दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 10, 2021

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


शेर की सवारी

Posted: 09 Jan 2021 08:00 PM PST

शेर की सवारी

-- वेद प्रकाश तिवारी    
भूखे शेर पर सवार होकर
निकल पड़ा हूँ लंबी यात्रा पर
नहीं है मेरे पास सिवाय इसके
यात्रा का कोई दूसरा साधन
वह करता है मुझे 
बार- बार जख्मी
क्योंकि,शेर को लगाम
नहीं दी जा सकती
मैं कुछ सुखी हड्डियाँ
फेंक देता हूँ उसके सामने
और बचा लेता हूँ अपने को
उसका निवाला बनने से
इसी तरह करता हूँ मैं
अपनी रोज की यात्रा पूरी
ये हड्डियाँ उन लोगों की हैं
जिन्होंने की थी विवशतावश
इसी भूखे शेर की सवारी ।
 
-- वेद प्रकाश तिवारी
देवरिया (उ०प्र०)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

शहर की सीमाओं पर नहीं बने स्टैंड, बाहर के टेंपो की हाे रही इंट्री, लग रहा है जाम

Posted: 09 Jan 2021 05:22 PM PST

जिले के अलग-अलग इलाकाें से आनेवाले टेंपाे की शहर में इंट्री नहीं हाेने के निर्णय कागजाें में ही सिमट गए। 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन लिए गए निर्णय पर अब तक काेई पहल नहीं हाे सकी है। 15 दिन में यह फैसला लागू हाेना था। अगर इस पर अमल हाेता ताे रविवार से शहर काे जाम से राहत मिल जाती।

जिस परिवहन विभाग के अफसर पर इसे लागू करने की जवाबदेही है, वे इससे साफ इंकार करने लगे हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है। ऐसी स्थिति में शहर में अब भी धड़ल्ले से बाहर से आनेवाले टेंपाे की इंट्री हाे रही है। चाैक-चाैराहे पर जाम लग रहा है।
26 दिसंबर काे हुई थी आरटीए की बैठक, छह जगहाें पर बनना था टेंपाे स्टैंड
26 दिसंबर काे कमिश्नर वंदना किनी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक हुई थी। इसमें निर्णय लिया गया था कि बाहर से आने वाले टेंपाे अब शहर की सीमा के पास ही रुकेंगे। छह जगहाें काे टेंपाे स्टैंड बनाने के लिए चिह्नित किया गया था। उसका सीमांकन भी कर लिया गया है। नवगछिया से आने-जानेवाले टेंपाे के लिए विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ के पास हाउसिंग बाेर्ड की जमीन पर स्टैंड बनेगा।

सबाैर से आनेवाले टेंपाे भागलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज के पास स्टैंड पर रुकेंगे। बाइपास के टाेल प्लाजा और रक्शाडीह के पास प्रस्तावित बस स्टैंड के पास भी टेंपाे स्टैंड बनेगा। दाउदवाट में सरकारी जमीन पर दाे जगह और नाथनगर में चंपानाला पुल के पास दाेनाें तरफ टेंपाे स्टैंड बनेंगे, ताकि उन इलाकाें से आनेवाले टेंपाे काे वहां राेका जा सके। शहर में चल रहे पुराने टेंपाे काे भी चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे हटाया जाएगा। यहां केवल ई-रिक्शा ही चलेंगे। 15 दिन में इसे लागू करना था, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हाे सका है।

इन जगहाें पर बनने हैं टेंपाे स्टैंड
1. विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ के पास हाउसिंग बाेर्ड की जमीन पर
2. भागलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज सबाैर के पास
3. बाइपास के टाेल प्लाजा के पास
4. रक्शाडीह के पास
5. दाउदवाट में दाे जगहाें पर सरकारी जमीन पर
6. नाथनगर में चंपानाला पुल के पास दाेनाें तरफ

उठ रहे सवाल : जब टेंपाे स्टैंड के लिए जगह चिह्नित हैं ताे बनाए क्याें नहीं जा रहे? व्यवस्था को कौन लागू करेगा?
एडीएम राजेश झा राजा ने बताया कि आरटीए की बैठक में लिए गए निर्णय पर जिला परिवहन पदाधिकारी काे अमल करना है। शहर के बाहर टेंपाे स्टैंड के लिए जगह चिह्नित किए जा चुके हैं। लेकिन जिला परिवहन पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि उन्हें इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। यह निर्णय कमिश्नरी स्तर से लिया गया है। इस पर क्या हाे रहा है, इसकी जानकारी वहीं से मिलेगी। ऐसे में सवाल उठता है कि जब डीटीओ काे टेंपाे स्टैंड की जगह चिह्नित कर दे दी गई ताे इसे बनाया क्याें नहीं जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर तिलकामांझी की है। शहर की सीमा पर स्टैंड नहीं बनने से आसपास के इलाकाें के टेंपाे शहर में आ रहे हैं। इस कारण इसी तरह हर चाैक-चाैराहे पर जाम लग रहा हे।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/no-stand-made-on-city-limits-entry-of-outside-tempo-is-getting-jammed-128107502.html

सूरत और बांका इंटरसिटी 12 से पटना सिटी में रुकेगी, गुरु गाेविंद सिंह की जयंती के माैके पर सुविधा

Posted: 09 Jan 2021 05:22 PM PST

गुरु गोविंद सिंह की जयंती के मौके पर पटना सिटी में श्रद्धालुओं के उतरने व चढ़ने की संभावना को देखते हुए भागलपुर-सूरत सुपर फास्ट एक्सप्रेस और बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी का ठहराव 12 जनवरी से दो मिनट के लिए वहां होगा। यह दोनों ट्रेन अप व डाउन में दो-दो मिनट के लिए 26 जनवरी तक पटना सिटी में रुकेगी।

मालदा के डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि भागलपुर से सूरत जाने के दौरान ट्रेन सुबह 11 बजे पटना साहिब स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी। सूरत से वापसी में यह दोपहर 1.27 बजे रुकेगी। बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी शाम 3.08 बजे वहां पहुंचेगी। वापसी में 12.08 बजे पटना सिटी में दाे मिनट रुकेगी।
अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर 14 से चलेगी
प. बंगाल के अजीमगंज से भागलपुर तक चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। यह 14 जनवरी से चलेगी। डीसीएम ने बताया कि अजीमगंज से यह शाम 4.35 बजे खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रात 12.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। जबकि यह भागलपुर से सुबह पांच बजे खुलेगी और दोपहर 12.15 बजे अजीमगंज पहुंचेगी।

साहिबगंज-किऊल मेमू का लखीसराय तक होगा विस्तार, भेजा प्रस्ताव

भागलपुर के रास्ते साहिबगंज से जमालपुर होते हुए किऊल तक चलने वाली मेमू ट्रेन का विस्तार लखीसराय तक करने की योजना है। इस संबंध में पूर्व-मध्य रेलवे के हाजीपुर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव में लखीसराय और किऊल के बीच की दूरी करीब एक किमी तक पैदल चलने का हवाला देते हुए कहा गया कि विस्तार होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और रेवेन्यू भी बढ़ेगा।

रेल अधिकारियों ने बताया कि लखीसराय-भागलपुर रेलखंड पर साहिबगंज-किऊल मेमू रोज चलने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन दोपहर 1.25 बजे जमालपुर से किऊल पहुंचती है और 55 मिनट तक रुकने के बाद दोपहर 2.20 बजे जमालपुर-भागलपुर के रास्ते साहिबगंज के लिए रवाना होती है। लखीसराय स्टेशन पर इन दिनों प्लेटफॉर्म की क्षमता बढ़ गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Surat and Banka Intercity to stop in Patna City from 12, facility on the occasion of Guru Gavind Singh's birth anniversary


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/surat-and-banka-intercity-to-stop-in-patna-city-from-12-facility-on-the-occasion-of-guru-gavind-singhs-birth-anniversary-128107515.html

झारखंड से नमी व यूपी के रास्ते आ रही हवा से दिनभर चढ़ता-उतरता रहा तापमान

Posted: 09 Jan 2021 05:22 PM PST

शहर में बादल और हवा चलने के कारण शनिवार काे दिनभर तापमान में उतार-चढ़ाव हाेता रहा। दिन चढ़ने के साथ तापमान बढ़ा, लेकिन दाेपहर में तेज हवा चली ताे ठंड भी महसूस हुई। लेकिन बादलाें के आने से हवा की रफ्तार थम गई। इससे तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा। शाम काे नमी की मात्रा 90 फीसद तक पहुंच गई।

माैसम में आए इस बदलाव के कारण बिहार में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सबाैर में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि भागलपुर शहर का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर माैसम में आया ये बदलाव झारखंड की ओर से आ रही नमी और यूपी के रास्ते आ रही ठंडी हवा की वजह से है।
आगे क्या : कल से बढ़ सकती है कंपकंपी
शहर में साेमवार से बुधवार के दाैरान रात में कंपकंपी बढ़ेगी। इसकी वजह उत्तरी-पश्चिमी हवा का प्रवाह बढ़ना है। माैसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डाॅ. आनंद शंकर ने बताया कि उत्तरी-पश्चिमी हवा चलनी शुरू हाे गई है। बिहार से झारखंड तक बना सिस्टम भी कमजाेर हाे रहा है। रविवार काे माैसम ऐसे ही बना रहेगा।

24 घंटे में तापमान में हुई मामूली वृद्धि
बीते 24 घंटे में शहर के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान .1 और न्यूनतम तापमान .6 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। शनिवार काे शहर का अधिकतम तापमान औसत से 4 डिग्री अधिक 26.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार काे शहर का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Humidity from Jharkhand and the air coming through UP kept the temperature rising throughout the day


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/humidity-from-jharkhand-and-the-air-coming-through-up-kept-the-temperature-rising-throughout-the-day-128107555.html

पीरपैंती के राजस्वकर्मी पर रिश्वत लेने का आराेप सही, हाेगी कार्रवाई

Posted: 09 Jan 2021 05:22 PM PST

पीरपैंती के निलंबित राजस्व कर्मी दिलीप कुमार दत्ता पर लगान रसीद व एलपीसी में अवैध वसूली के लगे आराेप सही पाए गए हैं। अब उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हाे गई है। विभागीय जांच पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने उसके खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए एडीएम काे पत्र भेजा है।
एडीएम इस संबंध में डीएम से मंतव्य लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे। दिलीप दत्ता पर करीब चार साल पहले आराेप लगा था। रिश्वत लेते हुए वीडियाे भी वायरल हुआ था। तत्कालीन डीएम ने उससे स्पष्टीकरण पूछा था। तत्कालीन डीसीएलआर से भी मंतव्य मांगा गया था। डीसीएलआर ने कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। उसके आधार पर कर्मी दिलीप दत्ता काे निलंबित किया गया। उसका मुख्यलय इस्माइलपुर अंचल कार्यालय किया गया था।

कर्मी काे बचाने और गलत रिपाेर्ट देने पर शाहकुंड सीओ और राजस्व कर्मी पर लगा जुर्माना

जिला लाेक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने शाहकुंड के सीओ और राजस्व कर्मी पर जुर्माना लगाते हुए इसकी अनुशंसा द्वितीय अपीलीय प्राधिकार सह डीएम से की है। इसकाे लेकर कहा गया है कि प्रथम अपील में केस किया गया। इसकी सुनवाई के दाैरान शाहकुंड के सीओ काे पूरा माैका दिया गया।

इसके बाद भी शाहकुंड के सीओ ने शिथिलता बरती और अपने राजस्व कर्मी के कारनामे काे छुपाने, काेर्ट में बिना स्थलीय जांच किए भ्रामक और तथ्य से परे रिपाेर्ट जमा करने, आपत्तिकर्त्ता काे राजस्व काेर्ट में सुनवाई में पक्ष रखने का अवसर नहीं देने, बिना सूचना जारी किए व बिना आदेश और बिहार भूमि दाखिल-खारिज नियमावली 2012 के खिलाफ काम करने का दाेष प्रमाणित हुआ है।

इस संबंध में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार सह डीएम से बिहार लाेक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत शाहकुंड के सीओ के खिलाफ दाे हजार रुपए और वहां के राजस्व कर्मी उमेश प्रसाद दास के खिलाफ 3000 रुपए जुर्माना की अनुशंसा की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Right to take bribe on Peerapanti's revenue worker, action will be taken


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/right-to-take-bribe-on-peerapantis-revenue-worker-action-will-be-taken-128107589.html

पीछे हटे पत्नी और परिवार, पुलिस को दिए बयान में नहीं आया आत्महत्या का कोई जिक्र

Posted: 09 Jan 2021 05:22 PM PST

सराय के विवेकानंद कॉलोनी निवासी केमेस्ट्री पढ़ाने वाले कोचिंग संचालक सीबी सिंह उर्फ चंद्र भूषण सिंह की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी स्मिता सिंह ने यूडी केस दर्ज कराया है। बरारी पुलिस को दिये बयान में स्मिता सिंह का कहना है कि उनके पति ने प्राइवेट बैंक से लोन लिया था। इससे वे काफी मानसिक तनाव में रहते थे।

बयान में पत्नी ने आत्महत्या करने तक का जिक्र नहीं किया है। पत्नी का कहना है कि 8 जनवरी को उनके पति को पेट में अनपच हो गया था। फिर भी वे कोचिंग पढ़ाने गए और पत्नी से कहकर गए कि उधर ही डॉक्टर से दवा ले लूंगा। कोचिंग से लौटने के बाद घर में उल्टी करने लगे। इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।

जबकि सीबी सिंह ने 21 अक्टूबर 2020 को सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें लोन देने वाले बैंक प्रबंधन और कर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। ईएमआई चुकता नहीं करने पर बैंककर्मी उनके घर पहुंच कर जलील और गाली-गलौज तक कर चुके थे।

बैंक की प्रताड़ना से आजिज होकर सीबी सिंह ने उसी समय आत्महत्या करने की बात कहीं थी। लेकिन पत्नी और अन्य परिजनों ने बैंक प्रबंधन पर केस दर्ज नहीं किया। जबकि सीबी सिंह का वीडियो ही सबसे बड़ा सबूत है।

सीबी सिंह ने वीडियो में कहा था : बैंक कर्मी गाली-गलौज करते हैं
बैंक की प्रताड़ना से आजिज होकर सीबी सिंह ने 21 अक्टूबर 2020 को सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया था। लोन नहीं चुकता करने पर बैंक लगातार सीबी सिंह को प्रताड़ित कर रहा था। एक दिन में अलग-अलग नंबरों से 7 बार फोन कर ईएमआई भरने का दबाव डाला जाता था।

हद तो तब हो गई, जब बैंककर्मी सीबी सिंह के घर पहुंच गए और उन्हें जलील किया। ईएमआई चुकता नहीं करने पर उनके साथ बैंक कर्मी ने गाली-गलौज कर तक डाली। इससे आहत कोचिंग संचालक ने उस समय आत्महत्या करने का ठान लिया था।

वीडियो में सीबी सिंह ने बताया है कि चार पहिया गाड़ी के लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया था, जिसे नियत समय पर चुकता कर दिया। बैंक ने झांसे में लेकर दोबारा लोन दे दिया। कुछ दिन बाद क्रेडिट कार्ड भी दे दिया। दोनों का ईएमआई सीबी सिंह नियत समय पर भर रहे थे। लेकिन लॉक डाउन के कारण उनका व्यवसाय ठप पड़ गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wife and family backtracked, no mention of suicide in statement given to police


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/wife-and-family-backtracked-no-mention-of-suicide-in-statement-given-to-police-128107753.html

बेराेजगाराें की उम्र निकल रही, काैशल है मगर अवसर नहीं, बदहाल किसान, मजदूर पर कर्ज

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

दानापुर रेलवे स्टेशन के पास सदा लोक मंच ने ड्राई रन नाटक का प्रदर्शन किया। इसमें बताया गया कि महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, अपराध, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि आमजन से जुड़ी समस्याएं दिनोदिन बढ़ती जा रही हैं और सरकार की नीतियां इन समस्याओं को नियंत्रित करने में असफल साबित हो रही हैं। जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी बदलाव नजर नहीं आ रहा है।

हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। बेरोजगारों की उम्र निकलती जा रही है। कौशल है, पर अवसर नहीं। छोटे-छोटे रोजगार धंधे वाले दुकानदारों की व्यथा पर कोई बात ही नहीं हो रही है। बदहाल किसान, मजदूर कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। तमाम दावों के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। डीजल पेट्रोल, गैस सिलेंडर, खाद्य सामग्री, यात्रा भाड़ा, स्कूल की फीस, दवाई, मकान किराया आदि में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

