न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 17, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


न्यूज़ पेपर के इन होर्डिंग्स को पढ़ कर आपके दिमाग का दही न हो जाए तो कहना

Posted: 16 May 2021 06:42 PM PDT

न्यूज़ पेपर के इन होर्डिंग्स को पढ़ कर आपके दिमाग का दही न हो जाए तो कहना

दोस्तों आज के समय में न्यूज़ पेपर ने एक नया रंग ले लिया है,और तरह तरह की खबरे सिर्फ अपने समाचार पत्र को ज़्यादा पब्लिसिटी दिलाने के लिए ऐसी ऐसी खबरे छापते है,जो की कोई भी पढ़े तो हैरान हो जाये,अच्छी न्यूज़ की जगह अब सर्कुलेशन और टीआरपी पर ही ध्यान दिया जाता है,जिससे न्यूज़ चैनल हो या पेपर सभी का स्तर अब वो नहीं रहा जो पहला हुआ करता था । होर्डिंग से लेकर इंटरनेट तक खबरों का जुखाव दिखावे पर हो गया है,असल खबर बाटने के लिए उस खबर को इस कदर घुमा दिया जाता है की वो एक पूरा एपिसोड बन जाता है,अब इंटरनेट को ही ले ले यहाँ ऐसे विज्ञापन और खबरे मिल जाती है,जिसको पढ़ कर और देखकर इंसान हसे बिना नहीं रह सकता है,आज हम आपके लिए ऐसे ही विज्ञापन लाये है,जिसको पढ़कर कैसा भी इंसान हो एक बार तो उसकी हसी छूट ही जाएगी,तो आइये पढ़ते है ये मज़ेदार विज्ञापन



इंसान को कई कर्मो की सजा इस संसार में ही भुगतनी है



कई आप भी तो इस दर्द से नहीं गुज़रे है?



क्या सच में प्यार इतना अँधा होता है ?



ये समस्या आम हो गयी है .



अखबार में बस ये ही छापना बाकि रह गया था ।



घोर कल युग आ गया है



कही चटनी मत मांगना बस.




इस खबर को सुनकर आप भी कांप जाओगे ।



क्या सिर्फ यही देखेंगे ठीक होकर,हद है



प्यार का पंचनामा



ये तो हद हो गयी



36 घंटे ?



नाम से कन्फुज़या गए क्या ?



भाई पाप नहीं पॉप होता है .



आखिर ये वीडियो कैसा है ?



लिखते समय ध्यान तो इस राइटर का भी गया होगा



अभिनत्री ?



पप्पी का खेल.



भरोसा देखो जैसे किसी और ने ये खबर देखी ही नहीं होगी



कैसा लगा आपको हमारा ये लेख कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये.

हिमाचल में 4974 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 70 संक्रमिताें की मौत, 2583 नए मामले

Posted: 16 May 2021 06:38 PM PDT

हिमाचल में 4974 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 70 संक्रमिताें की मौत, 2583 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में रविवार को रिकॉर्ड संख्या में 4974 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते 70 लोगों की मौत भी हो गई है। इसके अलावा 2583 नए मामले सामने आए हैं। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 113, चम्बा के 181, हमीरपुर के 144, कांगड़ा के 801, किन्नौर के 15, कुल्लू के 80, लाहौल-स्पीति के 23, शिमला के 242, मंडी के 175, सिरमौर के 283, सोलन के 333 व ऊना के 193 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना के 37114 एक्टिव केस हैं।

कोरोना से इन लोगों की हुई मौत

रविवार को कोरोना से कांगड़ा जिले में पधर मंडी के 80 वर्षीय व्यक्ति, चैतडू के 35-35 वर्षीय 2 व्यक्ति, मनेई की 35-35 वर्षीय 2 महिलाएं, रजियाणा के 51 वर्षीय व्यक्ति, चेलियां की 52 वर्षीय महिला, बैजनाथ कंडल के 46 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के 63 वर्षीय व्यक्ति, नुरपूर के गुलचाल 102 वर्षीय व्यक्ति, सकोह के 74 वर्षीय व्यक्ति, सिद्धपुर के 54 वर्षीय व्यक्ति, ढुगियारी के 58 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर के बडल के 65 वर्षीय व्यक्ति, बारी पालमपुर की 64 वर्षीय महिला, सुलह की 35 वर्षीय महिला, धलूं के 48 वर्षीय व्यक्ति, बलताड़ा फतेहपुर के 70 वर्षीय व्यक्ति, खेर के 54 वर्षीय व्यक्ति, बेह ज्वालामुखी के 68 वर्षीय व्यक्ति, नागनी की 40 वर्षीय महिला, परागपुर की 62 वर्षीय महिला, फतेहपुर स्थाना के 61 वर्षीय व्यक्ति, रझूं की 72 वर्षीय महिला, तियारा के 60 वर्षीय व्यक्ति, बैदी के 59 वर्षीय व्यक्ति, परौर की 37 व 80 वर्षीय महिलाएं, परागपुर के छली की 48 वर्षीय महिला, भड़ोली ज्वालामुखी की 52 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

हमीरपुर जिले में टौणीदेवी के 88 वर्षीय व्यक्ति, बेहा नादौन से 87 वर्षीय व्यक्ति, बल्द्वाड़ा के 86 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। चम्बा में सलूणी के कलमाली का 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कुल्लू जिले में जल्लूग्रां में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और बैंची में 70 वर्षीय महिला की मौत हुई है। आईजीएससी शिमला में रोहड़ू की 34 वर्षीय महिला, समीट्री शिमला के 79 वर्षीय व्यक्ति, कसुम्पटी शिमला की 58 वर्षीय महिला, टुटू शिमला के 68 वर्षीय व्यक्ति, जतोग शिमला की 48 वर्षीय महिला, मेहली शिमला की 65 वर्षीय महिला, करसोग मंडी के 71 वर्षीय व्यक्ति, रोहड़ू के 42 वर्षीय व्यक्ति, शोघी शिमला की 90 वर्षीय महिला, अर्की सोलन के 64 वर्षीय व्यक्ति व जुब्बल शिमला की 72 वर्षीय महिला की मौत हुई है। किन्नौर जिले में सांगला के 42 वर्षीय व्यक्ति व लाहौल-स्पीति जिले में 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

मंडी जिले में बलद्वाड़ा सरकाघाट के 89 वर्षीय व्यक्ति, संधोल के कोठुआं की 65 वर्षीय महिला, बरोट के थूजी की 35 वर्षीय महिला, बल्ह के रदार की 75 वर्षीय महिला, हमीरपुर जिला के वार्ड नंबर-1 पक्काभरो से 65 वर्षीय महिला, भोरंज तहसील के लदरौर की 65 वर्षीय महिला व कोट बिलासपुर से 71 वर्षीय महिला की मौत हुई है। सिरमौर जिले में रामपुर जटान के 70 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर-7 पांवटा साहिब से 21 वर्षीय महिला, मधारा क्षेत्र से 41 वर्षीय व्यक्ति व संगड़ाह उपमंडल के कोरग निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। सोलन जिले में 68 वर्षीय महिला, 89 वर्षीय व्यक्ति, कुमारहट्टी के 48 वर्षीय व्यक्ति, नालागढ़ की 61 वर्षीय महिला, बद्दी के 58 वर्षीय व्यक्ति व पट्टा बरौरी के 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। ऊना जिले में कपूरथला के 64 वर्षीय व्यक्ति, बनगढ़ की 45 वर्षीय महिला, मैड़ी की 50 वर्षीय महिला और भैरा के 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

खुशखबरी! एसबीआई क्लर्क भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ी, इनके लिए गाइडलाइंस भी जारी

Posted: 16 May 2021 06:34 PM PDT

खुशखबरी! एसबीआई क्लर्क भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ी, इनके लिए गाइडलाइंस भी जारी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई क्लर्क भर्ती (SBI Clerk Recruitment) 2021 के लिए आवेदन करने की रजिस्ट्रेशन तारीख का बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी भी तक एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है वे अब 20 जून, 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021 तक थी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्लर्क भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर एसोसिएट पदों पर कुल 5237 रिक्त पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के नए नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

महत्वपूर्ण तारीखें
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत: 27 अप्रैल, 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की नई अंतिम तिथि: 20 मई 2021
पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख: 17 मई 2021
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर (SBI Call letter): 26 मई को जारी हो सकता है
प्रीलिम्स परीक्षा: जून 2021
मुख्य (Main) परीक्षा: 31 जुलाई, 2021

इन उम्मीदवारों के लिए बैंक ने जारी की गाइडलाइंस
एसबीआई ने ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी के उम्मीदवारों द्वारा आय और संपत्ति प्रमाण पत्र (income and asset certificates) दिखाने के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों कोडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के दिन मौजूदा डीओपीटी दिशानिर्देशों के अनुसार संबंधित वित्तीय वर्ष के लिए 'आय और संपत्ति प्रमाण पत्र' वेरिफिकेशन के लिए दिखाना होगा।

रिजेक्ट हो सकती है एप्लीकेशन, जानें क्यों?
अगर कोई उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) की डेट पर सर्टिफिकेट नहीं दिखाता है, तो उसे जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पद के लिए बैंक में नौकरी नहीं देने पर विचार किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये का भुगतान करना होगा। क्योंकि आवेदन शुल्क और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्सएस, डीएक्सएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ये भी पढ़े : आइए जानते हैं चंबा के जोत नामक स्थान के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं


चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा (SBI Preliminary & Main exam) और ऑप्टेड स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा। 100 अंकों के लिए प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। एक घंटे की परीक्षा को तीन भागों में बांटा जाएगा- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता।

अगर आपके पास भी है 1 रुपये का ये नोट तो आपको मिलेंगे 45 हजार रुपये, जाने कैसे?

Posted: 16 May 2021 06:31 PM PDT

अगर आपके पास भी है 1 रुपये का ये नोट तो आपको मिलेंगे 45 हजार रुपये, जाने कैसे?

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसी जानकारी ले कर आये हैं जिसे सुन कर आप बेहद खुश हो जायेंगे. यदि आपके पास यह 1 रुपये का पुराना नोट मौजूद है तो आप घर बैठे रातों रात मालामाल (Earn Money) बन सकते हैं. भारत सरकार द्वारा कुछ समय पहले से भले ही एक रुपया का नोट का प्रचलन में बंद करवा दिया गया हो. परन्तु इसके बावजूद आज भी मार्किट में इसकी कीमत हजारों रुपये के बराबर है. यह जानकर आपको हैरानी होगी की इस तरह का ही एक रुपया के नोटों का बंडल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगभग 45 हजार में बिक रहा है. इस नोट पर वर्ष 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन देखने को मिलेगा. और साथ ही इस नोट की सीरियल संख्या 123456 है.
इस जगह पर कर सकते हैं बिक्री



आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह क रुपये का नोट Coinbazzar वेबसाइट पर बेचा जा रहा है. इस वेबसाइट पर पुराने 1 रुपये के बंडल की कुल कीमत 49,999 रुपये है. तो वहीँ डिस्काउंट के बाद वेबसाइट ने इसकी कीमत 44,999 रुपये तय किया है. यदि आप भी अपने पुराने नोट को बेचना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद फिर इस वेबसाइट के शॉप सेक्शन (Shop Section) में जाना होगा. शॉप सेक्शन में आने के बाद आपको "नोट बंडल" कैटेगरी में जाना होगा. यहाँ पर आप पूरी डिटेल देख सकेंगे. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि 26 साल पहले भारतीय सरकार द्वारा इस एक रुपया को बंद करवा दिया गया था. फिर इसके बाद 1 जनवरी 2015 से इसकी छपाई दोबारा से शुरू कर दी गयी और यह नोट एक बार फिर से बाजार में प्रचलन में आ गया. हालांकि, अभी भी कितने लोग ऐसे हैं जिनके पास से यह पुराण नोट अभी तक खत्म नहीं हुआ है. इसीलिए आपको जिस साल का नोट चाहिए वो आप आसानी से यहां से खरीद सकते हैं.



आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस ऑनलाइन वेबसाइट पर एक नोट ऐसा भी मौजूद है, जो कि आजादी से भी पहले का है और उसकी बोली तकरीबन सात लाख रुपये से ऊपर तक का लग चूका है. यदि इस तरह के नोट आपके पास भी मौजूद हैं, तो आप भी इस वेबसाइट द्वारा मोटी रकम आसानी से कमा सकते है. इसी तरह कई दशकों पुराने 1, 10, 100 और 500 रुपये के नोट ऑनलाइन बाजार में हजारों-लाखों रुपए में बेचे जा रहे हैं.
किस तरह से करें ऑनलाइन नीलामी

बता दें, पुराने सिक्कों या नोटों की नीलामी के लिए आपको OLX या India Mart ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जा कर इसकी प्रोसेस को चेक करना होगा. इन वेबसाईटो पर इस तरह के पुराने नोट बेचे जा रहे हैं. इस वेबसाइट पर आपको अपनी लॉग इन आईडी भी बनानी होगी. इसके साथ साथ ही आप indiamart.com पर भी इसी तरह अकाउंट बनाकर नीलामी द्वारा भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं. यदि आप नीलामी करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने इस नोट की फोटो शेयर करनी होगी. इस दुनिया बहुत ऐसे लोग भी मौजूद हैं जिन्हे एंटीक सामान खरीदने का काफी शौक हैं. कुछ लोग तो ऐसे होते है जो हमेशा पुराने नोटों की तलाश में रहते हैं. इन लोगों से आपको अच्छी खासी मोटी रकममिल सकती हैं.

ये भी पढ़े : आइए जानते हैं चंबा के जोत नामक स्थान के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं

राजपाल यादव की अनोखी लव स्टोरी है बिलकुल फिल्मी, एक्टर से शादी करने के लिए कनाडा छोड़ आ गईं थी भारत

Posted: 16 May 2021 06:29 PM PDT

राजपाल यादव की अनोखी लव स्टोरी है बिलकुल फिल्मी, एक्टर से शादी करने के लिए कनाडा छोड़ आ गईं थी भारत

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर राजपाल यादव ने अपने हुनर से लोगो का काफी दिल जीता है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने हर अदा से फैंस को खूब हँसाया है। भागम भाग से लेकर ढोल फिल्म तक सभी में राजपाल यादव को खूब पसंद किया गया है। एक समय ऐसा था जब उनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाया करती थी। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत छोटे-छोटे रोल से की थी। बहुत मेहनत करने के बाद उनको राम गोपाल वर्मा की फिल्म जंगल से पहचान मिली। आपकी जानकारी के लिए बता दे बॉलीवुड के कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव बहुत समय से बॉलीवुड से दूर हैं। राजपाल यादव हिट फिल्म 'जुड़वा 2' में भी दिखे थे, जिसमे वह वरुण धवन के बचपन के मित्र बने थे। इसके बाद भी उनकी कुछ फिल्में आईं लेकिन सब फ्लॉप होती चली गई।

आपकी जानकारी के लिए बता दे राजपाल यादव ने दो शादी की है। उनकी पहली पत्नी का नाम करुणा था, जिनका निधन उस वक्त हो गया था जब उन्होंने पहली बेटी ज्योति को जन्म दिया था। कुछ साल पहले ही राजपाल यादव ने ज्योति की शादी खूब धूमधाम से की थी।
बताते चले पहली पत्नी के निधन के बाद उन्हें राधा नाम की लड़की से शादी किया है। जिनसे उन्हें कनाडा में पहली नजर में प्यार हो गया था। उस समय वह कनाडा घूमने गए थे। हालांकि यह प्यार उन्हें पहली शादी के बाद हुआ था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च, 1971 को उत्तर-प्रदेश के कुंद्रा में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में की। बताते चले राधा से राजपाल की मुलाकात कनाडा में तब हुई जब वह फिल्म 'द हीरो' की शूटिंग के लिए वहां गए थे। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिए राधा और राजपाल की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों कनाडा के कैलगरी में एक कॉफी शॉप में मिले थे।

इतना ही नहीं दोनों करीब 10 दिनों तक एक-दूसरे से मिलते रहते थे। उन्हें तभी एहसास हो गया था कि उनकी यह कहानी आगे बढ़ने वाली है। दोनों ने उस दौरान एक-दूसरे को वह सबकुछ बताया जो उनके पार्टनर को उनके बारे में पता होना चाहिए। उन्होंने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रफेशनल फ्रंट तक के बारे में एक दूसरे को बताया। करीब 10 दिनों बाद शूटिंग खत्म होते ही राजपाल यादव वापस इंडिया लौट आए। इसके बाद भी बातचीत का यह सिलसिला चलता ही रहा।

ये भी पढ़े : आइए जानते हैं चंबा के जोत नामक स्थान के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं


इतना ही नहीं दोनों 10 महीनो तक फोन पर एक-दूसरे के सम्पर्क में रहे। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे की अहमियत अपनी लाइफ में महसूस करने लगे थे। फिर उसके बाद राधा कनाडा छोड़कर इंडिया पहुंच गईं और यहां शिफ्ट हो गई। शिफ्ट होने के तुरंत बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और वे हमेशा के लिए एक-दूसरे के होकर रह गए। राधा का कहना है कि भले वह कनाडा में पैदा हुईं और वहां पली-बढ़ीं, लेकिन दिल से वह बिल्कुल भारतीय हैं। बड़ी बेटी की शादी की तस्वीर राजपाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।राजपाल यादव अक्सर अपनी वाइफ और बेटियों संग तस्वीरें शेयर किया करते हैं। अपने पोस्ट के जरिए वह अक्सर अपनी बेटियों और वाइफ के लिए प्यार का इजहार किया करते हैं।

IAS इंटरव्यू सवाल : यूरोप में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है ?

Posted: 16 May 2021 06:26 PM PDT

IAS इंटरव्यू सवाल : यूरोप में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है ?

हमारे दश में हर साल लाखो के भीड़ में छात्र यूपीएससी का परीक्षा देते है लेकिन इस परीक्षा को पास करने में अच्छे अच्छो की हालत खराब हो जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे यह परीक्षा हमारे देश का सबसे कठिन परीक्षा होता है। इस परीक्षा को पास करने में बहुत से छात्र को कई साल लग जाते है तो बहुत से छात्र ऐसे भी होते है जो एक ही बार में सफलता प्राप्त कर लेते है। 

आपको बता दे यूपीएससी सिविल परीक्षा पास करने बाद एक इंटरव्यू होता है। इस इंटरव्यू में पास होने के बाद छात्र का आईपीएस और आईएएस बंनने का सपना पूरा हो जाता है। लकिन यह इंटरव्यू पास करना आसान बात नहीं होता है क्युकी इस इंटरव्यू के माध्यम से कैंडिडेट का पर्सनैलिटी टेस्ट के साथ ही उसके IQ, समझदारी, दुनियादारी और सामाजिक मुद्दों को लेकर सवाल पूछे जाते है। इसलिए आज हम कुछ ऐसे सवाल लेकर आए है जो आपको आईएएस के इंटरव्यू में मदद करेंगे।

सवाल 1 : रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, यह कैसे संभव है ?
जवाब 1 : क्युकी मई एक जगह का नाम है, और रोहन का जन्म जून में हुआ है।

सवाल 2 : वह कौन सा देश है जहा के लोग कुत्ते का दूध भी पीते है ?
जवाब 2 : इंटरनेट पर दी गई जानकारी के अनुसार 'मोनो' देश के लोग कुत्ते का दूध पीते हैं। मोनो देश मूल रूप से अमेरिका के लोग हैं, हालांकि, कुत्ते का दूध पीना गलत माना जाता है।

सवाल 4 : फेवीकोल उस डब्बे में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वह रखा होता है ?
जवाब 4 : क्युकी फेवीकोल हवा के संपर्क में आने के बाद ही चिपकता है।

सवाल 5 : लगातार तीन दिनों के नाम बोले लेकिन उसमे बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आने चाहिए ?
जवाब 5 : लगातार तीन दिनों के नाम यस्टरडे, टुडे और टुमारो है।

सवाल 6 : एक आदमी 10 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है ?
जवाब 6 : क्योंकि वह आदमी रात में सोता है।

सवाल 7 : COVID19 दवा 2-DG का विकास किसने किया है ?
जवाब 7 : Anti-COVID-19 दवा को परमाणु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान संस्थान, DRDO और डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज, हैदराबाद की एक प्रयोगशाला द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

सवाल 8 : यूरोप में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है ?
जवाब 8 : किसी भी जीवित महिला को कहीं नहीं दफनाया जा सकता है।

सवाल 9 : कौन सा ऐसा जानवर है जो भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है ?
जवाब 9 : शुतुररमुर्ग।

सवाल 10 : विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब 10 : विश्व रेड क्रॉस दिवस 2021, 8 मई को मनाया जाता है।

ये भी पढ़े : आइए जानते हैं चंबा के जोत नामक स्थान के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं

IAS इंटरव्यू सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप होता है जो सब देखते है लेकिन उसका पति नहीं देख पाता है ?

Posted: 16 May 2021 06:22 PM PDT

IAS इंटरव्यू सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप होता है जो सब देखते है लेकिन उसका पति नहीं देख पाता है ?

हमारे देश में लाखों के भीड़ में छात्र हर साल यूपीएससी परीक्षा देकर आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए अपनी किस्मत आजमाते है, लेकिन इस परीक्षा में कोई ही कोई सफलता प्राप्त कर पाता है। आपको बता दे यूपीएससी परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और सिविल सर्विस परीक्षा की लिखित परीक्षा जितनी कठिन होती है , उससे भी कही ज्यादा कठिन इसका इंटरव्यू होता है। जिसमे बहुत घुमा फिरा कर सवाल पूछे जाते है।

बता दे आईएएस के इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही पेचीदा सवाल पोछा जाता है और ये सवाल ऐसे होते है जो की अच्छे अच्छों का भी दिमाग घुमा दे। इस इंटरव्यू के माध्यम से कैंडिडेट का पर्सनैलिटी टेस्ट के साथ ही उसके IQ, समझदारी, दुनियादारी और सामाजिक मुद्दों को लेकर समझ के बारे में सारी चीजे परखी जाती है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे महत्वपूरण यूपीएससी के सवाल और उसके जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ सालों में पूछे गये है।

सवाल 1 : वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में केवल एक ही बार आता है ?
जवाब 1 : वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का अक्षर 'व' आता है।

सवाल 2 : एसी कौन सी चीज है जो पुरुषों की बढ़ती है लेकिन महिलाओं की नहीं बढ़ती ?
उत्तर 2 : दाढ़ी और मूंछ।

सवाल 3 : 404 Error क्या होता है? इसे 404 ही क्यों लिखते हैं ?
उत्तर 3 : क्योंकि वेब पेज न खोज पाने पर सभी सर्च इंजन में एरर दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है।

सवाल 4 : 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास मात्र 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे ?
जवाब 4 : वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।

सवाल 5 : अगर कोई बच्चा हवाई जहाज में जन्म लेता है तो उसकी नागरिकता क्या होगी ?
उत्तर 6 : भारत के नागरिकता नियम के अनुसार अगर बच्चे के माता-पिता भारतीय हैं, तो बच्चा भी भारतीय होगा भले उसका जन्म भारत से बाहर ही क्यों न हो हुआ हो।

सवाल 7 : किसी मुर्गी ने भारत और चीन के बॉर्डर पर अंडा दे दिया तो वो अंडा किसका होगा?
उत्तर 7 : मुर्गी का।

सवाल 8 : हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती है ?
जवाब 8 : हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ओक्सीजन मौजूद होती है ये पारदर्शी गैस हैं और जब इनपर प्रकाश की किरणें पड़ती हैं तो वो प्रतिबिम्बित नहीं होती है जिसके कारण हवा हमें दिखाई नहीं देती।

सवाल 9 : औरत का ऐसा कौन सा रूप होता है जो सब देखते है लेकिन उसका पति नहीं देख पाता है ?
जवाब 9 : विद्वा रूप।

सवाल 10 : जैव ईंधन द्वारा संचालित पहला व्यावसायिक वाणिज्यिक प्रक्षेपण कौन सा है ?
जवाब 10 : स्टारडस्ट 1.0 यूएस स्टेट मैने द्वारा पहला व्यावसायिक लॉन्च है और पूरी तरह से जैव ईंधन पर आधारित है।

ये भी पढ़े : आइए जानते हैं चंबा के जोत नामक स्थान के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं

T20 लीग के बचे हुए मुकाबले अबुधाबी में खेले जाएंगे, अहम अपडेट आया सामने

Posted: 16 May 2021 06:20 PM PDT

टी20 लीग के बचे हुए मुकाबले अबुधाबी में खेले जाएंगे, अहम अपडेट आया सामने

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मुकाबले अबुधाबी में खेले जा सकते हैं। द् नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से पीएसएल के पोस्टपोन होने के बाद जो भी मुकाबले बच गए थे वो अब अबुधाबी में होंगे।

आईपीएल की तरह पाकिस्तान सुपर लीग को भी कोरोना वायरस की वजह से बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। कई प्लेयर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और विदेशी प्लेयर्स के वापस लौटने की वजह से ये फैसला लेना पड़ा था। अब पीसीबी बचे हुए मैचों के आयोजन पर विचार कर रही है और इसके लिए संभावनाएं तलाश कर रही है।

ये भी पढ़े : आइए जानते हैं चंबा के जोत नामक स्थान के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं


पीसीबी जून में पीएसएल मैचों का आयोजन कराना चाहती है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 20 जून तक पीएसएल के बचे हुए मुकाबलों को खत्म करना चाहता है। अभी पाकिस्तान प्लेयर्स के पास लगभग दो महीने का ब्रेक है। 8 जुलाई को पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी।

पीसीबी का एक सात सदस्यीय दल इस वक्त यूएई में है और वहां पर वो पीएसएल के मैचों के आयोजन के बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि अभी तक पीसीबी को परमिशन नहीं मिला है लेकिन ऑर्गेनाइजर्स को इस बात का भरोसा है कि वो बचे हुए मैचों का आयोजन वहां कराने में सफल रहेंगे।

इससे पहले खबरें आई थीं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीएसएल के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन यूएई में कराना चाहता है और सभी फ्रेंचाइज भी इस बात से सहमत हैं। पीसीबी कराची या पाकिस्तान में कहीं और मैचों का आयोजन नहीं कराना चाहती थी। श्रीलंका में भी मैचों के आयोजन का सुझाव आया था लेकिन पीसीबी ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

भेड़ चराने वाले चरवाहे को मिली करोड़ों की कीमत का पत्थर, इंसानियत के लिए दान कर दिया

Posted: 16 May 2021 06:17 PM PDT

ये भी पढ़े : आइए जानते हैं चंबा के जोत नामक स्थान के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं  ये भी पढ़े : लाइलाज बीमारियों और कर्ज से भी मुक्ति दिलाता है भौम प्रदोष व्रत, जानें इसकी कथा  ये भी पढ़े : देश में खुशी की लहर, रोगियों की जान बचाने में बेहद कारगर मानी जा रही है यह दवा।  ये भी पढ़े : इस महीने खत्म होगी कोरोना की दूसरी लहर? वैज्ञानिकों ने बताया सही टाइम

कहते हैं किसी की गरीबी का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए. वक्त ने अपनी मुट्ठी में क्या बंद के रखा है आप पहले से बता नहीं सकते. कौन जाने किस पल किस्मत पल्ट जाए और पैसे पैसे को तरस रहा गरीब भी करोड़पति बन जाए. जैसे कि ये भेड़ चराने वाला एक चरवाहा रातों रात करोड़पति बन गया. जी हां किस्मत ने यूके के एक चरवाहे को रातों रात करोड़पति बना दिया. हालांकि उनकी दरियादिली की वजह से उसके हाथ पहले की तरह खाली ही रह गए. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये मामला क्या था.

कोरोड़ों की चीज कर दी दान इसी साल फरवरी महीने में यूके के कॉट्सवोल्ड्स के ग्रामीण इलाके में एक चरवाहे की अचानक से किस्मत बदल गई. दरअसल, भेड़ चराने वाले इस शख्स को एक दिन अचानक ही उल्कापिंड के दो छोटे टुकड़े मिल गए. इन दो टुकड़ों की कीमत करोड़ रुपए बताई जा रही है. लेकिन चरवाहे की नेकदिली ने उसके हाथ करोड़ों रुपये नहीं लगने दिए. उसने ये बेशकीमती टुकड़े म्यूजियम में दानस्वरूप दे दिए. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 4 बिलियन साल पुराने इन उल्कापिंड के टुकड़ों की मदद द्वारा इस रहस्य से पर्दा उठाया जा सकता है कि अंतरिक्ष में जीवन की कितनी संभावना है.

चरवाहे ने ना कीमत ली ना इनाम लिया खबरों के मुताबिक इसी साल फरवरी में ये पत्थर यूके के एक गांव में गिरे थे. पत्थरों के गिरने की आवाज़ इतनी तेज थी कि अपने घर में बैठे चरवाहे ने इसे साफ साफ सुन लिया. इस अजीब सी आवाज को सुन कर जब वह मैदान में पहुंचा तो उसने देखा कि वहां एक पत्थर पड़ा हुआ था, बाद में इस पत्थर से मितले जुलते कई टुकड़े आसपास पाए गए. ये पत्थर 57 वर्षीय विक्टोरिया बांड के फार्महाउस में पाए गए थे. जैसे ही पत्थरों के गिरने की खबर फैली वैसे ही यहां वैज्ञानिकों का आना जाना शुरू हो गया. बांड ने बताया कि पत्थर गिरने के बाद करीब पांच से सात वैज्ञानिक उनके घर पहुंचे थे. चरवाहे को पत्थर के बदले एक करोड़ रुपए देने की पेशकश की गई, इसके अलावा उसे ऑनलाइन भी कई ऐसे ऑफर मिले लेकिन उसने सबको मना कर दिया. जब चरवाहे को इस बात की जानकारी हुई कि ये उल्कापिंड स्पेस की अहम जानकारी दे सकता है, तब उसने इसके बदले पैसे लेने से मना कर दिया और इसे दान में दे दिया.

30 सालों में पहली बार आम से पत्थरों जैसा ही दिखने वाला ये पत्थर बेहद बेशकीमती है. अब तैयारी है कि इसे 17 मई से नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में आम जनता के लिए सार्वजनिक कर दिया जाए. म्यूजियम इस पत्थर को छोटे छोटे टुकड़ों में रखेगा. अंतरिक्ष से गिरे इस अनोखे पत्थर का नाम विंचकॉम्ब मीटिऑराइट (Winchcombe meteorite) रखा गया है. इस दुर्लभ उल्कापिंड को कार्बनेशियस कोंड्राईट का एक प्रकार बताया जा रहा है. बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बीते 30 सालों में यूके में मिला ये पहला पत्थर है. आसमान से नारंगी और हरे रंग के आग के गोले की तरह गिरता ये उल्कापिंड सिक्युरिटी कैमरे में कैद हुआ था.

ये भी पढ़े : आइए जानते हैं चंबा के जोत नामक स्थान के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं

HPSSC का गज़ब खेल: 379 पदों के आवेदन को बचे हैं तीन दिन और ठप पड़ी हुई है वेबसाइट!

Posted: 16 May 2021 06:14 PM PDT

HPSSC का गज़ब खेल: 379 पदों के आवेदन को बचे हैं तीन दिन और ठप पड़ी हुई है वेबसाइट!

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और भाषा अध्यापक समेत विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महज चार दिन बचे हैं, लेकिन आयोग की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही है। बतौर रिपोर्ट्स, घंटों प्रयास करने के बावजूद अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण सूबे के साइबर कैफे और लोकमित्र केंद्र भी बंद हैं।

ऐसे में अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पहले भी आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाकर 20 मई की थी। इससे पहले 10 अप्रैल से 9 मई रात 11:59 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता था, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के कारण आयोग ने इसे बढ़ाकर 20 मई किया था। इसके साथ ही आयोग ने स्पष्ट किया है इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

बता दें कि आयोग ने शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापक, स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स और जलशक्ति विभाग में जेई सिविल समेत विभिन्न श्रेणियों के 379 पद भरने को ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पोस्ट कोड 893 से लेकर 924 के अंतर्गत 32 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत इन पदों के लिए 8 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी।

ये भी पढ़े : आइए जानते हैं चंबा के जोत नामक स्थान के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं

ये भी पढ़े : इस महीने खत्म होगी कोरोना की दूसरी लहर? वैज्ञानिकों ने बताया सही टाइम 

स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 90 पद, फार्मासिस्ट एलोपैथी के 100, जेओए के 23, मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड-दो के 29, दमकल विभाग में फायरमैन के 43, भाषा अध्यापक के 9 और जलशक्ति विभाग में जेई सिविल के 10 पदों सहित 32 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत 379 पद भरे जाएंगे। उधर, कमलेश कुमार, सुभाष ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, राहुल और प्रदीप कुमार ने कहा कि आयोग की वेबसाइट नहीं चलने से आवेदन करने में दिक्कत हो रही है।

राशिफल 17 मई: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें

Posted: 16 May 2021 06:11 PM PDT

राशिफल 17 मई: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें

हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।

अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस वर्ष नौकरीपेशा अच्छे तरीके से काम करेंगे. जो जातक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं, उनके वेतन में वृद्धि हो सकती है और उनको नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. धार्मिक मामलों में अधिक रुचि ले सकते हैं. भोजन और नींद पर विशेष ध्यान दें. कारोबार में मंदी की संभावना है.

तुला (Libra) : आज कोई नजदीकी या प्रिय व्यक्ति मानसिक शांति बनाए रखने में मददगार होगा. प्रेम-प्रसंगों के लिए दिन ठीक रहने वाला है. क्या न करें- आज संबंधों को लेकर लापरवाह न बनें.

वृश्चिक (Scorpio) : आज व्यवसाय में प्रगति होगी. नौकरी वाले लोग अपने सहयोगियों से संबंध अच्छे रखें. संबंधों में मधुरता आएगी. क्या न करें- बाहरी खान-पान से आज परहेज करें.

धनु (Sagittarius) : विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम फल देने वाला रहेगा. यदि आप किसी प्रतियोगी व सकारात्मक कार्य में लगे हैं, सफलता मिलेगी. क्या न करें- आज प्रेम प्रसंग के मामले में जल्दबाजी न दिखाएं.

मकर (Capricorn) : आप कोई बड़ा फायदा दिलाने वाली डील कर सकते हैं. भूमि भवन आदि खरीदने के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति के लिहाज से दिन बेहतर है. क्या न करें- स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह न रहें.

कुंभ (Aquarius) : आज आपकी आय में वृद्धि हो सकती है. वरिष्ठ व्यक्ति आपको आय बढ़ाने के कुछ गुण सिखाने में सहायक हो सकते हैं. क्या न करें- अपना काम कराने के लिए गलत रास्तों का सहारा न लें.

मीन (Pisces) : आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होना आरंभ हो जाएगा. धन संबंधी मामलों में आप राहत का अनुभव करेंगे. क्या न करें- अपने काम को लेकर किसी प्रकार का समझौता न करें.

ये भी पढ़े : आइए जानते हैं चंबा के जोत नामक स्थान के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं

आज से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का होगा टीकाकरण शुरू

Posted: 16 May 2021 06:23 PM PDT

आज से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का होगा टीकाकरण शुरू

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि जिला कांगड़ा में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण 17 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा। कोरोना वैक्सीन सप्ताह में दो दिन सोमवार व वीरवार को ही लगेगी। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 17 मई से केवल उन्हीं लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिनकी कोविन पोर्टल और अरोग्य सेतू ऐप पर पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीकाकरण के लिए पूर्व में अपना पंजीकरण करवाया है, उन्हें टीकाकरण के लिए पोर्टल पर अपनी अप्वाइंटमेंट फिर से निर्धारित करनी होगी। उन्होंने 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया है, कि वे उनके लिए पोर्टल पर निर्धारित शेडयूल के अनुसार ही टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र पर जाएं, क्योकि बिना निर्धारित शेडयूल के टीकाकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महीने पांच दिन ही 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

इसमें 17 मई, 20 मई, 24 मई, 27 मई और 31 मई को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी के चालक-परिचालक, पैट्रोल पम्प पर काम करने वाले कर्मचारियों, पीडीएस डिपो होल्डर, कोविड अभियान में सेवाएं देने वाले शिक्षकों, बैंक और वित्तिय सेवाएं देने वाले कर्मचारी, कैमिस्ट, लोकमित्र केन्द्रों के कर्मचारी, फार्मा उद्योग के वर्कर्स, चाइल्ड केयर इंस्टीच्यूशन में काम करने वाले कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित किया है।

अब इन सभी कर्मचारियों को भी टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए अब इन कर्मचारियों को सम्बन्धित अधिकारियों से प्रमाणित दस्तावेज लाने होंगे। इसके बाद ही ये कर्मचारी कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए आवेदन कर पाएंगें।

उन्होंने बताया कि पैट्रोल पंप के कर्मचारी और पीडीएस डिपो होल्डर फूड एंड सिविल सप्लाई के निरीक्षक से, शिक्षक अपने संबन्ध्णित क्षेत्र के एसडीएम से, बैंक एवं वित्तिय सेवाएं देने वाले कर्मचारी सम्बन्धित बैंक मैनेजर से, कैमिस्ट ड्रग इंस्पैक्टर से, लोकमित्र केन्द्रों में काम करने वाले कर्मचारी आईटी विभाग के सम्बन्धित अधिकारी से, चाइल्ड केयर मे काम करने वाले कर्मचारी महिला एवं बाल विकास विभाग से और फार्मा उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी उद्योग विभाग के अधिकारी से वैक्सीनेशन के लिए प्रमाणित दस्तावेज लाएंगे।

इसके बाद ही इनकी टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड लगाने के लिए पहली व दूसरी डोज लगवाने के बीच के समय को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है, उन्हें दूसरी डोज 12 से 16 सप्ताह के भीतर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव मरीज ठीक होने के 6 महीने के बाद वैक्सीनेशन करवा सकता है।

ये भी पढ़े : आइए जानते हैं चंबा के जोत नामक स्थान के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं

IAS इंटरव्यू सवाल : वह क्या है जो एक बाप अपनी बेटी के जन्म पर उसको देता है, और शादी होने पर ले लेता है?

Posted: 16 May 2021 06:03 PM PDT

वह क्या है जो एक बाप अपनी बेटी के जन्म पर उसको देता है, और शादी होने पर ले लेता है?

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और वही हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते है और अपनी किस्मत आजमाते है जिसमे से बहुत कम ही ऐसे उम्मीदवार होते है जो की इस परीक्षा को क्लियर कर अपना IAS और IPS बनने के सपने को साकार कर पाते है |बता दे UPSC की सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू की भी काफी चर्चाये होती है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से बहुत ही ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है और ये सवाल सुनने में जितने आसान लगते है इनका जवाब उतना ही कठिन होता है और कई बार तो इन सवालों का जवाब इनके सवालों में ही छिपा रहता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

1.सवाल : ऐसी कौन सी जगह है जहां दिन और रात एकसाथ होते देख सकते हैं?
जवाब : पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं

2.सवाल : किस देश के लोग कुत्ते का दूध भी पीते है ?
जवाब: इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार- मोनो देश के लोग कुत्ते का दूध पीते हैं। मोनो देश मूल अमेरिका के लोग हैं हालांकि, कुत्ते का दूध पीना गलत माना जाता है।

3.सवाल : एक लड़की को देख अरूण ने कहा- वह मेरे दादा के बेटे की इकलौती बेटी है, उसका अरूण से क्या रिश्ता हुआ?
जवाब : वह लड़की अरूण की बहन है

4.सवाल : मनुष्य 24 घंटे में कितनी बार सांस लेता है ?
जवाब: 17 से 30 हजार बार

5.सवाल: अकबर बादशाह नमाज पढ़ने जामा मस्जिद में पूरब के दरवाजे से जाते थे तो निकलते किस दरवाजे से थे? जामा मस्जिद के चार दरवाजे हैं।
जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।

6.सवाल : कौन सा जानवर भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है?
जवाब : शुतुररमुर्ग

7.सवाल : कौन सी चीज खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नही जाती?
जवाब : प्लेसट और चम्मट

8.सवाल: खाने की कौन सी चीज सालों तक खराब नहीं होती ?
जवाब: शहद

9.सवाल: 11 में कब 2 जोड़ने पर उत्तर 1 आता है?
जवाब: जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है।

10.सवाल: किस फल को पकने को में 2 साल लगते है?
जवाब: अनानास।

11.सवाल : किस देश में एक भी रेल की पटरी नहीं है?
जवाब: विश्व के ऐसे बहुत सारे देश है जहां पर रेलवे लाइन नहीं है अनेक रेलवे नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है वह उसमें से आता है भूटान साइप्रस ईस्ट तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया है।

12.सवाल : भारत में दशमलव प्रणाली का अविष्कार किस काल में हुआ ?
जवाब : गुप्त कल

13.सवाल: सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है?
जवाब: सिम के उल्टे लगने की समस्या को खत्म करने के लिए और सही स्थिति में कम समय में सिम लगाने के लिए ये एक साइट से कोना कटा हुआ होता है।

14 .सवाल: विश्व की सबसे लंबी घास कौन सी है?
जवाब: बांस।

15. सवाल : वह क्या है जो एक बाप अपनी बेटी के जन्म पर उसको देता है, और शादी होने पर ले लेता है?

जवाब : " उपनाम " है इसका सही जवाब

Post Bottom Ad

Pages