सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 26, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


ग्राम प्रधानों के निकटतम संबंधी एवं परिवारीजन ग्राम रोजगार सेवकों के स्थान पर नये ग्राम रोजगार सेवक का चयन होगा

Posted: 26 Jul 2021 08:41 AM PDT

 


लखनऊउत्तर प्रदेश सरकार ने जिन ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के निकटस्थ परिवारीजन ग्राम रोजगार सेवक के पद पर तैनात हैं, वहां नये ग्राम रोजगार सेवक का चयन करने का निर्णय लिया है। पुराने ग्राम रोजगार सेवक के अनुभव का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु निकट के ग्राम पंचायत की सहमति से इनकी तैनाती उस ग्राम पंचायत में की जा सकती है। इसके अलावा आपसी सहमति से दो ग्राम पंचायतें अपने ग्राम रोजगार सेवकों का परस्पर स्थानान्तरण जनपद स्तरीय अधिकारी को प्रस्ताव भेज कर, प्रस्ताव की सहमति प्राप्त करने के पश्चात कर सकती हैं।इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव  मनोज कुमार सिंह ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों तथा जिला कार्यक्रम समन्वयकों को निर्देश जारी कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 संपादित हुए हैं। प्रदेश में कतिपय ग्राम पंचायतों में नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों के निकटस्थ परिवारजन मनरेगा योजना के तहत ग्राम रोजगार सेवक के पर पर भी तैनात हैं, जिससे विभागीय कार्यों की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता प्रभावित होने के साथ ही योजना के उद्देश्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना है।

ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना हेतु राज्य सरकार का अत्यन्त महत्वाकांक्षी क्रांतिकारी पहल

Posted: 26 Jul 2021 08:21 AM PDT


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री  भूपेन्द्र सिंह चौधरी  ने प्रेस  वार्ता के दौरान बताया कि ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना हेतु राज्य सरकार का अत्यन्त महत्वाकांक्षी, क्रांतिकारी पहल है। उत्तर प्रदेश में 58189 ग्राम पंचायतें हैं। प्रदेश में अभी तक ग्राम पंचायतें अपना कार्यालय व्यवस्थित रूप से स्थापित नहीं कर पायी हैं, जबकि सभी सरकारी योजनाएं ग्राम पंचायतों से ही संचालित होनी है। उत्तर प्रदेश की 78 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में निवास करती है। समस्त योजनाओं के संचालन के लिए एवं वास्तविक विकास के लिए पंचायत भवन अथवा सामुदायिक भवन का निर्माण तथा संचालन अत्यन्त आवश्यक है। 58189 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारी के 16421 पद सृजित पदों के सापेक्ष वर्तमान में सिर्फ 11008 कर्मी ही कार्यरत है। स्पष्ट है कि एक कर्मचारी के पास पांच से अधिक ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें वह प्रतिदिन उपस्थित होकर कार्य नहीं कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 98189 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों की उपलब्धता का प्रश्न है, उसकी स्थिति इस प्रकार है। प्रदेश में पूर्व से निर्मित पंचायत भवनों की संख्या 33577 है। (इन पंचायत भवनों में आवश्यकतानुसार मरम्मत और कक्ष विस्तार की कार्यवाही अगले तीन माह में पूर्ण कर ली जायेगी), वर्तमान में 24617 पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिनमें से 2088 आर0जी0एस0ए0 योजना से तथा 22529 वित्त आयोग एवं मनरेगा से अगले तीन माह में पूरे कर लिये जायेंगे, पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में सुसज्जित करने के लिए फर्नीचर एवं कम्प्यूटर आदि के लिए प्रति पंचायत भवन 1.75 लाख की धनराशि दी जायेगी, ग्राम पंचायतें रू0 1.75 लाख की धनराशि से स्वतः ही फर्नीचर तथा कम्प्यूटर का क्रय करेंगी। ब्लॉक व जिले स्तर से इसमें कोई सप्लाई नहीं होगी, ग्राम सचिवालय में इन्टरनेट की व्यवस्था पंचायत द्वारा भारत नेट अथवा जो भी कनेक्शन उपलब्ध हो के माध्यम से ले ली जायेगी, ग्राम सचिवालय में जन सेवा केन्द्र एवं बी0सी0सखी के लिए भी स्थान उपलब्ध कराया जायेगा।मंत्री श्री चौधरी ने पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर के चयन की आवश्यकता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 58189 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारी के 16421 पद सृजित पदों के सापेक्ष वर्तमान में सिर्फ 11008 कर्मी ही कार्यरत हैं। स्पष्ट है कि एक कर्मचारी के पास पांच से अधिक ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें वह प्रतिदिन उपस्थित होकर कार्य नहीं कर सकता है। ग्राम सचिवालय के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कर्मी कार्यालय के दिन प्रतिदिन के संचालय के लिए आवश्यक है।चयन की प्रक्रिया में पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर की नियुक्ति ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करके की जायेगी, सूचना के प्रकाशन की तिथि के 15 दिन तक आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, विकास खण्ड अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं, चयन की प्रक्रिया 30 जुलाई, 2021 से आरम्भ होकर 10 सितम्बर, 2021 तक पूर्ण कर ली जायेगी, शैक्षिक अर्हता आयु एवं जाति सम्बन्धी प्रमाण-पत्र के साथ आवेदन पत्र ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष रखे जायेंगे, जो हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट के प्राप्ताकों के प्रतिशत के औसत अंकों के अवरोही क्रम में तैयार पात्रता सूची से अभ्यर्थी का चयन करेंगी, ग्राम पंचायत के द्वारा चयनित अभ्यर्थी की सेवाएं एक वर्ष की संविदा पर होगी। एक वर्ष की अवधि की समाप्ती पर नया चयन किया जायेगा या सेवाएं संतोषजनक होने पर ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रस्ताव पारित करके पुनः उसकी संविदा को अधिक 2 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकेगा।पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर हेतु अर्हताएं इस प्रकार हैं, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो या राज्य सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता हो, चयन न्यूनतम आयु 01 जुलाई, 2021 को 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 05 वर्ष की छूट, आवेदक उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। जो पंचायतें जिस श्रेणी में आरक्षित हैं, उन पंचायतों में उसी आरक्षित श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जायेगा। कोविड-19 से मृतक के वारिसान हेतु प्राविधान के सम्बंध में ग्राम पंचायत में कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिवार से कोई व्यक्ति अगर उस ग्राम पंचायत आरक्षण श्रेणी को पूरा करते हैं और इण्टरमीडिएट पास हैं तो उन्हें चयन किया जायेगा, यदि कोविड से मृत्यु के वारिसानों के एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होेते हैं तो वहां हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट के प्राप्ताकों के प्रतिशत का औसत जिसका अधिक होगा, उसे चयनित किया जायेगा, कोविड-19 पाजीटिव होने की तिथि से 30 दिन के अन्दर मृत्यु होने की दशा में उसे कोविड से हुई मृत्यु मानी जायेगी, जिसके लिए कोविड-19 की जांच रिपोर्ट एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर को ग्राम पंचायत द्वारा रू0 6000 प्रति माह मानदेय का भुगतान वित्त आयोग की धनराशि अथवा अन्य योजनाओं की प्रशासनिक मद की धनराशि से किया जायेगा। पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर को 2 माह के अन्दर प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्रिट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर के विरूद्ध कार्यवाही के सम्बंध में बताया कि पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर का कार्य एवं आचरण असंतोषजनक होने की दशा में उसके विरूद्ध कार्यवाही का अधिकार ग्राम पंचायत में निहित होगा। उन्होंने सम्बन्धियों के पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर के रूप में रखने पर रोक के बारे में बताया कि कोई भी व्यक्ति जो सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रधान, सदस्य अथवा सचिव का सम्बन्धी होगा उसका पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर के रूप में नहीं किया जा सकता है, पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर के कर्तव्य इस प्रकार होंगे कि ग्राम सचिवालय को नियमित रूप से खोलना, ग्राम पंचायत के वार्षिक कार्ययोजना की आनलाईन एन्ट्री, विभिन्न विभागों द्वारा संचालित व्यक्तिगत लाभार्थियों के बारे में सूचना अपने कम्प्यूटर पर संरक्षित रखना, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट और पेयजल के यूजर चार्ज के नियमित कलेक्शन का काम तथा ग्राम पंचायत की समस्त बैठकों में प्रतिभाग करना है।पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि ग्राम सचिवालय की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी की होगी। ग्राम पंचायत से सम्बन्धित समस्त प्रकार के दस्तावेज और अभिलेख ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे जैसे कि एक विभिन्न योजनाओं से प्राप्त होने वाली धनराशि, बी0पी0एल0 परिवारों की सूची, विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची, विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र वित्त पोषण में ग्राम सचिवालय की स्थापना और संचालन केन्द्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, ग्राम पंचायत के स्वयं के संसाधन एवं विभिन्न योजनाओं के प्रशासनिक धनराशि से किया जायेगा, ग्राम सचिवालय में फर्नीचर एवं कम्प्यूटर इत्यादि के स्थापना, पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर के आवेदन पत्र, ग्राम पंचायत एवं चयनित पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर के मध्य किये जाने वाले अनुबन्ध, पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा एन्ट्री आपरेटर के चयन की समय सारणी के अनुसार किया जायेगा।

सीएम योगी का बड़ा ऐलान,हर कमिश्नरी में खुलेंगे सेना के स्कूल

Posted: 26 Jul 2021 06:11 AM PDT

 


लखनऊ कारगिल विजय दिवस पर आज लखनऊ में कारगिल वाटिका में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सैनिकों की बदौलत देश की 125 करोड़ की आबादी खुद को सुरक्षित महसूस करती है। शहीदों के परिवार खुद को कभी अकेला महसूस न करे।उन्होंने कहा कि हर कमिश्नरी पर एक सैनिक स्कूल सरकार खोलेगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सेना में जाएं। उत्तर प्रदेश में अभी 4 सैनिक स्कूल चल रहे हैं। पांचवें पर काम चल रहा है। प्रदेश के हर शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए, एक को नौकरी, उनके नाम पर सड़क और एक स्मारक बनाने की पहल सरकार कर रही है। 22 साल पहले आज ही दिन सेना ने कारगिल को फतह कर पूरे देश को गर्व महसूस कराया था। हम उनको नमन करते हैं।

कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन 29 जुलाई को

Posted: 26 Jul 2021 04:51 AM PDT


सुलतानपुर।प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर संजय आर्या ने सर्वसाधारण को सूचित किया हैं कि पेेप्सिको इण्डिया लिमिटेड, कोसी कलाॅ, मथुरा(उ0प्र0) द्वारा 29 जुलाई, 2021 को प्रातः 10ः00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में व्यवसाय (ट्रेड)-फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिष्ट से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण (वर्ष-2018/2019/2020) पुरूष अभ्यर्थियों हेतु एक कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कम्पनी द्वारा प्रशिक्षार्थियों को रूपये 10100/- प्रतिमाह दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठायें। अधिक जानकारी हेतु एच0एन0 शुक्ला मण्डल प्रभारी(प्लेसमेन्ट/शिशिक्षु) मो0नं0-9451535454 से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि समस्त अभ्यर्थी संस्थान परिसर में कोविड-19 के अन्तर्गत निहित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें एवं साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करें। किसी भी अभ्यर्थी को मास्क के बिना साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।


खुलेआम छलका तस्‍वीर वायरल हुई तो हेड कांस्टेबल पर गिरी गाज

Posted: 26 Jul 2021 04:02 AM PDT


लखनऊ। इटावा के एसएसपी ऑफिस में शराब पार्टी का एक मामला सामने आया है।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने हेड कांस्टेबल संजय कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इटावा के एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल संजय कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । और पूरे मामले की विभागीय जांच एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह को सौंप दी गई है। जानकारी के अनुसार इस फोटो को समाजवादी पार्टी से जुड़े मंजीत यादव ने रविवार को ट्वीट किया था। लिखा था कि यह है योगी जी की पुलिस मुख्य आरक्षी संजय कनौजिया इटावा में एसएसपी ऑफिस में हेड पेशी की पोस्ट पर है।  जो आरक्षियों से तबादले के नाम पर अवैध वसूली करता है और ऑफिस में ही शराब पीता है इसपर क्या कार्रवाई होगी मंजीत यादव के ट्वीट के बाद आईजी मोहित अग्रवाल ने इटावा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हुए थे। इसी कड़ी में इटावा के एसएसपी ने संजय कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । वायरल फोटो को देखने के बाद स्पष्ट हो रहा है कि यह फोटो सर्दी के मौसम का है लेकिन यह फोटो कब का है यह बात साफ नहीं हो पा रही है।  फोटो में स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है कि चार प्लास्टिक के गिलासों में शराब भरी हुई है।  

अनोखी प्रेम कहानी ट्रांसजेंडर ने की लड़की से शादी

Posted: 26 Jul 2021 12:12 AM PDT


लखनऊ एक युवती से फर्रुखाबाद के रहने वाले ट्रांसजेंडर युवक ने शादी कर ली। अपनी शादी को और पुख्ता करने के लिए उसने लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उधर इस शादी से नाराज युवती के पिता ने युवक पर बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद गुलरिहा पुलिस ने ट्रांसजेंडर युवक को हिरासत में ले लिया है। गुलरिहा पुलिस का कहना है कि लड़की का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा उसी आधार पर अब आगे की कार्रवाई होगी। मामला गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके की रहने वाली 27 वर्षीय युवती फर्रुखाबाद में रहकर नौकरी करती है। करीब एक साल पूर्व उसकी दोस्ती साथ में काम करने वाले सातनपुर फर्रुखाबाद के रहने वाली 30 वर्षीय एक ट्रांसजेंडर से हुई। ट्रांसजेंडर खुद को लड़की नहीं बल्कि लड़का मानती थी। उसका कहना है कि उसे शुरू से ही लड़की वाली कोई फिलिंग नहीं थी और वह अपना लिंग परिवर्तन करा लड़का बनना चाहता है। इस बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी करने का फैसला कर लिया। ट्रांसजेंडर ने दस्तावेजों में अपना बदलवाकर पुरुष का नाम करा लिया और शारीरिक रूप से भी उसने खुद को पुरुष बनाने के लिए लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया भी शुरू करा दी।दोनों ने फर्रुखाबाद के एक मंदिर में शादी की और बाद में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर साथ रहने लगे। इसकी जानकारी जब युवती के घर वालों को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। लड़की के पिता का आरोप है कि युवक (ट्रांसजेंडर) ने उसे बहला फुसलाकर बेटी को जबरदस्ती अपने साथ रख लिया। जबकि युवती ने पुलिस के सामने भी दावा किया कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ रहने को तैयार है। अब पुलिस इस मामले में सोमवार को लड़की का 164 का बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर फर्रुखाबाद के निवासी युवक को हिरासत में लिया गया है। लड़की का 164 के तहत बयान कराया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

 

अखिलेश यादव ने पांच ब्राह्मण नेताओं की बनाई कमेटी

Posted: 25 Jul 2021 11:45 PM PDT


लखनऊ । उत्तरप्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वर्ग अब केंद्र में आ गया है। बहुजन समाज पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी भी अपने परंपरागत वोट यादव-मुस्लिम के साथ ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए अगस्त से सम्मेलन आयोजित करेगी। सपा पार्टी ब्राह्मणों को जोड़ने का अभियान शुरू करने जा रही है।रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पार्टी के पांच ब्राह्मण नेताओं ने करीब ढाई घंटे लंबी बैठक कर चिंतन-मंथन किया। इस बैठक में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व मंत्री मनोज पांडेय, प्रो. अभिषेक मिश्रा, पूर्व विधायक संतोष पांडेय और बलिया से पूर्व विधायक सनातन पांडेय व पवन पांडेय शामिल थे।बैठक में तय हुआ कि पार्टी  पहला ब्राह्मण सम्मेलन मंगल पांडेय की धरती बलिया में आयोजित करेगी। सपा सरकार में धर्मार्थ कार्य मंत्री रहे मनोज पांडेय का कहना है कि उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री यादव के निर्देश पर स्वर्ण यात्र योजना शुरू की थी। जिसमें तीर्थस्थलों की यात्रा निशुल्क करवाई जाती थी। भाजपा में ब्राह्मणों का सजावटी इस्तेमाल है। जबकि गरीबी, बदहाली और उत्पीड़न के शिकार ब्राह्मणों के गरीब बच्चों को नौकरियां चाहिए।माना जा रहा है कि सपा अब ब्राह्मणों को लुभाने के लिए नए सिरे से रणनीति बना रही है।

सरकारी नौकरी को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान

Posted: 25 Jul 2021 10:55 PM PDT


लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है इसका सीधा फायदा प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिलेगा यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में लियामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से बंद स्पोर्ट्स कोटा को तत्काल बहाल करेंइसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शीघ्र भती करें जिससे कि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में कार्य करने का मौका मिलेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी विभाग की भर्ती में पहले की तरह ही खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत का कोटा रखेंउन्होंने कहा कि जिस भी विभाग में भर्ती होनी है उनमें स्पोटर्स कोटा का ध्यान रखें मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इस संबंध में विस्ततृ कार्ययोजना प्रस्तुत कर हर जगह पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेंउन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सभी जरूरी प्रयास करने के लिए संकल्पित है.इसका सीधा फायदा स्पोर्टसपर्सन को होगा।

इसी सप्ताह आ सकते हैं यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम

Posted: 25 Jul 2021 10:53 PM PDT


 लखनऊ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने की तारीखों की घोषणा जल्द कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 31 जुलाई 2021 तक 12वीं के परिणाम जारी कर दिए जाने थे।यानी अब परिणाम जारी करने की समय सीमा के लिए महज 6 दिन बचे हैं। इसलिए यह उम्मीद लगाई जा रही है की इसी सप्ताह परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगें। छात्र उत्तर प्रदेश बोर्ड के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर भी देख सकेंगें।

जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी

Posted: 25 Jul 2021 11:11 PM PDT


सुलतानपुरजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।   जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी     (वि0/रा0) उमाकांत त्रिपाठी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित जनता दर्शन में आये आम जन  उपस्थित रहे।  

यूपी सरकार ने 18 IAS अधिकारियों का किया तबादला

Posted: 25 Jul 2021 09:51 PM PDT


लखनऊ। यूपी में योगी सरकार ने रविवार देर रात एक बार फिर से 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तीन जिलों में नए जिलाधिकारी भेजे गए हैं इनमें गोरखपुर में विजय किरण आनंद , सेल्वा कुमारी जे  को अलीगढ़, चंद्र भूषण सिंह  को मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी  बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे आईएएस डॉ लोकेश एम को सहारनपुर मंडल में नए कमिश्नर के रूप में तैनात किया गया है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से लखनऊ विकास प्राधिकरण  वीसी का चार्ज वापस लेकर कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को एलडीए का नया उपाध्यक्ष (वीसी) बनाया गया है। कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है अभी तक एलडीए वीसी का कार्यभार लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश देख रहे थे।वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन नागराज हुगली (2015) को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।वाराणसी के नगर आयुक्त गौरंग राठी (2014) को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।मुजफ्फर नगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे (2006) को अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है।अलीगढ़ की जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह (2008) को जिलाधिकारी मुजफ्फर नगर बनाया गया है।देवरिया के सीडीओ शिवशरंप्पा जीएन (2015) को कानपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है।सहारनपुर के मंडलायुक्त आईएएस अदुसुमिल्ली वी. राजामौली (2003) को हटाया गया है।आईएएस अदुसुमिल्ली वी. राजामौली (2003) को आयुक्त खाद्य रसद बनाया गया है।आईएएस मनीष चौहान (2000) को आयुक्त खाद्य रसद से सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है।आईएएस अरविंद कुमार चौहान (2015) को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।

दलित युवक की गोली मारकर हत्या

Posted: 25 Jul 2021 09:11 PM PDT


अमेठी। जिले में बीती रात दलित युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खून में लथपथ मृतक का शव खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में पाया गया कि मृतक के कनपटी पर ट्रिगर दबाकर उसे मौत के घाट उतारा गया है़। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है़। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ननकू दास कुटी के पास की है़। मृतक के ससुर अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरब गांव पूरे बल्दू निवासी रामदुलारे कोरी ने पुलिस को दी तहरीर में इस बात का जिक्र किया है़ कि उसका दामाद धर्मेंद्र कोरी (28) पुत्र स्व. तुलसीराम संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे ताल्लुकदार मजरे गोरखापुर का निवासी है़। रविवार को इसी थाना क्षेत्र के आम पोखर मजरे गोरखापुर निवासी जियालाल वर्मा मेरे दामाद को धान का बेरन निकलवाने के लिए लेकर गया था। आरोप है़ कि रात में किसी समय उसने मेरे दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी।आज सुबह जब ननकू दास कुटी के पास मृतक युवक का शव खून में लथपथ मिला तो क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तत्काल ग्रामीणों में से किसी ने पुलिस को सूचना दिया। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने घटना स्थल का निरिक्षण करते हुए शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है़। पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही। 

Post Bottom Ad

Pages