शिक्षा में अनिश्चितता की स्थिति से विद्यार्थियों की भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। कोरोना काल की परिस्थितियों में तकलीफ और बढ़ गई है। उचित मजदूरी और फसलों के दाम को लेकर मजदूर, किसान सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। रामनाथ प्रसाद, अनिल सिंह, शिवम कुमार, पल्लवी प्रियदर्शिनी, उदय कुमार, राजीव रंजन त्रिपाठी, कबीर श्रीवास्तव, भोला सिंह, प्रमोद सोनी, अनिल कुमार, सूरज कुमार, डॉ. गौतम भारती, उमानाथ पाठक ने अभिनय किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The age of the berers is coming out, it is casual but there is no opportunity, poor farmers, debt on laborers


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-age-of-the-berers-is-coming-out-it-is-casual-but-there-is-no-opportunity-poor-farmers-debt-on-laborers-128107249.html

समूह बनाकर सब्जी, फल और फसलों की खेती से किसानों को अधिक होगा लाभ, दोगुनी होगी आमदनी

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

सामूहिक और सहकारी खेती से किसानों को अधिक लाभ मिल सकता है। यह किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक होगा। कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाकर सरकारी योजनाओं का किसान अधिक लाभ ले सकते हैं। समूह से जुड़े किसानों को उत्पाद का लाभकारी मूल्य मिलेगा।

सब्जी, फल और विभिन्न फसलों की खेती के लिए किसान समूह बनाकर इसे क्रियान्वित कर सकते हैं। बामेती में शनिवार को सामूहिक और सहकारी खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि अधिकारियों और किसानों की दो दिवसीय कार्यशाला में वक्ताओं ने ये बातें कहीं। बामेती निदेशक डॉ. जितेंद्र प्रसाद ने कार्यशाला का उद्घाटन किया।
बामेती निदेशक ने कहा कि आत्मा योजना के तहत किसानों के हित में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। किसानों को मशरूम, शहद, फल, सब्जी सहित कृषि उत्पादों के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाता है। राज्य के बाहर भी किसानों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। किसान मेला, किसान गोष्ठी, सेमिनार, किसान पुरस्कार, किसान पाठशाला, किसान चौपाल आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कृषक उत्पादक संगठन के बारे में संयुक्त निदेशक शंकर कुमार चौधरी ने जानकारी दी। कार्यक्रम का समन्वय उप निदेशक शशि भूषण कुमार विद्यार्थी ने की। फिश्कोफेड निदेशक ऋषिकेश कश्यप, उद्यान वैज्ञानिक डॉ. तनमय कुमार कोले, आत्मा स्टेट को ऑडिनेटर डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ. रंजन कुमार, सुनील कुमार सहित विभिन्न जिलों के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक और किसान मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बामेती में किसान सलाहकार समिति की कार्यशाला।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/farmers-will-benefit-more-by-cultivating-vegetables-fruits-and-crops-by-forming-groups-income-will-double-128107230.html

डीएम पहुंचे तो समय से पहले उपस्थित मिले 8 कर्मी, तो 18 कार्यालय से बाहर मार रहे थे गप

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इसकी शिकायत लगातार मिल रही है। इसकी जांच करने शनिवार की सुबह डीएम चंद्रशेखर सिंह निकले। इस दौरान पटना सिटी अनुमंडल स्थित विभिन्न कार्यालयों में 8 कर्मी समय से पहले उपस्थित मिले। इन कर्मियों को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं, कार्यालय के बाहर मस्ती करने वाले 18 कर्मियों पर कार्रवाई का आदेश दिया। डीएम कार्यालय में उपस्थित होकर कर्मियों के आने का इंतजार करते रहे थे। एक-एक कर कर्मियों ने कार्यालय पहुंचना शुरू किया। सभी 18 कर्मियों के कार्यालय नहीं पहुंचने पर कार्यालय प्रधान से जानकारी मांगी। लेकिन, कार्यालय प्रधान अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके। इससे नाराज डीएम ने अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के एक दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया है।
पटना सिटी उपकारा के जेलर और डॉक्टर अनुपस्थित
डीएम जब पटना सिटी उपकार पहुंचे तो जेलर और डॉक्टर अनुपस्थित थे। इससे नाराज डीएम ने तत्काल अनुपस्थित रहने वाले जेलर शमशेर खान और साजिया इस्ताक का एक दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया। वहीं, उपकारा में रहने वाली सभी 102 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करने और दवा उपलब्ध कराने, भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने, परिसर की समुचित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, प्रवेश द्वार पर पंजी का समुचित संधारण करने का निर्देश दिया है।
पटना सिटी उपकारा में 37 की जगह 102 महिलाएं: पटना सिटी उपकार में 37 महिलाओं की रखने की क्षमता है। लेकिन, 102 महिलाओं को रखा गया है। यहां विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर 14 दिन के क्वारेंटाइन में महिलाओं को रखा जाता है। डीएम ने कहा कि 14 दिन का क्वारेंटाइन पूरा करने वाली महिलाओं को शिफ्ट नहीं किया गया है। इस कारण क्षमता से अधिक महिलाएं हैं।

इसकी पूरी जानकारी जेल आईजी को दी जाएगी। वहीं, बगैर अवकाश लिए उपकार से अनुपस्थित रहने वाले जेलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिख जाएगा। जेलर ने अपने उपस्थिति की हस्ताक्षर पंजी पर दूसरे से हस्ताक्षर करा कर रखा था। लेकिन, खुद अनुपस्थित था। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।

एक दिन का वेतन कटेगा

डीएम सबसे पहले सुबह 10:30 बजे अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। इसके साथ ही अनुमंडल कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, लोक शिकायत निवारण कार्यालय, अवर निबंधन कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान 8 कर्मी समय से पहले कार्यालय में उपस्थित पाए गए।

इन कर्मियों की सरकारी कार्य के प्रति कर्तव्यबोध को देखते हुए डीएम ने कार्यस्थल पर ही प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने के साथ उत्साहवर्धन किया। प्रशस्ति पत्र पाने वाले सभी कर्मियों ने डीएम के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं, औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने वाले 16 कर्मियों के 1 दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है।

9 दिन में किया गया 17 आवेदनों का निष्पादन
पटना सिटी स्थित आरटीपीएस काउंटर पर 9 दिन में 17 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। इससे नाराज डीएम ने वितरण पंजी का प्रतिदिन संधारण करने, वितरण का समय निर्धारित करने, वितरण काउंटर संबंधी संकेत प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। काउंटर पर मौजूद कर्मी ने बताया कि 67 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें 17 का निष्पादन कर वितरण किया गया है।

फतुहा के प्रखंड और अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीए काउंटर पर जब डीएम पहुंचे तो काम बंद पाया। कर्मियों ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण कार्य बाधित है। इस पर डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को बिहार राज्य प्रशासनिक सुधार मिशन को जानकारी देने और व्यवस्था सामान्य रूप से बहाल कराने का निर्देश दिया।

वहीं, काउंटर पर उपस्थित आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन देने, लिंक के माध्यम से प्रमाण पत्र डाउनलोड करने को कहा। इसके साथ ही प्रखंड परिसर स्थित होर्डिंग पर सरकारी योजनाओं का फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटना सिटी स्थित सरकारी कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम चंद्रशेखर सिंह।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/when-the-dm-arrived-8-workers-were-present-before-the-time-then-18-were-out-of-the-office-hitting-gossip-128107219.html

डागमारा परियोजना को केंद्र की हरी झंडी, एनएचपीसी ही करेगा निर्माण

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

डागमारा पनबिजली परियोजना को लेकर संशय की स्थिति खत्म हो गई। इस परियोजना के निर्माण को लेकर केंद्र ने अपनी सहमति दे दी है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बिहार को इसकी सूचना दी। राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब इस परियोजना के निर्माण की कार्ययोजना बनाकर उस पर काम होगा। इसका निर्माण एनएचपीसी द्वारा किया जाना है।

पिछले दिनों केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के समक्ष एनएचपीसी ने डागमारा पनबिजली परियोजना पर विस्तार से प्रजेंटेशन दिया। इसे देखने के बाद केंद्रीय मंत्री ने योजना को लेकर एनएचपीसी से आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा। बिहार ने डागमारा पनबिजली परियोजना को केंद्रीय एजेंसी एनएचपीसी से कराने का निर्णय लिया था।

बिहार के अनुरोध पर ही पिछले दिनों एनएचपीसी के अधिकारियों से परियोजना स्थल का दौरा किया था और इसके बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें परियोजना को संभाव्य बताया गया था। इसके बाद एनएचपीसी ने ऊर्जा मंत्रालय के समक्ष प्रजेंटेशन दिया। इस दौरान ऊर्जा मंत्रालय के वरीय अधिकारियों के साथ एनएचपीसी के भी अधिकारी मौजूद थे। विजेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री से इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का अनुरोध भी किया।
130 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
इस परियोजना से 130 मेगावाट बिजली पैदा होनी है। परियोजना वर्ष 2006-07 से ही विभिन्न स्तरों पर अटकी पड़ी है। बिहार ने इसके लिए काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कभी नक्शे को लेकर तो कभी इसके स्थान को लेकर विवाद खड़ा होता रहा। इस परियोजना का डीपीआर पहले भारत सरकार की एजेंसी वैपकॉस ने तैयार किया। बाद में रोडिक ने संशोधित डीपीआर तैयार किया।

क्या रही परेशानी
लंबे समय से डागमारा परियोजना अपनी लागत और निर्माण स्थल को लेकर विवादों में रहा है। कभी इससे उत्पादित बिजली की दर अधिक होने तो कभी नेपाल की सीमा के नजदीक होने से अंतरराष्ट्रीय समस्या के कारण अटक गया था। जल संसाधन विभाग से परियोजना स्थल को लेकर भी विवाद हुआ।

पर इन तमाम बाधाओं के बावजूद बिहार स्टेट हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर काॅरपोरेशन ने उम्मीद नहीं छोड़ी। केंद्र सरकार से लगातार संपर्क के कारण इसके निर्माण की उम्मीद बनी रही। खुद ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी इसे लेकर केंद्र से लगातार बात करते रहे।

बिहार के लिए उपयोगी
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने दूरभाष पर परियोजना पर सहमति की जानकारी दी। यह परियोजना बिहार के लिए बेहद उपयोगी है। इससे पूर्वी बिहार का आर्थिक विकास तो होगा ही, पूरे प्रदेश पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। केंद्र सरकार को इसके लिए बधाई। -विजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Center approves Dagmara project, NHPC will build


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/center-approves-dagmara-project-nhpc-will-build-128107192.html

नए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण बोले- सभी विधायक एकजुट, कांग्रेस में टूट की खबर भ्रामक

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार में पार्टी में टूट की खबरें भ्रामक हैं। कहीं कोई टूट नहीं होगी। सभी विधायकों से मेरी बातचीत हुई है और वे एकजुट हैं। बिहार कांग्रेस को और मजबूत करना मेरी प्राथमिकता है। प्रखंड स्तर तक कांग्रेस में मजबूत लोग रहें, इस पर काम करना है। सबको साथ लेकर चलना है और संगठन को धारदार बनाना है।

बिहार के मजदूर, गरीब, किसानों को न्याय कैसे मिले, उसके लिए काम करना है। हर मोर्चे पर बिहार सरकार को मजबूती से घेरेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार दौरे पर पार्टी की आगे की रणनीति तय की जाएगी। पार्टी में कहां-कहां बदलाव की जरूरत है, इसकी पड़ताल करुंगा।

महागठबंधन के अन्य दलों के नेताओं से मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बिहार में राजद, कांग्रेस लेफ्ट पार्टियों का गठबंधन बना रहेगा। यह सब ऐसी पार्टियां हैं जिनकी सेक्युलर धारा है। भाजपा को रोकने के लिए सब को एकजुट रहना बहुत जरूरी है।

11 से तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार प्रभारी

बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी (इंचार्ज) व पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास नियुक्ति के बाद पहली बार 11 जनवरी को बिहार आ रहे हैं। अपनी तीन दिवसीय इस यात्रा में वे कई बैठक करेंगे। 11 जनवरी को वे प्रदेश कांग्रेस वर्किंग कमेटी, एडवायजरी कमेटी, सभी वर्तमान और पूर्व सांसद-विधायक-एमएलसी के साथ-साथ फ्रंटल संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।

फिर सभी वर्तमान सांसद, विधायक और एमएलसी के साथ विचार-विमर्श करेंगे। किसान आंदोलन को देखते हुए मंगलवार को प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर के किसान सेल के नेताओं के साथ आगामी आंदोलन को लेकर विमर्श करेंगे। 13 जनवरी को दिल्ली लौट जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New state Congress in-charge Bhakta Charan said - All MLAs united, news of breakdown in Congress is misleading


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/new-state-congress-in-charge-bhakta-charan-said-all-mlas-united-news-of-breakdown-in-congress-is-misleading-128107179.html

मुजफ्फरपुर बंधन बैंक लूट मामले में बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ का ऑपरेशन जारी

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

मुजफ्फरपुर बंधन बैंक लूट मामले में एसटीएफ की टीम इसमें शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी मेें जुटी है। शुक्रवार की रात चार अपराधियों को पटना के कंकड़बाग से गिरफ्तार किया था। मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इन अपराधियों से पूछताछ के बाद बाकी बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है। अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मियों को बंधक बनाकर कैश काउंटर से 17,09,980 रुपए लूट लिए थे।

एडीजी (ऑपरेशन) सुशील एम. खोपड़े ने कहा कि लूट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस घटना में जिन चार अपराधियों को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी स्थित दुसाधी पकड़ी से गिरफ्तार किया गया था, उनके विरुद्ध कंकड़बाग थाने में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नीतीश इलाज कराकर चला गया घर

लूट में शामिल सुधीर शर्मा दुसाधी पकड़ी में रहता है। लूट के बाद भागने के दौरान एक अन्य अपराधी नीतीश कुमार का पत्थरबाजी में सिर फट गया था। उसे लेकर बाकी अपराधी कंकड़बाग में एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। नीतीश का इलाज कराने के बाद सुधीर उसे लेकर दुसाधी पकड़ी स्थित अपने घर पहुंचा। उसके साथ बेगूसराय का राहुल, समस्तीपुर का राहुल और घायल नीतीश भी था।

लूट की घटना के बाद अपराधियों के पीछे पड़ी एसटीएफ को यहीं से सुराग मिला। सुधीर और बाकी अपराधी घर से भाग पाते उसके पहले ही एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 16.71 लाख रुपए के अलावा दो देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा और दो खोखा बरामद किए गए। लूट इस की वारदात में 6-7 अपराधी शामिल थे। चार की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ और एसआईटी की टीम बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
STF operation continues for arrest of criminals remaining in Muzaffarpur Bandhan Bank robbery case


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/stf-operation-continues-for-arrest-of-criminals-remaining-in-muzaffarpur-bandhan-bank-robbery-case-128106938.html

पटना में कोरोना के 233 नए मरीज मिले, झारखंड के विधायक पटना एम्स में भर्ती

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

पटना जिले में शनिवार को 233 कोरोना मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50473 हो गई है। इनमें 48419 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 1660 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में 32 मरीज भर्ती हैं। स्वस्थ होने पर चार मरीजों को छुट्टी मिली। एम्स में भर्ती आईजीआईएमएस के लैब टेक्नीशियन धनंजय कुमार की मौत हो गई। 49 साल के धनंजय 16 दिसंबर से भर्ती थे।

पांच दिन पहले किडनी फेल्योर के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल के मुताबिक संस्थान के अभी पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं। सभी होम आइसोलेशन में हैं। पटना एम्स में 10 नए मरीज भर्ती हुए। स्वस्थ होने पर 11 मरीजों को छुट्टी मिली।

पांच मरीजों की मौत हो गई। इनमें पश्चिम चंपारण के अभयकांत मिश्रा, मछली गली के अरुण कुमार भट्टाचार्य, इंद्रपुरी कॉलोनी के धनंजय कुमार, कंकड़बाग के अरुण कुमार, सीवान के डॉ. प्रसाद सोनी शामिल हैं। अभी एम्स में 133 मरीज भर्ती हैं।
एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित वरीय स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शांति एचके सिंह की शनिवार को मौत हो गई। डॉ. सिंह कैंसर से पीड़ित थो। मुंबई से लौटने के बाद संक्रमित हुई थीं। दो जनवरी को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था। वे पीएमसीएच में गाइनी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद से रिटायर हुई थीं।

उनके पति डॉ. एचके सिंह मधुमेह रोग विशेषज्ञ हैं। बेटा डॉ. अरुण सिंह पेडिएट्रिक सर्जन हैं। उनके बेटे डॉ. अरुण सिंह के मुताबिक उन्होंने पीएमसीएच से एमबीबीएस और एमएस की पढ़ाई की। कटिहार मेडिकल काॅलेज अस्पताल में गाइनी विभाग की विभागाध्यक्ष रह चुकी थीं।

आब्स एंड गाइनी सोसाइटी (बिहार) की अध्यक्ष भी रह चुकी थीं। एनएमसीएच में मोतिहारी के काेराेना मरीज विश्वनाथ महतो की माैत हाे गई। वहीं शनिवार को दो मरीजों के ठीक होने पर छुट्टी दी गई। तीन नए मरीज भर्ती हुए। अभी यहां 13 मरीज भर्ती हैं। पीएमसीएच के दो डॉक्टर संक्रमित मिले हैं।

पटना एम्स में झारखंड के विधायक ग्लेन जोसेफ ग्लौस्तन कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती हुए हैं। एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. प्रत्युषा के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
233 new corona patients found in Patna, Jharkhand MLA admitted in AIIMS


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/233-new-corona-patients-found-in-patna-jharkhand-mla-admitted-in-aiims-128106910.html

आईजीआईएमएस को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए बनाया गया नोडल सेंटर

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

कोरोना वैक्सीन देने की तारीख तय हो गई है। 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। अबतक राज्य के 4.62 लाख स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना टीका के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण किया है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति के सहायक निदेशक पीयूष कुमार चंदन ने दी। पटना में इसकी शुरुआत 15 अस्पतालों में होगी।

इनमें पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल और बिग अपोलो अस्पताल शामिल हैं। बाकी अस्पतालों की सूची रविवार तक तैयार कर ली जाएगी। पटना में वैक्सीन के लिए करीब 37 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की गई है।
सभी केंद्रों पर टीके नि:शुल्क उपलब्ध होंगे और सभी को गाइडलाइन के तहत ही टीका मिलेगा। टीका लेने वाले सभी लाभार्थियों को उनके आईडी प्रूफ के साथ आना अनिवार्य होगा। वैक्सीन लेने के डेढ़ महीने तक पहले जैसे ही सावधानी बरतनी होगी। यानी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सेनेटाइजेशन का पालन करना होगा।

वैक्सीन लेने के छह सप्ताह के बाद इम्यूनिटी बननी शुरू होती है। दूसरा डोज 28 दिन बाद पड़ेगा। आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि आईजीआईएमएस को नोडल सेंटर बनाया गया है। टीका केंद्र पर उत्सवी माहौल का लुक देना है। वैक्सीन के लिए संस्थान के डॉक्टर समेत 3 हजार कर्मचारियों की सूची भेजी गई है।

किसको किस दिन टीका पड़ेगा यह सब पोर्टल पर ही आएगा। बगैर रजिस्ट्रेशन और बगैर आईडी प्रूफ के टीका नहीं मिलेगा। वहीं डीआईओ डॉ. एसपी विनायक के मुताबिक राज्य में टीका देने के लिए 300 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। पटना में केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। हालांकि सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन देने के लिए सेंटर बनाया गया है।

दूसरे चरण में फ्रंटलाइनर्स और तीसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र वालों को टीका
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी के मुताबिक अस्पताल में 3500 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को चार दिन में टीका देने के लिए 10 केंद्र बनाए जाएंगे। विभागों में ही केंद्र बनाया जाएगा उसके डॉक्टर और कर्मचारी को वहीं पर टीका लग जाए। डॉ. विनायक के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका पड़ने के बाद दूसरे चरण में फ्रंटलाइनर्स और तीसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगेगा। इसके बाद 50 से 60 साल के बीपी और शुगर के मरीजों को टीका दिया जाएगा।

21 जिलों को हो चुकी कोरोना टीका लगाने के लिए सीरिंज की आपूर्ति

राज्य में कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। इसके लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर की भी व्यवस्था हो चुकी है। राज्य के सभी जिलों में कोल्ड चेन प्वाइंट को मजबूत बनाया गया है। टीकाकरण के दौरान कोई समस्या सामने नहीं आए, इसके लिए सभी जिलाधिकारी को इसका निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। वे इसका लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

पहले चरण के टीकाकरण के लिए सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों के स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीयन सिरिंज पोर्टल पर किया जा रहा है। 21 जिलों को कोरोना टीके के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सिरिंज की आपूर्ति भी की जा चुकी है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति के सहायक निदेशक पीयूष कुमार चंदन ने दी।

सहायक निदेशक ने बताया कि सभी टीका केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण के बाद जैव जनित चिकित्सीय अपशिष्ट के प्रबंधन (बाया वेस्ट मैनेजमेंट) की व्यवस्था होगी। इसके लिए केंद्रों पर कलर कोडेड बैग्स पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेगी। अपशिष्टों के बैग्स को निकटतम कोल्ड चेन प्वाइंट तक लाया जाएगा। वहां से इसे निष्पादन केंद्रों पर भेजने की व्यवस्था रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IGIMS Nodal Center Designed to Apply Corona Vaccine


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/igims-nodal-center-designed-to-apply-corona-vaccine-128106900.html

पटना के 15 समेत राज्य के 300 केंद्रों पर लगेंगे टीक, 4.62 लाख हेल्थ वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

बिहार समेत देशभर में 16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया। कहा-पहले चरण में 1 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुफ्त वैक्सीन लगेगी। फिर 50 से अधिक उम्र के 26 करोड़ और 50 साल से कम उम्र के एक करोड़ ऐसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है, उन्हें टीका लगेगा।

पटना समेत राज्य के 300 केंद्रों पर टीका लगेगा। अबतक 4.62 लाख हेल्थ वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अगले 1-2 दिन में वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बॉयोटेक व सीरम इंस्टीट्यूट से करार हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 12 तक राज्यों के कोल्ड चेन सेंटर तक वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी।

पटना में पारस, रूबन और बिग अपोलो के साथ सभी सरकारी अस्पतालों में लगेंगे टीके

बिहार में पहले चरण के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। अबतक राज्य के 4.62 लाख स्वास्थ्यकर्मियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सभी जिलों को सिरिंज की आपूर्ति की जा चुकी है। वैक्सीन को इंसुलेटेड वैन के जरिए राज्य के 10 क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर तक पहुंचाया जाएगा। सभी जिलों में कोल्ड चेन प्वाइंट को मजबूत बनाया गया है।

टीकाकरण के दौरान कोई समस्या न हाे, इसके लिए सभी डीएम काे टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने को कहा गया है। पटना में आईजीआईएमएस को नोडल सेंटर बनाया गया है। पटना में पहले चरण के टीकाकरण के लिए 15 सेंटर बनाए गए हैं। अभी छह सेंटरों की घोषणा की गई है। इनमें 3 निजी अस्पताल हैं। आगे जिन केंद्रों की घोषणा की जाएगी उनमें सारे सरकारी होंगे। चुने गए केंद्रों में पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, पारस, रुबन, बिग अपाेलाे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teak will be installed at 300 centers in the state, including 15 in Patna, registration of 4.62 lakh health workers


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/teak-will-be-installed-at-300-centers-in-the-state-including-15-in-patna-registration-of-462-lakh-health-workers-128106785.html

नीतीश कुमार ने कहा- इस बार सबके कहने पर और दबाव देने पर स्वीकार किया मुख्यमंत्री का पद

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

जदयू राज्य परिषद की बैठक के पहले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम गांधी, जेपी, लोहिया, आंबेडकर और कर्पूरी को मानने वाले समाजवादी सोच के लोग हैं। हमारी राजनीति सेवा के लिए है, स्वार्थ के लिए नहीं। इस बार तो मैंने सबके कहने पर और दबाव देने पर मुख्यमंत्री का पद स्वीकार किया। जनता की सेवा ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।

हमें जिन्होंने वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया, सबके लिए एक समान काम करना है। सीएम ने आगे कहा-आजकल लोग सोशल मीडिया का उपयोग दुष्प्रचार के लिए करते हैं। तरह-तरह का भ्रम फैलाते हैं। उनसे बचना चाहिए। उन्होंने इसका उपयोग लोगों के बीच अपनी पॉजिटिव बातों को रखने में करने की नसीहत दी। कहा- लोगों को, खासकर नई पीढ़ी को सजग करके सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करिए।
धोखा खा सकते, दे नहीं सकते: प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हमलोग धोखा खा सकते हैं, दे नहीं सकते। हममें फिर से उसी तरह खड़ा होने की ताकत है। अगर कहीं कोई कमी है तो उसे दूर करने में हमें पूरे संकल्प के साथ जुटना है। हमारे पास कार्यक्रमों की फेहरिस्त है, नीति है, नीयत है, नीतीश जैसा चेहरा है।

बैठक में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा, विद्यासागर निषाद, प्रो. रामवचन राय, अश्वमेघ देवी, डॉ. रंजू गीता, लक्ष्मेश्वर राय, शैलेश कुमार, संतोष निराला, जयकुमार सिंह, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ललन कुमार सर्राफ, डॉ. नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, परमहंस कुमार, चंदन कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, डॉ. अमरदीप, सुनील कुमार, डॉ. विपिन कुमार यादव आदि शामिल हुए। संचालन संजय सिंह उर्फ गांधीजी ने किया।
कुछ लोग हमारे वोटरों को गुमराह करने में सफल रहे
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जैसा काम हमारी सरकार ने किया वैसा देश में कहीं नहीं हुआ। लेकिन, कोरोना के कारण लोगों के बीच पहले की तरह पहुंचना संभव नहीं हो पाया। इस कारण कुछ लोग हमारे मतदाताओं को गुमराह करने में सफल रहे। हमारे नेता दिन-रात काम में लगे रहते हैं, वैसे ही हमें प्रो-एक्टिव होकर काम करना है। हमें ये हरगिज नहीं सोचना है कि हम सत्ताधारी हैं, इसलिए हमारा क्लास अलग है। कोई अहंकार हमें नहीं पालना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nitish-kumar-said-this-time-accepted-the-post-of-chief-minister-on-the-pressure-of-everyone-and-giving-pressure-128107101.html

नीतीश ने कहा- पूरे पांच साल चलेगी सरकार, हारे प्रत्याशी बोले-भाजपा ने हमारी पीठ में छूरा घोंपा

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने नेता, कार्यकर्ताओं को चुनाव परिणाम भूलकर जनता और संगठन का काम बहुत मजबूती से करने को कहा है। जदयू राज्य परिषद की बैठक के पहले दिन विधानसभा चुनाव हारे, जदयू के कई नेताओं ने भाजपा को सीधे निशाने पर लिया। कहा-हमारी हार के लिए लोजपा नहीं, भाजपा जिम्मेदार है। लोजपा की क्या औकात कि वह धोखा दे सके। सारा खेल भाजपा का था।

हमारी पीठ में छुरा घोंपा गया। खासकर जयकुमार सिंह, बोगो सिंह, ललन पासवान खासे नाराज दिखे। नीतीश ने सभी से कहा कि वे चुनावी नतीजों को भूल, अपने क्षेत्र की सेवा उसी तरह करें, जैसा चुनाव जीतकर करते। बोले-'सरकार पूरे पांच साल चलेगी।'

उनका कहना था कि सीट बंटवारे में हुई देरी की खासी कीमत हमें चुकानी पड़ी। हमारे खिलाफ 'फॉल्स प्रोपेगेंडा' फैलाया गया। हम जमीनी स्तर तक अपनी बात, अपने काम-उपलब्धि बहुत ठीक से नहीं पहुंचा पाए। मैं शुरू से इस पर जोर दिए हुए था। मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था, दबाव में बना। बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा।

पूरी ईमानदारी से निभाया गठबंधन धर्म
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि विस चुनाव के नतीजे संतोषजनक नहीं रहे, लेकिन जदयू पहले भी नंबर वन पार्टी थी और आगे भी रहेगी। इस चुनाव ने हमारे लिए कई सकारात्मक संदेश भी दिए। सच तो यह है कि चुनाव में हमारे नेता की साख और विश्वसनीयता की जीत हुई है। हमारी पार्टी में संगठन का जैसा काम हुआ, वैसा किसी नहीं हुआ। हमने गठबंधन धर्म पूरी ईमानदारी से निभाया।

रामसेवक बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष
रामसेवक सिंह, जदयू के नए प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। रविवार को उनके नाम पर मुहर लग सकती है। वे कुशवाहा समाज से आते हैं। ऐसा हुआ, तो यह पार्टी द्वारा लवकुश समीकरण को साधने की बड़ी कवायद होगी। वे पिछली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे। इस बार हथुआ से चुनाव हार गए। अभी वशिष्ठ नारायण सिंह अध्यक्ष हैं। स्वास्थ्य कारणों से इतने सक्रिय नहीं हैं, जितनी दरकार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जदयू राज्य परिषद की बैठक में सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nitish-said-the-government-will-run-for-five-whole-years-the-loser-candidate-said-bjp-stabbed-us-in-the-back-128106824.html

एक लाख शिक्षकों के फोल्डर चार साल से गायब, उनके नाम वेबसाइट पर डालेंगे, अपलोड करना होगा दस्तावेज

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

जिन शिक्षकों के फोल्डर निगरानी विभाग को जांच के लिए नहीं मिल सके हैं, वैसे शिक्षकों को वेबसाइट पर अपना शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी सभी सर्टिफिकेट अपलोड करना हाेगा। शिक्षा विभाग इसके लिए जल्द ही वेबसाइट बनाएगा। ऐसे शिक्षकों का नाम इस वेबसाइट पर डाला जाएगा। शिक्षा और निगरानी विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

शिक्षा विभाग ने सभी डीपीओ (स्थापना) को निर्देश दिया है कि जिस नियोजन इकाई से शिक्षकों के फोल्डर नहीं मिले हैं, ऐसे दोषियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कराएं। राज्य के 1 लाख 3 हजार 917 नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र के फोल्डर निगरानी को अबतक नहीं मिल सके हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर निगरानी पिछले 4 साल से शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच कर रही है।

50 हजार फाेल्डर मिले पर बिना मेधा सूची के लेने से निगरानी का इनकार
पिछले दिनों प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ (स्थापना) से शिक्षकों के फोल्डर निगरानी से जांच के बाद 23 दिसंबर तक उपलब्ध कराने काे कहा था। इस आदेश के बाद लगभग 50 हजार फोल्डर तो मिले पर मेधा सूची नहीं मिल सकी।

मेधा सूची के बिना निगरानी ने फोल्डर लेने से मना कर दिया। बताया गया कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने बैठक में कहा कि जिन शिक्षकों के फोल्डर नहीं मिल पा रहे हैं, उनकी सूची जारी करें। इन शिक्षकों से सर्टिफिकेट वेबसाइट पर अपलोड कराया जाना चाहिए, ताकि जांच कराई जा सके।
1572 शिक्षकाें पर प्राथमिकी, 3 हजार दे चुके हैं इस्तीफा, 1275 हटाए गए
पंचायत सचिव और प्रखंड नियोजन इकाई के सदस्य सचिव (बीडीओ), डीईओ, डीपीओ और बीईओ की बैठक यह मामला फिर उठा। नियोजन इकाई का नाम, शिक्षकों की संख्या, उपलब्ध फोल्डर की संख्या, लंबित की संख्या, लंबित रहने के कारण, जिम्मेदार नियोजन इकाई के खिलाफ कार्रवाई का विवरण और रिपोर्ट फाॅर्मेट में फिर से मांगा गया है। अबतक जांच के आधार पर 1275 शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए जो हटाए जा चुके हैं। 1572 पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। वेतन की राशि भी वसूल की जानी है। इसके पहले गलत तरीके से बहाल लगभग 3 हजार शिक्षकों पद से इस्तीफा दे दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Folders of one lakh teachers missing for four years, will put their names on website, will have to upload documents


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/folders-of-one-lakh-teachers-missing-for-four-years-will-put-their-names-on-website-will-have-to-upload-documents-128106841.html

संजय जायसवाल बोले- एनडीए में सब ठीक, खरमास के बाद हाेगा मंत्रिमंडल का विस्तार

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

राजगीर में भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से शुरू हो गया। शिविर का उद‌्घाटन बिहार प्रभारी व सांसद भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, बिहार संगठन सह प्रभारी व सांसद हरिश द्विवेदी, विधायक डाॅ. सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

एनडीए में उठापटक की खबरों के बीच संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है। सभी कार्य अच्छे तरीके से चल रहा है। बीजेपी, जदयू, हम और वीआईपी साथ हैं। खरमास खत्म होते ही उचित समय पर मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा।
उन्होंने साफ कहा कि ऑल इज मोर देन वेल है। कहा- पहली बार बिचौलिया के अधिकार के लिए किसानों के नाम पर आंदोलन किया जा रहा है। इसके पूर्व सभी लोगों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।

1099 मंडलों के बूथस्तर तक कार्यकर्ता किए जाएंगे प्रशिक्षित

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्रीय दल व्यक्ति के नाम पर चलता है, जबकि भाजपा सिद्धांतों पर चलती है। भाजपा कार्यकर्ताओं की अपनी कार्य संस्कृति रही है। तीन वर्षों में सभी मंडल स्तरीय व उच्चस्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा होगी। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पार्टी के कार्यक्रम और केंद्र की नीतियों पर भी चर्चा होगी। इसके बाद यह चर्चा मंडल स्तर तक जाएगी।

1099 मंडलों के बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। शिविर में प्रदेश के कई बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। राधामोहन सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के लाखों ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो मंडल समितियों में काम करते हैं। इनके लिए नियमित रूप से इस तरह का प्रशिक्षण शिविर चलता रहता है। जनसंघ के जमाने से ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

2014 के बाद बदली है देश की राजनीति
संजय जायसवाल ने कहा कि 2014 के बाद भारत की राजनीति में बड़े बदलाव आए। देश को नरेंद्र मोदी जैसा गरीबों की चिंता करने वाला पीएम मिला। 2014 के बाद से विकास की बाधा को दूर कर जनहित में काम हो रहा है। आत्मनिर्भरता के साथ भारत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। समानता के भाव के साथ सभी का साथ लेकर काम हो रहा है।

इस अवसर पर विधायक डाॅ. सुनील कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन, जिला प्रभारी नवीन केसरी, जिलाध्यक्ष प्रो. रामसागर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बिहार सह प्रभारी रत्नाकर प्रसाद, पूर्व सांसद जनक चौहान, मृत्युंजय झा, अमित गौरव, धीरेंद्र रंजन, अजय यादव, राजेश वर्मा, विकास कुशवाहा, सूरज चन्द्रवंशी आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजगीर में भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में शामिल संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/sanjay-jaiswal-said-all-is-well-in-nda-expansion-of-the-cabinet-after-kharmas-128107117.html

नवंबर का फ्री अनाज मिलने के बाद भी डीलर नहीं कर रहे वितरण

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

आवंटन में देरी होने व प्रखण्ड के 113 डीलरों में से मात्र 43 डीलरों को ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मद का नवम्बर माह का अनाज मिलने के कारण सभी लाभुकों के बीच वितरण नहीं किए जाने की शिकायत मिल रही है। स्थानीय गोदाम मैनेजर संताेष कुमार के अनुसार, प्रखण्ड के सभी 113 डीलरों को नवम्बर माह का फ्री वाला चना वितरित करने के लिए दिया जा चुका है, जबकि अनाज मात्र 43 डीलरों को ही अभी तक मिला है।

नगर पंचायत के सभी 12 डीलर, पकड़ी बसारत पंचायत के 6 डीलर, विशुनपुर पट्टी पंचायत के 5 डीलर, सरैया पंचायत के 5 डीलर, राजेपुर पंचायत के 6 डीलर, गौड़ा पंचायत के 5 डीलर एवं हलीमपुर पंचायत के 4 डीलर को नवम्बर माह का फ्री वाला अनाज मिला है, लेकिन अधिकांश लाभुकों की शिकायत है कि डीलर दिसम्बर 20 एवं जनवरी 21 के अनाज (एक साथ दो माह का) पैसा लेकर दे रहे हैं, लेकिन फ्री वाला नवम्बर माह का बकाया अनाज एवं चना नहीं मिल रहा है।

मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा है कि इसकी लिखित शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में करें। प्रमुख हाजरा खातून ने कहा है कि डीलर दिसम्बर एवं जनवरी माह के अनाज के साथ नवम्बर माह का फ्री वाला अनाज भी वितरित करें।
बोचहां विधायक का हुआ अभिनंदन
नारायणपुर अनंत एफसीआई गोदाम परिसर में एफसीआई सर्विस यूनियन के द्वारा बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान का अभिनंदन समारोह किया गया। माैके पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकान्त शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव उमेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शहवाज आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dealers-are-not-distributing-even-after-getting-novembers-free-grain-128108050.html

दालखाेला से पटना के लिए शराब लेकर चला ट्रक बेनीबाद में धराया

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

पश्चिम बंगाल के दालखाेला से पटना के लिए शराब लेकर निकला ट्रक बेनीबाद इलाके में पकड़ा गया। ट्रक पर प्लास्टिक के बाेरे में धान का भूसा भरकर उसके नीचे शराब छिपाकर रखा गया था। बेनीबाद में सड़क किनारे खड़े ट्रक की सूचना किसी ने उत्पाद विभाग काे दी। जिसके बाद उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने ट्रक काे चालक समेत पकड़ा।

ट्रक पर से 600 कार्टन शराब मिली है। बिहार में ऊंची कीमत पर बिकने के कारण इसका अनुमानित मूल्य 1.5 कराेड़ रुपए आंका जा रहा है। उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक विजय कुमार सारण जिले के मरहाैड़ा का निवासी है। ट्रक से बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश में बनी है।

पूछताछ में उसने बताया है कि दालखाेला के शराब तस्कर माे. जमील ने उसे पटना के कंकड़बाग में शराब डिलीवर देने के लिए भेजा था। सुरक्षित शराब पहुंचाने पर चालक काे भाड़ा के अतिरिक्त 1.50 लाख रुपए मिलता। माे. जमील ने चालक से कहा था कि बिहार में पहुंचने के बाद उसे काॅल करके एक नंबर दिया जाएगा।

काॅल रिसीव करने वाला उसे ठिकाने तक ले जाता। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि चालक से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। साथ ही मोबाइल काॅल के आधार पर पटना के शराब तस्करों काे चिह्नित करने की कवायद जारी है। छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक के अलावा दारोगा कुमार रवि शंकर, बमबम कुमार, शिवेंद्र कुमार और कुमारी अंजली शामिल थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Truck carrying liquor from Dalkhela to Patna raided in Beniabad


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/truck-carrying-liquor-from-dalkhela-to-patna-raided-in-beniabad-128108043.html

बाढ़ राहत राशि से वंचित महिलाओं ने सीओ काे कार्यालय में 2 घंटे घेरा

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को रामपुर कृष्ण पंचायत के बाढ़ राहत राशि से वंचित महिलाओं ने सीओ को उनके कार्यालय में ही दो घंटे तक घेरे रखा और हंगामा किया। महिलाएं काफी आक्रोशित थी। बाढ़ राहत राशि के 6000 रुपए अब तक नहीं मिलने की शिकायत कर रही थी।

इसके पहले भी गत माह इसी पंचायत के वार्ड संख्या 2, 3, 5, 6 की महिलाओं ने मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया था, पर उनकी समस्या का समाधान नहीं सका। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में भी महिलाओं ने एक दिवसीय धरना दिया, परंतु महिलाओं की जिलाधिकारी से बात नहीं हो सकी।

बंधुआ मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिंकू देवी के नेतृत्व सीओ का घेराव कर रही शैल देवी, राज कुमारी देवी, शारदा देवी द्वय, इंदु देवी, कलशिया देवी आदि ने बताया कि 40 लोगों का नाम वार्ड द्वारा दिए लिस्ट में शामिल है, किंतु एंट्री लिस्ट में गायब कर दिया गया। क्योंकि हमलोगों ने वार्ड द्वारा लिए जा रहे घुस का विरोध किया था।

सभी राहत राशि की मांग अथवा दोषी वार्ड सदस्य और मुखिया पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ी थी। बताते चले कि वार्ड 01 के सदस्य का घुस लेते वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तत्कालीन डीएम के आदेश पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अंचलाधिकारी ने कहा कि मामला डीडीसी एवं जिलाधिकारी के पास जा चुका है। निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बाढ़ राहत राशि नहीं मिलने से पीड़ितों में आक्रोश
2020 के बाढ़ राहत की राशि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला उजागर हो रहा है। वहीं जनप्रतिनिधियों व अंचलाधिकारी कार्यालय के लापरवाही व उदासीन रवैया के कारण अब सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों को राहत की राशि नहीं मिल पाई है। प्रखंड के साहिलाबल्ली पंचायत के वार्ड संख्या 6,9,10,13 के सैकड़ों परिवारों को साजिश के तहत अब तक बाढ़ की राहत से वंचित रखा गया है।

शनिवार को बाढ़ राहत राशि से वंचित साहिलाबल्ली पंचायत के राजीव शर्मा, निशांत कुमार, सरस्वती कुमारी, अविनाश कुमार, रामप्रीत दुबे, संजय दुबे, राजीव दुबे, नागेंद्र पांडेय, रामेश्वर पांडेय समेत करीब एक सौ लोगों ने अंचलाधिकारी व जिलाधिकारी को आवेदन देकर बाढ़ राहत की राशि नहीं मिलने की शिकायत की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सकरा में सीओ का घेराव करती बाढ़ पीड़ित महिलाएं।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/women-deprived-of-flood-relief-encircled-2-hours-in-co-office-128108035.html

एसकेएमसीएच में 7 जनवरी को खून की कमी से बच्ची की मौत हुई तो मेडिकल के 50 स्टूडेंट्स ने रक्तदान कर पेश की मिसाल

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

एसकेएमसीएच में खून की कमी से एक बच्ची की माैत के बाद ब्लड देने के लिए यहां पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्र आगे आए। सभी ने मिलकर ग्रुप बनाया और प्राचार्य डाॅ. विकास कुमार के नेतृत्व में ब्लड बैंक काे 50 यूनिट ब्लड डाेनेट किया। छात्र-छात्राओं की इस पहल की आईएमए समेत कई डाॅक्टराें ने सराहना की।

उन्हाेंने कहा, छात्राें की यह अनाेखी पहल काबिल-ए तारीफ है। दरअसल, दाे दिन पूर्व औराई की एक बच्ची काे जंगली सूअर के काटने से अधिक खून बह गया था। परिजन गंभीर हालत में उसे एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे। इलाज के दाैरान डाॅक्टराें ने बच्चे काे तत्काल खून चढ़ाने की सलाह दी।

इस पर बच्चे की मां ब्लड बैंक गई, लेकिन वहां खून नहीं हाेने की बात कही गई। इसके बाद वह डाॅक्टर, मरीजाें के परिजनाें व दवा दुकानदाराें के पास राे-राेकर एक यूनिट ब्लड देने के लिए कहती रही, लेकिन नहीं मिला। इस बीच बच्चे की माैत हाे गई।

ब्लड बैंक काे फूल-गुब्बारे से सजाया

खून की कमी से बच्ची की मौत की जानकारी जब छात्राें काे हुई ताे शनिवार काे छात्राें ने विमर्श कर प्राचार्य से मिलकर रक्तदान करने की बात कही। सहमति मिलने पर ब्लड बैंक काे सजाया गया और ब्लड देने का सिलसिला शुरू हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डाॅ. विकास कुमार व उपाधीक्षक डाॅ. बीएस झा ने किया।

फिर देखते ही देखते नेशनल मेडिकाेज ऑर्गनाइजेशन की एसकेएमसीएच इकाई के छात्राें ने 50 यूनिट ब्लड डाेनेट किया। आईएमए अध्यक्ष डाॅ. संजय कुमार ने एनएमओ के छात्राें काे रक्तदान करने के लिए बधाई दी। वहीं, ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष डाॅ. विनाेद कुमार ने छात्राें का उत्साह बढ़ाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In SKMCH, on January 7, when the girl died due to anemia, 50 medical students gave an example by donating blood.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/in-skmch-on-january-7-when-the-girl-died-due-to-anemia-50-medical-students-gave-an-example-by-donating-blood-128108006.html

मंत्री बोले- पोल्ट्री फीड का हब बनेगा जिला मक्का किसानों को मिलेगा सही दाम

Posted: 09 Jan 2021 04:22 PM PST

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, मुजफ्फरपुर पोल्ट्री फीड के हब के रूप में विकसित होने लगा है। इससे मक्का किसानों को भी उनकी लागत का उचित मूल्य मिलेगा। रोजगार सृजन होगा। सिर्फ एक पोल्ट्री फीड प्लांट लगने से 3 लाख मक्के की खपत होगी।

वह शनिवार को बियाडा के बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज-टू में प्रतिदिन 12 साै एमटी टन क्षमता वाले एबिस पोल्ट्री फीड प्लांट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, अच्छे से पकाकर खाने पर अब तक बर्ड फ्लू से इंसानों में बीमारी सामने नहीं आई है, लेकिन उद्यमियाें का नुकसान हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, डेयरी, पोल्ट्री, फिशरीज में बिहार में गुणात्मक वृद्धि हुई है। तीनों की ग्रोथ रेट नेशनल ग्रोथ से आगे है। डेयरी में 6.67, पोल्ट्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सस्ता चिकेन, अंडा मिलने से लोगों को अधिक प्रोटीन मिलेगा। फूड एग्रीकल्चर आर्गनाइजेशन का भी कहना है, मीट, मछली और डेयरी में 55 से 90 प्रतिशत की खपत बढ़ेगी।

उन्होंने कहा, यदि मक्के के साथ सोयाबीन आधारित प्लांट लगें तो लोगों के न्यूट्रिशन में और प्रोटीन मिलेगा। उद्योग लगेंगे तो किसानों को उचित मूल्य मिलेगा। आय बढ़ेगी तो गांव खुशहाल होंगे। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से उद्योगाें के लिए कच्चा माल मिलेगा और रोजगार बढ़ेगा।
जलजमाव हुआ तो हंगामा होगा : उद्यमी

पोल्ट्री फीड प्लांट के उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम रेणु देवी ने बियाडा क्षेत्र में बन रहे लेदर क्लस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान उद्यमियों ने बियाडा में होने वाले जलजमाव से परेशानी का मुद्दा उठाया। उन्हाेंने कहा, इस साल जल जमाव हुआ ताे हंगामा होगा। डिप्टी सीएम ने बियाडा के ईडी से इस संबंध में पूछताछ की। ईडी ने बताया, नगर विकास विभाग के साथ इस पर बैठक हुई है।

डिप्टी सीएम ने विभाग के साथ मिलकर शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया, ताकि इसका स्थाई समाधान हो सके। औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर भी कड़ी नाराजगी जताई। उन्हाेंने कहा, क्वालिटी सुधारिए। यही स्थिति रही तो छोड़ेंगे नहीं। उद्यमी श्याम सुंदर भीमसेरिया, भरत अग्रवाल ने जलजमाव और सड़क का मामला उठाया।

डिप्टी सीएम रेणु देवी ने दिलाया उद्यमियों काे विश्वास
डिप्टी सीएम रेणु देवी ने उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि वे उद्योग लगाने के लिए आगे आएं। किसी तरह की परेशानी होगी तो दूर की जाएगी। उन्हाेंने कहा, मोतीपुर के लिए आईटीसी कंपनी ने बात की तो तुरंत जमीन आवंटित हुई। चनपटिया को टेक्सटाइल हब बनाया जा रहा है। पोल्ट्री फीड प्लांट से 500 लोगों को सीधे रोजगार मिला है। इससे प्रदेश आत्मनिर्भर होगा।

वहीं, भूमि राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा, 100 करोड़ से फैक्ट्री खुली है। उद्यमी अब बिहार आ रहे हैं। पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा, कृषि उत्पाद आधारित उद्योगाें से समृद्धि आएगी। सांसद अजय निषाद ने कहा, क्षेत्र विकास की ओर बढ़ने लगा है। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा, जलजमाव की समस्या का समाधान होना चाहिए।

वहीं, आईबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक ने कहा, यहां से मक्का मंगा कर छत्तीसगढ़ से चिकेन-अंडा भेजते थे। अब यहीं सब कुछ होगा। माैके पर जिला उद्याेग केंद्र के महाप्रबंधक परिमल सिन्हा, जुनैद काजी, ओपी सिंह, सुल्तान अली, गुलरेज आलम आदि थे। इससे पहले उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष शिवनाथ गुप्ता, महासचिव विक्रम कुमार, अवनीश किशोर आदि ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फैक्ट्री का उद्घाटन करते केंद्रीय पशुपालन मंत्री संग डिप्टी सीएम।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/minister-said-district-maize-farmers-will-become-hub-of-poultry-feed-128107897.html

सारण जिले के अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं प्रखंड दिघवारा के प्रखंड विकास...

Posted: 09 Jan 2021 05:57 AM PST

Post Bottom Ad

Pages