सुल्तानपुर टाइम्स |
- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा,पीएम मोदी और सीएम योगी करते हैं किसानों की चिंता
- उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर व स्वावलम्बन कैम्प का हुआ आयोजन
- उत्तर प्रदेश के 1.50 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त से उत्तर प्रदेश दौरे पर
- आगरा की महिला कांस्टेबल का भौकाल वाला वीडियो,एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
- लूट केस में बड़ा एक्शन,11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
- प्रेमिका से मिलने गया युवक,पीट-पीटकर हत्या
- वैक्सीनेशन देश को संक्रमण की तीसरी लहर से बचाएंगे
- सीएम योगी आज करेंगे उज्जवला 2.0 का आगाज
- जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा,पीएम मोदी और सीएम योगी करते हैं किसानों की चिंता Posted: 25 Aug 2021 06:42 AM PDT रायबरेली प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पंजाब सरकार द्वारा गन्ना किसानों के समर्थन मूल्य 360 रुपये कुंतल किये जाने पर प्रियंका के ट्वीट पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिना जानकारी के घर मे बैठ कर किसानों की चिंता करना ठीक नही है। किसानों की चिंता पीएम मोदी और सीएम योगी करते हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रकरण पर कहा कि कल्याण सिंह जैसे महामानव पर टिप्पणी करना आसमान पर थूकने के समान है, ऐसे निराधम शक्तियों को राष्टीयता पर विश्वास नही है।डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बुधवार को रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों कनेक्शन दिया। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर विपक्षी नेताओं के शामिल न होने पर कहा कि वोट बैंक खोने के डर से सपा और कांग्रेस के नेता अंतिम यात्रा में शामिल नही हुए।डिप्टी सीएम ने कहा कि ये एक दुःखद प्रसंग है़। इसको राजनीति से ऊपर उठकर होना चाहिए। राजनीति में आप देखते हैं लोग जब कोई वरिष्ठ नेता के साथ कोई दुःखद घटना होती है़ तो दलों की सीमाओं को तोड़कर लोग उसमें रहते हैं। ये एक आश्चर्य जनक प्रसंग था कि लोग वोटबैंक की राजनीति के कारण की राम भक्त के रुप में, श्रीराम जन्मभूमि के प्रेणनता के रुप में उपजे कल्याण सिंह के अंतिम यात्रा में क्यों नही गए लोग ये प्रश्न तो उनसे ही पूछा जाना चाहिए। क्या उनको अपना वोट बैंक खिसक जाने का खतरा था। क्या उनको लग रहा था रामजन्मभूमि का उन्होंने नेतृत्व किया था इसलिए कोई जाएगा तो उन पर स्टांप लग जाएगा। क्या वो कोई सांप्रदायिक आधार पर नही गए क्या वो कोई जातीय आधार पर नही गए ये तो विपक्ष के लोग ही बता पाएंगे। लेकिन ये दुःखद प्रसंग है़। वहीं डिप्टी सीएम ने सपा के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर आरएसएस पर अराजकता फैलाने के आरोप पर कहा कि हार के डर से अनर्गल आरोप लगा रही है। |
Posted: 25 Aug 2021 06:13 AM PDT सुलतानपुर।उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड दूबेपुर परिसर में महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर एवं स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जन सामान्य को जागरूक किया । सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से बैठक कर जनसुनवाई की गयी तथा समस्त विभागों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में महिलाओं का उत्पीड़न रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं पीड़ित महिलाओं को उनकी समस्याओं का निराकरण त्वरित कराये जायें। उक्त जागरूकता शिविर में सदस्य महिला आयोग द्वारा ''मिशन शक्ति फेज 3.0'' के अन्तर्गत नारी सशक्तिकरण एवं महिलाओं से सम्बन्धित सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा महिला कल्याण विभाग में संचालित निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के आवेदन करने के सम्बन्ध में एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी। सदस्य राज्य महिला द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई के दौरान कुल 5 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 2 प्रकरणों का निस्तारण तत्काल करा दिया गया। शेष प्रकरणों का निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित को प्रेषित किया गया। साथ ही सदस्य द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा गया कि शेष प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें, ताकि महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाया जा सके। इस अवसर पर ए0डीओ0 पंचायत मनोज कुमार, राजेश मिश्र, सीडीपीओ श्यामलता, महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा, सुपरवाइजर दीपा बोरा, रेखा गुप्ता, रूपाली सिंह, रेखा त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सिंह, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रहीं। |
उत्तर प्रदेश के 1.50 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत Posted: 25 Aug 2021 04:35 AM PDT लखनऊ उत्तर प्रदेश के 1.50 करोड़ बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि छोटे बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। बिजली विभाग का अमला बकायादारों के घर-घर जाकर उन्हें बिल जमा करने के लिए प्रेरित करेगा।पावर कॉरपोरेशन के प्रदेश में 2.90 करोड़ उपभोक्ता है। शहरी क्षेत्र के 90 लाख उपभोक्ताओं में 70 लाख उपभोक्ता बिल जमा कर रहे हैं। 20 लाख शहरी उपभोक्ताओं पर बकाया है। ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 1.85 करोड़ में 1.30 करोड़ उपभोक्ताओं पर बिल बकाया है।ऊर्जा विभाग का घाटा 90 हजार करोड़ रुपए को पार कर गया है। इस सबके बावजूद ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बकाया बिल के आधार पर छोटे उपभोक्ताओं के कनेक्शन न काटे जाएं। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से कहा है कि सरकार आपको सस्ती बिजली देने में लगी है। लेकिन इसके लिए आपको भी समय से बिल जमा करना होगा। ताकि व्यवस्था बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि बिल जमा कर सरकार के अभियान में सब शामिल हो सकते हैं। |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त से उत्तर प्रदेश दौरे पर Posted: 25 Aug 2021 04:35 AM PDT लखनऊ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक बार फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। 2 महीने के भीतर ये उनकी लखनऊ की दूसरी यात्रा है।महामहिम राष्ट्रपति 26 अगस्त से उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जिसमें वह लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या में होने वाले तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त को विशेष विमान के जरिए दिल्ली से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरेंगे। जहां से वह बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। 27 अगस्त को लखनऊ में सैनिक स्कूल की हीरक जयंती वर्ष पर पोस्टल स्टैंप का विमोचन करेंगे। साथ ही स्कूल के 1 हजार क्षमता वाले ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे। 28 अगस्त को राष्ट्रपति गोरखपुर जाएंगे। जहां आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और गोरक्षनाथ विवि में अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे।गोरखपुर से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद महामहिम राष्ट्रपति अगले दिन यानी 29 अगस्त की सुबह लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से सुबह 9:10 पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन के जरिए अयोध्या रवाना होंगे। ट्रेन से वह सुबह 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।वहां भगवान श्रीराम के दर्शन करने के साथ ही वह कई उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्त करने के बाद वह दोपहर 3:50 पर वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे। प्रेसीडेंशियल ट्रेन अयोध्या स्टेशन से 3:50 पर रवाना होकर शाम 6:20 पर लखनऊ पहुंचेगी। |
आगरा की महिला कांस्टेबल का भौकाल वाला वीडियो,एसएसपी ने किया लाइन हाजिर Posted: 25 Aug 2021 04:32 AM PDT लखनऊ आगरा की एक महिला कांस्टेबल ने वर्दी पहनकर और कमर में रिवॉल्वर लगाकर वीडियो बनाया। वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते हुए एसएसपी मुनिराज तक पहुंच गया। उन्होंने इसे वर्दी का अपमान मानते हुए वीडियो बनाने वाली कांस्टेबल प्रिंयका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ दीक्षा सिंह को महिला कांस्टेबल के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए।दरअसल, प्रियंका मिश्रा आगरा में एमएम गेट में तैनात है। उसे वहां पर मुंशी का काम दिया गया था। प्रियंका को इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने का शौक है। 21 अगस्त को भी उसने कार्यालय में ही बैठ कर सेल्फी मोड में एक वीडियो बनाया और उसे इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो कुछ देर में ही वायरल हो गया।प्रियंका को पुलिस की तरफ से रिवॉल्वर अलॉट नहीं है। वीडियो बनाते समय उसने कमर में रिवॉल्वर लगा रखी है। फिलहाल, इस बात की जांच की जा रही है कि यह रिवॉल्वर किस पुलिसकर्मी की है। जानकारी के बाद रिवॉल्वर मालिक पर भी कार्रवाई की जा सकती है।प्रियंका मिश्रा ने अपना रिवॉल्वर के साथ वाला वीडियो तो डिलीट कर दिया है। |
लूट केस में बड़ा एक्शन,11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर Posted: 25 Aug 2021 12:44 AM PDT लखनऊ आगरा में पेट्रोल पंप कैशियर से हुई 11 लाख रुपये की लूट के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। लापरवाही पर चौकी इंचार्ज समेत 11 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।आगरा के SSP ने 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर यह बड़ी कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है।दरअसल 24 अगस्त को थाना सिकंदरा इलाके में पेट्रोल पंप का कैशियर 11 लाख रुपये से भरा थैला लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था। कैशियर बैग लेकर बाइक से जा रहा था तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए उन्होंने नोटों से भरा थैला छीनने की कोशिश की। पेट्रोल पंप के कैशियर ने हिम्मत दिखाई और लूट का विरोध करने लगा। जब बदमाश कैशियर से नोटों से भरा थैला नहीं छीन पाए तो उन्होंने गोलियां चलाना शुरू कर दीं।एक के बाद एक कई गोलियां बदमाशों ने चलाईं।गोलियां चलने की वजह से पेट्रोल पंप का कैशियर डर गया और आसानी से बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर SSP . समेत IG भी मौके पर पहुंच गए.IG ने बताया कि लूट के खुलासे के लिए 7 टीमें गठित कर दीं गयीं हैं और ये टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गईं हैं। |
प्रेमिका से मिलने गया युवक,पीट-पीटकर हत्या Posted: 24 Aug 2021 11:39 PM PDT लखनऊ एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। उसी दौरान लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया और मो. इरफान (18) की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव नाले में फेंक दिया गया। उसकी बाइक लावारिश हाल में ट्यूबवेल के पास पड़ी मिली।परिजनों ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए पांच-छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस देर रात तक हत्यारोपियों की तलाश में जुटी रही। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव व्याप्त है। मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है। मामला प्रयागराज जिले के मऊआईमा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव का है।इंस्पेक्टर सोरांव ने बताया कि इरफान पुत्र महबूब अहमद सोरांव थानाक्षेत्र के सरायलीला धर्मपुर उर्फ बरचनपुर बड़गांव का रहने वाला था। सोमवार दोपहर दो बजे के करीब वह कुछ सामान खरीदने की बात कहकर घर से निकला। उसने घर से पांच हजार रुपये भी लिए थे। इसके बाद वह वापस नहीं आया। जब रात 10 बज गए और वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। मंगलवार की दोपहर में उसकी बाइक लावारिस हाल में अल्लीपुर गांव में पड़ी मिली। परिजनों को कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ। थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाइक खेत में लगे ट्यूबवेल के पास लावारिस हाल में पड़ी मिली। बाइक में चाबी भी लगी हुई थी। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को गांव के बाहर नाले में युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। वह अर्धनग्न हालत में था। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई अबरार ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें अल्लीपुर गांव निवासी सोनेलाल को नामजद करते हुए पांच-छह अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।सूत्रों के मुताबिक इरफान का अल्लीपुर गांव निवासी गैर समुदाय की युवती से अफेयर चल रहा था। जब इरफान लड़की से मिलने पहुंचा तो उसके घर वालों ने दोनों को ट्यूबवेल के पास बने कमरे में देख लिया था। इसके बाद लोग उसपर लाठी-डंडों से टूट पड़े। पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के शरीर पर दर्जनों जख्म के निशान मिले हैं। |
वैक्सीनेशन देश को संक्रमण की तीसरी लहर से बचाएंगे Posted: 24 Aug 2021 11:12 PM PDT नई दिल्ली देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को लेकर चर्चा फिर से जोरों पर है। ज्यादातर वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी तीसरी लहर की आशंका नहीं है। कुछ कह रहे हैं कि अक्टूबर में आ सकती है। लेकिन, पिछला ट्रेंड और बदली हुई परिस्थितियां संकेत दे रही हैं कि तीसरी लहर कर खतरा बेहद कम है। वैज्ञानिक इसकी दो प्रमुख वजह बता रहे हैं। पहली- देश की 35% आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। अगले दो महीने में सिंगल डोज लगाने वालों की संख्या 50% पार हो सकती है।दूसरी वजह- देश की 65% आबादी में एंटीबॉडी पाई गई है। एंटीबॉडी संक्रमण होने के बाद ही बनती है। इसे हर्ड इम्युनिटी कहा जाता है। यानी, इतनी बड़ी आबादी को दोबारा संक्रमण का खतरा अगले छह महीने तक नहीं के बराबर है। क्योंकि, शरीर में एंटीबॉडी औसतन छह महीने तक रहती है।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन के मुताबिक, भारत में कोविड-19 अब एंडेमिक स्टेज में पहुंचता जा रहा है। इसके फैलने की दर पहले के मुकाबले काफी धीमी या कम हो चुकी है। तकनीकी तौर पर एंडेमिक स्टेज का मतलब किसी महामारी का असर कम लोगों या किसी खास इलाके तक सीमित रहने से है। इसके साथ ही वायरस भी कमजोर हो चुका होता है। इसके अलावा लोग भी इस बीमारी के साथ जीना सीख जाते हैं। भारत में दूसरी लहर के बाद कोरोना के मामले तेजी से कम हुए हैं।सौम्या ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि 2022 के आखिर तक हम 70% आबादी को वैक्सीनेट कर चुके होंगे। बच्चों को कोविड से होने वाले खतरे पर उन्होंने कहा- पैरेंट्स को डरने की जरूरत नहीं है। उनमें हल्के लक्षण ही ज्यादा होंगे। अब तक वे इस बीमारी से कम ही प्रभावित हुए हैं और हमने जो सर्वे कराए हैं, उनमें भी यही बातें सामने आई हैं। बहुत कम बच्चों में इसके गंभीर लक्षण पाए गए हैं। लेकिन, इसके बावजूद हमें तैयारी पूरी रखनी चाहिए। अस्पतालों में सही इंतजाम होने चाहिए। हजारों की तादाद में बच्चों को आईसीयू में पहुंचाना पड़े ऐसा नहीं होगा। |
सीएम योगी आज करेंगे उज्जवला 2.0 का आगाज Posted: 24 Aug 2021 11:11 PM PDT लखनऊ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण उत्तर प्रदेश में आज बुधवार से शुरू होने जा रहा है।इस दौरान आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औपचारिक तौर पर इसकी शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योजना की लाभार्थी महिलाओं से संवाद भी करेंगे। जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में सरकार 20 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देगी।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत 10 अगस्त को की थी। इसके साथ ही देशभर में अब गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों नए एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी फ्री दिया जाएगा।इसके अलावा अगर आप घर से दूर कहीं किराए पर रहते हैं और स्थाई निवास प्रमाण पत्र यानी एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी आप भी इस योजना के तहत गैस कनेक्शन ले सकते हैं। |
जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी Posted: 24 Aug 2021 10:12 PM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय व मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |