ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 17, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Ranchi News: मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के लिए 10 करोड़ रुपए की मंजूरी

Posted: 17 May 2021 07:53 PM PDT


ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:-  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना के लिए 10 करोड़ रुपए के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी हैै। ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना आरंभ की गई है, जो सिर्फ उन छात्र-छात्राओं को आच्छादित करती है, जिन्हें वर्तमान में मौजूद किसी भी अन्य योजना से किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति नहीं मिलती है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को दस माह के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है. इसमें कक्षा 1- 4 तक के लिए 50 रुपए प्रतिमाह (कुल पांच सौ रुपए), कक्षा 5 -6 के लिए 100 रुपए प्रतिमाह ( कुल एक हजार रुपए) और कक्षा 7-8 के लिए 150 रुपए ( पंद्रह सौ रुपए सालाना) विद्यार्थियों को दी जाती है।

अमन राज के सौजन्य से:-


Ranchi News: राज्य के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, राजकीय अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय के लिए वर्ष 2021/22 की राशि स्वीकृत

Posted: 17 May 2021 07:53 PM PDT


ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:-  राज्य के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मियो तथा झारखंड कर्मचारी चयन आय़ोग की विज्ञप्ति संख्या -21 / 2016 के आलोक में इन विद्यालयों में चयनित एवं नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतनादि के भुगतान के लिए 700 करोड़ रुपए के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वीकृति दे दी है| वहीं राज्य के अराजकीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय में सृजित पदों के विरुद्ध वैध तरीके से नियुक्त और कार्यरत शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतनादि के लिए 1 अरब, 91 करोड़ 41लाख 86 हजार सहायता अनुदान की स्वीकृति प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री ने अनुमोदित कर दिया है| यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित की गई है|मुख्यमंत्री ने राज्य के अराजकीय सहायता प्राप्त प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों (उच्च, प्राथमिक सह मध्य और प्राथमिक स्तर के) के शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों के स्थापना व्यय हेतु 5 करोड़ 10 लाख 26 हजार रुपए सहायता अनुदान की राशि को भी मंजूरी दे दी है| इसके अलावा अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों के शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों के स्थापना व्यय हेतु सहायता अनुदान के लिए 58 करोड़ 85 लाख 20 हजार रुपए के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने अनुमोदन प्रदान कर दिया है| यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए है|

अमन राज:

Ranchi News: राजकीय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए 60 करोड़ की मंजूरी

Posted: 17 May 2021 07:32 PM PDT


ग्राम समाचार रांची ब्यूरो रिपोर्ट:-  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के सभी राजकीय पॉलीटेक्निक, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक और नए पॉलीटेक्निकों के लिए 60 करोड़ रुपए के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी ह .इस राशि का इन संस्थानों के आधुनिकीकरण, सुदृढ़ीकरण, स्थापना व्यय तथा संविदा के आधार पर रखे गए कर्मियों के वेतन भुगतान में इस्तेमाल होगा| यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित की गई है|


Devghar News: उपायुक्त ने हमर गांव सुरक्षित गांव के कार्यों की समीक्षा की

Posted: 17 May 2021 07:25 PM PDT


ग्राम समाचार, देवघर ब्यूरो रिपोर्ट:- सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम, बचाव व सुनियोजित कार्ययोजना, वैक्सीनशन को लेकर चल रहे कार्यों की प्रखंडवार तरीके से विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने "हमर गांव सुरक्षित गांव" को लेकर बिंदुबार चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए हो रही देरी व धीमी गति से चल रहे कार्यों पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित वरीय अधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही वैक्सीनशन कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा प्रतिनियुक्त अधिकारी को आपसी समन्वय व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखण्ड स्तरीय कोविड टास्क फोर्स गठन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि ग्रामीण स्तर पर कोविड रणनीति का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके। इस हेतु सभी प्रखण्ड कोविड टास्क फोर्स का गठन करते हुए अध्यक्ष के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदस्य सचिव, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदस्य, थाना प्रभारी सदस्य, महिला पर्यवेक्षिका, समाज कल्याण सदस्य, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ( जे०एस०एल०पी०एस ) सदस्य, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सदस्य, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सदस्य, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सदस्य शामिल रहेंगे। साथ ही उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर कोविड टास्क फोर्स को एक्टिव करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड व पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यो के अलावा वैक्सीनशन सेंटर की संख्या बढ़ाने पर जोड़ देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने कोविड- 19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण और दूसरे चरण के टारगेट ग्रुप के डेटा फीडिंग के काम को प्राथमिकता के तौर पर किये जाने की बात कही, ताकि सही तरीके वैक्सीनशन कार्य की मोनेटरिंग की जा सके। वही उन्होंने प्रखंड स्तर पर आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था को बेहतर बनाने (मनोरंजन, इंडोर गेम) का निर्देश दिया, ताकि आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को किस प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावे विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि वैक्सीनेशन के संदर्भ में रैपिड रिस्पांस टीम को एक्टिव रखें। साथ ही टीम में सुपरवाइजर, चिकित्सक और आवश्यक संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारियों को शामिल करें, ताकि वैक्सीनशन प्रतिशत बढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा सके। समीक्षा बैठक के क्रम में कोविड वैक्सीनशन, टेस्टिंग के अलावा कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को लोगों को जागरूकता करते हुए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन, डीआरडीए निर्देशक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, समाज कल्याण विभाग, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, चिकित्सकों की टीम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

अमन राज:-

Godda News: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Posted: 17 May 2021 10:21 AM PDT





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में लगाए गए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 16 मई से 27 मई, 2021 तक कर दी गयी है। पहले से ज्यादा पाबंदियों पर अधिक सख्ती बरती जा रही है इसी निर्देश के आलोक में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के संयुक्त निदेशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों के मुख्य चौक-चौराहों पर दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियो द्वारा इसे सख्ती से पालन कराया जा रहा है। विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न चौक चौराहों पर E- Pass को लेकर जांच अभियान चलाया गया। साथ ही जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट पर राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन कराया जा रहा है तथा प्रतिबंधित वाहनों को बिना E- Pass के एंट्री नहीं दी जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह एक ठोस एवं कारगर कदम है। वहीं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश ने कहा कि बॉर्डर एरिया पर भी सख्ती बरती जा रही है। बिना वैध ई-पास के जरिए अंतर्राज्यीय एवं जिले के सीमाओं पर प्रवेश वर्जित है। झारखंड में परिवहन विभाग के द्वारा E-PASS के लिए नियमों में कुछ संशोधन किया गया है- 1. शव यात्रा में शामिल लोगों को E-Pass की आवश्यकता नहीं होगी। 2. चिकित्सा उद्देश्यों तथा इससे संबंधित कार्यों जैसे चिकित्सीय जांच हेतु, शारीरिक जांच हेतु, वैक्सीनेशन हेतु, मरीजों को हॉस्पिटल जाने-आने हेतु तथा दवा लेने जाने-आने हेतु E-Pass की आवश्यकता नहीं होगी। 3. अनुमति प्राप्त सामग्रियों को क्रय करने जाने के लिए E-Pass 3 घंटे की अवधि के लिए प्रातः 6 बजे से 3 बजे के मध्य प्राप्त किया जा सकेगा।

Pakur News: पाकुड़िया पुलिस ने दिखाई सख्ती, चालकों में दिखा भय,जांच किया गया इ पास

Posted: 17 May 2021 09:17 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया कोविड19 संक्रमण के चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 16 मई से वाइक सहित वाहनों के आवागमन के लिए पास दिखाने के नियम कड़े करने का निर्देश का असर पाकुड़िया में दिखने लगा है।पुलिस की सख्ती से सोमवार को पाकुड़िया में वाहन नहीं के बराबर चले ।.कड़ाई का असर सर्वाधिक वाइक चालकों पर देखा गया।पाकुड़िया डाक बगला के चैाराहे पर पुलिस बल ए,एस,आई गेाविन्द जी के नेतृत्व में सेामवार को आने जाने वाले वाइक चालकों से पास मांगा गया जो,पास नहीं दिखा उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई.वहीं,दुसरी ओर पाकुड़िया प्रखण्ड का सीमावर्ती इलाका राधानगर चेक पेास्ट पर बंगाल व सीमा में प्रवेश करने वालेां केा पास देखा गया।जबकिं,पश्चिम सीमा जहां गोपीकांदर व काठीकु्ड की सीमा पाकुड़िया प्रखण्ड से लगती है । चेक पोस्ट पर पास चेंकिंक कर प्रवेश दिया गया। नये नियम की प्रशासनिक सख्ती से 16 मई से पाकुड़िया में अनावश्यक वाइक सवारों की कमी देखी गई और लोगेेां का अनावश्यक निकला कम देखा गया।प्रशासन की कड़ाई से पाकुड़िया चहल पहल बहुत कम देखी गई और बाजार व सड़कें काफी सुनी सुनी देखी गई.वही,पहले के बनिस्पद महिला पुरूष इन दिनों मास्क लगा कर आते जाते दिख रहे है।स्वास्थ्य सुरच्छा सप्ताह 16 से 27 कड़ाई से पालन कराने में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथलेश कुमार अंचलाधिकारी किरण डाग थाना प्रभारी चदन कुमार गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी तथा सरकारी कर्मचारियोि व पुलिस के जवान काफी सक्रियता से पालन कराने मे जुटे हैं ताकि,जन हित मे कोरोना का चेन को तोड़ा जा सके।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Chandan News: 62 वर्ष ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) का हुआ निधन

Posted: 17 May 2021 09:15 AM PDT

 ग्राम समाचार,चांदन (बांका)। प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी के ग्रामीण पुलिस चौकीदार राजकुमार पासवान, उम्र 62 वर्ष का आज सोमवार 10:00 बजे के करीब अपने ही पैतृक आवास पर निधन हो गया। 



जिसमें पूर्व आनंदपुर ओपी सिमुलतला क्षेत्र के कृष्णा मठ में भी सराहनीय कार्य किए। जो वर्तमान आनंदपुर ओपी भैरोगंज से मार्च 2020 में रिटायर्ड कर गए। इनके गुजर जाने से आनंदपुर ओपी पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इनके मौत पर पत्नी सोनी देवी, बहन निमिया देवी के साथ पूरे परिजन रो-रो कर बुरा हाल देखा । इनके भतीजा मतवारी पासवान पूरा परिवार परिजन सदमे में पड़े हैं।

                    उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Pakur News: जिले में 1748 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

Posted: 17 May 2021 09:13 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 से 44 आयु वर्ग  के लोगों के बीच कोविड-19 टीकाकरण का कार्य शुक्रवार को शुरू हुआ था। रविवार को भी जिले के सभी टीकाकरण स्थलों पर 18 प्लस एवं 45 प्लस लोगों को टीका लगाया गया। रविवार टीकाकरण कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों में कुल 1748 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें 18 प्लस कुल 1409 लोगों को एवं 45 प्लस 339 लोगों को टीका  लगाया गया। 18 प्लस लोगों में पाकुड़ प्रखंड में 462, पाकुड़िया प्रखंड में 160, हिरणपुर प्रखंड में 310, अमड़ापाड़ा प्रखंड में 157, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में 170 एवं महेशपुर प्रखंड में 150 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं, 45 प्लस में पाकुड़ प्रखंड के 118, पाकुड़िया प्रखंड के 40 हिरणपुर प्रखंड के 40,अमड़ापाड़ा प्रखंड के 11, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 50 एवं महेशपुर प्रखंड के 80 लोगों को टीका दिया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिलावासियों से अपील किया कि बारी आने पर टीका अवश्य लगाएं। बेवजह सड़कों पर नहीं निकले। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: आह्वान संस्था द्वारा लगातार रक्तदान करने के सिलसिला प्रारंभ

Posted: 17 May 2021 09:08 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना महामारी के दौरान रक्त अधीकोष में रक्त   की उपलब्धता को सुनिश्चित करने में शहर के कई सामाजिक संस्थाएं कार्य कर रही है।  यह समझना महत्वपूर्ण है की सामान्य परिस्थितियों में रक्त की आवश्यकता के साथ साथ कुछ बीमारी ऐसी भी है जिनमें निरंतर रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इनमें एनीमिया और थैलेसीमिया महत्वपूर्ण है। थैलेसीमिया बच्चों की एक ऐसी बीमारी है जिसमे रक्त की आवश्यकता प्रति माह होती है। ऐसी स्थिति में रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चित रख पाना अति आवश्यक हैं।ऐसी  स्थिति में आज सुबह जब कालिकापुर कि शांति देवी को रक्त की कमी के कारण सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। रक्तधिकोश में रक्त उपलब्ध ना रहने पर मरीज के परिजनों ने आवाहन के सह सचिव सतनाम सिंह से संपर्क किया। सचिव गुंजन साहा के प्रयास  के उपरांत रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सका। रक्तदाता उमा शंकर तुरी ने ससमय पहुचकर रक्तदान किया। मरीज के परिजनों ने रक्तदाता को शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि आह्वान संस्था वर्षों से लोगों को रक्त उपलब्ध कर मरीजों की जान बचाई है आगे भी यह कार्य होते रहेंगे उन्होंने कहा कि रक्त की व्यवस्था यदि सही समय पर नहीं की जाए आदमी की प्राण भी जा सकती है।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: वैक्सीन लेने वालों की भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मदद

Posted: 17 May 2021 09:06 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी पाकुड़  के नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह के नेतृत्व में  कोविड-19 वैक्सीन सेंटर  पुराना सदर अस्पताल,पाकुड़ में भाजपा के द्वारा लोगों की सुविधाओं के लिए विशेष हेल्प डेस्क कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उचित दूरी बनाते हुए सभी वैक्सीन लेने पहुंचे युवाओं एवं माताओं सभी को बारी बारी से वैक्सीन दिलाने का काम  कार्यकर्ताओं ने किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सेंटर परिसर में गोल घेरा बनाकर कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वयं कुर्सी लगाकर वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों को बैठाया गया. साथ ही साथ मार्क्स एवं सैनिटाइजर भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पाकुड़ जिला के उपाध्यक्ष अमृत पांडे जी  उपस्थित थे और उन्होंने कहा कि प्रचंड गर्मी होने के कारण टीका लेनेवाले लोग प्यास से बैचेन होने लगे।मोके पर कार्यकर्ताओं ने पीने के पानी की व्यवस्था कर  स्वयं ही पानी पिलाने लगे। सभी जागरूक जनता ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने बारी आने पर कोविड-19 वैक्सिंन  लगाया.भाजपा द्वारा लगातार कोविड-19 वैक्सिंन सेंटर पर हेल्प डेस्क चलाया जा रहा है. पाकुर नगर के तमाम नागरिकों से आग्रह है कि किसी भी अफवाह में ना जाएं और अपनी बारी आने पर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य ले पाकुड़ की जनता की होगी जीत और कोरोना  की होगी हार आज के कार्यक्रम में भाजपा के नगर महामंत्री पार्थ रक्षित नगर कोषाध्यक्ष राजा साह नगर उपाध्यक्ष पिंका पटेल युवा मोर्चा के नेता रतन भगत सुमन सा ऋषि सिंह उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Godda News: हेल्पिंग हैंड ने बढ़ाया हाथ किया रक्तदान

Posted: 17 May 2021 08:50 AM PDT



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  सोमवार को स्थानीय सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में हैल्पिंग हैंड के सदस्य मो. शहमद ने एक यूनिट रक्तदान कर थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चे और उसके परिवार की मदद की। इस अवसर पर उपस्थित रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने हेल्पिंग हैंड्स के प्रमुख फरहान खान और उनके रक्तवीर साथियों के सेवाभाव की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि सदर प्रखंड अंतर्गत चरका गांव के जयकांत मांझी को अपने थेलीसीमिया पीड़ित पुत्र कृष्णा मांझी के लिए अविलम्ब एक यूनिट रक्त की जरूरत थी। ब्लड बैंक में रक्त का अभाव होने, कोरोना काल की समस्याएं आदि के कारण रक्त का इंतज़ाम करना मुश्किल हो रहा था। इस बात कि जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सह रेडक्रॉस गोड्डा के उपाध्यक्ष ऋतुराज को मिली। उनके त्वरित पहल और रेडक्रॉस के अपील पर फिर एक बार हेल्पिंग हैंड्स ने ही रक्तदान के लिए अपना हाथ बढ़ाया। इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड के सक्रिय सदस्य अमित कुमार के अलावा ब्लड बैंक के टेक्नीशियन राजीव कुमार उपस्थित थे। श्री झा ने ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने के लिए सभी संघ-संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं से आगे आने और सामूहिक जिम्मेवारी के तहत हेल्पिंग हैंड की तरह रक्तदान की अपील की।


Jamtara News: टीके ग्राम के फलदार वृक्षों की नहीं हुई नीलामी

Posted: 17 May 2021 08:42 AM PDT


ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट जामताड़ा:
 

गोविन्दपुर- साहेबगंज हाइवे पथ के किनारे जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत टीके ग्राम खजुरिया स्थित संथाल परगना सेवा मंडल संस्था के अंतर्गत  63 एकड़ जमीन पर कृषि फर्म मे सैकड़ो फलदार पेड़ लगे हैं। यह संस्था पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है जिसका मामला देवघर न्यायालय में विचारधिन है।गौरी शंकर डालमिया संस्था के प्रमुख रहे हैं जिन्होंने 1948 ईस्वी से लेकर 1955 के  दरमियान खिजुरिया के ग्रामीणों से जमीन दान में लेकर संस्था को शुरू किया था । संस्था का स्थापना प्रख्यात स्वन्त्रता सेनानी गांधी वादी नेता ठक्कर  बप्पा  ने मुख्य रूप से कुष्ठ बीमारी का बेहतर इलाज किया जाता था।  खिजुरिया एवं फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को संस्था द्वारा शिक्षा, स्वस्थ एवं रोजगार का संपूर्ण लाभ दिए जाते थे 90 के दशक में गौरी शंकर डालमियां का निधन हो गया । जिसके बाद भी 1996 तक संस्था चलता रहा संस्था के सदस्यों में आपसी विवाद को लेकर देवघर न्यायालय में मामला दर्ज किया गया ,जिसके कारण आज तक यह संस्था इसी तरह बंद पड़ा हुआ है खिजुरिया ग्रामीणों अनुसार संस्था करीब 63 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है कई किस्म के फलदार वृक्ष हैं सबसे ज्यादा फलों का राजा आम का वृक्ष है ,यहां के बगीचे मे कई नस्ल के आम पाए जाते हैं,बगीचे में ढाई सौ से अधिक  की संख्या में  आम के पेड़ लगे हैं । संथाल परगना सेवा मंडल नामक संस्था की देख रेख देवघर के उपायुक्त ने वर्षों से करते आ रहे हैं ।संस्था की जमीन एवं आम के बगीचे का प्रत्येक वर्ष डाक एवं नीलामी की बोली लगाई जाती है ।प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष निलामी प्रतिक्रिया नहीं की गई है।संथाल परगना सेवा मंडल का यह बगीचा एवं खेती योग्य जमीन अभी भी डाक एवं निलामी के इंतजार में है।

    


Godda News: प्रधानमंत्री ने देश के चिकित्सकों के साथ सीधा संवाद किया

Posted: 17 May 2021 08:29 AM PDT






ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 17.05.2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के चिकित्सकों के साथ सीधा संवाद किया गया। झारखंड राज्य के गोड्डा जिले से इस बैठक का प्रतिनिधित्व डॉ0 राजीव रंजन ने किया। इस बैठक में कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम के लिए विभिन्न राज्यों के द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा प्रधानमंत्री के द्वारा ली गई। बैठक में विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधित्व कर रहे चिकित्सकों के द्वारा अपने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। झारखंड राज्य से एम्स के चिकित्सक ने भी प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बातों को रखा। इस बैठक में उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा जो अनुभव एवं सुझाव दिए गए उसको लेकर प्रधानमंत्री के द्वारा सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कोविड की इस लड़ाई सहयोग के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा सभी चिकित्सकों के कार्यो एवं आत्मविश्वास की सराहना की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी चिकित्सकों के भीतर जो करुणा का भाव है वह कोरोना की धार को खत्म करने में कारगर साबित होगी।  प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना माहमारी के दूसरी लहर का मुकाबला जिस प्रकार से सभी ने मिलकर किया है वह काबिले तारीफ है और आगे भी इस महामारी का मुकाबला हम डटकर करेंगे। प्रधानमंत्री के द्वारा जिले के कोरोना वॉरियर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है अतः उनके द्वारा कम्युनिकेट होने वाले बातों से मरीजों को मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत बड़ी ताकत मिलती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वास जगाने की सबसे बड़ी जड़ी-बूटी डॉक्टर स्वयं है। उन्होंने बताया कि इतनी लंबी लड़ाई को लगातार लड़ना आप सभी चिकित्सकों के लिए भी मानसिक रूप से काफी कठिन रहा होगा आपके परिवार के हर सदस्य के लिए भी काफी मुश्किल का दौर है अतः इस संकट की घड़ी में एक साथ मिलकर पूरे देश का सहयोग करें।

Nala News: 149 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया

Posted: 17 May 2021 08:24 AM PDT

ग्राम समाचार


नाला:

कोविड -19 के प्रसार , बचाव एवं रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सोमवार को नाला सीएचसी तथा बिन्दापाथर उप स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया था | नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदियानंद मंडल की देखरेख में वैक्सीनेशन का कार्य सम्पन्न किया गया | इस क्रम में नाला में सीएचसी में 99 तथा बिंदापाथर  वैक्सीनेशन शिविर में 50 लोगों को वैक्सीनेट किया गया । कुल मिलाकर 149 लोगों को टीकाकरण किया गया| इस अवसर पर नाला सीएचसी के शिविर में दंडाधिकारी के रूप में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जॉन कुमार मरांडी,बीएचओ महेश वर्णवाल, क०अ०रामजतन मुर्म,नोडल पदाधिकारी डॉ० रामकृष्ण बाबु , डॉ० पंकज शर्मा , डॉ० विद्युत पंडित ,

, एलटी रंजीत ठाकुर , एमपीडब्ल्यु शांतिमय मंडल , एचडब्ल्यु बिमल कुमार घोष , वैक्सीनेटर रूपम कुमारी , मेरी स्टेला हेम्ब्रम, नीलमणी एक्का , डाटा ऑपरेटर बबलु पाल , अमित चार  , रंजीत भट्टाचार्य, तरुण कुमार गण के अलावे अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं  स्वास्थ्यकर्मी मौजुद थे |

        -मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा) . 


Godda News: सोमवार को गोड्डा का कोरोना बुलेटिन

Posted: 17 May 2021 08:14 AM PDT



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 17.05.2021 को सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि

◆1- Total Sample Collection- 267029

◆2- Today Sample Collection- 1698

◆3- Total Positive Case- 5531

◆4- Today Positive Case- 32

◆5- Today Discharge- 126

◆6- Total Active Case- 251

◆7- Total Death- 74

◆8- Today Death- 0

◆9- vaccination Report- 1367

◆10- Total normal bed - 324

◆11- Total available normal bed- 303

◆12- Total Oxygen bed- 253

◆13- Total available oxygen bed -173

◆14- Location of permanent vaccination centres- 10

◆ 15- (18 to 44 years) Location of covid vaccination centre- 11

*Helpline control

*Land line no- 06422-222002 for Oxygen bed help line contact no

*1- Mr Anil Tudu mobile no- 8521632338

*2- Mr Meghlal Tudu Mobile no - 9431713654

Bounsi News: इस कोरोना काल में मोनू रंजन कर रहे हैं लावारिस पशुओं की सेवा

Posted: 17 May 2021 06:30 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौसी प्रखंड के श्याम बाजार के मोनू रंजन विगत कुछ दिनों से लगातार इस कोरोना महामारी में लावारिस पशुओं को भोजन-पानी करा रहे हैं। उनका कहना है कि इस लॉकडाउन में लोग अपने अपने घरों में बैठे हुए हैं,कोई भी आदमी अकारण बाहर नहीं निकल रहा है। ऐसी स्थिति में सड़कों पर लावारिस पशु पक्षियों को भोजन-पानी की परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में मोनू रंजन खुद इन जीवों का मसीहा बनकर आए हैं और उन्हें लगातार इस कोरोना काल में भोजन करा रहे हैं। आपको बता दें कि मोनू रंजन डीएवी हाई स्कूल पटना एवं 

एनआईटी पटना में फिजिकल एजुकेशन टीचर के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता ओर पशु प्रेमी भी हैं। इससे पूर्व उन्होंने राजधानी पटना में भी कई बार पशु पक्षियों की सेवा की है। उनका मानना है कि जीव जंतु पारिस्थितिक तंत्र के लिए अति आवश्यक है और इस महामारी के दौर में काफी प्रभावित हो रहे हैं इसलिए उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। पशुओं की सेवा के साथ-साथ यदि उन्हें कोई जरूरतमंद गरीब व्यक्ति भूखा दिख जाता है तो उन्हें भी वह भोजन खिचड़ी के रूप में करा रहे हैं। रोज तकरीबन 12:00 बजे से 6:00 बजे शाम तक वह ऐसे ही सेवा भावना से लगे रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी से यह अपील 

Pages