ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- बौंसी न्यूज: दो बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर में दोनों गंभीर रूप से हुए जख्मी, किया गया रेफर
- Godda News: 80% अनुदान पर कृषि यंत्रों का वितरण किया गया
- Godda News: ओडीएफ प्लस की शुरुआत की गई
- चांदन न्यूज: शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराने को लगी लोगों को भिड़ विशेष शिविर में पड़े 700 टीके
- चांदन न्यूज: प्रखंड क्षेत्र के राजनेता अपनी राजनीति की दिखाते हैं धौंस
- बांका न्यूज: ग्रामीण विकास अभिकरण बांका मो० महफूज आलम को कार्मिक कोषांग का बनाया गया नोडल पदाधिकारी
- चांदन न्यूज: सावन की पहली सोमवारी में ग्रामीण शिवालयों में उमड़ी भीड़
- चांदन न्यूज: घटिया मटेरियल से बना ग्रामीण पुलिया ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा आवागमन हुआ बाधित
- Pakur News: महाकाल मंदिर में भक्तों ने की पूजा अर्चना मंदिरों में रही पुलिस की चौकसी.
- Pakur News: चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने निर्मल जैन व संजीव खत्री बने सचिव.
- Pakur News: संस्था ने तीन जगहों में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच बांटे दूध, गंगाजल, बेल पत्र व फूल
- Pakur News: रोजगार नहीं तो बंद हो कोयला परिचालन: शिक्षित बेरोजगार संघ
- Pakur News: प्रथम सोमवारी को भक्तो ने गाइड लाइन के अनुसार,बाबा घाघेश्वर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक.
- बौंसी न्यूज: पिपेश्वरनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों के द्वारा किया गया जलाभिषेक
- पंजवारा न्यूज: 60 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, टवेरा गाड़ी जब्त
- Bhagalpur News:भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला इकाई की बैठक
- Rewari News : जेजेपी ने संगठन विस्तार करते हुए यूएलबी सेल में 14 पदाधिकारी नियुक्त किए
- Rewari News : कारगिल विजय दिवस पर लावण्या फॉउन्डेशन के सदस्यों ने युद्ध स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि
- Godda News: कुड़मी समाज ने बंधु तिर्की का पुतला दहन किया
- Rewari News : भाजपा डहीना मंडल कार्यकारणी की बैठक संस्कार भारती मैरिज पैलेस में संपन्न हुई
- Rewari News : कारगिल शहीदों की सहादत अमर रहेगी : हुकम चंद यादव
- Rewari News : किसानों ने कपास की ख़राब हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर कृषि कार्यालय में किया प्रदर्शन
- Rewari News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य के मीडिया को दी सौगात, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने CM का जताया आभार
- Bhagalpur News:विभिन्न मांगों को लेकर बिहार फुले अम्बेडकर युवा मंच के बैनर तले स्टेशन चौक पर किया गया प्रतिवाद
- Jamtara News: , फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन
| बौंसी न्यूज: दो बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर में दोनों गंभीर रूप से हुए जख्मी, किया गया रेफर Posted: 26 Jul 2021 07:54 PM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर सोमवार को देर शाम गुड़िया मोड़ समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार आमने-सामने की टक्कर में गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि, दोनों बाइक सवार के अनियंत्रित होने के कारण आपस में टक्कर हो गई थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मी को बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ऋषिकेश सिन्हा ने दोनों जख्मीयों का प्राथमिक उपचार किया। बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। जख्म की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के विशेषण राय 22 वर्षीय के पुत्र किशन कुमार एवं सबलपुर पंचायत अंतर्गत बेगपुर गांव के जैनुल अंसारी के पुत्र मिनहाज अंसारी के रूप में हुई है। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| Godda News: 80% अनुदान पर कृषि यंत्रों का वितरण किया गया Posted: 26 Jul 2021 06:46 PM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय गोड्डा कॉलेज के मैदान में भूमि संरक्षण कार्यालय अमड़ापाड़ा (पाकुड़) गोड्डा के सहयोग से कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत जेएसएलपीएस गोड्डा के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों को 80 प्रतिशत अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर, पावर टीलर एवं उसके सहायक कृषि यंत्रों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंत्री संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग ( ग्रामीण कार्य, पंचायती राज एवं एन0आ0इ0पी0 विशेष प्रमंडल सहित) झारखंड सरकार आलमगीर आलम, विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव, विधायक बोरियो लोबिन हेंब्रम, विधायक गोड्डा अमित मंडल, विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह, उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त चंदन कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रामकुमार सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे सहित अन्य गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में मंत्री, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग ( ग्रामीण कार्य, पंचायती राज एवं एन0आ0इ0पी0 विशेष प्रमंडल सहित) झारखंड सरकार आलमगीर आलम, विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव, विधायक बोरियो लोबिन हेंब्रम, विधायक गोड्डा अमित मंडल, विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह, उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा संबोधित किया गया। मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस कृषि यंत्रों का उपयोग वे स्वयं और किसानों को भाड़े पर उपलब्ध कराकर आय में बढ़ोतरी कर सकेंगी। महिलाओं को जो यंत्र मिला वह सब इसका इस्तेमाल अपने खेतों में करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम चलाई जा रही है। कार्यक्रम में 09 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चाभी प्रदान की गई। साथ ही 17 स्वयं सहायता समूह/ महिला सखी मंडल को कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत 80 प्रतिशत अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर, पावर टीलर एवं उसके सहायक कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डोली कुमारी एवं डीआरडीए के कर्मी गौतम कुमार के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का समापन उप विकास आयुक्त चंदन कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रमेश कुमार सिन्हा, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ0 रवि शंकर कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम राहुल रंजन सहित अन्य पदाधिकारीगण अन्य गणमान्य महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियां सहित अन्य उपस्थित थे। |
| Godda News: ओडीएफ प्लस की शुरुआत की गई Posted: 26 Jul 2021 06:16 PM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज गोड्डा जिल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ODF + की प्रारंभ की गई। ODF + के तहत गोड्डा जिले की प्रगति एवं जिले में ODF + की प्रगति हेतु सभी जलसहिया को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गोड्डा प्रखंड में किया गया। उक्त कार्यक्रम में नरोत्तम जी IDF, विक्की जी IDF unicef एवं प्रखंड सोशल मोबालीसर के साथ-साथ जलसहिया उपस्थित थी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य स्तर में गोड्डा जिले की प्रगति को 62.60 से बढ़ा कर 100% की जा सके, जिसे जिले की प्रगति राज्य स्तर पर अच्छी हो सके एवं जिले में राज्य स्तर से की जाने वाली कर को सुचारू रूप से किया जा सके। |
| चांदन न्यूज: शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराने को लगी लोगों को भिड़ विशेष शिविर में पड़े 700 टीके Posted: 26 Jul 2021 11:08 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में कोविड-19 वैक्सीनेशन वृद्धि के लिए प्रखंड स्तरीय जागरूकता अभियान चलाया गया जहां जिला अधिकारी के निर्देश पर मेगा शिविर आयोजित कर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। इसी बीच जिले के कई प्रखंडों में कोविड-19 उपलब्ध नहीं रहने के कारण वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति अस्पताल के चक्कर लगा रहे थे। जिसे देख चांदन प्रखंड के समुदाय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 उपलब्ध कराया गया जिसके आलोक में चांदन अस्पताल सहित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य उप केंद्र भैरोगंज, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सूइया एवं स्वास्थ्य उप केंद्र नारायण डीह परिसर में 11:00 बजे से वैक्सीनेशन प्रक्रिया आरंभ कराया गया जिसमें लोगों की एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी! और देर शाम तक में लगभग 700 लोगों का वेक्सिनेशन कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज ने बताया कि आज मुख्यालय के 4 सेंटरों चलाए गए वेक्सिनेशन में कुल 700 लोग सामिल हुए। जबकि विभागीय आदेशानुसार 1000 टीका लगने का लक्ष्य रखा गया था। वैक्सीनेशन कराने के पूर्व कोविड-19 रजिस्ट्रेशन के उपरांत ही वैक्सिंग कराया जाना है। जहां पुर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा! इस संबंध में चिकित्सक डॉक्टर जय किशोर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के सबसे बड़ी हेल्थ वैलनेस सेंटर भैरोगंज को माना गया है लेकिन यहां आने के लिए लोगों को पगडंडी के रास्ते का सहारा लेकर भैरोगंज उपकेंद्र लोगों को आना पड़ता है। जहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। जिसके कारण आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा से लोग वंचित रह रहे हैं। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज जीएनएम राखी कुमारी, अंजू कुमारी, निर्मला हांसदा डाटा ऑपरेटर निशांत सिन्हा, प्रशांत मिश्रा इत्यादि मौजूद थे। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| चांदन न्यूज: प्रखंड क्षेत्र के राजनेता अपनी राजनीति की दिखाते हैं धौंस Posted: 26 Jul 2021 11:38 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। अंचल कार्यालय चांदन में इन दिनों अपने आप को राजनीतिक पकड़ रखने की धौंस दिखाकर कुछ कथित नेता पदाधिकारी के आदेश को बदलने की कोशिश में जुटे हुए हैं हालांकि इसमें वैसे लोग कितना सफल होते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा परंतु ऐसे नेताओं की कार्यशैली से सामाजिक विदेश बढ़ने की संभावना प्रबल हो रही है विदित हो कि सिलजोरी पंचायत के भरना गांव में संजय यादव एवं टेकलाल के बीच जमीन बंटवारे को लेकर बीते 1 साल से लंबा संघर्ष चल रहा है दोनों पक्ष के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने को लेकर पुलिस प्रशासन को भी कोई बार हस्तक्षेप करना पड़ा मामले अंचल कार्यालय में जनता दरबार तक पहुंचा गया अंचल कार्यालय में मामले की सुनवाई के दौरान अधिकारी ने दोनों पक्षों को आपसी बटवारा के बाद ही जमीन पर किसी भी प्रकार का कार्य करने का निर्देश दिया है मगर कुछ स्थानीय नेता अपने आप को ऊँची राजनीतिक पकड़ वाला हवाला देते हुए एक पक्ष को अधिकतम अंचल अधिकारी के आदेश के उलट कार्य करने का आदेश जारी कर रहा है, और जो भी होगा देख लेने का भरोसा देने में जुटे हैं अगर ऐसे ही पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना होती रही तो आने वाले दिनों में विवाद सुलझाने के बजाय और भी विवादित होने की आसार नजर आ रहे हैं। इस संबंध में अंचल अधिकारी प्रशांत शॉडिल्य ने बताया कि आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| बांका न्यूज: ग्रामीण विकास अभिकरण बांका मो० महफूज आलम को कार्मिक कोषांग का बनाया गया नोडल पदाधिकारी Posted: 26 Jul 2021 10:31 AM PDT ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। अपर समाहर्त्ता - सह - वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग बांका की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में सोमवार को कार्मिक कोषांग की समीक्षात्मक बैठक की गई । निदेश दिया गया कि जिन कार्यालय से कर्मियों का डाटा बेस अबतक अप्राप्त है। उन्हें दिनांक 27.07.2021 तक अनिवार्य रूप से कर्मियों का डाटाबेस कार्मिक कोषांग उपलब्ध करायेंगे । प्रमुख रूप से शिक्षा विभाग, साथ ही प्राईवेट कॉलेज के कर्मियों की सूची भी अब तक अप्राप्त है अथवा अधूरा दिया गया है ऐसे संस्थान के प्रधान को निदेश दिया गया कि अविलंब सभी कर्मियों की सूची कार्मिक कोषांग को उपलब्ध करायेंगे अन्यथा उनके संस्थान की सम्बन्धता की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी। मनरेगा, बैंक के अग्रणी बैंक प्रबंधक को निदेश दिया गया कि, अधीनस्थ बैंकरों की सूची दिनांक 27.07.2021 तक कार्मिक कोषांग को निश्चित उपलब्ध करायेंगे। जिन कर्मियों की सूची अबतक अप्राप्त रहने के कारण वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता बांका के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। बताया गया कि, मतदान कर्मी एवं मतगणना कर्मियों के कर्त्तव्यों का निर्धारण अलग-अलग होगा । निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण बांका मो० महफूज आलम को कार्मिक कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। बैठक में वरीय उपसमाहर्त्ता स्वाति कुमारी, डी०पी०ओ० शिक्षा एवं कार्मिक कोषांग के कर्मी उपस्थित थे। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| चांदन न्यूज: सावन की पहली सोमवारी में ग्रामीण शिवालयों में उमड़ी भीड़ Posted: 26 Jul 2021 10:19 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सावन मास के पहले सोमवार को लेकर प्रखंड के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के पूजन-अर्चना के साथ-साथ जलाभिषेक करते देखा गया। वहीं चांदन दुर्गा मंदिर स्थित शिवालय सहित आन्दपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज लालपुर इत्यादि शिवालयों में शिवलिंग पर युवतियों महिलाओं एवं पुरुषों को पूजन अर्चना के साथ जलाभिषेक करते हुए, प्रोहीत उपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर देवघर झारखंड स्थित शिवालय का जब विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शिव भक्तों के लिए पट बंद रखा गया है। उस स्थिति में पवित्र श्रावण मास में श्रद्धालुओं को शिव की आराधना पूजन एवं जलाभिषेक घर आंगन में पूजा करना ही एक मजबूरी है। उन्होंने कहा यही कारण है अति प्राचीन मंदिर में सरकारी पूजन उपरांत मंदिर का पट आम जनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस स्थिति में श्रावण मास में मंदिर में जलाभिषेक करते हुए, वैश्विक महामारी की सरकार द्वारा निर्गत प्रोटोकॉल को देखते हुए श्रद्धालुओं को हर हाल में घर में पूजा अर्चना करना है। जिसे लेकर सावन मास की पहली सोमवारी में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए सुबह से शाम तक बाबा भोलेनाथ की दर्शन के लिए उपवास रख कर कतार में खड़े होकर श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। हालांकि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध लगने वाली श्रावणी मेला जो सुल्तानगंज से बाबा धाम जलाभिषेक के लिए पैदल यात्रा की रास्ते बिरान पड़ा रहा। जिसमें इक्की दुक्की श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भर कर देवघर नगरी पहुंच तो जा रहे हैं लेकिन बाबा भोलेनाथ मंदिर के चारों ओर किए गए पुलिसिया ब्रैकेटिंग देख बाहर ही जलाभिषेक करने को श्रद्धालु मजबूर है। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| चांदन न्यूज: घटिया मटेरियल से बना ग्रामीण पुलिया ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा आवागमन हुआ बाधित Posted: 26 Jul 2021 11:23 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के बिरनिया पंचायत अंतर्गत कदरसा गांव से जमनी गांव जाने वाली मुख्य मार्ग के नदी पर बना पुलिया का पाया (दीवार) टूटकर नदी में गिर गया। जिससे आने जाने वाले वाहनों भारी कठिनाई उत्पन्न हो गई है। जहां क्षेत्र के लोग उस पुल के ऊपर से दोपहिया वाहनों का भी आवागमन हथेली पर जान लेकर चलना पड़ रहा है। कभी भी जमनी गांव जाने के क्रम में किसी वक्त किसी के साथ अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है। जबकि यह पुल हाल ही में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाया गया है। लेकिन विभागीय उदासीनता लापरवाही के कारण पुल कि स्थिति जर्जर हो चुका है। जहां पुल के क्षतिग्रस्त होने पर दर्जनों गांव के लोग आवागमन करने के अपनी दुर्घटना महसूस कर रहे हैं। पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से मुरलाडीह, आदिवासी टोला, जमनी चौधरी टोला, कदरसा महादलित टोला, होते हुए झींगाझाल, झारखंड बॉर्डर, एवं चांदन प्रखंड मुख्यालय, चांदन थाना, चांदन पीएचसी, आने जाने का संपर्क टूट गया है। जबकि इसी रास्ते से प्रसव पीड़ा से पीड़ित एंबुलेंस, आदि सरकारी दफ्तर आते जाते हैं। जमनी गांव के दिनेश मंडल, जय किशोर चौधरी, जागो मंडल, सिया राम चौधरी, सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि पुल क्षतिग्रस्त होने से हम लोगों को खेती के सीजन में चांदन बाजार पैदल ही जाना पड़ेगा, सर्वे का कार्य किया जा रहा है सरकारी कार्यालयों में भी जाने के लिए दूसरा रास्ता नहीं है। वहीं खेतों की जुताई व फसल ढोने के लिए ट्रैक्टर नहीं जाने से किसानों को परेशानी बढ़ेगी।जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि वर्तमान बेलहर विधायक मनोज प्रसाद यादव को पुल ध्वस्त हो जाने की सूचना दी गई है, लेकिन आज तक ध्वस्त हुए पुल की मरम्मत नहीं पाया है। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Pakur News: महाकाल मंदिर में भक्तों ने की पूजा अर्चना मंदिरों में रही पुलिस की चौकसी. Posted: 26 Jul 2021 10:10 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। श्रावणी मास में सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है ।इस निमित्त सोमवार को मंदिर के निकट के श्रद्धालु भक्तों द्वारा मंदिर प्रांगण में स्थित शिवलिंग पर कच्चा दूध गंगाजल से जलाभिषेक कर धूप दीप बेलपत्र भांग नैवेद्य आदि से साधारण रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई ।भगत पाड़ा , काली भजन , शिव शीतला मंदिर, दूधनाथ मंदिर, ठाकुरबारी मंदिर, कालीबाड़ी , सिंह वाहिनी आदि मंदिर, में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कुछ लोगों ने पूजा अर्चना की । जिले के सर्वाधिक चर्चित सबसे बड़ी शिवलिंग 'महाकाल मंदिर' शिवपुरी कॉलोनी तलवाडांगा, पाकुड़ में पंडित स्थानीय लोगों द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया गया । नगर स्थित कई महत्वपूर्ण मंदिरों में प्रशासन द्वारा कोविड-19 को पालन कराने हेतु सुरक्षा बल तैनात किए गए । इस वजह से किसी भी मंदिर में भीड़ भाड़ नहीं करने दिया गया । मुख्य दरवाजा स्थानीय समिति द्वारा बंद करा दिया गया। कुछ लोग मंदिर के बाहर ही पूजा अर्चना कर घर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर घर वापस लौटते देखा गया ।पर्व के मद्देनजर कई महिलाओं एवं भक्तों सोमवारी का व्रत करते हुए उपवास धर्म का पालन किया। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Pakur News: चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने निर्मल जैन व संजीव खत्री बने सचिव. Posted: 26 Jul 2021 10:07 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़।स्थनी स्तर पर रविवार को देर शाम बैठक कर पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की नयी वर्किंग कमेटी की घोषणा कर दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए नवनियुक्त सचिव संजीव कुमार खत्री ने बताया कि वर्किंग कमेटी के कार्यकाल 2021-23 दो साल का रखा गया है। सर्व सम्मति से नयी वर्किंग कमेटी में निर्मल जैन(खींवसरा)को अध्यक्ष तथा संजीव कुमार खत्री को सचिव के रूप में चयन किया गया है । उपाध्यक्ष के रूप में जय किशन भगत के नाम की घोषणा की गई है। इसके अलावा संयुक्त सचिव के पद पर ब्रजमोहन साह, महामंत्री के रूप में पवन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष के लिए पार्थो बनर्जी व सह-कोषाध्यक्ष पद के लिए अनिल टेबडीवाल के नाम की घोषणा की गई है। संरक्षण समिति के लिए छ: लोगों को शामिल किया गया है जिसमें रामानंद टेबडीवाल, विनोद टेबडीवाल, संजय ओझा, अनवारुल हक अंसारी, घनश्याम टेबडीवाल,विजय टेबडीवाल आदि के नाम शामिल हैं।कार्यकारिणी समिति में सुरेश बाकलीवाल, मनजीत लाल राजेश कुमार भगत, आफताब आलम, संतोष केजरीवाल, प्रवीण कुमार जैन, हरिशंकर जयसवाल, इद्रनील चटर्जी व झूलन चटर्जी को शामिल किया गया है। ग्राम समाचार, पाकुड़। राजकुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Pakur News: संस्था ने तीन जगहों में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच बांटे दूध, गंगाजल, बेल पत्र व फूल Posted: 26 Jul 2021 10:02 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। पवित्र महिना सावन के प्रथम सोमवारी को सत्य सनातन संस्था पाकुड़ ने शहर के भगतपाड़ा शिव मंदिर, ठाकूर बाड़ी शिव मंदिर व सिद्धार्थ नगर रेलवे कॉलोनी चौक में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच दूध, गंगाजल, फूल व बेल पत्र का नि:शुल्क वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि संस्था सावन के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। सावन के प्रत्येक सोमवारी को श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था समाजिक कार्यों के लिए हमेशा आगे रहती है। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उदेश्य सनातनियों को सहयोग बचाना है। इसी उदेश्य के साथ संस्था के सदस्य एकजुट होकर कार्य कर रहे है। शहर के भगतपाड़ा में सस्था के मीडिया प्रभारी तारक भगत, राजा साहा, राजेश यादव व चंदन रक्षित, रेलवे कॉलोनी चौक पर अमर कुमार, गौतक कुमार व ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर में अमीत मिश्रा सहित अन्य सदस्यों के द्वारा भक्तों के बीच दूध, गंगाजल, बेल पत्र व फूल का वितरण किया गया। शिविर में पूजन सामग्री लेने की भक्तों की लंबी कतार लगी रही। भक्तों ने शाररीक दूरी का पालन करते हुए पूजन सामग्री ग्रहण किया। इसके उपरांत संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे के नेतृत्व में हिरणपुर प्रखंड स्थित धरनीपहाड़ शिव मंदिर में भक्तों के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने प्रसाद का जमकर आनंद उठाया। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Pakur News: रोजगार नहीं तो बंद हो कोयला परिचालन: शिक्षित बेरोजगार संघ Posted: 26 Jul 2021 09:56 AM PDT 3 अगस्त से कोयला परिचालन होगी ठप : अमरदीप ग्राम समाचार,पाकुड़। सोमवार को भगात पारा स्थानीय रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में शिक्षित बेरोजगार युवा मंच, पाकुड़ के पदधारियों की एक बैठक मंच के अध्यक्ष अमरदीप गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में लंबे समय से चल रहे बाहरियों द्वारा उत्त्पन्न किये गए आंतरिक विवाद को सुलझाने का दावा किया गया। श्री गौसवामी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य रोजगार के क्षेत्र में प्रशासन एवं सरकार की विफलता को केंद्र में रखना था। अध्यक्ष अमरदीप गोस्वामी ने बी आर जी के खिलाफ पाकुड़ के बेरोजगार युवाओं के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाया।उन्होंने कहा एक वर्ष पूर्व बी आर जी कोल् कंपनी ने पाकुड़ के बेरोजगार युवाओं को प्रशासन के समक्ष रोजगार में रखने का वादा किया था ,! परंतु कोई लाभ नहीं हुआ। संगठन के विभिन्न पद धारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर कंपनी के उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखी जाएगी। शिक्षित बेरोजगार युवा मंच ने "रोजगार नहीं तो परिचालन नहीं" का संदेश देते हुए कंपनी के कार्यो को पूरी तरह से ठप करने का निर्णय लिया है। शिक्षित बेरोजगार युवा मंच आगामी 3 अगस्त से कोयला परिचालन को बंद करने का निर्णय लिया है। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के सचिव बेंजामिन बास्की, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार साह, उपाध्यक्ष आस्बाबू शेख, कोषाध्यक्ष खैरुल आलम,हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष जगदीश साह, हसन्नूरजम्मान, दीपक घोष, लालू भंडारी, डेविड मुर्मू, सकल हांसदा, रमेश हेम्ब्रम, कुबराज हेम्ब्रम, नसीम अंसारी इत्यादि सैकड़ो युवा पदधारी शामिल थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Pakur News: प्रथम सोमवारी को भक्तो ने गाइड लाइन के अनुसार,बाबा घाघेश्वर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक. Posted: 26 Jul 2021 09:46 AM PDT ग्राम समाचार,अमड़ापाड़ा सावन महिना के प्रथम सोमवारी को सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए,बिना भींड लगाये कम संख्या में लोगों ने स्थानीय घाघेश्वर नाथ शिव मंदिरो में जल,भांग,धतूरा,बेलपत्र,मिष्ठान का चढ़ावा अर्पण कर,सुख,शांति एवं मंगल कामना की प्रार्थना किए।पंडित शम्भूनाथ झा के द्वारा एक एक करके भक्तो को संकल्प करवाया गया।कोरोना के कारण बहुत सारे भक्तो ने अपने-अपने घरों में ही भगवान शिव की पूजा अराधना किए. हालांकि,कोरोना के कारण मंदिरों में भक्तों की अधिक भींड़ नहीं देखने को मिली.पुरुष,महिलाएं व बच्चे-बच्चियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मंदिरो में प्रवेश कर पूजन कर,निकलते दिखे।स्थानीय मंदिर के अलावे प्रकृति बिहार पार्क शिव मंदिर,थाना शिव मंदिर,डुमरचिर के अलावे अन्य ग्रामीण इलाकों में लोगों ने गाइड लाइन के अनुरुप बिना भींड के ही सामान्य ढंग से भगवान शिवजी माता पार्वती जी पर,जलाभिषेक कर कुशल जीवन की मंगल कामना किए। |
| बौंसी न्यूज: पिपेश्वरनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों के द्वारा किया गया जलाभिषेक Posted: 26 Jul 2021 09:15 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सावन आते ही शिवभक्तों में एक गजब का उत्साह और उमंग देखने को मिलता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह माह शिवजी को बेहद प्रिय है। इस महीने भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा की जाती है। श्रावण मास में भगवान शिव शंकर को गंगा जल से अभिषेक किया जाता है। हजारों लाखों शिव भक्त इस महीने भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए कांवड़ यात्रा करते हैं। कंधे में कांवर रखकर शिवजी का स्मरण करते हुए कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं। हालांकि कोरोना काल के चलते ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलेगा। मान्यता है कि, जो कोई भक्त इस महीने भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करता है उसे भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उसकी समस्त प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। भक्तों के सारे पाप मिट जाते हैं। इसी कड़ी में बौसी प्रखंड के में सावन की पहली सोमवारी पर गांधी चौक स्थित शिवालय, कालिया महादेव,पिपेश्वरनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर शिव भक्तों द्वारा बेलपत्र धतूरा गंगाजल से बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सबों ने समर्पित होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर हर हर महादेव, बोल बम के जयघोष से क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बन गया। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| पंजवारा न्यूज: 60 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, टवेरा गाड़ी जब्त Posted: 26 Jul 2021 08:50 AM PDT ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पुलिस ने रविवार देर रात अबैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये एक टवेरा गाड़ी से 60 बोतल विदेशी शराब बरामद किया और दो तस्कर को गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि रविवार देर रात पुलीस को नियमित गश्ती के दौरान माराटीकर विक्रमपुर के रास्ते से गुजर रहे सफेद रंग के टवेरा गाड़ी पर शक हुआ तो चालक को रोकने का इशारा किया तो चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा । जिसे पुलीस ने लखपूरा के आगे बसोनी मोड के पास धर दबोचा | तलाशी के दौरान गाड़ी से 60 बोतल विदेशी शराब जिसमें इवनिंग मोमेंट ब्रांड के 375ml का 50 बोतल और रॉयलसन गोल्ड ब्रांड के 375ml का 10 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान आशीष कुमार पिता रामू गुप्ता नवगछिया और रवि कुमार मंडल पिता रामचरित्र मंडल परबत्ता इस्माइलपुर का रहने वाला है ।दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर पर मध् निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को पुलीस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत बाॅका भेज दिया। ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा। |
| Bhagalpur News:भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला इकाई की बैठक Posted: 26 Jul 2021 08:30 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के सबौर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला कार्यालय में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ भागलपुर ज़िला की बैठक ज़िला संयोजक दीपक शर्मा के अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक शशि शेखर झा सम्राट ने कहा कि प्रदेश संयोजक के निर्देशानुसार बिहार के हर जिला मुख्यालय में फलदार वृक्ष रोपण कार्यक्रम करना है। इस निमित्त आज भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला कार्यालय में फलदार वृक्ष रोपण कार्यक्रम के तहत फलदार वृक्ष लगाया गया। उन्होंने बताया की व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा जल्द से जल्द जिला एवं मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को जोड़ने का काम किया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा ज़िलाध्यक्ष रोहित पांडेय, क्षेत्रीय प्रभारी प्राणेश कुमार, जिला महामंत्री मुरारी पासवान, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला प्रवक्ता राजेश टन्डन, व्यापर प्रकोष्ठ जिला संयोजक दीपक शर्मा, वाणिज्य प्रकोष्ठ अध्य्क्ष शरद सलारपुरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमन भारती, अमीत साह, अनील कड़ेल, संदीप शर्मा, हर्षप्रीत सिंह, आलोक सिंह बंटू, जिलाध्यक्ष, महामंत्री आशीष सर्राफ, उपाध्य्क्ष मनीष बड़बड़िया, स्वरूप पांडेय, अर्पित जालान, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, उपस्थित थे। भागलपुर में बैठक के उपरांत ज़िला कार्यालय में फलदार वृक्ष का पौधा लगाया गया। |
| Rewari News : जेजेपी ने संगठन विस्तार करते हुए यूएलबी सेल में 14 पदाधिकारी नियुक्त किए Posted: 26 Jul 2021 09:36 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) प्रकोष्ठ में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, यूएलबी सेल के प्रभारी ईश्वर सिंह मान व प्रदेशाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 14 वरिष्ठ पदाधिकारीयों की नियुक्तियों की सूची जारी की। पार्टी द्वारा यूएलबी सेल में सिरसा निवासी पूर्व नगरपालिका प्रधान सुरेश कुमार उर्फ कुकु को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, पंचकुला निवासी पूर्वाचंल सभा अध्यक्ष विशंभर पाठक, भिवानी निवासी पूर्व एमसी निरंजन वाल्मिकी और पानीपत निवासी पूर्व एमसी महेंद्र जागलान को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रदेश महासचिव के पद पर भिवानी निवासी एमसी सचिन यादव, एमसी पंकज मेहता और पूर्व एमसी मांगे राम चरण को नियुक्त किया है। इनके अलावा यूएलबी सेल में फरीदाबाद निवासी दालचंद सहारण, दवेंद्र बैरागी, अंबाला निवासी पूर्व पार्षद प्रत्याशी सुखजीत सिंह, गुरुग्राम निवासी एमसी कुलदीप तंवर, झज्जर निवासी सुभाष शर्मा, रेवाड़ी निवासी पूर्व एमसी राजबीर सिंह और जितेंद्र अग्रवाल को प्रदेश सचिव बनाया गया है। |
| Posted: 26 Jul 2021 08:03 AM PDT रेवाड़ी, 26 जुलाई। लावण्या फॉउन्डेशन के सदस्यों ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर देश की जीत के 22 साल पूरे होने के अवसर पर सोमवार को युद्ध स्मारक पर संस्था के संदस्यो विवेक यादव, हीतू कौशिक, नैन्सी, झम्मन सिह, ने रंगोली बना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। लावण्या फाउंडेशन के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने कारगिल की बर्फीली पहाड़ियों पर करीब तीन महीने चले युद्ध के बाद 26 जुलाई, 1999 को 'ऑपरेशन विजय' के सफलतापूर्वक पूरा होने और जीत की घोषणा की थी। इस युद्ध में देश के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। इस दिन को 'विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन जवानों के बलिदान की बदौलत हमने करगिल युद्ध जीता था, वे सशस्त्र बलों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि 1999 में पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को घुसपैठियों की शक्ल में धोखे से नियंत्रण रेखा पार करवाकर करगिल की ऊंची चोटियों पर बैठा दिया था। पाकिस्तानी धोखे के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत भारतीय सेना ने मई के महीने में ऑपरेशन विजय की शुरुआत की थी। वहीं भारतीय वायु सेना ने भी ऑपरेशन सफेद सागर शुरू किया। भारतीय सेना और वायु सेना के अदम्य साहस के दम पर भारत ने सभी पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया और अपनी सभी इलाकों को अपने कब्जे में वापस लिया था। युद्ध में भारत की जीत मनाने के लिए 26 जुलाई को ''कारगिल विजय दिवस'' मनाया जाता है। |
| Godda News: कुड़मी समाज ने बंधु तिर्की का पुतला दहन किया Posted: 26 Jul 2021 08:00 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सोमवार की संध्या कांग्रेस नेता व विधायक बंधु तिर्की द्वारा जारी व्यान "कुड़मि का एस टी मांग गलत" के विरुद्ध अखिल भारतीय आदिवासी कुड़मि महासभा ने चानकु महतो चौक रंगमटिया गोड्डा में पुतला जलाया और बंधु तिर्की मुर्दाबाद व आदिवासियों के बीच फुट डालना बंद करो आदि नारे लगाए। मौके पर मौजूद कुड़मि महासभा के संस्थापक सदस्य संजीव कुमार महतो ने बताया कि कांग्रेस नेता विधायक बंधु तिर्की ने गलत बयानी किया है । ऐतिहासिक दस्तावेजों में झारखंड का सबसे पुराना आदिवासी कुड़मि है| अगर भारत सरकार भुल नहीं करती तो भारत के प्रथम एस टी सुची में कुड़मि होता। आज भी एस टी छोड़कर आदिवासियों को मिलने वाला सारा कानूनी हक अधिकार कुड़मी को समान रूप से प्राप्त है। यहां तक कि भारतीय विवाह और उत्तराधिकार अधिनियम में भी कुड़मि आदिवासी हैं और सभी कार्यालयों व न्यायालयों में आदिवासियों के समान ही व्यवहृत होते हैं। भारत में जितने भी धार्मिक जातिगत जनगणना हुआ है सभी में कुड़मि का गणना आदिवासियों के श्रेणी में ही किया गया है। कांग्रेस नेता बंधु तिर्की जी उलूल जलूल बकने के आदि हैं लेकिन इस बार इन्होंने कुड़मि समुदाय को लक्ष्य करके गलत बयानी किया है इसका खामियाजा उनको उनके कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा क्योंकि अबतक कांग्रेस पार्टी के तरफ से उनके गलत बयानी पर स्पष्टिकरण जारी नहीं किया इसलिए कुड़मि समाज ये मानने पर विवश है कि कांग्रेस नेता बंधु के बयान को कांग्रेस भी सही मान रही इसलिए चुप है। समाज आने वाले समय में इसका माकुल जवाब देगा। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से संजीव महतो के साथ साथ दशरथ महतो, दयानंद महतो, गौतम महतो, प्रदीप महतो, विजय महतो, विवेक महतो, आह्लाद महतो,संदीप महतो, प्रदीप महतो,विजय महतो, मिथुन महतो, अमित महतो, पप्पु महतो, पिंकू महतो, मदन महतो, रमेश महतो, आशीष महतो,मनोहर महतो, कुंदन महतो, मदन महतो, मुन्ना , राजू, भीम महतो आदि उपस्थित थे। |
| Rewari News : भाजपा डहीना मंडल कार्यकारणी की बैठक संस्कार भारती मैरिज पैलेस में संपन्न हुई Posted: 26 Jul 2021 07:54 AM PDT डहीना मंडल भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक कव्वाली रोड स्थित संस्कार भारती मैरिज प्लेस में संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता डहीना मंडल के अध्यक्ष राकेश यादव ने की। इस बैठक में डहीना मंडल के सभी पदाधिकारी गण ,बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रमुख उपस्थित थे । कार्यकारिणी बैठक के प्रथम सत्र की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण कर व दीपक प्रज्वलित कर की गई, डहीना मंडल के अध्यक्ष राकेश यादव के अध्यक्षीय भाषण से प्रथम सत्र की शुरुआत हुई । इसके बाद जिला अध्यक्ष हुकमचंद चंद ने पार्टी के संगठन के बारे में संदेश दिया। सरकार के द्वारा हो रहे विकास कार्यों की चर्चा की एवं सरकार के विकासमुखी एजेंडे को कार्यकर्ताओं के सामने रखा। जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को एक दूसरे का सम्मान करने और सहयोग करने के लिए कहा। कार्यकारिणी बैठक के दूसरे सत्र में विधायक लक्ष्मण यादव ने अपना वक्तव्य दिया। विधायक ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा की तथा बताया की भाजपा में ही एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी सम्मान मिलता है। पूर्व मंत्री चौधरी जसवंत सिंह बावल ने कोसली विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों के लिए लक्ष्मण यादव का धन्यवाद किया। सुनील ग्रोवर ने मेरा बूथ सबसे मजबूत विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। सतीश खोला ने प्रदेश सरकार की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, विधानसभा प्रभारी उमेद हसाण, चौधरी अभय सिंह ढिल्लों भाजपा मीडिया प्रभारी विजेंद्र डहीना, आईटी प्रमुख नवीन शर्मा, मंडल महामंत्री शिव कुमार, धर्मेंद्र, विनोद, दादा जयपाल, राहुल, अमित, दिनेश, अजय, पंकज आदि उपस्थित रहे। |
| Rewari News : कारगिल शहीदों की सहादत अमर रहेगी : हुकम चंद यादव Posted: 26 Jul 2021 07:50 AM PDT
कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों ने वीर सैनिकों को मौन रख कर श्रद्धांजलि दी । इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा की देश की सुरक्षा और पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले भारतीय सेना के वीर जांबाजों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इनकी सहादत अमर रहेगी। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने भारत माता के जयकारे भी लगाये। |
| Posted: 26 Jul 2021 07:59 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : जय किसान आंदोलन संगठन के बैनर तले किसानो ने सोमवार को कृषि कार्यालय में एक दिन का सांकेतिक धरना दिया और पिछले साल रोग से नष्ट हुई कपास की फसल का ब्याज सहित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की तरह मुख्यमंत्री के नाम जिला कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानो के धरना प्रदर्शन ऑल इंडिया किसान खेत मजदुर संगठन ने भी अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन कर रहे किसान नेता कॉमरेड राजेंद्र सिंह, समय सिंह, अभय सिंह अशोक कुमार और भजन सिंह ने कहा कि पिछले साल कपास की फसल में एक रोग लगने के कारन कपास की फसल को भारी नुकसान पहुंचा था। उस समय सरकार और कृषि विभाग द्वारा एक बीमा कंपनी को काम दिया था और नुकसान हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानो को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन किसानो को दिया गया था। किसानो का कहना है कि अब एक साल का समय बीत गया है अगली फसल का समय आ गया है लेकिन अभी तक किसानो की नुकसान हुई फसल की न तो ठीक से गिरदावरी हुई है न मुआवजा ही मिला है। किसानो का कहना है कि आंकलन टीम की ओर से कपास की फसल में रोग के चलते 80 प्रतिशत तक नुकसान होने की रिपोर्ट विभाग को सौंप दी गई थी। किसानो ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानो द्वारा प्रीमियम का भुगतान भी किया गया था अब बीमित कंपनी की ओर से किसानो की नुकसान हुई फसलों की भरपाई करनी थी लेकिन एक साल का समय बीत गया है अभी तक उन्हें न तो बीमा राशि के तहत मुआवजा मिला है और न अभी तक का ब्याज ही मिल पाया है। ऐसे में किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है। रेवाड़ी जिले में ऐसे करीब दस हज़ार किसान है जिनसे बीमा कंपनी ने प्रीमियम ले लिया लेकिन मुआवजा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बीमा कंपनी ने किसानो के साथ छलावा किया है दफ़्तरों काट-काट कर किसान परेशान हो गए है। आज उनका सांकेतिक धरना था या तो 06 अगस्त तक मुआवजे की राशि पीड़ित किसानो के खाते में आ जानी चाहिए वर्ना संयुक्त किसान मोर्चा की और से एक झंडे के नीचे कृषि कार्यालय में किसान भारी संख्या में पहुंचेंगे और सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। वहीं इस बारे में जब हमने कृषि विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने माना कि कंपनी का फेल्योर है जो एक साल होने पर अभी तक क्लेम नहीं मिला है है और बीमा कंपनी की ओर से किसी को भी भुगतान नहीं किया गया है। उनकी ओर से बीमा कंपनी को कड़े शब्दों में कह दिया गया है और ज्ञापन सरकार और मुख्यालय को भेज दिया है। |
| Posted: 26 Jul 2021 07:44 AM PDT रेवाड़ी, 26 जुलाई। विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य के मीडिया कर्मियों को दी गई सौगात पर मुख्यमंत्री हरियाणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल राज्य में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हैं, जो भी सुविधा प्रदान की जा सकती वो प्रदान करनें का कार्य करते हैं। विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब सरकारी कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य बीमा सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने राज्य के कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा तथा आयुष्मान भारत और कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा के दौरान कई अहम निर्णय लिए हैं। विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि अब आजाद हिन्द फौज के सिपाहियों और उनके आश्रितों को भी कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य बीमा सुविधा दी जाएगी तथा आपातकाल में जेल में रहे लोगों के परिजनों को भी इस तर्ज पर सुविधा का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिंदी आंदोलन से जुड़े लोगों के परिवारों को भी कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा तथा द्वितीय विश्व युद्ध के बंदियों के परिजनों को भी इसी तर्ज पर स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया जाएगा। लक्ष्मण ने बताया कि निर्माण श्रमिकों को भी आयुष्मान भारत योजना में कवर किया जायेगा तथा 01.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले नम्बरदारों, चौकीदारों, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्करों के परिवारों को भी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ का लाभ दिया जाएगा। विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने गत दिवस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब भारत सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया है, राज्य में 1 जुलाई से बढ़ी हुई दर लागू कि गई। इस बढ़ोत्तरी से हरियाणा के 2.85 लाख कर्मचारियों व 2.62 लाख पैंशनरों को लाभ होगा। |
| Posted: 26 Jul 2021 07:36 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार फुले अम्बेडकर युवा मंच के बैनर तले नीट मेडिकल इंट्रेंस सहित अन्य संस्थानों में ओबीसी आरक्षण को खत्म करने तथा जनगणना में ओबीसी (पिछड़े वर्ग) को शामिल नहीं करने के मुद्दे पर सोमवार को केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ स्टेशन चौक पर प्रतिरोध किया गया गया। प्रतिरोध सभा में बोलेते हुए मंच के संरक्षक प्रो. विलक्षण रविदास ने कहा कि आज ही के दिन 1902 में कोल्हापुर राज्य में 50 फीसदी सीट दलित पिछड़ों केलिए आरक्षित की गई थी। इस दिन को हमलोग राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस मनाते हैं। परंतु वर्तमान केंद्र सरकार ने जिस प्रकार नीट में ओबीसी आरक्षण के साथ छल किया यह देश के सामाजिक विकास केलिए एक बड़ा खतरा है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय राम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा साजिश के तहत पिछले चार सालों में 11 हजार से अधिक ओबीसी अभ्यर्थियों का अधिकार छीना जा चूका है। सामाजिक न्याय के लिए संगठित होकर संघर्ष किये बिना सरकार का पक्षपाती रुख खत्म नहीं हो सकती। प्रदेश महासचिव भरत सिंह उर्फ़ सार्थक भरत ने कहा कि एक तरफ ओबीसी को संख्या से लगभग आधा आरक्षण ही मिला हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही 27 फीसद आरक्षण दिया गया है। उसके बावजूद 4 वर्षो से नीट में ओबीसी के सीटों को हड़प लिया। ओबीसी की संख्या को जनगणना में नहीं गिनने का अलोकतांत्रिक फैसला न सिर्फ ओबीसी के खिलाफ है, बल्कि देश के बड़े हिस्से को विकास के पथ से दूर करने की एक बड़ी साजिश है। मंच से जुड़े बिपिन कुमार दास और डॉ संजय रजक ने आह्वान किया कि दलितों, पिछड़ो और अकलियतों को आरक्षण सहित सभी सामाजिक न्याय के मुद्दों की लड़ाई साथ मिलकर लड़ना चाहिए। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राहुल राजीव और वीरेंद्र गौतम ने कहा कि सभी नियमों और संवैधानिकता को ताक पर रख 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण का प्रावधान कर दिया गया और ओबीसी के साथ भेदभाव करते हुए लागु होने के बाद आज तक इसे मुकम्मल तौर पर लागू नहीं किया गया है। सामाजिक न्याय आंदोलन के रिंकु यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के दोहरी नीतियों के कारण दलितों पिछड़ों के हक़ अधिकार असुरक्षित हो गए हैं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि नीतीश कुमार वोट तो पिछड़ों की बटोरते हैं। लेकिन पिछड़ों के अधिकारों के हमले के वक्त चुप रहते हैं। यदि वे पिछड़ों के हक में हैं तो भाजपा और आरएसएस को दो टूक क्यों नहीं कहते मूलनिवासी संघ के उमेश बौद्ध ने कहा कि हमारी संख्या के आधार पर हमारी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा नहीं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रतिरोध सभा में बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों ने भी शिरकत किया। भागलपुर विश्वविद्यालय कैम्पस से निकले प्रतिरोध मार्च को प्रतिरोध सभा में शामिल किया गया। इस अवसर पर सभा के माध्यम से मोदी सरकार के समक्ष नीट सहित सभी शिक्षण संस्थानों में ओबीसी छात्रों के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू करने, जातिगत जनगणना में ओबीसी को शामिल करने, सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए गठित कोलेजियम सिस्टम को खत्म करने और भारतीय न्यायिक सेवा आयोग गठित कर उसके माध्यम से जनसंख्या के अनुपात में नियुक्ति में आरक्षण लागू करने सहित अन्य कई मांगों को रखा गया। इस मौके पर समाजकर्मी उदय, प्रकाश पासवान, डॉ विष्णुदेव दास, डॉ अमित कुमार, डॉ किशोर चौधरी, अभिषेक आनंद, सोनम राव, राजेश रोशन, डॉ मनोज यादव, रत्नाकर कुमार रत्न, मानव, गौतम कुमार, अभिषेक यादव, अभिनन्दन यादव, प्रवीण कुशवाहा, हसन, मनोज, राहुल, नयन, सुधीर कुमार शर्मा, इत्यादि शामिल रहे। |
| Jamtara News: , फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन Posted: 26 Jul 2021 06:14 AM PDT नाला आंगनबाड़ी केंद्र में मुखिया तथा बांखेत में ग्राम प्रधान अध्यक्ष ने किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन। ग्राम समाचार, नाला (जामताड़ा): सोमवार को फाईलेरिया मुक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत नाला आंगनबाड़ी केंद्र में नाला पंचायत की मुखिया नमिता बास्की ने बच्चों को फाईलेरिया तथा कृमि रोधी दवा खिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं बांखेत मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान अध्यक्ष सनत कुमार माजी ने बच्चों को डीसी तथा एल्बेंडाजोल खिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा डीईसी तथा एल्बेंडाजोल निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को खिलाया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा डीईसी तथा अल्बेंडाजोल(क्रीमी) दवा की उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला गया वहीं फाइलेरिया रोग के रोकथाम तथा नियंत्रण को लेकर विभिन्न एहतियात बरतने का भी सुझाव दिया गया । इस अवसर पर नाला आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में नाला पंचायत की मुखिया नमिता बास्की , वार्ड सदस्य काजल बाउरी ,सेविका शिवली हालदार ,स्वास्थ्य सहिया सोनामुनी हांसदा, एएनएम प्रेमा मुर्मु,के अलावा बांखेत मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम प्रधान अध्यक्ष सनत कुमार माजी ,सेविका तृप्ति मंडल , सहिया या मिठु माजी,सहायिका ज्योत्सना बाउरी, जलसहिया रेवती मंडल, एएनएम सुधारानी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। फोटो-- कार्यक्रम में मौजूद अतिथि एवं स्वास्थ्य कर्मी मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार, नाला( जामताड़ा) |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |



































