Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 20, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


ExBF पर शादी के लिए दवाब बना रही शादीशुदा महिला, BF ने हत्या कर दी - JABALPUR NEWS

Posted: 20 Jan 2021 08:09 AM PST

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। परसवाड़ा पुलिस ने बताया कि प्रेमी ने अपने साले के साथ मिलकर अपनी की हत्या कर शव को बडग़ांव के जामुनझोड़ी के जंगल में जलाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया था। पुलिस ने 11 जनवरी को जंगल से अधजले शव को बरारमद किया था। 

जानकारी के अनुसार मृतिका प्रेम उर्फ मुस्कान पति राजेश विश्वकर्मा (३२) का मायका सिवनी का है। ससुराल  मंडला का है। शादी के बाद प्रेम विश्वकर्मा अपने पति राजेश के साथ शिवाजी नगर नई बस्ती गोरखपुर जबलपुर में रहती थी। प्रेम का पति राजेश जबलपुर में दूध डेयरी में काम करता था। बताया गया है कि प्रेम विश्वकर्मा का प्रेम प्रसंग नदंकिशोर ठाकरे के साथ शादी के पूर्व से चल रहा था। जब भी प्रेम विश्वकर्मा अपने मायके आती थी, तब वह अपने प्रेमी से अवश्य मिलती थी। प्रेम विश्वकर्मा अपने प्रेमी नंदू पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। लेकिन नंदू शादी के लिए तैयार नहीं था। प्रेम विश्वकर्मा द्वारा शादी के लिए लगातार दबाव बनाए जाने के कारण वह काफी परेशान था। जिसके चलते नंदू ने अपने साले रानू उर्फ कोमल प्रसाद पिता आत्माराम राहंगडाले के साथ प्रेम विश्वकर्मा को रास्ते से हटाए जाने की योजना बनाई। 

योजना अनुसार प्रेम विश्वकर्मा 9 जनवरी को अपने जबलपुर स्थित घर से बैंक जाने की बात कहकर निकली थी, जो फिर घर ही नहीं लौटी। जिसके गुम होने की सूचना गोरखपुर थाने में दर्ज थी। 9 जनवरी को प्रेम विश्वकर्मा जबलपुर से बस से नैनपुर पहुंची। जहां से रानू राहंगडाले ने उसे अपनी बाइक से लेकर बडग़ांव के जामुनझोड़ी के जंगल लेकर आया। जहां दोनों जीजा-साले ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया था। लेकिन शव पूरी तरह से जल नहीं पाया। 11 जनवरी को महिला का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया। बताया गया है कि प्रेम विश्वकर्मा के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में रानू को गिरफ्तार कर बैहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पंचायत सचिवों को नरेंद्र तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन मिला - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 20 Jan 2021 07:56 AM PST

भोपाल
। पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश प्रवक्ता के.के.साहू ने बताया कि पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग मंन्त्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी एवम राज्यसभा सांसद माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली जाकर मुलाकात की एवम अपने मांगो और समस्यायों से अवगत कराया गया। 

प्रतिनिधिमंडल ने दोनो नेताओ को अवगत कराया कि प्रदेश में लाखों कर्मचारियों को सातवाँ वेतनमान का लाभ दे दिया गया है सिर्फ पंचायत सचिवो को वंचित रखा गया है, विभाग में संविलियन नही होने से शासन के कई लाभों से पंचायत सचिव वंचित रह जाते हैं, अनुकम्पा नियुक्तियों में कई रोड़े हैं, जिससे दिवंगत पंचायत सचिवो के परिजन दर-दर की ठोकरें खा रहें, आधा अधूरा छठवां वेतनमान का लाभ दिया गया है। इसके अलावा भी कई समस्यायों  का सामना करना पड़ रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के दोनो नेताओ ने पंचायत सचिवो की मांगों का समर्थन किया है और पंचायत सचिव संगठन को यथाशीघ्र मांगों और समस्यायों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने का आश्वाशन दिया है।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP IAS TRANSFER LIST 2021 - मप्र आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची

Posted: 20 Jan 2021 07:57 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर एवं पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी है। 

मध्य प्रदेश भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची

श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग से प्रमुख सचिव आयुष विभाग एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार 
श्री मुकेश चंद गुप्ता कमिश्नर कोष एवं लेखा तथा सचिव वित्त विभाग तथा प्रबंध संचालक दी प्रोविडेंट इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड मुंबई के अतिरिक्त प्रभार से तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा कमिश्नर तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार 
संदीप यादव प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड एवं ज्वाइंट कमिश्नर मंडी मध्य प्रदेश से कमिश्नर उज्जैन संभाग 

डॉक्टर एनके अग्रवाल कमिश्नर एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं तथा प्रबंध संचालक राज्य सहकारी तिलहन उत्पादक संघ एवं सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग एवं कमिश्नर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण से सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग एवं आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण 

श्री नरेश पाल कुमार कमिश्नर शहडोल संभाग से कमिश्नर एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं तथा एमडी राज्य सहकारी तिलहन उत्पादक संघ 
श्री लोकेश कुमार जाटव कमिश्नर राज्य शिक्षा केंद्र एवं सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से कमिश्नर कोष एवं लेखा तथा सचिव वित्त विभाग तथा प्रबंध संचालक दी प्रोविडेंट इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड मुंबई का अतिरिक्त प्रभार 

श्रीमती प्रियंका दास एमडी मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल से प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड तथा कमिश्नर मंडी मध्य प्रदेश तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार 
श्री धनराज जी एस संचालक कौशल विकास तथा सचिव तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग से संचालक राज्य शिक्षा केंद्र तथा सचिव मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

12 साल की मासूम का गैंगरेप कर सिर काटने वाले हत्यारों को सजा-ए-मौत - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 07:57 AM PST

सागर
। 12 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर गैंग रेप और उसके बाद सिर काटकर फेंक देने वाले दो वहशी दरिंदों को न्यायालय श्रीमान उमाशंकर अग्रवाल अपर सत्र न्यायालय बण्डा जिला सागर के न्यायालय ने सजा-ए-मौत सुनाई है। न्यायालय में दोषी प्रमाणित हुए हत्यारों के नाम रामप्रसाद अहिरवार एवं वंशीलाल अहिरवार बताए गए हैं। 

लापता हुई 12 वर्षीय लड़की की सिरकटी लाश मिली थी

श्री सौरभ डिम्हार मीडिया प्रभारी (अभियोजन), जिला सागर म.प्र. द्वारा बताया गया कि दिनांक 14.03.2019 को फरियादी ने थाना बण्डा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडकी जिसकी उम्र 12 साल है को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला के ले गया। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया जाकर तलाश पतारसी की गई, दिनांक 14.03.2019 को बेरखेडी मौजाहार से उक्त नाबालिग की लाश बरामद की गई जो किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी, घटना स्थल से करीब 45 फीट दूरी पर मृतिका का सिर पड़ा हुआ था, जिसमें अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 302 ताहि का इजाफा किया गया। 

गैंगरेप के बाद हंसिए से गला काट दिया गया था

पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा सामूहिक बलात्कार की पुष्टि की गई। प्रकरण में धारा 376, 377 भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। प्रकरण में अनुसंधान के दौरान आरोपीगण द्वारा मृतिका के साथ बारी-बारी से जबरन बलात्कार करना एवं हसिया से गला काटकर हत्या कर देना पाया गया। उक्त घटना से संबंधित वस्तुओं को जप्त कराया गया और वस्तुओ एवं आरोपीगण को परीक्षण के लिए भेजा गया। 

उक्त प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण की परिस्थितियों को देखते हुए प्रकरण को विरल से विरलतम श्रेणी में माना गया। जिसके आधार पर न्यायालय द्वारा आरोपी रामप्रसाद अहिरवार को धारा 363, 366, 376(क)(ख) ,376(घ)(ख) 302, 34 भादवि एवं 5(छ) सहपठित धारा 6, 5(ड)(ढ) पॉक्सो एक्ट में दोषसिद्ध पाते हुए मृत्युदंड से दंडित किया एवं आरोपी वंशीलाल अहिरवार को 376(घ)(ख), 302, 201 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुए मृत्युदंड से दंडित किया गया।  

प्रकरण जघन्न होने के कारण प्रकरण का सतत मोनीटरिंग संचालक लोक अभियोजन श्री विजय यादव भा.पु.से. द्वारा किया जा रही थी एवं प्रकरण की पैरवी के संबंध में आवश्यनक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन समय-समय पर जारी किये जा रहे थे। प्रकरण में उप-संचालक (अभियोजन) सागर श्री अनिल कटारे द्वारा पैरवी की गयी साथ ही वरिष्ठ एडीपीओ ताहिर खान बण्डा द्वारा भी प्ररकण में पैरवी की गयी एवं प्रभावी अंतिम तर्क एवं न्यायदृष्टांत प्रस्तुत किये। जिसके आधार पर अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BF ने लिव इन में 3 साल रेप किया, बेटी हुई तो भगा दिया - GWALIOR NEWS

Posted: 20 Jan 2021 07:05 AM PST

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जिस प्रेमी के कहने पर पति को छोड़ा उसने बेटी होने पर घर से निकाल दिया। शोषण व धोखे का शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। घटना हजीरा थाना क्षेत्र में संजय नगर की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।   
हजीरा थाना क्षेत्र के संजय नगर गदाईपुरा निवासी महिला की शादी मुरैना के युवक से हुई थी। शादी के बाद वह पति के साथ दिल्ली में रह रही थी। तीन साल पहले जब वह अपने मायके आई तो उससे मिलने ससुराल पक्ष का रिश्तेदार राजेश आने लगा। कुछ दिन बाद वह उसे घुमाने की कहकर कमरे पर ले गया और वहां पर उसने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने उससे शादी का वादा किया और पत्नी की तरह किराए के मकान में रखा। तीन साल किराए के कमरे में लिव इन में रखने के बाद जब उसे अपने घर मुरैना ले गया। 

यहां पर उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी का नाम लक्ष्मी रखा। बेटी होने के बाद जब उसने शादी का दवाब बनाया तो उसका व्यवहार बदल गया। उसने घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दे दी। धमकी की शिकार पीड़िता वापस आई और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित को तलाश रही है। लेकिन आरोपित को खबर लगी कि उसके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है तो वह घर से गायब हो गया।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू की स्टेटस रिपोर्ट, पशुपालन विभाग द्वारा जारी - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 06:48 AM PST

भोपाल
। पिछले 3 दिनों से प्रदेश के किसी नये जिले में बर्ड फ्लू की स्थिति नहीं निर्मित हुई है। रविवार से आज तक प्रदेश में 32 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित हैं। इन जिलों में भी स्थिति नियंत्रण में है। पशुपालन विभाग द्वारा स्थिति पर नियंत्रण करने के लिये हरसंभव किये जा रहे प्रयासों को काफी हद तक सफलता मिली है।

प्रदेश में 23 दिसम्बर, 2020 से आरंभ हुई बर्ड फ्लू की स्थिति लगातार बढ़ती गई। फिलहाल प्रदेश में नये प्रकरणों की संख्या नगण्य है। अब तक प्रभावित 32 जिलों में इंदौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खण्डवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, भोपाल, होशंगाबाद, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिण्डोरी, मण्डला, सागर, 

धार, सतना, पन्ना, बालाघाट, श्योपुर, छतरपुर और रायसेन में कौओं और जंगली पक्षियों की तथा झाबुआ, हरदा और मंदसौर जिले में मुर्गियों में बर्ड फ्लू उदभेद शामिल हैं। पशुपालन विभाग द्वारा जिला प्रशासन, वन और ग्रामीण पंचायत विभाग के सहयोग से स्थिति पर नियंत्रण और रोग पर रोकथाम के हरसंभव प्रयास जारी हैं।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश के 8 नगरीय निकायों में प्रशासक नियुक्त - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 06:41 AM PST

भोपाल
। मध्यप्रदेश शासन ने आठ नगरीय निकायों में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से नवीन परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक समस्त शक्तियों एवं कर्त्तव्यों का निर्वहन करने के लिये प्रशासक की नियुक्ति की गई है। 

नगरपालिका परिषद सीहोर, मंदसौर और शाजापुर के लिये संबंधित जिले के कलेक्टर को प्रशासक नियुक्त किया गया है। नगर परिषद धामनौद जिला रतलाम, नगर परिषद शाहगंज जिला सीहोर, नगर परिषद ओरछा जिला निवाड़ी, 

नगर परिषद भेड़ाघाट जिला जबलपुर और नगर परिषद मझौली जिला सीधी के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/तहसीलदार को प्रशासक नियुक्त करने के लिये जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मुरैना में परिचित ने महिला का रेप किया, फिर दोस्तों से करवाया - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 06:40 AM PST

मुरैना।
 मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के गांव में बीमार दादी को देखने आई 22 वर्षीय महिला के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप कर दिया। आरोपितों ने महिला को 24 घंटे तक अपने कमरे पर रखा। इसके बाद उसे उसकी मौसी के घर सबलगढ़ छोड़ गए। पुलिस ने इस मामले में सभी 5 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
 
जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी को राजस्थान के करौली से आई एक महिला कैलारस के गांव में बीमार दादी को देखने आई थी। कैलारस पहुंचकर पता चला कि स्वजन उन्हें ग्वालियर ले गए। महिला को उसके स्वजन ने कैलारस रेलवे स्टेशन पर ही रुकने को कहा। इसी बीच कोट सिरथरा गांव निवासी महिला का परिचित लोकेंद्र धाकड़ मिला। लोकेंद्र महिला को बहुला फुसलाकर कैलारस अपने कमरे पर ले गया। इसी बीच 4 अन्य साथी अरविंद धाकड़, मोनू धाकड़, अंकित धाकड़, कल्लू शर्मा को बुला लिया। जहां महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप किया।

18 जनवरी की रात उसे सबलगढ़ उसकी मौसी के घर छोड़ आए। जहां महिला ने घटना के बारे में बताया। स्वजन घर आए तो बुधवार को महिला कैलारस थाने पहुंची। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों के कुछ परिचितों को हिरासत में लिया गया है।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

30% से कम वाले अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करना है या नहीं, गाइडलाइन जारी - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 20 Jan 2021 06:29 AM PST

भोपाल
। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया के दौरान 30% के प्रश्न पर गाइडलाइन जारी कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर द्वारा मार्गदर्शन मांगा गया था कि यदि किसी अतिथि शिक्षक ने 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल को पढ़ाया है और इनमें से किसी एक में 30% से कम परिणाम आए हैं तो अतिथि शिक्षक को आमंत्रित करना है या नहीं। 

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा इस प्रश्न पर मार्गदर्शन देते हुए बताया गया कि संचालनालय के पत्र क्रमांक 3080 दिनांक 28 नवंबर 2020 के अनुसार 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित नहीं करना परंतु यदि किसी अतिथि शिक्षक ने 2 कक्षाओं को पढ़ाया है और उनमें से किसी एक कक्षा में 30% से कम परीक्षा परिणाम आया है तो परिस्थिति बदल जाती है। 

ऐसी स्थिति में अतिथि शिक्षकों को इस शर्त पर आमंत्रित किया जा सकता है कि विद्यार्थी एवं प्राचार्य दोनों संबंधित अतिथि शिक्षक के अध्यापन कार्य से संतुष्ट हैं। अतिथि शिक्षक द्वारा इस आशय का वचन पत्र प्राप्त किया जाए कि वर्तमान सत्र में उनके द्वारा अध्यापन की जा रही समस्त कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 30% से अधिक होगा। अतिथि शिक्षकों को यह अवसर केवल वर्तमान सत्र के लिए ही उपलब्ध रहेगा। यदि किसी अतिथि शिक्षक का लगातार दो सत्रों में किसी एक कक्षा में परीक्षा परिणाम 30% से कम है तो उसे आगामी सत्र से आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MPPSC खबर का असर: आंसर शीट का फॉर्मेट बदला जाएगा - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 06:35 AM PST

इंदौर
। भोपाल समाचार सहित मध्यप्रदेश के कुछ चुनिंदा प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों की खबर का असर हुआ है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा 2019 के लिए आंसर शीट का निर्धारित किया गया फॉर्मेट बदलेगा। उल्लेखनीय है कि एमपीपीएससी ने इस बार आंसर शीट में ही क्वेश्चन प्रिंट करने का फैसला लिया है। आंसर लिखने के लिए स्टैंडर्ड हैंडराइटिंग को ध्यान में रखते हुए स्पेस खाली छोड़ा है। इसी बात पर मीडिया ने आपत्ति जताई थी।

इंदौर के पत्रकार श्री लोकेश सोलंकी की एक रिपोर्ट के अनुसार एमपीपीएससी के अधिकारियों ने उनसे कहा है कि आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फॉर्मेट में बदलाव किया जाएगा। बीते वर्षों की परीक्षाओं में पीएससी प्रश्नपत्र अलग से देता था और उत्तर पुस्तिका अलग से। इस वर्ष नए प्रारुप में प्रश्न और उत्तर पुस्तिका को एक ही कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हो रहे सभी उम्मीदवार को एक ही उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। इसमें प्रश्न छपे होंगे उनके नीचे उत्तर लिखने की खाली जगह दी जाएगी। 

नई आंसर शीट में लोक सेवा आयोग ने क्या किया है

प्रश्नपत्र में तीन तरह के प्रश्न होंगे। तीन अंकों के अतिलघुत्तरीय प्रश्न, छह अंक वाले लघुउत्तरीय प्रश्न और 15 अंक वाले दीर्घ उत्तरीय प्रश्न। अति लघुउत्तरीय प्रश्न के जवाब 15 से 20 शब्दों में देना है। लघु उत्तरीय प्रश्न के उत्तर 100 शब्द में लिखना है, जबकि दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के दवाब 300 शब्दों में लिखना होंगे।

पीएससी की ओर से जारी प्रारुप में 20 शब्द में उत्तर देने वाले प्रश्न के नीचे उत्तर लिखने के लिए चार लाइन की जगह छोड़ी गई है। 300 शब्द वाले प्रश्न के नीचे उत्तर लिखने के लिए तीन पन्नों की खाली जगह दी गई है जिसमें 65 से ज्यादा लाइनें मिल रही है, जबकि 100 शब्द वाले प्रश्न के उत्तर के लिए 11 लाइनें ही छोड़ी गई है। उम्मीदवारों ने सवाल उठाते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। कि 20 शब्द के लिए चार लाइन और 300 शब्द के लिए तीन पेज और 65 से ज्यादा लाइनें है तो 100 शब्द के उत्तर लिखने के लिए इन्हीं के अनुपात में एक पेज की जगह तो मिलना ही चाहिए थी।

निर्धारित से ज्यादा शब्दों में जवाब लिखने पर नंबर कट जाएंगे

आयोग ने नए प्रारुप के साथ निर्देश भी जारी कर दिया है कि तय शब्दों से ज्यादा में जवाब लिखने पर अंक काट लिए जाएंगे। उम्मीदवारों को मजबूरी में अपनी राइटिंग को छोटी कर जैसे-तैसे खाली जगह में उत्तर लिखना होगा। इसमें परेशानी तो आएगी ही उम्मीदवार का समय भी चला जाएगा। पीएससी को 100 शब्द के उत्तर के लिए पर्याप्त जगह देना चाहिए। कॉपी के फॉर्मेट से साफ लग रहा है कि उसका आकार भी ए-4 साइज का होगा। ऐसे में परेशानी और बढ़ जाएगी।

आयोग के ध्यान में यह समस्या आ गई है: परीक्षा नियंत्रक

डॉ. रविंद्र पंचभाई, परीक्षा नियंत्रक, मप्र लोकसेवा आयोग ने पत्रकार श्री लोकेश सोलंकी को बताया कि आयोग के ध्यान में यह समस्या आ गई है। अध्यक्ष के सामने इसका प्रस्ताव भी रख दिया गया है। चर्चा चल रही है कि उत्तर लिखने के लिए जगह बढ़ाई जाएगी। जल्द ही निर्णय लेकर नया फॉर्मेट उम्मीदवारों की प्रेक्टिस के लिए जारी कर दिया जाएगा।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रमोशन के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 20 Jan 2021 06:29 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी विभागों में शासकीय कर्मचारियों को उनकी पात्रता के अनुसार तत्काल पदोन्नति दी जाए। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग बिना विलंब के नियमानुसार सर्वसम्मत हल निकालकर कार्रवाई करे। अब इस कार्य में और अधिक विलंब नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, प्रमुख सचिव श्री मनोज गोविल, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

हर शासकीय कर्मचारी को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की नॉलेज होना चाहिए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर शासकीय कर्मचारी को सूचना तकनीकी में दक्ष होना जरूरी है। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए। उल्लेखनीय है कि फिलहाल लगभग 50% शासकीय कर्मचारियों को ईमेल ड्राफ्ट करना नहीं आता। उनके लिए इंटरनेट का मतलब व्हाट्सएप और फेसबुक है।

सेवानिवृत्ति पर हो स्वत्वों का एकमुश्त भुगतान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पर उनके सभी स्वत्वों का एकमुश्त भुगतान सुनिश्चित किया जाए। यह कर्मचारी कल्याण का प्रमुख बिन्दु है।

प्रदेश में लागू हो ई-ऑफिस प्रणाली

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में ई-ऑफिस प्रणाली प्रारंभ की जाए। सर्वप्रथम मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जाए। इसके लिए टाइम बाउण्ड कार्यक्रम बनाएं तथा आवश्यक प्रशिक्षण दें। मंत्रियों, विधायकों को भी इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए। शासकीय सेवकों की सेवा पुस्तिकाओं के डिजिटलाइजेशन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जाए।

समय पर मिले जाति, आय, मूल निवासी प्रमाण-पत्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि आवेदकों को जाति, आय, मूल निवास आदि प्रमाण-पत्र समय पर मिलना सुनिश्चित किया जाए। सामान्य प्रशासन विभाग सुपरविजन कर इस कार्य को सुनिश्चित कराए।

'परफैक्ट' हो सामान्य प्रशासन विभाग का कार्य

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सामान्य प्रशासन विभाग शासन का अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है। यह अन्य विभागों के कार्य का सुपरविजन भी करता है। इसका कार्य 'परफेक्ट' होना चाहिए।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जनसंख्या के हिसाब से शराब की दुकानें खोलना चाहते हैं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 05:40 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जनसंख्या के अनुपात में शराब की दुकानें खोलना चाहते हैं। उनका कहना है कि शराब की नई दुकानें खुलने से अवैध शराब का कारोबार बंद हो जाएगा। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हमने पिछले 10 साल में एक भी नई शराब की दुकान नहीं खोली। इस मामले में सभी पक्षों पर विचार करने के बाद ही फैसला करेंगे। 

जनसंख्या के हिसाब से दुकान कम

बुधवार को गृहमंत्री ने मीडिया के सामने तर्क दिया कि अमानक शराब की रोकथाम के लिए शराब की दुकानों की संख्या बढ़नी चाहिए। उन्होंने पड़ोसी राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें अन्य प्रदेशों से तुलनात्मक रूप से प्रति लाख आबादी पर कम है। एमपी में जहां प्रति लाख आबादी पर मात्र 04 दुकाने हैं, जबकि उत्तरप्रदेश में 12, महाराष्ट्र में 21 और राजस्थान में 17 दुकानें हैं। 

कम दुकान होने से दूसरे राज्य की शराब मध्यप्रदेश में बिकती है

गृहमंत्री का तर्क है कि दूसरे राज्यों को हम प्रोत्साहित करते है, अपने प्रदेशों में अमानक शराब यहां पर अवैध तरीके से लाने की, इसलिए शराब की दुकानों को बढ़ाने का सुझाव मैंने बैठक में दिया था। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग को लेकर गृह मंत्री लगातार बयान दे रहे हैं।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MPPEB Group-02 Sub Group-04 के Admit card जारी, यहां से डाउनलोड करें

Posted: 20 Jan 2021 05:00 AM PST

भोपाल
। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल ने समूह 2 उप समूह 4 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड एमपी पीईबी की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा सहायक संपरिक्षक, कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इसी समय अपना एडमिट कार्ड DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

MPPEB EXAM GUIDELINE 2021

(1)  डाउनलोड व मुद्रित किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है।
(2)  निर्धारित रिपोर्टिंग समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
(3)   मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी(नियमपुस्तिका के अनुसार)  UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा।
(4)   टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है।
(5)   मण्डल की वेबसाईट  www.peb.mp.gov.in पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत होकर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयें।

(6)   परीक्षा हाल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।
(7)   परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
(8)   मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान-पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निषिद्ध है।
(9) परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल,सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण आदि पूर्णतः वर्जित है।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

COLLECTOR की जांच में कांग्रेस MLA भूमाफिया निकला, FIR दर्ज, उपचुनाव में सिंधिया समर्थक मंत्री को हराया था - GWALIOR NEWS

