सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 24, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


टीबी मुक्त अभियान में आपलोग भी बड़ी भूमिका सुनिश्चित करें:-रागनी चतुर्वेदी

Posted: 24 Mar 2021 05:19 AM PDT


सुलतानपुर। विश्व क्षयरोग दिवस पर जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारत सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर पूरी तैयारी के साथ काम कर रहा है।बुद्ववार को जनपद में विश्व क्षयरोग दिवस पर वृहत स्तर पर जन-जागरण अभियान के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए क्षयरोग विभाग ने गोष्ठियों  के माध्यम से गांव, शहर व कस्बों तक पहुंचकर लोगों को क्षयरोग के लक्षण और उपचार के विषय में विस्तार से बताया।

। पुलिस लाइन अस्पताल में भी एक मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डाँ अरविंद चतुर्वेदी की पत्नी श्रीमती रागनी चतुर्वेदी ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग क्षयरोग भारत मुक्त अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। मुख्य अतिथि श्रीमती चतुर्वेदी ने पुलिस कर्मियों से कहाकि आपसभी अपने घर से लेकर गांव, शहर व कस्बों में टीबी की बीमारी के बारे लोगों को जागरूक करें। क्षयरोग को लेकर लोगों मे जो गलतफहमियां है। उसे दूर करें और बताएं की टीबी रोग असाध्य नही बल्कि इसका आसान इलाज है।विश्व क्षयरोग दिवस के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ डीके त्रिपाठी ने बताया की क्षयरोगियों के लिए सरकार समस्त प्रकार की जांच, दवाएं निःशुल्क के साथ ही प्रतिमाह उन्हें 5 सौ रू• भी उनके बैंक खाते में देती हैं। डाक्टर त्रिपाठी ने बताया की आज पूरे प्रदेश में विश्व क्षयरोग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जनपद में भी समस्त सीएचसी तथा मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत को सफल बनाने में विभाग पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की इस समय हम क्षयरोग मुक्त भारत अभियान के साथ संचारी रोग नियंत्रण पर एकसाथ काम कर रहे हैं। जिला क्षयरोग अधिकारी डाँ आरके कनौजिया ने कहाकि टीबी का इलाज अब बहुत आसान इलाज है। सरकार क्षयरोगियों के लिए विशेष योजनाएं चलाई रही हैं। डाक्टर कन्नोजिया ने बताया की सभी सरकारी अस्पतालों में क्षयरोग का इलाज निःशुल्क किया जाता है। मरीज निसंकोच सरकारी अस्पतालों में आए और अपना इलाज कराए। उक्त अवसर पर पुलिस अस्पताल के अधीक्षक डाँ महेंद्र मौर्या,आरआई इंद्रदेव सिंह,क्षयरोग विभाग के प्रधान सहायक मुनीर अहमद, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेक मिश्रा, जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक सौमित्र मिश्रा,सीबी नाट रणवीर सिंह यादव, टीम लीडर सुरेंद्र मोहन, श्यामल किशोर, अरूण कुमार सिंह, स्वास्थ्य परिदर्शक, रंजना सिंह, जितेंद्र कुमार, अनुराग भारती, सौरभ भाष्कर, श्रीमती रेखा, सब्बन व दर्जनों पुलिस कर्मी।तथा समाजिक संस्था प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही, सीमा श्रीवास्तव, संजय पाल, अर्चना सिंह, सत्याशु श्रीवास्तव, आन्नद सिंह, लक्ष्मी सोनी की उपस्थिति रही।

जनपद न्यायाधीश,डीएम व एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया

Posted: 24 Mar 2021 05:12 AM PDT


सुलतानपुर। जनपद न्यायाधीश संतोष राय व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप  से जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जेल के पुरूष बैरिक, महिला बैरिक, चिकित्सालय और भोजनालय कक्ष तथा आफिस आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक तथा अन्य सम्बन्धित को दिये।

प्रिंसिपल ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली, प्रिंसिपल ने सुसाइड नोट में 3 शिक्षक और एक टीचर के पति पर गंभीर आरोप लगाए

Posted: 24 Mar 2021 03:38 AM PDT


लखनऊ।बहराइच जिले में एक स्कूल के प्रिंसिपल ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। प्रिंसिपल ने सुसाइड नोट में 3 शिक्षक और एक टीचर के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में लिखा है। ये चारों लोग पत्नी पर फब्तियां कसते थे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी आंखों के सामने पत्नी के साथ रेप करने धमकी देते थे। इस बात से परेशान होकर प्रिंसिपल ने मंगलवार को स्कूल में ही जहर खा लिया। बुधवार को अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। ब्लॉक जरवल के प्राथमिक विद्यालय दुसरा पारा में तैनात प्रधानाध्यापक नीरज कुमार चौबे कैसरगंज थाना क्षेत्र में ऐनी रोड स्थित जाफर मंजिल में अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ रहते थे। मंगलवार को उन्होंने अपने विद्यालय दुसरा पारा पहुंचकर एक सुसाइड नोट लिखा। बताया जाता है कि सुसाइट नोट में उन्होंने उसी बिल्डिंग मे साथ रहने वाले तीन अध्यापकों व एक अध्यापक पति के ऊपर अपनी पत्नी पर छींटाकशी करने, मजाक व अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए 200 ग्राम सल्फाश की गोलियां खा ली।इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षकों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ले जाया गया। बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक समर सिंह ने बताया कि मृतक शिक्षक की पत्नी की नामजद तहरीर पर चारों के विरुद्ध केस पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रेमिका की हत्या कर उसी के दुपट्टे से प्रेमी ने लगाई फांसी

Posted: 24 Mar 2021 03:38 AM PDT


लखनऊ में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक होटल में ठहरे युवक व युवती की लाश मिली है। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। कहा जा रहा है कि प्रेमी ने युवती की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद लड़की के दुपट्टे से फांसी पर लटक गया। दोनों मंगलवार की शाम से होटल में रुके थे। छानबीन में पता चला है कि युवक ने युवती के घर फोन कर कहा था कि आपकी लड़की ने बेवफाई की हैं, मैं उसे मारकर खुद को खत्म कर लूंगा। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला पीजीआई थाना क्षेत्र में वृंदावन इलाके के सेक्टर 10 के ए स्क्वायर नाम के होटल का है। होटल के मैनेजर गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक युवक और युवती उनके होटल में आए थे। उन्होंने रजनीखंड, आशियाना निवासी शुभम वर्मा (24) और सूर्यनगर, मानकनगर निवासिनी विद्या कनौजिया के नाम पर कमरा बुक कराया था। साथ ही रात करीब नौ बजे निकल जाने की बात भी कही थी। देर रात होने के बाद भी जब दोनों नहीं निकले तो होटल कर्मचारी को भेजा गया, लेकिन जवाब नहीं आया। जब होटल मैनेजर खुद पहुंचा फिर भी दोनों ने कमरा नहीं खोला। मामला संदिग्ध देखकर होटल मैनेजर गौरव ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब होटल कर्मचारियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। जांच पड़ताल के बाद पुलिस का कहना है कि युवती के गले में उंगलियों के निशान थे, जबकि युवक फंदे पर लटका था।जांच में इस बात की जानकारी मिली है युवक ने कमरा बुक कराने के बाद युवती के परिवार के फोन किया था। फोन पर उसने कहा था कि तुम्हारी लड़की ने मेरे साथ बेवफाई की है, मैं अब जी नहीं सकता। मैं उसे मार दूंगा और खुद मर जाऊंगा।ADCP पूर्वी रवि कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों से युवक को इस बात का संदेह था कि लड़की उसके साथ बेवफाई कर रही है। इसी बात से नाराज होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। युवती की हत्या से पहले उसने लड़की के घर पर फोन करके इसकी जानकारी दी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लखनऊ में गड़बड़ झाला मार्केट की तीन दुकानों लगी भीषण आग

Posted: 23 Mar 2021 11:47 PM PDT


लखनऊ के अमीनाबाद स्थित गड़बड़ झाला मार्केट में सुबह आग लग गई। मार्केट में प्लास्टिक की दुकान में लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई और तीन दुकानें पूरी तरीके से जलकर राख हो गई। लाखों का सामान नुकसान होने की संभावना जताई गई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने में सफल रही। फायर बिगड़े स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।गड़बड़ झाला मार्केट में एक ज्वेलरी और प्लास्टिक व एक पापड़ की दुकान में आग लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से प्लास्टिक की दुकान पर सबसे पहले आग लगी, पापड़ और ज्वेलरी की दुकान को देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में ले लिया। चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है, लेकिन आग पूरी तरीके से बुझा दिया गया है।एफएसओ फायर स्टेशन हजरतगंज आरके रावत ने बताया कि 12 गाड़ियों और दमकल कर्मियों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, दमकल की गाड़ियों का सकरी गलियां होने की वजह से काफी देर में पहुंच सकी। दमकल की गाड़ियों की पाइप को एक दूसरे से जोड़ा गया। साथ ही अलग-अलग एंट्री पॉइंट पर गाड़ियों को लगाया गया। चारों तरफ से आग बुझाने का प्रयास किया गया तब जाकर आग विकराल और अन्य दुकानों तक न पहुंच पाई।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य,2022 तक बेघर लोगों को घर देने की योजना

Posted: 23 Mar 2021 10:58 PM PDT


नई दिल्लीकेंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना  का लक्ष्य देश के सभी लोगों को रहने के लिए घर उपलब्ध कराना है. देश में कोई बेघर न रहे, इसके लिए भारत सरकार ने 2022 तक बेघर लोगों को घर देने की योजना बनाई है. योजना के तहत सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर देती है और साथ ही उन्हें सब्सिडी मिलती है जो लोग लोन पर घर या फ्लैट खरीदते हैं. घर खरीदने और उसके निर्माण के लिए पात्र शहरी गरीबों को होम लोन पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी  मिलती है.भारत सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी. योजना को 3 चरणों में बांटा गया है. योजना का पहला चरण जून 2015 में शुरू हुआ, जो मार्च 2017 में खत्म हो गया. दूसरा चरण अप्रैल 2017 से शुरू हुआ और मार्च 2019 में खत्म हो गया. तीसरा और आखिरी चरण अप्रैल 2019 में शुरू किया गया और मार्च 2022 तक खत्म हो जाएगा.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण के तहत परफारमेंस रैंकिंग में राजस्थान पूरे देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. एक बयान के अनुसार राज्य में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण के लिए केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी प्रगति रिपोर्ट अनुसार निष्पादन (परफारमेंस) रैंकिंग में राजस्थान देश में पहले स्थान पहुंच गया है.प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का लाभ पहले सिर्फ गरीब वर्ग के लिए था. लेकिन, अब होम लोन की रकम बढ़ाकर शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी इसके दायरे में लाया गया है. शुरुआत में पीएमएवाई में होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपए तक थी, जिस पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी, अब इसे 18 लाख रुपए तक कर दिया गया है.योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 55 साल होनी चाहिए. अगर परिवार के मुखिया या आवेदक की उम्र 50 साल से अधिक है, तो उसके प्रमुख कानूनी वारिस को होम लोन में शामिल किया जाएगा. ईडब्ल्यूएस (निम्न आर्थिक वर्ग) के लिए सालाना घरेलू आमदनी 3 लाख रुपए तय है. एलआईजी (कम आय वर्ग) के लिए सालाना आमदनी 3 लाख से 6 लाख के बीच होनी चाहिए. अब 12 और 18 लाख रुपए तक की सालाना आमदनी वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी सिर्फ छह लाख रुपए तक के लोन पर उपलब्ध है. 12 लाख रुपए तक की सालाना कमाई वाले लोग 9 लाख रुपए तक के लोन पर चार फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, 18 लाख रुपए तक की सालाना आमदानी वाले लोग 12 लाख रुपए तक के लोन पर तीन फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.उदाहरण के लिए, अगर लोन लेने वाले किसी व्यक्ति की सालाना आमदनी 6 लाख रुपए है. ऐसे में लोन की वास्तविक राशि 6 लाख रुपए होगी. इस पर ब्याज दर 9 फीसदी को हिसाब से मासिक किस्त 5,398 रुपए बनेगी. इस तरह 20 सालों में कुल ब्याज 6.95 लाख रुपए देना होगा. 6.50 फीसदी सब्सिडी के हिसाब से आपका ब्याज सब्सिडी के बाद एनपीवी 2.67 लाख रुपए हो जाएगा. यही ब्याज सब्सिडी सरकार लोगों को उपलब्ध करा रही है. इस हिसाब से अगर आपका पीएमएवाई लोन 6 लाख की जगह 3.33 लाख रुपए हो जाता है, जिससे आपका मासिक किस्त घटकर 2,996 रुपए हो जाता है।



132 दिनों बाद 47 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए

Posted: 23 Mar 2021 10:57 PM PDT


नई दिल्लीकोरोना संक्रमण के जानलेवा प्रकोप से बचने के लिए पीएम मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन देशव्यापी लॉकडाउन का एलान किया था. लेकिन अभी तक वायरस का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है. संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. 132 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 47 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 47,262 नए कोरोना केस आए और 275 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 23,907 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 11 नवंबर 2020 को 47,905 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम है.देश में   कोरोना टीकाकरण के 67वें दिन तक कुल पांच करोड़ आठ लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इनमें 79 लाख से ज्यादा हेल्थवर्कर्स शामिल हैं, जिन्होंने पहली डोज ली है और 50 लाख से ज्यादा ने दूसरी डोज ली है. साथ ही 83 लाख 33 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली डोज ली और 30 लाख 60 हजार ने दूसरी. 60 साल से ज्यादा उम्र के कुल 2 करोड़ लाभार्थी और 45 से अधिक उम्र के करीब 50 लाख लाभार्थियों ने डोज ली है. बीते दिन कुल 23.46 वैक्सीन खुराक दी गई.कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले रोजाना महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रहे हैं. राज्य में कल कोरोना के 28 हजार 699 नए केस आए. वहीं कल 132 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस महामारी को मात देकर 13 हजार 165 लोग ठीक भी हुए हैं. बड़ी बात यह है कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।



Post Bottom Ad

Pages