Pradesh Police Activity |
- WhatsApp की दादागिरी लाया नई प्राइवेसी पॉलिसी, नहीं मानने पर होगा आपका अकाउंट डिलीट
- Whatsapp ला रहा यह नए 3 फीचर्स, बदल जाएगा आपका Chatting Experience
- 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करेगा भारत
- पहले भी Kumbh में हुआ था शारीरिक दूरी का पालन, ये थी वजह
- इस बार 60 दिन का होगा Kumbh Mela, कोविड मानकों का होगा पालन
- हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित फर्जी डिग्री मामला: जांच में नया खुलासा हुआ, ऐसे होता था सौदा
- सड़क पर दस साल के चचेरे भाई का गला रेता, बच्चा तड़पता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे
WhatsApp की दादागिरी लाया नई प्राइवेसी पॉलिसी, नहीं मानने पर होगा आपका अकाउंट डिलीट Posted: 09 Jan 2021 05:23 AM PST इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐपअपने यूजर केलिए नई प्राइवेसीपॉलिसी लेकरआया है।इस नई पॉलिसीमें लेटेस्ट Terms and Conditions दीगई हैं, जिसका नोटिफिकेशन कुछ लोगो के पास आ गया और बाकी के पास जल्दी ही आ जायेगा, जिन्हेंनहीं मानने परआपका अकाउंट डिलीटहो जाएगा। कंपनीने जो नईप्राइवेसी पॉलिसी पेश कीहै, उसमें यहभी बताया गयाहै कि वॉट्सऐपFacebook और Instagram के साथकैसे काम करताहै। WhatsApp नेजो नई पॉलिसीपेश की है, उसे यूजर्स को8 फरवरी 2021 तक एक्सेप्टकरना होगा। इसकेलिए आप वॉट्सऐपके हेल्प सेंटरपर जा करपॉलिसी में एग्रीऔर नॉट नाउका विकल्प चुनसकते हैं। जिसमेंलिखा है किहमारी सर्विसेज कोऑपरेट करने केलिए आपके वॉट्सऐपकंटेंट को Facebook और Instagram केसाथ शेयर कियाजाएगा। यूजर्स के पासनई पॉलिसी कापॉपअप आएगा, जिसेउन्हें एक्सेप्ट करना होगा। इसके लिए आपAgree पर टैप करतेहैं तो आपकंपनी की नईपॉलिसी को अपनीसहमति देंगे। वॉट्सऐपने एक ब्लॉगपोस्टके जरिये यूजर्सको यह निर्देशदिया गया हैकि वह एंटरप्राइमसप्राइवेसी पॉलिसी को अच्छेसे पढ़ लें, जिससे वो यहजान पाएं किउनकी जानकारी कैसेप्रोसेस की जातीहै। वॉट्सऐपने कहा किवह रोबॉटिक तकनीकके इस्तेमाल सेयूटीलाइजेशन और लॉग-इन इन्फर्मेशनइकट्ठा करेगा। इसकेसाथ ही वॉट्सऐपग्रुप इंफो औरप्रोफाइल फोटोग्राफ भी एकत्रितकरेगा। यह रोबॉटके अलावा गैजेट, कनेक्शन और प्लेसमेंटकी जानकारी भीएकत्र करता है। इसकेलिए ग्राहकों कोलेन-देन डाटा, सेल गैजेट इंफो, आईपी डील औरडाटा शेयर करनेके लिए सहमितदेनी होगी। जैसेआप किसी ई-कॉमर्स साइट केप्रोडक्ट को स्टेटसपर शेयर करतेहैं तो फेसबुक-इंस्टाग्राम भी उससेजुड़े एड आपकोदिखने लगेंगे। इससेकंपनी को पताहोगा कि कौन-सा कंटेंटज्यादा फॉरवर्ड किया जारहा है. फेकन्यूज ट्रैक कोट्रैक करने मेंये जानकरी कामआएगी। इसके अलावाबिजनेस अकाउंट से शेयरहोने वाली कैटलॉगका एक्सेस भीहोगा। कितनी सुरक्षित है नईपॉलिसी नई पॉलिसी को आपकोएक्सेप्ट करना हैया नहीं येपूरी तरह सेआपके ऊपर है।अगर आप एग्रीनहीं करेंगे तोआपका अकाउंट बंदहो जाएगा औरअगर आप एग्रीकरते हैं तोआपको वॉट्सऐप परकुछ भी एक्टिविटीकरने से पहलेअपनी सेफ्टी सिक्योरिटीका पूरा ख्यालरखना होगा। वॉट्सऐपपर केवल वहीशेयर करें जिसकेलीक होने सेआपको कोई परेशानीन हो। |
Whatsapp ला रहा यह नए 3 फीचर्स, बदल जाएगा आपका Chatting Experience Posted: 09 Jan 2021 03:39 AM PST सबसे Popular और सबसेज्यादा इस्तेमाल होने वाला Instant Messaging App Whatsapp समय-समय परनए-नए फीचर्सजोड़ता रहता है।साल 2021 शुरू होगया है औरइस नए सालमें व्हाट्सऐप 3 नए Features लेकर आनेवाला है। पहलाफीचर मल्टीपल पेस्टहै, ऑडियो-वीडियोकॉलिंग से जुड़ाऔर तीसरा फीचरWhatsApp Mute Video है। ये 3 नएफीचर्स आपको जल्दही व्हाट्सऐप परदेखने को मिलसकते हैं। इनफीचर्स के आनेके बाद व्हाट्सऐपमें आपका चैटिंगएक्सपीरियंस काफी बदलजाएगा और इससेआपको काफी फायदाहोने वाला है।सबसे पहले एंड्रॉयडयूजर्स इन फीचर्सका फायदा उठापाएंगे और उसकेबाद IOS और अन्यऑपरेटिंग सिस्टम में भीये फीचर्स जोड़दिए जाएंगे। आइयेजानते हैं क्याहै ये 3 फीचर्स.. 1. मल्टीपलपेस्ट Whatsapp परजो तीन प्रमुखफीचर्स आने वालेहैं उनमें सेसबसे पहला मल्टीपलपेस्ट है। WABetaInfo केअपडेट आने केबाद आप एकसाथ कई फोटो-वीडियो को कॉपीकरके दूसरे चैटमें पेस्ट करसकेंगे। फिलहाल फोटो-वीडियोको कॉपी करनेके लिए कोईफीचर मौजूद नहींहै।
2. ऑडियो-वीडियो कॉलिंग आप सोच रहेहोंगे कि येऑडियो-वीडियो कॉलिंगक्या है। दरअसलइस फीचर केआने के बादआप फोन कीतरह लैपटॉप औरडेस्कटॉप से भीव्हाट्सऐप पर वीडियोऔर ऑडियो कॉलकर सकेंगे।। फिलहालइसकी टेस्टिंग चलरही है। लेकिनबहुत जल्द येफीचर आपको देखनेको मिल सकताहै। आपको बतादें कि अभीWhatsapp Web से सिर्फ मैसेज औरफाइल्स सेंड कीजा सकती हैं। 3. व्हाट्सऐपम्यूट वीडियो व्हाट्सऐप पर सबसेअलग फीचर म्यूटवीडियो होगा, इस फीचरपर कंपनी कामकर रही है।इस फीचर केआने के बादआप किसी कोवीडियो भेजने से पहलेउसे म्यूट करपाएंगे। इसके लिएबस आपको वीडियोपर दिए गएम्यूट ऑप्शन परटैप करना होगाऔर फिर आपम्यूट वीडियो भेजसकेंगे। WABetaInfo के मुताबिकम्यूट वीडियो फीचरको बीटा अपडेटमें देखा गयाहै। इस फीचरमें वीडियो लेंथके नीचे एकवॉल्यूम आइकन है, जिस पर टैपकरके वीडियो वॉल्यूमको कम-ज्यादाया म्यूट कियाजा सकता है। |
2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करेगा भारत Posted: 09 Jan 2021 03:13 AM PST भारत 2025 तक 5,000 अरब डॉलरकी अर्थव्यवस्था केलक्ष्य को हासिलकरने के लिएअपने समूचे पारिस्थितिकीतंत्र को मजबूतकर रहा है।केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योगमंत्री पीयूष गोयल नेशनिवार को यहबात कही। गोयलने प्रवासी भारतीयदिवस सम्मेलन कोसंबोधित करते हुएकहा कि 5,000 अरबडॉलर की अर्थव्यवस्थाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कासपना है। ''हमतेज संरचनात्मक सुधारोंसे इस लक्ष्यको हासिल करेंगे।'' गोयल ने कहा, ''हम अपनी गुणवत्ता, उत्पादकता, दक्षता में सुधारके लिए साथ-साथ कामकर रहे हैं।इससे भारतीय उद्योगहमारे निर्यात काविस्तार कर सकेगा।यह वास्तव मेंबड़ा, बेहतर औरव्यापक हो सकेगा।'' मंत्री ने कहाकि वैश्विक स्तरपर भारतीय उत्पादोंकी पहुंच बढ़ानेके लिए आक्रामकतरीके से नएबाजारों में संभावनाएंतलाशी जा रहीहैं। गोयल ने कहा, ''विदेश में रहनेवाले भारतीयों कोउपभोक्ता बाजार की अधिकसमझ है। आपउपभोक्ता व्यवहार को गहराईसे समझते हैंऔर भारतीय उद्योगको विदेशी बाजारोंके अनुरूप उत्पादका विकास करनेमें मदद करसकते हैं।'' मंत्रीने कहा किकोविड-19 से पैदाहुई दिक्कतों केबाद सभी कोसमझ आ गयाहै कि कुछबड़ा करने कासाहस होना चाहिए।उन्होंने कहा, ''यदि आपऐसा नहीं करेंगेतो वैश्विक स्तरपर अगुवाई करनेकी अपनी क्षमतागंवा देंगे। यहीआत्मनिर्भर भारत कासिद्धान्त है। यहअपने दरवाजे बंदकरना नहीं, बल्किअपने दरवाजे कोऔर अधिक खोलनाहै। इससे भारतअपनी क्षमता औरदक्षता का निर्माणकर सकेगा औरअपनी रफ्तार, कौशलऔर स्तर सेजुझारू बन सकेगा।'' गोयल ने कहाकि तेज संरचनात्मकसुधारों से भारतअपने पूरे पारिस्थतिकीतंत्र को मजबूतकर रहा हैताकि 2025 तक प्रधानमंत्रीके 5,000 अरब डॉलरकी अर्थव्यवस्था केसपने को पूराकिया जा सके।उन्होंने कहा, ''हम कारोबारशुरू करने मेंसुगमता, कारोबार सुगमता औरअपने कारोबार कोआगे बढ़ाने कीसुगमता पर कामकर रहे हैं।'' उन्होंने कहा किभारत तेजी सेआगे बढ़ रहाहै और देशऔर विदेश मेंभारतीयों के लिएबड़े अवसर उपलब्धकरा रहा है।''हम चाहते हैंकि दुनियाभर मेंहमारे भाइयों औरबहनों को इनअवसरों का लाभसबसे पहले मिले।'' |
पहले भी Kumbh में हुआ था शारीरिक दूरी का पालन, ये थी वजह Posted: 09 Jan 2021 12:30 AM PST धर्मनगरी हरिद्वार में इससाल कोरोना संक्रमणके बीच कुंभका आयोजन शारीरिकदूरी के साथहोने जा रहाहै। लेकिन इतिहासमें यह पहलीबार नहीं हैकि जब श्रद्धालुकुंभ में शारीरिकदूरी का पालनकरेंगे। 155 साल पहलेभी प्लेग महामारीके कारण ऐसाहो चुका है। जानकारों के अनुसार, कुंभ मेले केआयोजन के इतिहासकी बात करेंतो कुंभ केदौरान कई बारमहामारी का सायारहा। इससे पहलेसाल 1844, 1855, 1866, 1879 और 1891 का कुंभभी महामारी केबीच ही संपन्नहुआ था।1866 की बात करेंतो तब महामारीको कुंभ मेंफैलने से रोकनेके लिए श्रद्धालुओंके लिए आवश्यकरूप से शारीरिकदूरी का नियमलागू किया गयाथा। इस दौरानकेवल श्रद्धालुओं नेही नहीं बल्किसंतों और अखाड़ोंने भी इसकापालन किया था। यही नहीं साल1844 में हुए कुंभमें तो संक्रमणफैलने से रोकनेके लिए तत्कालीनअंग्रेजी सरकार ने श्रद्धालुओंके प्रदेश मेंआने पर भीपाबंदी लगा दीथी। गुरुकुल कांगड़ीविश्वविद्यालय के पुस्कालयमें मौजूद कईकिताबों में यहवर्णन है। वहीं, 1760 के कुंभ मेंहरिद्वार में संन्यासियोंऔर बैरागियों केबीच बड़ा संघर्षहुआ था। जिससेयह कुंभ भीयादगार कुंभ रहाहै। इस साल आनेवाले श्रद्धालुओं काहोगा एंटीजन टेस्ट कुंभ मेले मेंआने वाले श्रद्धालुओंका पोर्टल पररजिस्ट्रेशन और एंटीजनटेस्ट होगा। हरप्रवेश स्थल परथर्मल स्क्रीनिंग कीव्यवस्था होगी। प्रदेशसरकार 14 जनवरी को होनेवाले मकर संक्रांतिस्नान पर्व कोकुंभ मेले केअन्य स्नानों केलिटमस टेस्ट मानरही है। भीड़ प्रबंधन को लेकरअभी जो कार्ययोजनातैयार की गईहै, मकर संक्रांतिका स्नान पर्वपर उसकी परीक्षाहोगी। एक तरहसे यह भीड़प्रबंधन को लेकरपूर्वाभ्यास भी होगा।यहीवजह है किइस स्नान मेंराज्य के भीतरऔर बाहर सेआने वाले श्रद्धालुओंको रोका याटोका नहीं जाएगा।कोविड-19 की गाइडलाइनका पालन करतेहुए स्नान पर्वकी व्यवस्था होगी। |
इस बार 60 दिन का होगा Kumbh Mela, कोविड मानकों का होगा पालन Posted: 09 Jan 2021 12:30 AM PST उत्तराखंड के DGP अशोक कुमारने कहा किकुंभ से पहलेपड़ने वाले चारोंस्नानों को कोविडमानकों का पालनकराने के साथसंपन्न कराया जाएगा। इसबात का पूराध्यान रखा जाएगाकि कोरोना कासंक्रमण न फैले।उन्होंने कहा किइसके लिए जल्दही SOP जारीकी जाएगी। शुक्रवार को मेलानियंत्रण भवन मेंजन संवाद कार्यक्रममें पुलिस महानिदेशकअशोक कुमार नेकहा कि कुछलोग कह रहेहैं कि कुंभमेला 48 दिन काहोगा। उन्हाेंने कहाकि कुंभ 48 नहीं60 दिन का होगा। कुंभ मेले केलिए 27 या 28 फरवरी तकअधिसूचना जारी होजाएगी। स्नान की तिथिसे पांच दिनपहले की कोविडनिगेटिव रिपोर्ट के आधारपर श्रद्धालु गंगास्नान कर सकेंगे।उन्होंने कहा किस्नान पर्व औरकुंभ के शाहीस्नानों को लेकरअलग-अलग ट्रैफिकऔर पार्किंग व्यवस्थालागू की जाएगी। आवश्यक वस्तुएं शहर तकआसानी से पहुंचसकें, इसका भीविशेष ध्यान रखाजाएगा। उन्होंने कहा किकुंभ मेले केप्रचार-प्रसार के लिएफेसबुक पेज बनायागया है। इसपेज पर कुंभसे जुड़ी सामग्रीश्रद्धालुओं को उपलब्धकराई जाएगी। सोशलमीडिया के साथही फेसबुक केपेज पर ट्रैफिकप्लान और पार्किंगकी जानकारी श्रद्धालुघर बैठे पासकेंगे। |
हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित फर्जी डिग्री मामला: जांच में नया खुलासा हुआ, ऐसे होता था सौदा Posted: 08 Jan 2021 11:35 PM PST हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चितफर्जी डिग्री मामलेमें फंसा मानवभारती विश्वविद्यालय काप्रबंधन एजेंटों के माध्यमसे डिग्रियां बेचकरवसूली करता रहा।एजेंट डिग्री मेंअंकों की प्रतिशतताके हिसाब सेसौदा करते थे।जितने ज्यादा नंबरउतने ज्यादा पैसोंकी मांग कीजाती थी। फर्जीडिग्री को एकसे ढाई लाखरुपये तक मेंबेचता था। सीआईडीऔर हिमाचल पुलिसकी संयुक्त विशेषजांच टीम (एसआईटी) की जांच मेंयह बात सामनेआई है। अबतक की जांच, बरामद हुए डिजिटलव कागजी दस्तावेजऔर गिरफ्तार किएगए लोगों सेमिली जानकारी सेविश्वविद्यालय के पूरेगोरखधंधे की पोलखुल गई है। सूत्रों के अनुसारजांच में यहभी पता चलाहै कि विश्वविद्यालयप्रबंधन एजेंटों की मददसे फर्जी डिग्रीके खरीदारों कोतलाशता था। जिसखरीदार की जितनीहैसियत होती थीऔर वह जिसतरह की डिग्रीचाहता था, उसकेहिसाब से रेटतय होता था।अब तक कीजांच में फर्जीतरीके से 45 हजारसे ज्यादा डिग्रियोंमें बीटेक, एमटेक, एमबीए और एमसीएजैसी तकनीकी शिक्षावाली डिग्रियों कोभी विश्वविद्यालय नेबेचने की बातसामने आई है।खास बात यहहै कि इनफर्जी डिग्रियों कीमदद से बड़ीसंख्या में युवाओंने देश हीनहीं, विदेशों मेंभी नौकरियां हासिलकर ली हैं।जांच एजेंसी ऐसेलोगों की तलाशमें जुटी हैजो इन फर्जीडिग्रियों की मददसे विदेशों मेंनौकरियां कर रहेहैं। जांच मेंयह भी पताचला है किविश्वविद्यालय प्रबंधन बिक्री केलिए एजेंट कोनिर्धारित रेट बताताथा और उसकेबाद एजेंट आगेग्राहक से ज्यादारकम भी वसूलतेथे। विश्वविद्यालय खरीदारलाने की एवजमें एजेंटों कोकमीशन भी देताथा। सूत्रों काकहना है जांचमें करीब 95000 सेज्यादा फर्जी डिग्रियां बेचेजाने की जानकारीमिली है जिनकेसंबंध में साक्ष्यजुटाए जा रहेहैं। मामला देशही नहीं विदेशोंतक जुड़ा है।करीब एक लाखलोगों के इसअपराध में जुड़ेहोने के संभावनाजताई जा रहीहै। ऐसे मेंएसआईटी अब भविष्यके एक्शन प्लानको लेकर खासीमेहनत कर रहीहै। बता देंगुरुवार को डीजीपीसंजय कुंडू नेसोलन में एसआईटीके अधिकारियों केसाथ एक उच्चस्तरीयबैठक की थीजिसमें जांच कीसमीक्षा के दौरानकई महत्वपूर्ण निर्देशदिए हैं। |
सड़क पर दस साल के चचेरे भाई का गला रेता, बच्चा तड़पता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे Posted: 08 Jan 2021 11:01 PM PST राजस्थान के सीकरसे एक दिलदहला देने वालामामला सामने आयाहै। एक युवकने अपने 10 साल के चचेरेभाई की ब्लेडसे गला रेतकर हत्या करदी। यही नहींयुवक ने हत्याका लाइव वीडियोबनाया और उसेसोशल मीडिया परशेयर किया। इसवीडियो में साफदेखा जा सकताहै कि कैसेयुवक बच्चे कोगर्दन से पकड़करउसका गला काटदेता था। इस वीडियो का सबसेदर्दनाक मंजर यहथा कि 10 सालका उत्तम दसमिनट तक सड़कपर तड़पता रहाऔर भीड़ उसेअस्पताल ले जानेकी बजाय वीडियोबनाती रही। घटनाके बाद आरोपीकैलाशचंद रैगर कोस्थानीय लोगों ने पकड़करपुलिस के हवालेकर दिया। जानकारी के मुताबिककैलाश चंद रैगरने उत्तम कीहत्या करने काप्लान दिन मेंही बना लियाथा और एकदुकान से दोब्लेड खरीद लिएथे। इसके बादकैलाश ने अपनेचचेरे भाई उत्तमऔर उसके छोटेभाई को पोषाहारदिलाने के बहानेअपने साथ लेआया। दोपहर करीब डेढ़बजे कैलाश नेउत्तम को घरके पास पकड़लिया, ये देखकरउसका छोटा भाईभाग गया। आस-पास कीदुकान पर बैठेलोगों ने इसेमात्र लड़ाई समझाऔर बीच-बचावकरने नहीं आएऔर वीडियो बनानेलगे। लेकिन इसकेबाद कैलाश नेब्लेड निकाला औरउसका गला काटदिया, जिसके बादउत्तम नीचे गिरगया। इसके बाद लोगभागते हुए वहांआए लेकिन किसीने भी बच्चेको अस्पताल भेजनेकी कोशिश नहींकी। हालांकि आरोपीको पकड़कर पुलिसके हवाले जरूरकर दिया था।कैलाश चंद औरउत्तम का परिवारएक साथ रहतेहैं, अक्सर दोनोंपरिवारों के बीचमें गाली गलौचऔर झगड़ा होतारहता है। दोनों परिवारों के बीचजादू टोने कीबात सामने आरही है औरऐसा बताया गयाहै कैलाशचंद पिछलेदो साल सेदवा ले रहाथा। एसपी कुअंरराष्ट्रदीप ने बतायाकि अपने चाचासे बदला लेनेके लिए आरोपीने चचेरे भाईकी हत्या की। |
You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |