सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 17, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


यूपी में पिछले 24 घंटे में 9,391 कोरोना के नये मामले आये

Posted: 17 May 2021 07:43 AM PDT


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9,391 कोविड के नये मामले आये हैं जो 30 अप्रैल, 2021 को 38,055 थे। उन्होंने बताया कि कोविड के नये मामलों लगभग 29,000 की कमी आयी है। पिछले 24 घंटे में 23,045 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1,49,032 हैं, जो 30 अप्रैल, 2021 को 3,10,783 थे। इस प्रकार कुल एक्टिव केसों में लगभग 1,60,000 से अधिक की कमी आयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग 2.50 लाख से अधिक की जा रही है। गत एक दिन में 2,55,110 सैम्पल की जांच की गई है, जिसमें 1 लाख 4 हजार से अधिक जांच आरटीपीआर के माध्यम से की गई है। प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 49 लाख 50 हजार जांच सैम्पल की जांच की गई है।श्री सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित के लिए बनी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। एग्रेसिव टेस्टिंग में नए केस लगातार कम आ रहे है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। प्रदेश की रिकवरी दर अब लगभग 90 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 16.86 करोड़ की जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। सर्विलान्स के साथ-साथ गाँवों में लोगों से सम्पर्क करते हुए कोविड लक्षणयुक्त लोगों की पहचान कर उनका कोविड टेस्ट तथा उन्हें मेडिकल किट प्रदान की जा रही है। निगरानी समितियों के द्वारा गाँव में रहने वाले लोगों से सम्पर्क कर कोविड लक्षणों की जानकारी ली जा रही है। कोविड लक्षण मिलने वाले लोगों का आरआरटी टीम द्वारा एन्टीजन कोविड टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निगरानी समितियों को लगभग 5 लाख मेडिकल किट उपलब्ध करायी गई है। गाँव में संक्रमणयुक्त लोगों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए गाँव में ही पंचायत भवन/स्कूल/सरकारी इमारतों मंे आइसोलेट करके उनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में चलाये जा रहे इस अनूठे अभियान की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा नीति आयोग द्वारा की गयी है।

डीएम के निरीक्षण में गोशाला संचालक सहित कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं

Posted: 17 May 2021 06:01 AM PDT


सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सोमवार को गो-संरक्षण केन्द्र गोड़वा, विकास खण्ड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। । निरीक्षण के समय गोशाला संचालक सहित कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर से जिलाधिकारी ने स्वयं फोन पर की वार्ता और निर्देश दिया कि सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त कर मुझे अवगत करायें।   जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर को निर्देशित किया कि गोशाला गोड़वा का स्वयं निरीक्षण कर संरक्षित गोवंशों के खान-पान, गर्मी को देखते हुए पीने के लिये पानी एवं छाॅव आदि पर नियमित रूप से ध्यान दिये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित पशु चिकित्सा अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों का दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाय। 

डीएम ने गेंहूँ क्रय केन्द्र विपणन शाखा कुड़वार का किया निरीक्षण

Posted: 17 May 2021 05:23 AM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विपणन क्रय केन्द्र कुड़वार का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मौके पर विपणन सहायक बृजेश कुमार उपस्थित पाये गये। उन्होंने बताया कि केन्द्र प्रभारी शिशिर कान्त गर्ग (M.I.) के बारे में बताया  कि वे कोविड-19 निगरानी समिति सम्बन्धी निरीक्षण पर हैं। उन्होंने कृषकों के गेंहूँ की अधिक से अधिक तौल किये जाने हेतु निर्देशित किया। डीएम के निरीक्षण के दौरान सूर्यमणि सिंह सडाॅव की तौल चल रही थी, जिनकी माता रामजसी के नाम  से रजिस्टेशन था। श्री सिंह द्वारा तौल में कोई समस्या नहीं बतायी गयी। इसके अतिरिक्त तौल हेतु शिव पूजन लाल, कोटा आदि का गेंहूँ तौल हेतु ट्राली में था। डीएम द्वारा सहायक से पूॅछने पर बताया गया कि आनलाइन 12 मई, 2021 तक तौल हुए कृषकों का भुगतान हो चुका है, शेष प्रक्रिया में है। उन्होंने बताया कि कुछ कृषक गेंहूँ के टोकेन हेतु उपस्थित थे, जिन्हें टोकेन देने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। गेंहूँ क्रय केन्द्र पर 16 मई, 2021 तक 89 कृषकों से कुल 3116.00 कु0 खरीद की जा चुकी है। केन्द्र पर काफी मात्रा में गेंहूँ डिपो को प्रेषण हेतु अवशेष है, जिसके तत्काल प्रेषण हेतु डीएम द्वारा निर्देशित किया । उन्होंने कृषकों के गेंहूँ की अधिक से अधिक तौल किये जाने हेतु निर्देशित किया ।

अवैध असलहा के साथ दो गौ तस्कर को गिरफ्तार किया पुलिस ने

Posted: 17 May 2021 06:55 AM PDT


सुलतानपुर।जिले में पुलिस ने दो गो तस्करों को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है।  बताया जा रहा है कि पुलिस वालों को नजदीक आते देख दोनों ने जान से मारने की नियत से पुलिसवालों पर फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी वल्लीपुर राकेश कुमार ओझा ने मीरपुर के पास आम के बाग में खड़े गौ तस्करों को पकड़ा है। दोनों तस्कर पारा बाजार की तरफ जाने वाले साधनों को बार-बार हाथ देकर रोक रहे थे। पुलिस के अनुसार जैसे ही उनकी टीम बाग के पास पहुंची तो आने-जाने गाड़ियों और पुलिस की गाड़ी की लाइट से बाग के कोने पर दो व्यक्ति दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया।पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो आवारा गाय और बैलों को साथियों के साथ मिलकर पकड़ता फिर उसे काटकर मांस को बेच देता। उससे जो पैसा मिलता उसे अपना खर्चा चलाते ।

डीएम ने ट्रामा सेन्टर अमहट में स्थापित कराये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

Posted: 17 May 2021 06:54 AM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय में कोविड-19  की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर सुविधा कोविड पॉजिटिव मरीजों को हॉस्पिटल में दी जाय तथा उनके खान-पान व उपचार पर विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए।बैठक के पश्चात डीएम ने एल-2 हास्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र ऑक्सीजन प्लांट प्रारम्भ करायें, ताकि मरीजों की आवश्यकतानुसार उन्हें तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी के साथ ही डब्लूएचओ आदि उपस्थित रहे। 



अधेड़ दलित की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Posted: 17 May 2021 01:52 AM PDT


सुलतानपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां कुछ दबंगों ने दलित अधेड़ को तब तक पीटा जब तक वो लहूलुहान होकर पैरों पर नही गिर गया। पिटते हुए अधेड़ ने कई बार रहम की भीख मांगी लेकिन किसी एक का दिल नही पसीजा। दबंगों ने पूरे मामले का वीडियो भी बनवाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के  अनुसार जमीनी विवाद को लेकर दलित की पिटाई  के मामले में पुलिस ने पीड़ित के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया एवं मारपीट का वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने अलग से मुकदमा दर्ज किया है।मामला धनपतगंज थाना क्षेत्र  के अगई गांव का है। रविवार को करीब सुबह दस बजे काशीराम कोरी को विपक्षी  अपने तीन सहयोगियों के साथ लाठी डंडे से जमकर पिटाई किया बचाव में दौडे परिवारीजनों को जान से मारने की धमकी दिया। और पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल किया। घायल पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका इलाज चल रहा है। पीड़ित दलित के पुत्र कालीचरन ने थाने पर तहरीर दी । पुलिस मारने पीटने एवं जान से मारने की धमकी  देने सहित अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। मारपीट का वीडियो वायरल करने के मामले को पुलिस ने स्वयं संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने बताया की इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं।दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

कोविड की दवा 2DG लॉन्च

Posted: 16 May 2021 11:30 PM PDT


नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित की गयी कोविड-19 की दवा   2DG  आज लॉन्च की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस दवा को लॉन्च किया। रक्षा मंत्रालय ने इस महीने के शुरू में कहा था कि कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक  की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। रक्षा मंत्रालय ने आठ मई को एक बयान में कहा था कि 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2DG) के क्लीनिकल परीक्षण में पता चला है कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही इस दवा से मरीज जल्दी ठीक होते हैं। आपको बता दें कि डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज  हैदराबाद के सहयोग से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस) द्वारा दवा 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) का एक एंटी-कोविड-19 चिकित्सकीय अनुप्रयोग विकसित किया गया है।यह दवा कोविड-19 से पीड़ित लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी।

10 साल की बच्ची को फुसलाकर सुनसान जगह लाया, वहां 11 और 13 साल के दो दोस्तों ने गैंगरेप किया

Posted: 16 May 2021 10:11 PM PDT


लखनऊमहाराजगंज जिले में 10 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी हुई है। यह महज एक वारदात नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसे अंजाम देने वाले 11 और 13 साल के बच्चे हैं। इन्होंने पूरी साजिश से वारदात को अंजाम दिया। पहले 9 साल की उम्र के अपने एक साथी की मदद से बच्ची को सुनसान इलाके में बुलाया। फिर उसके साथ दोनों ने एक-एक करके दरिंदगी की। वादरात को अंजाम देने के बाद तीनों भाग गए। पुलिस के मुताबिक, मामला जिले के परसा मलिक थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शनिवार को यहां रहने वाली 10 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसके घर के पास में रहने वाला एक 9 साल का बच्चा उसके पास आया। बच्ची से गांव के बाहर चलने की बात कही। वह बहला-फुलसाकर बच्ची को गांव के बाहर सुनसान इलाके में ले आया। यहां पहले से ही उस बच्चे के 11 और 13 साल की उम्र के दो दोस्त थे।बच्ची के आने के बाद 11 और 13 साल की उम्र के दो लड़कों ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की। गैंगरेप किया। बच्ची चिल्लाई तो तीनों घबरा गए और छोड़कर भाग गए। बच्ची रोती-बिलखती अपने घर पहुंची। परिजनों ने उसकी हालत देखी तो वह पलभर में पूरा मामला समझ गए। बच्ची से पूछा तो उसने उनके नाम बताए। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और उसका मेडिकल कराया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जिन दो लड़कों ने दुष्कर्म किया वह भी नाबालिग हैं। जो बच्ची को बुलाकर ले गया वह भी नाबालिग है। दोनों लड़कों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। चूंकि सभी नाबालिग हैं। इसलिए इन्हें जुवेनाइल कोर्ट में भेजा जाएगा।

Post Bottom Ad

Pages