Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 17, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


साधु-सन्यासियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी: हाई कोर्ट - HINDI NEWS

Posted: 17 Jan 2021 07:26 AM PST

चंडीगढ़
। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका का डिसीजन करते हुए सरकार को निर्देशित किया कि वह साधु-सन्यासियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था करे। जनहित याचिका में बताया गया था कि कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर और सन्नहित सरोवर के नजदीक साधु-संन्यासियों, भिखारियों व बेघर मजदूरों को रात की कड़ाके की ठंड में ओस से भीगे कंबलों में रात बितानी पड़ रही है।

जिस बूथ में साधु सन्यासी विश्राम करते थे सरकार ने उसे हटा दिया

याचिका दाखिल करते हुए कुरुक्षेत्र के सेक्टर 13 निवासी 73 वर्षीय सरोज जैन ने एडवोकेट संजीव गुप्ता और सचिन जैन के माध्यम से हाईकोर्ट को बेसहारा लोगों की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि ब्रह्म सरोवर और सन्नहित सरोवर पर बड़ी संख्या में साधू संन्यासी व बेघर लोग रात बिताते हैं। पहले वे यहां बने बूथ में रात बिताया करते थे लेकिन प्रशासन ने इन्हें यहां से हटा दिया जिसके चलते अब यह खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं।  

खुले आसमान के नीचे गीले कंबल में ठिठुरते मिले साधु सन्यासी

याची ने बताया कि उन्होंने इन लोगों को कंबल बांटे और अगले दिन जब सुबह वहां पहुंचे तो पाया कि ओस से गीले कंबलों में वे कांप और ठिठुर रहे थे। जब याची ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि हम नेताओं का वोट बैंक नहीं हैं इसलिए हमें भगवान के रहम पर छोड़ दिया गया है। 

निराश्रितों को रात्रि विश्राम की व्यवस्था करना सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी

याची ने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी बनाम केंद्र सरकार मामले में जरूरतमंद लोगों को रात्रि में ठहरने की व्यवस्था को अधिकार का दर्जा दे चुका है। इस सब के बावजूद कुरुक्षेत्र जैसी धर्मनगरी में लोग ठंड केकहर का शिकार हो रहे हैं। 

याची की दलीलों पर हरियाणा सरकार के वकील ने कहा कि सरकार अब इस दिशा में काम शुरू कर रही है और जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार की इस दलील पर याचिका का निपटारा करते हुए जल्द से जल्द रात्रि शेल्टर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR: वाइफ ने हबी को बीच सड़क पर चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 06:37 AM PST

ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला अपने कुछ युवक साथियों के साथ एक आदमी से मारपीट कर रही है। उसके कपड़े तक फाड़ दिए हैं। इतना ही नहीं जबरन उसे कार में घसीटकर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। पर इसी समय काफी भीड़ एकत्रित होने पर वह इस काम में सफल नहीं हुए और भाग गए हैं। 

वीडियो में हुई घटना शनिवार दोपहर बहोड़ापुर के लक्ष्मण तलैया इलाके की बताई गई है। मारपीट कर रही महिला युवक की पत्नी है और दोनों के बीच दहेज का विवाद चल रहा है। घटना में पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया पर रहने वाले अवतार सिंह भदौरिया के साथ हुई है। अवतार सिंह भदौरिया की शादी भिंड निवासी सरिता कुशवाहा के साथ चार साल पहले हुई थी, लेकिन इनके बीच विवाद होने लगा जिसके बाद सरिता अपने मायके चली गई। तभी से वह मायके में रह रही हैं। बीते रोज वह अपना कुछ सामान लेने के लिए ससुराल आई थी। 

यहां ससुराल वालों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। इसी समय सरिता के साथ आए प्रतीक वाजपेयी, आर्यन सिंह, रणसिंह कुशवाह और रीता भदौरिया ने अवतार सिंह के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। उसे मारते हुए सड़क पर घसीट लाए। बाहर उनकी कार खड़ी हुई थी। अवतार सिंह को सभी पीटते हुए गाड़ी में डालने का प्रयास कर रहे थे, पर वहां लोग एकत्रित हो गए। इस कारण सरिता और उसके साथी भाग गए। पर पूरी घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इसके बाद शनिवार शाम से यह वीडियो शहर में जमकर वायरल हो रहा है।

घटना के बाद सरिता सीधे बहोड़ापुर थाना पहुंच गई और पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करा दिया। इस बात की जानकारी अवतार को लगी तो वह भी थाने पहुंच गए। अपनी शिकायत कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को दी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अवतार की पत्नी और उसके साथ आए युवकों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी बहोड़ापुर प्रशांत यादव का कहना है कि दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया हैँ। दोनों के बीच पहले से ही दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज है। अवतार सिंह का आरोप है कि फुटेज में दिख रहा है कि अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया है, लेकिन पुलिस ने अपहरण की धारा नहीं जोड़ी है।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR NEWS: लड़की ने एसिड पिया, दुखी लड़के ने खाया जहर, मौत - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 06:28 AM PST

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। छात्र की मौत रविवार सुबह हुई है। दोपहर 3 बजे परिजन ने हजीरा थाना पर शव रखकर हंगामा किया है। 

दो दिन पहले मृतक के पास रहने वाली एक युवती ने तेजाब पीकर खुदकुशी की थी। उस समय युवती के परिजन ने भी थाने पर हंगामा किया था। तब इसी छात्र पर युवती को परेशान करने का आरोप लगाया था। इन्हीं आरोपों से आहत होकर छात्र ने शनिवार रात सल्फास खा लिया था। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि दो दिन से युवती के परिजन धमका रहे थे। जिससे डर कर उसने यह कदम उठाया था। पुलिस दोनों के प्रेम प्रसंग की कहानी का पता लगा रही है।

हजीरा थाना क्षेत्र के कांचमिल निवासी 23 वर्षीय अन्नू गुर्जर पुत्र रामदीन गुर्जर सेना अफसर बनने के लिए तैयारी कर रहा था। शनिवार को वह बाजार से घूमकर घर लौटा और अपने रूम में जाकर सल्फास की गोलियां खा लीं। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। उसे गोला का मंदिर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह अन्नू ने दम तोड़ दिया है।

छात्र की मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया। रविवार दोपहर शव मिलने के बाद अन्नू के परिजन शव को लेकर हजीरा थाना पहुंच गए। सड़क पर शव रखकर उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। अन्नू के परिजन ने इस मामले में उनके पड़ोस में रहने वाली युवती के परिजन पर धमकाने का आरोप लगाया है। क्योंकि दो दिन पहले युवती ने भी तेजाब पीकर खुदकुशी की थी।

मृतक छात्र अन्नू के पास ही रहने वाली युवती ने दो दिन पहले तेजाब पीकर खुदकुशी कर ली थी। युवती की मौत के बाद शुक्रवार रात युवती के परिजन हजीरा थाना पर शव रखकर हंगामा किया था। युवती के परिजन ने अन्नू पर उनकी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया था। युवती के परिजन का कहना था कि युवती की शादी पक्की कर दी थी। इस पर अन्नू उसे परेशान कर धमका रहा था। वह कहता था कि यदि उससे शादी नहीं करेगी तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। युवती की मौत के बाद से ही वह तनाव में था।

इस मामले में हजीरा थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि दोनों मामले खुदकुशी के हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE में प्राथमिक शिक्षक के पास मिले 15 लाख के अमेरिकन डॉलर, गिरफ्तार - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 06:03 AM PST

इंदौर
। एसटीएफ ने एक इंफॉर्मेशन पर एक्शन लेते हुए प्राइमरी के टीचर रफीक खान और उसकी पत्नी को अरेस्ट किया है। रफीक खान के पास से $19600 बरामद किए गए हैं। भारतीय मुद्रा में इनका मूल्य 15 लाख रुपए के करीब है। 

एसपी एसटीएफ ने बताया कि मुर्तजा वोरा नाम के मुंबई के एक व्यापारी के डॉलर चोरी हो गए थे। यह घटना महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में हुई थी। उस समय पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली थी कि एक गैंग एक्टिव है जो यात्रियों के बैग काट कर उनमें से सामान चोरी करता है। इस गैंग की तलाश अभी भी की जा रही है। 

पुलिस का मानना है कि शासकीय शिक्षक रफीक खान के पास बरामद हुए $19600 वही है जो मुंबई के व्यापारी की चोरी हुए थे। मामले में पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ ने शेष कार्रवाई के लिए मामला किशनगंज पुलिस को सौंप दिया है।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR: बेटे से लड़ाई हुई तो पिता में चाकू घोंपा - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 05:38 AM PST

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि गोहलपुर न्यू नर्मदा नगर निवासी अशोक चौधरी (35) की पत्नी मनीषा और बच्चे सागर, सौरभ, संदीप के साथ शनिवार की सुबह बादशाह हलवाई मंदिर गली नं 2 के पास रहने वाली उसकी बहन रिंकू चौधरी के घर गए थे। 

रात में लगभग 8:30 बजे वह अपनी पत्नी बच्चों को लेने के लिए बादशाह हल्वाई मंदिर के पास गया, जहां से लगभग सवा 9 बजे सभी को लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही मेन रोड पर पहुंचे, तभी दो युवक आए और बेटे सागर चौधरी (15) से विवाद करते हुए मारपीट करने लगे, सागर ने विरोध किया, तो आरोपितों ने उसे उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी कमर में गंभीर चोटें आई। 

विवाद होता देखकर अशोक बीच बचाव करने पहुंचा, तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से पेट में हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोट लगने से अशोक बेहोश हो गया और आरोपित मौके से भाग निकले। घायल को अस्पताल भिजवाया गया है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

SBI: घर बैठे पैसा मिल जाएगा, ना बैंक जाना ना ATM, डोर स्टेप बैंकिंग, दिव्यांग, रिटायर्ड कर्मचारी और महिलाओं के लिए फायदेमंद

Posted: 17 Jan 2021 05:41 AM PST

भारत के सबसे ज्यादा ग्राहकों वाले बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए डोर स्टेप बैंकिंग फैसिलिटी शुरू कर दी है। इसके तहत बैंक की बहुत सारी सेवाएं आपको घर बैठे मिल जाएंगी। ना तो आपको बैंक की ब्रांच में जाना है और ना ही किसी एटीएम मशीन के पास।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि (Your bank is now at your doorstep. Register for doorstep banking today!) अब से आपका बैंक आपके द्वार पर है। आज ही डोरस्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्टर करें और कई सुविधाएं का फायदा घर बैठे लें।

SBI डोर स्टेप बैंकिंग क्या है, कैसे फायदा लें

बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट या कॉल सेंटर के जरिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर किया जा सकता है। इसके अलावा कामकाजी दिनों में टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल की जा सकती है। SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के बारे में अधिक डिटेल्स के लिए ग्राहक https://bank.sbi/dsb पर विजिट कर सकते हैं। ग्राहक अपनी होम ब्रांच में भी संपर्क कर सकता है।

किन ग्राहकों को नहीं मिलेगा डोर स्टेप बैंकिग का फायदा-

>> ज्वॉइंट खाते वाले ग्राहक को
>> अवयस्कों के खाते यानी माइनर अकाउंट्स
>> गैर-व्यक्तिगत प्रकृति वाले खाते

SBI डोर स्टेप बैंकिंग में कैश विड्रोल लिमिट कितनी है

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में मिनिमम लिमिट 1,000 रुपये और मैक्सिमम लिमिट 20,000 रुपये की है। कैश विड्रॉल के लिए रिक्वेस्ट से पहले बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर ट्रांजैक्शन कैंसिल हो जाएगा।

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस क्या है?

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के द्वारा ग्राहक चेक जमा करने, पैसे निकालने और जमा करने, जीवन प्रमाण पत्र लेने जैसी कई सुविधाओं का घर बैठ लाभ ले सकते हैं। इस सर्विस से 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग व दृष्टि बाधित लोगों को अपने घर पर ही बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी. डोरस्टेप सर्विस के तहत बैंक का कोई कर्मचारी आपके घर आएगा और आपके कागज ले जाकर बैंक में जमा कर देगा।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR से लापता महिला की अधजली लाश बालाघाट के जंगल में मिली - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 05:42 AM PST

जबलपुर
। मध्यप्रदेश के जबलपुर से लापता महिला की बडग़ांव परसवाड़ा जिला बालाघाट के जंगल में हत्या कर आग लगा दी गई। महिला की अधजली लाश मिलने की खबर पर पहुंची पुलिस ने हार में गुदना से लिखे नाम पर पहचान की है। पुलिस को मौके पर एक खून लगा पत्थर मिला है। जिसे देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले महिला की पत्थर पटककर हत्या की, इसके बाद आग लगा दी गई।  

पुलिस के अनुसार मांडवा बस्ती रामपुर जबलपुर निवासी महिला प्रेम विश्वकर्मा अपने किसी रिश्तेदार से कहकर निकली कि बैहर जिला बालाघाट अपनी बहन के घर जा रही है, इसके बाद महिला घर नहीं लौटी, जिससे परिजन चितिंत हो गए। उन्होने अपने स्तर पर महिला की तलाश की लेकिन कहीं जानकारी नहीं लगी। जिस पर रामपुर चौकी पहुंचकर महिला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

परिजन महिला की तलाश में जुटे रहे। इस बीच ग्राम बडग़ांव परसवाड़ा जिला बालाघाट के घने जंगल में एक महिला की अधजली हालत में लाश देख मवेशी चराने पहुंचे ग्रामीण घबरा गए। उन्होने अपने स्तर पर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला की लाश अधजली हालत में पड़ी है। वहीं पर खून लगा पत्थर पड़ा है, जिसपर पुलिस का कहना है कि किसी ने महिला की पत्थर पटककर हत्या की, इसके बाद आग लगा दी गई है। लाश मिलने की खबर मिलते ही गांव के और भी लोग पहुंच गए। जिसमें कुछ ने महिला की पहचान मांडवा बस्ती रामपुर जबलपुर निवासी प्रेम विश्वकर्मा के रुप में की, वहीं महिला के हाथ में गुदना से नाम भी लिखा रहा। 

पुलिस का कहना है कि मृतका की साड़ी के चार पिन, कपड़े, हाथ के कंगन, पैरों के बिछिया व खून लगा पत्थर पास में ही पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

OMG! ₹5000 किलो गुड़, ऐसा क्या खास है इसमें, यहां पढ़िए - NEWS N KNOWLEDGE

Posted: 17 Jan 2021 07:27 AM PST

भारत की किसी भी मेट्रो सिटी में कितने भी महंगे मॉल से गुड़ खरीदिये उसकी कीमत ₹120 प्रति किलो से ज्यादा नहीं होगी लेकिन एक किसान ऐसा है जिसका गुण ₹5000 किलो बिक रहा है। उत्पादन से ज्यादा डिमांड है। सवाल यह है कि जब भारत के गांव-गांव में गुड़ मौजूद है तो फिर इतना महंगा गुड़ कौन बनाता है, क्यों बनाता है और सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि खरीदता कौन है। आइए जानते हैं इस गुड़ में क्या खास बात है:-

77 प्रकार का गुड, कीमत ₹80 से लेकर ₹5000 तक

पत्रकार श्री अश्वनी त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का एक गांव है मुबारकपुर। यहीं के किसान संजय सैनी दस एकड़ में न केवल जैविक विधि से गन्ने की खेती कर रहे हैं, वरन रसायनमुक्त गन्ने को चीनी मिल में बेचने की जगह अपने कोल्हू पर 77 प्रकार का गुड़ भी बना रहे हैं। इनकी कीमत 80 रुपये से लेकर 5000 रुपये प्रति किलो तक है। 

च्यवनप्राश से ज्यादा गुणकारी है संजय सैनी का गुड, दुर्लभ जड़ी बूटियां मिलाई हैं

गुड़ की ऐसी आसमानी कीमत सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है। सबकी हैरानी दूर करते हुए संजय दावा करते हैं कि पांच हजार रुपये प्रति किलो वाला गुड़ च्यवनप्राश से भी ज्यादा खूबियों से समृद्ध है। च्यवनप्राश बनाने में जितने प्रकार की सामग्री (जड़ी-बूटी आदि) लगती हैं, इस गुड़ में उससे भी ज्यादा सामग्री मिलाई जाती है। संजय को अपना गुड़ बेचने कहीं जाना नहीं पड़ता, उनका पूरा गुड़ घर से ही बिक जाता है, इस गुड़ के खरीदार पूरे देश में हैं। 

₹5000 किलो वाली गुड में स्वर्ण भस्म और 80 जड़ी बूटियां

गुड़ को लेकर अब खासे चर्चित हो चले संजय सैनी देश भर में लगने वाली कृषि प्रदर्शनियों में जाते हैं और विभिन्न जड़ी-बूटियों से बने 77 प्रकार के गुड़ लोगों के सामने रखते हैं। संजय बताते हैं, उनका गुड़ सामान्य नहीं है। यह जैविक गन्ने से तैयार होता है, इसमें विभिन्न दुर्लभ जड़ी-बूटियां मिली हैं, यह कई प्रकार के रोगों में कारगर है। ऐसे में जड़ी-बूटियों की कीमत के अनुसार ही गुड़ की कीमत भी निर्धारित होती है। पांच हजार रुपये प्रति किलो वाले गुड़ में स्वर्ण भस्म के अतिरिक्त 80 प्रकार की जड़ी-बूटियां मिलाई जाती हैं। पांच हजार रुपये किलो वाले गुड़ की मांग अभी पांच सौ किलो प्रतिवर्ष है। 

आइडिया कहां से आया, स्टार्टअप कैसे किया

गन्ना मिलों पर बकाए को लेकर परेशान रहने वाले किसानों के लिए संजय सैनी ने एक रास्ता खोला है। संजय बताते हैं कि वर्ष 2000 में उन्होंने जैविक गन्ने की खेती की ओर रुख किया। फसल अच्छी हुई तो उसे मिल में बेचने की जगह स्वयं के कोल्हू पर ही जैविक गुड़ बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया। गुड़ बनाते समय गन्ने के रस को साफ करने के लिए भी किसी केमिकल का प्रयोग करने की जगह सरसों के तेल, दूध और अरंडी के तेल का प्रयोग शुरू किया।

ऑर्गेनिक गुड़ बनाने में कितने लोगों की जरूरत है

धीरे-धीरे उनके जैविक गुड़ के कद्रदान बढ़ते गए। सराहना मिली तो हौसला भी बढ़ा, परिणाम अब सामने है। आज उनके कोल्हू पर आसपास के 10 लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है। संजय सैनी ने जड़ी-बूटियों से संबंधित कई पुस्तकों का अध्ययन किया था। जैविक गुड़ बनाने में उनका यह ज्ञान काम आया। किस गुड़ में किस सामग्री और जड़ी-बूटी को कितनी मात्र में डालना है, यह अनुपात उन्हें पठन-पाठन और अपने अनुभव से मिला। 

हर बीमारी के लिए अलग तरह का गुड

केमिकल का प्रयोग किए बिना गुड़ को लंबे समय तक फफूंद से बचाना आसान नहीं था। संजय ने प्रयोग किया और दूब, एलोवेरा व तुलसी के रस से गुड़ पर कोटिंग कर उसे लंबे समय तक फफूंद से बचाने में कामयाबी पाई। संजय बताते हैं कि बिहार और बंगाल में हींग जैसा स्वाद देने वाले गुड़ की अधिक मांग रहती है, तो वहां के लिए वैसा ही गुड़ बनाते हैं। पित्त रोकने के लिए अजवायन, सौंफ और धनिया मिश्रित गुड़ खूब पसंद किया जा रहा है। वात के लिए मेथी व काले जीरे का गुड़ रामबाण है।

DAVV NEWS: LAW के ONLINE EXAM नहीं होंगे - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 05:44 AM PST

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित DAVV यूनिवर्सिटी में एलएलएम की परीक्षा को लेकर महीनेभर से छाए असमंजस के बदले छंट गए हैं। विधि संकाय के डीन, प्राचार्य और बोर्ड ऑफ स्टडी चेयरमैन ने परीक्षा पर फैसला ले लिया है। साथ ही बीसीआइ के नियमों को खंगालने के बाद विश्वविद्यालय ने भी तय किया है कि एलएलएम की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं करवाई जाएगी। 

विद्यार्थियों का आकलन असाइनमेंट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 25 जनवरी तक असाइनमेंट के मार्क्स कॉलेजों को जमा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि फरवरी तक इन विद्यार्थियों को रिजल्ट दिया जा सके। बीसीआइ ने लॉ कोर्स के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने की बजाए विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन परीक्षा का सुझाव दिया। पिछले महीने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बीएएलएलबी, बीकॉमएलएलबी, बीबीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम के सारे सेमेस्टर की परीक्षा रखने का फैसला लिया था। 

ऑनलाइन परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दीं। मगर एलएलएम के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा देने से माना कर दिया और कहा कि एलएलएम कोर्स बीसीआइ के अधीन नहीं आता है। उन्हें उच्च शिक्षा विभाग के अनुकूल संचालित किया जा सकता है, इसलिए बाकी यूजी-पीजी की परीक्षा गाइडलाइन हमारे कोर्स पर भी मान्य होगी। वैसे भी बीसीआइ ने तीन और पांच वर्षीय लॉ कोर्स की परीक्षा संबंधित नियम दिए है। उसमें दो वर्षीय एलएलएम पाठ्यक्रम नहीं आता है, इसलिए असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों का आकंलन होना चाहिए।

बाद में विश्वविद्यालय ने डीन, बोर्ड अॉफ स्टडी के चेयरमैन और कॉलेजों के प्राचार्यों को बैठक के लिए बुलाया। सप्ताहभर मंथन करने के बाद कमेटी ने पाया कि विद्यार्थियों का आकलन असाइनमेंट पद्धति या अोपन बुक परीक्षा से किया जाएगा। अब विश्वविद्यालय ने एलएलएम फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों के असाइनमेंट के मार्क्स बुलवाए हैं। दस कॉलेजों के करीब 200 विद्यार्थियों को राहत मिली है।

भले ही एलएलएम के विद्यार्थियों को अॉनलाइन परीक्षा नहीं देना पड़ेगी। मगर बाकी लॉ कोर्स के विद्यार्थियों का आंकलन परीक्षा की इस पद्धति से किया जाएगा। 20 जनवरी से एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीए एलएलबी के सारे सेमेस्टर की अॉनलाइन परीक्षा शुरू हो रही है, जिसमें 13 कॉलेजों के सात हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इनके लिए परीक्षा संबंधित गाइडलाइन विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक अॉनलाइन कॉपी अपलोड करना है। मगर एेसा नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थी कॉपियां सीधे मूल्यांकन केंद्र में परीक्षा खत्म होने के घंटेभर में जमा कर सकेंगे। इंदौर के अलावा खंडवा, बुरहानपुर, धार के विद्यार्थियों के लिए संग्रहण केंद्र बनाए है। जहां परीक्षा के बाद कॉपियां दे सकते हैं। धार और खंडवा में सरकारी कॉलेज और बुरहानपुर में सेवा सदन कॉलेज को जिम्मेदारी सौंपी है।

विश्वविद्यालय ने एलएलएम की परीक्षा को लेकर फैसला कर लिया है। असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों का आंकलन होगा। 25 तक कॉलेजों को असाइनमेंट के अंक विश्वविद्यालय को देना है और यदि जिन विद्यार्थियों ने असाइनमेंट अभी तक जमा नहीं करवाए है, वे कॉलेजों में तुरंत असाइनमेंट दे। विश्वविद्यालय ने जल्द ही रिजल्ट देने की व्यवस्था कर ली है।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL: फास्ट फूड डिलीवरी ब्वॉय ने वीडियो बनाते हुए सुसाइड किया, डेढ़ घंटे हुई रिकॉर्डिंग - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 04:28 AM PST

भोपाल।
 मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल अशोका गार्डन इलाके में शनिवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किन कारणों से यह कदम उठाया इसका तो खुलासा नहीं हो पाया है। यह कदम उठाने से पहले युवक ने अपना खुद का वीडियो बनाया और फांसी लगा ली। जब देर रात युवक का दोस्त घर पहुंचा तब इसका घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान खुदकुशी करने के कारण सामने नहीं आया है। पुलिस के अनुसार बैतूल के सोहापुर का रहने वाला 27 साल का भगत सिंह अपने दोस्त के साथ किराए से रहता था। वह फास्ट फूड दुकान में डिलीवरी ब्वॉय था। शनिवार रात को घर पर अकेला था, दौरान भगत सिंह ने अपना खुद का वीडियो बनाया और फांसी लगाने की तैयारी करने लगा मोबाइल में वह फंदा बनाते हुए और फांसी पर लटकता हुआ नजर आ रहा है लेकिन उसने वीडियो बनाते समय कोई ऐसी बात नहीं कही है जिससे उसके या कदम उठाने का कारण सामने आ सके।

जांच में सामने आया है कि घटना रात 10:00 के आसपास की है। शनिवार रात 11:30 बजे जब मृतक का दोस्त उसके घर पहुंचा। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। मृतक का मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग मोड में मिला है। डेढ़ घंटे की वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस मामले में उसके दोस्त और करीबियों से पूछताछ कर रही है। बाद में इस पूरे मामले का खुलासा होगा। हालांकि दोस्त से पूछताछ में मृतक के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। अभी पता चला है कि युवक ने कुछ दिन पहले भी जान देने की कोशिश की थी।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

SUV की टक्कर से 20 फुट ऊपर तक उछला, दो भाइयों की मौत - BHOPAL HIT N RUN

Posted: 17 Jan 2021 05:43 AM PST

भोपाल
। राजधानी के रातीबड़ इलाके में हिट एंड रन जैसा मामला सामने आया है। सड़क पर हाई स्पीड से दौड़ रही एक लग्जरी एसयूवी कार ने सामने जा रही बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हुई। दोनों रिश्ते में भाई हैं। टक्कर इतनी जोर से मारी गई कि बाइक सवार युवक 20 फुट ऊपर हवा में उछल गया। एसयूवी सवार हादसे के बाद मजदूरों की मदद के लिए घटनास्थल पर नहीं रुका बल्कि पीछे से आ रही है उसकी दूसरी कार में बैठकर फरार हो गया।

कार ने मां-बेटे को किया घायल 

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि SUV सामान्य से काफी तेज स्पीड में आई और उसने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस बाइक में दूसरी गाड़ी को टक्कर मारी। दूसरी गाड़ी में एक महिला और उसका बेटा सवार थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

20 फुट तक उछाल फेंका एसयूवी ने 

एसयूवी की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई 20 फीट ऊपर तक उछले और सड़क पर आ गिरे। वहीं तीसरे भाई बृजमोहन बाइक समेत करीब 50 फीट दूर तक घिसट गए।

सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना

घटना स्थल के पास ही स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में घटना का लाइव वीडियो कैद हो गया है। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है आरोपी पीछे से आ रही दूसरी कार में बैठकर फरार हो गया।

मजदूरी करते थे भाई

हादसे में मृतक दोनों सगे भाई थे, वहीं एक और घायल भाई उनका चचेरा भाई था। भोपाल में सभी मजदूरी का काम करते थे। घटना होने से पहले भी वह मजदूरी करने के लिए ही जा रहे थे। उसी दौरान यह भयानक एक्सीडेंट हुआ और दो सगे भाइयों ने अपनी जान गवा दी।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

NEET आरक्षण विवाद: हाईकोर्ट ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया - RESERVATION DISPUTE

Posted: 17 Jan 2021 04:06 AM PST

इंदौर
। भारत के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा (National Eligibility Cum Entrance Test - NEET) में अनारक्षित श्रेणी के कटऑफ से ज्यादा अंक लाने के बाद भी कैंडिडेट को एडमिशन नहीं दिया गया क्योंकि कैंडिडेट ने पिछड़ा वर्ग कोटे में अप्लाई किया था और एडमिशन के समय वह अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया। कैंडिडेट ने मांग की है कि उसे अनारक्षित श्रेणी में मानते हुए एडमिशन दिया जाए। चिकित्सा शिक्षा विभाग इसके लिए तैयार नहीं है। विवाद हाईकोर्ट में पहुंच गया है। हाई कोर्ट ने नोटिस जारी करके कारण पूछा है।

मामला परीक्षार्थी ऋतिक नागर का है। वे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली नीट में शामिल हुए थे। उन्होंने अन्य पिछडा वर्ग (OBC) श्रेणी से आवेदन किया था। परीक्षा में ऋतिक को 534 अंक हासिल हुए। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 499 था। यानी इतने अंक प्राप्त करने वाले अनारक्षित वर्ग के परीक्षार्थी को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दे दिया, लेकिन ऋतिक को प्रवेश नहीं मिला। 

रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट कैटेगरी नहीं बदल सकता: चिकित्सा शिक्षा विभाग

चिकित्सा शिक्षा विभाग का कहना था कि ऋतिक आरक्षित वर्ग OBC का सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर ऋतिक ने चिकित्सा शिक्षा विभाग से गुहार लगाई कि उनके अंक अनारक्षित वर्ग के परीक्षार्थी से ज्यादा हैं इसलिए उन्हें अनारक्षित वर्ग की सीट पर प्रवेश दे दिया जाए, लेकिन विभाग ने उनकी बात नहीं सुनी।

हाईकोर्ट ने पूछा कि कैंडिडेट में टॉप किया तो फिर एडमिशन क्यों नहीं दिया

इस पर ऋतिक ने जबलपुर के एडवोकेट आदित्य संघी के माध्यम से मप्र हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की। जस्टिस सुजॉय पॉल, शैलेंद्र शुक्ला की युगलपीठ ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर पूछा है कि जब परीक्षार्थी अनारक्षित वर्ग के परीक्षार्थी से ज्यादा अंक लाया है तो उसे प्रवेश क्यों नहीं दिया गया। एडवोकेट संघी ने बताया कि कोर्ट ने यह भी कहा है कि यह सीट याचिका के अंतिम निराकरण के अधीन रहेगी।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JEE Main Exam: एप्लीकेशन की लास्ट डेट बदली

Posted: 17 Jan 2021 03:46 AM PST

इंदौर
। IIT शहीद देश के टॉप टेक्निकल इंस्टिट्यूट एवं यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Main Exam 2021 की एप्लीकेशन के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बताया गया कि स्टूडेंट्स 23 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले लास्ट डेट 16 जनवरी 2021 निर्धारित की गई थी।

इंदौर में इस साल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने की संभावना

विद्यार्थियों के बीच जेईई मेन को लेकर एक फर्जी वेबसाइट भी वायरल हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि सही वेबसाइट को देखने के बाद ही विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया करें। हर साल इंदौर से भी बढ़ी संख्या में विद्यार्थी जेईई मेन परीक्षा में शामिल होते रहे हैं। 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देते रहे हैं। इस बार परीक्षा में आवेदन की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। परीक्षा के विशेषज्ञ विजित जैन का कहना है कि इस बार जेईई मेन 13 भाषाओं में होगी। इस वर्ष विद्यार्थियों से टेस्ट में 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 75 प्रश्नों का ही जवाब विद्यार्थियों को देना होंगे। 15 वैकल्पिक प्रश्नों की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

12th के स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा के साथ JEE Main Exam की तैयारी करें: विशेषज्ञों की सलाह

इस वर्ष जेईई मेन की परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होगी। परीक्षा चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। फरवरी सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी। इसके बाद दूसरे सत्र की परीक्षा 15 से 18 मार्च तक होगी। तीसरे सत्र की परीक्षा 27 से 30 अप्रैल और चौथे सत्र की परीक्षा 24 से 28 मई तक आयोजित की जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि विद्यार्थियों के पास समय कम बचा है। ऐसे में हर दिन विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए समय निकालना जरूरी है। कई विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के बाद तैयारी करने की बात कह रहे हैं लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा बिलकुल न करें। बोर्ड की परीक्षा के साथ ही जेईई मेन पर भी अभी से ध्यान देने की जरूरत है।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सस्पेंड शिक्षक से बहाली के लिए रिश्वत लेने वाला हेडमास्टर सस्पेंड - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 03:38 AM PST

कटनी
। सस्पेंड किए गए एक शिक्षक से बहाली के बदले ₹10000 की वसूली करने वाला हेड मास्टर सस्पेंड कर दिया गया। दरअसल, एक ऑडियो वायरल हो गया जिसमें रिश्वत देने वाले शिक्षक और हेड मास्टर के बीच बातचीत सुनाई दे रही है। शिक्षक नाराज है, उसका कहना है कि वह 10000 रुपए अदा कर चुका है उसके बाद भी उसे बहाल नहीं किया गया। हेड मास्टर उसे आश्वासन दे रहा है कि 30 तारीख तक तुम्हारा काम हो जाएगा। काम नहीं हुआ, ऑडियो वायरल हो गया और हेड मास्टर साहब सस्पेंड।

संभागीय कार्यालय में तरह-तरह की चर्चाएं: 

हेडमास्टर और शिक्षक का आडियो वायरल होने के बाद जबलपुर के संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय में तरह-तरह की चर्चाएं है। कहा जा रहा है कि हेडमास्टर पर किसी बड़े अधिकारी का हाथ और उसी के दम पर रिश्वत कांड को अंजाम दिया गया है।

हेडमास्टर-शिक्षक के आडियो के अंश: 

वायरल हुए आडियो में शिक्षक-हेडमास्टर के बीच जो बातचीत हुई उसमें शिक्षक चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा है कि वह डीईओ कार्यालय में किसी पदम अधिकारी के कमरे के पास खड़ा है..... इस पर हेडमास्टर उत्तेजित हो जाते है वह शिक्षक का समझा रहे हैं कि वह डीईओ कार्यालय क्यों गए.... उसका काम अब नहीं हो सकता है....। हेडमास्टर कह रहे हैं कि वह कार्यालय में क्यों खड़े हो....हीरो बन रहे हो.... शिक्षक कहना था कि वह हीरो नहीं बन रहा है.... वह बहुत परेशान है.... उसका निलंबन समाप्त कराया जाए।
शिक्षक की धौंस पर हेडमास्टर कह रहे हैं कि 30 तारीख को उसका निलंबन समाप्त हो जाएगा.... शिक्षक कह रहा है कि उसने इस काम के लिए 10000 रूपए दिए है.... अगर उसका काम नहीं हो पा रहा है तो पैसे वापस लौटा ​दे। एक बार दोबारा से हेडमास्टर कह रहा है कि 30 तारीख काम हो जाएगा अगर नहीं हुआ तो पैसा वापस कर देंगे।

इनका कहना है
इंटरनेट मीडिया पर जारी हुए आडियो के बाद हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है। कटनी जिला शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
राजेश तिवारी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL: बर्थडे पार्टी में छात्रा से रेप, वीडियो और फोटो वायरल की धमकी देकर 6 माह किया शोषण - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 03:34 AM PST

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बर्थडे पार्टी मनाने के बहाने बीकॉम की छात्रा को घर बुलाकर युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी की हरकतों से तंग आकर युवती ने यह बात चचेरे भाई से बताई। इसके बाद अशोका गार्डन थाने में शिकायत की। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 19 वर्षीय युवती रायसेन की रहने वाली है। वह बीकॉम की पढ़ाई करने भोपाल आई थी। वह अशोका गार्डन इलाके में कपड़े की दुकान में काम करने लगी थी। उसके साथ विदिशा निवासी राम श्याम गुर्जर भी काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। अकेली रह रही युवती को राम श्याम कई बार घर से दुकान लाता और छोड़ता था। उसने पिछले साल 13 अगस्त को युवती को बताया कि आज उसका जन्मदिन है, सभी दोस्त मिलकर पार्टी कर रहे हैं।  

युवती ने इनकार किया तो उसने कहा कि वह उसे लेने आ रहा है। वह उसे एक दोस्त के कमरे पर ले गया, जहां कोई नहीं था। उसने युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी उसे बदनाम करने के मैसेज करने लगा। उसने युवती को बताया कि उसके पास वीडियो और फोटो हैं। इसके बाद आरोपी ने अक्टूबर भी दुष्कर्म किया।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

करिश्मा कपूर को अपना घर बेचना पड़ा, 10 करोड़ में हुआ सौदा - BOLLYWOOD NEWS n GOSSIP

Posted: 17 Jan 2021 03:28 AM PST

90 के दशक में धमाकेदार एंट्री करने वाली बॉलीवुड एक्टर करिश्मा कपूर इन दिनों काफी अच्छी स्थिति में नहीं है। पिछले कुछ सालों में उनकी पर्सनल लाइफ काफी डिस्टर्ब रही। पति से अलग होने के बाद उन्हें अपना घर बेचना पड़ा। बताया जा रहा है कि ₹100000000 में उनके घर का सौदा हो गया है। 

करिश्मा कपूर ने मुंबई के खार इलाके में पिछले साल की एक आलीशान फ्लैट खरीदा था। यही फ्लैट उन्हें बेचना पड़ा। अच्छी कीमत के लिए करिश्मा कपूर ने अपने फ्लाइट की बिक्री हेतु ऑनलाइन लिस्टिंग की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इस घर की बिक्री 24 दिंसबर को हुई है। उनका यह फ्लैट 10वीं मंजिल पर 1610 वर्ग फुट में फैला हुआ है। 

याद दिला दें कि करिश्मा कपूर ने साल 1991 में बॉलीवुड फिल्म प्रेम कैदी से डेब्यू किया था। इंडस्ट्री में उन्होंने धमाकेदार एंट्री की थी। बहुत कम समय में करिश्मा कपूर ने अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एक बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली और उनकी लाइफ में सब कुछ चेंज हो गया। करिश्मा कपूर की दो बच्चे भी हैं। पिछले कुछ सालों में खबरें आती रहीं कि उनकी पर्सनल लाइफ काफी डिस्टर्ब है। बाद में दोनों अलग हो गए।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

विधायक नारायण त्रिपाठी: भाजपा के लिए विंध्य का मिशन छोड़ने को तैयार नहीं - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 02:51 AM PST

भोपाल
। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधायक नारायण त्रिपाठी प्रथक विंध्य प्रदेश के लिए आंदोलन का मन बना चुके हैं। विंध्य के मिशन के लिए वह भाजपा छोड़ने को तैयार है परंतु भाजपा के लिए अपना मिशन छोड़ने को तैयार नहीं है। 

विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। उचेहरा क्षेत्र में आयोजित एक सभा में उन्होंने कहा कि विंध्य प्रदेश का आदमी जहां भी होगा वह अपने आप में सक्षम है कि अपना संगठन बनाएगा और राजनीति करेगा। इस प्रकार उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि विंध्य प्रदेश के लिए एक नया संगठन बनाया जाएगा और इसी नए संगठन के बैनर तले नारायण त्रिपाठी अपनी राजनीति करेंगे। 

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की नसीहत नहीं मानी 

पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने विधायक नारायण त्रिपाठी को भोपाल बुलाया था। विधायक त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी से अनुमति लिए बिना पृथक विंध्य प्रदेश के आंदोलन की शुरुआत कर चुके हैं। भाजपा में इस तरह की गतिविधियों को अनुशासनहीनता माना जाता है। विष्णु दत्त शर्मा ने नसीहत दी थी के अपना पूरा कार्यक्रम पार्टी के सामने प्रस्तुत करें और अनुमति मिलने के बाद ही उसे आगे बढ़ाएं, लेकिन नारायण त्रिपाठी ने उनकी नसीहत नहीं मानी। सभाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। 

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR अर्धनग्न अधजली महिला, डॉक्टर की पत्नी लैंड और रिकॉर्ड की कर्मचारी निकली - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 05:41 AM PST

ग्वालियर
। जीवाजी यूनिवर्सिटी पुलिस थाना क्षेत्र में न्यू कलेक्टरेट रोड पर स्थित मेट्रो टावर के नजदीक झाड़ियों में मिली महिला की लाश की पहचान हो गई है। लाश अर्धनग्न और आधी जली हुई स्थिति में थी। गर्दन से कमर तक का हिस्सा जलाया गया था। महिला की पहचान लैंड रिकॉर्ड में कार्यरत महिला कर्मचारी सूर्या बैस के रूप में हुई है। सूर्या के पति संजय बैस पशु चिकित्सा विभाग में डॉक्टर हैं। इस मामले में उनका एक रिश्तेदार भी संदेह के घेरे में है जो शिवपुरी में डॉक्टर है।

