ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 21, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, जप्त अवैध विदेशी शराब की अनुमानित राशि 18 लाख

Posted: 21 Mar 2021 09:07 PM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

हँसडीहा भागलपुर स्टेट हाइवे पर भलजोर चेक पोस्ट के पास उत्पाद विभाग ने रविवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में एक ट्रक बीआर 2 एच 4963 झारखंड की तरफ से भालजोर चेक पोस्ट पर पहुंची तो, ट्रक ड्राइवर उत्पाद विभाग की टीम को दूर से देखकर ही फरार होने में कामयाब 

हो गया। टीम के द्वारा पीछा करने का प्रयास भी किया गया। परंतु सफलता नहीं मिल पाई। ट्रक की तलाशी लेने पर लगभग डेढ़ इंच गिट्टी के नीचे शराब की पेटियां दबी हुई मिली। अवैध विदेशी शराब को प्लास्टिक रखकर गिट्टी से ढक दिया गया था। जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि, अवर निरीक्षक मध्य निषेध प्रमोद कुमार के द्वारा काफी दिनों से अवैध विदेशी शराब को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि, भारी मात्रा में झारखंड से एक 

ट्रक के जरिए अवैध विदेशी शराब लेकर तस्कर भलजोर के रास्ते बिहार में प्रवेश करने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा चेक पोस्ट पर वाहन जांच आरंभ किया गया था। जांच के उपरांत ट्रक में लोड गिट्टी के नीचे दबे एक ही ब्रांड के 750,180 और 375 एम एल की 471 पेटी शराब बरामद की गई है। कुल 4185 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई है। उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि, अवर निरीक्षक मद्य निषेध 

प्रमोद कुमार के आवेदन पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है। ज्ञात हो कि, होली पर्व को लेकर इस रास्ते में शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसी वजह से उत्पाद विभाग की टीम ने लगातार छापेमारी का सिलसिला जारी रखा है। उत्पाद विभाग की टीम को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है। बताया जा रहा है कि, जप्त अवैध विदेशी शराब की अनुमानित राशि ₹1800000 है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Chandan News: गैरबराबरी व असमानता भगाओ पर परिचर्चा

Posted: 21 Mar 2021 11:20 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आज चांदन प्रखंड के कुसुम जोड़ी पंचायत अंतर्गत 21 मार्च 2021,ज्ञान भवन करवा मारन। दलित मुक्ति मिशन के तत्वावधान में ऑक्सफैम इंडिया, पटना के सहयोग से गैरबराबरी व असमानता भगाओ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 150 से ज्यादा किशोर-किशोरी, महिला एवं युवा लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि दलित मसीहा परम् पूज्य डॉ0 बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा और लिखित भारतीय संविधान में उद्यरित मौलिक व मानवाधिकार के बावजूद भी कहीं न कहीं सामाजिक विकृति दिख 

जाती है। खेत खलिहान से लेकर स्कूल-कॉलेज, हर संस्थान हर दफ्तर तक भी गैरबराबरी व असमानता महसूस की जाती है। संविधान के अनुच्छेद 21 बताता है कि जात के आधार पर विशेष रूप से अनुसूचित/जनजाति के लोगों को उन्हें अगर छोटा या नीचा दिखाने की कोशिश करना, उन्हें अपमानित करना, अपशब्द कहना, तंग करना, जोर-जबरदस्ती करना तथा किसी भी प्रकार के अमानवीय व्यवहार करना जिससे कि उनकी गरिमा पर ठेस पहुंचे ऐसा कुछ भी नहीं कर सकते, किन्तु अफसोस इस बात की है कि इस प्रकार की घटना कमोबेश देश हर हिस्से में घटित हो रही होती है। इसपर सरकार और सरकारी तंत्र , बुद्धिजीवी, आमजन को सजग होने की जरूरत है। ऑक्सफैम इंडिया पूरे 

देश में दलित मुक्ति मिशन जैसे संस्थाओं के सहयोग से असमानता भगाओ का मुहिम छेड़े हुई है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुसुमजोरी तथा चांदन प्रखंड (दछिनी भाग संख्या 21) से जिला परिषद सदस्य के भावी उम्मीदवार श्रीमती सुनीता देवी ने अपने वक्तव्य में बताया कि जाति, वर्ण, भेदभाव, छूआछूत,वहिष्करन से मानव समाज में टूट होती रही है। फलतः समाज में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती रही है। इसपर सोचना होगा। और समाज से असमानता को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रानी शर्मा, सुमन कुमार, देवराज कुमार, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, रामू ताती के साथ अन्य वक्ताओं ने अपना विचार रखा। तथा परिचर्चा स्थल पर दर्जनों छात्र-छात्राएं के साथ अभिभावक उपस्थित थे। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Chandan News: पीडीएस दुकानदार नहीं देता गरीबों को राशन, स्थानीय मुखिया पर लगाया आरोप

Posted: 21 Mar 2021 10:22 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के दक्षिणी बारने पंचायत अंतर्गत मंझली गांव 5 नंबर वार्ड निवासी पुजार खैरा समाज को पीडीएस दुकानदार के द्वारा कार्ड धारी का अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देने का मामला प्रकाश में आया। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा गरीबों को पेट पालने के लिए गरीब परिवारों को मिलने वाली राशन मुहैया कराई है, लेकिन पिडीएस दुकानदार अपने मनमानी ढंग से गरीबों को राशन देते हैं इस संबंध में गरीब मजदूर संतोषी पुजार, राजेंद्र बृहस्पति बिरजू लटन उचित बालो पुजार इत्यादि ने बताया की पीडीएस दुकानदार नवल यादव के 

द्वारा हम गरीब परिवारों को पहले पॉक मशीन पर अंगूठा लगवा लेते हैं और राशन बाद में देने की बात कर हम लोगों को राशन नहीं दिए जाते हैं। जिस कारण 2-3 महीने से राशन नहीं मिला। इस दौरान ग्रामीण मजदूर बृहस्पति पुजार ने बताया कि स्थानीय मुखिया की मिलीभगत के कारण पीडीएस दुकानदार हम गरीबों को राशन नहीं दिए जाते हैं जिस कारण हम गरीबों का पेट पालना दुर्लभ होता जा रहा है। इधर हम मजदूरों से सरकारी योजना मनरेगा अंतर्गत कोई काम मजदूरी करने नहीं लिए जाते 

हैं। इस दौरान राजेंद्र पुजार ने बताया कि पीडीएस दुकानदार के द्वारा 5 युनिट मेंबर का 25 केजी अनाज देते थे जिसमें 15 केजी चावल 10 केजी गेहूं के एवज में ₹100 लिया करते हैं फिर भी और पैसे मांगे जाते हैं इस संबंध में स्थानीय मुखिया सुरेश यादव ने बताया कि इस तरह की समस्या मेरे समक्ष नहीं आया है जांच उपरांत गरीब परिवारों को राशन अभिलंब दिलाने का प्रयास करूंगा। जबकि पीडीएस दुकानदार नवल किशोर यादव ने बताया कि मेरे द्वारा सभी खाद उपभोक्ता को समय-समय पर दे रहा हूं मेरे ऊपर लगाए गए आरोप मनगढ़ंत है। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Rewari News : घायल जवान और इंसान के लिए रक्तदान का महत्व जीवनदान के समान : नरेश चौहान एडवोकेट

Posted: 21 Mar 2021 08:55 AM PDT

रेवाड़ी : 16 जून 1999 को कारगिल युद्ध में घायल हुए भारतीय सेना के जवानों की खातिर महाराणा प्रताप जयंती समिति रेवाड़ी ने स्थानीय बाल भवन परिसर में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी व सिविल अस्पताल की चिकित्सा टीम के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पुलिस कप्तान कला रामचंद्रन, वरिष्ठ अतिरिक्त जिला सेशन जज डॉक्टर एस के कपूर सहित आयोजकों की उम्मीद व प्रबंधो से अधिक लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया । सैनिक सम्मान की प्रेरणा से ओतप्रोत 18 वर्षीय बलजीत सैनी ने पहली बार इस शिविर में रक्तदान किया । बलजीत को इस शिविर में इतनी प्रेरणा मिली की धीरे-धीरे उसने अपने हम उम्र साथियों की एक टीम बनाकर जरूरतमंद घायल मरीजों की सहायता शुरू कर दी । सिविल अस्पताल में अपनी टीम के सदस्यों के मोबाइल नंबर और ब्लड ग्रुप दर्ज करवा कर घायलों को तुरंत राहत पहुंचाने की पहल की । ब्लड ब्लड डोनर ग्रुप के नाम से अपनी एक अलग पहचान बना चुके इस दल में युवा उद्यमी, बैंक अधिकारी ,सरकारी कर्मचारी, वकील, डॉक्टर और समाजसेवी 300 से भी अधिक रक्तदानी उत्साह से कार्य कर रहे हैं । 23 मार्च 2019 को इस उत्साहित दल ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को समर्पित एक विशाल रक्तदान कैंप लगवा कर एक दिन में 1079 यूनिट रक्त एकत्रित करवा कर कीर्तिमान स्थापित किया । इलाके के 10 शहीद परिवारों को मुख्य अतिथि बनाकर रेजांगला शौर्य समिति की अध्यक्षता में दिनभर जाने-माने कवियों का कवि सम्मेलन करवा कैंप में भाग लेने वाले लोगों को रोमांचित भी किया ।

23 मार्च 2020 कोरोनावायरस  महामारी का शिकार हुआ लेकिन साल भर इस ग्रुप ने कोरोनावायरस  की हिदायतो की पालना करते हुए जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने का क्रम नहीं टूटने दिया । इस बार 23 मार्च को शहीदी दिवस पर इलाके के हाल ही में शहीद हुए जवान के परिवार को मुख्य अतिथि बना कर सिविल अस्पताल की बगल में  सैनी हाई स्कूल प्रांगण में प्रशासनिक अनुमति अनुसार रक्तदान कैंप की तैयारी में यह ग्रुप जुटा है ।महाराणा प्रताप जयंती समिति के अध्यक्ष नरेश   चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा 17 फरवरी1994 को सिविल अस्पताल में रक्तदान कैंप लगवा कर यहां ब्लड बैंक स्थापना का मार्ग प्रशस्त करवाया  था।इस ग्रुप के उत्साहवर्धन के लिए रक्त दाताओं को रक्तदानी योद्धा का सम्मान और उपयोगी साहित्य वितरित करने का  समिति निर्णय ले चुकी है । समिति ने साल भर चलने वाले अपने इस रक्तदान प्रोत्साहन अभियान के लिए ₹5 लाख का बजट निर्धारित किया है।

नवीन कुमार, ताराचंद सैनी, अखिलेश गॉड, सुरेंद्र यादव, प्रशांत यादव, नीरज सैनी, चंद्रशेखर सैनी, दीपक लाल, हेमंत सैनी, प्रकाश अग्रवाल, प्रिंस नागपाल, अनिल यादव, कृष्ण कुमार, पवन सैनी, गजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार आदि इस ग्रुप के सक्रिय सदस्य  कैंप की कामयाबी के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।

Rewari News : सीआईए पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफतार किया, एक देशी कट्टा बरामद

Posted: 21 Mar 2021 08:20 AM PDT


सीआईए रेवाडी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से एक देशी कट्टा बरामद किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान बावल के रायपुर निवासी धर्मेन्द्र के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की सीआईए रेवाडी पुलिस को गस्त के समय सुचना मिली की धर्मेन्द्र पुत्र कालूराम निवासी रायपुर अवैध हथियार रखता है और आज हथियार लेकर रायपुर अड्डा के पास खड्डा है। पुलिस को मिली सुचना पर रैंडिग पार्टी तैयार करके पुलिस रायपुर बस अड्डा पर पहुंची तो वंहा पर एक शक्स खड्डा हुआ दिखाई दिया तथा वह शक्स पुलिस को देखकर भागने कि कोशिश करने लगा तो पुलिस ने शक के आधार पर उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र कालूराम निवासी रायपुर बतलाया तथा उस शक्स की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना बावल मे आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।  

थाना शहर रेवाडी के अन्तर्गत चोकी जगन गेट पुलिस व सीआईए धारुहेडा पुलिस ने 2 आरोपियो को किया गिरफतार –

540 ग्रांम गांजा, एक देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद -

थाना शहर रेवाडी के अन्तर्गत चौकी जगन गेट पुलिस व सीआईए धारुहेडा पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार ऱखने वालो व नशीला पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफतार करके उनके कब्जा से एक देशी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान रेवाडी के महाबीर नगर निवासी राकेश राव साहब व धारुहेडा चुंगी निवासी नवीन उर्फ बादशाह के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की पुलिस को सुचना मिली की धारुहेडा चुंगी के पास राकेशराव साहब का प्लाट है जो प्लाट मे राकेश राव साहब व नविन उर्फ बादशाह प्लाट मे बेठे हुए है जिनके पास अवैध हथियार है। पुलिस मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके बताए गए स्थान पर पहुंची तो वंहा पर दो नोजवान लडके कमरे मे बैठे दिखाई दिए तथा उनके पास एक सफेद पोलिथीन रखी हुई मिली। दोनो लडको को शक के आधार पर काबू करके उनके नाम पता पुछे गए तो उन्होने अपना नाम राकेश राव साहब पुत्र औमप्रकाश निवासी महाबीर नगर व नविन उर्फ बादशाह पुत्र कर्म सिंह निवासी धारुहेडा चुंगी बतलाया। दोनो लडको कि तलाशी ली गई तो नविन उर्फ बादशाह  के पास एक देशी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। तथा उनके पास रखी पोलिथीन को चैक किया तो उसमे 540 ग्रांम गांजा बरामद हुआ । आरोपियो को खिलाफ थाना शहर रेवाडी मे आर्मस एक्ट व एनडीपीश एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।  


थाना सदर रेवाडी पुलिस ने उद्घोषित अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक अपराधी को किया गिरफतार- -




थाना सदर रेवाडी पुलिस ने उद्घोषित अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वर्ष 2012 मे अलग अलग दो जगहो पर वारदात करके एक डम्फर व एक ट्रैक छिनने के मामले मे सलिंप्त उद्घोषित अपराधी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान जिला मेवात के रिठ निवासी अंसार पुत्र झुरु के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की वर्ष 2012 मे अलग अलग दो जगहो पर वारदात करके एक डम्फर व एक ट्रैक छिनकर ले गए थे। तब आरोपी के गिरफतार ना होने पर पुलिस द्वारा अदालत से उद्घोषित अपराधी घोषित करवाया गया था। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते दो अलग अलग मुकद्मे दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। 


Rewari News : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते फेस मास्क की अनिवार्यता के लिए एक माह का विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जायेगा

Posted: 21 Mar 2021 08:16 AM PDT

राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में कोरोना महामारी के प्रति आम जनता को सजग करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रेवाडी के आदेशानुसार जिला पुलिस रेवाडी द्वारा दिनांक 20.03.21 से 19.04.21 तक सार्वजनिक स्थानो पर फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करवाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है। 

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर जिला पुलिस रेवाडी द्वारा जागरूक अभियान चलाकर आम जनता को फेस मास्क व सामाजिक दूरी रखने बारे कोविड -19 के निर्देशो की पालना सख्ती से करवाई जायेगी। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला पुलिस फेस मास्क पहनने के प्रति जागरूक करेगी और निशुल्क मास्क वितरित करेगी और जो भी नागरिक राज्य सरकार के फेस मास्क पहनने संबंधित निर्देशो को अवहेलना करता पाया जाएगा उसका मास्क संबंधित चालान किया जाएगा।


पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारीथाना प्रबन्धकचौकी इन्चार्ज व यातायात प्रबन्धक व सभी इन्चार्ज पी.सी.आर. को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्र में सिविल प्रशासन के अधिकारियो के साथ तालमेल कर भीड़ - भाड़ वाले स्थानो पर जागरूक अभियान चलाकर आम जनता को फेस मास्क व सामाजिक दूरी बनाकर कोविड -19 के निर्देशो की पालना सख्ती के साथ करवाएंगे। एक माह के अभियान में आम जनता को कोविड -19 महामारी से बचाने के लिए भीड- भाड वाली जगहो, बाजारबस स्टैण्ड और पार्को आदी जैसे भीड़ - भाड़ व सार्वजनिक स्थानो पर विशेष ध्यान देगे जहाँ कोविड नियमो की अनुपालना नहीं हो रही है । इस दौरान लोगो को सार्वजनिक स्थानो पर फेस मास्क पहनने के अनिवार्य महत्व के बारे में शिक्षित / जागरूक करेगे ।


पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार के निर्देशों की पालना कर निर्धारित तरीके से मास्क पहने व सामाजिक दूरी की पालना करें व जिला पुलिस को इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दें।

Rewari News : भगत सिंह के शहीदी दिवस पर रचा जाएगा इतिहास, 1500 रक्तदान कैंपों का होगा आयोजन

Posted: 21 Mar 2021 08:08 AM PDT

90 वर्ष पहले एक इतिहास लिखा गया था, जब देश की आजादी के लिए भगत सिंह , राजगुरु  सुखदेव को फांसी के फंदे पर लटका कर शहीद कर दिया गया था अंग्रेजी हकूमत की गुलामी को खत्म करने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले इन महान शहीदों की याद में 23 मार्च 2021 को देश फिर से एक इतिहास रचने जा रहा है देश के राष्टपति भी इस क्षण के साक्षी बनने जा रहे हैं नैशनल इंटेग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस की ओर से शुरू किए गए संवेदना अभियान के तहत इस दिन देश भर में 1500 से ज्यादा रक्त दान शिविर आयोजित होंगे, जिनमें 1.5 लाख के लगभग रक्त यूनिट दान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी यह जानकारी देते हुए लावण्या फॉउंडेशन के प्रधान  भगवान सिंह ने बताया कि मंगलवार 23 मार्च को देश के सभी 28 राज्यों  8 केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित होने जा रहे 1500 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का उद्घाटन विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे इस संबंध में उनकी लिखित स्वीकृति  चुकी है , नशा नहीं , रक्तदान कीजिए युवाओं को इस संदेश के साथ देश को स्वैच्छिक रक्त दान के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के इस प्रयास में हरियाणा प्रदेश के युवा भी बड़ी संख्या में जुट रहे हैं उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में इस अभियान को प्रदेश  कि निफा संस्था द्वारा लावण्या फाउंडेशन के सहयोग से पूरा किया जा रहा है इसके अंतर्गत 23 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से मकान नंबर 119 निकट सौलहाराही मदिंर सेक्टर एक रेवाडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो भी रक्तदान करना चाहते हैं वह सादर आमंत्रित हैं

Rewari News : रेवाड़ी को 117 करोड रूपए की विकास योजनाओं की सौगात मिली, CM मनोहर लाल ने विकास योजनाओं का शुभांरभ किया

Posted: 21 Mar 2021 07:57 AM PDT

रेवाडी, 21 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से रेवाड़ी जिला की 117 करोड़ 41 लाख रूपए की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, जिसमें 87 करोड़ 11 लाख रूपए की 4 परियोजनाओं के उद्घाटन व 30 करोड़ 29 लाख रूपए की 4 परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल है।



जिला सचिवालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना भाई-भतीजावाद भेदभाव के सभी इलाके में समान रूप से विकास कार्य करवाया है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वालम्बन और स्वाभिमान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक की राह पर प्रदेश का समग्र विकास कर रही है।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा का क्षेत्र जो कि पिछली सरकारों में विकास के कार्यो में उपेक्षित रहा। वर्तमान सरकार में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने काफी विकास कार्य जिनमें सडक़े, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि में काफी विकास कार्य दक्षिणी हरियाणा में करवाएं है। आज मुख्यमंत्री ने 117 करोड़ रूपए की सौगात रेवाडी जिले को दी है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के आज जिन प्राजैक्टों की आधारशिला मुख्यमंत्री ने रखी है, अधिकारी उन पर तत्परता से कार्य करें, क्योंकि किसी भी प्रोजैक्ट के कार्य में देरी होती है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सांपली-कसौला नहरी पेयजल आधारित जलघर का उद्घाटन किया है इससे 23 गांवों व 4 ढाणियों के 46 हजार 493 लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिन विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए है वे रेवाड़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह भी दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहें।

बाक्स:- मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन किए गए उनमें 1732 लाख रूपए की लागत से बने राजकीय महिला महाविद्यालय पाली, 512.08 लाख रूपए की लागत से बने लोक निर्माण विश्राम गृह बावल, 5612.40 लाख रूपए की लागत से बने नहरी पेयजल पर आधारित सांपली कसौला जलघर व 855.15 लाख रूपए की लागत से बने आरबीएस इंजीनियंरिंग कॉलेज जैनाबाद के ब्वायज होस्टल का उद्घाटन किया गया।
मुख्यमंत्री मनोहर द्वारा जिन विकास परियोजनाओं के शिलान्यास किए गए उनमें 289.91 लाख रूपए की लागत से बनने वाले राजकीय कन्या वरिष्टï माध्यमिक विद्यालय रेवाडी के नए भवन, 421.31 लाख रूपए की लागत से बनने वाले राजकीय उच्च विद्यालय जांट, 361.14 लाख रूपए की लागत से बनने वाले नागरिक अस्पताल से ट्रामा सैंटर के बीच फुट ओवर ब्रिज व 1957.63 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सैनिक स्कूल गोठडा टप्पा खोरी की सडक़ व पार्किंग का शिलान्यास शामिल है।
  इस समारोह में एसपी अभिषेक जोरवाल, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल संजीव कुमार, डीएसपी अमित भाटिया, डीडीपीओ एचपी बंसल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता वीरेन्द्र सिंह मलिक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी, उपमंडल अभियंता आदित्य देशवाल, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता रविन्द्र गोठवाल, तहसीलदार मनमोहन, सीएमओ डॉ सुशील माही, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जेजेपी के अध्यक्ष श्याम सुंदर सबरवाल, नगर परिषद रेवाडी की चेरयपर्सन पूनम यादव, बावल नगर पालिका के प्रधान अमर सिंह, निवर्तमान जिला प्रमुख शशि बाला, भाजपा प्रवक्ता वंदना पोपली सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Rewari News : देशभक्ति और संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ‘‘मेरा रंग दे बसंती चोला’’ का आयोजन

Posted: 21 Mar 2021 07:50 AM PDT

हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में देशभक्ति और संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ''मेरा रंग दे बसंती चोला'' का आयोजन किया गया। श्री श्याम दिवाना मंडल के नवनीत सोनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्यातिथि पंचनद के जिला प्रधान केशव चैधरी, पवित्रा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रो. अनिरूद्ध यादव, हमारा परिवार के संरक्षक नवीन पिपलानी व संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि बैसाखी के दिन जलियांवाला बाग में अंग्रेजों द्वारा निर्दोष भारतवासियों को मारे जाने की घटना ने भगतसिंह को झकजोर कर रख दिया। वो जलियांवाला गये वहां से खून भरी मिट्टी एक शीशी में रखकर लाये व शपथ ली कि अपने निर्दोष भाइयों की हत्या का बदला वो अंग्रेजों से जरूर लेंगे। प्रधान अरूण गुप्ता, टोरस एजुकेशन के निर्देशक बलबीर अग्रवाल, शिक्षाविद् अमरपाल शास्त्री व संस्था के सहसंयोजक परवीन ठाकुर ने कहा कि भगतसिंह को जब उनके साथियों के साथ फांसी के लिये ले जाने लगे-उन्होंने मस्ती के साथ ''मेरा रंग दे बसंती चोला'' गाया व हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमा व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए देश के लिए बलिदान हो गये।



वीर भगतसिंह युवा दल की प्रधान दीपा भारद्वाज, शिक्षाविद् रेखा गर्ग, प्रधान शशी जुनेजा, समाजसेविका रीटा गेरा ने कहा कि आज युवाओं के लिये शहीदे आजम एक बड़ी प्रेरणा बने हुए है। उनका देशभक्ति का गीत ''सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है'' आज भी हमें देशभक्ति के भाव से भर देता है। सहयोग एक प्रयास की अध्यक्षा विजय चैहान को मुख्यमंत्री का सम्मान दिये जाने पर संस्था की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। नन्ही बच्ची आलिया जुनेजा ने ''तेरी मिट्टी में मिल जाऊ-गुल बनके मैं खिल जाऊ'' के गीत पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। सभी ने मिलकर 'मेरा रंग से बसंती चोला8 का गीत मस्ती के साथ गाया। संस्था के संरक्षक नवीन पिपलानी को इदिरा गांधी विश्वविद्यालय का उप रजिस्ट्रार बनने पर सभी ने बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि व साथियों को स्मृति चिह्न व प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतः शिक्षाविद् राजेंद्र सिंह यादव, परवीन गुप्ता, लोकेश भारद्वाज, राजेंद्र गेरा, सोनिया कपूर, प्रीति, पूर्वांशी, ओजस्वी, कपिल कपूर, अशोक जुनेजा, मदन लाल बत्रा, आशु आहुजा, किशोरीलाल नंदवानी, सुनीता नंदवानी, नरेश मेहंदीरता, सर्वेश अरोड़ा, परमानंद वसु, अमरपाल शास्त्री व साथियों ने सहयोग किया।

Rewari News : शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल में ग्रैंड बेबी शो का आयोजन किया गया

Posted: 21 Mar 2021 07:43 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : शहर के लिओ चौक स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को गतिविधि आधारित छात्रवृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमे 3-8 साल तक के बच्चो ने भाग लिया l इस गतिविघि प्रतियोगिता में सकल नृत्य, रैंप वाक, वेल ड्रेस, मोस्ट कॉंफिडेंट बेबी, चब्बी चिक्स, ब्लू आईज, कविता गायन, पेंटिंग, बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट ड्रामेबाज़ आदि अनेक प्रतियोगिताएं कराई गईl इस प्रतियोगिता में लगभग 380 बच्चो ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया l 



इस छात्रवृति प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गयाl विद्यालय के डायरेक्टर नवीन सैनी सहित मदन डागर, बंसल, डा. अनुराधा, डा. कमलेश और प्रो. कविता गुप्ता आदि मौजूद रहेl कार्यक्रम के अंत में नवीन सैनी ने आए हुए अतिथिगण को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया l नवीन सैनी सहित जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी ने आए हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल मखीजा ने विद्यालय की उपलब्धियाँ बताते हुए इस प्रकार की गतिविधि छात्रवृति प्रतियोगिता को भविष्य में भी आयोजित करते रहेंगे। 

Bounsi News: मानसिक रोग का इलाज कराने गए व्यक्ति की पत्नी हुई लापता

Posted: 21 Mar 2021 07:35 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

पत्नी की मानसिक रोग का इलाज कराने गए बौंसी के विनोद साह खुुद पत्नी विछोह दर्द से पीड़ित हुआ है। सब्जी बिक्रेता विनोद अपने साथ मानसिक रूप से पीड़ित पत्नी जानकी देवी को इलाज कराने रांची ले गया था। जहां से इलाज के बाद उसकी पत्नी की वापसी नही हो सकी। बीच रास्ते में  ही  जानकी बिछड़ गई। घटना कुछ इस क्रम में है - महिला 

का इलाज कराने के बाद लौटने के दौरान रांची रेलवे स्टेशन पर गाड़ी के इंतजार में था। पत्नी ने चाय पीने की इच्छा जाहिर की।  जैसे ही विनोद कुछ कदमों पर चाय की कैंटीन से चाय लेने गया। चंद फासले में चाय लेकर वापस आया जहां वह बैठी थी। उसे नियत स्थान  नहीं पाकर काफी घबरा गया। घटना की जानकारी  रेलवे पुलिस को दी और पत्नी के खोज की गुहार लगाई। स्वयं भी काफी खोजबीन किया। लेकिन जानकी का 

Pages