Posted: 20 Jan 2021 04:54 AM PST

ग्वालियर
। कलेक्टर द्वारा कराई गई एक जांच में मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा भूमाफिया पाया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी ने प्रकरण दर्ज कराया है। आरोप है कि कांग्रेस नेता अजब सिंह कुशवाहा ने सरकारी जमीन को अपना बताकर लोगों को बेच दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि सरकारी जमीन की बाकायदा रजिस्ट्री की गई है। उल्लेखनीय है कि अजब सिंह कुशवाहा पहले भाजपा के नेता थे। उपचुनाव में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना को हराकर विधायक बन गए।

ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस के मुताबिक 15 दिन पहले विक्रमपुर खेरिया गांव में एंटी माफिया मुहिम के तहत 1 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई थी। जमीन पर माया देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह, मुन्नी देवी पत्नी दुर्गसिंह भदौरिया, कृष्णकांत पुत्र मुंशीलाल त्यागी का कब्जा था। कार्रवाई के समय इन लोगों ने प्रशासन को जमीन के दस्तावेज भी दिखाए। रजिस्ट्री विधायक अजब सिंह ने की थी।

लोगों ने अफसरों को बताया, 3 साल पहले यह जमीन अजब सिंह कुशवाहा से उन्होंने खरीदी है। इसका पता चलते ही मामले की जांच की गई। जांच के बाद मुरार तहसील में पदस्थ पटवारी हरिमोहन पुत्र आरएस राजपूत महाराजपुरा थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने अजब सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। ग्वालियर एसपी अमित सांघी का कहना है, प्रशासन की ओर से शिकायत की गई थी, जिस पर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

सभी के पास रजिस्ट्री है यानी घोटाले में और भी कोई शामिल है

पीड़ित मायादेवी ने बताया कि उन सभी के पास रजिस्ट्रार कार्यालय में कराई गई रजिस्ट्री मौजूद है। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए पैसों का भुगतान किया है। उनके पास कीमत चुकाने के भी सबूत हैं। इसका मतलब यह हुआ कि इस कांड में सरकारी अधिकारी भी शामिल है। जांच का विषय है कि क्या रजिस्ट्रार के कार्यालय में फर्जी रजिस्ट्री की गई या फिर सरकारी जमीन को निजी मानते हुए रजिस्ट्री कर दी गई। जांच का दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु यह भी हो सकता है कि आरोपी कांग्रेस विधायक ने केवल सरकारी जमीन का यही टुकड़ा लोगों को बेचा है या फिर और भी कहीं कोई सरकारी जमीन अपनी बताकर बीच डाली गई।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

DILIP BUILDCON को 24 करोड़ का चूना लगाने वाला मास्टरमाइंड सहित 10 गिरफ्तार - BHOPAL NEWS

Posted: 20 Jan 2021 04:23 AM PST

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के चैक की क्लोनिंग कर फर्जी चैक से 24 करोड़ रुपए एक एनजीओ के खाते में ट्रांसफर कराने की कोशिश करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड समेत 10 सदस्यों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों में पीएनबी बैंक का एक कर्मचारी भी शामिल है, जिसने डेटा लीक किया था। ऐसे ही 14 और फर्जी चैक (क्लोनिंग) की एसटीएफ जांच कर रहा है, जिनसे करोड़ों रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर करने की कोशिश की गई थी। STF एसपी नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि दिलीप बिल्डकॉन की ओर से शिकायत की गई थी कि उनकी कंपनी के चैक की क्लोनिंग कर फर्जी चैकों से उनके खाते से करोड़ों रुपए निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जालसाजों ने 17 फरवरी 2020 को 24 करोड़ का चेक ड्रीम एजुकेशनल सोसायटी (एनजीओ) अमृतसर के खाते में भुगतान के लिए जमा किया था।

एसटीएफ की जांच में सामने आया कि जिस चेक की क्लोनिंग की गई थी वह मात्र 3000 का था। क्लोनिंग करके फर्जी चेक में 24 करोड़ की राशि भरी गई थी। एनजीओ संचालक अमृतसर निवासी मनमीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि चेक गाजियाबाद निवासी अंशुल राणा ने दिया था।

एसटीएफ ने अंशुल को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर अमृतसर निवासी बरिंदर सिंह, मोहाली निवासी परविंदर सिंह, लखनऊ निवासी शिवम यादव, दिल्ली निवासी दीपक कुमार सिंह, गाजियाबाद निवासी जितेंद्र सैनी, दिल्ली निवासी विकास कुंद्रा, मोहाली निवासी सतनाम सिंह और होशियारपुर निवासी चरनजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। चरनजीत पीएनबी की तांडा, होशियारपुर ब्रांच का कर्मचारी है।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जिपं चेयरमैन का पति: भाजपा नेता या भू-माफिया, FIR दर्ज, इन्वेस्टिगेशन शुरू - GWALIOR NEWS

Posted: 20 Jan 2021 03:56 AM PST

ग्वालियर
। जिला पंचायत की चेयरमैन मनीषा यादव का पति और भारतीय जनता पार्टी का नेता भुजबल सिंह यादव ईमानदार समाजसेवी है या फिर भूमाफिया, पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद पता चलेगा क्योंकि मनोज यादव की शिकायत पर भुजबल सिंह यादव के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने, धोखाधड़ी और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है।

दंपति यूपी में, संपत्ति ग्वालियर में इसलिए कब्जा कर लिया

ग्वालियर के साकेत नगर निवासी मनोज यादव ने पुलिस को बताया वह जिला पंचायती राज कार्यालय इटावा, यूपी में सलाहकार हैं। उनकी पत्नी बरेली यूपी में मत्सय विभाग में उपनिदेशक हैं। उनकी एक बीघा जमीन बड़ागांव हाइवे पुल के पास है। दंपती यूपी में ही रहते हैं, इसलिए जमीन की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। इसका फायदा जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा यादव के पति भुजबल सिंह यादव ने उठाकर साथी संतोष की मदद से उनकी जमीन पर कब्जा किया है। 

बिना अनुमति जमीन का सौदा कर दिया

उनकी जमीन के दोनों तरफ कच्ची सड़क बनवाई और तहसील स्तर पर जमीन के गलत नक्शे बनवाकर उसे बेचने की कोशिश कर रहे हैं। मनोज ने पुलिस को बताया कि जमीन पर कब्जा करने से रोका तो भुजबल ने उन्हें धमकाया, कहा कि तुम्हारी जमीन का सौदा कर दिया है, तुम्हारे हिस्से की रकम पहुंच जाएगी। जबकि उन्होंने जमीन का कोई सौदा नहीं किया है।

कलेक्टर के आरआई और पटवारी भी गैरकानूनी कब्जे में मददगार

मनोज यादव ने पुलिस को बताया कि जबरिया जमीन पर कब्जे की शिकायत कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से भी की थी। बताया था कि भुजबल ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसमें आरआई पटवारी भी गैर कानूनी तरीके से भुजबल की मदद कर रहे हैं।

भाजपा नेता भुजबल सिंह के खिलाफ इन धाराओं में FIR

मनोज यादव की शिकायत पर मामले की जांच की गई थी। मंगलवार को खुरैरी हल्का नंबर 113 के पटवारी गौरव चौहान अपर तहसीलदार वृत बडागांव मुरार के आदेश पर मनोज को साथ लेकर मुरार थाने पहुंचे और FIR दर्ज कराई। एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने कहा है कि भुजबल सिंह और उनके साथी पर मुरार थाना में आईपीसी की धारा 420, 447, 506 और 34 के तहत के केस दर्ज किया।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE में मौलाना पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप, FIR दर्ज - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 03:47 AM PST

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चंदनगर थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मौलाना हाजी मलिक पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और जान से खत्म करने की धाराओं में केस दर्ज किया है।    

महिला का आरोप है कि मौलाना ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने महिला को बदनाम करने और जान से खत्म करने की धमकी दी है। पुलिस के मुताबिक 34 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट लिखवाई कि मौलाना उसके पति की दुकान पर आता जाता था। इस दौरान उनका परिचय हुआ और आरोपित ने मकान दिलाने का झांसा दिया। वह उसे परिचित के कमरे पर ले गया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। 

महिला बेहोश हो गई और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित बाद में लगातार शारीरिक संबंध बनाने के लिए साथ चलने का दबाव बनाने लगा। महिला द्वारा विरोध करने पर उसने कहा बेटी को मेरे पास भेज देना। वह महिला को बदनाम करने और जान से खत्म करने की धमकी देने लगा। महिला ने पति व स्वजन को पूरी घटना बताई और मंगलवार रात थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

POHOTO-VIDEO: मुरैना में कांग्रेस की किसान महापंचायत

Posted: 20 Jan 2021 03:46 AM PST




 








 

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में किसानों को बिजली सब्सिडी अब सीधे बैंक खातों में - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 02:47 AM PST

राजेश पांडे/भोपाल।
मध्यप्रदेश ने वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा पॉवर सेक्टर (बिजली क्षेत्र) में सुधारों के लिए बनाए गए मानदंडों को लागू करने में मध्यप्रदेश ने अग्रणी भूमिका निभाई है। इसके तहत राज्य ने दिसंबर 2020 से विदिशा जिले में किसानों को बिजली के तहत मिलने वाली सब्सिडी को सीधे बैंक खाते (डीबीटी के जरिए) में देनी शुरू कर दी है। इस प्रकार मध्यप्रदेश ने पॉवर सेक्टर के लिए निर्धारित तीन सुधारों में से एक को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि बिजली सुधार को सफलतापूर्वक लागू करने से मध्य प्रदेश को अपने सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के 0.15 प्रतिशत के बराबर अतिरिक्त वित्तीय पूंजी जुटाने की पात्रता मिल गयी है। इसके तहत व्यय विभाग ने राज्य को खुले बाजार से 1423 करोड़ रुपये कर्ज लेने की अनुमति दे दी है। यह राशि राज्य को कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने में मदद देगी।

वित्त मंत्रालय की पॉवर सेक्टर में सुधारों के जरिए कोशिश है कि किसानों को बिना किसी अड़चन के न केवल बिजली सब्सिडी की राशि मिल सके बल्कि भ्रष्टाचार को भी रोका जा सके। इसके अलावा इन कदमों के जरिए यह भी कोशिश है कि विद्युत वितरण कंपनियों की बैलेंसशीट को भी सुधारा जा सके। इससे उनकी नकदी की समस्या भी धीरे-धीरे खत्म हो सकेगी।

60 हजार 81 किसानों के खाते में 32 करोड़ बिजली सब्सिडी

मध्यप्रदेश ने राज्य में कृषि उपभोक्ताओं के लिए एक डीबीटी योजना तैयार की है। इस योजना को राज्य के विदिशा जिले में लागू किया गया है। यहां पर योजना को दिसम्बर, 2020 से लागू कर दिया गया है। योजना में दिसम्बर, 2020 तक 60,081 लाभार्थियों के बैंक खातों में 32 करोड़ 07 लाख रुपये डीबीटी के जरिए भेजे गए। इसके अलावा राज्य ने झाबुआ और सिवनी जिलों में भी डीबीटी योजना को लागू करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में 3 जिलों में योजना के लागू होने के बाद, उससे मिले अनुभव के आधार पर योजना को वित्त वर्ष 2021-22 में पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।

भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए 17 मई 2020 को यह फैसला किया था कि राज्य जीएसडीपी के 2 फीसदी के बराबर उधारी ले सकेंगे। इसके तहत आधी पूंजी जुटाने की सुविधा, राज्य द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए उठाए गए सुधारों से जुड़ी होगी। इसके अलावा राज्यों को अतिरिक्त रूप से जीएसडीपी के 0.25 फीसदी के बराबर राशि जुटाने की सुविधा प्रत्येक सेक्टर में किए सुधारों को लागू करने की वजह से मिलेगी।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पन्ना में लोकायुक्त ने तहसीलदार को गिरफ्तार किया, ₹100000 की रिश्वत लेने का आरोप - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 01:47 AM PST

सागर
। लोकायुक्त की टीम ने पन्ना जिले के रेस्ट हाउस में प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि एक छापामार कार्रवाई के दौरान उन्होंने प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी को ₹100000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इससे पहले गुनौर तहसीलदार भी इसी तरह पकड़े गए थे।

बताया गया है कि पन्ना जिले की तहसील अजयगढ़ में फरियादी अंकित मिश्रा के चाचा के प्लाट में भवन की स्वीकृति और हस्तानांतरण के एवज में एक लाख की रिश्वत लेते हुए सागर की लोकायुक्त टीम ने प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सरकारी रेस्ट हाउस में छापामार कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त की टीम ने पहले ट्रैप किया फिर तहसीलदार को कार्यवाही के लिए अजयगढ़ थाना ले गई। कुछ दिन पूर्व ही नायब तहसीलदार उमेश तिवारी को प्रभारी तहसीलदार बनाकर भेजा गया था। 

अंकित मिश्रा (फरियादी) का कहना है कि बड़ी फील्ड माधवगंज में मेरे चाचा का प्लाट काफी दिनों से निर्माणाधीन था, जिस कार्य में तहसीलदार उमेश तिवारी द्वारा परेशान किया जा रहा था। जबकि मेरे पास प्लाट से संबंधित समस्त कालजात नामांतरण सहित थे इसके बावजूद भी उनके द्वारा स्टे लगाने व काम बंद कराने की धमकी दी जा रही थी साथ ही एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे जिससे परेशान होकर मेरे द्वारा लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत की गई। जिस पर लोकायुक्त पुलिस की टीम द्वारा सुबह 10 बजे कार्यवाही करते हुए प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी को रिश्वत लेटे हुए पकड़ा है।

राजेश खेड़े (डीएसपी लोकायुक्त सागर) ने बताया कि अंकित मिश्रा द्वारा 18 जनवरी को शिकायत की गई थी कि प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी द्वारा ₹100000 की मांग कर रहे हैं जिस शिकायत पर तस्दीक की गई शिकायत सही जा पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

अकेली शासकीय नौकरी सभी को नहीं दी जा सकती: सीएम शिवराज सिंह चौहान - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 03:57 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि सरकारी नौकरी सभी को नहीं दी जा सकती। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए युवाओं को रोजगार के सभी विकल्प खोले जा रहे हैं। मैं बच्चों की तकलीफ जानता हूं। हम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम कर रहे हैं। ग्लोबल स्किल पार्क में बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाएगी। 

हमारा पहला फोकस रोजगार है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत आयोजित रोजगार उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने कोविड-19 जैसी चुनौती से निपटने के साथ-साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए योजनाबद्ध काम किया है। इसके लिए हमारा पहला फोकस रोजगार है। 

मेरे बच्चों, मैं तुम्हारी तकलीफ जानता हूँ: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

उन्होंने कहा कि बिना रोज़गार के ज़िंदगी नहीं चल सकती। मेरे बच्चों, मैं तुम्हारी तकलीफ जानता हूँ। हमारी सरकार का फोकस रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने पर है। हमने पुलिस की भर्ती शुरू कर दी है। शासकीय सेवा के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं।  प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही #AatmaNirbharMP का स्वप्न साकार होगा।

कोरोनाकाल में 20 कंपनियां मध्यप्रदेश में आई, 4000 युवाओं को रोजगार मेला: सीएम शिवराज सिंह

अकेली शासकीय नौकरी सभी को नहीं दी जा सकती। मैं मध्यप्रदेश के बेटे-बेटियों को आश्वस्त करता हूँ, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। नर्मदा नदी का जल घर-घर तक पहुँचाया जाएगा। हम कोरोना काल से ही उद्योगों को मध्यप्रदेश में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस अवधि में 20 कंपनियां यहां आई हैं, जिनमें प्रदेश के लगभग 4 हजार बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्लोबल स्किल पार्क में 10000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे

हम मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं। यह सिंगापुर के सहयोग से बन रहा है। इसमें शुरुआत में 6,000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे और बाद में 10,000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे। बच्चों के हाथों में हमें हुनर देना है। 

पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने पर हमारा जोर है: शिवराज सिंह चौहान

पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी हमारा जोर है। बफर में सफर जैसे प्रयासों के साथ हनुवंतिया जैसे नये पर्यटन स्थल विकसित करने का भी हम कार्य कर रहे हैं।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR: पत्नी ने पानी नहीं दिया पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 01:21 AM PST

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र में दोपहर 12 बजे के करीब पानी नहीं देने पर पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। हादसे में गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल ले जाया गया।वहाँ से उसे जबलपुर रेफर किया गया है। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। 

सूत्रों के अनुसार महिला के आग से जलने व उसे सिहोरा अस्पताल से जबलपुर स्थित एमएच अस्पताल रेफर किए जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस को लमकना निवासी अग्निदग्धा प्रियंका पटैल ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2018 में सुशील पटैल के साथ हुई थी। उसका एक डेढ़ साल का बेटा है। पिछली दोपहर वह बेटे ओम को नहलाकर कपड़े पहना रही थी। उसी समय पति सुशील खेत से घर आया और पत्नी से पीने के लिए पानी माँगा। पत्नी ने रुकने कहा तो पति ने गुस्सा दिखाते हुए उससे मारपीट की और शीशी में रखा हुआ पेट्रोल उस पर डालकर आग लगा दी।

आग से जलती हुई महिला घर से भागकर अपनी जेठानी के पास पहुँची, वहाँ पर जेठानी ने आग बुझाई और उसे मलहम लगाया। फिर घटना की सूचना ससुर व परिजनों को दी। परिजन तत्काल उसे लेकर इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुँचे थे। अग्निदग्धा के बयान दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।

ग्राम लमकना में पति-पत्नी के बीच हुए कहासुनी के बाद पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस मामले में अग्निदग्धा के बयान पर पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
-गिरीश धुर्वे, टीआई

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL: TT नगर में युवक का शव फंदे पर लटका मिला, जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली थी - MP NEWS

Posted: 20 Jan 2021 01:08 AM PST

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीटीनगर के बंगाली मोहल्ले पंचशील नगर में रहने वाले 33 वर्षीय महेश चावरिया ने फांसी लगाकर जान दे दी। फ‍िलहाल यह पता नहीं चल सका है कि उसने किस कारण यह आत्‍मघाती कदम उठाया। 

पुलिस का कहना है कि घटना से कुछ देर पूर्व वह अपने छोटे भाई को घर वापस लाने के लिए मनाने गया था, लेकिन वह नहीं लौटा था। बाद में महेश घर लौट आया था। सोमवार सुबह वह फांसी पर लटका मिला था। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार महेश चावरिया के पिता स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी मृत्यु होने के बाद महेश को जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली थी। 

पुलिस के मुताबिक महेश ने रविवार को अपने छोटे भाई को दादी के घर रहने का बोलकर घर से भेज दिया था। बाद में महेश को लगा कि वह तो अविवाहित है, लेकिन उसका छोटा भाई विवाहित, तो वह कैसे रहेगा। इसलिए महेश उसे मनाने गया था, लेकिन छोटा भाई वापस नहीं आया था। पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला नहीं है। परिजन के बयान के बाद ही खुदकुशी का कारण सामने आ सकता है।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

थाटीपुर कर्मचारियों को मकान खाली करने के नोटिस, क्रॉस लगाकर लिख दिया 'तोड़ना है' - GWALIOR NEWS

Posted: 19 Jan 2021 09:59 PM PST

ग्वालियर।
ठाटीपुर स्थित बैरक में रहने वाले कर्मचारियों को एजी ऑफिस के शास्त्री नगर में शिफ्ट किया जाएगा। ठाटीपुर बैरक में रहने वाले कर्मचारियों को दो महीने में मकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं और मकानों पर क्रॉस लगाकर टूटना है लिख दिया गया है। इसके बाद से ही ठाटीपुर में रहने वाले कर्मचारियों ने हडक़ंप मचा हुआ है।

ठाटीपुर बैरक में मकानों को तोडऩे की प्रक्रिया हाउसिंग बोर्ड ने शुरू कर दी है। बैरक क्वार्टर के अलावा ए, बी और सी-ब्लॉक के मकानों के बाहर मकान तोडऩे के निशान भी लगा दिए हैं। इन मकानों में कई ऐसे परिवार भी निवास करते हैं, जिनके परिजन सालों पहले रिटायर हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक मकानों से कब्जा नहीं छोड़ा है। इन मकानों में रहने वाले कर्मचारियों को शास्त्री नगर और साडा में शिफ्ट किया जाएगा। एजी ऑफिस के कुछ विभाग भोपाल शिफ्ट होने के बाद यहां पर मकान खाली पड़े हुए हैं।

साडा जाने का विरोध कर रहे हैं कर्मचारी

सरकारी क्वार्टरों में रहने वाले कर्मचारी तिघरा स्थित साडा जाने का विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि साडा में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। यहां तक कि बच्चों के लिए स्कूल तक नहीं हैं। ऐसे में वहां रहने में कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

उचित स्थान पर रहने की हो व्यवस्था

उचित स्थान पर रहने की व्यवस्था करने के लिए कर्मचारी बीते दिनों राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले। कर्मचारियों ने सिंधिया से कहा कि कॉलोनी में बड़ी संख्या में फलदार वृक्ष भी हैं। कर्मचारियों ने मांग की कि उन्हें ठाटीपुर में ही कहीं रहने की जगह मिले। वहीं भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह भी कर्मचारियों के साथ श्री सिंधिया से मिले। इस अवसर पर यूसुफ खान जगदीश सिंह, कौशलेन्द्र तोमर, मुकेश तोमर, महेन्द्र सिंह भदौरिया, सीताराम पाल, दीपक श्रीवास्तव, बसंत पाठक, कमल प्रजापति, पवन जाटव, पिंकू तोमर, अभय खरे आदि उपस्थित थे।

किराए पर मकान तलाश रहे हैं कर्मचारी

ठाटीपुर में रहने वाले कर्मचारी अब साडा में रहने की बजाय अब किराए के मकान तलाश करने में लग गए हैं। यहां पर रहने वाले कर्मचारियों ने बताया कि साडा में रहने से अच्छा है कि किराए के मकान में ही रहा जाए। साडा में रहने से बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

900 स्टूडेंट्स रोज परेशान हो रहे हैं, जुलानिया सर ने उनकी हेल्पलाइन बंद करा दी - MP NEWS

Posted: 19 Jan 2021 09:21 PM PST

भोपाल
। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राधेश्याम जुलानिया ने स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब के लिए संचालित की जाने वाली हेल्पलाइन बंद करवा दी है। बंद हो चुकी हेल्पलाइन पर हर रोज औसत 900 फोन कॉल आ रहे हैं। निश्चित रूप से यह सभी स्टूडेंट हैं जो अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं। 

CM HELPLINE और बाल आयोग में शिकायत कर रहे हैं बच्चे

माशिमं की हेल्पलाइन बंद होने के संबंध में तकरीबन 150 से अधिक शिकायतें सीएम हेल्पलाइन और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग पहुंची हैं। मामले में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि माशिमं की हेल्पलाइन बंद होने की शिकायतें पहुंची है। इस संबंध में माशिमं और स्कूल शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है।

एक साल में 2 लाख 38 हजार से अधिक कॉल

1 जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक संचालित हेल्पलाइन नंबर पर 2 लाख 38 हजार 995 कॉल पहुंचे। यह हेल्पलाइन सुबह आठ बजे से रात को आठ बजे तक तीन शिफ्ट में चलती थी। प्रभारी हेमंत शर्मा का कहना है कि हेल्प लाइन में अभी काउंसलर को नहीं बैठाया गया है। इसे डिपार्टमेंट के लोग देख रहे हैं। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारी जो दिशा निर्देश जारी करेेंगे उस पर काम किया जाएगा। इधर काउंसलर का कहना है कि अभी उन्हें कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। हेल्पलाइन में अभी कोई भी काउंसलर नहीं है। तो काउंसलिंग कौन करेंगा।

1 जनवरी से नहीं मिल रहा रिस्पॉन्स

हेल्पलाइन 1 जनवरी से बंद कर दी गई है। माशिमं ने इसकी पूर्व सूचना किसी भी माध्यम से नहीं दी। इसकी वजह से स्टूडेंट को कई तरह की परेशानी आ रही है। स्टूडेंट ही नहीं, अभिभावकों ने भी इसकी शिकायत बाल आयोग में की है।

छतरपुर निवासी एमएल साहू का कहना है कि उनका बेटा 10वीं में है। उसने कई बार हेल्पलाइन में फोन लगाया लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा। वहीं पोर्टल में ब्लू प्रिंट अपलोड नहीं हुए ऐसे में किससे बच्चा जानकारी ले।

एक अन्य स्टूडेंट सीमा तिवारी का कहना है कि जब भी उसे कोई पढ़ाई करते समय मानसिक परेशानी आती थी तो वह फोन करके समस्या का समाधान पा लेती थी। 12वीं कक्षा के स्टूडेंट समीर छावड़ा का कहना है कि परीक्षा की तैयारी में आ रही समस्या के समाधान के लिए कॉल किया लेकिन वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला।

20 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Post Bottom Ad

Pages