महिला का शव गर्दन से लेकर कमर तक पूरी तरह जला हुआ था

न्यू कलेक्ट्रेट रोड स्थित मेट्रो टावर के सामने सड़क किनारे ढोल वालों ने अपना छप्पर डाल रखा है। उसके ठीक पीछे घनी झाड़ियां हैं। शनिवार सुबह एक व्यक्ति टायलेट के लिए वहां गया। झाड़ियों में किसी महिला का अधजला शव देखकर वह लौट आया और अन्य लोगों को बताया। इसके बाद यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को सूचना दी। झाड़ियों में पड़ा महिला का शव गर्दन से लेकर कमर तक पूरी तरह जला हुआ था। लपटों से चेहरा भी झुलस गया था। कपड़े भी पूरी तरह जले हुए थे। शव से कुछ दूरी पर प्लास्टिक की कट्टी मिली है। इसमें ज्वलनशील पदार्थ मिला है, इसलिए आशंका है कि महिला के शव को कार में रखकर यहां लाया गया है और ज्वलनशील पदार्थ डालकर शव को जलाने का प्रयास किया गया। कमर के ऊपर तक शरीर पूरी तरह से जल गया है। मुंह भी झुलसा हुआ है।

डॉ संजय बैस ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया था

शुक्रवार की रात दर्पण कॉलोनी में रहने वाली डॉ संजय बैस ने अपनी पत्नी सूर्या बैस के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। एक महिला का अधजला शव मिलने पर पुलिस संजय व उसके बहनोई को लेकर शव की पहचान कराने के लिए मौके पर पहुंची थी, लेकिन संजय ने शव पहचानने से इंकार कर दिया था, जबकि गुमशुदगी में उल्लेख था कि लापता महिला पीले रंग की कुर्ती पहने हुई है। मृतका के शरीर पर पीले रंग का कपड़ा था। 

पुलिस को शक हुआ, बहन से पहचान कराई

मृतका की बहन ने जब अंगूठी देखी ताे तुरंत पहचान लिया कि यह ताे उसकी बड़ी बहन है। पुलिस उसी समय समझ गई थी कि संजय जानबूझकर शव को पहचानने से इंकार कर रहा है और इधर-उधर भाग रहा है। पुलिस ने संजय को फटकार भी लगाई थी। दोपहर में मृतका के मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद शव की पहचान हुई। पुलिस ने तत्काल मृतका के पति को हत्या के संदेह में हिरासत में ले लिया है।

सीसीटीवी कैमरे में आग की लपटें व कार नजर आई

पुलिस ने शव की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस को झाड़ियों के सामने एक सीसीटीवी कैमरा नजर आया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रात 11 बजे के लगभग झाड़ियों से आग की लपटें उठती नजर आईं। इससे पहले एक स्लेटी रंग की कार भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यह कार संदेही पति संजय की बताई है।

सूर्या झांसी की और संजय सागर का रहने वाला है, अनुकंपा नियुक्ति मिली थी

मृत महिला कर्मचारी का मायका झांसी में है। सूर्या के पिता का देहांत होने के बाद मृतका के घर में सबसे बड़ी होने के कारण अनुकंपा नियुक्ति उसी को मिली थी। मृतका के छोटे-छोटे भाई-बहन हैं। मृतका का पति पशु चिकित्सा विभाग में चिकित्सक है। भाई-बहनों की जिम्मेदारी मृतका उठाती थी। संजय सागर का रहने वाला है। संदेही के साथ उसका बहनोई भी है, जो कि शिवपुरी में डाक्टर है। संजय की बहन ने लव मैरिज की है।

इन कारणों से है पति पर संदेह

- रात 12 बजे से एसपी अमित सांघी को 10 मिनट में 12 काल लगाकर बताया कि थाटीपुर थाना पुलिस उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कर रही है। एसपी ने टीआइ को फटकार लगाई। टीआइ ने हेडमोहर्रिर की क्लास ली। एचसीएम ने बताया कि यहां कोई गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए नहीं आया है। रात सवा 12 बजे गुमशुदगी दर्ज हुई। इसके बाद रात भर से पुलिस गुमशुदा महिला की तलाश कर रही थी।
- मृतका के मोबाइल की लोकेशन गोविंदपुरी चौराहे पर मिलना बताया जा रहा है। पुलिस अब संदेही की मोबाइल लोकेशन भी निकाल रही है।
- रात 11 बजे झाड़ियों में से आग की लपटें उठते हुए फुटेज मिले हैं।
-फुटेज में स्लेटी रंग की एक कार नजर आई, जो कि संदेही की बताई जा रही है।
- पति ने जला हुआ शव पहचानने से इंकार क्यों किया।

गला दबाकर हत्या करने का संदेहः 

पुलिस को आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई है। इससे पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया है। संदेही का मुंह खुलवाने के लिए एएसपी आफिस में पूछताछ की जा रही है। महिला की गुमशुदगी थाटीपुर थाने में दर्ज है और मर्ग यूनिवर्सिटी थाने में ।

अधजले महिला के शव की पहचान के बाद पति को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सुबह तक महिला के अंधे कत्ल का खुलासा हो जाएगा। 
अमित सांघी,एसपी


17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP BOARD: जुलानिया सर ने 10th-12th स्टूडेंट्स की पढ़ाई में परेशानियां बढ़ा दीं - EDUCATION NEWS

Posted: 17 Jan 2021 04:07 AM PST

भोपाल
। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राधेश्याम जुलानिया जहां भी पदस्थ होते हैं कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं कि संबंधित एक-एक व्यक्ति तक उनका नाम पहुंचाए। इन दिनों एमपी बोर्ड के चेयरमैन है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल की हेल्पलाइन को अचानक बंद करवा दिया। अब पूरे प्रदेश का एक एक बच्चा जान जाएगा कि उनकी हेल्प लाइन बंद करवाने वाले अफसर का नाम है राधेश्याम जुलानिया। 

MP BOARD: स्कूल बंद है हेल्पलाइन ही सहारा थी

हेल्पलाइन सेंटर में फोन करने वाले छात्रों को विषय संबंधी किसी समस्या के समाधान के लिए काउंसलर संबंधित विषय के शिक्षक का नंबर देती थीं। इस पर शिक्षकों से बात कर स्टूडेंट्स अपने जिज्ञासाओं का समाधान पूछते थे। बताने की जरूरत नहीं की हेल्पलाइन की मदद से पढ़ाई करने वाले बच्चे की अपनी कक्षा, जिले और प्रदेश में टॉप आते रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि इस बार कोरोना की वजह से पहले ही कक्षाएं नियमित नहीं हो पाई है। कोर्स अधूरा है तनाव अधिक है इस बीच हेल्प के लिए मदद भी बंद कर दी गई है। ऐसे में शिक्षकों के अतिरिक्त सहयोग की आवश्यकता है, तब हेल्पलाइन बंद की गई है। 

चेयरमैन राधेश्याम जुलानिया की दलील: परीक्षा के दौरान हेल्प करेंगे 

माध्यामिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन में तीन शिफ्ट में 18 काउंसलर और 100 से अधिक विषय विशेषज्ञ शामिल होते थे। सुबह 8 से रात 8 बजे तक हेल्पलाइन सेवा जारी रहती थी। हर शिफ्ट में 6-6 काउंसलर बच्चों की समस्याएं सुनते थे। इसके कारण बच्चे परीक्षा से पहले की पढ़ाई के फाइनल राउंड में अच्छी तैयारी कर पाते थे। राधेश्याम जुलानिया, चेयरमैन माध्यमिक शिक्षा मंडल का कहना है कि हेल्पलाइन को बंद कर दिया गया है परंतु यह हेल्पलाइन परीक्षा के पहले शुरू हो जाएगी। हेल्पलाइन का मकसद ही यही है कि छात्र को परीक्षा के दौरान आने वाली कठनाईयों को दूर किया जाए।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल शहर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू, तनाव के बाद इलाके सील, पुलिस तैनात - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 02:18 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अविनाश लवानिया ने शहर के कुछ इलाकों में तनाव की स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लागू कर दिया है। थाना हनुमानगंज, टीलाजमालपुरा एवं गौतम नगर क्षेत्र में सभी सामान्य गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। विशेष परिस्थितियों में नागरिकों को आवागमन की छूट दी गई है।

पुलिस उप महानिरीक्षक,भोपाल(शहर रेंज) भोपाल के द्वारा पत्र कमांक/उमनि/भोरेश/ सीआर/क्यू-26/भोपाल,दिनॉक 16.01.2021 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि पुराने भोपाल क्षेत्र में एक समुदाय विशेष द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोगों एवं अन्य समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किया जाना संभावित है। इससे शहर की शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था को खतरा होने के साथ-साथ मानव जीवन एवं लोक सम्पत्ति को क्षति/संकट का भय बना हुआ है। भोपाल म0प्र0 की राजधानी होने के साथ ही सांप्रदायिक रुप से अत्यन्त संवेदनशील है, अतः मेरे अभिमत में लोकजीवन एवं लोकसंपत्ति की सुरक्षा को उत्पन्न हुये खतरे का निवारण किया जाना आवश्यक हो गया है। 

अतः शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मै अविनाश लवानिया, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट,जिला भोपाल दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए पुराने भोपाल शहर के थाना हनुमानगंज, टीलाजमालपुरा एवं गौतम नगर क्षेत्र में पूर्णतः बंद (कफ्यू) करते हुए निम्नानुसार प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करता हूँ। 

  • कोई भी व्यक्ति अत्यावश्यक कार्यो (मेडिकल इत्यादि) को छोड़कर घर से बाहर नही निकलेगें। 
  • सभी व्यवसायिक संस्थान/ दुकाने / उघोग इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे। 
  • केवल हॉस्पिटल व मेडीकल दुकाने खुली रहेंगी। 
  • यह आदेश शासकीय सेवक, पुलिस कर्मी, सशस्त्र बल पर लागू नही होगा। 
  • यह आदेश शैक्षणिक या प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों पर लागू नही होगा। 
  • प्रवेश पत्र/आई0डी0कार्ड दिखाने पर निर्बाध रुप से आवागमन कर सकेंगे। 
  • यह आदेश इन परीक्षाओं की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों पर भी लागू नही होगा। 
  • आई0डी0कार्ड दिखाने पर निर्बाध रुप से आवागमन कर सकेंगे। 
  • अत्यावश्यक कार्यो के लिए ही यातायात की अनुमति रहेगी।

यह आदेश आम जनता को संबोधित है चूंकि वर्तमान में मेरे समक्ष ऐसी परिस्थतियां नही है और न ही संभव है कि इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति को दी जा सके। अतः यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जाता है। आदेश से व्यथित व्यक्ति दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(5) के अन्तर्गत अधोहस्ताक्षकर्ता के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा। अत्यंत विशेष परिस्थतियों में अधोहस्ताक्षकर्ता संतुष्ट होने पर आवेदक को किसी भी लागू शर्तो से छूट दे सकेंगा। इस आदेश का उल्लधंन करने वाले व्यक्ति के विरुद्व भारतीय दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगीं।

यह भी आदेशित किया जाता है कि इस आदेश की सूचना ध्वनि विस्तारक यंत्र से पुराने भोपाल शहर के थाना हनुमानगंज, टीलाजमालपुरा एवं गौतम नगर क्षेत्र में दी जावे एवं आदेश की एक प्रति कार्यालयीन नोटिस बोर्ड पर, पुलिस थाना एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जावें।
यह आदेश दिनांक 17/01/2021 की प्रातः 09.00 बजे से आगामी आदेश तक लागू रहेगा।
(अविनाश लवानिया) जिला मजिस्ट्रेट भोपाल

  • जिस जमीन को लेकर कर्फ्यू लगाना पड़ा, वह राजदेव कॉलोनी में स्थित है। उसे पूरी सील किया गया है। इससे लगे इलाके सिंधी कॉलोनी, कबाड़खाना में आवाजाही बंद है।
  • जुमेराती, इतवारा, बुधवारा पर भी सख्त पाबंदियां हैं। पुरानी सब्जी मंडी भी नहीं लगी है।
  • नादरा बस स्टैंड पूरी तरह बंद है। यहां से मिलने वाली बसें और ऑटो नहीं चल रहे हैं। यहां से विदिशा, सागर, अशोकनगर, रायसेन के लिए गाड़ियां नहीं मिल सकेंगी।
  • हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हमीदिया रोड पर जाने पर रोक है।
  • बैरसिया रोड के साथ छोला से हनुमानगंज जाने वाली रोड बंद करा दी गई है।
  • शांहजानाबाद थाने से नीचे की तरफ नहीं जा सकेंगे लोग। यहां तिराहा पूरी तरह सील है।
  • हलालपुरा की तरफ जाने पर भी रोक है।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

क्या कोई भी पुलिस वाला किसी भी व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट करवा सकता है - पढ़िए CrPC SECTION 53

Posted: 16 Jan 2021 08:35 PM PST

पुलिस प्रक्रिया के दौरान अक्सर देखा जाता है की पुलिस हिरासत में लिए गए किसी भी व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट करवा देती है। सवाल यह है कि क्या पुलिस की किसी भी स्तर के कर्मचारी को किसी भी प्रकार के आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराने का अधिकार प्राप्त है। सवाल यह भी है कि एक डॉक्टर पुलिस की प्रार्थना पर किसी अन्य व्यक्ति की मर्जी के खिलाफ किस प्रकार का मेडिकल टेस्ट कर सकता है।

दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की परिभाषा 53 की परिभाषा:-

इस धारा के अनुसार इंस्पेक्टर अथवा सब इंस्पेक्टर रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर डॉक्टर से मेडिकल टेस्ट के लिए प्रार्थना कर सकता है। पुलिस अधिकारी के पास इस बात का उचित आधार होना चाहिए कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट कराना प्रकरण के लिए अनिवार्य है। (सब इंस्पेक्टर से निम्न पद पर पदस्थ पुलिस कर्मचारी किसी भी व्यक्ति का मेडिकल कराने के लिए अधिकृत नहीं है।)
नोट:-रजिस्ट्रीकृत चिकित्सा व्यवसायी से अभिप्रेत है जिसके पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की धारा 2 के खण्ड(ज)  में परिभाषित कोई चिकित्सीय योग्यता हैं और जिसका नाम राज्य चिकित्सा रजिस्टर में दर्ज किया गया है। इसी चिकित्सालय (हॉस्पिटल) की मेडिकल रिपोर्ट मान्य होगी।
मेडिकल टेस्ट में डॉक्टर शरीर के बाहरी भाग के साथ अंदर के भाग की भी जाँच कर सकते हैं। 

अनिल आनंतराव लोखंडे के मामले में न्यायालय द्वारा अभिनिर्धारित किया गया कि आरोपी के शरीर की जाँच उसके शरीर के केवल बाहरी भाग तक सीमित नहीं है, बहुत बार यह आवश्यक हो जाता हैं कि साक्ष्य एकत्रित करने के लिए उसके शरीर के आंतरिक भाग की जाँच की जाय। ऐसी स्थिति में आरोपी के रक्त की जाँच आवश्यक है। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

नकली प्लाज्मा कांड में 39 लाख रुपए रिश्वत, डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज - GWALIOR NEWS

Posted: 16 Jan 2021 08:15 PM PST

ग्वालियर
। देश भर की सुर्खियों में रहे नकली प्लाज्मा कांड में रिश्वत कांड भी हो गया। राधास्वामी लैब ने कार्रवाई से बचने के लिए ₹39 लाख की रिश्वत दी है। मामला पुलिस के FIR रजिस्टर में दर्ज हो गया है। मामले का खुलासा इसलिए हुआ क्योंकि राधास्वामी लैब वाले ने कुछ शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि डॉ. विवेक चक्रवर्ती और उनका साथी 39 लाख रुपए रिश्वत ले गए, खुद को केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर बता रही थी लेकिन दोनों फर्जी हैं।

राधा स्वामी पैथोलॉजी पर मिला था अवैध प्लाज्मा

बता दें कि जयारोग्य अस्पताल की फर्जी रसीद पर प्लाज्मा बेचकर कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन को ठगने वाले गिरोह को बेनकाब किया गया था। पुलिस जहां इस गिरोह से जुड़े दलालों का नेटवर्क खंगाल रही है। वहीं इसके सरगना को पुलिस ने पकड़ लिया है। गौरतलब है कि राधा स्वामी पैथोलॉजी से अवैध प्लाज्मा रखा हुआ मिला था जबकि उसके पास प्लाज्मा रखने या निकालने की परमिशन नहीं थी।

डॉ. विवेक चक्रवर्ती और गजेन्द्र कोरी फर्जी जांच अधिकारी बनकर आ गए

पुलिस को आशंका है कि राधा स्वामी लैब से ही इस कांड के सरगना अजय त्यागी को प्लाज्मा उपलब्ध हुआ है। प्लाज्मा के लिए बैग उपलब्ध करवाने का काम श्री राधा स्वामी पैथोलॉजी लैब से होता था। इनके पास डॉ. विवेक चक्रवर्ती और गजेन्द्र कोरी आए। यहां उन्हें कप्तान कुशवाह निवासी तेली की बजरिया मिले। आरोपियों ने इनको सेन्ट्रल गर्वमेंट से जारी एक लेटर दिखाया और कहा कि आप पर एक्शन लिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं चाहते हो तो सौदेबाजी कर लो। कुल मामला 39 लाख रुपए में तय हुआ। अलग-अलग किश्तों में आरोपियों ने मोटी रकम ली। 

जब पूरे मामले का पता चला कि लेटर फर्जी है और उसके साथ ठगी हो गई है तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गया। यहां से क्राइम ब्रांच को मामला सौंपा गया। टीम ने पूरे मामले की जांच की तो निष्कर्ष निकला कि फरियादी के साथ लाखों रुपए की ठगी हुई है। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। क्राइम ब्रांच टीआई दामोदर गुप्ता ने बताया कि अभी हम जांच कर रहे हैं। ठगी के मामले में अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकते हैं।

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

यूनिवर्सिटी क्षेत्र: झाड़ियों में अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिला - GWALIOR NEWS

Posted: 16 Jan 2021 07:59 PM PST

ग्वालियर
। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में झाडिय़ों में अर्धनग्न हालात में एक महिला का शव पुलिस को मिला है। महिला की हत्या की गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है। 

आरोपियों ने न केवल महिला की हत्या की, बल्कि पहचान को मिटाने के मकसद से कपड़े व घासफूस चेहरे पर डाल आग लगा दी है। शनिवार सुबह अलकापुरी में एक मैट्रो टॉवर के पीछे झाडिय़ों में एक महिला का शव को देख आसपास के लोग दंग रह गए। कंट्रोल रूम के जरिये सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी मौके का मुआयना किया।

पुलिस ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला का अर्धनग्न हालात में शव पड़ा हुआ है। वो मौके पर पहुंचा। महिला के शव में चेहरे व छाती के पास आग लगी हुई थी। देखने से प्रतीत होता है कि अज्ञात व्यक्तियों नेमहिला की हत्या कर शव की पहचान को मिटाने के लिए यहां डालकर आगलगाई है। वहीं महिला का शव मिलने की खबर के बाद मौके पर देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी इस वारदात को लेकर असमंजस में है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

17 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

उत्तर प्रदेश में जिला जज नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित - recruitment of District Judge in Uttar Pradesh

Posted: 16 Jan 2021 07:24 PM PST

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला जज (District judge) के कुल 98 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 20 जनवरी 2021 व अंतिम तिथि 19 फरवरी 2021 है। यूपी जेएचएस (UPJHS) 2021 में आवेदन करने के लिए एलएलबी डिग्री के साथ वकालत का 7 साल का अनुभव होना भी आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार की आयु 35 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऑफिशियल वेबसाइट पर विज्ञापन पढ़ने एवं PDF DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

Job Summary

Notification: Allahabad High Court UP HJS Recruitment 2021 Notification Out: 98 Vacancies Notified for District Judge Posts, Apply Online from: 20 Jan
Notification Date: Dec 17, 2020
Last Date of Submission: Feb 19, 2021
City: Allahabad
State: Uttar Pradesh
Country: India
Organization: High Court Allahabad
Education Qual Other Qualifications, Graduate
Functional: Administration

Important Dates:

Commencement of submission of online application: 20 January 2021
Last date for submission of online application: 19 February 2021
Fee Payment Last Date: 19 February 2021
Pre Exam Date: 04 April 2021
Admit Card Available: March 2021

UP HJS Recruitment 2021 सिलेक्शन क्राइटेरिया 

उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मैन और इंटरव्यू राउंड पूरे करने होंगे। प्रीलिम्स एग्जाम 4 अप्रैल 2021 को प्रयागराज में आयोजित किया गया है। जो कैंडीडेट्स प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई कर पाएंगे उन्हें रिक्रूटमेंट प्रोसेस के अगले चरण में शामिल किया जाएगा।

Allahabad High Court UP HJS Recruitment 2021 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 

इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स 20 जनवरी 2021 से 19 फरवरी 2021 की रात 23:59 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फाइल कर सकते हैं। इसके बाद एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए उपलब्ध कराई गई लिंक डिसएबल हो जाएगी। एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी 22 फरवरी 2021 से डाउनलोड की जा सकती है।

सोलर पैनल सिस्टम उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर - Helpline number for solar panel system consumers

Posted: 16 Jan 2021 06:54 PM PST

नई दिल्ली।
घरों की छत पर सौर पैनल स्थापित करके सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालयग्रिड से जुड़ी रूफटॉप सौर योजना (चरण- II) लागू कर रहा है। इस योजना के तहत मंत्रालय पहले 3 किलोवाट के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी और 3 किलोवाट से अधिक और 10 किलोवाट तक के लिए 20 प्रतिशतकी सब्सिडी प्रदान कर रहा है। यह योजना राज्यों में स्थानीय विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) द्वारा लागू की जा रही है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने किसी कंपनी को अधिकृत नहीं किया

मंत्रालय के संज्ञान में यह तथ्य लाया गया है कि कुछ रूफटॉप सोलर कंपनियों/विक्रेताओं ने यह दावा करते हुए रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित किए हैं कि वे मंत्रालय द्वारा अधिकृत विक्रेता हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि मंत्रालय द्वारा किसी भी विक्रेता को अधिकृत नहीं किया गया है। यह योजना राज्य में केवल डिस्कॉम द्वारा कार्यान्वित की जा रही है। डिस्कॉमने बोली प्रक्रिया के माध्यम से विक्रेताओं को सूचीबद्ध किया है और छत पर सौर संयंत्र स्थापित करने के लिए दरों(लागत)का फैसला किया है।

सब्सिडी की रकम काटकर ही भुगतान करें

लगभग सभी डिस्कॉम ने इस उद्देश्य के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी की है। एमएनआरई योजना के तहत रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करने के इच्छुक आवासीय उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सूचीबद्ध विक्रेताओं द्वारा रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करवा सकते हैं। इसके लिए, उन्हें विक्रेता को निर्धारित दर में मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी राशि को घटाकर रूफटॉप सोलर संयंत्र की लागत चुकानी होगी। यह प्रक्रिया डिस्कॉमके ऑनलाइन पोर्टल पर दी गई है। 

सभी सुविधाओं के लिए उपभोक्ता डिस्कॉम से संपर्क करें

डिस्कॉम के माध्यम से मंत्रालय द्वारा विक्रेताओं को सब्सिडी राशि प्रदान की जाएगी। घरेलू उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि मंत्रालय की योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए, उन्हें डिस्कॉम द्वारा सूचीबद्ध विक्रेताओं से छत पर सौर संयंत्र स्थापित करने चाहिए और इसके लिए उपयुक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए डिस्कॉम से अनुमोदन भी प्राप्त करना चाहिए।

विक्रेता सोलर पैनल सिस्टम का 5 साल तक मेंटेनेंस करेगा

विक्रेता द्वारा स्थापित किए जाने वाले सौर पैनल और अन्य उपकरण मंत्रालय के मानक और विनिर्देशों के अनुरूप होंगे और इसमें विक्रेता द्वारा छत के सोलर संयंत्र का 5 साल का रख-रखाव भी शामिल होगा।

डिस्कॉम द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा का भुगतान ना करें

मंत्रालय को यह भी पता चला है कि कुछ विक्रेता घरेलू उपभोक्ताओं से डिस्कॉम द्वारा तय की गई दरों से अधिक कीमत वसूल रहे हैं, जो गलत है। उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे डिस्कॉम द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार ही भुगतान करें। डिस्कॉम को ऐसे विक्रेताओं की पहचान करने और उन्हें दंडित करने का निर्देश दिया गया है।

MNRI TOLL FREE HELPLINE NUMBER

अधिक जानकारी के लिए, संबंधित डिस्कॉमसे संपर्क करें या एमएनआरई के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर डायल करें। अपने डिस्कॉमके ऑनलाइन पोर्टल को जानने के लिए https://solarrooftop.gov.in/grid_others/discom पर क्लिक करें।

Post Bottom Ad

Pages