Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- MPPSC ANSWER KEY जारी, यहां देखें डाउनलोड करें
- मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव- कब होंगे, आयोग ने हाईकोर्ट में बताया - MP ELECTION NEWS
- मध्य प्रदेश मानसून- ग्वालियर-चंबल संभाग में मूसलाधार, 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी - MP WEATHER FORECAST
- मध्यप्रदेश में कर्मचारियों की ट्रांसफर की लास्ट डेट बढ़ाई - MP EMPLOYEE TRANSFER NEWS
- GWALIOR NEWS- पुलिस से नाराज डिप्टी कमिश्नर ने पोस्ट लिखी
- MP NEWS- शिक्षा मंत्री ने चयनित शिक्षकों को परमानेंट धरने के लिए भेजा
- MP EMPLOYEE NEWS- वित्त मंत्रालय का स्पष्टीकरण भी बेअसर, कर्मचारी हड़ताल पर अड़े
- BHOAPL NEWS- केरवा से लेकर बड़ा तालाब तक वाटरलेवल बढ़ा
- मध्यप्रदेश में दंत चिकित्सकों के लिए 419 नए पद कैबिनेट द्वारा स्वीकृत - MP GOVERNMENT JOB NEWS
- MP NEWS- प्रतीक्षा की मां की प्रतीक्षा अब कभी खत्म नहीं होगी, हिमाचल में मौत
- INDORE NEWS- ₹50 के लिए ट्रस्ट ने पुजारी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई
- MPPSC EXAM- टाइम से पहले कॉपियां छीन लीं, सेंटर पर घड़ी ही नहीं थी
- जगत के संहारक शिव की जटाओं में चंद्रमा क्यों होता है - Satsang in Hindi
- CAR के साथ जेवरात भी चोरी हुए तो बीमा क्लेम में दोनों का पैसा मिलेगा या नहीं - GK in Hindi
- मध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी - MP WEATHER FORECAST
- MP NEWS- देवास का युवक, झांसी की युवती, मंदसौर के होटल में लाशें मिली
- MP NEWS- नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में रिश्वत लेते हुए SDO गिरफ्तार: EOW का दावा
- MP NEWS- पुलिस थाने में ब्लास्ट, इलाके में दहशत, 4km तक सुनाई दी आवाज
- Setu Abhyaskram App Download करें, ब्रिज कोर्स महाराष्ट्र के छात्रों एवं शिक्षकों के लिए
- BHOPAL GOVERNMENT JOB- गांधी मेडिकल कॉलेज में नौकरियां
- यदि किसी की निजी संपत्ति को न्यूसेंस बता दिया गया हो तो मजिस्ट्रेट क्या करेगा - LEARN CrPC SECTION 136
- JABALPUR NEWS- स्कूल से निकला शिक्षक लापता,4 दिनों बाद भी सुराग नहीं लगा
- INDORE NEWS- सीनियर इंस्पेक्टर तोमर गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
| MPPSC ANSWER KEY जारी, यहां देखें डाउनलोड करें Posted: 27 Jul 2021 07:58 AM PDT MP Public Service Commission (MPPSC) Indore द्वारा Provisional Answer Key - State Service & State Forest Service Preliminary Examination 2020 जारी कर दी गई है। यह ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध है। सुविधा के लिए हमने डायरेक्ट लिंक भी दी है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की परीक्षा दिनांक 25 जुलाई 2021 को वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्रों की प्राविधिक उत्तर कुंजी ऑफिशल वेबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है। इसके अंतर्गत यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी अथवा प्रश्न उत्तर से संबंधित आपत्ति हो तो अपनी आपत्ति प्रमाणित संदर्भों के साथ ऑनलाइन लिंक पर निर्धारित शुल्क के साथ आंसर शीट अपलोड किए जाने के साथ दिवस (27 जुलाई 2021 से सात दिवस) के भीतर प्रस्तुत करें। विज्ञप्ति के साथ ही आंसर शीट भी अपलोड की गई है। विज्ञप्ति को स्क्रोल डाउन करने पर उम्मीदवार आंसर शीट देख सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर (Provisional Answer Key - State Service & State Forest Service Preliminary Examination 2020) लिखा दिखाई देगा, क्लिक करने पर आंसर सीट मिल जाएगी। MPPSC 2020 ANSWER KEY DOWNLOAD डायरेक्ट लिंक के लिए क्लिक करें। |
| मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव- कब होंगे, आयोग ने हाईकोर्ट में बताया - MP ELECTION NEWS Posted: 27 Jul 2021 07:03 AM PDT जबलपुर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी की ओर से भी हलचल दिखाई दे रही है। हर कोई जानना चाहता है कि अधिसूचना कब जारी होगी और मतदान कब होगा। चुनाव आयोग की ओर से इसका जवाब हाई कोर्ट में पेश किया गया। कोरोनावायरस संक्रमण काल में चुनावों को लेकर दाखिल की गई एक जनहित याचिका के संदर्भ में मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने एमपी हाई कोर्ट जबलपुर में अपना जवाब दाखिल करते हुए बताया कि फिलहाल उन्होंने अधिसूचना जारी करने के लिए कोई डेट डिसाइड नहीं की है। आयोग ने बताया कि हम संक्रमण की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, अधिसूचना जारी नहीं की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से हाईकोर्ट में बताया गया कि तीसरी लहर की स्थिति स्पष्ट करने के लिए हम हालात की समीक्षा के अलावा विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं। जब तक चिकित्सा विशेषज्ञ तीसरी लहर के बारे में कोई ठोस स्थिति स्पष्ट नहीं करते तब तक चुनाव नहीं कराए जाएंगे। हाईकोर्ट ने सुझाव दिया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में कोरोना संक्रमण से बचाव की प्राथमिकता रखी जाए। याचिकाकर्ता ने तीसरी लहर की आशंक के तहत निकाय चुनाव पर रोक लगाने की मांग उठाई थी। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी MP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| Posted: 27 Jul 2021 06:51 AM PDT भोपाल। मौसम केंद्र भोपाल ने 27 जुलाई की रात्रि एवं 28 जुलाई कि सुबह तक के लिए अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों में भारी से भी अति भारी वर्षा होने एवं 204.4mm तक आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के 10 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में मौसम खराब- आसमान से पानी के साथ आग बरसेगीमौसम केंद्र भोपाल के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिले (ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिंड और श्योपुर) कुछ स्थानों पर भारी से भी अति भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा भारी मात्रा में वज्रपात होने की भी संभावना है। अपील की गई है कि यदि मौसम खराब हो तो सुरक्षित रहें। बहुत आवश्यक ना हो तो यात्राएं स्थगित कर दें। मध्यप्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावनाभारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र द्वारा बताया गया है कि राजगढ़, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर, विदिशा, छतरपुर, बालाघाट, पन्ना, शहडोल एवं टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी एवं वज्रपात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। रात्रि के समय सुरक्षित रहें एवं घर से बाहर ना निकले। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी MP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| मध्यप्रदेश में कर्मचारियों की ट्रांसफर की लास्ट डेट बढ़ाई - MP EMPLOYEE TRANSFER NEWS Posted: 27 Jul 2021 06:30 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश शासन की ट्रांसफर पॉलिसी के विवाद के चलते 27 जुलाई 2021 तक ज्यादातर विभागों की ट्रांसफर लिस्ट जारी नहीं की गई। आज राजधानी भोपाल में हुई शिवराज सिंह चौहान सरकार की कैबिनेट मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद तबादलों की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग में निर्णय लिया गया कि तबादलों की लास्ट डेट 31 मार्च 2021 से बढ़ाकर 7 अगस्त 2021 कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिनांक 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए मध्यप्रदेश में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया था। 1 महीने के दौरान कर्मचारी तबादलों के लिए आवेदन कर सकते थे और सक्षम अधिकारी एवं मंत्री गण आवेदनों पर निर्णय कर सकते थे। तबादलों के लिए मंत्रालय के अफसरों को जिम्मेदार बना दिया थादरअसल मंत्रालय में विभागों के अपर मुख्य सचिव अथवा प्रमुख सचिव ने मंत्रियों के पास से आई ट्रांसफर लिस्ट को रोक दिया है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मध्य प्रदेश की ट्रांसफर पॉलिसी में प्रत्येक ट्रांसफर के लिए अपर मुख्य सचिव अथवा प्रमुख सचिव को जिम्मेदार बताया गया है। स्पष्ट लिखा है कि किसी भी ट्रांसफर पर विवाद नहीं होना चाहिए। मामला कोर्ट में गया तो मंत्री नहीं बल्कि अफसर जिम्मेदार होंगे। नौकरशाह कोई बहाना ना बना पाए इसलिए व्यवस्था दी गई है कि ट्रांसफर की लिस्ट ब्यूरोक्रेट्स के ऑफिशियल ईमेल से जारी की जाएगी। अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए भारी दबावकहा जा रहा है कि कुछ मंत्रियों ने अपने डिपार्टमेंट में 30% कर्मचारियों के ट्रांसफर अनुमोदित कर दिए जबकि पॉलिसी के अनुसार 10% से अधिक ट्रांसफर नहीं किए जा सकते। शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के तबादलों के लिए विधायक सबसे ज्यादा दबाव बना रहे हैं। मंत्री और मंत्रालय से लेकर सीएम हाउस तक दौड़-धूप की जा रही है। इसके चलते एक दबाव बन गया है और उससे बचने के लिए ट्रांसफर लिस्ट रोक दी गई। अब सभी समस्याओं को कैबिनेट की बैठक में डिस्कस किया जाएगा। मंत्री और मंत्रालय एक सुर में कह रहे हैं कि इस समस्या का समाधान शिवराज ही सुझाएंगे। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी MP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| GWALIOR NEWS- पुलिस से नाराज डिप्टी कमिश्नर ने पोस्ट लिखी Posted: 27 Jul 2021 05:48 AM PDT ग्वालियर। नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव ने ग्वालियर पुलिस से नाराज है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे पर जानलेवा हमला हुआ, लूटपाट की गई लेकिन पुलिस ने केवल मारपीट की सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। श्री यादव ने लिखा कि थाने के कुछ कदमों की दूरी पर यह सब होता रहा और पुलिस को पता नहीं चला। ये कैसी पुलिस है? घटना 18 जुलाई की रात 11.30 बजे पड़ाव की है। एक दिन पहले जब मामले ने तूल पकड़ा तो मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। पर लूट अभी तक दर्ज नहीं की है। इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। पर उन्होंने सिर्फ कार टकराने पर झगड़े की बात कही है। पुलिस जांच कर रही है। ग्वालियर नगर निगम डिप्टी कमिश्नर डॉ.अतिबल सिंह यादव के पुत्र वरुण यादव के साथ मारपीट और लूट की वारदात सामने आई है। 18 जुलाई को वरुण अपनी कार से रिश्तेदार के घर से होकर वापस अपने घर आ रहा था। रात 11.30 बजे पड़ाव थाने से कुछ ही दूरी पर उनकी कार के आगे कुछ युवकों ने अपनी कार लगाकर वरुण से उनकी गाड़ी की चाबी छीनने का प्रयास किया। जब वरुण ने कार की चाबी देने से इनकार किया तो उन्हें गाड़ी से उतारकर लोहे की रोड और धारदार हथियार से मारना शुरू कर दिया, जिसमें वरुण गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। इसी समय वहां से वरुण की पहचान के कुछ लोग गुजरे तो उन्हें देखकर हमलावर भाग गए। भागने से पहले 12 तौले की सोने की चेन और वरुण का मोबाइल लूट भी ले गए। मारपीट और लूट की वारदात मेन रोड पर करीब आधे घंटे तक चलती है लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वरुण की गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने इस मामले में पहले सिर्फ साधारण मारपीट की FIR दर्ज की थी। डिप्टी कमिश्नर की पोस्ट के बाद पुलिस ने धाराएं बढ़ाईंइसके बाद जब सोशल मीडिया पर डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह ने पूरी घटना का खुलासा किया और पड़ाव थाना पुलिस को कठघरे में खड़ा किया तो पुलिस ने इस मामले में सोमवार को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला बढ़ाया। साथ ही पुलिस ने लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार और उपयोग की गई कार नंबर MP07 CG-5625 बरामद कर ली है। दो लोगों को पकड़ा गया है, पर अभी तक लूट का मामला दर्ज नहीं किया गया है। यदि परिचित नहीं आते तो लुटेरे हत्या कर देतेडिप्टी कमिश्नर नगर निगम अतिबल सिंह का आरोप है कि पुलिस शुरू से ही मामले को लेकर गंभीर नहीं थी। वरुण की हालत गंभीर है। उसकी जान पहचान वाले वहां से नहीं निकलते तो लुटेरे उसे मार देते थे। थाने के कुछ कदमों की दूरी पर यह सब होता रहा और पुलिस को पता नहीं चला। कैसी पुलिस है यह। बाद में भी लूट का मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना इस मामले में TI पड़ाव विवेक अष्ठाना का कहना है कि मारपीट का मामला था। उसके बाद हत्या के प्रयास की धारा मेडिकल रिपोर्ट पर बढ़ा दी है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी MP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP NEWS- शिक्षा मंत्री ने चयनित शिक्षकों को परमानेंट धरने के लिए भेजा Posted: 27 Jul 2021 05:48 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बंगले पर नियुक्ति मांगने आए चयनित शिक्षकों को परमानेंट धरने पर बैठने के लिए नीलम पार्क भेज दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री के कार्यालय की ओर से पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने चयनित शिक्षकों को एक बस में बिठाया और नीलम पार्क में छोड़ दिया। यहां चयनित शिक्षक धरने पर बैठे हुए हैं। प्रक्रिया के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के तत्काल बाद नियुक्ति पत्र दिए जाने चाहिए परंतु मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयनित शिक्षक वर्ग-1 और शिक्षक वर्ग-2 के उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शिक्षकों को नियुक्ति के लिए तारीख की घोषणा कर चुके हैं। हर बार एक नई तारीख दी जा रही है। शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी अलग-अलग जिलों से मंगलवार को सुबह भोपाल पहुंचे। यहां से चयनित शिक्षक शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के श्यामला हिल्स स्थित सरकारी आवास पर सुबह 9.30 बजे पहुंचे। सभी उम्मीदवार स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलने एवं नियुक्ति की फाइनल डेट जानने के लिए आए थे लेकिन शिक्षा मंत्री के ऑफिस में पुलिस बुला ली। पुलिस ने सभी को जबरदस्ती बस में बैठा कर नीलाम पार्क पहुंचा दिया। इसके अलावा अन्य स्थानों से आ रहे चयनित शिक्षकों को अलग-अलग जगह पॉलिटेक्निक चौराहा, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, भोपाल रेलवे स्टेशन पर रोक लिया। यहां से चयनित शिक्षक सीधे नीलाम पार्क पहुंचे। चयनित शिक्षक बालराम पाल ने बताया कि हम सरकार और विभाग की तरफ से ठोस आश्वासन और ज्वाइंनिग की तारीख नहीं मिलने तक सभी नीलाम पार्क में ही धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि ना तो सरकारी अधिकारी हमें कोई ठोस जानकारी दे रहे है और ना ही सरकार का कोई मंत्री हमसे मिल रहा है। अभ्यार्थियों ने कहा कि वर्ष 2018 में शिक्षक पात्रता परीक्षा का विज्ञापन निकला था। इसके बाद जनवरी 2019 में परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 30 हजार अभ्यर्थी पास हुए। इसके बाद सत्यापन की भी प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन नियुक्ति नहीं दी जा रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अब सरकार स्कूल भी खोल रही है। हमारी मांगों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकार क्या तीसरी लहर का इंतजार कर रही है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी MP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP EMPLOYEE NEWS- वित्त मंत्रालय का स्पष्टीकरण भी बेअसर, कर्मचारी हड़ताल पर अड़े Posted: 27 Jul 2021 06:15 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने से रोकने के लिए वित्त मंत्रालय ने इंक्रीमेंट के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया परंतु इससे कर्मचारी संतुष्ट नहीं हुए। वह केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं विभागीय प्रमोशन की मांग पर अड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के एक बयान के कारण मध्यप्रदेश में विभागीय प्रमोशन 2018 से रुके हुए हैं। मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ता और प्रमोशन पर समझौता करने तैयार नहींकर्मचारियों ने आज भोपाल के कलेक्टर ऑफिस परिसर में प्रदर्शन किया एवं ऐलान किया कि यदि केंद्र के समान डीए और प्रमोशन पर फैसला नहीं लिया गया तो 29 जुलाई को वे प्रदेशभर के सरकारी दफ्तरों में लॉकडाउन करेंगे। कर्मचारियों की मांग है कि सरकार 2 दिन के भीतर डीए और प्रमोशन पर भी फैसला ले लें। मांग पूरी नहीं होती है तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे। मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनरतले वे 29 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि मोर्चा की इक्रीमेंट, डीए व प्रमोशन की मांग थी। जिसमें से इक्रीमेंट की मांग पूरी हो गई है, लेकिन डीए और प्रमोशन को लेकर सरकार ने फैसला नहीं लिया है। इस कारण आंदोलन यथावत रखा है। 29 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेने से दफ्तरों में लॉकडाउन रहेगा, जबकि 30 जुलाई से हड़ताल शुरू कर देंगे। मध्य प्रदेश सरकारी कर्मचारी- एक मांग पूरी, दो मांगें अधूरीकर्मचारियों ने सरकार से मांग की थी कि 1 जुलाई 2020 एवं 1 जुलाई 2021 की वेतनवृद्धि का लाभ तत्काल दिया जाए। इस मांग को सरकार ने मान लिया है। इससे प्रदेश के 6 लाख 40 हजार कर्मचारियों और 30 हजार प्रथम व द्वितीय श्रेणी अफसरों को दो इक्रीमेंट एक साथ इसी महीने मिल जाएगा। 5% महंगाई भत्ता जो सरकार ने स्थगित कर दिया है, उसका भुगतान कर्मचारियों को किया जाए। अधिकारी-कर्मचारियों को जल्द प्रमोशन दिया जाए। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी MP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| BHOAPL NEWS- केरवा से लेकर बड़ा तालाब तक वाटरलेवल बढ़ा Posted: 27 Jul 2021 05:01 AM PDT भोपाल। राजधानीवासियों के लिए गुडन्यूज है। इन दिनों चल रही अच्छी बारिश के कारण केरवा डेम से लेकर बड़ा तालाब तक भोपाल के सभी बाधों का वाटर लेवल बढ़ गया है। सबसे ज्यादा केरवा डेम में 1 फीट पानी बढ़ गया है। केरवा डैम का वाटरलेवल बढ़ा परंतु फुल टैंक होने में वक्त लगेगाकेरवा डैम में सोमवार शाम तक वॉटर लेवल 1656 फीट था, जो मंगलवार दोपहर 12 बजे तक 1657 फीट पर आ गया। डैम की कुल क्षमता 1672 फीट है। यानी डैम को लबालब भरने के लिए 15 फीट पानी की और जरूरत है। बड़ा तालाब : 1660.30 फीट पहुंचा लेवलमंगलवार दोपहर 12 बजे तक की स्थिति में बड़ा तालाब का वॉटर लेवल 1660.30 फीट हो चुका है। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से पानी की आवक जारी है। कोलांस नदी के रास्ते भी तालाब में पानी जमा हो रहा है। तालाब का फुलटैंक लेवल 1666.80 है। अभी 6 फीट पानी की जरूरत है। नगर निगम जलस्तर बढ़ने की लगातार मानीटरिंग कर रहा है। कोलार-कलियासोत डैम में भी आवक जारीभोपाल के कलियासोत एवं सीहोर जिले के कोलार डैम में भी पानी की आवक जारी है। कोलार डैम से राजधानी के करीब 50% हिस्से में जलापूर्ति की जाती है। कोलार डैम प्रभारी हर्षा जेनवाल ने बताया कि डैम के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हो रही है। इससे डैम में पानी की आवक बढ़ रही है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी MP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| मध्यप्रदेश में दंत चिकित्सकों के लिए 419 नए पद कैबिनेट द्वारा स्वीकृत - MP GOVERNMENT JOB NEWS Posted: 27 Jul 2021 03:58 AM PDT भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ के लिए 419 पद स्वीकृत करने की मंजूरी दी। स्वीकृत पदों पर भर्ती आगामी तीन वर्षो में चरणबद्ध तरीके से की जायेगी। इसमें संयुक्त संचालक दंत स्वास्थ्य, उप संचालक दंत स्वास्थ्य के एक-एक पद तथा संभागीय कार्यालय स्तर पर उप संचालक दंत स्वास्थ्य के 7 पद और शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय में दंत विशेषज्ञ के 34 पद, दंत चिकित्सक के 46 पद, इस प्रकार कुल 89 पद निर्मित किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 330 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दंत चिकित्सकों के 330 पद निर्मित किये जायेंगे। मंत्रि-परिषद ने वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा 31 जुलाई 2021 तक लागू वर्ष 2020-21 की देशी मदिरा प्रदाय व्यवस्था को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाये जाने का अनुमोदन दिया। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण मध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए MP NEWS- देवास का युवक, झांसी की युवती, मंदसौर के होटल में लाशें मिली MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल MP NEWS- प्रतीक्षा की मां की प्रतीक्षा अब कभी खत्म नहीं होगी, हिमाचल में मौत GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल My Traffic My Safety app Download करें, मप्र पुलिस आपकी रक्षा करेगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांEMPLOYEE TRANFER LAW- कर्मचारी के ट्रांसफर को कब अवैध माना जाता है, पढ़िए GK in Hindi- CAR के साथ जेवरात भी चोरी हुए तो बीमा क्लेम में दोनों का पैसा मिलेगा या नहीं Satsang in Hindi- जगत के संहारक शिव की जटाओं में चंद्रमा क्यों होता है GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP NEWS- प्रतीक्षा की मां की प्रतीक्षा अब कभी खत्म नहीं होगी, हिमाचल में मौत Posted: 27 Jul 2021 03:39 AM PDT बैतूल। मध्य प्रदेश की कोल सिटी पाथाखेड़ा की रहने वाली प्रतिक्षा पाटील उम्र 27 वर्ष की मां की प्रतीक्षा अब कभी खत्म नहीं होगी। उनकी लाडली बेटी हिमाचल प्रदेश में हुए भूस्खलन का शिकार हो गई है। प्रतीक्षा का शव मिल गया है। दिल्ली से नागपुर लाया जा रहा है। वीडियो कॉल पर मां से बात कर रही थी तभी हादसे का शिकार हो गईहिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए कई प्रतीक्षा पाटिल रविवार को करीब 1:30 बजे अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। वह अपने मोबाइल के कैमरे से बता रही थी कि हिमाचल कितना खूबसूरत है। तभी अचानक वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट हो गया। फिर वापस फोन नहीं लगा। शाम पांच बजे परिजनों को दिल दहला देने वाली ख़बर प्रतीक्षा की मौत की मिली। तब से ही माता, पिता और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। 19 जुलाई को नागपुर से हिमाचल के लिए रवाना हुई थीप्रतीक्षा के पिता सुनील दीवाकर पाटील वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) पाथाखेड़ा की तवा-1 खदान में अंडर मैनेजर है। सुनील पाटील ने बताया उनकी बेटी बहुत ही होनहार थी। प्रकृति से इतना ज्यादा प्यार था कि चाहकर भी हम उसे हिमाचल प्रदेश जाने से नहीं रोक पाए। 19 जुलाई सोमवार को प्रतीक्षा घूमने के लिए नागपुर से हिमाचल गई थी। अलग-अलग जगहों के प्राकृतिक सौंदर्य को मोबाइल में कैद कर मां से वीडियोकॉल पर बात करती थी। IITIAN प्रतिक्षा पाटील को हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाना थाकिन्नौर में भू स्खलन का शिकार हुई प्रतीक्षा के पिता ने बताया उनकी बेटी ने आईआईटी खडग़पुर से बी-टेक, एम-टेक किया था। इसके बाद डीएचएल मुंबई और फिर टीवीएस पुणे में जॉब किया। 18 माह के हॉयर एजुकेशन के लिए स्पेन जाने टीवीएस कंपनी से प्रतीक्षा ने रिजाइन किया था। इसी बीच कोरोना सक्रिय हो गया। जिसके चलते स्पेन में एडमिशन नहीं मिला। प्रतीक्षा को प्रकृति से प्यार था। इसलिए वह अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों और विदेश घूमने जाती थी। प्रकृति की गोद में जाना चाहती थी, प्रकृति की गोद में समा गईप्रतीक्षा के पिता ने बताया कि करीब 15 दिन पहले पाथाखेड़ा से जाते वक्त बेटी ने अपनी मां प्रणीता से हिमाचल प्रदेश घूमने जाने की बात कही थी। मां ने बारिश का मौसम होना बताकर घूमने जाने से मना कर दिया था। फिर बेटी ने मुझसे पूछा और कहा कि एडमिशन मिलते ही पढ़ाई के लिए विदेश चली जाउंगी। फिर घूमने को नहीं मिलेगा। पढ़ाई के लिए विदेश जाने की बात सुनकर मैने हिमाचल प्रदेश घूमने जाने को कह दिया। मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस प्रकृति से मेरी बेटी को इतना प्यार था उसी प्रकृति की गोद में मेरी बेटी इतनी जल्दी हमेशा के लिए सो जाएगी। गौरतलब है कि रविवार दोपहर किन्नौर के सांगला-छितकुल रोड पर बटसेरी के पास भू स्खलन से चट्टाने गिरी। इसकी चपेट में सांगला की ओर जा रहा वाहन क्रमांक एचआर 55 एसी 9003 आ गया। इसमें चालक समेत 12 लोग सवार थे। हादसे में प्रतीक्षा सहित 9 लोगों की मौत हुई है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी MP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| INDORE NEWS- ₹50 के लिए ट्रस्ट ने पुजारी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई Posted: 26 Jul 2021 10:00 PM PDT इंदौर। गोंदवलेकर महाराज श्री चैतन्य ट्रस्ट ने शनी गली श्री राम मंदिर के पुजारी के खिलाफ ₹50 की चोरी का आरोप लगाते हुए रावजी बाजार पुलिस थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज करवा दिया है। किसी भक्त ने भगवान श्री राम के चरणों में ₹50 अर्पित किए थे। CCTV रिकॉर्ड में दिखाई दिया कि पुजारी वह ₹50 उठाकर अपनी जेब में रख रहे हैं। आरोपी पुजारी मंदिर परिसर में रहकर भगवान की सेवा करते हैंरावजी बाजार थाने में अविनाश पुत्र एकनाथ सरवटे निवासी अन्नपूर्णा अपार्टमेंट धनवंतरी नगर ने FIR दर्ज कराई है। यह ट्रस्ट के सदस्य हैं। पुलिस ने पुजारी राजाराम उर्फ बालू निवासी शनि गली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। अविनाश ने बताया कि राजाराम, शनी गली स्थित गोंदवलेकर महाराज श्री चैतन्य ट्रस्ट के राम मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। मंदिर परिसर में ही रहते हैं। ट्रस्ट और पुजारी के बीच 2016 से विवाद चल रहा हैदरअसल मंदिर के ट्रस्ट गठन के बाद से ही पदाधिकारियों और मंदिर के पुजारी के बीच विवाद चल रहा है। यह मामला न्यायालय पंजीयक लोक न्यास इंदौर 2016 में पहुंचा था। उस समय ट्रस्ट ने आरोप लगाए थे कि पुजारी काम में व्यवधान डाल रहे हैं। ट्रस्ट का कहना है कि वह पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाता है। मंदिर की पूरी देखरेख ट्रस्ट करता है। पुलिस ने ना तो उन्हें हाजिर होने के लिए नोटिस दिया और ना ही गिरफ्तारी का प्रयास किया परंतु आपराधिक प्रकरण दर्ज हो जाने के बाद पुजारी राजाराम मंदिर छोड़कर कहीं चले गए। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी MP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MPPSC EXAM- टाइम से पहले कॉपियां छीन लीं, सेंटर पर घड़ी ही नहीं थी Posted: 27 Jul 2021 04:37 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश में शासकीय व्यवस्थाओं का इससे बड़ा मजाक क्या होगा कि प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा (राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा) के आयोजन में परीक्षा केंद्र के पास उसकी अपनी घड़ी नहीं थी। नतीजा समय पूरा होने से पहले ही उम्मीदवारों से आंसर शीट छीन ली गई। बताने की जरूरत नहीं कि इस तरह की परीक्षाओं में एक-एक मिनट महत्वपूर्ण होता है। पहले गलत पेपर बांट दिया फिर चेतावनी की घंटी बजते ही आंसरसीट छीन लीउम्मीदवार हर्षद चौहान ने आयोग में राऊ के मां उमिया स्कूल में बने परीक्षा केंद्र को लेकर शिकायत की। हर्षद के अनुसार उसने रविवार को स्कूल में बने केंद्र पर परीक्षा दी। कमरा नंबर 214 जहां वह परीक्षा दे रहा था। पहले शिक्षकों ने गलत प्रश्नपत्र के सेट बांट दिए। बाद में उसे सुधारने में पांच मिनट बर्बाद कर दिए। परीक्षा समाप्ति के पांच मिनट पहले चेतावनी घंटी बजती है। इस केंद्र पर उस घंटी के बजते ही सभी से कापियां छीन ली गई। उम्मीदवारों की घड़ी उतरवा लीं थीं, परीक्षा केंद्र में घड़ी नहीं थीछात्र के अनुसार परीक्षा में किसी भी उम्मीदवार को घड़ी पहनने की अनुमति नहीं थी। साथ ही परीक्षा हाल में भी कोई घड़ी नहीं टांगी गई। बाद में इसकी शिकायत संबंधित केंद्र के शिक्षकों से की तो अलग से 10 मिनट देने की बात कहने लगेे। आयोग पहुंचे छात्र ने कहा कि मुझ जैसे कई छात्रों के पांच से सात जवाब केंद्र की लापरवाही से छूटे हैं। साल-दो साल की मेहनत बर्बाद हो रही है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश होगी MP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जगत के संहारक शिव की जटाओं में चंद्रमा क्यों होता है - Satsang in Hindi Posted: 26 Jul 2021 10:27 PM PDT भगवान शिव जगत के संहारक हैं, त्रिनेत्र हैं, महाकाल हैं, तांडव करते हैं और उनके रौद्र रूप से तीनों लोक कांप उठते हैं। प्रश्न यह है कि ऐसे उग्र स्वभाव वाले भगवान शिव की जटाओं में चंद्रमा क्यों होता है। आइए अध्ययन करते हैं:- महादेव की जटाओं में चंद्रमा क्यों स्थित है- शिव महापुराण के अनुसारभगवान शिव इस सृष्टि में शक्तिपुंज के रूप में विद्यमान है। महादेव यदि रौद्र रूप धारण करते हैं तो जगत की रक्षा के लिए कष्ट भी वही सहन करते हैं। पवित्र गंगा के प्रचंड वेग से पृथ्वी पर मानव की रक्षा के लिए भगवान शिव ने उन्हें अपनी जटाओं में धारण किया। चंद्रदेव को धारण करने की कथा भी सृष्टि के कल्याण से संबंधित है। शिवपुराण के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान जब विष निकला तो मानव एवं देवताओं के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए भोलेनाथ ने उसे अपने कंठ में धारण कर लिया। इसीलिए उन्हें नीलकंठ भी कहा जाता है। विष अत्यंत उग्र था। समुद्र मंथन से निकला था इसलिए उसे नष्ट नहीं किया जा सकता था। इसलिए कंठ में धारण किए रहना ही शिव के लिए अनिवार्य हो गया था। कुछ ही समय में विष का दुष्प्रभाव महादेव के शरीर पर प्रदर्शित होने लगा। तब चंद्रदेव ने भगवान शिव से प्रार्थना की कि उन्हें अपनी जटाओं में धारण करें। इससे उन्हें शीतलता प्राप्त होगी और विष का प्रभाव उनके शरीर पर नहीं पड़ेगा। तभी से चंद्रदेव भगवान शिव की जटाओं में स्थित होकर उनके कंठ में धारण किए गए विष से उनकी रक्षा करते हैं। त्रिनेत्र धारी शिव के माथे पर चंद्रमा क्यों होता है- लाइफ मैनेजमेंट एंगलशिव का स्वभाव उग्र है और चंद्रमा शीतल। चंद्रमा की शीतलता के कारण भगवान शिव का उग्र स्वभाव शांत हो जाता है। वह ध्यान मग्न हो जाते हैं और सृष्टि के संहारक महादेव सृष्टि की रक्षा करने वाले भोले नाथ बन जाते हैं। वह चंद्रमा के समान शांत रहते हुए अपनी समस्त शक्तियों का पालन करते हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि जिस व्यक्ति का दिमाग शांत होता है, जिसके मन में शीतलता होती है वह व्यक्ति अपनी शक्तियों का अपने जीवन, संस्थान और समाज के हित में पूरा उपयोग कर पाता है। वही सफल होता है और वही विकास कर पाता है। भगवान शिव और चंद्रमा का संबंध है ज्योतिष के अनुसारचंद्रमा का एक नाम सोम भी है और सोमवार भगवान शिव को समर्पित है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा मनुष्य के मन का कारक है। इसीलिए मनुष्य के मन चंद्रमा की भांति परिवर्तित होते रहते हैं। चन्द्रमा के अधिदेवता शिव हैं और इसके प्रत्याधिदेवता जल है। ज्योतिष शास्त्र में स्पष्ट बताया गया है कि महादेव के पूजन से चंद्रमा के दोष का निवारण होता है। भगवान शिव के कई प्रचलित नामों में एक नाम सोमसुंदर भी है। सोम का अर्थ चंद्र होता है। |
| CAR के साथ जेवरात भी चोरी हुए तो बीमा क्लेम में दोनों का पैसा मिलेगा या नहीं - GK in Hindi Posted: 26 Jul 2021 09:33 PM PDT सड़क पर दौड़ रही हर कार का बीमा होता है। वाहनों के बीमे कई प्रकार के होते हैं। यदि कार से एक्सीडेंट हो जाए तो पीड़ित को इलाज का खर्चा एवं मुआवजा बीमा कंपनी देती है। सवाल यह है कि यदि कार में स्वर्ण आभूषण अथवा कोई बहुमूल्य वस्तु रखी हुई है और कार चोरी हो जाए, तब बीमा कंपनी कार के साथ चोरी गई बहुमूल्य वस्तु की भी भरपाई करेगी या नहीं। हम सभी जानते हैं कि इंश्योरेंस की शुरुआत पारस्परिक समझौते के आधार पर हुई थी। समुद्र में जहाजों के मालिक एक निर्धारित रकम अलग निकाल कर रख लेते थे। यदि किसी का जहाज दुर्घटना का शिकार हो जाता तो उसे मुआवजा दिया जाता है ताकि वह फिर से व्यापार कर सके। धीरे-धीरे बीमा का विकास होने लगा और कई विकल्प सामने आने लगे। आज इंश्योरेंस, बाजार का एक सेक्टर बन गया है। यानी कि कारोबार हो गया है। बीमा के लिए सोसाइटी नहीं बल्कि कंपनियां काम करने लगी है। मोटर व्हीकल इंश्योरेंस की बात करें तो इसमें कई प्रकार के विकल्प हैं। वाहन को नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति दी जाती है। वाहन में सवार यात्री यदि दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो उन्हें इलाज का खर्चा एवं मुआवजा दिया जाता है। यदि आपके वाहन से कोई दूसरा वाहन अथवा व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो जाए तो उसका खर्चा भी बीमा कंपनी द्वारा वहन किया जाता है परंतु आज की तारीख तक किसी भी बीमा कंपनी ने ऐसा कोई इंश्योरेंस प्लान लॉन्च नहीं किया है जिसमें वाहन के चोरी हो जाने पर उसके अंदर रखे हुए सामान के लिए जिम्मेदारी ली जाती हो। यहां तक कि बीमा कंपनियां वाहन के फ्यूल टैंक में मौजूद फ्यूल का पैसा भी नहीं देती। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| Posted: 26 Jul 2021 10:08 PM PDT भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र द्वारा 26 जुलाई 2021 को रात 9:00 बजे जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 27 जुलाई को 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इनमें से चार जिलों में अति भारी वर्षा होने की उम्मीद है। शेष पूरे मध्यप्रदेश में हल्की फुल्की बारिश होती रहेगी। मध्य प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्टशिवपुरी, दतिया, भिंड एवं मुरैना जिलों में अति भारी वर्षा एवं रीवा, सतना, सीधी, छतरपुर और पन्ना जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। नागरिकों से अपील की गई है कि सावधान रहें एवं वज्रपात की स्थिति में खुद को सुरक्षित करें। यदि आवश्यक ना हो तो यात्राओं को स्थगित कर दें। नदी नालों के पास ना जाएं। मध्य प्रदेश का मौसम सुहावना रहेगामौसम केंद्र भोपाल के अनुसार पूरे मध्यप्रदेश पर बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों पर हल्की फुल्की बारिश होगी लेकिन ज्यादातर इलाकों में मौसम सुहावना रहेगा। बारिश आम जनजीवन को प्रभावित नहीं करेगी। 30 जुलाई तक मौसम इसी प्रकार का रहने की उम्मीद है। केवल भारी और अति भारी वर्षा वाले जिलों में परिवर्तन हो सकता है। बंगाल के बादल पश्चिमी मप्र में झूमकर बरसेंगेमाैसम एक्सपर्ट एचएल कपाड़िया ने बताया कि पश्चिमी मप्र के जिले आलीराजपुर, धार, झाबुआ समेत मालवा निमाड़ में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह समुद्र तल से करीब 6 किमी के ऊपर बना है। राजस्थान में सक्रिय मानसून और नए बने सिस्टम के बीच एक झुकाव की स्थिति निर्मित हो गई है। यदि हवा की गति और दिशा सही रही तो इस बार पूरे प्रदेश को जोरदार पानी मिलने वाला है। खासकर मालवा निमाड़ सहित पश्चिमी मप्र जमकर भीगने वाला है। मप्र के इन इलाकों में 5 अगस्त का बारिश की संभावनाकपाड़िया के अनुसार इंदौर, चंबल, उज्जैन, होशंगाबाद और ग्वालियर संभाग में बारिश के अभी भी आसार हैं। 5 अगस्त तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश प्रदेश में होती रहेगी। प्रदेश में अब की बार जो बारिश हुई, वह बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर की खाड़ी में बने सिस्टम से हुई है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP NEWS- देवास का युवक, झांसी की युवती, मंदसौर के होटल में लाशें मिली Posted: 26 Jul 2021 09:33 PM PDT भोपाल। देवास के रहने वाले राजपाल सेंधव और झांसी उत्तर प्रदेश की रहने वाली रागिनी 26 वर्ष की लाशें मंदसौर के आशीर्वाद होटल में पाई गई हैं। बताया गया है कि राजपाल विवाहित है परंतु शव उसकी पत्नी का नहीं है। राजपाल सेंधव IDFC BANK में काम करता था। मंदसौर पुलिस की ओर से बताया गया कि होटल का कमरा युवक की पत्नी के नाम से बुक किया गया था परंतु होटल में जिस महिला का शव मिला है वह युवक की पत्नी नहीं है। होटल का कमरा लगातार दो दिनों से बंद था। इसलिए पुलिस को सूचना दी गई। जब कमरा खोल कर देखा गया तो दोनों के शव दिखाई दिए। अनुमान है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रही है। मामला आफ्टर मैरिटल अफेयर का हो सकता है। पुलिस ने बताया कि युवक राजपाल सेंधव देवास का रहने वाला है और मंदसौर में आईडीएफसी बैंक में काम करता था। युवती की पहचान रागिनी उम्र 26 वर्ष निवासी झांसी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों की मृत्यु क्यों और कैसे हुई। दोनों के बीच क्या संबंध था। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP NEWS- नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में रिश्वत लेते हुए SDO गिरफ्तार: EOW का दावा Posted: 26 Jul 2021 01:51 PM PDT भोपाल। EOW JABALPUR (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर) की टीम ने दावा किया है कि उसने एक छापामार कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के ऑफिस में खुलेआम रिश्वत ले रहे SDO संतोष कुमार रैदास को गिरफ्तार किया है। संतोष कुमार को भ्रष्टाचार का आरोपी बनाया गया है और आय से अधिक संपत्ति की जांच पड़ताल की जा रही है। NVDA- 4 साल से ठेकेदार सुदर्शन सोनकर की सुरक्षा निधि रोक रखी थीEOW एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक, NVDA (नर्मदा वैली डेवलपमेंट अथॉरिटी) में ठेकेदार सुदर्शन सोनकर ने शिकायत की थी। सुदर्शन ने 2016 में नहर के ऊपर राेड बनाने का काम किया था। ये रोड 2017 में बनकर तैयार हो गई थी। रोड बनाने का ठेका लेते समय सुदर्शन को NVDA में 4.22 लाख रुपए सुरक्षा निधि के तौर पर जमा किया था। काम पूरा होने के बाद सुरक्षा निधि वापस की जानी थी परंतु फाइल को रोक दिया गया था। ठेकेदार 4 साल से चक्कर लगा रहा था। NVDA- ऑफिस में खुलेआम रिश्वत ली गईठेकेदार सुदर्शन सोनकर ने शिकायत की कि एनवीडीए संभाग टू के SDO संतोष कुमार रैदास ने सुरक्षा राशि जारी करने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ईओडब्ल्यू टीम ने एसडीओ को ट्रैप करने का प्लान तैयार किया। टीआई मंजीत सिंह की अगुवाई में टीम गठित की गई। संतोष कुमार रैदास ने सुदर्शन को पैसे लेकर रात 8 बजे बरगी हिल्स स्थित एनवीडीए डिवीजन टू के ऑफिस बुलाया था। पीड़ित के साथ टीम भी पहुंची। जैसे ही, सुदर्शन ने पैसे दिए, ईओडब्ल्यू ने आरोपी को दबोच लिया। SDO संतोष कुमार रैदास- भ्रष्टाचार का मामला दर्ज, संपत्ति की जांच पड़ताल शुरूEOW की टीम की दबिश से ऑफिस में हड़कंप मच गया। SDO संतोष कुमार रैदास ने टीम पर धौंस जमाने लगा। अधिकारियों की सख्ती के बाद तेवर शांत हो गए। टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस दर्ज कर जांच में लिया है। एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक, आरोपी की संपत्ति भी खंगाली जा रही है। यदि आय से अधिक संपत्ति मिली, तो उसकी भी अलग से कार्रवाई होगी। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP NEWS- पुलिस थाने में ब्लास्ट, इलाके में दहशत, 4km तक सुनाई दी आवाज Posted: 26 Jul 2021 08:26 PM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर पुलिस थाने में अचानक ब्लास्ट हो गया। सोमवार दोपहर के समय हुए ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि 4 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस ब्लास्ट से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन इलाके में दहशत फैल गई है। एसपी ने मामले की इन्वेस्टिगेशन के लिए एसडीओपी को अप्वॉइंट किया है। पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया कि ब्लास्ट पुलिस थाने के स्टोर रूम में हुआ जहां पर जप्त किया गया सामान रखा हुआ था। विस्फोट से थाना परिसर में बने घरों और थाने में बनी खिड़कियों के कांच टूट गए। दीवारों में भी दरारें पड़ गई। वहीं, छत भी उड़ गई। लोगों ने बताया, दोपहर करीब 1 बजे अचानक थाना परिसर में धमाके की गूंज आई। आवाज सुनकर आस-पास के लोग डर गए। घरों से बाहर निकल आए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। विस्फोट इतना तेज था कि थाना परिसर के कमरे की दीवारों में दरार पड़ गंई। परिसर और आस-पास बने घरों की खिड़कियों के कांच टूट गए। विस्फोट की आवाज करीब 4 किमी दूर तक सुनाई दी। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच शुरू की। एडिशनल एसपी सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर ने बताया, थाने परिसर में अलग से एक कमरा बना है। इसमें पुराने लंबित मामलोंं का सामान रखा है। उसी कमरे में विस्फोट हुआ है। मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी है। फॉरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| Setu Abhyaskram App Download करें, ब्रिज कोर्स महाराष्ट्र के छात्रों एवं शिक्षकों के लिए Posted: 26 Jul 2021 12:45 PM PDT Welcome to सेतू अभ्यासक्रम - Bridge Course (Setu Abhyaskram) App. This App helps school children in Maharashtra to complete Bridge Course (Setu Abhyaskram). The Government of Maharashtra has created a "Bridge Course" so that students do not suffer academic loss due to the period of lockdown. This course can be completed easily using this app. This app contains Bridge Course books and tests based on it. Objectives of this APP - 1. To provide educational platform to students during lockdown. 2. To make the work of students and teachers easier. Features - 1. All Class Books 2. Tests We think "सेतू अभ्यासक्रम - Bridge Course (Setu Abhyaskram)" app will be useful for students and teachers. Setu Abhyaskram App Download करने क्लिक करें, गूगल प्ले स्टोर पेज से इंस्टाल करें |
| BHOPAL GOVERNMENT JOB- गांधी मेडिकल कॉलेज में नौकरियां Posted: 26 Jul 2021 01:52 PM PDT Advertisement of Post PGMO, Staff nurse, LT , ECG , X ray , ICU Tech, DEO, Dental, Dialysis Tech, Tech Assistantमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित शासकीय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्निकल स्टाफ और बैक ऑफिस स्टाफ की विभिन्न पदों के लिए भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन गांधी मेडिकल कॉलेज की सभागार में दिनांक 29 जुलाई 2021 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। GMC BHOPAL रिक्त पदों के नाम एवं संख्या इस प्रकार हैपोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल ऑफिसर 06 स्टाफ नर्स 03 लैब टेक्नीशियन 07 ईसीजी टेक्निशियन 10 एक्स-रे टेक्नीशियन एक आईसीयू टेक्नीशियन/ वेंटिलेटर टेक्नीशियन 05 डाटा एंट्री ऑपरेटर 04 डेंटल सर्जन 01 डायलिसिस टेक्निशियन 03 टेक्निकल असिस्टेंट 01 नियम एवं शर्तें उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू के समय अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र इत्यादि सभी दस्तावेजों के मूल दस्तावेज एवं सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी साथ लेकर आएंगे। आवेदन से पहले गांधी मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी किए गए विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- JABALPUR का युवक, 2 मंत्रियों का कथित निजी सचिव, गिरफ्तार MP BOARD 12th RESULT DATE घोषित, ऐसे चेक करें MP NEWS- कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के संबंध में वित्त विभाग का स्पष्टीकरण MP NEWS- दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शोषण करने वाले शिक्षक को गुरु पूर्णिमा के दिन 5 साल की जेल INDORE NEWS- स्कूल तो खुले लेकिन स्टूडेंट्स नहीं आए GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD कांग्रेस के टारगेट पर, भोपाल से उठा सवाल EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP NEWS- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को निकम्मा, बेवकूफ और... कहा MP NEWS- चयनित शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| Posted: 26 Jul 2021 11:55 AM PDT दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-133 के अंतर्गत किसी ऐसे व्यक्ति को आदेश दिया गया है, जिसकी संपत्ति के कारण पब्लिक पैलेस में बाधा उत्पन्न हो रही है एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ऐसे व्यक्ति को अपने बुलाता है और वह व्यक्ति के स्वीकार करता है कि जिस स्थान से लोगों को परेशानी हो रही है वह लोक-अधिकार में नहीं है वह मेरा निजी स्थान है अर्थात किसी व्यक्ति ने मकान बनाने के लिए खाली स्थान पर गिट्टी, पत्थर, रोड़ा आदि रख दिए उसके कारण लोगों को बाधा उत्पन्न हो रही है तब व्यक्ति यह कह सकता है कि जो उपर्युक्त सामान मेरी स्वंय की निजी भूमि में रखे गए हैं तब ऐसी स्थिति में कार्यपालक मजिस्ट्रेट क्या कर सकता है जानिए। दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 137 की परिभाषा:-1. अगर कोई व्यक्ति कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होकर यह साक्ष्य प्रस्तुत करता है कि कोई मार्ग, नदी, जलसरणी या स्थान जिसके कारण लोक बाधा उत्पन्न हो रही है वह उसका निजी स्थान हैं, एवं यह किसी भी प्रकार से लोक अधिकार में नहीं आता है तब मजिस्ट्रेट उस स्थान की जाँच करवा सकता है। 2. अगर जाँच में यह पता चलता है कि व्यक्ति द्वारा की गई बात सत्य है तब कार्यपालक मजिस्ट्रेट ऐसी कार्यवाही को रोक देगा एवं मामले को सिविल न्यायालय भेज देगा एवं जब तक सिविल न्यायालय कोई आदेश नहीं देगा तब तक आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगा। 3. अगर व्यक्ति किसी स्थान को लोक अधिकार मानने से इनकार करता है और अपने पक्ष में कोई विश्वसनीय साक्ष्य पेश दे पाता है तब उसके द्वारा दिया गया बयान वही माना जाएगा जो पहले कहा गया था बाद में इसे बदलने का उसे कोई अधिकार नहीं होगा। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है अंग स्पर्श करने या अश्लील फोटो-वीडियो दिखाने वाले को नजरअंदाज ना करें, इस धारा के तहत सबक सिखाएं मोबाइल पर ऐसे मैसेज आएं तो इस लिंक के साथ पुलिस को बताए, FIR दर्ज कराएं इंसान को कुत्ता-कमीना कहा तो किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी कठोर कारावास में कैदी से क्या करवाया जाता है रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है रेंट एग्रीमेंट के फायदे एवं शर्तें - मकान किराये पर देने के नियम यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| JABALPUR NEWS- स्कूल से निकला शिक्षक लापता,4 दिनों बाद भी सुराग नहीं लगा Posted: 26 Jul 2021 08:25 AM PDT अनामिका मिश्रा- सिहोरा/जबलपुर। घर से स्कूल गए शिक्षक का कोई सुराग नही लग सका जबकि शिक्षक स्कूल तो पहुंचे और स्कूल से बारह बजे के बाद मोटरसाइकिल से घर के लिए निकल गए। जो रास्ते से रहस्मयी ढंग से लापता हो गए वहीं पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश कराया गया लेकिन कोई सफलता नही मिली। लापता शिक्षक के बेटे की हत्या हुई थीप्राप्त जानकारी अनुसार मेंबर प्रसाद पटेल ग्राम लखनपुर निवासी अपने स्कूल रिठौरी 23 जुलाई को गए थे। जो स्कूल से 12:30 बजे घर के लिए निकली थे। जिनका चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिनको खोजने में पुलिस और परिजनों ने भी कोई कसर नही छोड़ी है और जिस जगह बैग मिला वहां पर नहर में गोताखोरों से भी तलाश करवाया गया लेकिन कोई सफलता नही मिली। शिक्षक के बेटे की हत्या से भी पुराने विवाद से जोड़कर शिक्षक वर्ग में चर्चा का विषय बना है। शिक्षक के लापता से होने के बाद परिजन परेशान हैं। लापता शिक्षक का नहर के पास बैग मिला लेकिन नहर में कुछ नहीं मिलास्कूल से घर जा रहे शिक्षक का बैग नहर में अगरिया के पास एक ग्रामीण को मिला जिसमे कुछ दस्तावेज स्कूल की चेक बुक पासबुक आदि मिली। जिसमे स्कूल की शिक्षका मोबाइल नम्बर लिखा था। जिसमे ग्रामीण ने फोन करके बैग मिलने की जानकारी दी। बैग मिलने की जानकारी के बाद गोसलपुर पुलिस ने भी मुस्तेदी से गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश करवाया गया लेकिन कोई सुराग नही लगा। बेटे की हत्या से भी जुड़े हो सकते तारशिक्षक समुदाय में यह भी चर्चा है कि कुछ साल पहले मेंबर प्रसाद पटेल के पुत्र चिंकी की हत्या गोसलपुर में की गई थी और लाश को ठिकाने लगाने आरोपियों ने तेवरी जिला कटनी में ले जाकर जलाया गया जिसके आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 26 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP EMPLOYEE NEWS- मध्यप्रदेश के 43 कर्मचारी संगठन हड़ताल की तैयारी में MPTET वर्ग 3 EXAM NOTIFICATION- परीक्षा तिथि घोषित, 2018 से इंतजार था मध्य प्रदेश मानसून- 10 जिलों में भारी वर्षा शेष में मौसम सुहावना रहेगा MP NEWS- मीटिंग में, मुख्यमंत्री को गोली मारो- कहने वाला शिक्षक सस्पेंड EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP SCHOOL NEWS- 1 दिन की पढ़ाई के लिए सप्ताह भर की फीस क्यों दें, पेरेंट्स का सवाल MP NEWS- 5 जिलों में SCST रोजगार के लिए देवारण्य योजना INDORE NEWS- MPPSC परीक्षा के दिन छात्र की लाश फांसी पर लटकी मिली, BALAGHAT का रहने वाला था BHOPAL NEWS- एमपीपीएससी के 135 उम्मीदवारों की किस्मत की बत्ती गुल महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| INDORE NEWS- सीनियर इंस्पेक्टर तोमर गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का मामला दर्ज Posted: 26 Jul 2021 08:17 AM PDT इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर को गिरफ्तार किया है। कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर पर आरोप है कि उन्होंने एक मामले को रफा-दफा करने के बदले ₹10000 की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने इसी मामले में उन्हें रंगे हाथों ट्रैप कर लिया है। डीएसपी लोकायुक्त पुलिस इंदौर प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि शिकायतकर्ता दिलीप बौरासी ने बताया कि वह तिलक नगर सहकारी साख संस्था का अध्यक्ष है। उनके खिलाफ सहकारिता विभाग द्वारा एक मामले में इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर ने इस जांच को खत्म करने के बदले 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी और इसकी पहली किश्त के रूप में 23 जुलाई को 5,000 रुपये की राशि ली जा चुकी थी। डीएसपी बघेल ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के दौरान सत्यता पाए जाने के बाद प्लानिंग के तहत इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि कथित घूस की दूसरी किश्त लेते पकड़े गए सरकारी अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 26 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP EMPLOYEE NEWS- मध्यप्रदेश के 43 कर्मचारी संगठन हड़ताल की तैयारी में MPTET वर्ग 3 EXAM NOTIFICATION- परीक्षा तिथि घोषित, 2018 से इंतजार था मध्य प्रदेश मानसून- 10 जिलों में भारी वर्षा शेष में मौसम सुहावना रहेगा MP NEWS- मीटिंग में, मुख्यमंत्री को गोली मारो- कहने वाला शिक्षक सस्पेंड EMPLOYEE NEWS- मप्र में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी EMPLOYEE NEWS- बैन हट गया लेकिन तबादले नहीं हो रहे, कर्मचारी परेशान MP SCHOOL NEWS- 1 दिन की पढ़ाई के लिए सप्ताह भर की फीस क्यों दें, पेरेंट्स का सवाल MP NEWS- 5 जिलों में SCST रोजगार के लिए देवारण्य योजना INDORE NEWS- MPPSC परीक्षा के दिन छात्र की लाश फांसी पर लटकी मिली, BALAGHAT का रहने वाला था BHOPAL NEWS- एमपीपीएससी के 135 उम्मीदवारों की किस्मत की बत्ती गुल महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- त्रिपुंड का वैज्ञानिक महत्व क्या है, दिखावे के लिए तो नहीं लगाते, यहां पढ़िए GK in Hindi- हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं GK in Hindi- ₹1 के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर क्यों नहीं होते हैं GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |






















