस्पेंड - MP NEWS

Posted: 13 Jan 2021 04:34 AM PST

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर जिला कलेक्टर मनीष सिंह के पिछले कुछ दिनों से प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं। पहले उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाम कसी। अब उन्होंने अन्य विभागों पर भी अपनी निगाहें जमा रखी हैं। कलेक्टर सिंह के कड़े तेवर की गाज मानपुर नगर पालिका के मुख्य अधिकारी (सीएमओ) रामचंद्र सोनेर पर गिरी है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

सूत्रों के अनुसार रामचंद्र लंबे समय से अपने कार्य के प्रति लापरवाह बने हुए हुए थे। उन्हें कई बार कार्य में सुधार के लिए चेतावनी भी दी लेकिन उन्होंने कोई सुधार नहीं किया। जिसका खामियाजा उनके निलंबन के रूप में देखने को मिला। रामचंद्र पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कार्य में गंभीर लापरवाही बरती है। निलंबन के दौरान रामचंद्र का कार्यस्थल जिला शहरी विकास अभिकरण रहेगा। कलेक्टर ने रामचंद्र के स्थान पर उपयंत्री चंद्रशेखर माहौर को प्रभार सौंपने के आदेश दिए हैं।

मालूम हो कि कलेक्टर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर एवं ग्राम निवेश विभाग का भी दौरा किया था। उन्होंने अधिकारियों से अपने काम में सुधार करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि आम लोगों के काम में कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए अन्यथा उन पर निलंबन जैसी कार्यवाही भी की जा सकती है। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में भी तहसीलदारों और पटवारी को सख्त चेतावनी दे रखी है कि आम लोगों के काम तय समय में आसानी से होने चाहिए। मुझे किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

राजस्थान में ठंड का कहर, यात्रा रद्द करें, तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा - WEATHER REPORT

Posted: 13 Jan 2021 04:29 AM PST

नई दिल्ली।
भारत के 4 राज्यों में ठंडी हवाएं कहर बनकर बह रही है। मैदानी इलाकों में राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की जा रही है। गंगानगर का तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया। इसके अलावा भारत के 10 सबसे ठंडे शहरों में 6 शहर राजस्थान के हैं। भारत के दूसरे राज्यों के नागरिकों से अपील है कि यदि बहुत जरूरी ना हो तो इन दिनों राजस्थान की यात्रा ना करें।

भारत के 10 सबसे ठंडे शहर दिनांक 13 जनवरी 2020 

गंगानगर राजस्थान 0.2 
नारनौल हरियाणा 1.4 
सीकर राजस्थान 1.5 
हिसार हरियाणा 1.7
भीलवाड़ा राजस्थान 1.8 
चुरु राजस्थान 2.2 
पिलानी राजस्थान 2.9 
सफदरजंग दिल्ली 3.2
अमृतसर पंजाब 3.5 
चित्तौड़गढ़ राजस्थान 3.5 

राजस्थान के 10 सबसे ठंडे शहर

राजस्थान एकमात्र पवर्तीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस में दर्ज किया गया। यहां पेड़-पौधों के साथ ही रात में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर जमी ओस की बूंद बर्फ में तब्दील हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, पिलानी, चित्तोडगढ़, सीकर, चूरू और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में तापमान जमान बिंदू के निकट पहुंच गया। भरतपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व चूरू जिलों में सुबह 10 बजे तक घना कोहरा नजर आ रहा था। 

राजस्थान मौसम का पूर्वानुमान - RAJASTHAN WEATHER FORECAST

मौसम विभाग ने अभी एक-दो दिन तक शीतलहर चलते और कुछ जिलों में घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी दी है। राजस्थान में तीन दिन से बादल छंटने के बाद धूप तो निकली है, लेकिन सर्दी कम नहीं हो रही। प्रदेश के 10 शहरों में रात का न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया प्रदेश के एकमात्र पवर्तीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस में दर्ज किया गया। यहां पेड़-पौधों के साथ ही रात में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर जमी ओस की बूंद बर्फ में तब्दील हो गई। 

राजस्थान में शुक्रवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को लिए येल्लो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अजमेर जिले में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस,भीलवाड़ा में 1.8 डिग्री,वनस्थली में 4 डिग्री, अलवर में 6.8 डिग्री, जयपुर में 6.6 डिग्री, पिलानी में 2.9 डिग्री, सीकर में 1.5 डिग्री, कोटा में 7.8 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 713 डिग्री, बूंदी में 7.2 डिग्री, चित्तोडगढ़ में 3.5 डिग्री, उदयपुर में 4.2 डिग्री, बाड़मेर में 9.1 डिग्री, पाली में 5.4डिग्री, जैसलमेर में 6.6डिग्री, जोधपुर में 6.5 डिग्री, माउंट आबू में -1,बीकानेर में 7.3डिग्री, चूरू में 2.2 और श्रीगंगानगर में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

सरकार, ग्राम पंचायत के बैंक खाते सीज नहीं कर सकती: हाई कोर्ट - NATIONAL NEWS

Posted: 13 Jan 2021 03:56 AM PST

नई दिल्ली।
हरियाणा राज्य के हाई कोर्ट ने 6 ग्राम पंचायतों द्वारा दाखिल की गई एक याचिका का फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य सरकार, ग्राम पंचायतों के फैसलों में दखल नहीं दे सकती। पंचायतों के मामले में राज्य सरकार की भूमिका केवल एक निरीक्षक की है। राज्य सरकार ना तो ग्राम पंचायतों का फंड रोक सकती है और ना ही उनके बैंक खातों पर किसी प्रकार की रोक लगा सकती है। पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों का निर्धारण करने के लिए ग्राम पंचायत स्वतंत्र है।

भ्रष्टाचार की जांच के नाम पर पंचायत के बैंक अकाउंट सीज नहीं कर सकती: हाई कोर्ट

फरीदाबाद की छह ग्राम पंचायतों ने याचिका दाखिल करते हुए हरियाणा सरकार के फैसले को चुनौती दी थी। पंचायतों का कहना था कि सरकार के इस निर्णय के चलते गांव के विकास कार्य रुक गए हैं और ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईकोर्ट ने जब सरकार से जवाब मांगा तो सरकार ने कहा कि लगातार पंचायतों द्वारा पैसे के दुरुपयोग की शिकायतें मिल रही थी। इन मामलों की जांच के लिए ऐसा आदेश जारी किया गया था। 

राज्य सरकार पंचायतों के काम में दखल नहीं दे सकती: हाई कोर्ट

हाईकोर्ट ने कहा कि पंचायत फंड का दुरुपयोग न करें इसके लिए पहले से व्यवस्था मौजूद है और ऐसे आदेश की जरूरत नहीं है। साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार को पंचायतों के काम में दखल देने की जरूरत नहीं है क्योंकि नियम के अनुसार आज भी सरकार बस पंचायतों की निरीक्षक है। 

ग्राम पंचायतों के फैसले जिला पंचायत में होंगे, मंत्रालय में नहीं

हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार की ओर से कहा गया कि पंचायत विकास कार्य के लिए प्रस्ताव डीसी को सौंप सकती हैं। डीसी इस पर विचार करके सात दिन के भीतर निर्णय लेंगे। सरकार के विश्वास दिलाने पर हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया। हालांकि हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि सरकार को अपने वादे पर कायम रहना होगा।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

सागर में सब इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त - MP NEWS

Posted: 13 Jan 2021 04:38 AM PST

सागर
। लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि मकरोनिया में स्थित मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यालय में एक छापामार कार्रवाई के दौरान उन्होंने सब इंजीनियर एन एस राजपूत को ₹26000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 

लोकायुक्त पुलिस आईडी मांग रहा था, गिरफ्तारी के बाद भी हंसता रहा

बीना के ठेकेदार से 26 हजार रुपए की रिश्वत लेते मंडी बोर्ड के सहायक इंजीनियर एनएस राजपूत को लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार दोपहर रंगे हाथ पकड़ा। इंजीनियर के तेवर ऐसे थे कि पकड़े जाने पर वह लोकायुक्त इंस्पेक्टर से ही कहने लगा कि आप कौन, आईडी दिखाएं? राजपूत ने ठेकेदार राकेश मोहन राय से सिक्यारिटी मनी 2 लाख 57 हजार रुपए वापस करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त एसपी रामेश्वर चौबे से कर दी। रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद भी इंजीनियर हंसता रहा।

पटवारी अनारीलाल की जमानत निरस्त 

छतरपुर के जिला अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 22/01/2020 को फरियादी संतु अनुरागी निवासी मिसरनपुरवा तहसील गौरिहार के द्वारा आरोपी/पटवारी अनारीलाल रैकवार के विरूद्ध कम्प्यूटर में जमीन उसके एवं उसके भाई के नाम दर्ज करवाने के लिए 20000/- रूपये रिश्वत मांगने के संबंध में लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त शिकायत के तस्दीक उपरांत लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अनारीलाल रैकवार को दिनांक 31/01/2020 को नाहर की पुलिया के पास तहसील गौरिहार में 15000/- रूपये रिश्वत राशि लेते हुये सह आरोपी के साथ ट्रेप किया गया था, जिस पर से आरोपीगण के  विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।   

आरोपी अनारीलाल रैकवार ने माननीय न्यायालय में अग्रिम जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। राज्य की ओर से प्रवेश अहिरवार, प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी  ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुये तर्क प्रस्तुत किये। माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री सुधांशु सिन्हा के न्यायालय ने अभियोजन के तर्क से सहमत होते हुये आरोपी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत आवेदन पत्र निरस्त कर दिया।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

UJJAIN में पति की हैवानियत, जीभ व स्तन काटा, प्राइवेट पार्ट में बेलन घुसाया - MP NEWS

Posted: 13 Jan 2021 03:22 AM PST

नागदा।
 मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा शहर में विद्यानगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी मच गई। चरित्र शंका में एक महिला को उसके ही पति, सास-ससुर और एक अन्य महिला रिश्तेदार ने घर में बंद कर उसकी जीभ, स्तन और गाल काट दिए। क्रूरता की हदें पार करते हुए उसे मारते हुए घर के बाहर तक लेकर आए और उसे मरा हुआ समझकर घर के बाहर ही फेंककर फरार हो गए।     

इस दौरान क्षेत्रवासी तमाशबीन की तरह दूर से ही महिला के साथ हो रही इस क्रूरता का नजारा देखते रहे लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। आरोपियों के फरार होने के बाद भी लगभग 10 मिनट तक घायल महिला तड़पती रही लेकिन किसी ने भी उसके पास जाने तक की हिम्मत नहीं दिखाई। गंभीर रूप से घायल महिला को इंदौर रैफर किया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मामले में बिरलाग्राम थाना पुलिस ने पति, सास-ससुर व एक अन्य महिला रिश्तेदार के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया है।

मंगलवार सुबह विद्यानगर की मुख्य सड़क पर ही बने एक मकान से एक महिला के चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। इसके बाद मारते हुए महिला को बाहर लेकर आए और खून से लथपथ महिला को मरा हुआ समझकर घर के बाहर ही फेंक कर आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। 35 वर्षीय घायल महिला तब तक जीवित थी। आरक्षक जितेंद्र सेंगर व यशपाल सिंह सिसौदिया की मदद से उसे पहले जनसेवा अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद उसे उज्जैन भेजा गया।

वहां भी स्थिति गंभीर होने पर महिला को इंदौर रैफर कर दिया गया। बिरलाग्राम थाना पुलिस ने बताया पति राजेश सोलंकी, ससुर सीताराम, सास गेंदाबाई और मौसी सास कलाबाई निवासी मेहतवास के खिलाफ धारा 307 के अंतर्गत प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना की है। 

थाना प्रभारी शर्मा ने बताया प्रथम दृष्टया मामला चरित्र शंका का प्रतीत हो रहा है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। 15 साल पहले महिला की शादी राजेश के साथ हुई थी। उनके 14 और 5 वर्षीय दो पुत्र भी हैं। राजेश ट्रक ड्राइवर है और अधिकांश वह घर से बाहर रहता था। महिला के सास-ससुर जी-ब्लॉक में रहते हैं। महिला अपने रिश्तेदार के साथ कहीं चली गई थी। एक दिन पहले ही राजेश उसे लेकर आया था। इसी वजह से उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा गया। आरोपियों की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने तलवार व अन्य हथियार से महिला की जीभ, गाल, जबड़ा और एक स्तन काट दिया। एक बेलन भी महिला के मुंह और प्राइवेट पार्ट में घुसाया। आसपास के लोगों को जोर-जोर से महिला के बचाने की आवाजें आती रही लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। इसके बाद उसे मारते हुए आरोपी घर के बाहर ले आए। तब भी लोग दूर से ही देखते रहे।

पति राजेश तलवार लहराता हुआ बाहर निकला और लगभग 10 मिनट तक घर के आसपास तलवार लिए घूमता रहा। आरोपियों को लगा कि महिला मर चुकी है, इसलिए उसे बाहर ही छाेड़कर सभी घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए। दोपहर को पुलिस ने चाबी बनाने वाला बुलवाया और घर के भीतर जाकर जांच की। घर के भीतर एक ही जगह थोड़ा खून मिला। आरोपियों ने पूरे योजनाबद्ध तरीके से पहले महिला को मारने का प्रयास किया और घर के भीतर खून भी साफ किया। पुलिस को खोजबीन के दौरान कटे हुए अंग भी घटनास्थल से नहीं मिले।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR में भाजपाइयों ने बवाल काटा, प्रदेश महामंत्री के संवाद में तनातनी - MP NEWS

Posted: 12 Jan 2021 11:35 PM PST

ग्वालियर
। कार्यकर्ताओं से संवाद करने आए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। मीटिंग में केवल हिंसा नहीं हुई लेकिन जहरीले शब्दों से कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर मर्यादाओं के पार जाते हुए हमले किए। 

ग्वालियर में गुटों में बंटे भाजपाई पदों पर कब्जा करने के लिए लड़ रहे हैं

कमल माखीजानी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद से ही BJP में असंतोष पनप रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खेमे के माने जाने वाले पूर्व साडा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह व पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, रामेश्वर भदौरिया की टीम ने माखीजानी की नियुक्ति का विरोध किया था। अब जब कुशवाह समर्थक उमेश सिंह भदौरिया व हरियोम झा को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है तो फिर कार्यकर्ताओ में असंतोष पनप रहा है, जो मंगलवार को प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के सामने जाकर फूटा।

भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित जादौन व आशीष विद्रोही की टीम मुखर्जी भवन में सबनानी के संबोधन के दौरान रामकृष्ण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष उमेश भदौरिया एवं भगत सिंह मंडल के अध्यक्ष हरियोम झा के विरोध करने पहुंची और नारे लगाने लगी। इसी दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश दुबे ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की, तो वे राजेश दुबे पर ही हावी हो गए और उनसे जमकर झूुमाझटकी हुई। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं के तेवर उस दौरान इतने खराब थी कि किसी भी नेता या कार्यकर्ताओंं ने बीच में आने की हिम्मत नहीं की।

बाद में हंगामा बढ़ते देख सबनानी ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को बैठक के बीच ही अपने पास बुलाया और खरी-खरी सुनने के बाद भरोसा दिलाया कि किसी भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उनके मन की जो भी पीड़ा है उसे पार्टी नेतृत्व के समक्ष रखा जाए। उसके बाद उन्होंने नारेबाजी बंद की और कार्यक्रम स्थल से चले गए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, जयप्रकाश राजौरिया,बृजेंद्र सिंह जादौन, राकेश माहौर, सुघर सिंह पवैया, हरीश मेवाफरोश, पवन कुमार सेन, राजू सेंगर, बिरजू शिवहरे मौजूद रहे।

सांसद और पूर्व मंत्री के घर भी की नारेबाजी 

जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के दौरान प्रदेश महामंत्री सुभाष भगत और अन्य नेताओं के बारे में भला-बुरा कहने व खुली मीटिंगों में मौजूद रहने वालों को मंडलाध्यक्ष बनाने सांसद विवेक शेजवलकर व पूर्व मंत्री माया सिंह के निवास स्थल पर भी नारेबाजी की गई। साथ ही आवेदन देकर सवाल किया गया कि पार्टी नेताओं को गाली देने को पुरस्कृत किया गया है क्या? 

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MOREAN शराब कांड: कलेक्टर-एसपी हटाए, मुख्यमंत्री की कार्रवाई, मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई - MP NEWS

Posted: 13 Jan 2021 04:39 AM PST

भोपाल
। मुरैना में माफिया की शराब के कारण करीब 20 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के कलेक्टर अनुराग वर्मा और SP अनुराग सुजातिया को हटाने का आदेश दिया गया है। इससे पहले कल शाम तक 4 पुलिस अधिकारी और एक आबकारी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि माफिया की जहरीली शराब जितने भी लोगों ने भी पी, सभी बीमार हो गए और धीरे-धीरे मर रहे हैं।

खाद्य पदार्थों में मिलावट माफिया का गढ़ है मुरैना 

ध्यान देना जरूरी है कि मध्य प्रदेश का मुरैना जिला एक ऐसा क्षेत्र है जहां केवल जहरीली शराब ही नहीं बल्कि लगभग सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाती है। यहां मिलावट का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। मुरैना का मिलावटी मावा मध्यप्रदेश सहित राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सप्लाई होता है। मुरैना का नकली दूध भी मध्यप्रदेश और राजस्थान में सप्लाई होता है। बताने की जरूरत नहीं की मुरैना के माननीय विधायक के बेटे का नाम राजस्थान पुलिस का रिकॉर्ड में रेत माफिया के तौर पर दर्ज है। 

कलेक्टर-एसपी और आबकारी अधिकारी जिम्मेदार: गृह मंत्री ने कहा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुरैना की घटना बहुत दुखद थी। अगर इस तरह की घटना कहीं भी होगी तो वहां के कलेक्टर, एसपी और आबकारी अधिकारी तीनो ज़िम्मेदार माने जाएंगे।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INSURANCE के 1 करोड़ पाने भांजी ने मामा से मिल छोटे मामा की हत्या की, लाश जंगल में फेंकी - MP NEWS

Posted: 12 Jan 2021 09:05 PM PST

रायसेन।
 मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बीमा पॉलिसी के एक करोड़ रुपये हड़पने के लिए विदिशा निवासी 35 वर्षीय धीरज किरार ने भानजी के साथ मिलकर छोटे भाई 32 वर्षीय अखिलेश किरार की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित धीरज और 23 वर्षीय भानजी शैलजा किरार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। भानजी शैलजा बीमा राशि मिलने के बाद मुंबई जाकर अभिनेत्री बनना चाहती थी।     

एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि 9 जनवरी को चिकलोद के बनछोड़ के जंगल में शव मिला था, जिसकी शिनाख्त विदिशा निवासी अखिलेश किरार के रूप में हुई थी। उन्होंने जब मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई तो बड़े भाई धीरज ने छोटे भाई अखिलेश की हत्या करना स्वीकार किया। एसपी के मुताबिक अखिलेश ने निजी बीमा कंपनी से अपना एक करोड़ रुपये का जीवन बीमा कराया था। बीमा पॉलिसी की राशि हड़पने के उद्देश्य से धीरज ने अपनी भानजी शैलजा के साथ अखिलेश को जान से मारने की योजना बनाई। 

9 जनवरी को तड़के 4:30 बजे अखिलेश को भोपाल चलने के बहाने दोनों कार से विदिशा से रायसेन जिला के चिकलोद बनछोड़ के जंगल में ले गए और मूसल और बांट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल में और कपड़े व मूसल व बांट को नदी में फेंक दिया। एसपी ने बताया कि शैलजा बीमा पॉलिसी के रुपये मिलने के बाद मुंबई जाकर अभिनय क्षेत्र में करियर बनाना चाहती थी। अखिलेश अविवाहित था, जबकि आरोपित बड़े भाई धीरज के दो छोटे बच्चे हैं। धीरज के साथ अखिलेश डेयरी का कारोबार करता था।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

दुनिया की सबसे लंबी कार, छत पर हेलीपैड, डिग्गी से पहले स्विमिंग पूल - GK IN HINDI

Posted: 13 Jan 2021 04:02 AM PST

दुनिया की सबसे महंगी और सबसे फास्ट दौड़ने वाली कारों के बारे में तो आपने अक्सर सुना होगा। आज हम आपको बताते हैं दुनिया की सबसे लंबी कार। जिसकी छत पर हेलीपैड है। हेलीकॉप्टर लैंड कर सकता है। जिसकी डिग्गी से पहले पीछे की तरफ एक स्विमिंग पूल है। आप चलती कार में सड़क पर तैराकी का मजा ले सकते हैं। इस कार का नाम है अमेरिकन ड्रीम। 

स्विमिंग पूल खाली करके कसीनो बना सकते हैं

इस तरह की कारों को लिमोजिन कार कहते हैं। लिमोजिन कार स्पेशल आर्डर पर बनाई जाती है। इसे ठीक उसी तरह से डिजाइन किया जाता है जैसा कि खरीदार चाहता है। इस कार के फीचर्स ऑर्डर करने वाले की मर्जी पर डिपेंड करते हैं। आप चाहे तो स्विमिंग पूल को हटाकर टेनिस कोर्ट भी बना सकते हैं।

इंटीरियर ऐसा जैसे फाइव स्टार होटल

अगर अमेरिकन ड्रीम कार के इंटीरियर की बात करें तो आपको अंदर से ये कार देखने में ऐसी लगेगी जैसे कोई फाइव स्टार होटल हो और उसके साथ ही साथ इसके अंदर सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। ये कार इतनी ज्यादा बड़ी है कि इसके ऊपर एक हेलीकॉप्टर भी लैंड कर सकता है। इस कार की लंबाई लगभग 100 मीटर है, इसके ऊपर हेलिपैड बना हुआ है, जिस पर हेलीकॉप्टर लैंड कर सकता है। इस गाड़ी में 26 टायर लगे हुए हैं, पीछे की साइड एक स्वीमिंग पूल बना हुआ है और एक बड़ बेड भी दिया हुआ है। इस कार को अमेरिका के मशहूर का डिजाइनर Jay Ohrberg ने मॉडिफाई किया है।

अमेरिकन ड्रीम कार को आगे और पीछे दोनों तरफ से चलाया जा सकता है

लिमोजिन कार में ड्राइवर और पैसेंजर एक ही कार के अंदर होने के बावजूद अलग-अलग होते हैं। 1980 के दशक में बनी इस कार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। इस कार में ड्राइविंग के लिए दो केबिन हैं, इसलिए इसे आगे और पीछे दोनों की साइड से चलाया जा सकता है। इस कार को तेज स्पीड से सीधे चलाना तो आसान है, लेकिन आसानी से मोड़ा तो नहीं जा सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

INDORE में शादी-सेक्स और ठगी रैकेट पकड़ा, 5 लड़कियों सहित 12 गिरफ्तार - MP NEWS

Posted: 13 Jan 2021 03:29 AM PST

इंदौर
। इंदौर में पुलिस इन दिनों ड्रग्स और सेक्स से जुड़े गिरोहों की धरपकड़ में लगी है। पुलिस जितने गिरोह पकड़ रही है, उससे ज्यादा नई जानकारियां सामने आ रही है। ताजा मामले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो समाज में पोपटलाल जैसे लोगों की तलाश करके उनके साथ ठगी करता था।

एक टीवी सीरियल के किरदार का नाम है पोपटलाल। उम्रदराज होने के बाद भी उसकी शादी नहीं हो रही। वह किसी भी लड़की से किसी भी कीमत पर शादी करने को तैयार है। रियल लाइफ में भी ऐसे ही कुछ पोपटलाल होते हैं। यह रैकेट ऐसे ही लोगों की तलाश करता है। पोपटलाल के मिल जाने पर रैकेट के पुरुष अपने ही गिरोह की कुछ लड़कियों को दिखाते हैं और फिर शादी फिक्स कर देते हैं। शादी की प्रक्रिया के दौरान एक मोटी रकम वसूल लेते हैं।

शादी के बाद लड़की पोपटलाल के साथ उसके घर जाती है। सभी रस्मो रिवाज निभाते हुए सुहागरात भी मनाती है और फिर कोई ना कोई कारण ढूंढ कर विवाद शुरु कर देती है एवं मायके लौट आती है। इस तरह 5 लड़कियों ने दर्जनों पोपटलाल जैसे लोगों को ठगा है। राजेंद्रनगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक होटल को इन लोगों ने अपना अड्डा बना रखा था। रैकेट की लड़कियां पार्ट टाइम वेश्यावृत्ति भी करती थी। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

स्वास्थ्य कर्मियों को सातवें वेतनमान कि दूसरी किस्त नही मिली, सेवा पुस्तिकाओं का नहीं हुआ सत्यापन - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 12 Jan 2021 07:05 PM PST

जबलपुर
। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य   अधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की दूसरी किश्त  का भुगतान नहीं हो पा रहा है, क्योंकि संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा द्वारा अभी तक कर्मचारियों की सेवापुस्तिका का सत्याापन नहीं किया गया है, जिससे स्वास्थ्य  विभाग के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की दूसरी किश्त एवं तीसरी किश्त का भुगतान नहीं हो पाया है।

कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है एवं सेवापुस्तिका सत्यापन न होने से मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड रहा है। ज्यादातर समय तक साफटवेयर बंद ही रहता है या तो उसमें तकनीकी समस्या रहती है जिससे कर्मचारियों की जानकारी पोर्टल पर समय से इंद्राज नहीं हो पाती है और सेवा से संबंधित कार्य भी नहीं होते हैं, जिससे कर्मचारियों में शासन के प्रति आक्रोश बढ रहा है।

संघ के अर्वेन्द्र राजपूत, , अवधेश तिवारी, अटल उपाधयाय, नरेन्द्र  दुबे, राबर्ट मार्टिन, मुकेश सिंह, दुर्गेश पाण्डेय आशुतोष तिवारी, सुरेन्द्र जैन, डॉ संदीप नेमा,  गोविंद बिल्थरे, एस के बां‍दिल, रजनीश तिवारी, डी डी गुप्ताड, पवन श्रीवास्तव, ‍नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, मो; तारिक, धीरेन्द्र  सोनी, प्रियांशु शुक्ला,,  संतोष तिवारी, अभिषेक मिश्रा, मनोज सेन, आदित्य, दीक्षित, श्यामनारायण तिवारी   आदि ने कलेक्टरर महोदय से सेवापुस्तिकाओं को शीघ्र सत्या्पन कराकर सातवें वेतनमान की दूसरी एवं तीसरी किश्त का भुगतान कराने की मांग की है।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

किस कानून के अंतर्गत पुलिस को आरोपी या अपराधी के हथियार छुड़ाने का अधिकार है, जानिए - CrPC SECTION 52

Posted: 12 Jan 2021 07:01 PM PST

अगर कोई पुलिस अधिकारी या कोई व्यक्ति किसी ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करता है जो अपने पास आयुध तरह के हथियार को रखता है। और वह व्यक्ति इन हमलाकारी हथियारों को पुलिस को देने से मना करता है तब पुलिस अधिकारी उन हथियार को आरोपी से जबर्दस्ती ले सकते हैं। 

कल के लेख की धारा 144 में हमने आपको बताया था कि किसी जमाव में हथियार लेकर जाना अपराध है और पुलिस अधिकारी उन हथियारों को भी आरोपी से छुड़ा सकती है इस संहिता की धारा के अंतर्गत। एवं उन हथियारों को आरोपी से लेकर पुलिस का क्या कर्तव्य होता है। आज के लेख में हम आपको बताए जानिए।

दण्ड प्रक्रिया संहिता,1973 की धारा 52 की परिभाषा:-

1.किसी भी पुलिस अधिकारी या कोई भी गिरफ्तार करने वाले व्यक्ति को ये अधिकार है कि वह ऐसे अपराधी से जो घातक हमलाकारी हथियार जैसे बंदूक, तलवार, लाठी, फरसा, पिस्टल आदि अपने पास रखता है उसे अपराधी से छुड़ा सकता है।
2. ऐसे आयुध हथियार को आरोपी से छुड़ा कर पुलिस अधिकारी या गिरफ्तार करने वाला व्यक्ति उन हथियारों को न्यायालय के समक्ष पेश करेगा या किसी उच्च अधिकारी को सौप देगा।
[ पुलिस अधिकारी या गिरफ्तार करनें वाले व्यक्ति को ऐसे हथियारों को अपने पास ज्यादा समय तक रखने का अधिकार नहीं होता है। अगर उन  आयुध हथियार को वह छुपा लेता है तब यह संहिता की धारा 52 का उल्लंघन मना जाएगा।] :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

INDORE महिला मंत्री पर डकैती का आरोप, वन मंत्री ने जांच के आदेश दिए, मामला माफिया से मित्रता का - MP NEWS

Posted: 12 Jan 2021 06:21 PM PST

इंदौर
। शहर की धाकड़ महिला विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर पर डकैती का आरोप लगाया गया है। वन मंत्री विजय शाह ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। महिला मंत्री पर आरोप है कि वह वन विभाग द्वारा जप्त की गई माफिया की जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट ले गईं।

वन विभाग के कर्मचारी ने प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ डकैती की शिकायत की थी। शिकायत सामने आने के बाद अब वन मंत्री विजय शाह ने जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच PCCF स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, जांच के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है।

सरकारी जब्ती से माफिया की जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गई थी महिला मंत्री

मामला क्षेत्र के आड़ा पहाड़ का है, जहां पिछले दिनों बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा था। 10 जनवरी को वन क्षेत्र महू की बड़गौंदा बीट के कक्ष क्रमांक 66 में अवैध रूप से खुदाई की जा रही थी। यहां से निकलने वाली मुरम बिना अनुमति के ही सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। शिकायत मिलने पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी क्रमांक एमपी 41 एचई 05 76, ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त कर प्रकरण कायम किया और इन वाहनों को वन परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया। 

राम सुरेश दुबे नाम के वनपाल ने बड़गोंदा पुलिस थाने में वन विभाग की तरफ से एक आवेदन दिया गया था। आवेदन में बताया गया था कि वन विभाग द्वारा जप्त की गई जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली को महिला मंत्री उषा ठाकुर एवं उनके साथियों द्वारा लूट लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

शिक्षक भर्ती के लिए आदिमजाति कल्याण मंत्री के बंगले पर पहुंचे बेरोजगार - MP NEWS

Posted: 12 Jan 2021 05:34 PM PST

भोपाल
। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को जहां पूरा देश 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मना रहा था वहीं मध्यप्रदेश में शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ा।

मामला स्थाई शिक्षकों की भर्ती से संबंधित है स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा चल रही स्थाई शिक्षकों भर्ती में देरी एवं रिक्त पदों में वृद्धि की मांगों को लेकर शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आज राजधानी भोपाल में आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह जी के नाम ज्ञापन-पत्र सौंपकर सांकेतिक रूप से बंगले के सामने विरोध प्रदर्शन कर विभाग से माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए शीघ्र रोस्टर जारी कराने की मांग की।

शिक्षक पात्रता संघ के प्रदेश संयोजक रंजीत गौर के अनुसार स्थाई शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के रिक्त पदों पर स्थाई शिक्षकों की भर्ती के लिए व्यापम द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षक पात्रता परीक्षा फरवरी-मार्च 2019 में आयोजित की गई थी।

लगभग 2 वर्षों के पश्चात भी आदिम जाति कल्याण विभाग से माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए रोस्टर जारी न होने से शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में आक्रोश स्पष्ट दिखाई दे रहा है जिसके लिए वह संबंधित अधिकारियों व मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को कई बार आवेदन/ ज्ञापन-पत्र भी सौंप चुके हैं परंतु अभी तक रोस्टर जारी न होने से उन्हें मजबूर होकर 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ा।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्थाई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को कोरोना की वजह से बीच में ही रोक दिया गया है जिसका विरोध भी पात्र अभ्यर्थियों द्वारा किया गया एवं सत्यापन प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ कर समस्त रिक्त पदों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से स्थाई शिक्षकों की भर्ती की मांग भी की गई।

वर्ष 201-12 के बाद से प्रदेश के शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है लगभग 70,000 शिक्षकों के रिक्त पद बतलाए जा रहे हैं। अधिकांश योग्यता धारी अपनी निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं इसके बावजूद भी सरकार स्थाई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं ले रही है।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Post Bottom Ad

Pages