Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- JABALPUR NEWS- आंगनवाड़ी सहायिका के 2 नए पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
- JABALPUR NEWS- बैंक की महिला कर्मचारी गिरफ्तार, फर्जी खाता खोलने का आदेश
- BHOPAL NEWS- मजदूर का बेटा मालकिन के बाथरूम में वीडियो बनाता पकड़ा गया
- GWALIOR NEWS- राधौगढ़ के जयवर्धन सिंह ग्वालियर-चंबल में सक्रिय, पढ़िए क्या कहा
- प्रभारी तहसीलदार पर महिला कर्मचारी का शोषण करने का आरोप, FIR दर्ज - MP EMPLOYEE NEWS
- GWALIOR NEWS- अच्छी सैलरी के लालच में शोषण करवाया, वीडियो बना, ब्लैकमेल हुई
- INDORE NEWS- दोस्तों के साथ मांडू गई छात्रा का गैंगरेप, नशे की हालत में सड़क पर छोड़ दिया
- मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल खोलने की तैयारी - MP NEWS
- MP NEWS- पढ़िए विद्यार्थियों की फ्री कॉपी-किताबें MPTBC से डायरेक्ट स्कूल में कैसे पहुंचेंगे
- INDORE NEWS- 500 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR, मौन जुलूस पर लाठीचार्ज, पानी की तोप से फायरिंग करके खदेड़ा
- MP NEWS- मिर्ची बाबा की शरण में कमलनाथ, उपचुनाव के लिए अनुष्ठान
- आज का वायरल फोटो- जेल में बंद हत्यारोपी की पत्नी, विधायक रामबाई ने गृहमंत्री को राखी बांधी - MP NEWS
- पिता का सपना पूरा करने एवरेज स्टूडेंट फर्स्ट चांस में IAS बन गया - REAL INSPIRATIONAL STORY
- उत्तराखंड मौसम- यात्राएं स्थगित, बादल फटा, नदियों में बाढ़, भूस्खलन - DELHI NEWS
- MP NEWS- मंत्री के भतीजे की धमकी से शोरूम बंद, टंगा पोस्टर, निकली राजनीति
- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी- GK in Hindi
- MP NEWS- 10 साल की मासूम के साथ हैवानियत, कांग्रेस नेता ने 6 दिन तक FIR नहीं होने दी
- यदि कोई विवाह के बाद सन्यासी बन जाए तो क्या जीवनसाथी दूसरी शादी कर सकता है- THE HINDU MARRIAGE ACT, 1955
- MP OBC आरक्षण- कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को संकट में डाल दिया: सीएम शिवराज सिंह चौहान
- PNB NEWS- गरीबों के लिए कॉम्प्लिमेंट्री स्पा सेशन
- BHOPAL NEWS- केरवा और हलाली जल प्रदाय योजनाएँ मंजूर
JABALPUR NEWS- आंगनवाड़ी सहायिका के 2 नए पदों के लिए आवेदन आमंत्रित Posted: 25 Aug 2021 08:59 AM PDT जबलपुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना क्रमांक एक के अंतर्गत रानी दुर्गावती वार्ड एवं पं. भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड में आंगनवाड़ी सहायिका के एक-एक पद हेतु आवेदन पत्र कार्यालय दिवस एवं समय पर 6 सितम्बर तक निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किया गया है। पंचायत विभाग के 4 अधिकारियों को नोटिस जारीजबलपुर। जिला पंचायत की सीईओ के निर्देश पर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों में कोताही बरतने पर चार अधिकारियों को वेतन रोकने संबंधी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इनमें महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के जनपद पंचायत कुण्डम के सहायक यंत्री श्री मुकेश वर्मा व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री मनीष पांडे को और जनपद पंचायत मझौली के सहायक यंत्री श्री राकेश शर्मा व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री शिशिर स्थापक को लेबर नियोजन में प्रगति लक्ष्य के अनुरूप न होने पर आगामी आदेश तक वेतन रोके जाने व कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। साथ ही 7 दिवस में प्रगति लाते हुए अपना पक्ष प्रस्तुत किये जाने निर्देश जारी किया गया है। साथ ही जिले के कम प्रगति लाने वाले 8 उपयंत्रियों का माह अगस्त में 2 दिवस का वेतन काटे जाने का आदेश जारी किया गया है। चेतावनी दी गई है कि प्रगति न लाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
JABALPUR NEWS- बैंक की महिला कर्मचारी गिरफ्तार, फर्जी खाता खोलने का आदेश Posted: 25 Aug 2021 08:44 AM PDT जबलपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा कृषि उपज मंडी की लिपिक सरोज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 80 हजार रुपये गबन के मामले में पुलिस 2019 से उसकी तलाश कर रही थी। विजय नगर पुलिस ने बताया कि बैंक के सहायक लेखापाल अजीत यादव ने सरोज यादव के खिलाफ गबन की शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार सरोज यादव ने बैंक में फर्जी खाता खोल दिया था। बैंक खाते में 80 हजार जमा कर रकम का गबन कर लिया था। विजय नगर थाने में धोबीघाट गोराबाजार निवासी सरोज यादव के खिलाफ धारा 409 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घर पर दबिश देकर सरोज यादव को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया गया है। भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के अनुसार, जो भी कोई लोक सेवक के नाते अथवा बैंक कर्मचारी, व्यापारी, फैक्टर, दलाल, अटर्नी या अभिकर्ता के रूप में किसी प्रकार की संपत्ति से जुड़ा हो या संपत्ति पर कोई भी प्रभुत्व होते हुए उस संपत्ति के विषय में विश्वास का आपराधिक हनन करता है, तो उसे अधिकतम 10 वर्ष जेल की सजा हो सकती है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
BHOPAL NEWS- मजदूर का बेटा मालकिन के बाथरूम में वीडियो बनाता पकड़ा गया Posted: 25 Aug 2021 08:23 AM PDT भोपाल। अपराध कोई भी कर सकता है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम नगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद लोग मानवता और दया के नाते किसी गरीब मजदूर की मदद करने से पहले सौ बार सोचेंगे। महिला ने जिस मजदूर दंपति को अपने घर में पनाह दी। जिसके बेटे को संतान की तरह पाला, वही लड़का बड़ा होकर बाथरूम में ताक-झांक करने लगा। दीवार में छेद करके, वीडियो बनाता था। बेहटा गांव निवासी 52 वर्षीय महिला गृहणी है। उसने पुलिस को बताया कि उसके मकान में एक परिवार किराए पर रहता है जिनका 17 साल का एक लड़का भी है। 22 अगस्त की दोपहर महिला की बहू बाथरूम में नहा रही थी। इसी बीच उसकी नजर बाथरूम की दीवार पर पड़ी। उसने देखा कि दीवार में एक छेद है जिसमें मोबाइल का कैमरा लगाया गया है। यह देख महिला तुरंत ही बाहर निकली। जहां, बाथरूम के बाहर नाबालिग खड़ा हुआ मिला। महिला ने उसे फटकार लगाई। इस पर आरोपी माफी मांगने लगा। उसने कबूला कि बाथरूम की दीवार में उसने ही छेद किया था। इसके अलावा ताक-झांक करने के लिए बाथरूम के टीनशेड की छत को भी ऊपर उठा दिया था। मां की तरह पाला था, क्या पता था ऐसी हरकत करेगाआरोपी के माता-पिता मजदूरी करते हैं। वह कई वर्षों से महिला के घर पर रह रहे हैं। बीच-बीच में मजदूरी करने दूसरे शहर भी चले जाते हैं। हाल ही में परिवार दोबारा उसी मकान में रहने आया था। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी जब सात-आठ साल का था, तब उसके माता-पिता मेरे पास उसे छोड़कर मजदूरी करने चले जाते थे। मैं ही उसकी देखरेख करती थी। नहीं पता था कि वह ऐसी गंदी हरकत करेगा। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
GWALIOR NEWS- राधौगढ़ के जयवर्धन सिंह ग्वालियर-चंबल में सक्रिय, पढ़िए क्या कहा Posted: 25 Aug 2021 08:09 AM PDT ग्वालियर। राधौगढ़ रॉयल फैमिली के युवराज जयवर्धन सिंह (बाबा साहब) ग्वालियर-चंबल संभाग में सक्रिय हो गए हैं। कुछ दिनों पहले छोटे राजा लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि ग्वालियर-चंबल संभाग में जयवर्धन सिंह को ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी का चेहरा बनाया जाना चाहिए। पार्टी की तरफ से आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई लेकिन महाराज के राज्य में बाबा साहब की सक्रियता दिखाई देने लगी है। शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा: जयवर्धन सिंह ने बतायाराधौगढ़ रॉयल फैमिली के युवराज बाबा साहब जयवर्धन सिंह चंबल संभाग के मुरैना में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। ग्वालियर में रुक कर उन्होंने कई कांग्रेस नेताओं के घर जाकर उनसे मुलाकात की। इसी प्रक्रिया के दौरान अशोक सिंह के घर पर पत्रकारों से चर्चा भी की। बाबा साहब के साथ पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, विधायक लाखन सिंह, कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, कांग्रेस नेता अशोक सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा है कि जब से सिंधिया भाजपा में आए हैं, BJP तीन भागों में बंट गई है। एक है-शिवराज भाजपा, उसके बाद - महाराज भाजपा और तीसरी है- नाराज भाजपा। ग्वालियर-चंबल में नरेन्द्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा और सिंधिया के गुट हैं। सिंधिया के विकल्प में खुद के सवाल पर भी बोले जयवर्धनजब पूर्वमंत्री जयवर्धन सिंह से पूछा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से जाने के बाद प्रदेश और विशेषकर ग्वालियर-चंबल अंचल में युवा विकल्प के रूप में आप खुद को देखते हैं तो उनका कहना था कि ग्वालियर- चंबल अंचल में लाखन सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, केपी सिंह जैसे बड़े नेता हैं। मैं भी खुद भी ग्वालियर-चंबल संभाग से हूं। जब भी आवश्यकता होगी और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं हर तरह से जनता की सेवा के लिए तैयार हूं। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
प्रभारी तहसीलदार पर महिला कर्मचारी का शोषण करने का आरोप, FIR दर्ज - MP EMPLOYEE NEWS Posted: 25 Aug 2021 07:51 AM PDT मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी पुलिस थाने में राजस्व विभाग के अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार डावर के खिलाफ महिला कर्मचारी ने आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज हो जाने के बाद कलेक्टर ने प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार डाबर को पद से हटाकर मुख्यालय में अटैच कर दिया है। पीड़िता प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार डावर के बंगले पर घरेलू काम करती थी। उसने बताया कि साहब आए दिन अशलील हरकतें करते थे। जब भी वह विरोध करती तो नौकरी से हटाने की धमकी देकर चुप करा देते थे। 2 मार्च 2020 को सुबह करीब 8.30 बजे वह बंगले पर काम कर रही थी। उस समय चौकीदार और एक अन्य कर्मचारी बंगले के बाहर काम कर रहे थे। साहब ने अचानक से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने दुष्कर्म किया। फिर नौकरी से हटाने की धमकी देकर कई आए दिन शोषण करने लगे। महिला कर्मचारी ने बताया कि उनके शोषण से परेशान होकर उसने बनने पर काम करना बंद कर दिया। ₹50 हजार रख कर कहा: मैं जैसा कहता हूं वैसा करती रहो, नहीं तो बेइज्जत कर दूंगापीड़िता के आवेदन के बाद कलेक्टर ने प्रभारी तहसीलदार को कुक्षी से हटाकर धार अटैच कर दिया। पीड़िता ने बताया कि घटना के करीब सवा महीने बाद 17 अप्रैल 2020 को डावर उसके घर आए और 50 हजार रुपए रख दिए। लालच देते हुए कहा कि मैं जैसा कहता हूं, वैसा करते हुए बंगले पर नौकरी करो, नहीं तो समाज में बेईज्जत कर दूंगा। पुलिस को कई बार आवेदन दिया, परंतु कोई कार्यवाही नहीं कीपीड़िता ने कहा कि धमकी के बाद मैंने कई बार लोकल स्तर पर पुलिस को आवेदन दिया। इसी दौरान मेरा वेतन भी रोक लिया गया। एक बार कार्यालय के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया, हालांकि कुछ दिन बाद वेतन जारी कर दिया गया। इसके बाद भी प्रभारी तहसीलदार ने प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। उधर, मामले में कुक्षी टीआई कमलसिंह गेहलोत ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने शुरुआती जांच करते हुए प्रकरण दर्ज किया है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
GWALIOR NEWS- अच्छी सैलरी के लालच में शोषण करवाया, वीडियो बना, ब्लैकमेल हुई Posted: 25 Aug 2021 08:26 AM PDT ग्वालियर। भिंड से बीएससी की पढ़ाई करने आई एक छात्रा अच्छी सैलरी के लालच में दरिंदे के जाल में फंस गई। बदमाश ने उसे अच्छी सैलरी का लालच देकर कई बार शोषण किया, इस दौरान वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल करने लगा। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव की रहने वाली 21 वर्षीय लड़की ग्वालियर में बीएससी की पढ़ाई कर रही है और एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी में पार्ट टाइम जॉब करती है। लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि इसी कंपनी में रामकुमार गुर्जर नाम का युवक भी काम करता है। जॉब के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। रामकुमार गुर्जर ने लड़की को अच्छा जॉब दिलाने का लालच दिया और बताया कि वह भी जल्दी ही नई कंपनी में ज्वाइन करने वाला है। अच्छी सैलरी के लालच में लड़की तैयार हो गई। उसने बताया कि कुछ महीनों पहले रामकुमार उसे कंपनी के अधिकारियों से मीटिंग कराने का झांसा देकर माधौगंज में अपने रूम पर ले गया। यहां धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया। फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उसने रामकुमार गुर्जर की पत्नी से मिलकर सारी करतूत का खुलासा किया तो उसकी उम्मीद के बिल्कुल विपरीत राम कुमार की पत्नी ने उसकी मदद करने के बजाय उल्टा धमकाया। कहा कि मेरे पति को खुश रखना नहीं तो तुझे जान से मार दूंगी। धमकी के तत्काल बाद लड़की पुलिस के पास पहुंची और सारी कहानी सुना दी। माधौगंज थाना प्रभारी वर्षा सिंह का कहना है कि पति पर दुष्कर्म और उसकी पत्नी पर धमकाने का मामला दर्ज किया है। जल्द आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
INDORE NEWS- दोस्तों के साथ मांडू गई छात्रा का गैंगरेप, नशे की हालत में सड़क पर छोड़ दिया Posted: 25 Aug 2021 07:01 AM PDT इंदौर। माता-पिता से झूठ बोलकर दोस्तों के साथ इंजॉय करने का नतीजा कई बार बहुत गंभीर हो जाता है। कक्षा 12 की एक छात्रा ऐसे दोस्तों के साथ घूमने के लिए मांडू चली गई, जिनके बारे में उसे कुछ भी नहीं पता। चंगुल में फंसी छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश किया गया और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। इतना ही नहीं नशे की हालत में उसे सड़क पर लावारिस छोड़ दिया गया। लसूड़िया थाना पुलिस द्वारा बताया गया है कि कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने शिकायत की है कि 23 अगस्त की सुबह करीब 10:00 बजे परदेसी पुरा में रहने वाली उसकी एक सहेली पूजा और दोस्त आशीष, निपुल और रितेश उसके घर आए। यहां से सभी लोग मांडू घूमने के लिए गए। वापस लौटते समय आशीष ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वह एक कमरे में बंद थी। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि बेहोशी के दौरान बीच-बीच में उसे होश आया। छात्रा ने आशीष, रितेश और निपुल तीनों पर गलत काम करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने यह भी बताया कि कुछ देर बाद उसकी सहेली पूजा और तीनों दोस्त कमरे में आए एवं उसके साथ मारपीट करके उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। रास्ते में एक व्यक्ति से पूछा तो उसने इलाके का नाम स्क्रीम 78 नंबर बताया। बाद में अपने घर वालों से बात की और फिर पुलिस थाने शिकायत करने के लिए आई। यूपी का रहने वाला है आशीष, उसी के कमरे पर वारदात हुईलड़की का कहना था कि कुछ समय पहले ही पूजा से मुलाकात हुई थी। उससे एक कॉमन फ्रेंड ने मुलाकात करवाई थी। इसके बाद उसने आशीष से मिलवाया। बाद में पता चला था कि आशीष पूजा का बॉयफ्रेंड है। इसलिए घूमने जाने के लिए तैयार हो गई। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। निपुल और रितेश के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि आशीष स्कीम 78 में किराए से रहता है। उसी के कमरे पर वारदात को अंजाम दिया। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल खोलने की तैयारी - MP NEWS Posted: 25 Aug 2021 08:25 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में भले ही केवल वैक्सीनेटेड स्टूडेंट्स को ही प्रवेश दिया जा रहा हो, कोचिंग क्लास को कड़ी शर्तों के साथ अनुमति दी गई हो, तीसरी लहर का खतरा बरकरार हो, और अक्टूबर में भयंकर संक्रमण फैलने की चेतावनी जारी हो गई हो परंतु प्राइवेट स्कूल संचालकों के मामले में सरकार काफी संवेदनशील हो गई है। सितंबर के महीने से कक्षा 1 से लेकर 12 तक सभी स्कूल सामान्य खोलने की तैयारी की जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्राइवेट स्कूल संचालकों की हर मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है। मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूल संचालकों की हर मांग पूरी करने का आश्वासनप्राइवेट स्कूलों की संस्था एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल्स मध्यप्रदेश के सचिव बाबू थॉमस, उपाध्यक्ष विनय राज मोदी समेत अशोक कुमार, उपाध्यक्ष चेतन्य सक्सेना ने मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मांगों को लेकर मंत्री परमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कक्षा पहली से आठवीं के स्कूल खोले जाएंगे। साथ ही 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं नियमित लगाई जाएंगी ताकि बच्चों की शिक्षा में आए अवरोध दूर किया जा सके। पहले कहा था खतरा नहीं ले सकते, अब कहा पढ़ाई जरूरी हैस्कूल शिक्षा के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के स्टेटमेंट समय के साथ बदल रहे हैं। शुरुआत में कहा था कि जीवन से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है। कक्षाओं में विद्यार्थियों से प्रोटोकॉल का पालन कराना असंभव है। खतरा नहीं ले सकते इसलिए स्कूल बंद रहेंगे। फिर कहा, ऑनलाइन कक्षाओं का अच्छा असर दिखाई दे रहा है, वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था पर काम करेंगे ताकि खतरा भी ना हो और पढ़ाई भी चलती रहे। अब शिक्षा मंत्री का कहना है कि पढ़ाई जरूरी है, स्कूल बंद नहीं रख सकते। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP NEWS- पढ़िए विद्यार्थियों की फ्री कॉपी-किताबें MPTBC से डायरेक्ट स्कूल में कैसे पहुंचेंगे Posted: 25 Aug 2021 08:48 AM PDT भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र वर्तमान शिक्षा सत्र में स्कूली विद्यार्थियों को फ्री कॉपी किताबें वितरित करवाने के लिए MPTBC (Madhya Pradesh Text Book Corporation) को स्कूल के प्रधानाध्यापक से डायरेक्ट कनेक्ट कर दिया है। एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पूरी प्रक्रिया संचालित की जाएगी। इसके कारण जिला एवं ब्लाक स्तर पर होने वाली गड़बड़ियां खत्म हो जाएंगी क्योंकि किताबें पाठ्य पुस्तक निगम से निकलकर सीधे स्कूल में डिलीवर की जाएंगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने वर्तमान सत्र 2021-22 से स्कूली छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण के लिए एन आई सी के सहयोग से ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम से पाठ्य पुस्तक निगम से प्रिंटिंग के बाद स्कूल स्तर पर बच्चों को वितरण तक पुस्तकों की ट्रैकिंग ऑनलाइन ऐप पर की जा सकेगी। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्रीधन राजू एस ने बताया कि मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तकों की जियो फेन्स तकनीक के साथ पूर्णतः पारदर्शी और ऑनलाइन व्यवस्था करने वाला संभवत पहला राज्य है। श्री धनराजू ने बताया कि इस पारदर्शी और पेपर लेस व्यवस्था में विभिन्न स्तरों पर जियो टैगिंग और पैकिंग की व्यवस्था रखी गई है। पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो से ब्लॉक के लिए पुस्तक वितरण चालान बनते ही ब्लॉक अधिकारी को मोबाइल एप पर परिवहन वाहन के नंबर वाला अलर्ट प्राप्त हो जायेगा। पुस्तकें प्राप्त होने के बाद ब्लॉक अधिकारी चालान की पावती मोबाइल एप के माध्यम से ही पाठ्य पुस्तक निगम को प्रेषित करेंगे। ब्लॉक या स्कूल के लिए पुस्तकों की ऑर्डर संख्या के साथ विषयवार प्राप्त पुस्तकों और शेष पुस्तकों की जानकारी मोबाइल एप पर उपलब्ध होगी। विकासखंड स्तर पर प्राप्त पुस्तकों को विकासखंड समन्वयक अपने विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में दर्ज नामांकन के अनुसार स्कूल वार ऑनलाइन डिस्पैच आर्डर बनाएगा। डिस्पैच ऑर्डर बनाने के लिए विकासखंड समन्वयक को कोई भी डाटा एंट्री नहीं करनी पड़ेगी। विकासखंड स्कूल की लोकेशन के अनुसार रूट चार्ट तैयार करके ट्रांसपोर्ट आर्डर बनाए जायेगे। प्रधानाध्यापक को स्कूल के डिस्पैच आर्डर का अलर्ट उनके मोबाइल पर प्राप्त होगा, जिसमें वाहन क्रमांक, चालक का नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी होगी। प्रधानाध्यापक स्वयं भी चालक से दूरभाष पर संपर्क कर पाठ्य पुस्तकों की शाला में डिलीवरी के लिए समन्वय कर सकते हैं यदि शाला स्तर पर प्राप्त पुस्तकों में कुछ पुस्तकों की कमी या डैमेज स्थिति में प्राप्त होने पर, उसकी रिपोर्टिंग की सुविधा भी मोबाइल एप पर दी गई है। प्रधानाध्यापक के शाला परिसर में उपस्थित होने पर ही पुस्तकों की डिलीवरी दी जायेगी, इसे जिओ टैगिंग से ट्रैक किया जायेगा। प्रधानाध्यापक अपने स्कूल में एप के माध्यम से ही कक्षावार दर्ज बच्चों के नाम से पुस्तकों का वितरण करेंगे। यदि शाला में पुस्तक वितरण के उपरांत कोई नवीन नामांकन होता है तो मोबाइल ऐप अलर्ट देगा कि नवीन दर्ज बच्चे को पुस्तक वितरण किया जाना अभी पेंडिंग है। इसी तरह यदि किसी कक्षा में इनरोलमेंट कम हुआ है तो प्राप्त अतिरिक्त पुस्तकों को मोबाइल ऐप के माध्यम से ही वापस भेजने की रिक्वेस्ट भी प्रधानाध्यापक द्वारा की जा सकेगी। श्री धनराजू ने बताया कि वर्तमान सत्र में लगभग 3 करोड़ 55 लाख से अधिक पाठ्य पुस्तकों का वितरण इस ऐप के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। लगभग तीन करोड़ 27 लाख से अधिक पाठ्यपुस्तक के विकासखंड कार्यालय से प्राप्त की जाकर कक्षा पहली से आठवीं तक संचालित लगभग 94 हजार से अधिक शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा रही है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
Posted: 25 Aug 2021 07:56 AM PDT इंदौर। सन्निकट गणेशोत्सव की अनुमति के लिए कांग्रेस पार्टी के मौन जुलूस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। भीड़ को खदेड़ने के लिए पानी की तोप (वाटर कैनन) से प्रदर्शनकारियों पर मूसलाधार बारिश की गई। कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी को मिले जनसमर्थन से घबराकर शिवराज सिंह सरकार ने लाठीचार्ज करवाया है। पुलिस ने 1 दिन पहले जुलूस निकालने वाले ढाई हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था आज कांग्रेस पार्टी के पास तो नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। जब सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा हो सकती है तो गणेशोत्सव क्यों नहींप्रदर्शनकारियों का कहना था कि बीते दिनों केंद्रिय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनआशीर्वाद रैली के रूप में भाजपा ने बड़ा आयोजन किया था। कांग्रेस ने सवाल किया था कि प्रशासन ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर शहर और जिले में धारा 144 लागू की है। ऐसे में जब किसी भी धार्मिक, सामाजिक आयोजन की अनुमति नहीं दी गई तो भाजपा को भीड़ भरे आयोजन की अनुमति कैसे मिली। यदि यह आयोजन हो सकता है तो आगे गणेशोत्सव के पांडाल से लेकर अनंत चतुर्दशी की झांकिया और गोगा नवमी के निशान, डोल ग्यारस के जूलूस व नवरात्र के आयोजन को भी नहीं रोका जा सकता। शांतिपूर्वक मौन रैली पर लाठीचार्ज क्यों हुआकांग्रेस की बैठक में तय हुआ था कि वे राजबाड़ा से चार-चार लोगों की लाइन में काले कपड़े और मास्क लगाकर मौन रैली निकालेंगे और कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे। यह भी बताया गया कि नारेबाजी के बजाय तख्तियां लेकर हाथ में चलेंगे। अपनी मांगें ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। सुबह करीब 10 बजे सभी विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेसी गांधी भवन पर एकत्र हुए। इनमें से अधिकांश ने काले कपड़े और काले मास्क पहने थे। इसके साथ ही हाथों में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तख्तियां थी। रैली के कलेक्टोरेट के पास पहुंचते ही कुछ कांग्रेसियों ने अनुशासन तोड़ा और नारेबाजी शुरू कर दी, फिर वे कलेक्टोरेट तक पहुंचे तो ज्ञापन देने के लिए अंदर जाने की मांग करने लगे। पुलिस ने जब मना किया तो उन्होंने कलेक्टर या एडीएम को बाहर भेजने को कहा। इसे लेकर पुलिस व कांग्रेसियों में बहस होने लगी। इस दौरान कुछ कांग्रेसी उग्र हो गए और बैरिकेड्स लांघकर जाना शुरू किया। कांग्रेसी नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन से तेज बौछारें शुरू कीं, जिससे कांग्रेसी तितर-बितर हो गए। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP NEWS- मिर्ची बाबा की शरण में कमलनाथ, उपचुनाव के लिए अनुष्ठान Posted: 25 Aug 2021 05:37 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के बाद अब कमलनाथ भी मिर्ची बाबा की शरण में आ गए हैं। आने वाले उपचुनाव के लिए विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। अनुष्ठान के यजमान प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ थे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह लगातार मिर्ची बाबा को ढोंगी बताते रहे हैं। हमें उम्मीद थी कि कमलनाथ महा वैक्सीनेशन में शामिल होंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंहमिर्ची बाबा के कार्यक्रम में कमलनाथ के शामिल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमें तो यह उम्मीद है कि सब (कांग्रेस) महा वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होंगे। श्रीमान कमलनाथ क्यों मिर्ची बाबा से पूजा करवा रहे हैं? यह वही जानें। कमलनाथ वर्सेस ऑल की लड़ाई तो जगजाहिर है: गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्राभारत में कांग्रेस पार्टी अब समाप्ति की ओर है। ऐसे राज्य जहां सरकार बची भी है, वहां गुटबाजी चरम पर है। Punjab में सिद्धू व कैप्टन अमरिंदर, राजस्थान में सचिन पायलट व अशोक गहलोत व छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव व भूपेश बघेल में सत्ता संग्राम मचा हुआ है। MP में कमलनाथ वर्सेस ऑल की लड़ाई तो जगजाहिर है। चुनाव में हमें दुष्ट तांत्रिक बाबाओं की मदद क्यों लेनी पड़ रही है: विधायक लक्ष्मण सिंह22 जुलाई को लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि 'मिर्ची बाबा पुनः कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 'मिर्ची' यज्ञ के परिणाम हम देख चुके हैं। कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ कृपया सतर्क रहें। (उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह की जीत का दावा करते हुए ऐलान किया था कि यदि उनके मिर्ची यज्ञ के बाद दिग्विजय सिंह की जीत नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेंगे। इस चुनाव में दिग्विजय सिंह की करारी शिकस्त हुई।) लक्ष्मण सिंह कई बार मिर्ची बाबा और कंप्यूटर बाबा को लेकर अपने स्वतंत्र विचार प्रकट कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के साथी, भाजपा और संघ की विचारधारा को निरन्तर कोसते हैं, मैं भी उनकी विचारधारा से सहमत नही हूं, परन्तु कांग्रेस की विचारधारा कहां लुप्त हो गई कि चुनाव में हमें दुष्ट तांत्रिक बाबाओं की मदद लेनी पड़ रही है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP EMPLOYEE NEWS- शिक्षाकर्मियों की पेंशन मामले में 35 याचिकाओं की सुनवाई की तारीख JABALPUR JOB NEWS- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित EPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें MP OBC आरक्षण- कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को संकट में डाल दिया: सीएम शिवराज सिंह चौहान यदि कोई विवाह के बाद सन्यासी बन जाए तो क्या जीवनसाथी दूसरी शादी कर सकता है- THE HINDU MARRIAGE ACT, 1955 MP NEWS- 10 साल की मासूम के साथ हैवानियत, कांग्रेस नेता ने 6 दिन तक FIR नहीं होने दी REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता का सपना पूरा करने एवरेज स्टूडेंट फर्स्ट चांस में IAS बन गया GWALIOR NEWS- बेटी की करतूत से दुखी मां किले से कूदी, आत्महत्या MP NEWS- आज का वायरल फोटो- जेल में बंद हत्यारोपी की पत्नी, विधायक रामबाई ने गृहमंत्री को राखी बांधी MP NEWS- मंत्री के भतीजे की धमकी से शोरूम बंद, टंगा पोस्टर, निकली राजनीति मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
आज का वायरल फोटो- जेल में बंद हत्यारोपी की पत्नी, विधायक रामबाई ने गृहमंत्री को राखी बांधी - MP NEWS Posted: 25 Aug 2021 05:59 AM PDT भोपाल। अपराध के दाग अच्छे नहीं होते, और राजनीति में तो कई बार धुल जाने के बाद भी दिखाई देते रहते हैं। मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई परिहार ने आज मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को राखी बांधी। डॉ मिश्रा ने स्वयं यह जानकारी देते हुए फोटो वायरल किया है। उल्लेखनीय है कि विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार हत्या के आरोप में जेल में बंद है। गृहमंत्री की शुभकामनाओं के मायने निकाले जा रहे हैंगृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'चतुर्थी पर रक्षा सूत्र का पवित्र उपहार।" पथरिया की विधायक श्रीमती रामबाई जी ने आज सुबह निवास पर राखी बांधकर अपना स्नेह आशीर्वाद दिया। मां पीतांबरा से उनके जीवन में सुख,शांति और समृद्धि की कामना करता हूं।' उनके इस संदेश और शुभकामनाओं के मायने निकाले जा रहे हैं। पति को बचाने के लिए विधायक रामबाई2018 के विधानसभा चुनाव के बाद घटित हुई कमलनाथ सरकार में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीत कर आए विधायक रामबाई अपनी दबंग छवि लेकर पथरिया से भोपाल आईं थीं। 'मंत्री तो बनाने परहैं' शीर्षक के साथ ज्यादातर लोगों ने रामबाई को पहचाना था। सत्ता परिवर्तन के समय भारतीय जनता पार्टी का आतिथ्य ठुकरा कर दिल्ली के होटल से कांग्रेस के तत्कालीन मंत्री जीतू पटवारी के साथ वापस लौटने के बाद विधायक रामबाई फिर से सुर्खियों में आईं थीं। उनके पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाने के लिए पीड़ित पक्ष को सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा। हालांकि, विधायक रामबाई दावा करती हैं कि उनके पति निर्दोष हैं, इस दावे को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए भी प्रमाणित किया जा सकता है परंतु उनकी हर संभव कोशिश कानूनी प्रक्रिया को रोक देने की थी। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बड़ी मुश्किल से गिरफ्तारी हो पाई थी।
25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
पिता का सपना पूरा करने एवरेज स्टूडेंट फर्स्ट चांस में IAS बन गया - REAL INSPIRATIONAL STORY Posted: 25 Aug 2021 05:11 AM PDT भगवान ने किसी को एवरेज पैदा नहीं किया। हर किसी के लिए एक शिखर आरक्षित है लेकिन ज्यादातर लोग अपनी किस्मत में आरक्षित टॉप पोजीशन को देख ही नहीं पाते। हरियाणा का हिमांशु नागपाल एक ऐसा ही स्टूडेंट था। कक्षा 12th हिंदी मीडियम में वह एक एवरेज स्टूडेंट था लेकिन जब एक एक्सीडेंट में पिता का निधन हुआ तब हिमांशु को वह शिखर दिखाई दिया, जो उसके पिता उसे दिखाना चाहते थे। बस फिर क्या था, हरियाणा का एवरेज स्टूडेंट यूपीएससी का टॉपर बन गया। फर्स्ट चांस में 26 रैंक हासिल की और भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बन गया। पिता बेहद प्यार करते थे, सफलता के शिखर पर देखना चाहते थेज्यादातर स्टूडेंट्स की तरह हिमांशु नागपाल भी एक एवरेज स्टूडेंट था। पढ़ाई के अलावा दूसरी एक्टिविटीज में उसकी रूचि ज्यादा थी, लेकिन उसके पिता हमेशा उसे सफलता के शिखर पर देखना चाहते थे। उनकी आंखों में एक सपना था। हिमांशु नागपाल की 12वीं की मार्कशीट भी उनका सपना तोड़ नहीं पाई थी। जब कॉलेज में एडमिशन हुआ तो पिता खुद हिमांशु को छोड़ने के लिए कॉलेज तक आए। यहां टॉपर्स की लिस्ट देखकर उन्होंने हिमांशु से सिर्फ इतना कहा कि, इस लिस्ट में मैं तुम्हारा नाम देखना चाहता हूं। हिमांशु को छोड़कर वापस जाते समय पिता का एक्सीडेंट हो गया और उनकी मृत्यु हो गई। कुछ समय बाद हिमांशु के बड़े भाई की भी मृत्यु हो गई। किसी भी युवक के लिए यह सबसे मुश्किल समय होता है। वह सब कुछ छोड़-छाड़ कर जीवन यापन के लिए न्यूनतम सुरक्षित करने के लिए अधिकतम संघर्ष करने लगता है। लेकिन हिमांशु के चाचा ने उसके संघर्ष को एक नई दिशा दी। इस दिशा में हिमांशु आगे बढ़ा तो फिर उसने मुड़कर नहीं देखा। पहले ही प्रयास में उसने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 26वी रैंक हासिल की है। हिमांशु ने अपने पिता का सपना पूरा कर दिया। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। MORAL OF THE STORYभगवान किसी भी बच्चे के साथ पक्षपात नहीं करते। सबके अंदर उनकी एक स्पेशलिटी होती है। ज्यादातर लोग इसे नहीं पहचान पाते। इसीलिए एवरेज लाइफ जीते हैं। हिमांशु के पिता ने शायद इसे पहचान लिया था, इसलिए उन्होंने हिमांशु के लिए वह सपना चुना, जिसे वह पूरा कर सकता था। बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलना, या बड़ी कंपनी में नौकरी बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है कि अपने लिए सही स्ट्रीम का चुनाव कर लेना। POPULAR INSPIRATIONAL STORY- यदि आप भी ऐसे कुछ लोगों को जानते हैं जिन्होंने शून्य से शिखर तक का सफर अपने परिश्रम के दम पर तय किया। जिनकी लाइफ स्टोरी दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकती है तो कृपया अवश्य लिख भेजिए हमारा ईपता तो आपको पता ही होगा -editorbhopalsamachar@gmail.com |
उत्तराखंड मौसम- यात्राएं स्थगित, बादल फटा, नदियों में बाढ़, भूस्खलन - DELHI NEWS Posted: 24 Aug 2021 10:10 PM PDT नई दिल्ली। ज्यादातर लोगों ने उत्तराखंड की यात्राएं स्थगित कर दी है। उत्तराखंड का मौसम काफी खराब है। मूसलाधार बारिश हो रही है। खबड़ावाला में बादल फट गया। मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन हुआ है। मौसम विभाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में आफत की बारिश हो रही है। लगातार 3 घंटे तक मूसलाधार बारिश के कारण ज्यादातर नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। घरों में पानी भर गया है और बिजली के खंभे गिर गए हैं। देहरादून के संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बदल फट गया। चमोली में पिछले 11 दिनों से बंद चल रहा जोशीमठ-मलारी हाईवे तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं खुल पाया। कुमाऊं में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर से भी मदद नहीं की जा सकती। उत्तराखंड के लगभग 50 रास्ते मौसम के कारण बंद हो गए हैं। यातायात पूरी तरह से जाम है। मानसून ने पूरे राज्य में एक प्रकार का लॉक डाउन कर दिया है। घर से बाहर निकलना जान के लिए खतरनाक है। अचानक बादल फट जाने के कारण लोगों के घरों में मलवा भर गया। जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। देश के दूसरे हिस्सों से उत्तराखंड की तरफ जाने वाले पर्यटकों एवं प्रोफेशनल टूर पर जाने वाले यात्रियों ने अपनी सभी यात्राएं मौसम सामान्य होने तक के लिए स्थगित कर दी है।
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP NEWS- मंत्री के भतीजे की धमकी से शोरूम बंद, टंगा पोस्टर, निकली राजनीति Posted: 24 Aug 2021 09:34 PM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 24 अगस्त को एक फोटो वायरल किया जिस पर लिखा था 'मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे की धमकी के कारण शोरूम बंद कर दिया गया है'। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि करीब 24 घंटे बीत जाने के बावजूद प्रकरण से जुड़े किसी भी पक्ष द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। सभी लोग चुप हैं। सागर के विवादित बैनर का पंचनामाबताया गया है कि जिस बिल्डिंग के बाहर बैनर टांगा गया था वह एक कार शोरूम है। जो मध्य प्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया में स्थित है। इस शोरूम के संचालक का नाम संतोष खोटे है। जिनका मोबाइल नंबर बैनर पर लिखा हुआ है। बैनर में लिखा है कि 'यह शोरूम श्री सिद्धार्थ सिंह ठाकुर, जो कि आदरणीय मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर के भतीजे हैं, की धमकियों के कारण बंद रखा गया है। आप की असुविधा के लिए खेद है।' बैनर का फोटो किसी कार से लिया गया है। यानी फोटो लेने वाला नीचे भी नहीं उतरा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि अपने गुंडों पर अंकुश लगाएं, लेकिन सवाल यह है कि यदि किसी की धमकी से डरकर शोरूम बंद कर दिया गया होता तो फिर कोई बैनर क्यों लगाता। समाचार लिखे जाने तक शोरूम संचालक की ओर से मंत्री के भतीजे के खिलाफ किसी भी प्रकार का आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया है। जबकि पूरी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उसके साथ है। स्थानीय पत्रकार जब मौके पर पहुंचे तो वहां बैनर नहीं था। शोरूम संचालक संतोष खोटे ने स्थानीय पत्रकारों के फोन रिसीव नहीं किए। इस मामले के आरोपी मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे सिद्धार्थ सिंह ने भी पत्रकारों के सामने अपना पक्ष नहीं रखा। मंत्री भूपेंद्र सिंह स्वयं भोपाल में थे, परंतु उन्होंने भी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। कुल मिलाकर सिर्फ एक बैनर का फोटो वायरल किया गया है। ना तो फरियादी पक्ष ने कोई कानूनी कार्रवाई की और ना ही आरोपी पक्ष की ओर से कोई खंडन किया गया। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की रुचि भी केवल फोटो वायरल करने तक थी। कांग्रेस के नेताओं ने सुरक्षा की गारंटी देते हुए शोरूम फिर से नहीं खुलवाया।
|
क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी- GK in Hindi Posted: 24 Aug 2021 11:01 PM PDT आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ईसा से 1900 साल पहले अमेरिका में कोको पेड़ के बीज (जिससे चॉकलेट बनाई जाती है) करेंसी के रूप में उपयोग किए जाते थे। क्योंकि यह दुर्लभ थे इसलिए यह काफी मूल्यवान माने जाते थे। माया सभ्यता के लोग भी कोको के बीजों को मुद्रा के रूप में उपयोग किया करते थे। माया सभ्यता में कोको पेड़ की खेती प्रतिबंधित कर दी गई थी। ताकि मुद्रा का विनिमय ना हो। कहीं महंगाई ना बढ़ जाए परंतु अपना सवाल यह है कि क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ाई जा सकती है। और दुनिया की पहली चॉकलेट कहां बनी थी। दुनिया की पहली चॉकलेट कहां बनीअब तक अपन यह तो समझ चुके हैं कि चॉकलेट किसी केमिकल से नहीं बनती बल्कि COCOA नाम के एक पेड़ के बीजों से बनाई जाती है। कोको के बीज काफी कड़वे होते हैं। करीब 4000 साल पहले कोको के बीजों को फर्मेंट करके रोस्ट किया जाता था। फिर उसमें पानी, वनीला, शहद, मिर्च पाउडर, और अन्य स्वाद के अनुसार मसाले डाले जाते थे। इस प्रकार चॉकलेट एक ड्रिंक था जो स्वाद में काफी तीखा था। इसके तीखे स्वाद के कारण ही यह लोकप्रिय हो गया था। उस समय इसे शाही ड्रिंक कहा जाता था और केवल राज परिवार के लोग अथवा राज्य परिवार से जुड़े हुए लोग चॉकलेट ड्रिंक का सेवन करते थे। सन 1780 में स्पेन के बार्सिलोना में वह पहली मशीन बनाई गई जिसके माध्यम से कोको के बीज में से कोको बटर को अलग किया जा सका और उसमें थोड़ा दूध एवं शुगर कंटेंट मिलाकर उसकी कड़वाहट को खत्म किया गया। इस प्रकार पहली बार खाने वाली चॉकलेट बनी। क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैंचॉकलेट एक पेड़ से बनती है अतः इसमें किसी प्रकार का केमिकल नहीं होता। चॉकलेट में बादाम होते हैं, दूध होता है और कई प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक तत्व होते हैं। चॉकलेट का सेवन करने से तनाव कम होता है। अत: आयुर्वेद अथवा वनस्पति शास्त्र के अनुसार चॉकलेट को प्रसाद के रूप में भगवान के समक्ष प्रस्तुत करने में कोई बुराई नहीं है। और फिर भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं बताया है कि:- पत्रं पुष्पं फलं तोयं यो मे भक्त्या प्रयच्छति। तदहं भक्त्युपहृतमश्नामि प्रयतात्मनः॥ अर्थात जो कोई भक्त मेरे लिए प्रेम से पत्र, पुष्प, फल, जल आदि अर्पण करता है, उस शुद्धबुद्धि निष्काम प्रेमी भक्त का प्रेमपूर्वक अर्पण किया हुआ वह पत्र-पुष्पादि मैं सगुणरूप से प्रकट होकर प्रीतिसहित सेवन करता हूँ॥ भारत में अपने इष्ट देव को प्रसाद के रूप में उनका पसंदीदा भोजन अर्पित करने की परंपरा है। केरल में थेक्कन पलानी बालसुब्रमण्यम नाम का एक मंदिर है जहां भगवान मुरुगन को प्रसाद के रूप में चॉकलेट चढ़ाई जाती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP NEWS- 10 साल की मासूम के साथ हैवानियत, कांग्रेस नेता ने 6 दिन तक FIR नहीं होने दी Posted: 25 Aug 2021 05:11 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में 10 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यह प्रकरण और अधिक गंभीर इसलिए हो गया क्योंकि कांग्रेस पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष समीर पाशा पर आरोप है कि उसने 6 दिन तक पीड़ित परिवार पर दबाव बनाए रखा और FIR दर्ज नहीं होने दी। एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया के पास पहुंची शिकायत के अनुसार पीड़ित मासूम बच्चे के माता-पिता काम पर गए थे। पड़ोस में कांग्रेस पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष समीर पाशा का भाई आमिर खान रहता है। जो रिश्ते में पीड़ित बच्ची के मामा लगते हैं। 18 अगस्त को वह बच्चे को अपने घर ले गया और उसे हैवानियत का शिकार बनाया। शाम को जब बच्ची घर नहीं लौटी तो उसकी मां आमिर के यहां तलाश में पहुंची। उस समय लड़की को एक कमरे में बंद करके आमिर ने उसकी मां से मना कर दिया। कुछ देर बाद लड़की वापस घर लौट आई और चुपचाप जाकर सो गई। दूसरे दिन अत्यधिक दर्द होने के कारण लड़की ने सारी बात अपनी मां को बता दी। लड़की की मां ने पुलिस से शिकायत की है कि कांग्रेस नेता और उसका परिवार लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। घटना दिनांक से अब तक मामले को दबाने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है परंतु पीड़ित लड़की की मां का कहना है कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। कांग्रेस नेता के खिलाफ समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
Posted: 25 Aug 2021 05:11 AM PDT वैदिक जीवन के चार आश्रम थे- ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास। सभी के लिए 25 वर्ष निर्धारित किए गए थे। यानी जन्म से 25 वर्ष तक ब्रम्हचर्य, 25 से 50 वर्ष तक गृहस्थ, 50 से 75 वर्ष तक वानप्रस्थ और उसके बाद सन्यास। यहां सन्यास से तात्पर्य सभी प्रकार की जिम्मेदारियों एवं अधिकारों से मुक्त हो जाना। कई बार कुछ युवा भी सन्यास धारण करते हैं। वह अपने सभी प्रकार के सामाजिक दायित्व एवं अधिकारों से मुक्त हो जाते हैं। यदि कोई विवाहित युवक सन्यास धारण कर ले, तब क्या उसकी पत्नी को वैधानिक रूप से तलाक प्राप्त हो सकता है, ताकि वह फिर से अपना वैवाहिक जीवन प्रारंभ कर सकें। हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13(1)(vi) की परिभाषा:-अगर कोई व्यक्ति किसी धार्मिक आश्रम में प्रवेश करते हुए संन्यास धारण कर लेता है तब वह विवाह-विच्छेद (तलाक) का आठवाँ आधार हो सकता है। इस आधार के लिए दो शर्ते होना अतिआवश्यक हैं:- • यह कि व्यक्ति ने घर, परिवार सभी को पूर्ण रूप से त्याग दिया हो। • व्यक्ति ने किसी धार्मिक आश्रम में किसी रीति या कर्मकांडों से प्रवेश कर लिया हो। उधारानुसार- एक व्यक्ति जो पुजारी बन जाता हैं, फिर भी वह गृहस्था में भी बना रहता है। वह विवाह-विच्छेद (तालक) का आधार नहीं माना जायेगा क्योंकि उसने संन्यास नहीं लिया है वह अभी भी गृहस्था में बना हुआ है। अगर वह गृहस्था को पूर्ण रूप से छोड़ देता है तब वह तलाक का आठवां आधार होगा। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है अंग स्पर्श करने या अश्लील फोटो-वीडियो दिखाने वाले को नजरअंदाज ना करें, इस धारा के तहत सबक सिखाएं मोबाइल पर ऐसे मैसेज आएं तो इस लिंक के साथ पुलिस को बताए, FIR दर्ज कराएं इंसान को कुत्ता-कमीना कहा तो किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी कठोर कारावास में कैदी से क्या करवाया जाता है रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है रेंट एग्रीमेंट के फायदे एवं शर्तें - मकान किराये पर देने के नियम यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP OBC आरक्षण- कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को संकट में डाल दिया: सीएम शिवराज सिंह चौहान Posted: 24 Aug 2021 11:01 PM PDT भोपाल। पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण के मामले में दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सहित कई दिग्गज वकीलों से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बिना किसी तैयारी के ओबीसी आरक्षण का आदेश जारी करके मध्य प्रदेश को संकट में डाल दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस मामले को निराकरण तक लेकर जाएंगे। देश के दिग्गज वकील मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 27% आरक्षण के पक्ष में अपनी-अपनी दलील प्रस्तुत करेंगे। MP OBC आरक्षण- कमलनाथ पर शिवराज सिंह चौहान का आरोपनई दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पिछड़े वर्ग के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है। उसकी नियत साफ होती तो आज यह मसला कानूनी उलझन में नहीं फंसता। कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पिछड़े वर्ग के साथ छल किया और सियासी लाभ उठाने की कोशिश की है। यदि वास्तव में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसद आरक्षण देने की मंशा होती तो उच्च न्यायालय में महाधिवक्ता को खड़ा करते पर ऐसा कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पिछड़ा वर्ग के लिए घोषणाएंउनके अनुसार अब सिर्फ इस मामले में सियासत करके लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है पर प्रदेश की जनता समझदार है, वो सब जानती है। सरकार इस मामले को पूरी ताकत के साथ न सिर्फ न्यायालय में लड़ेगी बल्कि पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए उनकी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन कराएगी। इसके लिए अलग से आयोग बनाया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ पिछड़ा वर्ग से लोगों से ही फीडबैक लेकर अपनी अनुशंसाएं करेंगे, जिसके आधार पर सरकार योजनाएं बनाएगी। मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग के 15 से ज्यादा संगठनों से मुलाकात कीवहीं, पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस द्वारा किए गए छल की जानकारी देने के लिए मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पिछड़ा वर्ग से जुड़े 15 से ज्यादा संगठनों के प्रतिनिधियों से आरक्षण की स्थिति को लेकर चर्चा की और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
PNB NEWS- गरीबों के लिए कॉम्प्लिमेंट्री स्पा सेशन Posted: 24 Aug 2021 01:39 PM PDT नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए RuPay ATM Card लांच किया था। ताकि उन्हें बैंक से जोड़ा जा सके और मजदूरी करने वाले लोग अपनी दैनिक कमाई को बचत खाते में जमा कर सकें। पंजाब नेशनल बैंक में RuPay Select credit card offers! लॉन्च किया है। इसमें उन्हीं गरीब मजदूरों को कॉम्प्लिमेंट्री स्पा सेशन दिया जा रहा है। रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Rupay Select Credit Card)पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट में लिखा है कि पंजाब नेशनल बैंक के रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के जरिए खुशियों का अनुभव करें। इसमें आपको कई खास ऑफर्स और छूट का फायदा मिलेगा। >> कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ सेशन >> कॉम्प्लिमेंट्री स्पा सेशन >> जिम मैंबरशिप >> हेल्थ चेकअप पैकेज >> डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज >> एक्सिडेंटल इंश्योरेंस 10 लाख तक Rupay Select Credit Card नियम एवं शर्तें>> मिनिमम ज्वाइनिंग फीस – 500 रुपये >> सालाना कार्ड की फीस – NIL (अगर एक तिमाही में कार्ड का इस्तेमाल किया जाए) >> पहले इस्तेमाल में 300 से भी ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे >> रिटेल मर्चेंटाइज्ड को दोगुना रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे >> PNB Genie ऐप – वन स्टॉप सॉल्युशन >> कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज प्रोग्राम >> इसके अलावा यूटिलिटी बिल और रेस्टोरेंट पर एक्सक्लूजिव कैशबैक ऑफर्स मिलेंगे >> इंश्योरेंस कवरेज की सुविधा मिलेगी >> इसके अलावा 300 से भी ज्यादा मर्चेंट ऑफर्स मिलेंगे
|
BHOPAL NEWS- केरवा और हलाली जल प्रदाय योजनाएँ मंजूर Posted: 24 Aug 2021 12:31 PM PDT भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि भोपाल जिले के लिये दो महती जल प्रदाय योजनाएँ केरवा और हलाली स्वीकृत की गई हैं, इनमें आगे की कार्यवाही त्वरित गति से प्रारंभ की जाएँ। उन्होंने कहा कि मिशन को पूरा करने की समय-सीमा को देखते हुए लक्ष्य काफी बड़ा है। यह तब ही पूरा किया जा सकेगा जब कार्य में गति लाई जाए। श्री यादव ने बताया कि भोपाल जिले की ग्रामीण आबादी के लिये 96 करोड़ 17 लाख रूपये लागत की केरवा योजना से 76 गाँवों को और 99 करोड़ 17 लाख रूपये लागत की हलाली योजना से 61 गाँवों को नल कनेक्शन से पेयजल प्रदाय किया जा सकेगा। अपर मुख्य सचिव पीएचई श्री मलय श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल और आँगनवाड़ी में नल कनेक्शन से पेयजल प्रदाय के कार्य में गति आयी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को लक्ष्य दिये जाकर उनके अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन में जिले और विधानसभावार जानकारी शीघ्र तैयार कर उपलब्ध करवायी जाएगी ताकि जन प्रतिनिधियों के पास उनके क्षेत्रों में बनाई जा रही जल संरचनाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध रहे। जल निगम के प्रबंध संचालक श्री तेजस्वी एस. नायक, पीएचई के प्रमुख अभियंता श्री के. के. सोनगरिया तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारEPFO NEWS- खाताधारकों के लिए चेतावनी, तत्काल बैलेंस चेक करें BHOPAL NEWS- सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट खाली MP OBC आरक्षण- मुख्यमंत्री दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल से मिले, सभी स्थगन आदेश हटाने की मांग CORONA की तीसरी लहर नवरात्रि से दीपावली तक: NIDM ने कहा MP NEWS- एक और IFS अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप BHOPAL NEWS- पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग को पुराने दिन याद दिलाए MP CORONA NEWS- मध्य प्रदेश तीसरी लहर के प्रकोप से बच जाएगा, प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश मानसून रुठा- 13 जिले सूखे की चपेट में, 18 जिलों में रेड जोन का खतरा मध्य प्रदेश मानसून- 6 दिन के ऐच्छिक अवकाश पर चले गए बादल मध्यप्रदेश में फिर से साक्षरता अभियान चलाया जाएगा - MP NEWS महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- मिनरल वाटर एक्सपायर नहीं होता, तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |