तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 23, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


सपा-बसपा व कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार की हितैषी है- स्वतंत्र देव सिंह

Posted: 22 Mar 2021 05:40 PM PDT

लखनऊ ब्यूरो

सपा-बसपा व कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार की हितैषी है- स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ 22 मार्च 2021, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा-बसपा व कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार की हितैषी है वह न कभी गांव, गरीब, किसान की हितैषी रही हैं और न कभी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश ने डबल इंजन की सरकार के लिए जनादेश दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के साथ कदमताल करती हुई योगी जी के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार किसान की आय दोगुनी करने के संकल्प के साथ एमएसपी में लगभग दोगुनी वृद्धि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए ऋणमोचन, 1.26 लाख करोड़ रूपए का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान, 667 नई खाण्डसारी इकाईयों के लाइसेंस स्वीकृत, प्रदेश में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के पूर्ण होेने 3.77 लाख हेक्टेएअर सिंचन क्षमता में वृद्धि, जल जीवन मिशन में प्रदेश की 30 हजार ग्राम पंचायतों में शुद्ध पाइप पेयजल योजना, उत्तर प्रदेश किसान सम्मान समृद्धि आयोग का गठन, प्रदेश की 27 मण्डियों का आधुनिकीकरण जैसे निर्णयों से आत्मनिर्भर किसान से आत्मनिर्भर भारत निर्माण का संकल्प पूर्ण होगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह आज बिजनौर जनपद की धामपुर विधानसभा में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। 
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पिछले चार वर्ष में योगी सरकार ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। सपा सरकार में वसूली, रंगदारी, गुण्डागर्दी, माफियाराज, व सत्ता संरक्षित अपराध से उत्तर प्रदेश भय के वातावरण में डूबा था। व्यापारी अपने मकान और दुकाने बेंचकर पलायन को मजबूर थे। अखिलेश सरकार में मनचले बहन-बेटियों के साथ मनमानी करते थे और कानून मौन रहता था। मनचलों के डर से बेटियों का स्कूल जाना भी बंद हो गया था। जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते आमजन को न्याय नहीं मिल पाता था। किसानों को उपज का भुगतान भी नहीं मिल पाता था। श्री सिंह ने कहा कि चार वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपकर भयमुक्त, विकसित और जनकल्याणकारी उत्तर प्रदेश के लिए जिम्मेदारी सौंपी थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाकर अपराध पर अंकुश लगाया। इसी का नतीजा है कि अपराधी गले में तख्ती टांगकर स्वयं ही थानों में पहुंचे है। इसके साथ ही कुख्यात माफिया व अपराधियों द्वारा अर्जित सम्पतियों पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है। 
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सेवा व सुशासन के चार वर्षों से उत्तर प्रदेश में रोजगार, व्यापार का वातावरण तैयार हुआ है। मां, बहन-बेटियों की सुरक्षा व सम्मान सरकार की प्राथमिकता है। शिक्षा, चिकित्सा व कृषि के क्षेत्र में हुए कार्यों से उत्तर प्रदेश ने पूरे देश को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान एक्सप्रेस प्रदेश के रूप में सशक्त हो रही है। आज पूर्वांचल हो, बुन्देलखण्ड या पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हर कोने को एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है। 
श्री सिंह ने बिजनौर जिला बैठक तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर मंत्रणा की तथा विजय का मंत्र सौंपा। इस दौरान पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल सहित सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी साथ रहे।

गंगा की अविरल ता एवं निर्मलता के लिए नालों को करना होगा बंद- प्रोफ़ेसर विशंभर नाथ मिश्र

Posted: 22 Mar 2021 05:21 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी
                                
गंगा की अविरल ता एवं निर्मलता के लिए नालों को करना होगा बंद- प्रोफ़ेसर विशंभर नाथ मिश्र     

 वाराणसी  विश्व जल दिवस पर सोमवार को तुलसी घाट पर संकट मोचन फाउंडेशन एवं ममदर्स फॉर मदर के संयुक्त तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी एवं दीप दान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह का शुभारंभ विचार गोष्ठी से हुआ समारोह को संबोधित करते हुए समारोह की अध्यक्षता करते हुए संकट मोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर विशंभर नाथ मिश्र ने कहा कि गंगा की अविरल था एवं निर्मलता सही मायने में तभी होगा जब गंगा में एक बूंद भी नाले का पानी नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि गंगा के सबसे बड़े प्रदूषित होने के कारण आसि नदी एवं वरुणा नदी से आ रहे मल जल का पानी है गंगा तो हमारी पहले की तरह साफ एवं निर्मल है उसे प्रदूषित बना रही हैं इन दोनों नदियों से आए हुए नालों का मल जल। हम को सबसे पहले इन दोनों नदियों से आ रहे मल जल को साफ करना होगा और फिर शोधित कर पानी गंगा में छोड़ना होगा तभी गंगा स्वच्छ होगी उन्होंने कहा कि आज गंगा सफाई के नाम पर गंगा के प्राकृतिक व्यवस्थाओं से छेड़छाड़ किया जा रहा है उन्होंने गंगा उस पार बनाए जा रहे चैनल पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि रामनगर से राजघाट तक बंद है चैनल से गंगा घाटों को छोड़ देंगे और फिर गंगा हम लोगों से काफी दूर घाटों को छोड़कर निकल  जाएंगी। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि काशी कभी कंडो व तालाबों एवं नदियों का शहर हुआ करता हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे सब समाप्त हो रहे हैं आज सिर्फ एक नदी गंगा ही बची है । गोष्ठी को संबोधित करते हुए संकट मोचन फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक प्रोफेसर एसएन उपाध्याय ने कहा कि आज हम विश्व जल दिवस मनाने के लिए गंगा तट पर उपस्थित है लेकिन आज हमें सोचना होगा कि हम गंगा के लिए क्या कर रहे हैं आने वाले समय में हमारे लिए पीने का पानी का संकट बहुत बड़ा होगा मां गंगा अगर स्वच्छ एवं निर्मल होंगी तो हमें पानी ही नहीं हमारा जीवन भी बचेगा गोष्ठी को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर परमेश्वर दत्त शुक्ल ने कहा कि  पानी के बिना जीवन बेमानी है जन्म से लेकर मृत्यु तक पानी की हमें जरूरत है अगर पानी नहीं रहेगा तो फिर यह जिंदगानी भी नहीं बचेगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ख्याल तेरा न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर विजय नाथ मिश्र ने कहा कि आज हम संकल्प करें कि हम अपने जल स्रोतों को बचाने के लिए प्रयास करेंगे और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे धन्यवाद  मदर फॉर मदर के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती आभा मिश्रा ने किया  इसके पश्चात  उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर दीपदान किया और गंगा का पूजन अर्चन किया ।  इस अवसर पर तुलसी विद्या निकेतन के प्रिंसिपल डॉ एसके श्रीवास्तव राजेश कुमार मिश्रा अशोक कुमार पांडे गोपाल पांडे समाजसेवी रमेश मिश्र राघवेंद्र पांडे नरेंद्र त्रिपाठी विनोद पांडे राज्य दीक्षित सहित काफी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी

Posted: 22 Mar 2021 05:16 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी

वाराणसी, 22मार्च, जिस तरह से पूरे विश्व के साथ हमारे देश के कई राज्यों में कोरोना ने पुनः तेजी के साथ अपना पांव पसारना शुरू किया है। और उसकी गंभीरता को नकारते हुए ज्यादातर लोगों में  मास्क पहनने के प्रति  लापरवाही बढ़ी है। उसको देखते हुए सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, समाजसेवी ( प्रमुख उद्यमी) श्री विजय कपूर के नेतृत्व में विशेश्वरगंज स्थित सब्जी मंडी जहां पर बिन मास्क पहने फल और सब्जी विक्रेताओं के बीच हजारों लोग नित्य प्रतिदिन सब्जी एवं फल लेने आते हैं। उन्ही सब्जी विक्रेताओं एवं सब्जी खरीदने वालों के  बीच जन- जागरूकता अभियान के तहत मास्क बांटकर उनसे नियमित रूप से मास्क पहनकर फल और सब्जी बेचने एवं सब्जी खरीदने की अपील की गई । उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, समाजसेवी( प्रमुख उद्यमी) विजय कपूर, ने कहा कि, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है। उसकी बानगी पूरे देश मे देखने को मिल रही है| उससे अछूता अब हमारा शहर बनारस भी नहीं है। यहां पर भी अब नित्य प्रतिदिन कोरोना के संक्रमण बढ़ते जा रहे हैं। हमारे शहर में जिस प्रकार से लोग अब बिन मास्क के बेखौफ होकर घूम रहे हैं। वह इस महामारी से बचाव के लिए अच्छा संकेत नहीं है। जिस प्रकार से इसमे वृद्धि हो रही है, उसके लिए कहीं ना कहीं हम खुद भी जिम्मेदार हैं। संक्रमण की इस रफ्तार का ठीकरा पूरी तरह से सरकार पर नहीं फोड़ा जा सकता। चाहे वह केंद्र की सरकार हो, या राज्य की वह बार-बार आगाह करती रही है,कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। और भीड़-भाड़ में जाने से बचे। मगर जिस प्रकार से अधिकांश लोग बिना मास्क के घरों के बाहर निकल रहे हैं। मानो कोरोनावायरस का घातक संक्रमण अब खत्म हो गया हो। हमारी यही लापरवाही हम पर भारी पढ़ रही है। और आगे भी इसके अच्छे नतीजे दिखने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लोग न तो शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं, और ना ही मास्क लगा रहे हैं। ऐसे लोग अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, और दूसरों को भी संकट में डाल रहे हैं। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। वक्ताओं ने सभी सब्जी विक्रेताओं के साथ आने जाने वाले राहगीरों से अपील करते हुए कहा कि वह जब भी घर से बाहर निकले अपने को सुरक्षित करते हुए मास्क पहन कर निकले तथा जागरूकता के तहत लोगो को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। साथ ही साथ आगामी त्यौहार होली का पर्व को देखते हुए प्रशासन से यह मांग किया की जनहित में वह कुछ कठोर निर्णय लेते हुए किसी भी आयोजन की अनुमति ना दें और लोगों को कड़ाई से मास्क पहनकर घर से निकलने की  हिदायत दे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से:- मुकेश जायसवाल, विजय कपूर, नंदकुमार टोपी वाले, भैया लाल यादव, अनिल केसरी, प्रदीप गुप्त, अशोक गुप्ता, राजेश केसरी, डॉ मनोज यादव,सुनील अहमद खान, पंकज पाठक, राजेश श्रीवास्तव, सहित कई लोग शामिल थे।

डीएवी पीजी कॉलेज सामूहिकता का सर्वश्रेष्ठ सिद्धांत - डॉ. मिश्रीलाल

Posted: 22 Mar 2021 05:12 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


डीएवी पीजी कॉलेज सामूहिकता का सर्वश्रेष्ठ सिद्धांत - डॉ. मिश्रीलाल

वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन विश्व जल दिवस पर आधारित रहा। तीन सत्रों में संचालित सत्र की शुरुआत एनएसएस ताली और लक्ष्य गीत के साथ हुई। सत्र के मुख्य अतिथि डॉ.मिश्री लाल यादव ने  स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताया और राष्ट्रीय सेवा योजना को 'सामूहिकता का सिद्धांत' कहा। उन्होंने स्वयंसेवकों से विवेकानंद और महात्मा गांधी के आदर्श सिद्धान्तों को आत्मसात करने पर भी बल दिया। 
 दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि डा.सरिता मिश्र-ज़िला समन्यवयक फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम,वाराणसी रही।उन्होंने फ़ाइलेरिया से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी और ग़ैर सरकारी योजनाओं के विषय में स्वयंसेवकों से विस्तार से चर्चा की और स्वयंसेवकों को जागरूक किया। विशिष्ट वक़्ता डा.विनोद कुमार चौधरी रहे उन्होंने आज़ादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रख कर स्वतंत्रता आंदोलन एवं वर्तमान व्यवस्था पर प्रकाश डाला।
शिविर के तीसरे सत्र में भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के निमित्त स्वयंसेवकों द्वारा देश की आज़ादी के आंदोलन और विश्व जल दिवस केंद्रित  भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ तथा स्वरचित कविता पाठ का कार्यक्रम भी हुआ।
    कार्यक्रम अधिकारी डा.शिवनारायण ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पौधा प्रदान कर स्वागत किया। संचालन डा.नज़मुल हसन एवं धन्यवाद ज्ञापन डा.मीनू लाकड़ा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. राकेश मीना, डॉ. शशिकांत यादव आदि रहे।



Post Bottom Ad

Pages