Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग
- CM HELPLINE- जबलपुर ने इंदौर को पीछे छोड़ा, 87.23% शिकायतों का तत्काल समाधान
- GWALIOR NEWS- 31 अगस्त तक चकाचक हो जाएंगी शहर की सड़कें, निगम कमिश्नर ने बताया
- GWALIOR NEWS- 450 सराफा व्यापारियों ने की हड़ताल, HUID के खिलाफ बंद रहा बाजार
- BHOPAL वाटर स्पोर्ट्स कंपटीशन में 7 देशों के खिलाड़ी आएंगे
- EPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें
- BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली
- मध्यप्रदेश उपचुनाव- हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया - MP ELECTION NEWS
- BHOPAL NEWS- ठेकेदार सुसाइड करने के लिए तालाब में कूदा
- INDORE NEWS- 250 नई सिटी बसों के लिए टेंडर जारी
- मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल - MP WEATHER FORECAST
- INDORE NEWS- कोतवाली का घेराव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
- MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप
- CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा
- मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS
- क्या पुलिस किसी भी व्यक्ति को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर सकती है - CrPC SECTION-150
- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है- GK in Hindi
MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग Posted: 23 Aug 2021 08:18 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को 27% आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ देर शाम मीटिंग की। मुख्यमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के एडवोकेट जनरल पुष्पेंद्र कौरव भी मौजूद थे। शिवराज सरकार ने OBC आरक्षण पर स्थगन आदेश हटाने की मांग कीमध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने हाई कोर्ट से मांग की है कि उसके द्वारा 27% आरक्षण को लेकर जितने भी स्थगन आदेश जारी किए गए हैं, सभी हटा दिए जाएं। हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 1 सितंबर 2021 की तारीख निर्धारित की है। यदि हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश हटा दिए तो सभी प्रकार की भर्तियां एवं एडमिशन पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ देते हुए किए जाएंगे। कमलनाथ और कांग्रेस फायदा ना उठा पाए, इसलिए सरकार गंभीरविधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने OBC आरक्षण का मुद्दा उठाने के बाद 12 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें तय किया गया था कि हाईकोर्ट में राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को बुलाएंगे। 1 सितंबर को होने वाली सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से प्रकरण की अंतिम सुनवाई कर फैसला करने का आवेदन दिया जाएगा। कमलनाथ के विधेयक पर तत्काल स्थगन आदेश जारी हो गया था2019 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने का विधेयक लेकर आई थी, लेकिन फैसले पर तत्काल ही हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया था। इसके बाद प्रदेश में ओबीसी को 14% आरक्षण ही दिया जा रहा है। हाल में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ओबीसी को 27% आरक्षण ना मिल पाने के लिए मौजूदा शिवराज सरकार को घेरा था। कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि सरकार आरक्षण पर कोर्ट में ठीक तरह से पक्ष नहीं रख रही। इसी का काउंटर करने के लिए बीजेपी एक्टिव हुई। अब बीजेपी की ओर से ये आरोप लगाया जा रहा है, कांग्रेस आरक्षण का विधेयक सिर्फ वोट बैंक के लिए लेकर आई थी। खुद सीएम शिवराज ने मंगलवार को कहा था, कमलनाथ सरकार ने कोर्ट में समय पर जवाब पेश नहीं किया था, इसलिए उस पर कोर्ट ने स्टे लगा दिया था। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
CM HELPLINE- जबलपुर ने इंदौर को पीछे छोड़ा, 87.23% शिकायतों का तत्काल समाधान Posted: 23 Aug 2021 08:07 AM PDT जबलपुर। जिला प्रशासन के लिए गर्व का क्षण है। स्वच्छता के मामले में भले ही इंदौर नंबर वन हो परंतु अपने नागरिकों की शिकायतों के तत्काल समाधान के मामले में जबलपुर ने इंदौर को पीछे छोड़ दिया है। जबलपुर और इंदौर के बीच 4% से ज्यादा का फासला है। सीएम हेल्पलाइन की जुलाई माह की जारी रैकिंग में जबलपुर शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर उज्जैन जैसे चारों महानगरों से ऊपर रहा। रैकिंग में जबलपुर 87.23 प्रतिशत अंक हासिल कर छठे पायदान पर रहा। जबकि इंदौर 83.87 प्रतिशत अंक के साथ आठवें स्थान पर रहा। दरअसल सीएम हेल्पलाइन को प्रभावी बनाने के लिए हर माह निकायों की ग्रेडिंग की जा रही है। एक जून से 30 जून 2021 तक की ग्रेडिंग में इंदौर 3 हजार 529 शिकायतों का निराकरण कर 85.71 फीसद अंक लाकर ए ग्रेड पर रहा। जबकि जबलपुर 2 हजार 174 शिकायतों का निराकरण कर 74.11 फीसद अंक के साथ बी ग्रेड में रहा। आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव ने ग्रेडिंग में फिसड्डी रहे निकायों के आयुक्तों को पत्र जारी कहा था कि प्राप्त शिकायतों को शिकायकर्ताओं की संतुष्टता के साथ अनिवार्य रुप से बंद कराए। ग्रेडिंग में 80 फीसद से अधिक अंक लाकर ए ग्रेड प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। बावजूद इसके सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों को गंभीरता से न लेते हुए निराकरण नहीं किया गया। नगरीय प्रशासन आयुक्त ने जबलपुर, ग्वालियर और भोपाल निकाय के आयुक्तों को पत्र के माध्यम से हिदायत दी है कि आपके द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को गंभीरता से न लेने के कारण नगरीय प्रशासन विभाग को भी बी ग्रेड मिला है। इसलिए अब जुलाई माह में होने वाली ग्रेडिंग में 80 फीसद अंक लाकर ग्रेडिंग में सुधार लाए। नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। निगमायुक्त संदीप जीआर ने इसे गंभीरता से लिया और सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतें व लंबित शिकायतों त्वरित निराकरण न करने पर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। नतीजा यह हुआ कि जुलाई माह की रैकिंग सुधर गई। दो हजार शिकायतों का कराया त्वरित निपटारा:निगमायुक्त ने सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों को गंभीरता से लिया और जून माह में आई दो हजार 334 शिकायतों को निपटा दिया। इस तरह निकायों की रैकिंग में 80 प्रतिशत अंक से ज्यादा 87 अंक हासिल कर जबलपुर ने ए ग्रेड हासिल किया। वहीं इंदौर इस बार 4 हजार 465 शिकायतों का निपटा कर 83.87 प्रतिशत अंक के साथ आठवें स्थान पर रहा। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
GWALIOR NEWS- 31 अगस्त तक चकाचक हो जाएंगी शहर की सड़कें, निगम कमिश्नर ने बताया Posted: 23 Aug 2021 07:46 AM PDT ग्वालियर। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना में सोमवार को मोतीमहल में नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर यह निर्देश दिए। एजेंडा का शहर की खराब सड़कों की तत्काल मरम्मत करना। नगर निगम के कमिश्नर ने बताया कि वह 31 अगस्त तक अपनी सभी सड़कों की मरम्मत कर देगा। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने नगर निगम के अधिकारियों को कहा है कि शहर की जिन सडक़ों पर बरसात के कारण गढ्ढे हो गए हैं उनमें पेच रिपेयरिंग का कार्य तेजी के साथ किया जाए। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग भी अपनी सडक़ों को ठीक करने का कार्य तेजी के साथ करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन सडक़ों पर नई सडक़ बनाने का कार्य किया जा रहा है उनको भी तेजी से पूर्ण करने का कार्य करें। नगर निगम की ओर से 15 सडक़ों के पेच रिपेयरिंग का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने की बात कही। जिन सडक़ों को 31 अगस्त तक ठीक किया जाएगा उनमें नया बाजार सडक़, कस्तूरबा चौक से मांडरे की माता तक, इमली नाका से बेटी बचाओ चौराहे तक, मेजर करतार सिंह मार्ग, हुजरात रोड़, जलविहार से नदी गेट होते हुए जयेन्द्रगंज तक, जल विहार से फूलबाग तक, बसंत विहार की मुख्य सडक़, चेतकपुरी महल रोड़ मुख्य मार्ग, सिटी सेंटर पटेल नगर मुख्य मार्ग, हॉस्पिटल रोड़, आकाशवाणी से सूर्य नमस्कार प्रतिमा स्थल तक, सूर्य नमस्कार प्रतिमा स्थल से गोला का मंदिर मुख्य मार्ग तक एवं बारादरी चौराहे से शहीद गेट तक सडक़ें शामिल हैं। बैठक में नगर निगम के प्रभारी आयुक्त आशीष तिवारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित अन्य निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
GWALIOR NEWS- 450 सराफा व्यापारियों ने की हड़ताल, HUID के खिलाफ बंद रहा बाजार Posted: 23 Aug 2021 07:35 AM PDT ग्वालियर। एचयूआईडी(हॉलमार्क यूनिक आईडी) लागू करने के विरोध में प्रदेश समिति के आवाहन पर सोमवार को सराफा व्यापारियों और कारोबारियों ने एक दिन की हड़ताल की है। सोमवार दोपहर 3 बजे तक शहर की करीब 450 सराफा दुकानों पर काम नहीं हुआ। न व्यापार हुआ और न ही किसी तरह का लेनदेन किया गया। एक दिन की सांकेतिक हड़ताल में लश्कर और मुरार के सोना-चांदी व्यापारी संघ ने खुलकर एचयूआईडी का विरोध किया। कई जगह बाजारों में दुकानों के शटर बंद कर बाहर प्रदर्शन भी किए गए। किसी ने बाजार में दुकान खोली तो व्यापारियों ने उसे दुकान बंद रखने के लिए भी कहा। दोपहर 3 बजे के बाद भी सराफा दुकाने खुल गईं, लेकिन व्यापार नहीं किया गया है। भोपाल, इंदौर में भी व्यापारियों ने सांकेतिक धरना दिया है। ग्वालियर शहर के सभी ज्वैलर्स भी इस हड़ताल में शामिल हुए हैं और दोपहर 3 बजे तक अपना कामकाज बंद रखकर साकेंतिक हड़ताल को सफल बनाया है। इसके साथ ही सराफा कारोबारियों से जुड़े कुछ संगठन इस हड़ताल के विरोध में भी हैं। संगठनों का मानना है कि इस तरह से हड़ताल करना समस्या का हल नहीं है। हॉलमार्क का यह कानून गत 16 जून से सरकार ने 256 जिलों में आवश्यक कर दिया था। इस कानून का सभी सराफा कारोबारियों ने स्वागत किया था। पर भारतीय मानक ब्यूरो एचयूआईडी को लेकर आ गई है। जिसका विरोध देश भर के ज्वैलर्स कर रहे हैं। क्या है एचयूआईडीनए हॉलमार्क कानून के साथ ही अनिवार्य एचयूआईडी को भी लागू किया गया है। एचयूआईडी मतलब प्रत्येक आभूषण पर हॉलमार्क के साथ विशिष्ट पहचान कोड होता है। जिसे आभूषण पर अंकित करना होता है। साथ ही उससे जुड़े और जटिल नियम की ज्वेलरी निर्माण के पश्चात उसे हॉलमार्क कराए जाने से पूर्व पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना और उसका अलग से हिसाब रखना जरूरी है। ऐसे बहुत से प्रावधान है, जिनका सराफा कारोबारी काफी समय से विरोध कर रहे हैं। कारीगर भी बंद में शामिलएक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल में सराफा कारोबारी के अलावा ज्वैलरी से के काम से जुड़े कारीगर भी शामिल हैं। उन्होंने भी अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी है। यही कारण है कि बाजारों में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा। लोग बाजार पहुंचे तो पर परेशान हुए। न तो सोना खरीद सके न ही बेच सके। विरोध में दुकानें सांकेतिक रूप से बंद रही हैंइस विरोध की जानकारी देते हुए लश्कर सोना एवं चांदी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन का कहना है कि 23 अगस्त को पूरा सर्राफा बाजार बंद रखा गया है जिसके अंतर्गत लगभग ग्वालियर शहर के लश्कर और मुरार की 450 सोने चांदी की दुकानें हैं। हम सभी लोग कानून का विरोध नहीं कर रहे हैं। हमारा विरोध एचयूआईडी का है हमारा सरकार से यह निवेदन है कि इसे पूरी तरह से समाप्त किया जाए। हमारे ऊपर लगाई गई आनवश्यक प्रक्रिया के कारण हमें परेशानियों से गुजरना पड़ता है, लेकिन आगामी मीटिंग में हमारी मध्य प्रदेश संघर्ष समिति मध्य प्रदेश द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा हम उस पर विचार करेंगे। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
BHOPAL वाटर स्पोर्ट्स कंपटीशन में 7 देशों के खिलाड़ी आएंगे Posted: 23 Aug 2021 07:10 AM PDT भोपाल। बड़े तालाब में पहली बार सात देशों के वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। नवम्बर माह में म.प्र. राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में बिम्सटेक (BIMSTEC) यूथ वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में राज्य-स्तरीय क्रियान्वयन समिति की उच्च-स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बताया कि BIMSTEC वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सात देश नेपाल, भूटान, म्यांमार, थाईलैण्ड, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं भारत देश भाग लेंगे। इसमें याटिंग, कयाकिंग-केनोइंग तथा रोइंग की प्रतियोगिताएँ होंगी। उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स में भोपाल की अपनी एक अलग पहचान है और यहाँ पर कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ पूर्व में आयोजित की गई हैं। वर्ष 2003 में एशियन कयाकिंग-केनोइंग, ओपन अंतर्राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, जिसमें 13 देशों ने भागदारी की थी। श्रीमती सिंधिया ने बताया कि पूर्व में यह आयोजन मार्च-2020 को निर्धारित था, कोरोना के कारण इसे स्थगित किया गया था। प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री गुलशन बामरा ने जानकारी दी कि BIMSTEC यूथ वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सात देशों के लगभग 142 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त लगभग 42 सपोर्टिंग स्टॉफ भी शामिल होंगे। प्रत्येक देश से याटिंग में 4 पुरुष एवं 4 महिला तथा कयाकिंग-केनोइंग तथा रोइंग में 3-3 पुरुष एवं महिला (प्रत्येक खेल) प्रतिभागी होंगे। बैठक में विदेशी खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन व्यवस्था, खिलाड़ियों, तकनीकी ऑफिसर, रेफरी, जज, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टॉफ के भत्ते एवं मानदेय, सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर अवर सचिव (BIMSTEC) विदेश मंत्रालय, श्री राकेश तिवारी, प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री मनीष सिंह, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री पवन जैन, कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया, उप महानिरीक्षक भोपाल श्री इरशाद वली सहित अन्य अधिकारी और प्रशिक्षक मौजूद थे। About BIMSTECबे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एण्ड इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन (BIMSTEC) की स्थापना वर्ष 1997 में की गई थी, जिसमें भारत, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, थाइलैण्ड, म्यांमार और बांग्लादेश शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि चौथे BIMSTEC समिट में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी प्रतिनिधियों को भारत में वाटर स्पोर्ट्स मीट के लिये आमंत्रित किया था। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
EPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें Posted: 23 Aug 2021 06:58 AM PDT नई दिल्ली। कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा, प्रोविडेंट फंड में हेराफेरी का मामला सामने आया है। मुंबई के एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑफिस में हुई एक इंटरनल इन्वेस्टिगेशन के दौरान पाया गया कि मात्र 37 साल के एक लड़के ने 817 कर्मचारियों के अकाउंट का इस्तेमाल करके 21.5 करोड़ रुपए की हेराफेरी कर ली है। हेरा फेरी का शिकार भले ही 817 कर्मचारी हुए हैं लेकिन भारत के छह करोड़ प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर्स के लिए यह मामला एक गंभीर चेतावनी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कोरोनावायरस संकटकाल में खाताधारकों को जरूरत के लिए पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई थी। क्लर्क ने इसी का फायदा उठाते हुए ऐसे 817 खाताधारकों को टारगेट किया जो अपने खाते में एक्टिव नहीं थे। कर्मचारियों को पता भी नहीं चला कि उनके खाते में क्या हो गया है। इसलिए सभी 60000000 खाताधारकों को सतर्क रहने की जरूरत है। कम से कम एक बार अपना बैलेंस जरूर चेक कर ले। EPFO खाताधारक कर्मचारी क्या सावधानी रखेंकिसी भी फोन कॉल पर विश्वास ना करें जब तक कि उसका अपने स्तर पर वेरिफिकेशन न कर लिया जाए। खाते के बारे में गोपनीय जानकारी किसी भी स्थिति में नहीं दें। खाते से पैसा निकालने अथवा पीएफ क्लेम करने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद ना लें। पीएफ आईडी और पासवर्ड कभी किसी से शेयर नहीं करें। हमेशा ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट से ही लेन-देन करें https://www.epfindia.gov.in/ ईपीएफओ अकाउंट नंबर से लिंक मोबाइल नंबर को हमेशा रखे एक्विवेट, ऐसे में लेन-देन होने पर तुरंत अलर्ट मिल जाएगा। अगर मोबाइल नंबर बदला है तो उसे पीएफ खाते से तुरंत अपडेट कराना चाहिए। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली Posted: 23 Aug 2021 06:35 AM PDT भोपाल। ज्यादातर किसान, रिटायर्ड कर्मचारी या फिर ग्रामीण परिवेश के लोग साइबर क्राइम का शिकार होते हैं परंतु भोपाल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक कर लिया गया और उसके बैंक के अकाउंट से ₹65000 गायब हो गए। साइबर पुलिस के अनुसार हैकर का शिकार हुए व्यक्ति का नाम अहमद खान है। उसने खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया है। अपनी शिकायत में अहमद ने बताया कि उसके पास एक प्रमोशनल SMS आया था, जिसमें एक वेब पेज की लिंक मौजूद थी। उसने जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया, अचानक कुछ मोबाइल एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर उसके मोबाइल में इंस्टॉल हो गए। वह संभल पाता इससे पहले उसके मोबाइल में बैंक से एक SMS आया जिसमें बताया गया कि उसके बैंक अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी शुरू कर दी गई है। फिर एक के बाद एक 3 OTP आए और बैंक अकाउंट में से ₹65000 निकाल लिए गए। कुल मिलाकर साइबर क्रिमिनल्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भी शिकार बनाने में सक्षम है अतः इनसे बचने के लिए केवल सतर्क रहने से काम नहीं चलेगा। कुछ बंदोबस्त जरूर करना होगा। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
मध्यप्रदेश उपचुनाव- हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया - MP ELECTION NEWS Posted: 23 Aug 2021 06:09 AM PDT जबलपुर। चुनावी सभाओं और चुनाव प्रचार से कोरोनावायरस का संक्रमण फैलता है, इस बात को प्रमाणित करते हुए नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच द्वारा मध्यप्रदेश में होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव को स्थगित करने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव की ओर से दायर याचिका कहा गया है कि प्रदेश की खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट और राजगढ़ विधानसभा के उपचुनाव जल्द कराए जाने की संभावना है। राज्य चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट में स्थानीय अंडरटेकिंग दी है कि कोरोना की तीसरी लहर की जमीनी हकीकत का आंकलन कराने के बाद ही स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे। मार्गदर्शक मंच ने मांग की है कि इसी प्रकार की अंडरटेकिंग लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए भी होनी चाहिए। मार्गदर्शक मंच की ओर से एडवोकेट दिनेश उपाध्याय पैरवी कर रहे हैं। याचिकाकर्ता संगठन की दलीलों को सुनने के बाद मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने भारत के चुनाव आयोग को नोटिस जारी करके 2 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा में उपचुनाव के बाद बड़े पैमाने पर संक्रमण का मामला सामने आया था। चुनाव प्रचार में गए कई नेता भी संक्रमित हो गए थे। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
BHOPAL NEWS- ठेकेदार सुसाइड करने के लिए तालाब में कूदा Posted: 23 Aug 2021 06:44 AM PDT भोपाल। मिसरोद में रहने वाली प्राइवेट कांट्रेक्टर अभिजीत श्रीवास्तव आत्महत्या करने के लिए आज बड़े तालाब में कूद गए। शुक्र है कि जिस समय वह तालाब में कूदे, गोताखोर नजदीकी एक बोट पर सवार थे। उन्होंने तत्काल अभिजीत श्रीवास्तव को बचा लिया। डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर है। टीआई तलैया डीपी सिंह ने बताया कि वीआईपी रोड से तालाब में कूदने वाले व्यक्ति की पहचान मिसरोद निवासी अभिजीत श्रीवास्तव उम्र 42 साल के तौर पर हुई है। उनके परिवार के लोग भी आ गए थे। अभिजीत श्रीवास्तव को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। टी आई डीपी सिंह ने बताया कि वह पिछले काफी समय से तनाव में थे। इसके लिए उनका इलाज भी चल रहा था। सुबह के समय बाइक लेकर घर से निकले थे। घटना की सूचना पर उनकी पत्नी नीता, मां प्रभा, भाई अभिषेक भी पहुंच गए। पुलिस ने समझाइश के बाद उन्हें परिजनों के सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हुआ था कि अभिजीत श्रीवास्तव ने आत्महत्या का प्रयास किन कारणों से किया। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
INDORE NEWS- 250 नई सिटी बसों के लिए टेंडर जारी Posted: 23 Aug 2021 04:33 AM PDT इंदौर। शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। AICTSL मैनेजमेंट ने 250 नई सिटी बसों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। सभी बसें सीएनजी से संचालित होंगी। इनमें से 150 नॉन एसी और 100 बसें एसी होंगी। 100 एसी-150 नॉन एसी के लिए जारी किया टेंडरएआईसीटीएसएसल के सीईओ संदीप सोनी के मुताबिक 250 नई सिटी बसों के लिए टेंडर जारी किया है। ये सभी बसें सीएनजी से चलने वाली होगीं। इसमें 100 बसें एसी तो 150 बसें नॉन एसी वाली होगी। इन बसों के साथ ही शहर के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा। संभवत: अधिकांश बसें सुपर कॉरिडोर, खंडवा रोड, बायपास और आसपास के इलाकों को जोड़ने के लिए चल सकती हैं। हालांकि टेंडर जारी होने के बाद अब कंपनियों के आने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी। इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। अगले माह से आना शुरू होंगी पहले टेंडर की बसेंसोनी ने बताया कि इसके पूर्व 400 नई बसों के लिए जारी किए टेंडर की बसें अगले माह यानी सिंतबर से आना शुरू होगी। इन सभी सीएनजी बसों के आने के बाद इंदौर में बसों की संख्या में इजाफा होगा। देखा जाए तो, इन 400 बसों के आने के बाद शहर में 750 से ज्यादा बसें हो जाएगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल - MP WEATHER FORECAST Posted: 23 Aug 2021 04:12 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के मानसून वाले बादल इस बार लगभग 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए हैं। हाल ही में हिमालय की तराई में घूम कर आए थे। दो-तीन दिन कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई और फिर आसमान साफ हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि मानसून अब फिर से आंशिक रूप से ब्रेक फेज (Monsoon Break Phase) में जा रहा है। इसका मतलब हुआ कि अब उत्तर पूर्वी और मध्य भारत में कम से कम एक हफ्ते तक कम बारिश होगी। इससे पहले 29 जून से 11 जुलाई तक इसी प्रकार से अचानक बादल गायब हो गए थे।आईएमडी ने कहा है कि मानसून 19 अगस्त को उत्तर पश्चिम भारत में फिर से सक्रिय हुआ था, लेकिन 24 अगस्त से इसके फिर से कमजोर होने की संभावना है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि का कहना है, हम कम से कम 5 दिनों के लिए फिर से कमजोर मानसून की स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं। पश्चिमी तट या उत्तर पश्चिम भारत में कोई बड़ी बारिश की उम्मीद नहीं है, लेकिन पूर्वी राज्यों विशेष रूप से पूर्वोत्तर में बारिश होगी। स्काईमेट वेदर के जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार, 'हम आंशिक ब्रेक मानसून फेज में प्रवेश कर रहे हैं. इस सीजन में यह तीसरी बार होगा। कुल मिलाकर पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड इत्यादि को छोड़कर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र आदि मैदानी राज्यों में आसमान खुला रहेगा और धूप निकलेगी। कुछ इलाकों में बादल नजर आ सकते हैं परंतु अच्छी बारिश नहीं होगी। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
INDORE NEWS- कोतवाली का घेराव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज Posted: 23 Aug 2021 03:46 AM PDT इंदौर। थाना कोतवाली के बाहर हंगामा करने एवं पुलिस थाने का घेराव करने के आरोप में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि चूड़ी बेचने वाले युवक के पास से दो आधार कार्ड मिले हैं। उसने अपना नाम भी गलत बताया था। गोविंद नगर में चूड़ी बेचने वाले तसलीम अली की महिलाओं को चूड़ी पहनाने के दौरान हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। लोगों का कहना था कि उसने जो अपना नाम बताया है और जिस तरह की बोली एवं शब्दों का उपयोग कर रहा है, दोनों मैच नहीं कर रहे हैं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था फिर भी रविवार रात में शहर में लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया, हालांकि टीआई ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। सेंट्रल कोतवाली टीआई बीडी त्रिपाठी ने रात में थाने के बाहर भीड़ लेकर नारेबाजी करने और शांति व्यवस्था बिगाड़ने के मामले में अब्दुल रउफ निवासी जूनीं, मुमताज निवासी आजाद नगर समेत करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने अपनी शिकायत में बताया कि सभी भीड़ के साथ माहौल बिगाड़ने पहुंचे थे रात में एसपी ने संभाला मोर्चा कोतवाली इलाके में भीड़ की सूचना पर एसपी ने खुद जाकर मोर्चा संभाला। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। वहीं सोमवार सुबह आठ बजे से एहतियातन सभी इलाकों में फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप Posted: 23 Aug 2021 08:20 AM PDT भोपाल। बैतूल मामले में सीसीएस मोहन लाल मीणा के निलंबन के बाद अब शहडोल जिले में मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थ भारतीय वन सेवा के अधिकारी पीके वर्मा के खिलाफ महिला अधिकारी को कार्यस्थल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। महिला अधिकारी ने स्वयं शिकायत की है। वन बल प्रमुख श्री आरके गुप्ता ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है जिसमें 2 सदस्य हैं। पोश एक्ट-2013यह समिति पता लगाएगी कि क्या आरोपित अधिकारी द्वारा प्रिवेंशन ऑफ सेक्युअल हैरेसमेंट (पोश एक्ट-2013) के अपराध किया गया है या नहीं। समिति को 10 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। इसके आधार पर आईएफएस पीके वर्मा के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला अधिकारी को किस प्रकार से प्रताड़ित किया जाता थामहिला अधिकारी ने वन बल प्रमुख को भेजी शिकायत में सीसीएफ पर बात-बात में महिला होने का अहसास कराने, कुछ कार्यालयीन पत्रों में सीसीएफ द्वारा उन्हें सीधे संबोधित न करते हुए उनके पति के नाम का जिक्र कर संबोधित करने, कार्यालयीन कार्य में दखलंदाजी करने, मातृत्व पर टिप्पणी करने, वरिष्ठ अधिकारियों को उनके विषय में गलत जानकारी देने और उनके निर्णयों को बदलने के आरोप लगाए हैं। निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी दो अधिकारियों परइतना ही नहीं, सीसीएफ पर नीचा दिखाने वाले शब्द बोलने का भी आरोप है। विभाग ने इसे कार्यस्थल पर प्रताड़ना का मामला मानते हुए वन विकास निगम में पदस्थ अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक रेनु सिंह और राज्य लघु वनोपज संघ में पदस्थ अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक अर्चना शुक्ला को जांच सौंपी है। इनमें से अर्चना शुक्ला बैतूल सीसीएफ रहे मोहनलाल मीणा के मामले की जांच भी कर चुकी हैं। पोश एक्ट-2013 के तहत क्या कार्रवाई होती हैप्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेसमेंट (पोश एक्ट-2013) के तहत न सिर्फ कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के मामले सुने जाते हैं। बल्कि किसी महिला अधिकारी या कर्मचारी के कार्य में हस्तक्षेप करना, उसके लिए अभित्रासमय या संतापकारी या प्रतिकूल कार्य वातावरण तैयार करना, उनके स्वास्थ्य या सुरक्षा को प्रभावित करने वाला अपमानजनक व्यवहार करना भी कार्यस्थल पर प्रताड़ना की श्रेणी में आता है। मामला गंभीर है: वन बल प्रमुख महिला अधिकारी ने सीसीएफ के खिलाफ शिकायत की है। मामला गंभीर है, इसलिए जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। आरके गुप्ता, वन बल प्रमुख मैंने कोई गलती नहीं की: सीसीएफ शहडोल महिला अधिकारी और उनके पति के खिलाफ मैंने कार्रवाई की है। उन्हें आरोप पत्र जारी किए हैं। इस मामले को वह काउंटर करने की कोशिश कर रही हैं। मैंने उन्हें लिखे पत्रों में ऐसी भाषा नहीं लिखी है जिसमें किसी का अपमान हो। पीके वर्मा, सीसीएफ शहडोल 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा Posted: 23 Aug 2021 03:39 AM PDT नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय एवं गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें बताया है कि भारत में कोरोनावायरस की तीसरी लहर सितंबर के सेकंड हाफ से शुरू होगी और अक्टूबर के महीने में चरम पर दिखाई देगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान का कहना है कि अक्टूबर के महीने में हर रोज 500000 नागरिक पॉजिटिव पाए जा सकते हैं। संस्थान ने सरकार से कहा है कि इस आंकड़े को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में उचित प्रबंध करें। बच्चों का टीकाकरण बहुत जरूरी हैरिपोर्ट में बताया गया है कि इस स्थिति में देश में मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स, नर्सेस, एम्बुलेंस, ऑक्सीजन के साथ ही दवाओं और मेडिकल उपकरणों की किस तरह व्यवस्था करना होगी। साथ ही सलाह दी गई है कि देश में अब बच्चों के टीकाकरण पर तेजी से काम शुरू किया जाना चाहिए। खासतौर पर कोविड वार्ड बनाए जाएं जहां बच्चों को भी रखा जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी लहर वयस्क एवं बच्चों पर समान रूप से प्रभावी होगी। नवरात्रि दीपावली तक महामारी फैलने की चेतावनीराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की ओर से जो तारीख बताई गई है, भारत में पंचांग के अनुसार इन दिनों में वर्ष का सबसे बड़ा त्यौहार मनाया जाएगा। अक्टूबर के महीने में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि मनाया जाएगा। 15 अक्टूबर को विजयदशमी का त्यौहार है और इसके 20 दिन बाद दीपावली। यदि तीसरी लहर आई तो सरकार फिर से लॉकडाउन करेगी और लगातार तीसरे साल दीपावली का त्यौहार फीका रह जाएगा। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS Posted: 23 Aug 2021 04:14 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर साक्षरता अभियान चलाया जाएगा। सरकार का कहना है कि पूरे प्रदेश में 1.25 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक है और जिनको अक्षरों का ज्ञान तक नहीं है। प्रस्ताव तैयार हो चुका है। आने वाली कैबिनेट मीटिंग में इसे प्रस्तुत किया जाएगा। मंजूरी मिलते ही अभियान शुरू हो जाएगा। मंत्रालय सूत्रों ने बताया, मध्यप्रदेश में अगले 5 साल में ऐसे 32 लाख 60 से ज्यादा व्यक्तियों को औपचारिक शिक्षा देकर साक्षर बनाया जाएगा, जिनकी आयु 15 साल से अधिक हो चुकी है। इसके लिए शिवराज सरकार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित करेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक मार्च 2018 तक साक्षर भारत योजना में 49 लाख 63 हजार से ज्यादा लोगों को साक्षर किया जा चुका है। अब 5 साल में 32 लाख लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य है। बाकी असाक्षरों को नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2030 तक साक्षर किया जाएगा। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में अक्षर साथी साक्षरता कक्षाएं संचालित करके बुनियादी और कार्यात्मक साक्षरता प्रदान करने का काम करेंगे। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2011 की जनगणना में प्रदेश में असाक्षरों को संख्या 1 करोड़ 74 लाख बताई गई है। केंद्र सरकार इनके लिए साक्षरता कार्यक्रम चलाने की योजना की स्वीकृति दे चुकी है। इसके लिए वर्ष 2021-22 के लिए सात करोड़ 41 लाख रुपए भी स्वीकृत कर दिए हैं। कार्यक्रम के संचालन के लिए पोर्टल होगा। जिसमें बुनियादी साक्षरता परीक्षा सहित कार्यक्रम से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां रहेंगी। इसके संचालन के लिए 322 डाटा एंट्री ऑपरेटर आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाएंगे। अलग से किसी की नियुक्ति नहीं होगीइस कार्यक्रम को चलाने के लिए अलग से नियुक्ति नहीं की जाएगी। समग्र शिक्षा अभियान और शिक्षा विभाग में काम कर रहे अमले के अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों, स्व सहायता समूह, नेहरू युवा केंद्र, जन अभियान परिषद, आजीविका मिशन के समूहों के साथ विद्यार्थियों का सहयोग लिया जाएगा। ये अक्षर साथी कहलाएंगे। मानदेय नहीं मिलेगा योजना में यह स्पष्ट प्रावधान किया गया है, इसके लिए पारिश्रमिक या मानदेय नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक अक्षर साथी को शपथ पत्र भी देना होगा, वे भविष्य में इस काम के एवज में न तो शासकीय नौकरी की मांग करेंगे और न ही सुविधा मांगेंगे। शिक्षण सामग्री साक्षरता कक्षाओं का संचालन करने वालों को शासन की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP NEWS- 18 अधिकारियों को IAS और 11 को IPS प्रमोशन फाइनल MP NEWS- मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला MP COLLEGE ADMISSION- पीजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन MP NEWS- बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने के आरोप में तहसीलदार सस्पेंड MP NEWS- महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता के आरोप में जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार JABALPUR NEWS- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला की मौत GWALIOR NEWS- भू-अभिलेख अधिकारी को लड़की का कॉल आया, रात भर सो नहीं पाया BHOPAL NEWS- पुलिस की आंखें खराब, दूसरों की दया पर होती है इन्वेस्टिगेशन INDORE NEWS- नगर निगम में एक और फर्जी नियुक्ति का खुलासा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना GK in Hindi- इमरजेंसी में कार लॉक हो जाए तो जान बचाने के लिए क्या करें GK in Hindi- अंग्रेजी के अक्षरों में i और j के ऊपर बिंदी क्यों लगाई जाती है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
क्या पुलिस किसी भी व्यक्ति को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर सकती है - CrPC SECTION-150 Posted: 22 Aug 2021 09:04 PM PDT वैसे तो आम लोगों को पुलिस द्वारा लगाई जाने वाली धारा 151 की जानकारी होती है, पुलिस ज्यादातर आरोपियों को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के अंतर्गत गिरफ्तार करती हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि पुलिस अधिकारी इस धारा का प्रयोग किस सीमा तक कर सकते हैं एवं आम व्यक्ति को भी इस धारा की जानकारी बहुत सरल भाषा में प्राप्त हो सके जानिए। दण्ड प्रक्रिया संहिता,1973 की धारा-151 की परिभाषा(सरल शब्दों में):-अगर किसी पुलिस अधिकारी को किसी व्यक्ति द्वारा संज्ञेय अपराध होने की शिकायत धारा 151 के अनुसार प्राप्त होती है या पुलिस को लगता है कि कोई व्यक्ति किसी गंभीर अपराध करने की योजना बना रहा है तब पुलिस अधिकारी ऐसे व्यक्ति की धारा 151 के अनुसार बिना मजिस्ट्रेट के वारण्ट के गिरफ्तार कर सकते हैं। पुलिस अधिकारी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के समक्ष साक्ष्य सहित प्रस्तुत करना होगा, अगर पुलिस अधिकारी यह साबित नहीं कर पाते है कि व्यक्ति संज्ञेय अपराध करने की योजना बना रहा था तब 24 घण्टे से ज्यादा ऐसे व्यक्ति को अपनी अभिरक्षा में बन्दी बनाकर नहीं रख सकता है। नोट:- किसी व्यक्ति द्वारा अगर परिशान्ति भंग होने की संभावना है तब ऐसे व्यक्ति को पुलिस बिना वारण्ट के धारा-151 के अंतर्गत गिरफ्तार नहीं कर सकती है अगर वह गिरफ्तार करती है तो यह गिरफ्तारी अवैध होगी। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है अंग स्पर्श करने या अश्लील फोटो-वीडियो दिखाने वाले को नजरअंदाज ना करें, इस धारा के तहत सबक सिखाएं मोबाइल पर ऐसे मैसेज आएं तो इस लिंक के साथ पुलिस को बताए, FIR दर्ज कराएं इंसान को कुत्ता-कमीना कहा तो किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी कठोर कारावास में कैदी से क्या करवाया जाता है रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है रेंट एग्रीमेंट के फायदे एवं शर्तें - मकान किराये पर देने के नियम यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है- GK in Hindi Posted: 22 Aug 2021 11:31 PM PDT ताश के पत्तों में कई रहस्य छुपे हुए हैं। कुछ लोग तो ताश के पत्तों से भविष्य देखने का दावा भी करते हैं। ताश के पत्तों में सबसे बड़ा पत्ता इक्का कहलाता है। कुल 52 पत्तों में 4 राजा होते हैं। इनमें से तीन तो समान दिखाई देते हैं परंतु चौथा राजा (किंग ऑफ हार्ट) तीनों से काफी अलग है। वह अपनी ही तलवार अपने ही आपसे अपने सिर में घुसाता हुआ दिखाई दे रहा है। सवाल यह है कि किंग ऑफ हार्ट यानी दिल का राजा सुसाइड करता हुआ क्यों दिखाया गया है:- ताश के खेल की शुरुआत कहां से हुईबताया जाता है कि ताश के खेल की शुरुआत सन 618 से 907 के बीच चीन देश से हुई। चीन के राजा की बेटी यानी राजकुमारी इस तरह के पत्तों का खेल खेला करती थी। जिसमें भाग्यशाली व्यक्ति विजेता होता था। भारत में प्रचलित ताश के पत्ते इंग्लैंड से आए हैं। इन पर पान, ईंट, चिड़िया, और हुकुम अंकित रहते हैं। इन चिन्हों का अंकन सर्वप्रथम एक फ्रांसीसी ने 16 वीं शताब्दी में किया था। इसलिए शाही पत्तों में ट्यूडर राजाओं की वेशभूषा हमें दिखाई पड़ती है। ताश के पत्तों में सबसे अलग चौथे राजा का नाम क्या हैताश के कुल 52 पत्तों में सबसे अलग दिखाई देने वाले राजा का नाम King of Hearts है। इसे पान का बादशाह भी कहा जाता है। चारों राजाओं में यह अकेला है जो क्लीनशेव है यानी जिसकी मूछे नहीं है। इसके अलावा एक और बात यह है कि यह राजा अपनी तलवार अपने हाथ से अपने सिर में घुसाता हुआ दिखाई देता है। यानी दिल का राजा आत्महत्या करता हुआ दिखाई देता है। कहा जाता है कि King of Hearts के नाम से एक फिल्म भी बनी है, उसमें भी राजा की मूछें नहीं है। वह काफी खूबसूरत और क्लीनशेव है लेकिन British newspaper The Guardian के अनुसार शुरू में इस राजा के भी मूछें होती थीं। एक बार जब कार्ड्स को रिडिजाइन किया जा रहा था तब डिज़ाइनर से दो बड़ी गलतियां हुई। पहली वह राजा की रौबदार मूछें बनाना भूल गया और दूसरा उसमें तलवार वाला हाथ गलत बना दिया जिससे राजा आत्महत्या करता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि यह डिजाइन रिलीज हो गया था इसलिए इसे बदला नहीं जा सका और ताश के पत्तों को किस्मत का खेल मानने वालों ने इस नई डिजाइन को ताश के खेल की किस्मत मान लिया। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |