सुल्तानपुर टाइम्स |
- वरासत अभियान के अन्तर्गत अब तक प्रदेश मे 4,12,346 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज
- प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 55 लाख से अधिक टेस्ट
- राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन
- लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन पहली खेप
- सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन 15 जनवरी को
- प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार देश को प्रेरणा देते हैं
- नागपुर से पुणे आ रही युवती से चलती बस में रेप
- मासूम की हत्या में 13 वर्ष पूर्व बरी हो चुके 'रामखेल' को सेशन कोर्ट ने ही माना दोषी,सुनाई आजीवन कारावास
- देशभर में कोविशील्ड की डिलीवरी शुरू
वरासत अभियान के अन्तर्गत अब तक प्रदेश मे 4,12,346 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज Posted: 12 Jan 2021 06:31 AM PST लखनऊ।वरासत अभियान के अन्तर्गत अब तक 4,12,346 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किये गये है। जिनमें से 3,36,174 आवेदन पत्र वरासत अभियान के दौरान निस्तारित किया गये है और जो शेष आवेदन पत्र है, उनकों शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरासत अभियान 15 दिसम्बर, 2020 से 15 फरवरी, 2021 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत बिना किसी विवाद के उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने के लिए सभी ग्राम सभाओं में वरासत अभियान चल रहा है। वरासत अभियान के तहत वरासत दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा है। अभियान के अन्तर्गत किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नबंर 0522-2620477 जारी किया गया है।प्रदेश सरकार द्वारा समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों से कहा है कि जनपद में दर्ज व निस्तारित होने वाले वरासत प्रकरणों का नियमित अनुश्रवण करे तथा यह भी सुनिश्चित करंे कि कोई भी वरासत प्रकरण किसी भी स्तर पर समय सीमा के उपरान्त लम्बित न रहे। वरासत के प्रकरणों में समय से कार्यवाही की जाए जिससें कोई विधिक उत्तराधिकारी अपने उत्तराधिकार से वंचित न रहें। |
प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 55 लाख से अधिक टेस्ट Posted: 12 Jan 2021 06:23 AM PST लखनऊ।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि आज शाम 4 बजे लखनऊ, एयरपोर्ट में वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। 16 जनवरी, 2021 से कोविड वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की कार्यवाही पूरी की जायेगी। भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं क्रम के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन का कार्य संचालित किया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा। वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की कार्यवाही करते हुए, प्रथम चक्र में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के क्रम में मार्च, 2020 में जहां कोविड-19 की टेस्टिंग 72 प्रतिदिन हो रही थी उसे बढ़ाकर 1,90,000 प्रतिदिन बढ़ाकर किया । इसके साथ-साथ प्रदेश में सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण के लक्षण की जानकारी ली जा रही है। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या में से 17.72 करोड़ परिवार तक पहुंचकर हालचाल जाना गया है अथवा उनका कोविड टेस्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 55 लाख से अधिक टेस्ट किये जा चुके है जिनमें 45 प्रतिशत टेस्ट आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से किये गये है। इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट देश में उत्तर प्रदेश के अलावा किसी अन्य प्रदेश में नहीं किये जा रहे है। उन्होने बताया कि प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग सावधानी बरतें, मास्क का निरन्तर उपयोग करें, हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। |
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन Posted: 12 Jan 2021 05:09 AM PST
सुलतानपुर।स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस पर आयोजित "राष्ट्रीय युवा दिवस" के अवसर पर अध्यक्ष वामा सारथी, उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, श्रीमती वाणी अवस्थी की प्रेरणा से पुलिस लाइन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जनपद अध्यक्षा, वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन रागिनी चतुर्वेदी (पत्नी पुलिस अधीक्षक ) द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । साथ ही इस अवसर पर अपने संबोधन के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज के स्वाधीन, सुदृढ एवं शक्तिशाली भारत के निर्माण में स्वामी विवेकानन्द के अतुल्य योगदान को याद कर युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित एवं राष्ट्र की उन्नति हेतु कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साइकिल रेस में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों एवं बच्चो को फल वितरित किये गये। |
लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन पहली खेप Posted: 12 Jan 2021 04:17 AM PST लखनऊ।पुणे से आज शाम चार बजे गो एयर की स्पेशल फ्लाइट से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने वैक्सीन रिसीव किया। यहां वैक्सीन को विशेष वाहनों से इसे सीधे परिवार एवं स्वास्थ्य विभाग भेजा जाएगा। इसके बाद यहां से इसे प्रदेश में बने सेंटर्स पर पहुंचाया जाएगा।अमौसी एयरपोर्ट पर वैक्सीन के खेप पहुंचने से पहले CISF व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था। वैक्सीन एयरपोर्ट पर CISF की सुरक्षा में उतारी गई। विशेष गाड़ियां जिनमें कोल्ड चेन को बरकरार रखा जा सके, उनमें लोड होकर एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया। कल से यह वैक्सीन पहले प्रदेश के सभी मंडलों में जाएंगी। फिर कोविड सेंटर्स पर और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजी जाएंगी। वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो कॉफ्रेंसिंग में यह तय हो गया था कि पहले चरण का टीकाकरण 16 जनवरी को होना है। अभी हमारे पास पहली खेप 1 लाख 60 हजार की आयी है। जबकि कुल 11 लाख वैक्सीन आनी है। लखनऊ से हम अन्य जिलों में बने वैक्सीन सेंटर्स पर वैक्सीन अपने साधन से भेजेंगे। 16 जनवरी को 852 सेंटर पर वैक्सीनेशन होना है। |
सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन 15 जनवरी को Posted: 12 Jan 2021 03:11 AM PST सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के दिशा निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप कुमार यादव ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, पयागीपुर सुलतानपुर के द्वारा आगामी 15 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, पयागीपुर में किया जाएगा। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in परनिःशुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार का कोई भी मार्ग व्यय आदि देय नही होगा। |
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार देश को प्रेरणा देते हैं Posted: 11 Jan 2021 10:43 PM PST नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार देश को प्रेरणा देते हैं. राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का उद्देश्य 18 से 25 साल के बीच के युवाओं के विचारों को सुनना है. जो मतदान करने का अधिकार रखते हैं और आने वाले सालों में सार्वजनिक सेवाओं सहित विभिन्न सेवाओं में शामिल होंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं. स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती का ये दिन हम सभी को नई प्रेरणा देता है. आज का ये दिन विशेष इसलिए भी हो गया है कि इस बार युवा संसद देश की संसद के सेंट्रल हॉल में हो रही है. ये सेंट्रल हॉल हमारे संविधान के निर्माण का गवाह है.प्रधानमंत्री ने कहा समय गुजरता गया, देश आजाद हो गया, लेकिन हम आज भी देखते हैं, स्वामी जी का प्रभाव अब भी उतना ही है. अध्यात्म को लेकर उन्होंने जो कहा, राष्ट्रवाद-राष्ट्रनिर्माण को लेकर उन्होंने जो कहा, जनसेवा-जगसेवा को लेकर उनके विचार आज हमारे मन-मंदिर में उतनी ही तीव्रता से प्रवाहित होते हैं.'' उन्होंने कहा, ''स्वामी विवेकानंद ने एक और अनमोल उपहार दिया है. ये उपहार है, व्यक्तियों के निर्माण का, संस्थाओं के निर्माण का. इसकी चर्चा बहुत कम ही हो पाती है पीएम मोदी ने कहा, ''लोग स्वामी जी के प्रभाव में आते हैं, संस्थानों का निर्माण करते हैं, फिर उन संस्थानों से ऐसे लोग निकलते हैं जो स्वामी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए नए लोगों को जोड़ते चलते हैं.'' उन्होंने कहा,ये स्वामी जी ही थे, जिन्होंने उस दौर में कहा था कि निडर, बेबाक, साफ दिल वाले, साहसी और आकांक्षी युवा ही वो नींव है जिस पर राष्ट्र के भविष्य का निर्माण होता है. वो युवाओं पर, युवा शक्ति पर इतना विश्वास करते थे। |
नागपुर से पुणे आ रही युवती से चलती बस में रेप Posted: 11 Jan 2021 09:46 PM PST नई दिल्ली।महाराष्ट्र के पुणे में प्राइवेट बस में 21 साल की युवती के साथ रेप किया गया। घटना 6 जनवरी की है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।यह घटना पुणे के राजनगांव इलाके में हुई। पीड़िता गोंदिया की रहने वाली है और पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। वह अपनी बहन की शादी में भंडारा गई थी। शादी समारोह के बाद वह भंडारा के पास स्थित नागपुर बस डिपो से अकेली पुणे लौट रही थी।राजनगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यात्रा के दौरान बस क्लीनर समीर देवकर ने उसे अकेला देखकर चाकू दिखाया और जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। 6 जनवरी की सुबह पुणे पहुंचने के बाद युवती एक दोस्त की मदद से पुलिस स्टेशन पहुंची और आरोपी के खिलाफ जीरो FIR दर्ज करवाई।पुणे ग्रामीण पुलिस ने मामले को आगे की जांच के लिए वाशिम जिला पुलिस को भेजा। तब मामले की जानकारी मिली। फिलहाल बस और बस का क्लीनर लापता है। उनकी तलाश में एक टीम नागपुर पहुंची है। |
Posted: 11 Jan 2021 09:23 PM PST सुलतानपुर। मासूम की गला दबाकर हत्या करने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर पुनः विचारण कर रही एफटीसी प्रथम की अदालत ने पूर्व में पारित सत्र न्यायालय के फैसले को पलट कर बरी हुए आरोपी को दोषी करार दिया है। न्यायाधीश पीके जयंत ने दोषी को आजीवन कारावास एवं 15 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामापुर गडेरी गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले अभियोगी लल्लन ने सात जनवरी 2006 की घटना बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक उसका चार वर्षीय पोता रिंकल पुत्र हेमंत कुमार दिन में खेलता हुआ बाहर निकला, लेकिन बाद में उसका पता नहीं चला। देर शाम तक परिवारी जनों ने काफी तलाश की लेकिन बच्चा नहीं मिला। रात में करीब 8:30 बजे गांव के ही लक्ष्मण पासी के घर के पीछे निर्माणाधीन लैट्रिन के पास बच्चे की हत्या कर फेंकी लाश मिली। अभियोगी ने गांव के ही आरोपी रामखेल के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते बच्चे की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 302, 201 में मुकदमा दर्ज हुआ। प्रकरण की तफ्तीश विवेचक केएन शर्मा को मिली, जिन्होंने उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रामखेल सरोज के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। जिसके पश्चात मामले का विचारण तत्कालीन एफटीसी तृतीय की अदालत में चला। मामले का विचारण पूर्ण होने के पश्चात तत्कालीन एफटीसी तृतीय की कोर्ट ने 11 जनवरी 2008 को अपना फैसला सुनाते हुए मौजूद साक्ष्यों को रामखेल के खिलाफ पर्याप्त न मानते हुए उसे निर्दोष मानकर बरी कर दिया। अभियोगी लल्लन ने एफटीसी कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी और पर्याप्त सबूत होने के बावजूद भी अदालत के जरिए उचित फैसला न देने का आरोप लगाया। हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई के पश्चात अभियोगी लल्लन की निगरानी याचिका को स्वीकार करते हुए एफटीसी तृतीय के फैसले को निरस्त कर दिया और सेशन कोर्ट को प्रकरण में पुनः विचारण कर उचित फैसला करने के लिए पत्रावली प्रेषित कर दी। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से पारित इसी आदेश के क्रम में मामले का विचारण एफटीसी प्रथम की अदालत में स्थानांतरित हुआ। जिसमें अदालत ने उभय पक्षो को अपने-अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने के पर्याप्त अवसर दिये। इस दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अपने साक्ष्यो एवं तर्को को पेश करते हुए रामखेल को पुनः बेकसूर बताया। वहीं शासकीय अधिवक्ता दान बहादुर वर्मा ने पेश गवाहों एवं अन्य सबूतों के आधार पर रामखेल को ही घटना का जिम्मेदार बताया। शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट को यह भी बताया कि अभियोजन के गवाह पृथ्वीपाल यादव के सामने आरोपी रामखेल ने घटना को अंजाम देने के बाद तत्कालीन ब्लाक प्रमुख रमाशंकर सिंह के यहां उनके सामने मासूम बच्चे की हत्या कर देने के अपराध को कबूल किया था और उनसे मदद मांगी थी। फिलहाल पूर्व ब्लाक प्रमुख ने उसकी किसी प्रकार की सिफारिश एवं मदद करने से साफ इंकार कर दिया था। इसके अलावा अन्य कई साक्ष्य भी पेश किये, जिससे रामखेल को घटना का जिम्मेदार मानने का पर्याप्त सबूत दिखा। उभय पक्षो को सुनने के पश्चात सत्र न्यायाधीश पीके जयंत ने आरोपी रामखेल को मासूम बच्चे की हत्या एवं साक्ष्य मिटाने के प्रयास करने के आरोप में दोषी ठहराया। जिसे अदालत ने आजीवन कारावास एवं 15 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। एफटीसी प्रथम/ विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए की अदालत से हुए इस फैसले से 13 वर्ष पूर्व इसी आरोप में बरी हो चुके रामखेल को बड़ा झटका लगा है और अपनी करनी की सजा मिली है। इतने वर्षों बाद न्याय मिलने पर मासूम बच्चे के परिजनों ने अदालत पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी पैरवी व मेहनत की वजह से अदालत ने पुनः मामले को सुना और आज सही न्याय मिला। अभियोजन पक्ष पूर्व में पारित निर्णय को स्वीकार कर यदि चुप होकर बैठ जाता तो शायद आज मासूम की हत्यारे को उसके करनी की सजा न मिलती। |
देशभर में कोविशील्ड की डिलीवरी शुरू Posted: 11 Jan 2021 09:13 PM PST नई दिल्ली।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत सरकार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन की डिलीवरी कर दी है और इसकी पहली खेप आज ही सुबह पुणे स्थित उत्पादन केंद्र से देश के अलग-अलग वैक्सीन सेंटर के लिए रवाना हुई है। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली भेजी गई, जिसे स्पाइसजेट की फ्लाइट से लाया गया। पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन को लाने वाली स्पाइसजेट की प्लाइट सुबह आठ बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इससे तीन घंटे पहले पुणे एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के उत्पादन केंद्र से तीन ट्रकों में भरकर वैक्सीन की पहली खेप को हरी झंडी दी गई पुणे एयरपोर्ट ने ट्वीट किया और कहा कि तैयार हो जाए इंडिया, इस महामारी को मारने के लिए वैक्सीन को एयरक्राफ्ट में लोड किया जा रहा है, ताकि पूरे देश में इसका वितरण हो सके। तीन तापमान नियंत्रित ट्रकों को सुबह 5 बजे से थोड़ी देर पहले सीरम इंस्टीट्यूट के गेट से पुणे हवाई अड्डे के लिए रवाना किया गया, जहां से पूरे भारत में टीके पहुंचाए जा रहे हैं। सरकार ने एसआईआई से ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' की 1.1 करोड़ खुराक खरीदने का सोमवार को ऑर्डर दिया।प्रत्येक टीके पर GST समेत 210 रुपये की लागत आ रही है। आज यानी मंगलवार सुबह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित उत्पादन केंद्र से कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पूरी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ रवाना कर दी गई। स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि आज स्पाइसजेट की फ्लाइट कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लेकर दिल्ली पहुंची। पुणे से दिल्ली आई 'कोविशील्ड' की पहली खेप में 34 पेटियां हैं, जिसका वजह 1088 किलोग्राम है। दिल्ली के अलावा, देश के अलग-अलग 12 जगहों पर सात अन्य फ्लाइट से वैक्सीन की डिलीवरी आज हो रही है।नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख वैक्सीन के डोज के साथ पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए 9 उड़ानें संचालित करेंगी। बता दें कि इससे पहले पुलिस सुरक्षा में कोविशील्ड वैक्सीन सीरम के उत्पादन केंद्र से पुणे एयरपोर्ट पहुंची, जहां से अब देशभर के लोकेशन पर उसकी डिलीवरी हो रही है। महाराष्ट्र सरकार ने हवाई अड्डों और राज्य की सीमाओं तक वैक्सीन ले जाने वाले ट्रकों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना, शिलांग, भुवनेश्वरगौरतलब है कि भारत ने हाल ही में देश में प्रतिबंधों के साथ आपातकालीन उपयोग के लिए दो टीकों के निर्माण को मंजूरी दी है। सूत्रों ने बताया कि कोविशील्ड टीके की खुराक 60 स्थानों पर खेप के जरिए पहुंचाई जाएगी, जहां से यह आगे वितरण के लिए भेजी जाएगी। सरकार ने भारत बायोटेक को 55 लाख खुराक का ऑर्डर दिया है, जिसकी लागत 162 करोड़ रुपये है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अप्रैल तक 4.5 करोड़ टीके खरीदने की प्रतिबद्धता जताई है। इस पूरे ऑर्डर पर 1100 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |