सुल्तानपुर टाइम्स |
- रेप के आरोपी सांसद का साथ देने के आरोप में रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार
- डीएम व एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया
- अमेठी में कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट: स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया मॉक ड्रिल
- रायबरेली में मुंबई से लौटे चार व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
- बाल श्रम चिन्हांकन अभियान के अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा बाल व किशोर श्रमिकों को कराया गया अवमुक्त
- स्त्रियों की सुरक्षा समाज का दायित्व - डॉ.एम.पी.सिंह
- शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से किया वार
- सुलतानपुर के नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी
- जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिलाधकारी
- महिला का आरोप- पति के सामने दोस्त ने किया रेप
- पांचवे दिन अस्पताल में लावारिस मिला घर का लाल
रेप के आरोपी सांसद का साथ देने के आरोप में रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार Posted: 27 Aug 2021 06:28 AM PDT लखनऊ पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पुलिस ने रेप पीड़िता आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पूर्व आईपीएस पर कार्रवाई एसआईटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। इससे पहले मंगलवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और आईपीएस अमित पाठक से जांच समिति ने पूछताछ की थी। इस जांच समिति में डीजी आरके विश्वकर्मा और एडीजी मीरा रावत शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह पुलिस से अरेस्ट वारंट और एफ आई आर की कॉपी मांगते दिख रहे हैं। पुलिस अमिताभ को हजरतगंज थाने ले जा रही है और वह इसका विरोध कर रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद अमिताभ ठाकुर को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिस केस से मेरा कोई मतलब नहीं, उसमें मुझे फंसाया जा रहा है।अमिताभ ठाकुर पर रेप के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय का साथ देने का आरोप है। रेप पीड़िता और उसके गवाह दोस्त सत्यम राय ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर 16 अगस्त को वीडियो बनाकर अमिताभ ठाकुर पर आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों ने आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। इलाज के दौरान पिछली 21 अगस्त को गवाह और 24 अगस्त को रेप पीड़िता की भी मौत हो गई थी। |
डीएम व एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया Posted: 27 Aug 2021 05:57 AM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बन्दीगृह, पुरूष/महिला बैरक, शस्त्रागार, भोजनालय आदि का गहन निरीक्षण करने के साथ ही साथ साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा सम्बन्धित से लेने के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक को दिये। जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार में नियुक्त कर्मचारियों को कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिये। डीएम व एसपी ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जेल के सभी बैरक, भोजनालय कक्ष, जेल हास्पिटल, शौंचालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने जेल अधीक्षक/अधिकारियों को निर्देशित किया कि जेल के अन्दर कोई भी प्रतिबन्धित सामग्री न आने पाये। इस पर विशेष नजर रखी जाय। |
अमेठी में कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट: स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया मॉक ड्रिल Posted: 27 Aug 2021 05:52 AM PDT अमेठी कोरोना की दस्तक से सभी हैरान हैं। अमेठी में इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट हो गया है़। आज शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टीम के साथ संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और यहां मॉक ड्रिल करके लोगों को व्यवस्था से अवगत कराया।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रसाद व संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सौरभ सिंह के नेतृत्व में एल-वन हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल किया गया। लगभग 10 वर्ष के बच्चे को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने एल-वन हॉस्पिटल परिसर में लाकर गेट पर उतारा गया। गेट पर रखे हुए स्द्रेक्चर पर लिटा कर जल्द से जल्द उसे कोविड अस्पताल के रूम में बने आटोमेटिक बेड पर प्रथम इलाज के लिए टीम ने लिटाया। इस समय कोरोना बचाव में लगे स्वाथ्य कर्मियों ने पीपी किट पहन रखा था।इसके बाद डॉक्टर द्वारा माइक्रोस्कोप से जांच करके आवाश्यक दवाई देने मॉक ड्रिल किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीसरी लहर आने से पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर यह मॉक ड्रिल किया गया है़। जिसमें संग्रामपुर के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग करके इसे सफल बनाया है। मॉक ड्रिल में संग्रामपुर के चण्डेरिया पीएचसी प्रभारी डॉ धीरेन्द्र प्रताप, डॉ आरिफ, डॉ उमेश कुमार, डॉ यशवंत राव, फर्मासिस्ट अमित सिंह आदि मौजूद थे। |
रायबरेली में मुंबई से लौटे चार व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव Posted: 27 Aug 2021 05:44 AM PDT
रायबरेली जिले में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दिया है़। जिले में एक साथ चार नए केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है़। हालांकि स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह हरकत में आ गया है़। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के मुताबिक बछरांवा सीएचसी में जांच के दौरान चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है़ ये सभी मुम्बई से लौटे हैं।सीएमओ रायबरेली ने बताया कि एल वन कोविड-19 अस्पताल,कोविड-19 के इलाज के लिए एल-वन प्लस अस्पताल सिमहैस अस्पताल रायबरेली में 10 बेड मौजूद है़। 10 ऑक्सीजन पॉजिटिव केसो की देखभाल के लिए रखा गया है़।मॉर्डन रेल कोच फैक्ट्री लालगंज में एल-टू कोविड-19 अस्पताल में कोविड-19 मरीज के इलाज के 300 बेड का अस्पताल चलाया जा रहा है। इसमें 10 आईसीयू बेड और 120 ऑक्सीजन बेड रखे गए हैं। रायबरेली एम्स हॉस्पिटल में एल-3 कोविड-19 अस्पताल में कोविड-19 मरीजो के लिए 50 बेड का अस्पताल चलाया जा रहा है। इसमें 10 आईसीयू बेड व 18ऑक्सीजन पॉजिटिव केसों की देखभाल के लिए रखा गया है।उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री केयर फंड से 74 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन रायबरेली पहुंची है़। जिसे 37 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाने का कार्य जारी। जिले में अबतक कुल 1093306 सैंपल (आरटीपीसीआर,एन्टीजेन,ट्रूनॉट) कोविड-19 की जांच के लिए एकत्र किये गये। 4158 लोगों की सैंपल रिपोर्ट अभी आना शेष हैं। कुल पॉजिटिव केस 17043, कुल निगेटिव रिपोर्ट 1072109 है़। |
बाल श्रम चिन्हांकन अभियान के अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा बाल व किशोर श्रमिकों को कराया गया अवमुक्त Posted: 27 Aug 2021 05:27 AM PDT सुलतानपुर।उ0प्र0 शासन के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के निर्देशानुसार चलाये जा रहे बाल श्रम चिन्हांकन अभियान के अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा आज 8 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया व इनसे कार्य लेने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से अवमुक्त कराये गये इन बाल श्रमिकों को मेडिकल परीक्षण उपरान्त बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा तथा उनके शैक्षिक व आर्थिक पुनर्वासन की व्यवस्था की जायेगी। इस अभियान में सहायक श्रमायुक्त नासिर खान, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, अनुराग त्रिपाठी, प्रकाश चन्द्र के साथ चाइल्ड लाइन के संदीप वर्मा व पुलिस विभाग द्वारा बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया। अभियान अवधि में अब तक 37 बाल व किशोर श्रमिकों का चिन्हांकन किया जा चुका है। यह अभियान 30 अगस्त, 2021 तक लगातार चलता रहेगा। |
स्त्रियों की सुरक्षा समाज का दायित्व - डॉ.एम.पी.सिंह Posted: 27 Aug 2021 05:19 AM PDT सुलतानपुर महिला की मजबूती के बिना स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं हो सकता । स्त्रियां हमारे समाज की आधी आबादी हैं । इनकी सुरक्षा सबका दायित्व है।' यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह ने कहीं । वे महाविद्यालय में मिशन शक्ति महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन विषय पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे ।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.निशा सिंह ने कहा कि सरकार के मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रमों से महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान में वृद्धि होती है । संगोष्ठी का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष इन्द्रमणि कुमार ने किया । इस अवसर पर डॉ.नीतू सिंह , डॉ.शैलेन्द्र प्रताप सिंह , डॉ.रंजना पटेल , डॉ.महमूद आलम , सत्यप्रकाश श्रीवास्तव , आलोक कुमार ,डॉ.विभा सिंह , डॉ.वीणा सिंह व ज्योति सक्सेना सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे । |
शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से किया वार Posted: 27 Aug 2021 01:19 AM PDT सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात के अगरेसर मुरारपुर गांव मे आज सुबह प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गन्ने के खेत मे बुलाया फिर शादी करने की बात कही । प्रेमिका शादी करने से मना कर दिया तो प्रेमी ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया । हल्ला गोहार सुनकर आसपास के लोग पहुचे तो प्रेमी गन्ने के खेत से निकलकर भाग खड़ा हुआ । प्रेमिका को परिवार जन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे जहां से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि आज सुबह थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अग्रेसर की निवासी रंजना पुत्री घनश्याम (22) को उनके पड़ोसी गांव के अरुण कुमार पुत्र दयाराम (25) निवासी ग्राम -भापटा कोतवाली देहात ने ब्लेड से हमला कर दिया जिसमे उनको चोट आयी है जिसके इलाज हेतु ज़िला अस्पताल लाया गया था जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।,गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ,शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। |
सुलतानपुर के नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी Posted: 27 Aug 2021 12:40 AM PDT लखनऊ यूपी के अलीगढ़, फिरोजाबाद और देवबंद के बाद अब सुलतानपुर के नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी है। भगवान श्रीराम के पुत्र कुश के नाम पर जिले का नाम रखने का फैसला किया गया है।जानकारी के अनुसार, राजस्व परिषद ने इस प्रस्ताव की संस्तुति शासन को भेज दी है। नाम बदलने को लेकर योगी सरकार की कैबिनेट अंतिम फैसला करेगी।बता दें कि लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने जिले के नाम को लेकर विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था। इसके बाद राजस्व परिषद ने यह प्रस्ताव दिया है।सुलतानपुर जिले का नाम बदलने के प्रस्ताव में कहा गया है कि त्रेता युग में भगवान राम के पुत्र कुश की राजधानी कुश भवनपुर हुआ करती थी। कुश के आगे की पीढ़ियों ने द्वापर तक यहां राज किया और कौरव सेना की ओर से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। बाद में कुश भवनपुर को सुलतानपुर कहा जाने लगा। जनभावनाओं और ऐतिहासिक तथ्यों को देखते हुए जिले का नाम बदलने की सिफारिश की गई है। |
जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिलाधकारी Posted: 26 Aug 2021 10:57 PM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे। |
महिला का आरोप- पति के सामने दोस्त ने किया रेप Posted: 26 Aug 2021 10:41 PM PDT लखनऊ अमेठी जििले के बाज़ार शुक्ल थानाक्षेत्र के कस्बे की रहने वाली एक विवाहिता से दुष्कर्म के बाद मारपीट कर जलाने की कोशिश की गई। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ यह घटना उसके पति की मौजूदगी में हुई। पति की सहमति से उसी के सामने उसके एक दोस्त ने रेप किया। बाद में पति व उसके तीन दोस्तों ने उसके साथ मारपीट कर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। बाजारशुक्ल कस्बे की रहने वाली विवाहिता का उसके पति श्रवण कुमार से पारिवारिक विवाद चल रहा है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि मेरे पति श्रवण कुमार से पुराना विवाद चल रहा है जिसका मुकदमा परिवार न्यायालय में विचाराधीन है।इसी रंजिश को लेकर मेरे पति श्रवण कुमार अपने दोस्तों संग मिलकर ऐसा किया। महिला ने बताया कि बीते 24 अगस्त को उसका पति श्रवण कुमार अपने साथी राम गोपाल यादव, बब्बन तिवारी व एक अज्ञात के साथ कस्बा स्थित मकान में घुस आए। मकान में आने के बाद पति व उसके साथियों ने पहले विवाहिता की जमकर पिटाई की उसके बाद उसके पति के दोस्त बब्बन ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। फिर सभी दोस्तों संग मिलकर उन लोगों ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। लेकिन चीख-पुकार सुनकर लोगों को आता देख सभी मौके से भाग निकले।पीड़िता ने पूरे मामले की सूचना डायल 112 के साथ स्थानीय बाज़ारशुक्ल पुलिस को दी। पीड़िता की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज ना होने से परेशान पीड़िता ने बुधवार को पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह को दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया।पूरे मामले को लेकर बाजारशुक्ल थाना प्रभारी ने बताया पूरा मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है। पीड़ित महिला का उसके पति के साथ प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है. महिला ने जिसे आरोपी बनाया है, उसी पर प्रॉपर्टी को खरीदने का आरोप है. लेकिन पीड़िता की तहरीर पर पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे कड़ी कार्यवाही की जाएगी। |
पांचवे दिन अस्पताल में लावारिस मिला घर का लाल Posted: 26 Aug 2021 10:11 PM PDT बहन से राखी बंधवाकर निकला भाई पांच दिन से कोमा में रिपोर्ट-योगेश यादव सुलतानपुर बहन से राखी बंधवाकर निकला भाई पांच दिन से अज्ञात में जिला अस्पताल में बेड पर बेहोश भर्ती है है । वह अस्पताल में भर्ती युवक कोमा में है।उसके शरीर के घाव से रक्त बह रहा था और उसपर चीटियां लगी हुई थी ।परिजनों ने बताया कि बीते 5 दिन से वह अपने बेटे को ढूंढ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने गुमशुदगी की तहरीर 24 अगस्त को कोतवाली नगर में दिया और पुलिस ने application पर मुहर मारकर वापस कर दिया। वहीं जिला अस्पताल परिसर में अज्ञात मरीज की पहचान के लिए कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए सामने नहीं आया ।डाक्टर से लेकर नर्स तक के हाथों में एंड्रॉयड फोन रहा लेकिन किसी ने भी अज्ञात की पहचान के लिए जद्दोजहद नही किया।मीडिया के कई साथी अक्सर कवरेज़ के लिए अस्पताल में भी मौजूद रहते हैं लेकिन उनका भी सहयोग नही लिया गया।सीएमएस कौशिक ने बताया कि जरूर नगर कोतवाली सूचना भेजी गई होगी।इधर परेशान परिजन उसे हर रिश्तेदारी ,हर थाने पर जाकर उसकी खोजबीन में लगे रहे।इसी बीच अस्पताल में किसी कार्य से आये दवा लेने आए एक गांव के एक युवक की निगाह जब सर्जिकल वार्ड(पुरुष) के बेड पर गई तो आसपास के लोगों ने कहा कि भैया यह मरीज जब से भर्ती है तब से इसे होश नहीं आया है ।इसकी आंखों से आंसू निकल रहे हैं ।कई बार इसने बेसुध अवस्था में अम्मा -अम्मा कहकर बुलाया। उसकी दशा बताते बताते बगल भर्ती मरीजों के भी आंसू निकल आए ।बताया जाता है कि गायब युवक कोतवाली नगर के अमिलिया खुर्द का रहने वाला है।पिता माताबदल ने कहा कि वह अपने बेटे अनुराग उर्फ सोनू को जीवित पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि नर्स ने बताया कि जिस रोज अज्ञात घायल को भर्ती कराया गया था।उसी दिन मरीज रेफर पेपर तैयार कर दिया गया था। लेकिन मरीज के साथ कोई नहीं था और कोमा में होने के कारण मरीज से बात भी नही हो सकी।जिस कारण पूरी फाइल में अज्ञात के नाम से ही इलाज होता रहा। फिलहाल जिला अस्पताल की संवेदनहीनता एक बार फिर से सबके सामने है।यही जर्जर सिस्टम है । |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |