ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: बौंसी में लॉकडाउन का हो रहा है कड़ाई से पालन
- Chandan News: बेलहर विधायक मनोज यादव ने किया औचक निरीक्षण, साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक
- Nala News: 185 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल
- Godda News: बिना ई पास का प्रतिबंधित वाहनों का प्रवेश निषेध
- Rewari News : कोरोना के इलाज की व्यवस्था का विरोध करने वाले किसान नहीं : वंदना पोपली
- Rewari News : जेजेपी ने गांव में कराया सैनिटाइजेशन, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए
- Rewari News : ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच के लिए खुद आगे आएं ग्रामीण : डीसी यशेन्द्र सिंह
- Rewari News : कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना न करने पर रेवाड़ी में 13 व धारूहेडा में 5 दुकानदारों के काटे चालान
- Rewari News : हिसार में किसानों पर आंसूगैस गोले बरसाना, लाठीचार्ज करना दमनात्मक व निंदात्मक कार्यवाही : समय सिंह
- Pathargama News: टूनेट जांच में मिले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज
- Fatehpur News: 109 लोगों को लगा टीका, 18-44 यु वर्ग के 100
- Godda News: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने चौक चौराहों पर लॉकडाउन अनुपालन का निरीक्षण किया
- Rewari News : हिसार में हुआ घटनाक्रम मानवता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह : वंदना पोपली
- Rewari News : गांव धारण में बीएमडी यूथ क्लब द्वारा आयुर्वेदिक पद्धति अपनाते हुए धूणी से सेनेटाइज किया गया
- Pathargama News: वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार के लिए औरैया विधायक ने की साइकिल यात्रा
- Bindapathar News: पूर्व पंचायत समिति सदस्य को मातृ शोक
- Rewari News : डीसी की सख्ती के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, अब सोमवार से नहीं रहेगी टेस्टिंग रिपोर्ट लंबित
- Rewari News : कोविड : हेल्थ बुलेटिन : कोविड संक्रमण के 172 नए मामले सामने आए, 10 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
- Rewari News : कोसली में विधायक लक्ष्मण यादव ने सेवा रसोई का शुभारंभ किया
- Rewari News : टीम नेशनल स्कालरशिप एग्जाम ने छात्रों को नयी टेक्नोलॉजी के बारे में करवाया अवगत
- Rewari News : होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को फ्री में मिलेगी फोन पर डॉक्टरों की सलाह : DC
- Rewari News : कोरोना की वजह से नही रहे माता-पिता तो बाल कल्याण परिषद होगी बेसहारा बच्चों की पालक, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर सूचना दें
- Rewari News : नागरिकों को डोर टू डोर उपलब्ध करवाई जा रही रिफिल ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा : डीसी
Bounsi News: बौंसी में लॉकडाउन का हो रहा है कड़ाई से पालन Posted: 16 May 2021 09:23 PM PDT ग्राम समाचार बौंसी,बांका। थाना क्षेत्र स्थित श्याम बाजार में हुई घटना के उपरांत पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह सख्त हो गई है। रविवार को बौंसी बाजार में जिसका असर मेन चौक पर देखने को मिला। प्रशासन की सख्ती के उपरांत पूरे बाजार में 10:00 बजे के बाद पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। भागलपुर हंसडीहा स्टेट हाईवे पर भी वाहनों का परिचालन काफी कम देखा गया। लॉकडाउन के मध्य बाजार में बेवजह घूमने वाले बाइक सवारों को पुलिस ने समझाया और बहुतों से जुर्माना भी वसूला गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह और बौसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के द्वारा भिन्न-भिन्न टीम बनाकर बाजार में गश्त भी लगाया गया। वहीं बजरंगबली चौक के पास स्टेट हाईवे पर झारखंड की ओर से आने वाली एवं झारखंड की ओर जाने वाली चार पहिया वाहनों का सघन जांच अभियान चला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि, बौंसी बाजार में भी कुछ कपड़ा व्यवसायियों द्वारा दुकान खोल कर कपड़े बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके उपरांत इस पर आपदा के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी और उनके दुकानों को सील भी किया जाएगा। कुमार चंदन ,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी। |
Posted: 16 May 2021 07:24 PM PDT ग्राम समाचार,चांदन (बांका)। बेलहर विधायक मनोज यादव के द्वारा रविवार को औचक निरीक्षण किया गया। साथ में प्रखंड के आईटी भवन के सभागार कक्ष में पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक भी की गई। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के तमाम पंचायत के वासियों के बीच मास्क वितरण नही किये जाने पर बीपीआरओ हरिमोहन कुमार को जमकर फटकार लगाई ।साथ ही पीडीएस दुकान में मई महिने की फ्री में लाभूक को मिलने वाले आनाज निर्धारित समय तक नही वितरण होते देखकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि कोराना काल में लाभूक को मिलने वाले आनाज में किसी प्रकार की गड़बड़ी होता हैं, तो पीडीएस विक्रेता के साथ -साथ संबंधित पदाधिकारीयों पर भी करवाई होगी। इस संबंध में एम ओ राहुल ने बताया कि निर्धारित समय पर एफसीआई आनाज आवंटन नही करता है। जिसके कारण पीडीएस विक्रेता जनता के कोप का भाजन बन रहे है। इस संबंध में एम ओ राहुल कुमार ने बताया प्रखंड क्षेत्र के 61 पीडीएस विक्रेता में से सिर्फ 16 पीडीएस विक्रेता को आनाज मुहैया कराया गया। जिसपर मनोज यादव ने ऐजीएम से फोन पर बात कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही। इसी दौरान निरीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचा। जहां निरीक्षण के दौरान बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदन में दो एम्बुलेंस तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र भैरोगंज को एक एम्बुलेंस जल्द मुहैया कराये जा रहे हैं। साथ में सरकार द्वारा चलाए जा रहे समुदायिक किचन का अवलोकन किया गया। जिसमें गरीबों के लिए बनाये जा रहे भोजन को चखा। जहां चांदन वीडियो दुर्गाशंकर, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य,चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार, छात्र जदयू नेता रजत सिन्हा, भाजपा कार्यकर्ता अरविंद पांडेय, आयुष चिकित्सक डा०जय किशोर, डॉ रमेश कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपस्थित सभी व्यक्तियों ने समुदायिक किचन का भोजन कर भोजन की गुणवत्ता करते बेलहर विधायक मनोज यादव ने कहा कि प्रखंड के कोई भी व्यक्ति भूखे नहीं रहेंगे।
|
Nala News: 185 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल Posted: 16 May 2021 03:03 PM PDT ग्राम समाचार नाला: सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में रविवार को नाला सीएचसी सहित विभिन्न जगहों में कोरोना जाँच शिविर का आयोजन किया गया था | नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदियानंद मंडल की देखरेख व पर्यवेक्षण में कोविड टेस्ट की गई | इस क्रम में आरटीपीसीआर 00 , ट्रुनेट 68 तथा रैपीड 116 कुल 185 लोगों का सेम्पल लिया गया | बताया जाता है कि सभी स्वस्थ पाए गए | इस अवसर दंडाधिकारी के रूप में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जॉन कुमार मरांडी, रामजतन मुर्मु, नोडल पदाधिकारी डॉ० रामकृष्ण बाबु , डॉ० पंकज शर्मा , डॉ० विद्युत पंडित ,, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक फिलीप बारला,एलटी रंजीत ठाकुर , एमपीडब्ल्यु शांतिमय मंडल , एचडब्ल्यु बिमल कुमार घोष के अलावे अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजुद थे | - मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा). |
Godda News: बिना ई पास का प्रतिबंधित वाहनों का प्रवेश निषेध Posted: 16 May 2021 09:59 AM PDT |
Rewari News : कोरोना के इलाज की व्यवस्था का विरोध करने वाले किसान नहीं : वंदना पोपली Posted: 16 May 2021 09:15 AM PDT रेवाड़ी। भाजपा की प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली ने हिसार में जनता को समर्पित 500 बेड के अस्पताल के उद्घाटन के कार्यक्रम का विरोध किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है वंदना ने इसे महामारी के दौरान असामाजिक तत्वों की ओर से उठाया गया गलत कदम करार दिया है। रविवार को जारी एक बयान में वंदना पोपली ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सरकार कोरोना से पीड़ित मरीजों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। हिसार में भी कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए तत्काल अस्पताल की स्थापना कराई गई है। इस अस्पताल के उद्घाटन का विरोध करने वाले लोग किसान नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए आंदोलनकारियों से पहले ही इस आंदोलन को कुछ समय के लिए टालने की अपील की जा चुकी है। इसके बावजूद यह लोग विपक्ष के बहकावे में आकर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान इस समय कोरोना के मरीजों की जान बचाने पर लगा हुआ है। इसके लिए सरकार की ओर से अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। सच्चे किसान ऐसी मुश्किल घड़ी में कभी भी इस तरह के कदम नहीं उठाते। पूरे देश और प्रदेश ने देख लिया है कि कुछ जत्थेबंदियों के नेताओँ को ना किसानों से कुछ लेना देना ना ही इनको आंदोलन से कुछ मतलब है ना ही जो बीमार लोग हैं उनसे कुछ मतलब है इनको अपने विरोध से मतलब है। 500 लोगों के इलाज के लिए व्यवस्था को रोकने के लिए, राजनीतिक मंशा से विरोध किया गया यह किसानों की मानसिकता नहीं हो सकती यह सिर्फ विपक्षियों की मानसिकता है आज बॉर्डर से खेतों में करोना पहुंच रहा है उसके बावजूद भी कुछ जत्थेबंदियों के नेताओं को अपनी राजनीति की पड़ी है जिनके पीठ पर विपक्षी दलों का हाथ है। इस तरह का विरोध प्रदर्शन करने के लिए जिस प्रकार से नेताओं ने लोगों को आगे किया है उससे यह भी समझ आता है कि इनको प्रदर्शनकारियों की सेहत से भी कोई मतलब नहीं है कि वह उनको भड़काकर किस प्रकार से खतरे में डाल रहे हैं उनसे भी इनको कोई मतलब नहीं है इनको सिर्फ अपनी राजनीति चमकानी है। |
Rewari News : जेजेपी ने गांव में कराया सैनिटाइजेशन, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए Posted: 16 May 2021 08:11 AM PDT उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निर्देशानुसार जन नायक जनता पार्टी प्रदेश में बड़ी मजबूती से कोरोना महामारी में लोगों की सहायता करने में लगी हुई है इसी कड़ी में रेवाड़ी में जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल के नेतृत्व में जिला इकाई लोगों की सहायता के लिए प्लाज्मा, बेड , ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्टर सैनिटाइजर उपलब्ध करा रही है । बावल में हल्का प्रधान राजबीर तिहाडा के नेतृत्व में गांव व झुग्गी झोपड़ियों में सुखा राशन, मास्क और सेनीटाइजर वितरित किए जा रहे इसी कड़ी में गांव प्राणपुरा में पूरे गांव को सैनिटाइजर कराया गया साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराएं। इनसो जिला प्रधान सत्येंद्र झाबुआ, दिनेश ढाणी जैतपुर, मंसाराम खिजुरी, अतर सिंह नेहरा, जगदीश नेहरा, सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता जिम्मेवारी निभा रहे हैं. सैनिटाइजेशन अभियान में गांव से महावीर प्रधान, चंदराम, मामचंद नंबरदार, बस्तीराम, सूबेदार भूप सिंह, रणसिंह , रामौतार, महेंद्र , भोलाराम, सुब्बे सिंह, मनोज कुमार, रोशन लाल ड्राइवर, राजू, नरेश, दीपक नेहरा अनेक लोग मौजूद रहे । |
Rewari News : ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच के लिए खुद आगे आएं ग्रामीण : डीसी यशेन्द्र सिंह Posted: 16 May 2021 07:28 AM PDT रेवाड़ी ,16 मई। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच के लिए चलाये जा रहे हरियाणा विलेज जनरल हेल्थ चेकअप स्कीम के तहत आम नागरिक सहयोग करें तथा टेस्ट कराने के लिए खुद आगे आएं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी को हम तभी हरा पाएंगे जब सरकार की गाइडलाइन के अनुसार चलेंगे। उन्होंने कहा कि एक बार जिले के सभी नागरिकों की सामान्य स्वास्थ्य जांच हो जाएगी तो जिला प्रशासन भविष्य कि योजना बना कर इस कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगो को बचने के लिए आसानी से कार्य कर सकेंगा तभी जिला प्रशासन कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने में सफल होगा। इसी रणनीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे कहीं भी एक साथ ना बैठें। सरकार के निर्देशानुसार सभी सामाजिक दूरी का ख्याल रखें। एक साथ बैठकर ताश ना खेलें और ना ही हुक्का पिएं। |
Posted: 16 May 2021 07:26 AM PDT रेवाड़ी 16 मई। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगर परिषद की टीम ने सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना न करने पर रविवार को रेवाड़ी शहर की 13 दुकानदारों के चालान काटे गए। मनोज यादव, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रेवाड़ी द्वारा अपनी टीम के साथ निरिक्षण के दौरान दिल्ली रोड पर एवन चीकन कॉर्नर द्वारा ग्रहकों को चीकन बेच रहा था जिसका मौके पर 1000 रुपये का चालान किया इसके बाद टीम द्वारा मोहल्ला तेजपूरा में 2 बजे के बाद दूकान खुली रखने पर 1000 रुपये का चालान किया इसी प्रकार टीम द्वारा जीवली बाजार में 2 बजे के बाद गोदाम खुला रखने पर 1000 रुपये का चालान किया गया तथा सरकुलर रोड ,बस स्टैंड एवं सभी बाजार का निरीक्षण कर बिना मास्क के 3 चालान एवं सामाजिक दूरी के 7 चालान किए गए इस प्रकार कुल राशि 5900 के 13 चालान आज किए गए । उन्होंने अन्य कई दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि अगर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अवहेलना की जाती है तो दुकानों को सील कर दिया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि कोई भी दुकानदार ऐसे किसी भी ग्राहक को सामान ना दे जो मास्क ना लगाए हुए हो। दुकानदार यह भी सुनिश्चित करें कि उसके पास सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था हो। दुकान पर ग्राहक निर्धारित स्थान पर ही खड़े हों और ग्राहक भी कम से कम 6 फुट की दूरी पर खड़े होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर कोई भी दुकानदार सरकार के दिशा निर्देशों की पालना नहीं करता है तो उसका चालान किया जाएगा और फिर भी अवेहलना करते पाया जाएगा तो उसकी दुकान को सील किया जाएगा और उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी कार्यवाही हो सकती है। कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद की टीम लगातार अभियान चलाए हुए हैं। पिछले दिनों भी बाजार में दुकानों के चालान किया गये थे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की टीम शहर में हर व्यापारिक संस्थाओं व अन्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर रही है। सरकार के निर्देश है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कहीं भी कोविड-19 की गाइड लाइन की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 बहुत ही खतरनाक वैश्विक महामारी है। इससे पूरा विश्व प्रभावित हुआ है। ऐसे में इसके संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि सभी नागरिक कोविड-19 अपनाएं ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके। इसी कडी में आज धारूहेडा नगरपालिका एरिया में भी एसओपी की अवेहलना करने वाले 5 दुकानदारों के चालान काटने गये हैं। |
Posted: 16 May 2021 07:21 AM PDT बीजेपी सरकार और हरियाणा की गठबंधन की सरकारों द्वारा आज हिसार में किसान आंदोलन संयुक्त मोर्चा के के किसान नेताओ द्वारा निर्धारित कार्यकर्म के अंतर्गत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का किसानों द्वारा अपनी मांगे मनवाए जाने के समर्थन में किये जा रहे शांतिपूर्ण विरोध परदर्शन में आये किसानों पर हुए बर्बरतापूर्वक, लाठीचार्ज एवम आंसूगैस गोले दागने पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी)के रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह ने इस पुलिसिया कार्यवाही की घोर निंदा करते हुए इसे देश के अन्नदाताओं के विरुद्ध दमनात्मक तानाशाही की संज्ञा दी है। बाईट : समय सिंह जिला प्रधान भाकियू रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि एक तरफ देश का प्रधानमंत्री मंत्री एक दिन पहले ही देश के किसानों के अनाज उत्पादन में किये गए अप्रत्याशित कार्यो के लिए देश के अन्नदाता को किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 8 वी किश्त की आर्थिक मदद की घोषणा करता है,वही उनकी पार्टी का ही प्रदेश का मुख्यमंत्री किसानों पर आंसूगैस के गोले डलवाकर,पुलिस से लाठी यो से पिटवाकर दमनात्मक रूप से घोर अपमान कर रहा है।मैं इस निकम्मी असफल सरकार के मुख्यमंत्री से पूछता हूँ कि क्या कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल के नियम,धारा-144 लागू होने के नियम केवल आम आदमी,देश के अन्नदाता पर ही लागू होते है,क्या किसी एक विशेष सत्ताधारी पार्टी के किसी भी नुमाइंदे या प्रतिनिधि पर लागू नही होते । भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिला रेवाड़ी संगठन के समस्त पधाधिकार्यो, बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुजर, कोसली ब्लाक प्रधान सवाचन्द नम्बरदार, जाटूसाना ब्लाक प्रधान दयाकिशन ढकिया, रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नीलाल यादव, रेवाड़ी जिले के युवाविंग के प्रधान कमल यादव, उपप्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर, गुग्णसिंघ उर्फ राजकुमार आदि नेताओ ने भी हिसार में आज किसानों पर हुए आंसूगैस, लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चेताया है कि पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु के विधानसभा चुनावों, उत्तरप्रदेश के जिलापरिषद पंचायत चुनावों के परिणामों से भी इस तानाशाही दल ने किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन के पड़े प्रभाव से कोई शिक्षा नही लेकर किसानों पर अत्याचार बढ़ा दिया है जो कि इस सरकार द्वारा किया गया अमानवीय एवम निंदनीय कृत्य है।संगठन पदाधिकारियो द्वारा तीनो काले कृषि कानूनो को पूर्णतया रद्द करके एम एस पी का कानून बनाने की अपनी मांग दोहराई गई है । |
Pathargama News: टूनेट जांच में मिले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज Posted: 16 May 2021 06:32 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के टूनेट लैब में कुल 11 लोगों का टूनेट से कोरोना जांच का सैंपल कलेक्ट किया गया। वही टूनेट लैब से कुल 14 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें 1 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों को दवा किट के साथ होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट से कुल 124 लोगों की कोरोना की जांच की गई।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान ने लोगों से मास्क पहने,बार-बार हाथों की सफाई करते रहने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। अमन राज:- |
Fatehpur News: 109 लोगों को लगा टीका, 18-44 यु वर्ग के 100 Posted: 16 May 2021 06:28 AM PDT ग्राम समाचार फतेहपुर : शनिवार को प्रखंड के बिन्दापाथर स्वास्थ्य उपकेंद्र में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोविशिल्ड/ कोवैक्सीन का टिका लोगों को दिया गयाl इस दौरान 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गयी वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीकाकरण किया गयाl मौके पर 18-44 आयु वर्ग के 100 युवक युवतियों को वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 9 लोगों को टिका लगाया गयाl इस अवसर पर टीका कर्मी तथा डाटा आपरेटर सहित अन्य कर्मियों की भी नियुक्ति की गई थीl मौके पर कुल 109 महिला- पुरूषों को कोविड-19 से बचाव हेतु टीका दिया गयाl - राजेश चौधरी, ग्राम समाचार फतेहपुर. |
Godda News: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने चौक चौराहों पर लॉकडाउन अनुपालन का निरीक्षण किया Posted: 16 May 2021 06:01 AM PDT |
Rewari News : हिसार में हुआ घटनाक्रम मानवता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह : वंदना पोपली Posted: 16 May 2021 05:26 AM PDT वैश्विक बीमारी कोविड के दौर में जहां सभी लोग एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और मुख्यमंत्री जी लगातार धरातल पर उतर कर सभी चीजों को व्यवस्थित करने में जुटे हुए हैं प्रत्येक जिले में जाकर अधिकारियों से मिल रहे हैं और खुद जमीनी स्तर पर चीजों को जांच रहे हैं इसी कड़ी में हिसार में 500 बेड के हॉस्पिटल के उद्घाटन तथा व्यवस्था को देखने के लिए हिसार पहुंचने पर उनका विरोध किया गया है उसने कहीं ना कहीं विपक्षियों की मानसिकता को सामने ला दिया है। पूरे देश और प्रदेश ने देख लिया है कि कुछ जत्थेबंदियों के नेताओँ को ना किसानों से कुछ लेना देना ना ही इनको आंदोलन से कुछ मतलब है ना ही जो बीमार लोग हैं उनसे कुछ मतलब है इनको अपने विरोध से मतलब है। 500 लोगों के इलाज के लिए व्यवस्था को रोकने के लिए, राजनीतिक मंशा से विरोध किया गया यह किसानों की मानसिकता नहीं हो सकती यह सिर्फ विपक्षियों की मानसिकता है आज बॉर्डर से खेतों में करोना पहुंच रहा है उसके बावजूद भी कुछ जत्थेबंदियों के नेताओं को अपनी राजनीति की पड़ी है जिनके पीठ पर विपक्षी दलों का हाथ है। इस तरह का विरोध प्रदर्शन करने के लिए जिस प्रकार से नेताओं ने लोगों को आगे किया है उससे यह भी समझ आता है कि इनको प्रदर्शनकारियों की सेहत से भी कोई मतलब नहीं है कि वह उनको भड़काकर किस प्रकार से खतरे में डाल रहे हैं उनसे भी इनको कोई मतलब नहीं है इनको सिर्फ अपनी राजनीति चमकानी है |
Posted: 16 May 2021 05:18 AM PDT कोरोना वायरस संक्रमण तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है कोरोना ने अब शहरी क्षेत्रो के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है। इसलिए सरकार और प्रशासन ने अब गांव में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आइसोलेसन वार्ड बनाने शुरू कर दिए है। रेवाड़ी गाँव धारण में बीएमडी यूथ क्लब ने ऋषि मुनियों की प्राचीन हवन यज्ञ धूणी पद्धति को अपनाते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे गाँव को आयुवेर्दिक सेनेटाइज किया।क्लब संस्थापक व भाजपा युवा मोर्चा रेवाड़ी के जिला उपाध्यक्ष अरुण तँवर ने बताया कि आज गाँव के सभी युवाओँ ने कैप्टन सत्यनारायण सिँह के नेतृत्व में देशी घी, राई, सरसो, कपूर, गूगल, धूप, हवन सामग्री व चंदन की लकड़ी का मिश्रण बना कर पूरे गाँव मे दर्जन भर हवन वेदी बना कर हर मोहल्ले व चोराहे को शुद्ध किया है। अरुण तँवर ने बताया कि पिछले सप्ताह हायपॉकेलोराईट एसिड से गाँव सेनेटाइज किया था। गाँव मे लगातार बढ़ रहे कोविड केस और इस महामारी से हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए अरुण तँवर ने प्रशासन से गाँव मे ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट करने की मांग की है। प्रशासन के आदेश पर पंचायत द्वारा गाँव के हाई स्कूल में 10 बेड का आइसोलेशन सेन्टर बनाया गया है।इस मौके पर अजयपाल, अमित कुमार, विष्णु, राजू पंच, मोनपाल, मुकेद्र, मोनू, मामराज, सन्नी, अनिल, आशु, आजाद व बिशु कोच, योगी रोहिल्ला, पुरषोतम, अजित, सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे। यहाँ हम आपको बता दें कि इस गाँव मे दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव है और कई अलग अलग हॉस्पिटल में एडमिट है लगभग हर घर मे बुखार से पीड़ित है 6 लोगो की कोरोना से म्रत्यु हो चुकी है। |
Pathargama News: वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार के लिए औरैया विधायक ने की साइकिल यात्रा Posted: 16 May 2021 05:00 AM PDT
ग्राम समाचार, पथरगामा:- कोरोना के रोकथाम के प्रचार - प्रसार के लिए कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप ने गोड्डा से पथरगामा तक 16 किलोमीटर निकाली साइकिल यात्रा। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन अवश्य करवायें। कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए सामाजिक दूरी बनाये। मास्क पहने और हाथ को सेनेटाइजर करते रहे। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से नही निकले। भीड़ इक्कठा नही करे और भीड़ से बचे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना से बचाव का टीका लगवाए और इस टीका करण के लिए दूसरे को भी प्रेरित करे। इसके साथ ही घरों की साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखे। पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने यात्रा से मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए समाज के दबे -कुचले, दलित-शोषित, पीड़ित समेत समाज के सभी वर्गों को जागरूक कर कोरोना के टीका करण के साथ, समाजिक दूरी, मास्क लगाने के लिए लोगो से सम्पर्क कर जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खात्मा के लिए सामाजिक एकता के साथ इसके लिए सभी लोगो को जागरूक और सतर्क होना होगा। सरकार के साथ ही समाज के सभी लोगो की जागरुक्ता और सतर्कता और सावधानी से होगा।इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने अपने आवास से शरू की। वो सबसे पहले गोड्डा स्थित +2 हाई स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुँचे। वैक्सीनेशन सेंटर पर नगर परिषद अध्यक्ष गोड्डा जितेंद्र कुमार मंडल उर्फ गुड्डू मंडल, उपाध्यक्ष गोड्डा वेणु चौबे, सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा पुष्प-गुच्छ देखकर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव का स्वागत किया गया। इसके बाद सेंटर का निरीक्षण किया। एवं वहाँ पर मौजूद लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक किया। इसके बाद उनकी साईकल यात्रा गोड्डा हटिया चौक स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। इसके बाद उनकी यात्रा रौतारा चौक होते हुए। गोरसंडा, धमसाई, गांधीग्राम होते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा स्थित कोविड 19 वैक्सीनेशन सेंटर पहुँची। इस यात्रा के दौरान उन्होंने रास्ते में मिलने वाले लोगों को टीका करण हेतु जागरूक किया। अमन राज:- |
Bindapathar News: पूर्व पंचायत समिति सदस्य को मातृ शोक Posted: 16 May 2021 04:50 AM PDT ग्राम समाचार बिंदापाथर: बिंदापाथर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य चिन्मय पंडित के मां बिनापानी पंडित (70) का निधन रविवार सुबह को हो गया है। वह कोरोना को मात देकर बीते 11 मई को वापस घर लौट आता है। जानकारी के मुताबिक बीते 2 मई को उनके तबीयत बिगड़ने के कारण जामताड़ा कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया। जांच के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव मिला । लंबे इलाज के बाद 11 मई को रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात उन्हें छुट्टी दे दिया गया था। कोरोना को मात देकर आपस घर लौटने के पांचवे दिन उनका निधन हो गया। उनके निधन पर बुद्धिजीवी वर्गों ने शोक व्यक्त किया है। - सरिता यादव, ग्राम समाचार बिंदापाथर (जामताड़ा). |
Posted: 16 May 2021 04:43 AM PDT रेवाड़ी, 16 मई। सीएमओ डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि टेस्टिंग लैब में डॉक्टर जोगिंदर तंवर, डॉक्टर रेनू बंसल, डॉ रीतू की टीम को फिर से सक्रिय कर दिया गया है तथा लैब के लिए 3 लैब टेक्नीशियन भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि सोमवार के बाद 24 घंटे में रिपोर्ट मिलेगी। उन्होंने बताया कि रविवार को पहली बार टेस्टिंग का कार्य किया गया है तथा आगे भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज रविवार को 1500 नागरिकों की टैस्टिंग की गई। सीएमओ ने बताया कि डीसी यशेन्द्र सिंह द्वारा 4 कंप्यूटर भी उपलब्ध करा दिए हैं, अब लैब में 24 घंटे कार्य किया जाएगा तथा कोई रिपोर्ट लंबित नहीं रहेगीं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने मरीजों को जल्द से जल्द इलाज और कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए इसके संबंध में निर्देश दिए थे कि कोरोना की जांच रिपोर्ट में देरी नहीं होनी। |
Posted: 16 May 2021 04:03 AM PDT रेवाड़ी, 16 मई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिला में आज कोविड संक्रमण के 172 नए मामले सामने आए हैं, कोविड संक्रमण से 105 नागरिक स्वस्थ हुए हैं तथा कोविड संक्रमण से आज 10 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिला में पिछले 24 घंटे के दौरान आरटी-पीसीआर व रेपिड एंटिजिन के कुल 1944 टेस्ट हुए। वर्तमान में कुल 1550 रिपोर्ट का इंतजार है। जिला में कोविड संक्रमण के कुल 1498 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 1062 नागरिक होम आइसोलेट किए हुए हैं।आज 2626 को वैक्सीन लगाई गई |
Rewari News : कोसली में विधायक लक्ष्मण यादव ने सेवा रसोई का शुभारंभ किया Posted: 16 May 2021 03:57 AM PDT भारतीय जनता पार्टी कोसली में जिला अध्यक्ष हुक्म चंद यादव की अध्यक्षता में कोसली में विधायक लक्ष्मण यादव ने किया सेवा रसोई का शुभारंभ। जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव ने बताया कि कोसली में कोरोना संक्रमितों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसका भाजपा सेवा रसोई खास ख्याल रखे हुए है. दो वक्त का सादा-सिंपल खाना लोगों तक बिल्कुल मुफ्त पहुंचाया जा रहा है।कोरोना काल का मुश्किल दौर चल रहा है. इस महामारी से निपटने के लिए भले ही सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी हो लेकिन लड़ाई के लिए हौसला तब ही मिलेगा जब हम एक दूसरे की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएंगे. इस टीम में विधायक लक्ष्मण यादव,भाजपा मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव, रामपाल यादव, एवं प्रीतम चौहान की अगुवाई में भाजपा सेवा रसोई करके दिखा रही है। जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव ने बताया की रेवाड़ी जिले की तीनों विधानसभाओं में सेवा रसोई के तहत यह पुण्य कार्य चलाया जाएगा,। कोरोना होने पर जिस भी घर में खाने की समस्या होती है, इस रसोई के लोग उनतक मुफ्त खाना पहुंचाएंगे। जिला मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव ने ने अपना नंबर 8107040000 देते हुए कहा कि संक्रमित लोग, या फिर उनके परिवार का कोई शख्स इस नंबर पर फोन करके खाना ले सकता है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लक्ष्मण यादव विधायक ने आज सेवा रसोई का भगवान को प्रसाद चढ़ाकर शुभारंभ किया । कोसली विधान सभा सेवा रसोई के संयोजक विधायक लक्ष्मण यादव ने बताया कि प्रतिदिन 150 लोगों को खाना सेवा रसोई के तहत खिलाया जाएगा इनके साथ प्रीतम चौहान, बलजीत यादव, दिनेश गोयल सुनील खनेजा पप्पू बंसल, अजय सिंगला, कपिल चेयरमैन आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे। |
Rewari News : टीम नेशनल स्कालरशिप एग्जाम ने छात्रों को नयी टेक्नोलॉजी के बारे में करवाया अवगत Posted: 16 May 2021 03:51 AM PDT टीम नेशनल स्कालरशिप एग्जाम ने रविवार को छात्रों के लिए टेक्नोलॉजी पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई जिसमे छात्रों ने टेक्नोलॉजी से जुड़े कही अहम सवालो के बारे में जाना। छात्रों को बताया गया की कई बार हम बिना जानकारी की वजह से धोखा खा जाते है जैसे बात करे टीवी के साथ इस्तेमाल होने वाली एच डी एम आई केबल की जिसमे डिजिटल सिगनल का प्रयोग होता है तो महंगी केबल लेने से सिगनल में कोई फर्क नहीं पड़ता।इसके अलावा छात्रों को बताया की विश्व की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कम्पनी एप्पल की डिस्प्ले स्क्रीन को सैमसंग कंपनी बनाती है। प्रतियोगिता में अनिरुद्ध चैटर्जी ने पहला , देवी प्रिय दर्शिनी ने दूसरा और प्रणव अग्रवाल ने तीसरा स्थान पाया। संस्था के सीनियर एसोसिएट यतीश सिंहल ने बताया की जल्दी ही संस्था की तरफ से देश के सभी बच्चो के लिए मुफ्त वेबिनार कराये जाएंगे जहा अलग अलग क्षेत्र के विख्यात लोग बच्चो से सीधा जुड़ेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। संस्था के सह - संयोजक रोहित यादव ने सभी जीतने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। |
Rewari News : होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को फ्री में मिलेगी फोन पर डॉक्टरों की सलाह : DC Posted: 16 May 2021 03:49 AM PDT रेवाड़ी, 16 मई। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच आम लोगों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए रेवाड़ी में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से अन्य लोगों को बचाने के उद्देश्य से शहर के निजी चिकित्सालय के एक्सपर्ट डॉक्टर्स द्वारा आमजन को टेलीफोन पर ही कोरोना पर निःशुल्क परामर्श प्रदान किया जा रहा है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पर आमजन को निःशुल्क टेलीफोनिक चिकित्सा परामर्श उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निजी चिकित्सालयों एवं नागरिक अस्पताल के साथ समन्वय कर 28 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त किया गया हैं, ये विशेषज्ञ चिकित्सक आमजन को कोरोना से संबंधित परामर्श व होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-पॉजिटिव नागरिकों को दूरभाष पर नि:शुल्क परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि जिला का कोई भी कोरोना पॉजिटिव नागरिक ओडियो, वीडियो, वट्सअप के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क कर नि:शुल्क परामर्श ले सकते है। इन नंबर्स पर उपलब्ध होगी सुविधा : मैडिसन के डॉ एसपी यादव मोबाईल नंबर 9416454499, मैडिसन के डॉ एसआर यादव मोबाईल नंबर 9812172941, छाती के डॉ बीएल गोयल मोबाईल नंबर 9416117898, छाती के डॉ राजीव गुलाटी मोबाईल नंबर 9896244444, ओरथोपैडिक्स के डॉ अनिल यादव मोबाईल नंबर 8901063366, कान-नाक-गला के डॉ कंवर सिंह मोबाईल नंबर 9416478099, आंख के डॉ कविता यादव मोबाईल नंबर 9315510320, साईकेटरी के डॉ विजय भार्गव मोबाईल नंबर 9812160922, पाएडीआट्रिक्स के डॉ अजीत सिंह मोबाईल नंबर 9053547445, ओरथोपेडिक्स के डॉ आरबी यादव मोबाइल नंबर 9050861900, सर्जरी के डॉ राजीव जैन मोबाइल नंबर 9416330609, प्लाज्मा थैरेपी के डॉ एनएस यादव मोबाइल नंबर 01274-350095 व 6, आंख के डॉ विभोर गुप्ता मोबाईल नंबर 9910855125, आंख के डॉ हरपाल झागता मोबाईल नंबर 9812390988, आंख के डॉ प्राची जैन मोबाईल नंबर 9992529940, कार्डियोलोजी के डॉ अश्वनी यादव मोबाईल नंबर 9873882330, कार्डियोलोजी के डॉ राहुल सिंगला मोबाईल नंबर 8769676570, ओरथोपेडिक्स के डॉ अजय यादव मोबाइल नंबर 7042556330, ओरथोपेडिक्स के डॉ आदित्या यादव मोबाइल नंबर 7509102102, स्किन के डॉ संजय वत्स मोबाइल नंबर 9813432156, एनेस्थेसिया के डॉ पवन गुप्ता मोबाइल नंबर 9671147225, कान-नाक-गला के डॉ आदेश सक्सेना मोबाइल नंबर 9416479700, सर्जरी के डॉ सुनील यादव मोबाइल नंबर 9466885864, फिजीशियन के डॉ रनबीर सिंह मोबाइल नंबर 9416388503, ओरथोपेडिक्स के डॉ पीसी सिंगला मोबाइल नंबर 9812136906, न्यूरोसर्जरी के डॉ जेएस सांगवान मोबाइल नंबर 9671147225, कान-नाक-गला के डॉ मनीष यादव मोबाईल नंबर 9764475004, चाईल्ड स्पेश्लिस्ट के डॉ राजेश बतरा 9215897158, जनरल फिजीशियन के डॉ कपिल यादव मोबाईल नंबर 9896464499 पर सम्पर्क कर विशेषज्ञ चिकित्सक से ओडियो, वीडियो, वट्सअप के माध्यम से नि:शुल्क परामर्श ले सकते है। |
Posted: 16 May 2021 03:47 AM PDT रेवाड़ी, 16 मई। कोविड-19 महामारी का संकट सभी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी करने का है। कोई भी वर्ग महामारी के कहर से अछूता नहीं है। महामारी ने परिवारों के परिवार को लील लिया है। ऐसे भी कई परिवार हैं, जिनमें बच्चों का पालनकर्ता ही कोई नहीं बचा है। ऐसे में बेसहारा बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने से बचाने के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बेसहारा बच्चों के जीवन में उजाले की नई किरण लेकर आई है। इस संकट काल में किसी भी बच्चे का भविष्य अंधकारमय नहीं होने दिया जाएगा। कोविड-19 महामारी ने जिन बच्चों के परिवार को लील लिया है, उन बच्चों का पालन पोषण हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद करेगी। परिषद की यह घोषणा संकट के उस समय में आई है, जब अपनों को खो चुके बच्चों के जीवन पर अंधकार का खतरा मंडरा रहा है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे चिल्ड्रन होम्स में बच्चों के पालन पोषण की पूरी व्यवस्था हैं। परिषद द्वारा चलाए जा रहे चिल्ड्रन होम में बच्चों का एक परिवार है, जहां बच्चों को सभी सुविधायें मुहैया करवाई जाती हैं। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद महासंकट के समय में पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के हर बच्चे के साथ अभिभावक की तरह खड़ी है और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही परिषद का मुख्य उद्देश्य है। चाईल्ड हेल्पलाइन 1098 या बाल भवन में करें संपर्क:- जिन बच्चों के अभिभावक इस दुनिया में नहीं हैं। उनके जानकार बच्चों के पालन पोषण के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर और नजदीकी जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल भवनों में सम्पर्क स्थापित कर सूचना दे सकते हैं। सूचना उपरांत कानूनी कार्यवाही पूरी कर ऐसे बच्चों को परिषद सहारा प्रदान करते हुए उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी का वहन करेगी। बेसहारा बच्चे को गोद देना या लेना गैरकानूनी:- बेसहारा बच्चे को बिना कानूनी कार्यवाही पूरी किए गोद लेना या देना पूरी तरह गैरकानूनी है। बेसहारा बच्चे को गोद देना या लेना कानूनी प्रक्रिया के तहत आता है। जोकि केंद्र सरकार की एजेंसी केंद्रीय दत्तक ग्रहण एजेंसी कारा की देखरेख में होता है। बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और उसके लिए कारा की साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही बच्चा गोद दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के अभिभावक कोविड-19 के चलते इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या नजदीकी बाल भवन में दी जा सकती है। |
Rewari News : नागरिकों को डोर टू डोर उपलब्ध करवाई जा रही रिफिल ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा : डीसी Posted: 16 May 2021 03:43 AM PDT रेवाड़ी, 16 मई। कोरोना संकटकाल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके स्वजनों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा नागरिकों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए मरीज या उनके स्वजनों को ऑनलाइन पोर्टल http://oxygenhry.in/ पर आवेदन करना होगा। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संकटकाल में बहुत से कोविड ग्रस्त मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा, अन्य बीमारियों से ग्रस्त बहुत से मरीजों को निरंतर ऑक्सीजन की आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में होम आइसोलेशन में रह रहे ऐसे जरूरतमंद लोगों को उनके घर द्वार पर वॉलेटियरों द्वारा रिफिल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मरीज या उसके परिजनों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पोर्टल पर जरूरतमंद मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा तो उसका आवेदन स्वयंसेवी संस्था और रेड क्रॉस सोसाइटी दोनों के पास रिफ्लेक्ट होगा। रेड क्रॉस सोसाइटी या स्वयंसेवी संस्था में से कोई भी उक्त आग्रह को स्वीकार करेंगी तो आवेदन करने वाले मरीज के दिए मोबाइल नम्बर पर एक एसएमएस के माध्यम से सूचना पहुँच जाएगी। यदि कोई पोर्टल पर अप्लाई करने में असमर्थ है तो वह जिला रैडक्रास सोसायटी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि आवेदक को आवेदन करने के दौरान आधार नम्बर और ऑक्सीजन लेवल के लिए ऑक्सीमीटर का फोटो या डॉक्टर की प्रेस्क्रिप्शन भी अपलोड करना होगा। इसके अलावा, मरीज की उम्र और पता लिखना अनिवार्य होगा। एक मोबाइल नम्बर से एक दिन में एक बार ही आवेदन किया जा सकेगा। पोर्टल पर आये आवेदन जो ठीक पाए गये उनको अब तक 301 आवेदको के घर मांग अनुसार रिफिल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएं जा चके है। इसके लिए एसडीएम बावल संजीव कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिफिल ऑक्सीजन सिलेंडर के संदर्भ में 01274-224837 पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |