न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 27, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


जिन स्त्रियों के शरीर का आकार होता है ऐसा उनके पति रहते हैं जिन्दगी भर खुश और धनवान

Posted: 27 Jul 2021 01:30 AM PDT

जिन स्त्रियों के शरीर का आकार होता है ऐसा उनके पति रहते हैं जिन्दगी भर खुश और धनवान

स्त्री को घर की लक्ष्मी कहा जाता है। भारतीय समाज में उसे देवी का दर्जा देकर आदि शक्ति का स्वरूप माना जाता है। प्रकृति ने भी उसे ऐसी नेमत से नवाजा है की उसके बिना संसार की सरंचना ही अधूरी है। जब भी किसी घर में बेटी का जन्म होता है तो यही कहा जाता है कि घर में लक्ष्मी आई है। इसके अलावा विवाह के बाद जब वह ससुराल आती है तो वहां भी उसके पहले कदम को लक्ष्मी का आगमन ही माना जाता है।

कहते हैं कि एक स्त्री ही मकान को घर बनाती है और एक कामयाब पुरुष के पीछे भी किसी स्त्री का ही हाथ होता है. इसलिए घर की स्त्री को सदियों से माता लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है.एक स्त्री अपने पति के लिए या फिर अपने परिवार के लिए लक्ष्मी के समान भाग्यशाली है या नहीं इस बात का अंदाजा उसके शरीर के कुछ निजी अंगों से भी लगाया जा सकता है| सामुद्रिक शास्त्र के अंतर्गत सौभाग्यशाली महिलाओं की कुछ विशेषताओं का भी उललेख किया गया है। आप भी जानें महिलाओं की वो ख़ासियतें जो उन्हें अपने प्रेमी, पति और पूरे परिवार के लिए लकी बनाती हैं…….

कहा जाता है कि महिला के अंग उसके बारे में बहुत कुछ बताते हैं. ऐसे में यह भी कहा जाता है कि हर सफल इंसान की जिंदगी के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है. वहीं सामुद्रिक शास्त्र के अंतर्गत सौभाग्यशाली महिलाओं की कुछ विशेषताओं के बारे में बताया गया है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

पैरों के तलवे – कहते हैं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन महिलाओं के पैरों के तलवों के नीचे त्रिकोण का निशान हो, वह महिलाएं बुद्धिमान और सूझ-बूझ वाली होती हैं और वह वे अपनी समझ और ज्ञान से अपने परिवार की मदद करती है.

तलवों पर शंख – सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन महिलाओं के पैरों के तलवों पर शंख, कमल या चक्र बना हो तो वह महिला क़िस्मत की धनी होती है। या तो वे स्वयं या फिर उनके पति किसी बड़े ओहदे पर विराजमान होते हैं।

नाक के पास मस्सा – आप सभी को बता दें कि सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन महिलाओं की नाक के अगले हिस्से पर तिल या मस्सा होता है उनपर किस्मत बहुत मेहरबान होती है.

गुलाबी पांव – आप सभी को बता दें कि सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन महिलाओं के पैर बहुत सॉफ्ट, रंग में गुलाबी और पूरी तरह विकसित होते हैं, अपने पति या प्रेमी को बेहद खुश रखती हैं, शारीरिक सम्बन्धों में उनकी रुचि सबसे ज्यादा होती है.

बड़े नितम्ब- सामुद्रिक शास्त्र की माने तो जिन महिलाओं के नितम्ब बढ़ते हैं और बड़े होते हैं वह अपने पति को शारीरिक सुख के साथ धनसुख भी देती है|

गहरी नाभि जिन स्त्रियों की नाभी बड़ी और गहरी होती है ऐसी स्त्रियां धनवान, भाग्यशाली होने के साथ ही शुभता का संकेत देती हैं. ऐसी स्त्रियां परिवार को सुख देने के साथ-साथ धन-वैभव और संतान से युक्त होकर जीवन भर आनंद भोगती हैं.

लंबे बाल जिन स्त्रियों के बाल लंबे होते हैं वैसी स्त्रियां सुंदर होने के साथ-साथ भाग्यशाली भी मानी जाती हैं. हिंदू धर्म में देवीयों के बाल भी लंबे दिखाए जाते हैं क्योंकि महिलाओं के लंबे बाल शुभता और भाग्यशाली होने का संकेत देते हैं.

पति-पत्नी को कभी नहीं खाना चाहिए एक ही थाली में खाना, जान ले इसके पीछे की कारण, Husband and wife should never eat food in the same plate

Posted: 27 Jul 2021 01:26 AM PDT

पति-पत्नी को कभी नहीं खाना चाहिए एक ही थाली में खाना, जान ले इसके पीछे की कारण

अक्सर हमारे यहां साथ मिलजुलकर खाने को सही माना गया है लेकिन शास्त्रों में खाने के कुछ नियम बताये गए है। आज हम आपको खाने के कुछ नियम बताने जा रहे है जो आपके लिए बहुत काम आने वाले है। मान्यताओं के अनुसार भीष्म पितामह ने अर्जुन को दिए अहम संदेशों में बताया है कि जिस थाली को किसी का पग लग जाए तो उस थाली का वही छोड़ देना चाहिए। लेकिन यह सभी पौराणिक बातें है। इनका कोई प्रमाण नहीं है।

खाने के कुछ नियम

* भीष्म पितामह मुताबिक, एक ही थाली में पति-पत्नी खाना खाते हैं तो ऐसी थाली मादक पदार्थों से भरी मानी जाने वाली होती है। संभव हो तो पत्नी को पति के उपरांत खाना खाना चाहिए। इससे घर में सुख बढ़ता है।

* भीष्म ने कहा कि खाने के दौरान थाली में बाल आने पर उस थाली का त्याग कर देना चाहिए। बाल आने के पश्चात् भी खाए जाने वाले भोजन से दरिद्रता की संभावनाएं बढ़ती है।

* भोजन पहले जिस थाली को कोई लांघ कर गया हो ऐसे खाने को नहीं खाना चाहिए। इसे कीचड़ के समान छोड़ देने वाला समझना चाहिए।

* भीष्म पितामह ने अर्जुन को कहा कि एक ही थाली में भाई-भाई खाना खाए तो वह अमृत के बराबर हो जाता है। ऐसे भोजन से धनधान्य, सेहत तथा श्री की बढ़ोतरी होती है।

कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों को रहती है कमजोरी

Posted: 27 Jul 2021 01:22 AM PDT

कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों को रहती है कमजोरी

कोविड का शिकार होने वाले ज्यादातर लोग ठीक होने के बाद भी कई तरह की तकलीफों की बात कर रहे हैं। उन्हें कमजोरी बहुत ज्यादा हो रही है। कोविड में लंग्स प्रभावित होते हैं।

सांस के जरिए आने वाली ऑक्सिजन को खून में मिलाकर खून के जरिए उसे शरीर के सभी अंगों तक पहुंचाने की क्षमता कमजोर पड़ जाती है। कोरोना वायरस के प्रभाव में चूंकि लंग्स अपनी पूरी क्षमता से काम करना बंद कर देते हैं, इसलिए न हम लंबी, गहरी सांस ले पाते हैं और न लंग्स हमारे शरीर को ठीक से ऑक्सिजन मिला खून ही दे पाते हैं। इसी के चलते हमें कमजोरी महसूस होती है और जल्दी थकान लगती है। कोरोना नेगेटिव आने के बाद पहले वाली शारीरिक अवस्था पाने में दो-तीन महीने भी लग रहे हैं। कुछ उपाय हैं, जिनसे शरीर को फायदा हो सकता है:

आप भी खड़े होकर पीते हैं पानी तो हो जाएं सावधान, सेहत को होगा यह नुकसान You also drink water while standing, so be careful

Posted: 27 Jul 2021 01:18 AM PDT

आप भी खड़े होकर पीते हैं पानी तो हो जाएं सावधान, सेहत को होगा यह नुकसान

आपने आज तक पानी पीने के तो कई फायदे सुने होंगे पर क्या आप जानते हैं गलत तरीके से पानी पीने से सेहत को फायदा नहीं बल्कि नुकसान होता है। यह बात कम लोगों को पता होती है कि व्यक्ति जिस पोजीशन में पानी पीता है उसका भी अच्छा और बुरा असर उसकी सेहत पर पड़ता है। आयुर्वेद में खड़े होकर पानी पीने की मनाही है। इस तरह पानी पीने से एक तो व्यक्ति की प्‍यास पूरी तरह नहीं बुझती और दूसरा उसके शरीर के कई महत्‍वपूर्ण अंगों पर भी बुरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं खड़े होकर पानी पीन के ऐसे ही कई बड़े नुकसान।

खाना खाने के तुरंत बाद क्यों नहीं पीना चाहिए पानी- माना जाता है कि खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से व्यक्ति की पाचन क्रिया पर बुरा असर पड़ता है। खाना खाने के तकरीबन आधे से एक घंटे तक पानी नहीं पीना चाहिए। ऐसा करने से पाचन क्रिया कमजोर होती है और ये सेहत के लिए नुकसानदेह होता है। वहीं अगर तीखा खाना खा रहे हैं तो घूंट-घूंटकर पानी पिएं। एक साथ ढेर सारा पानी पीने से खाना पचने में दिक्कत हो सकती है।

खड़े होकर पानी पीने के नुकसान- ऑक्सीन सप्लाई रुक जाती है- खड़े होकर पानी पीने से फूड और विंड पाइप में होने वाली ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है। जिसका असर न केवल फेफड़ों पर बल्कि दिल पर भी पड़ता है।

हर्निया की शिकायत- खड़े होकर पानी पीने से पेट के निचले हिस्से की दीवारों पर दबाव बनता है, जिससे पेट के आसपास के अंगों को बहुत नुकसान पहुंचता है। इस बुरी आदत के चलते कई लोगों को हर्निया का शिकार होना पड़ता है।

जोड़ों में दर्द की शुरुआत- खड़े होकर पानी पीने की आदत की वजह से पानी का बहाव तेजी से आपके शरीर से होकर जोड़ों में जमा हो जाता है। जिसकी वजह से हड्डियों और जोड़ों पर बुरा असर पड़ता है। हड्डियों के जोड़ वाले हिस्से में तरल पदार्थ की कमी की वजह से जोड़ों में दर्द के साथ हड्डियां कमजोर होना शुरू हो जाती हैं। कमजोर हड्डियों के चलते व्यक्ति गठिया जैसी बीमारी से पीड़ित हो सकता है।

किडनी पर असर- जब कोई व्यक्ति खड़े होकर पानी पीता है, तो पानी बिना फिल्टर हुए निचले पेट की तरफ तेजी से बढ़ता है। जिसकी वजह से पानी में जमा अशुद्धियां पित्ताशय में जमा हो जाती हैं। जो किडनी के लिए बहुत हानिकारक होती हैं।

प्यास नहीं बुझती- खड़े होकर पानी पीने से भले ही पेट भर जाए लेकिन व्यक्ति की प्यास नहीं बुझती है। प्यास बुझाने के लिए बैठकर पानी के छोटे-छोटे घूंट पिएं।

अपच की समस्या- व्यक्ति जब बैठकर पानी पीता है तो मसल्स और नर्वस सिस्टम रिलैक्स होती हैं और पानी आसानी से पच जाता है। जबकि खड़े होकर पानी पीने से अपच की समस्या पैदा होती है।

एसिड का स्तर कम नहीं होता- खड़े होकर या जल्दी में पानी पीने से शरीर में एसिड का स्तर कम नहीं होता। इसलिए हमेशा पानी शांत बैठकर पीना चाहिए।

बैठकर पानी पीने के फायदे- – पानी बैठकर पीने से पानी सही तरीके से पचकर शरीर के सभी सेल्स तक पहुंचता है। व्यक्ति की बॉडी को जितने पानी की अवश्यकता होती है उतना पानी सोखकर वह बाकी का पानी और टॉक्सिन्स यूरीन के जरिए शरीर से बाहर निकल देता है।

– गरम पानी पीने से अतिरिक्त चर्बी नहीं बनती और वजन घटता है।
– बैठकर पानी पीने से खून में हानिकारक तत्व नहीं घुलते बल्कि ये खून साफ करते हैं।
-घूंट-घूंटकर पानी पीने से पेट में एसिड का स्तर नहीं बढ़ता बल्कि खराब एसिड शरीर से बाहर निकल जाता है।

आयुर्वेद के अनुसार व्यक्ति जिस पानी को पीने के लिए उपयोग करें उसका तापमान शरीर के तापमान से ठंडा नहीं होना चाहिए। गर्मियों में बाहर से आते ही फ्रिज का ठंडा पानी पीने से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में व्यक्ति को हमेशा न ज्यादा ठंडा और न बर्फ वाला पानी पीना चाहिए। पीने के लिए हमेशा नॉर्मल पानी का ही उपयोग करें।

Tokyo Olympics: नन्हीं मासूम ने मीराबाई चानू की नकल कर उठाया 'भारी वजन', Cuteness से जीता सभी का दिल

Posted: 27 Jul 2021 01:10 AM PDT

Tokyo Olympics: नन्हीं मासूम ने मीराबाई चानू की नकल कर उठाया 'भारी वजन', Cuteness से जीता सभी का दिल

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर पदक (Silver medal) जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत को अभी सिर्फ एक मेडल ही हाथ लगा है, चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए पदक हासिल किया है। इसके बाद उन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर देश के सभी लोगों ने बधाई दी है।

वहींं चानू सोमवार को स्वदेश लौट आईं हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, चानू के साथ उनके कोच विजय शर्मा भी मौजूद रहे। वहीं दिल्ली में चानू के लिए एक सम्मान समारोह रखा गया था जिसमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्र मंत्री किरण रिजीजू ने उन्हें सम्मानित किया।

छोटी चानू का वीडियो वायरल

Little chanu#Cheer4India #Tokyo2020 pic.twitter.com/l5kwMQZumb— Deepak_jangid (@jangid_360) July 27, 2021

चानू के सिल्वर पदक जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा और दिल जीतने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल एक नन्हीं मासूम टीवी पर मीराबाई चानू को देखकर उनकी नकल कर रहीं हैं। नन्हीं मासूम पहले टीवी पर चानू को देखती है और फिर उसके बाद हाथों में व्हाइट पाउडर लगाती है जैसा कि वीडियो में चानू करती हैं। बच्ची के छोटे हाथों से वेट लिफ्ट करना और चानू के जैसे नकल करके सबको धन्यवाद करती है। उसका ये वीडियो सभी को काफी पसंद आ रहा है, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मीराबाई चानू ने किया री-ट्वीट

So cute. Just love this. https://t.co/IGBHIfDrEk— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) July 26, 2021

वहीं इस नन्हीं चानू का वीडियो भारत के वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने अपने ट्वीट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जूनियर मीराबाई चानू, इसे प्रेरणा कहा जाता है। दरअसल इस वीडियो को 26 जुलाई को पोस्ट किया गया था जिसे देखते ही देखते हजारों लोगों ने इस रिट्वीट भी किया है। वहीं इस वीडियो को देखकर मीराबाई चानू भी खुद को नहीं रोक पाईं उसके बाद वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, "बहुत ही प्यारी, बस इसे प्यार करो।"

Tokyo Olympics 2020, Day 5 Live Updates: क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारत की बॉक्सर लवलीना

Posted: 27 Jul 2021 01:00 AM PDT

Tokyo Olympics 2020, Day 5 Live Updates: क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारत की बॉक्सर लवलीना

Tokyo Olympics 2020, Day 5 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक खेलों के पांचवें दिन भारत की उम्मीदें भारत की पदक उम्मीदें मिश्रित टीम स्पर्धा पर टिकी होंगी। जिसमें दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में सौरभ चौधरी और मनु भाकर उतरेंगे।

अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल भी इसमें भारतीय चुनौती पेश करेंगे। दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवन दस मीटर मिश्रित राइफल टीम स्पर्धा में उतरेंगे। इस वर्ग में दीपक कुमार और अंजुम मुद्गिल भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे।

तोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन मंगलवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है:

निशानेबाजी: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण में सौरभ चौधरी और मनु भाकर , यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा हिस्सा लेंगे।

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक में इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार , अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार खेलेंगे।

टेबल टेनिस: अचंता शरत कमल चीन के मा लोंग के खिलाफ पुरुष एकल तीसरा दौर में भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से मुकाबला करेंगे।

मुक्केबाजी: लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड आफ 16, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 57 मिनट से

बैडमिंटन: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से

हॉकी: भारत बनाम स्पेन, पुरुष पूल ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 30 मिनट से

सेलिंग: नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 35 मिनट से

विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 45 मिनट से

केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरुष स्किफ 49ईआर, भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 20 मिनट से

अभी अभी हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल, और फिर

Posted: 27 Jul 2021 12:57 AM PDT

अभी अभी हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल, और फिर

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. ये हादसा अंबाला-हिसार रोड पर मलिकपुरा के समीप हुआ. जहां हरियाणा रोडवेज की एक बस (Haryana Roadways Bus) अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि आज सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश की वजह से तोशाम भिवानी से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ओवरटेक करते समय इस्माइलाबाद मलिकपुर गांव के पास पलट गई. बस में सवार 15 से 20 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलो को इस्माइलाबाद के पास प्राथमिक इलाज दिया गया. जहां से वोो अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी. पुलिस पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है कि बस आखिरकार कैसे पलटी. स्थानीय लोगों ने बताया किि आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी. जाहिर है बस भी फर्राटे से चंडीगढ़ की ओर रवाना हुई होगी. मगर कंडक्टर साहब कह रहे हैं कि बस का ओवरटेक करते समय बस पलट गई है. जिसमें 15 से 20 यात्री जिन्हें मामूली चोटें आई थी. सभी को इलाज मुहैया कराया गया है और लोग अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. कंडक्टर का कहना है कि इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे जो चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे.

Tokyo Olympics में भारत की ये बेटी रचने जा रही है इतिहास, मेडल से सिर्फ एक कदम दूर

Posted: 27 Jul 2021 12:52 AM PDT

Tokyo Olympics में भारत की ये बेटी रचने जा रही है इतिहास, मेडल से सिर्फ एक कदम दूर

Tokyo Olympics में 30 जुलाई को होने वाले बॉक्सिंग के क्‍वार्टर फाइनल में लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला चीनी ताइपे की नियान चिन चेन से होगा। लवलीना से देश को मेडल की काफी उम्मीदें हैं।

भारत की बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को हराया दिया है। भारत की बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलिंपिक में 69 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में उन्होंने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हरा दिया है। अगर लवलिना सेमीफाइनल में जाती हैं तो उनका ब्रॉन्‍ज मेडल पक्‍का है। क्‍वार्टर फाइनल का मैच 30 जुलाई को होगा।

बैडमिंटन के मुकाबले में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अपना आखिरी ग्रुप मैच जीत लिया, लेकिन मैन्‍स डबल्‍स इवेंट के क्‍वार्टरफाइनल में क्‍वालीफाई नहीं कर सके। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने ब्रिटेन के बेन लाने और सीन वैंडी को 21-17, 21-19 से मात दी है।

टेबल टेनिस में शरत कमल को पांचवें में हराते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इस मैच में अचंता वापसी नहीं कर सके। लोंग ने यह गेम 11-4 से जीत लिया। इसी के साथ शरत का टोक्यो ओलंपिक का सफर यहीं खत्म हो गया है।

टेबल टेनिस में शरत कमल ने मौजूद चैंपियन चीन के लोंग मा के खिलाफ दूसरे गेम में बढ़िया वापसी कर दूसरा गेम 11-8 से जीतकर 1-1 से बराबरी कर ली है। इससे पहले चीनी खिलाड़ी ने पहला गेम 7-11 से अपने नाम किया था।

भारत के मेन्स टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल का मैच चीन के मा लोंग के साथ जारी है। चीनी प्लेयर मा लोंग ने शरत कमल पर शुरू से ही प्रेशर बनाए रखा है।

टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन के मुकाबले में आज पुरुष युगल ग्रुप स्टेज में भारत की तरफ से सात्विकसाइराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ब्रिटेन की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी से भिड़ेगी। थोड़ी देर में ये मैच शुरू होने वाला है।

भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हरा दिया है। इस मैच में शुरू से टीम इंडिया ने अपना कब्जा जमाए रखा। भारत के रूपिंदर पाल सिंह ने मैच में दो गोल किए जबकि सिमरनजीत ने एक गोल दागा। हालांकि स्पेन को इसमें तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह एक भी गोल नहीं कर पाई।

भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हरा दिया है। इस मैच में शुरू से टीम इंडिया ने अपना कब्जा जमाए रखा। भारत के रूपिंदर पाल सिंह ने मैच में दो गोल किए जबकि सिमरनजीत ने एक गोल दागा। हालांकि स्पेन को इसमें तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह एक भी गोल नहीं कर पाई।

स्पेन के खिलाफ दूसरे क्वार्टर में जहां भारतीय टीम ने थोड़ा डिफेंसिव खेला था वहीं अब तीसरे क्वार्टर में टीम आक्रामक तरीके से खेल रही है। टीम की नजरें अपने तीसरे गोल पर हैं। इस गोल के साथ टीम इंडिया स्पेन पर पूरी तरह से दबाव बनाना चाहती है।

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन स्टेज 1 सुबह नौ बजकर 45 मिनट से (इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार) खेला जाएगा। टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड आफ 16, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 57 मिनट से होगा।

बैडमिंटन में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से होगा। वहीं सेलिंग में नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 35 मिनट से, विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 45 मिनट से. केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49 ईआर, भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 20 मिनट से।

स्पेन के खिलाफ चल रहे हॉकी मुकाबले में दूसरे क्वॉर्टर तक भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। भारत ने सिमरनजीत और रुपिंदरपाल सिंह के शानदार गोलों के दम पर बढ़त बनाई है।

इससे पहले शूटिंग में अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया। इन दोनों की जोड़ी पहले ही राउंड में बाहर हो गई। इसमें अभिषेक ने 92 तो यशस्विनी ने 95 स्कोर किया। टोक्यो ओलंपिक में इनका सफर यहीं खत्म हो गया है।

मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ओलंपिक से बाहर हो गई है। इनकी जोड़ी फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड डबल्स से ये जोड़ी बाहर हुई है। बता दें कि पहले क्वालीफाईंग राउंड में इस जोड़ी ने टॉप किया था, लेकिन दूसरे राउंड में ये कुछ खास नहीं कर पाई और नंबर 7वें नंबर पर ही रही।

कांगड़ा में बड़ा हादसा चट्टान से टकराई कार, मां-बेटे की मौत दो घायल

Posted: 27 Jul 2021 12:45 AM PDT

कांगड़ा में बड़ा हादसा चट्टान से टकराई कार, मां-बेटे की मौत दो घायल

कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां बेटी के कन्यादान बाद सुसराल पक्ष द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम से वापिस घर लौट रहे परिवार की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। नंदरूल कांगड़ा से फरना रानीताल जा रहे एक परिवार की कार रानीताल में सड़क पर गिरी चट्टानों से टकरा गई। 

टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें टांडा में भर्ती किया गया है। लेकिन उनमे से एक और महिला की भी टांडा में आज मौत हो गई।

मृतक की पहचान राम चंद (52) पुत्र रणिया राम निवासी फरना पंचायत रानीताल तहसील व जिला कांगड़ा व मृतक राम चंद की माता निर्भा देवी (68) के रूप में हुई है। दो घायल सुमना देवी (35) पत्नी तिलक राम राम व तिलक राम (40) पुत्र रणिया राम गंभीर रूप से घायल हैं। इनका उपचार चल रहा है। स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिवार बेटी के ससुराल से वापस लौट रहे थे।

Post Bottom Ad

Pages